Showing posts with label Prabhash. Show all posts
Showing posts with label Prabhash. Show all posts

Sunday, 23 November 2025

#SandeepReddyVanga और #Prabhas की फिल्म #Spirit की शूटिंग प्रारंभ !



अंततः, तेलुगु फिल्म अभिनेता प्रभास के प्रशंसकों की चार साल लम्बी प्रतीक्षा समाप्त हुई।






७ अक्टूबर २०२१ को, फिल्म निर्माता तिकड़ी यूवी क्रिएशन्स, टी-सीरीज और वंगा पिक्चर्स ने घोषणा की थी कि वह प्रभास के साथ फिल्म स्पिरिट का निर्माण करने जा रहे है। यह भी बताया गया कि इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वंगा करेंगे और निर्माता भूषण कुमार होंगे।




इसके पूर्व, जनवरी २०२१ में, संदीप  रेड्डी वंगा के निर्देशन में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मन्दाना और तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म  एनिमल की घोषणा की गई थी।  संदीप इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो गए।  अंततः फिल्म एनिमल १ दिसंबर २०२३ को प्रदर्शित हुई। फिल्म एनिमल  बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट स्थापित हुई।  





यद्यपि, एनिमल प्रदर्शित हो कर, सफल भी हो गई।  संदीप ने, रणबीर कपूर के साथ  एनिमल से अधिक क्रूर खूनखराबे वाली सीक्वल फिल्म एनिमल पार्क की घोषणा कर दी। यह भी  बताया गया कि एनिमल पार्क के बाद, एनिमल ट्राइलॉजी में एक अन्य फिल्म भी बनाई जाएगी। किन्तु, स्पिरिट के सन्दर्भ में कोई समाचार नहीं मिला। 




अब चार साल लंबी  प्रतीक्षा के पश्चात् फिल्म स्पिरिट की शूटिंग आज, हैदराबाद में महूरत पूजा के साथ प्रारम्भ हो गई। इस पूजा के विशेष अतिथि चिरंजीवी थी। इस पूजा में संदीप रेड्डी वंगा, भूषण कुमार, फिल्म की नायिका तृप्ति डिमरी, विवेक ओबेरॉय और प्रकाश राज भी सम्मिलित हुए।  





संदीप रेड्डी वंगा, सामान्य रूप से अपनी निर्देशित फिल्म को स्वयं लिखते है. स्पिरिट के लेखक भी वह स्वयं है. संदीप की विगत फ़िल्में कबीर सिंह और एनिमल हिंसा के अतिरेक वाली हिट फिल्मे थी. संदीप की फिल्मों की विशेषता होती है कि उनकी फिल्मे हिंसा को महत्त्व देती है, किन्तु, इनमे संवेगों की कमी नहीं होती. संवेदनशील क्षण बहुतायत में होते है. स्पिरिट में भी धुंआधार एक्शन के साथ संवेदनों की गहराई, रोमांस की चुभन भी होगी.





संदीप ने स्पिरिट का कथानक कोरोना महामारी के दौरान सोचा था. वह हॉलीवुड की फिल्मों द गॉड फादर और किल बिल से प्रभावित है. यही कारण है कि उनकी फिल्म एनिमल में माफिया प्रभावशाली था और अनियंत्रित रक्तपात था. स्पिरिट में भी उससे कही अधिक है. फिल्म एक ईमानदार पुलिस वाले के विवाद में फंस कर नौकरी से हाथ धो बैठने और जेल चले जाने के कथानक से प्रारंभ होती है.




स्पिरिट का विवादस्पद पुलिसकर्मी जेल से छूटकर ड्रग माफिया के विरुद्ध युद्ध छेड़ देता है। इस प्रयास में उसे अंतर्राष्ट्रीय ड्रग माफिया से टकराव मोल लेना पड़ता है। वह अपने माथे पर लगे कलंक को मिटाने के लिए स्वयं को निर्दोष साबित करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इसी क्रम में वह अनियंत्रित खूनखराबा भी करता है।





प्रभास की फिल्म स्पिरिट का आज महूरत हो चुका है। अब फिल्म की शूटिंग निरंतर चलती रहेगी। बताते हैं कि प्रभास ने फिल्म की शूटिंग के लिए पूरे एक साल दे दिए है। इस दौरान, स्पिरिट की शूटिंग हैदराबाद से प्रारंभ हो कर, कई अंतर्राष्ट्रीय लोकेशन पर फिल्माई जाएगी। इस शूटिंग में, विवेक ओबेरॉय और प्रकाश राज के अतिरिक्त फिल्म में अंतर्राष्ट्रीय आपराधी के रूप में दक्षिण कोरियाई अभिनेता डॉन ली को लिया गया है।   




फ़िल्म स्पिरिट २०२६ या २०२७ में तेलुग, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और कुछ विदेशी भाषाओँ में प्रदर्शित हो सकती है। इस फिल्म का बजट ३०० करोड़ है। किन्तु, निर्माताओं  को विश्वास है कि स्पिरिट का पहला दिन ही १५० करोड़ का होगा।  

Thursday, 23 October 2025

The RajaSaab team celebrates Prabhas' birthday with a new poster



 

This Diwali, while most stars were soaking in the lights of the festivities, Rebel Star Prabhas and the team of The RajaSaab were busy creating fireworks of their own — shooting a grand song sequence across the picturesque coasts and postcard-perfect islands of Greece. The film’s two lavish songs, choreographed amidst azure waters and sun-drenched backdrops, have already set the tone for a visual feast. And now, just in time to celebrate Rebel Star Prabhas’ birthday, the makers have dropped the much-awaited first poster of The RajaSaab, sending fans into an absolute frenzy!




 

Helmed by Maruthi, this much-anticipated horror fantasy is shaping up to be one of 2026’s biggest cinematic spectacles. The film’s social media handle unveiled the poster with a caption that perfectly captures the vibe of celebrating birthday the rebel way. The caption read, “There’s style. There’s swagger. And there’s that Rebel Madness that lights up everything. Nothing can ever match the high and celebration you bring 🙏🏻 #TheRajaSaab First Single will be a limitless wave of celebration for every fan #Prabhas #TheRajaSaabOnJan9th #HappyBirthdayPrabhas”

 





The poster itself is pure mass euphoria — Prabhas as the Rebel Saab stands atop a car, arms stretched wide, draped in a riot of colours, sporting a floral jacket, dark shades, and that unmistakable rebel grin. Behind him, a temple decked in vibrant festoons and a jubilant crowd add to the vibrant celebration, inviting festival-sized fandom.

 




The RajaSaab is being touted as a genre-blending entertainer that fuses horror, romance, and humour in equal measure. Earlier, the trailer had already set social media abuzz, giving audiences a taste of its eccentric world with Sanjay Dutt in a mysterious role as an “exorcist, psychiatrist, and hypnotist,” alongside Boman Irani and Zarina Wahab, hinting at an irresistible mix of laughs, scares, and nostalgia.

 




Now, with just the final schedule remaining, The RajaSaab is gearing up for a grand finish. And if the early glimpses are anything to go by, Prabhas’s horror-fantasy outing promises to be an all-out phenomenon that celebrates the Rebel Star’s crowd-pulling power.

 




Directed and written by Maruthi, The RajaSaab is produced by People Media Factory and IVY Entertainment. The film features an ensemble cast including Prabhas, Malavika Mohanan, Nidhhi Agerwal, Riddhi Kumar, Sanjay Dutt, and Boman Irani, and is slated to hit theatres worldwide on 9th January 2025, releasing in Hindi, Telugu, Tamil, Kannada, and Malayalam.

#SandeepReddyVanga का कॉप एक्शन यूनिवर्स होगी #Prabhas की #Spirit

 


निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के स्तर से नवीनतम स्पिरिट समाचार यह है कि प्रभास के साथ संदीप की प्रथम फिल्म स्पिरिट की शूटिंग अगले साल से प्रारम्भ हो रही है। संदीप इस फिल्म को कॉप एक्शन यूनिवर्स के रूप में फ्रैंचाइज़ी फिल्म बनाना चाहते है।  तदनुसार ही फिल्म की शूटिंग प्रारम्भ भी की जाएगी। 




संदीप रेड्डी वंगा निर्देशित फिल्म स्पिरिट मे प्रभास एक कठोर कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी का चरित्र कर रहे है। पूरी फ्रैंचाइज़ी फिल्म इसी चरित्र के इर्द-गिर्द एक नया सिनेमाई ब्रह्मांड विकसित करेगी। इस फिल्म में प्रभास के साथ तृप्ति डिमरी को लिया गया  हैं।





सूत्र बताते हैं कि फिल्म का निर्माण फरवरी २०२६ से प्रारम्भ होगा। पहला कार्यक्रम मुंबई में रखा गया है, जिसमें एक फ्लैशबैक सीक्वेंस का फिल्मांकन किया जायेगा।  यह प्रभास के अतीत पर केंद्रित होगा।  इसमें  में अभिनेता प्रभास  दो अलग-अलग लुक में नज़र आएंगे, जिसमें मुंबई का फ्लैशबैक भी शामिल है।  




मुंबई शिड्यूल के बाद फिल्म की शूटिंग मैक्सिको, थाईलैंड और इंडोनेशिया में होगी। यह प्रभास के चरित्र का वर्तमान समेटे होगी।  बताते हैं कि स्क्रिप्ट के सीक्वल  के लिए कथानक का विकास इसी फिल्म से होगा। इसलिए फिल्म का अंत क्लिफहैंगर वाला और उत्सुकतापूर्ण होगा।  दर्शकों में उत्सुकता होगी कि शेष भागों में क्या क्या होगा। 




मुंबई, मैक्सिको, थाईलैंड और इंडोनेशिया में फिल्म स्पिरिट की शूटिंग फिल्म के वैश्विक विस्तार वाले कथानक की ओर इंगित करने वाली है ,इससे ऐसा प्रतीत होता है कि फिल्म के कथानक में अंतर्राष्ट्रीय अपराध, महाद्वीपों के पार पीछा, या एक ऐसा मिशन शामिल है जो पुलिसवाले नायक को भारतीय सीमाओं से परे ले जाता है। 





हर फिल्म के बाद, कथानक एक महत्वपूर्ण अनसुलझे घटनाक्रम या मोड़ की ओर बढ़ेगा, जो सीक्वल के लिए मंच तैयार करेगा। इस क्लिफहैंगर का उद्देश्य दर्शकों को अगले अध्याय के लिए उत्सुक बनाए रखना होता है। सामान्य रूप से, मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) या डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स (DCEU) जैसी सफल फ्रैंचाइज़ी की रणनीति के समान है।




 रणबीर कपूर के साथ सुपरहिट फिल्म एनिमल के बाद, संदीप रेड्डी वंगा की स्पिरिट में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण को लिया गया था।  किन्तु, उनके नखरों के बाद, फिल्म से उन्हें बाहर कर दिया गया है।  संदीप ने, एनिमल में छोटी किन्तु कामुक भूमिका करने वाली अभिनेत्री तृप्ति डिमरी को संदीप ने प्रमोशन देते हुए स्पिरिट में प्रभास की नायिका बना दिया है।  





संदीप रेड्डी वांगा, जिन्हें अर्जुन रेड्डी और एनिमल जैसी फिल्मों में अपनी गहन और भावनात्मक रूप से प्रखर कहानियों के लिए जाना जाता है, अपनी फ़िल्म स्पिरिट में एक्शन, ड्रामा और साहसिक चरित्रों के अपने विशिष्ट मिश्रण का तड़का लगा सकते हैं। फ़िल्म में यथार्थवाद, सशक्त संवाद और नायक की मनोवैज्ञानिक यात्रा पर केंद्रित कहानी संभावित है, संभवतः नैतिक रूप से अस्पष्ट पहलू के साथ। 

Monday, 13 October 2025

क्या #Prabhas की फिल्म #Fauji का #prequel बनेगा ?



हनु राघवपुड़ी निर्देशित स्वातंत्रय पूर्व भारत के इतिहास की पृष्ठभूमि पर काल्पनिक युद्ध ड्रामा फिल्म फ़ौजी का महूरत विगत वर्ष अगस्त में हुआ था।  इस फिल्म का कथानक, १९४० के स्वतंत्रता पूर्व के भारत के एक सैनिक की वीरता और संघर्ष पर था। यह फिल्म औपनिवेशिक संघर्ष और सैन्य वीरता को दर्शाने वाले सैनिक की फिल्म है। इस भूमिका को परदे पर तेलुगु फिल्मों के रिबेल स्टार प्रभास कर रहे है।




  

फिल्म में, प्रभास की जोड़ी नवोदित अभिनेत्री इमानवी इस्माइल कर रही है। वह लॉस एंजेल्स  कैलिफ़ोर्निया की रहने वाली है। वह अभिनय, नृत्य और कोरियोग्राफी में प्रशिक्षित है।  वह भारतीय मूल की अभिनेत्री है। उनके माता पिता भारत से गए अमेरिकी नागरिक है।  इमानवी को नृत्य विधा की सनसनी माना जाता है।





फिल्म फौजी में, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और जयाप्रदा भी अभिनय कर रहे है। फिल्म की निर्माता मित्री मूवी मेकर्स और टी सीरीज है। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर २०२५ तक पूरी हो जाएगी।  फिल्म को १५ अगस्त २०२६ को प्रदर्शित किया जाएगा।  






इसके साथ ही, फिल्म फौजी की प्रीक्वेल फिल्म बनाये जाने की चर्चा भी होने लगी है।  कहा जा रहा है किं  निर्देशक हनु राघवपुड़ी, फौजी यूनिवर्स का विस्तार करना चाहते है।  इससे कथानक की सुदृढ़ आधारशिला रखी जा सकेगी। यह स्वतंत्रता पूर्व युग में स्थापित होगी।  एक सैनिक की एक्शन और भावनात्मक प्रेम को दर्शाने वाली यात्रा होगी। 





फौजी के प्रीक्वेल की अटकलों को बढ़ावा इस कारण भी लगा कि फिल्म निर्माण कंपनी मित्री मूवी मेकर्स भी, प्रीक्वल की अवधारणा को लेकर उत्साहित है। पुष्पा फ्रैंचाइज़ी जैसी विगत फ़िल्मों की सफलता ने एक सिनेमाई ब्रह्मांड बनाने में उनकी रुचि को बढ़ाया है, जिसमें फौजी संभवतः शुरुआती बिंदु के रूप में काम कर सकती है। यह निर्माण कंपनी जानती है कि यूनिवर्स बनाने का लाभ यह होगा कि इस पर सीक्वल-प्रीक्वेल या स्पिन ऑफ बनाए जा सकेंगे।  ऎसी फिल्मे दर्शकों को भी आकर्षित करने वाली होती है। 






यद्यपि, प्रीक्वल अभी भी वैचारिक चरण में है। कहा जाता है कि हनु राघवपुडी फौजी की रिलीज़ के बाद स्क्रिप्ट पर काम  करेंगे। फौजी को १४ अगस्त, २०२६ को प्रदर्शित किया जायेगा । निर्देशक का लक्ष्य समृद्ध ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का लाभ उठाते हुए, मुख्य फिल्म की समयरेखा तक ले जाने वाले पात्रों और घटनाओं की पृष्ठभूमि का पता लगाना है। प्रीक्वेल में फौजी के फौजी से पूर्व के जीवन, परिवार और फौजी बनने की तैयारियों और संघर्ष पर प्रकाश डाला जायेगा। 






किन्तु, यह सब सरल नहीं होगा।  पूर्व कथा को  बुनते समय यह ध्यान रखना होगा कि पूर्व प्रदर्शित फौजी के कथानक से प्रीक्वेल के तार जुड़े रहे। अर्थात प्रीक्वल में कथा विस्तार में कथा सुसंगत हो। अनावश्यक संतृप्तता से बचना होगा।  





फौजी की ६० प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है।  प्रभास का ३५ दिनों  का काम शेष है। इस फिल्म को पूरा करने के बाद, प्रभास फिल्म स्पिरिट और कल्कि २८९८ एडी के सीक्वल की शूटिंग प्रारम्भ करेंगी।  फ़ौजी की प्रीक्वेल उनकी तिथियां उपलब्ध होने पर निर्भर करेगी। इसलिए, वर्तमान में रघु फिल्म फौजी  को समय पर प्रदर्शित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे है।  

Tuesday, 7 October 2025

#Baahubali के दस साल बाद #BaahubaliTheEpic

Monday, 29 September 2025

#TheRajaSaab का ट्रेलर रिलीज़: हॉरर, फ़ैंटेसी और #Prabhas




रेबेल स्टार प्रभास की अखिल भारतीय फ़िल्म 'द राजासाब' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जिसने पूरे देश में प्रशंसकों को रोमांचित कर दिया है। अलौकिक रोमांच, हँसी, ड्रामा और दिल को छू लेने वाली भावनाओं से भरपूर, यह ट्रेलर एक ऐसे मनोरंजक अनुभव का वादा करता है जो भारतीय सिनेमा में शायद ही कभी देखा गया हो।





भारत की सबसे बड़ी हॉरर फैंटेसी ड्रामा कही जाने वाली, "द राजासाब" अपने विशाल पैमाने और भव्यता के साथ एक नया आयाम स्थापित करती है। इस फिल्म में भारत में अब तक का सबसे बड़ा हॉरर सेट है, जो कई एकड़ में फैला है और एक भयावह, मनमोहक दुनिया बनाने के लिए बारीकी से तैयार किया गया है। अपने भयावह दृश्य के अलावा, यह फिल्म प्रेम, परिवार और पैतृक विरासत जैसे विषयों को छूते हुए एक भावनात्मक तार को छूती है—जो इसे जीवन से भी बड़ा और गहराई से प्रासंगिक बनाता है।




ट्रेलर की शुरुआत प्रभास के किरदार को बोमन ईरानी के किरदार द्वारा सम्मोहन के जरिए नियंत्रित करने से होती है, जिससे तुरंत एक गहन और रहस्यमयी माहौल बन जाता है। इसमें तीनों प्रमुख महिलाओं के साथ उनके रोमांस को भी दिखाया गया है, जिसमें प्रभास का मजाकिया, जीवंत और चंचल पक्ष एक मजबूत वापसी करता है।





ट्रेलर में कई हल्के-फुल्के पल और पूरी तरह से समयबद्ध कॉमिक सीक्वेंस रोमांच को संतुलित करते हैं, जिससे यह रोमांचकारी और मजेदार दोनों बनता है। रहस्य फ्लैशबैक में बढ़ जाता है जहां एक बूढ़ी औरत देवी दुर्गा की पूजा करती है, अपने पोते-प्रभास के लिए प्रार्थना करती है- इसके बाद भव्य हवेली के भयावह दृश्य, सिहरन पैदा करने वाले एक्शन और एक शक्तिशाली साउंडट्रैक दिखाई देते हैं। संजय दत्त एक बीहड़, भयानक व्यक्ति के रूप में दिखाई देते हैं, जो दर्शकों में सिहरन पैदा कर देते हैं। 





ट्रेलर प्रभास की बड़े पर्दे पर वापसी का भी प्रतीक है, जिन्होंने कल्कि 2898 ईस्वी (₹1,200 करोड़) जैसी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है, और प्रशंसक सुपरस्टार को आकर्षण, वीरता और अलौकिक रहस्य से भरपूर एक नए अवतार में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।





एक साहसिक कदम उठाते हुए, निर्माताओं ने रिलीज से लगभग तीन महीने पहले 3 मिनट से अधिक का ट्रेलर जारी किया है, जो फिल्म पर उनके विश्वास को दर्शाता है। लॉन्च का जश्न आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 105 सिनेमाघरों में बड़े पैमाने पर स्क्रीनिंग के साथ मनाया गया, जहां प्रशंसकों से भरे छविगृहों ने जयकारे लगाए और सीटियां बजाईं, जिससे अनावरण एक उत्सव में बदल गया। ट्रेलर एक साथ  पीपल मीडिया फैक्ट्री के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव हो गया, जिससे दुनिया भर के प्रशंसकों में उत्साह फैल गया।





राजासाब के ट्रेलर लॉन्च पर निर्देशक मारुति ने कहा: "राजासाब के साथ, हम एक ऐसी दुनिया बनाना चाहते थे जो हर मायने में भव्य, भावनात्मक और मनोरंजक हो। ट्रेलर इस फिल्म में हमारे द्वारा डाले गए पैमाने और दिल की एक झलक मात्र है। प्रभास गारू ने भूमिका में बेजोड़ ऊर्जा और आकर्षण लाया है, और मैं दर्शकों द्वारा इसे बड़े पर्दे पर अनुभव करने का इंतजार नहीं कर सकता। हाल ही में इंट्रो गीत को पूरा करना मेरे लिए एक विशेष क्षण था - चाहे आप इसे हमारे प्रिय सुपरस्टार के लिए प्यार के नोट के रूप में लें या गीत के शीर्षक के रूप में, इसके पीछे की भावना सीधे दिल से है।"






पीपल मीडिया फैक्ट्री के टीजी विश्व प्रसाद ने फिल्म के बारे में कहा, "भारत का सबसे बड़ा हॉरर सेट बनाने से लेकर रिबेल स्टार प्रभास के नेतृत्व में एक शानदार कलाकारों की टुकड़ी को इकट्ठा करने तक, हमारा उद्देश्य हमेशा एक अविस्मरणीय अखिल भारतीय तमाशा पेश करना रहा है। ट्रेलर को ऑनलाइन और सिनेमाघरों दोनों में मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने हमारे विश्वास को मजबूत किया है कि फिल्म हर जगह दर्शकों के दिलों को छू लेगी। यह तो जश्न की शुरुआत मात्र है।"






संजय दत्त, बोमन ईरानी, ​​ज़रीना वहाब, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार के साथ, बागी स्टार प्रभास अभिनीत यह फिल्म एक अलौकिक पृष्ठभूमि में दमदार अभिनय का वादा करती है। पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद द्वारा निर्मित, द राजासाब तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ होगी। थमन एस के संगीत और अभूतपूर्व पैमाने के दृश्यों के साथ, यह फिल्म प्रभास के बेजोड़ करिश्मे के साथ कल्पना, डरावनी, हास्य और भावनाओं का मिश्रण प्रस्तुत करती है।

#Prabhas की हॉरर कॉमेडी फिल्म #TheRajaSaab का ट्रेलर रिलीज़

Sunday, 28 September 2025

#DeepikaPadukone के करियर पर भारी पड़ेंगे यह नखरे !



बुद्धवार १८ सितम्बर २०२५ को, निर्माता वैजयंती मूवीज ने सोशल मीडिया पर निम्न घोषणा की- आधिकारिक तौर पर घोषणा की जाती है कि दीपिका पादुकोण  कल्कि २८९८एडी के आगामी सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। काफ़ी विचार-विमर्श के बाद, हमने अलग होने का फ़ैसला किया है। पहली फ़िल्म बनाने के लंबे सफ़र के बावजूद, हम कोई साझेदारी नहीं कर पाए। और कल्कि २८९८ एडी जैसी फ़िल्में उस प्रतिबद्धता और उससे भी कहीं ज़्यादा की हक़दार हैं (जो फिल्म को मिलनी चाहिए)। हम उनके भविष्य के काम के लिए उन्हें शुभकामनाएँ देते हैं।




प्रभास की दो फिल्मों से बाहर - नाग आश्विन निर्देशित कल्कि २८९८ एडी की सीक्वल फिल्म, दक्षिण की दूसरी फिल्म है, जिससे दीपिका पादुकोण को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इससे पहले दीपिका पादुकोण को, संदीप रेड्डी वंगा की प्रभास के साथ फिल्म स्पिरिट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।  मई २०२५ में, दीपिका पादुकोण को स्पिरिट से बाहर का रास्ता कथित रूप से क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से दिखाया गया बताया गया था इस प्रकार से दीपिका पादुकोण, प्रभास की दो फिल्मों से चंद महीनों के अन्दर बाहर की जा चुकी है।





अनावश्यक मांगें - वास्तविकता यह है कि दीपिका पादुकोण को उनके नखरों और अनावश्यक मांगों के कारण बाहर का रास्ता दिखाया गया। जो उनकी फिल्म के प्रति प्रतिबद्धता नहीं दर्शाती थी। बताते है कि दीपिका पादुकोण ने अपनी टीम के २५ सदस्यों को पांच सितारा आवास और भोजन की व्यवस्था करने के लिए कहा था। उन्होंने अपनी फीस में भी २५ प्रतिशत की वृद्धि की मांग की थी। सबसे बड़ी बात वह एक दिन में केवल सात घंटे की शिफ्ट में ही शूटिंग करना चाहती थी। कल्कि की टीम ने उन्हें अधिक काम के घंटों के बदले लक्ज़री वैनिटी वैन देने का प्रस्ताव किया था। किन्तु, दीपिका सात घंटों की शिफ्ट पर ही कायम रही।




फिल्मों की अनिवार्यता क्यों ! - दीपिका पादुकोण की दृष्टि से देखें तो उनकी सात घंटे की शिफ्ट की मांग उचित लगती है। क्योंकि, वह विगत वर्ष सितम्बर में एक बेटी की माँ बनी है। बच्ची अभी छोटी है, इसलिए उसे माँ की आवश्यकता स्वभाविक है। किन्तु, ऐसी स्थिति में फिल्मों से करोड़ों कमा चुकी दीपिका को दो तीन साल तक फिल्मों  से दूर हो जाना चाहिए था।  फिल्मे करते रहने की ऐसी अनिवार्यता क्यों ?





प्रतिबद्धता की आवश्यकता - दीपिका की दृष्टि से सात घंटों की शिफ्ट उचित हो सकती है, किन्तु, कल्कि २८९८ एडी की सीक्वल निर्माता कंपनी के लिए विल्कुल अनुचित है। यह फिल्म बड़े बजट की बड़ी फिल्म है। निर्माता वैजयंती फिल्म्स अपनी सीक्वल फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक पूरी कर लेना चाहते है। दीपिका पादुकोण की सात घंटों की शिफ्ट से इसका पूरा होना संभव नहीं था । इसके अतिरिक्त छोटी बच्ची का मामला फिल्म के शूटिंग कार्यक्रम में बाधा बन सकता है।




इतनी फीस क्यों ? - दीपिका पादुकोण की दूसरी मांगे भी निर्माताओं को रास नहीं आई। दीपिका अपनी फीस में २५ प्रतिशत की वृद्धि के साथ साथ प्रॉफिट शेयरिंग भी चाहती थी। ऎसी मांग फिल्म के नायक प्रभास ने भी नहीं की थी। दीपिका पादुकोण किस कोण से स्वयं को प्रभास से बड़ा सितारा समझ रही थी। प्रभास की हिंदी पेटी में भी, दीपिका से अधिक प्रशंसकों की भीड़ है। वह भी, अपनी पूरे विश्व में फैली प्रशंसकों की संख्या के आधार पर फीस वृद्धि की मांग कर सकते थे।





आमिर खान की निंदा - अपने भारी भरकम स्टाफ को पांच सितारा आवास और भोजन व्यवस्था की माँग भी जायज नहीं कही जा सकती। दक्षिण के निर्माता अपने सितारों को सभी सुविधा उपलब्ध कराते है। किसी अभिनेता और अभिनेत्री को अपना स्टाफ लाने की आवश्यकता नहीं होती। किन्तु, दीपिका अपने स्टाफ पर भी कोई समझौता नहीं करना चाहती थी। यहाँ स्मरण रहे कि अभिनेता आमिर खान ने बॉलीवुड के सितारों की ऎसी मांगों की निंदा की है। इसे उचित नहीं माना है।





असफलता को भूली, सफलता पर फूलीं - ऐसा प्रतीत होता है कि दीपिका पादुकोण, अपनी शाहरुख़ खान के साथ २०२३ में प्रदर्शित दो फिल्मों पठान और जवान की हजार करोडिया सफलता का सेहरा अपने सर बांध रही है। किन्तु, वह भूल जाती है कि उन्होंने पद्मावत (२०१८) के बाद लगातार छपाक, ८३, गहराइयाँ, ब्रह्मास्त्र पार्ट १ और सर्कस जैसी फ्लॉप फिल्मों में नायिका की या मेहमान भूमिका की है। यदि दीपिका पादुकोण का स्टारडम इतना तगड़ा होता तो हृथिक रोशन के  साथ फाइटर को बड़ी हिट हो जाना चाहिए था। बजट की दृष्टि से ३७५ करोड़ में बनी सिंघम अगेन को भी ३८९ करोड़ के ग्रॉस पर ही नहीं रुक जाना चाहिए था। यदि वह कल्कि २८९८ एडी की सुपरहिट सफलता में सहयोगी होती तो उन्हें इसके सीक्वल से निकाला जाना संभव नहीं था।





एटली की फिल्म पर अफवाहें - स्पिरिट और कल्कि २८९८ एडी के सीक्वल से निकाले जाने के बाद, दीपिका पादुकोण को एटली की अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म से भी बाहर निकाले जाने की हवा बहने लगी है। यद्यपि, यह सत्य समाचार प्रतीत नहीं होता। क्योंकि, एटली दीपिका के साथ जवान फिल्म कर चुके है। पर इसे दीपिका पादुकोण को चेतावनी समझा जाना चाहिए। यदि उन्हें माँ बनने के बाद भी फिल्मो में सक्रिय रहना है तो आलिया भट्ट से कोचिंग लेनी चाहिए। उन्हें आलिया से सीखना चाहिए कि २०२२ में माँ बनाने के बाद भी उनकी रॉकी और रानी की प्रेम कहानीहॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ़ स्टोन, जिगरा और अब २०२५ में अल्फा कैसे शूट हुई होंगी।

पहले स्पिरिट और अब कल्कि २८९८ एडी की सीक्वल फिल्म से निकाल बाहर किये जाने के बाद, दीपिका पादुकोण ऐसा जताना चाहती हैं कि उन्हें इससे कोई अंतर नहीं पड़ा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर, अपनी शाहरुख़ खान के साथ फिल्म किंग के शूट में सम्मिलित होने की घोषणा की। क्या शाहरुख़ खान के साथ छठी फिल्म की नायिका बन कर खुश दीपिका पादुकोण को यह तेवर भारी नहीं पड़ेंगे ? 

Monday, 22 September 2025

#HrithikRoshan जारी करेंगे #KantaraChapter1 का हिंदी ट्रेलर



कन्नड़ फिल्म अभिनेता ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत फिल्म कंटारा: चैप्टर १ का  कथानक  तटीय कर्नाटक के कदंब राजवंश काल में स्थापित लोककथाओं की पौराणिक उत्पत्ति पर आधारित है। इस दृष्टि से यह फिल्म २०२२ में प्रदर्शित ऋषभ शेट्टी द्वारा ही अभिनीत और निर्देशित फिल्म कांतारा की पूर्व कथा फिल्म है। पूर्व कथा फिल्म अर्थात प्रीक्वेल में ऋषभ शेट्टी ही नायक है और फिल्म का निर्देशन भी कर रहे है। 




आज २२ सितम्बर को दोपहर १२.४५ पर फिल्म के भिन्न भाषाओँ में ट्रेलर अनावृत होंगे। चार भाषाओँ में जारी हो रहे इन ट्रेलरों को हिंदी ट्रेलर ऋतिक रोशन, तेलुगु ट्रेलर प्रभास, तमिल ट्रेलर शिव कार्तिकेयन और मलयालम ट्रेलर पृथ्वीराज सुकुमारन जारी करेंगे।  





भिन्न भाषाओँ में ट्रेलर रिलीज़ की सूचना देते हुए फिल्म के निर्देशक ऋषभ शेट्टी और निर्माता होम्बले फिल्म्स ने एक्स पर पोस्ट किया। 





तेलुगु ट्रेलर प्रभास द्वारा जारी किये जाने की सूचना देते हुए ऋषभ शेट्टी ने एक्स पर लिखा- जब एक दिग्गज की दहाड़ एक विद्रोही सितारे की शक्ति से मिलती है। कांतारा चैप्टर १ का तेलुगु ट्रेलर प्रतिष्ठित विद्रोही सितारे प्रभास द्वारा लॉन्च किया जाएगा।





हिंदी ट्रेलर बॉलीवुड अभिनेता हृथिक रोशन द्वारा किये जाने की सूचना देते हुए ऋषभ शेट्टी ने एक्स पर लिखा - जब प्रकृति की शक्ति का सामना एक सुपरस्टार की आग से होता है। कांतारा चैप्टर १ का हिंदी ट्रेलर अद्भुत हृथिक रोशन सर द्वारा जारी किया जाएगा। और भी किंवदंतियाँ। और भी भाषाएँ। 





फिल्म का मलयालम ट्रेलर मलयाली फिल्म अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा जारी किये जाने की सूचना देते हुए ऋषभ शेट्टी ने एक्स पर लिखा - लोककथाओं की धरती से, जहाँ कहानियाँ साँस लेती हैं और किंवदंतियाँ विचरण करती हैं. कांतारा चैप्टर १ का मलयालम ट्रेलर स्वयं उस्ताद [पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा जारी किया जाएगा। दिव्यता में निहित एक गाथा अब हर जुबान पर बोलती है। गर्जना फिर से शुरू! कांतारा की दहाड़ अब दुनिया भर में गूंजेगी। 





फिल्म का तमिल  ट्रेलर तमिल फिल्म अभिनेता शिवकार्तिकेयन द्वारा जारी किये जाने की सूचना देते हुए ऋषभ शेट्टी ने एक्स पर लिखा - विश्वास, क्रोध और आग की कहानी... एक सितारा दहाड़ को आगे बढ़ाता है। शक्तिशाली अभिनेता शिवकार्तिकेयन कांतारा चैप्टर १  का तमिल ट्रेलर जारी करते हैं। और किंवदंतियाँ। और भाषाएँ। दहाड़ बढ़ती ही जा रही है।

Tuesday, 9 September 2025

ढलान पर बॉलीवुड के खान ?



यह प्रश्न पूछा ही जाना चाहिए ! क्या बॉलीवुड के खान अभिनेताओं का बॉलीवुड पर वर्चस्व समाप्त हो गया है या ढलान पर है ?  बॉलीवुड की खान अभिनेता अर्थात सैफ अली खान, सलमान खान, शाहरुख़ खान और आमिर खान लगभग साढ़े तीन दशक से फिल्मों में सक्रिय है।  सैफ अली खान १९९१ से तो बाकी तीन खान १९८८ से निरंतर फ़िल्में कर रहे है। कभी इनके नाम पर फिल्मे बिका करती थी।  यह शर्ते निर्धारित किया करते थे।  किन्तु आज !





सैफ अली खान ने २०२० से फिल्मों को असफल बनाना प्रारंभ कर दिया है। तन्हाजी की बाद, वह अब तक जवानी जानेमन, दिल बेचारा, भूत पुलिस, बंटी और बबली २, विक्रम वेधा, आदिपुरुष, देवरा और ज्वेल थीफ को फ्लॉप कर चुके है। देवरा के फ्लॉप होने के बाद, सैफ की फिल्म ज्वेल थीफ ओटीटी पर प्रदर्शित हुई।  उनकी घोषित फिल्म हैवान का कोई अतापता नहीं है। अर्थात सैफ तो फिनिश !





अब बात करते हैं आमिर खान की। २०१८ में प्रदर्शित ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान से वह निरंतर असफल हो रहे है।  यद्यपि, वह चुनिंदा फिल्में ही करते हैं, साल में एक बार की दर से। किन्तु, दर्शक उनकी इन फिल्मो को भी नहीं चुन रहा। ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के बाद, वह कोई जाने न फिल्म के मेहमान थे। किन्तु, उनकी मुख्य भूमिका वाली फिल्म लाल सिंह चड्डा हॉलीवुड की हिट और ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म फारेस्ट गंप की आधिकारिक रीमेक होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ गई। उनका कैमिया काजोल की फिल्म सलाम वेंकय को सफल नहीं बना सका। अभी २० जून को प्रदर्शित उनकी फिल्म सितारे जमीन पर १२० करोड़ के बजट के विरुद्ध २६३ करोड़ का ग्रॉस ही कर सकी।  अब उनका १४ अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही तमिल फिल्म कुली में, रजनीकांत के लिए सहयोग इस फिल्म को हृथिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर २ के समक्ष हिंदी पेटी में कितना भला कर सकेगा, यह मालूम हो गया है ।  उनकी एक फिल्म लाहौर १९४७ अभी बन ही रही है। इस फिल्म की कोई चर्चा नहीं। 





शाहरुख़ खान २०१७ से संघर्ष कर रहे है। उनकी जब हैरी मेट सेजल और जीरो फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर दुर्दशा हुई।  जीरो की असफलता से शाहरुख़ खान कुछ इतने असुरक्षित हो ए कि हो गए कि उन्होंने दो साल तक अपनी किसी फिल्म की घोषणा तक नहीं की। इसके बाद, वह २०२३ में दो हजार करोडियां फिल्मों पठान और जवान से दर्शकों के सामने आये। यद्यपि, उनकी इन दोनों फिल्मों ने, बॉक्स ऑफिस पर हजार करोड़ का व्यवसाय किया। किन्तु, यह हजार करोड़ का ग्रॉस आज भी ब्लॉक बुकिंग के कारण किसी को हजम नहीं हो रहा।  इसका प्रमाण यह था कि २०२३ में हजार करोड़ के घोड़े पर सवार शाहरुख़ खान की राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म डंकी प्रदर्शित हुई तो इसकी भी ब्लॉक बुकिंग प्रारम्भ हो गई। तभी खबर आई कि गौरी खान से जुडी एक कंपनी पर मनी लॉन्डरिंग मामले में छापा पड़ा है।  इस खबर का प्रभाव था या फिर क्या डंकी की ब्लॉक बुकिंग रुक गई और फिल्म हजार करोड़ तो क्या ५०० करोड़ के लिए भी तरस गई।





अब शाहरुख़ खान तीन साल से फिर सदमे में हैं।  उनकी कुछ फिल्मों की घोषणा हुई।  टाइगर वर्सेज पठान भी प्रारंभिक चर्चाओं के बाद लुप्त हो गई। लम्बे समय बाद उनकी गैंगस्टर फिल्म किंग की घोषणा हुई। सिद्धार्थ आनंद निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग मार्च २०२५ से प्रारम्भ हो गई है। सिद्धार्थ के साथ शाहरुख़ खान ने पठान जैसी फिल्म दी थी। किन्तु, क्या बात है कि किंग पठान की हवा नहीं बना पा रहा है?





सबसे अधिक दुर्दशा सलमान खान की है। वह सोच समझ कर बड़े निर्माताओं की बड़े बजट की फिल्म चुनते है।  किन्तु, दर्शक इन फिल्मों की नहीं चुनता। यशराज फिल्मस के लिए एक था टाइगर से स्पाई यूनिवर्स के जन्मदाता सलमान खान की इस सीरीज की तीसरी फिल्म टाइगर ३ बॉक्स ऑफिस पर ३०० करोड़ के बजट के विरुद्ध ४६७ करोड़ का कुल व्यवसाय ही कर सकी।




टाइगर ३ के बाद, सलमान खान २०२४ में दो फिल्मों सिंघम अगेन और बेबी जॉन में चुलबुल पांडेय और एजेंट भाईजान के रूप में दिखाई दिए। उनकी केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म सिकंदर इसी साल प्रदर्शित हुई।  फिल्म में बॉलीवुड के अभिनेताओं के लिए भाग्यशाली चेहरा रश्मिका मंदना उनकी नायिका थी। किन्तु, इसके बावज़ूद सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर नहीं साबित हो सकी।  सिकंदर का बजट २०० करोड़ का था। किन्तु, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल १७६ करोड़ का ग्रॉस किया।  सलमान खलास !!





देखा जाये तो खान अभिनेता साठ के आसपास घूम रहे है। इस उम्र में चरित्र अभिनेता बन जाना ही उपयुक्त होता है।  किन्तु, यह अभिनेता युवा अभिनेत्रियों के नायक बन कर अपनी जवानी का प्रदर्शन कर रहे है।  किन्तु, चेहरे और गले की झुर्रियां उनकी जवानी की चुगली खाती है।  उनका कम उम्र लड़की से रोमांस करना ऊब पैदा करता है। 





साढ़े तीन दशक बहुत होते है।  मुम्बई की चौपाटी के समुद्र से करोडो लीटर पानी बह चुका है। जब समुद्र पानी को रुकने नहीं देता तो बॉलीवुड क्यों ताजगी न अपनाये।  ऐसा ही हो भी रहा है। दक्षिण की तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों के हमले ने बॉलीवुड को घायल कर रखा है। इसका सीधा नुकसान इन खान अभिनेताओं को हो रहा है। हिंदी दर्शक अब खान अभिनेताओं की मूल हिंदी फिल्मों के स्थान पर प्रभास, अल्लू अर्जुन, यश और जूनियर एनटीआर की डब फिल्मों को देखना पसंद कर रहे है।  बॉलीवुड और खान अभिनेताओं की असफलता का अनुमान इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि तेलुगु और कन्नड़ भाषा की छोटे बजट को छोटे सितारों वाली फ़िल्में भी १०० करोड़ आसानी से कमा ले जा रही है।





आगे भी बॉलीवुड और खान अभिनेताओं के लिए चुनौतियाँ ही चुनौतियाँ है।  अल्लू अर्जुन कीएटली के साथ अनाम फिल्म काफी चर्चा में है।  कन्नड़ फिल्म अभिनेता यश की अखिल भारतीय फिल्म टॉक्सिक का दर्शको को उत्सुकता से प्रतीक्षा है।  रामायण के राम के बजाय हिंदी दर्शक यश के रावण को देखना चाहते है। प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साब पर्याप्त हिंदी दर्शक बटोर चुकी है। उनकी तीन फिल्मे फौजी, स्पिरिट और सालार पार्ट २ अगले साल या २०२७ में रंग जमाने जा रही है। २०२६ में एनटीआर जूनियर की फिल्म ड्रैगन प्रदर्शित होगी।  रामचरण की तेलुगु फिल्म पेड्डी हिंदी में भी प्रदर्शित होगी।





दक्षिण से कुछ दूसरी फिल्मे भी चर्चा में है।  कन्नड़ फिल्म अभिनेता ध्रुव सरजा की केडी द डेविल ४ सितम्बर को हिंदी में भी प्रदर्शित होने जा रही है। एक अन्य कन्नड़ हिट कांतारा की प्रीक्वेल फिल्म कांतारा चैप्टर १ २ अक्टूबर २०२५ को वरुण धवन की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी को नैपथ्य में धकेलने के लिए तैयार है।  सबसे दिलचस्प होगा ५ दिसंबर को, रणवीर सिंह स्पाई एक्शन फिल्म धुरंधर को प्रभास की फिल्म द राजा साब और केडी से घिरा देखना।  

Tuesday, 26 August 2025

#Prabhas की #TheRajaSaab से #RanveerSingh का #Dhurandhar टकराव?



प्रभाष की हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजासाब, घोषणा के साथ ही चर्चा में आ गई थी। आज भी इस फिल्म के प्रति जानकारी के लिए प्रभास के प्रशंसक इंटरनेट खंगालते रहते हे। किन्तु, इस फिल्म के प्रदर्शन की तिथि को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। भिन्न दावे हैं और भिन्न तिथियां हैं। एक दावा यह है कि फिल्म २०२६ की संक्रांति को प्रदर्शित होगी। इसमें कितनी सच्चाई है !




 

इस फिल्म को, २०२५ में ५ दिसंबर को प्रदर्शित होना था। इस तिथि को रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म धुरंधर के प्रदर्शन की तिथि तय थी। इस टकराव को पूरे देश के दर्शक उत्सुकता से देख रहे थे। क्योंकि, प्रभास जहाँ आल वर्ल्ड अभिनेता है, रणवीर सिंह की बॉलीवुड दर्शकों में अच्छी पकड़ है। उन्हें अभी तक हलकीफुलकी एक्शन रोमांस और हास्य फिल्मों के लिये ही जाना जाता रहा है। धुरंधर उनके करियर को सशक्त आधार दे सकती थी।




 

धुरंधर में वह रॉ एजेंट की भूमिका कर रहे है। यदि, धुरंधर का प्रभास की फिल्म द राजसाब से टकराव होता तो निश्चित ही दर्शकों के प्रिय हॉरर कॉमेडी शैली के कारण द राजसाब पहली पायदान पर रहती। इसका, रणवीर सिंह की धुरंधर को पहले ही दिन से नुकसान हो सकता था।




 

बताते हैं कि रणवीर सिंह ने, प्रभास के दरबार में गुहार लगाई। उन्होंने अपने करियर की दुहाई देते हुए, प्रभास की सहानुभूति चाही। बताते हैं कि दरियादिल प्रभास ने द राजसाब को ५ दिसंबर के स्थान पर २०२६ की संक्रांति में प्रदर्शित करने पर सहमति दे दी। चूंकि, द राजसाब की निर्माता कंपनी डीवीवी एंटरटेनमेंट और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने, आज फिल्म के १४१ दिन बाद प्रदर्शित होने की घोषणा की है, इससे ऐसा लगता है कि फिल्म संक्रांति २०२६ में ही प्रदर्शित की जाएगी।





 

यहाँ स्पष्ट करते चले कि रणवीर सिंह की धर्मपत्नी दीपिका पादुकोण ने, प्रभास की फिल्म कल्कि २८९८एडी में महत्वपूर्ण भूमिका की थी। कल्कि की शूटिंग के दौरान दीपिका की प्रभास से अच्छी ज़मने लगी थी। तभी तो वह प्रभास की फिल्म स्पिरिट में प्रभास की नायिका बना दी गई थी। अब यह बात दूसरी है कि दीपिका पादुकोण ने, शूटिंग की प्रतिदिन की लम्बी समयावधि को देखते हुए, फिल्म छोड़ दी।




 

सुपरनैचरल हॉरर या हॉरर कॉमेडी फिल्मे दर्शकों की अत्यधिक पसंद आती है। उदाहरण है कि नायिका श्रद्धा कपूर पर केंद्रित फिल्ल्म स्त्री २ अपनी हॉरर कॉमेडी शैली के कारण ही, अपने निर्माताओं को शाहरुख़ खान की फिल्म जवान की टक्कर का कारोबार दे पाने में सफल हुई।  अन्य फिल्म मुँज्या के केंद्र में तो कोई जीवित प्राणी तक नहीं था। यह फिल्म अपने वीएफएक्स चरित्र को हॉरर शैली के कारण ही १०० करोड़ का व्यवसाय  दिला पाने में सफल हुई।





 

एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सिनेमा में सुपरनैचुरल तत्व महत्त्व पा रहे है। इस प्रकार की फिल्मों के निर्माण में १५ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह फ़िल्में अब एक्शन ड्रामा फिल्मों के लिए गंभीर चुनौती बन चुकी है। द राजसाब में तो आधुनिक वीएफएक्स तकनीक का प्रयोग कर बनाया गया है। फिल्म के जारी कुछ चित्र इस प्रभाव के फलस्वरूप भय, भूत और हास्य का अनोखी त्रिवेणी प्रतीत होते है।





 

 द राजासाब में, प्रभास की निधि अग्रवाल के साथ जोड़ी पहली बार बन रही है। उनका परदे पर पहला परिचय, टाइगर श्रॉफ की फिल्म मुन्ना माइकल (२०१७) से हुआ था। किन्तु फिल्म फ्लॉप हुई थी। इसके बाद, निधि को बॉलीवुड से कोई फिल्म नहीं मिली। किन्तु ,वह दक्षिण में अत्यधिक सफल हुई।  इसी का परिणाम है कि वह द राजसाब में प्रभास की नायिका है। इस अवसर को वह चूकना नहीं चाहती। इसलिए वह द राजासाब के संवादों की डबिँग स्वयं कर रही है। निधि जानती हैं कि द राजासाब की सफलता उन्हें भिन्न भाषाओँ की फिल्मों के दर्शकों से प्रभावशाली परिचय करवा पाएगी।




 

यदि, प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजासाब, संक्रांति २०२६ को प्रदर्शित होगी तो इसको अपने से वरिष्ठ और तेलुगु फिल्म अभिनेता चिरंजीवी के फिल्म जीवन की १५७वी फिल्म मन शंकर वारा प्रसाद गारू से प्रतिस्पर्द्धा का सामना करना होगा। इस ड्रामा फिल्म के निर्देशक अनिल रविपुड़ी है। फिल्म में चिरंजीवी की नायिका नयनतारा है।  कैथरीन ट्रेसा की भूमिका भी पर्याप्त महत्वपूर्ण है। चिरंजीवी की यह फिल्म पारिवारिक दर्शकों को ध्यान में रख कर निर्मित की गई है और इसीलिए संक्रांति पर प्रदर्शित की जा रही है। 

Monday, 16 June 2025

#Prabhas की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म #TheRajaSaab का हिंदी टीज़र जारी !



पूरी दुनिया में अपने अभिनय से दर्शकों को मोह लेने वाले प्रभास की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साब का टीज़र थोड़ी देर पहले दर्शकों के सम्मुख प्रस्तुत किया गया।





 

कुल दो मिनट २८ सेकंड का यह टीज़र, जितना फिल्म के कथानक का खुलासा करता है, उतना ही रहस्य भी बनाता है।  भय और हास्य में डूबा दर्शक इस टीज़र के समाप्त होते ही, फिल्म के प्रदर्शन की तिथि के लिए उत्सुक हो जाता है।




हिंदी फिल्म दर्शकों से प्रभास का धमाकेदार परिचय फिल्म बाहुबली द बेगिनिंग के अमरेंद्र बाहुबली से हुआ था। इस फिल्म में प्रभास ने पिता और पुत्र की दोहरी भूमिका की थी। पहली फिल्म के हिंदी पेटी में प्रभाव का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि बाहुबली द कन्क्लूजन ने हिंदी पेटी में कीर्तिमान स्थापित कर दिए थे।




बाहुबली के बाद, प्रभास की दूसरी फिल्म साहो एक गैंगस्टर एक्शन फिल्म थी।  इस फिल्म ने प्रभास को हिंदी पेटी में स्थापित कर दिया।  उनकी दूसरी फिल्म राधे श्याम रोमांस फिल्म थी।  इस फिल्म में, प्रभास के रोमांटिक चेहरे को हिंदी पेटी में अपेक्षाकृत कम पसंद किया गया।  किन्तु, हिंदी पेटी में, राधे श्याम के निर्माताओं को हानि नहीं हुई।




मर्यादा पुरुषोत्तम राम पर फिल्म आदिपुरुष ने बड़ी ओपनिंग ली थी। किन्तु, शेष दिनों में यह दर्शको पर अपनी पकड़ नहीं बनाये रख सकी। २०२३ और २०२४ में प्रदर्शित एक्शन फिल्म सालार पार्ट १ और विज्ञानं फंतासी फिल्म कल्कि २८९८ एडी ने हिंदी पेटी में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए।




अब हिंदी पेटी के दर्शक प्रभास को बिलकुल नए रूप और शैली में देखेंगे।  द राजा साब का टीज़र दर्शकों में फिल्म के प्रति और प्रभास की भूमिका के प्रति उत्सुकता तीव्रतर कर रहा है।  निर्देशक मारुती की फिल्म द राजा साब में प्रभास की दो नायिकाएं मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल है। मालविका की यह पहली तेलुगु फिल्म है।




फिल्म की एक अन्य नायिका रिद्धि कुमार है। प्रभास के साथ रिद्धि की यह दूसरी फिल्म है।  उन्होंने प्रभास की रोमांस फिल्म राधे श्याम के तारा की भूमिका की थी।  हिंदी दर्शक उन्हें हिंदी फिल्म सलाम वेंकी और सुपरबॉयस ऑफ़ मालेगाव में भी देख चुके है। 




इस फिल्म में, संजय दत्त की भूमिका काफी उत्सुकतापूर्ण प्रतीत होती है।  बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त केजीऍफ़ चैप्टर २ में अधीरा की भूमिका करने के बाद, दक्षिण और हिंदी पेटी में समान रूप से स्थापित हो चुके है।




निर्माता टीजी विश्व प्रसाद की इस फिल्म का संगीत एस थमन ने दिया है। फिल्म निर्देशक मारुती ने ही लिखा है।  द राजा साब ५ दिसंबर २०२५ को, बॉक्स ऑफिस पर फिर एक हजार करोड़ क्लब की स्थापना करने के लिए तेलुगु के अतिरिक्त हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में प्रदर्शित की जा रही है।