Showing posts with label Mani Rathnam. Show all posts
Showing posts with label Mani Rathnam. Show all posts

Tuesday, 3 June 2025

अली फ़ज़ल ने मणि रत्नम ‘ठग लाइफ’ को तत्काल की हाँ !

 


 

मशहूर एक्टर अली फज़ल अब अपने करियर में एक नया और खास मुकाम छूने जा रहे हैं। वे दक्षिण भारतीय सिनेमा में दिग्गज फिल्ममेकर मणि रत्नम की आने वाली पैन-इंडिया फिल्म ‘ठग लाइफ’ से डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म में सुपरस्टार कमल हासन मुख्य भूमिका में हैं और इसमें हिंदी और साउथ सिनेमा के कई जाने-माने सितारे नज़र आएंगे। यह मल्टी-लैंग्वेज फिल्म 5 जून को तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही है।

 




अपने करियर के इस नए और अहम मोड़ को लेकर अली फज़ल ने कहा, “जिंदगी में कुछ कॉल्स ऐसे होते हैं जो आपके करियर को नया मोड़ दे सकते हैं — मेरे लिए ये कॉल ऐसा ही था। मणि रत्नम का नाम सुनते ही आपके दिमाग में सिर्फ सिनेमा नहीं आता, बल्कि एक विरासत, कहानियां जो दिल को छू जाती हैं, और इंसानी जज़्बातों में डूबी कला याद आती है। ‘ठग लाइफ’ के लिए हाँ कहने में मुझे एक सेकंड भी नहीं लगा।





मणि रत्नम की फिल्म हर रोज़ ऑफर नहीं होती, और वो भी कमल हासन जैसे आइकॉनिक अभिनेता के साथ काम करने का मौका, वो तो और भी खास है। इस फिल्म में अलग-अलग भाषाओं और इंडस्ट्रीज़ के कलाकार एक साथ काम कर रहे हैं, यह अपने आप में बहुत खास है। यह वही बड़ा और शानदार सिनेमा है, जिसका मैं हमेशा हिस्सा बनना चाहता था। इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर मैं खुद को बहुत सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूँ।”

 




ठग लाइफ’ एक भव्य सिनेमाई अनुभव के तौर पर बन रही है जिसमें दमदार एक्टिंग, ज़ोरदार कहानी और शानदार विजुअल्स का मेल होगा, जैसा कि मणि रत्नम की फिल्मों में देखने को मिलता है। फिल्म के मेकर्स ने वादा किया है कि यह फिल्म हर भाषा और हर कोने के दर्शकों के लिए खास होगी।

 




मिर्ज़ापुर’, ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’, ‘डेथ ऑन द नाइल’, ‘फुकरे’ जैसी फिल्मों से पहचाने जाने वाले अली फज़ल इस फिल्म में भी अपनी खास छाप छोड़ेंगे। ‘ठग लाइफ’ के ज़रिए उनका साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू भारतीय सिनेमा में क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर के बीच के पुल को और मज़बूत करेगा।

Saturday, 17 May 2025

#KamalHaasan की फिल्म #ThuglifeTrailer आज

 


फिल्म विक्रम (२०२२) के एजेंट विक्रम, कल्कि २८९८ एडी (२०२४) के विलेन सुप्रीम यास्कीन और इंडियन (२०२४) के भ्रष्ट्राचार को मिटाने के लिए सजग नागरिक सेनापति, अभिनेता कमल हासन अब ठग की जिंदगी जीने जा रहे है।  लेखक निर्देशक मणि रत्नम की गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म #ThugLife  में वह एक गैंगस्टर रंगराया शक्तिवेल नायकर की भूमिका कर रहे है।

 

 

यहाँ स्पष्ट कर दें कि ठग लाइफ, निर्देशक मणि रत्नम की ऐतिहासिक फिल्म पोन्नियन सेल्वन भाग और भाग के बाद एक बड़ी फिल्म है।  मणिरत्नम जिस महारत से ऐतिहासिक फिल्मने बनाते हैं, उसी महारत से वह गैंगस्टर फ़िल्में भी बनाते है।  उनकी फिल्म दलपति और नायकन  इसका प्रमाण है।

 

 

जहाँ फिल्म दलपति के गैंगस्टर रजनीकांत थे, वहीँ नायकन के गैंगस्टर नायक कमल हासन थे।  इस फिल्म को बॉलीवुड में अभिनेता निर्देशक फ़िरोज़ खान ने विनोद खन्ना को गैंगस्टर बना कर दयावान शीर्षक के साथ बनाया था। यह बात दूसरी है कि जहाँ नायकन को सफलता मिली थी, वहीँ दयावान बुरी तरह से फ्लॉप हुई  थी।

 

 

संयोग की बात यह है कि १९८७ में प्रदर्शित फिल्म नायकन में कमल हासन के गैंगस्टर का नाम शक्तिवेल नायकर ही था।  इस भी संयोग कहा जाएगा कि जून २०२५ को प्रदर्शित  फिल्म ठग लाइफ में भी कमल हासन के गैंगस्टर का नाम शक्तिवेल नायकर ही है।

 

 

इस गैंगस्टर एक्शन फिल्म की कहानी में नया क्या है, यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।  किन्तु, मणिरत्नम जैसे प्रतिष्ठित निर्देशक से किसी अच्छी फिल्म की अपेक्षा तो की ही जाती है।



फिल्म ठग लाइफ में अभिनेता सीलाम्बरासन ने कमल हासन के पुत्र तथा अभिनेत्री अभिरामि ने  भूमिका की है।   फिल्म में, मणिरत्नम के प्रिय कलाकार तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लेखी और अशोक सेलवन के साथ बॉलीवुड के जाने पहचाने चेहरे सान्या मल्होत्रा, पंकज त्रिपाठी और महेश मांजरेकर के चहरे बीच देखने को मिल सकते है। 



इस फिल्म का ट्रेलर आज शाम ५ बजे अनावृत किया जायेगा

Wednesday, 19 February 2020

Mani Rathnam की फिल्म में Aishwarya Rai Bachchan और Vikram


जिस दौरान, तमिल फिल्म निर्देशक मणि रत्नम, रोजा के बाद बॉम्बे के निर्माण में व्यस्त थे, उस दौरान उन्होंने एक बातचीत में पत्रकारों से कहा था कि वह कल्कि कृष्णामूर्ति के काल्पनिक ऐतिहासिक उपन्यास पोंनियिन सेलवन पर फिल्म का निर्माण करना चाहते हैं। वह इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बड़े बजट से बनाना चाहते थे। उस समय तक उनकी फिल्म रोजा का हिंदी संस्करण हिंदी बेल्ट के दर्शकों को प्रभावित कर चुका था।  इसलिए मणि रत्नम अपनी फिल्म को अखिल भारतीय स्टार कास्ट के साथ बनाना चाहते थे। लेकिन, बड़े बजट, तरीखों की समस्या और एक के बाद एक फिल्मों के निर्देशन में व्यस्त हो जाने के कारण मणि रत्नम अपना यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ा सके।

पहला शिड्यूल थाईलैंड में पूरा 
अब यह प्रोजेक्ट काफी आगे निकल चुका है। मणि ने, इस फिल्म का पहला शिड्यूल थाईलैंड में पूरा कर लिया गया है। अब इस फिल्म की बाकी की शूटिंग भारत में ही होगी। फिलहाल, पोंनियिन सेलवन नाम से जानी जाने वाली यह फिल्म १०वी और ११वी शताब्दी के चोल साम्राज्य के पतन पर केंद्रित है। यह चोल राजा अरुलमोझीवर्मन के पतन की कहानी है। चोल राज परिवार के पेरिया पजूवेत्तारियर की पत्नी नंदिनी सत्ता की भूखी है तथा वह चोल साम्राज्य के पतन के लिए षड़यंत्र रचती है।

कई भाषाओँ में रिलीज़ 
हिंदी के अलावा, दूसरी कई भारतीय भाषाओँ में प्रदर्शित की जाने वाली इस फिल्म में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने पहचाने सितारों को शामिल किया गया है। थाईलैंड के शूट मे  हिस्सा लेने वाले ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, कार्ति, तृषा और जयम रवि के अलावा बॉलीवुड की अभिनेत्री शोभिता धुलिपला को भी स्टारकास्ट में शामिल किया गया है। बाद में कुछ दूसरे नाम भी फिल्म से जोड़े जाएंगे।

रावण के बाद विक्रम और ऐश्वर्या 
इस फिल्म से जुड़े दो नाम हिंदी दर्शकों के लिए दिलचस्प होंगे। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य षड्यंत्रकारी नंदिनी की भूमिका कर रही है। तमिल एक्टर विक्रम, फिल्म में राजकुमार आदित्य करिकालन की भूमिका कर रहे हैं। ऐश्वर्या के विक्रम के साथ काफी दृश्य बताये गए हैं। विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन दस साल बाद किसी फिल्म में साथ आ रहे हैं। २०१० में प्रदर्शित मणि रत्नम की ही फिल्म रावण में इन दोनों कलाकारों ने साथ काम किया था।

२०२१ में पहला पार्ट 
पोंनियिन सेलवन को कई भारतीय भाषाओँ में डब कर, दो भागों में प्रदर्शित किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग इस साल पूरी हो जाएगी। इसके बाद, २०२१ में पहला पार्ट रिलीज़ किया जाएगा। अभी फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान नहीं हुआ है।   

Friday, 4 October 2019

Manirathnam की फिल्म की दोहरी भूमिका में Aishwarya Rai Bachchan


फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की तमिल फिल्मों में वापसी होने जा रही है। लम्बे समय से  उनके  मणिरत्नम की फिल्म में काम करने की खबरें उड़ती और बैठती रही थी। लेकिन अब तय हो गया है कि ऐश्वर्या राय बच्चन, मणिरत्नम की भव्य ऐतिहासिक फिल्म पोंनियिन सेल्वन में अभिनय करने जा रही हैं। ऐश्वर्या राय ने, रजनीकांत की साइंस फिक्शन फंतासी तमिल फिल्म एंधिरन (हिंदी मे रोबोट) में अभिनय के बाद कोई तमिल फिल्म नहीं की थी।

मणिरत्नम के साथ शुरू फिल्म करियर
दिलचस्प तथ्य यह है कि विश्व सुंदरी बनने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन का फिल्म करियर तमिल फिल्म से ही शुरू हुआ था। तमिल फिल्म इरुवर का निर्देशन मणिरत्नम ने ही किया था। यह एक पॉलिटिकल  ड्रामा  फिल्म थी। इरुवर को मोटे तौर पर, तमिलनाडु की अभिनेत्री से मुख्य मंत्री बनी जयललिता जयराम यानि जे जयललिता के राजनीतिक जीवन पर फिल्म बताया जाता है।

माँ-बेटी की दोहरी भूमिका
मणिरत्नम की फिल्म पोंनियिन सेल्वन में, ऐश्वर्या राय बच्चन ने माँ और बेटी मन्दाकिनी और नंदिनी की दोहरी भूमिका करेंगी। ऐश्वर्या राय की नंदिनी एक नकारात्मक चरित्र है। नंदिनी चोल राज्य के विरुद्ध है। पांडया राजा वीरपंडियन की हत्या के बाद, नंदिनी चोल राजा करिकालन से बदला लेना चाहती है। नंदिनी की माँ मन्दाकिनी गूंगी और बहरी है। ऐश्वर्या यह दोनों भूमिकाएं करेंगी। संयोग की बात ही है कि मणिरत्नम की फिल्म इरुवर में भी ऐश्वर्या राय ने पुष्पावल्ली और कल्पना की भूमिका की थी।

पूरे भारत में रिलीज़ होगी
मणिरत्नम, अपनी भारी बजट की भव्य ऐतिहासिक कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म पोंनियिन सेल्वन की पूरे भारत में अपील रखने वाली फिल्म बनाना चाहते हैं। इस लिए इस फिल्म में तमिल, तेलुगु, हिंदी और दक्षिण की दूसरी भाषाओं की फिल्मों के एक्टरों को भी शामिल किया जा रहा हैं। अभी पोंनियिन सेल्वन की शूटिंग से पहले की तैयारी की जा रही है। संभव है कि फिल्म को दक्षिण की दूसरी भाषाओं के साथ हिंदी में भी बनाया जाए।

Tuesday, 22 January 2019

मणिरत्नम (Mani Rathnam) की फिल्म में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और....नानी !


मणिरत्नम की अगली फिल्म सितारों से जगमगाती होगी। तमिलतेलुगु और हिंदी भाषा में बनाई जाने वाली यह फिल्म तमिल क्लासिक नॉवेल पोंनियिन सेल्वन (कावेरी पुत्र) पर आधारित होगी।  इस फिल्म का बजट १५० करोड़ के आसपास होगा।

मणिरत्नम ने, खुद की लिखी इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा अपने सहयोगी धनशेखर को सौंपा है।

अपनी फिल्म में भिन्न ऐतिहासिक भूमिकाओं के लिए मणिरत्नम ने महेश बाबू, रामचरण और नानी से बात की है। वह चाहते हैं कि विजय देवरकोंडा और नानी में से कोई फिल्म के लिए राजी हो जाए। हालाँकि, यह दोनों एक्टर काफी व्यस्त हैं।


नानी के पास इस समय दो तेलुगु फ़िल्में जर्सी और एक अनाम फिल्म हैं। विजय देवरकोंडा के पास भी फिल्मों की कोई कमी नहीं है। वह दो तेलुगु फिल्मों डिअर कामरेड और एक अनाम फिल्म कर रहे हैं। ऐसे में क्या यह दोनों एक्टर मणिरत्नम की फिल्म की छोटी भूमिका के लिए राज़ी होंगे ?

जहाँ तक बॉलीवुड से स्टारकास्ट का सवाल है, तय हो गया है कि मणिरत्नम की फिल्म गुरु और रावण में अभिनय कर चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन इस फिल्म में होंगी। लेकिन, उनके साथ अभिषेक बच्चन नहीं होंगे, बल्कि मणिरत्नम ने अमिताभ बच्चन को ज़रूर शामिल कर लिया है।

इन तमाम सितारों की जगमगाहट को कुछ ज़्यादा रोशनी देंगे तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विजय और सिम्बू। वह दोनों इस फिल्म की अहम् भूमिका में होंगे।   

कल्कि कृष्णामूर्ति का तमिल उपन्यास पोंनियिन सेल्वन ५ वॉल्यूम में २४०० पन्नों में फैला हुआ ऐतिहासिक उपन्यास है। यह उपन्यास चोल राजा राजराजा चोल १ पर केंद्रित है।

मणिरत्नम अपनी फिल्म को बाहुबली की टक्कर में भव्य और शानदार बनाने के प्रयास में है।  चूंकि, इस फिल्म को तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ होना है, इसलिए इसकी स्टारकास्ट में इन तीनों उद्योगों के एक्टरों को शामिल किया जाना है। 


क्या फराह खान की फिल्म से होगा मानुषी छिल्लर का बॉलीवुड डेब्यू ? - क्लिक करें