Showing posts with label Amitabh Bachchan. Show all posts
Showing posts with label Amitabh Bachchan. Show all posts

Friday, 9 October 2020

प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ नाग आश्विन की फिल्म में अमिताभ बच्चन


इस साल, स्वर्ण जयंती मना रहे दक्षिण की फिल्म निर्माण संस्था वैजयंती मूवीज ने पिछले दिनों बड़ा  ऐलान किया था । उनके द्वारा  प्रभास के साथ एक भारी बजट की महागाथा फिल्म का ऐलान किया गया था। इस फिल्म का निर्देशन नाग आश्विन कर रहे हैं।



इस अनाम फिल्म में, प्रभास की नायिका की बहुत चर्चा थी।  प्रभास की यह फिल्म हिंदी और तेलुगु के अलावा कुछ दूसरी भाषाओं मे भी बनाई जानी है।  इसलिए, इस फिल्म में यूनिवर्सल अपील वाले कलाकारों की ज़रुरत महसूस की गई।  बाहुबली और साहो के बाद, प्रभास की नायिका के नाम पर दर्शकों में उत्सुकता थी।  प्रभास की  बहुभाषी फिल्म बाहुबली १ और २ में तमन्ना भाटिया और अनुष्का शेट्टी उनकी दो नायिकाएं थी।  साहो में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर उनका साथ दे  रही थी।  इसलिए प्रभास की इस २१ वी की नायिका की चर्चा होना स्वाभाविक था।



प्रभास की निर्माण के आखिरी दौर में रोमांस फिल्म  राधे श्याम में प्रभास की जोड़ी पूजा हेगड़े के साथ बनाई गई। पूजा हेगड़े, मोहनजोदड़ो और हाउसफुल ४ जैसी फिल्मों के कारण बॉलीवुड जानी पहचानी अभिनेत्री हैं। तेलुगु और तमिल में मशहूर पूजा हेगड़े प्रभास की बहुभाषी राधे श्याम के उपयुक्त थी।



इस बात को ध्यान में रखते हुए वैजयंती मूवीज़ ने फिल्म की यूनिवर्सल अपील के लिए इस मेगा बजट और बहुभाषी फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को भारी रकम दे कर साइन कर लिया।  दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों में शुमार हैं। प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी पहली बार बन रही थी। यह फिल्म की यूनिवर्सल अपील के लिहाज़ से बढ़िया चुनाव था।



आज वैजयंती मूवीज ने एक और बड़ा ऐलान किया। उन्होंने अपनी फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ यूनिवर्सल अपील के लिए अमिताभ बच्चन को भी शामिल कर लिया है। अमिताभ बच्चन, पिछले साल चिरंजीवी के साथ ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म सये रा नरसिम्हा रेड्डी में गुरु गोसाई वेंकन्ना की महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई दिए थे।



वैजयंती मूवीज़ ने पिछले ५० वर्षों में भारतीय भाषाओं में कई यादगार फिल्में बनाकर तेलगु सिनेमा की महिमा में चार चांद लगाए हैं। उनकी पिछली पेशकश 'महानटी', लेजेंडरी अभिनेत्री सावित्री के जीवन पर आधारित थी जिसने कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पुरस्कार जीते। अब वैजयंती मूवीज़ के संस्थापक और प्रोड्यूसर अश्विनी दत्त के लिए उनका आगामी प्रोजेक्ट किसी सपने से कम नहीं। यह फिल्म २०२२ में पूरी दुनिया के दर्शकों के बीच होगी।

Sunday, 12 July 2020

सीनियर और जूनियर बच्चन को कोरोना: जनक और जलसा सील


बॉलीवुड के बच्चन परिवार के अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव।  जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और  आराध्या का टेस्ट निगेटिव।  उधर, रेखा की बंगलो सी स्प्रिंग के एक गार्ड में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। इस संयोग पर सोशल मीडिया पर मीम का सिलसिला चल निकला है।

खबरों के अनुसार पहले अभिषेक बच्चन में कोरोना के लक्षण पाए गए थे।  इसके बादपरिवार के सभी लोगों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया गया।  इस टेस्ट में अमिताभ बच्चन भी  पॉजिटिव पाए गए।  दोनों को नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।  वही, बच्चन परिवार की जया  बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या की रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन, उनकी स्वैब टेस्ट रिपोर्ट का इंतज़ार इंतज़ार किया जा रहा है।  फिलहाल के लिए इन सभी को क्वारेंटीन पर भेज दिया गया है।

अमिताभ बच्चन, लॉकडाउन के दौरान भी सक्रिय थे।  उन्होंने कोरोना वायरस पर एक शार्ट फिल्म की शूटिंग की थी।  कौन बनेगा करोड़पति का प्रोमो शूट किया था।  उन्होंने गुलाबो सीताबो का प्रमोशन भी घर से ही किया था।  पिछले दिनों ही, उन्होने अपने बंगले जनक के डबिंग स्टूडियो में अपनी प्रमोशनल फिल्मों और विज्ञापन फिल्में  की डबिंग  की थी। उसी तरह से अभिषेक बच्चन ने भी अपनी डिजिटल सीरीज ब्रीद २ की डबिंग की थी।

बच्चनों को, कोरोना पॉजिटिव आने के बाद, अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित दो बंगले जलसा और जनक को  सील कर दिया गया है।  वर्सोवा के जिस स्टूडियो साउंड एंड विज़न में अभिषेक बच्चन ने ब्रीद: इन टू द शैडोज की डबिंग की थी, उसे भी सील कर दिया गया है।

यहाँ उल्लेखनीय है कि  ब्रीद २ की डबिंग में  अभिषेक बच्चन के साथ एक्टर अमित साध भी शामिल थे। इसलिए उनका भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।

उधर संयोग हुआ रेखा के सी स्प्रिंग में, जहाँ उनके एक गार्ड को कोरोना पॉजिटिव के लक्षण पाए गए। इस संयोग के साथ  ही सोशल मीडिया पर असंवेदनशील मीम का सिलसिला चल  निकला है।