Showing posts with label Prabhash. Show all posts
Showing posts with label Prabhash. Show all posts

Saturday, 18 May 2024

#Kalki2898AD में #Prabhas की #Bujji को #KeerthySuresh का voice-over

 




प्रत्येक नए दिन के साथ, #Prabhas की पौराणिक फंतासी महागाथा फिल्म #Kalki2898AD के प्रति दर्शकों की उत्सुकता बढती जा रही है. अमिताभ बच्चन के अश्वत्थामा के पोस्टर ने इस उत्सुकता को बढाने का जो सिलसिला प्रारंभ हुआ था, वह आज और अधिक आगे जाता दिखाई दे रहा है.





आज @VyjayanthiFilms ने दक्षिण की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में एक #KeerthySuresh के वौइस्ओवर का एक वीडियो जारी किया, जिसमे वह डबिंग करती दिखाई देती है. कीर्ति का यह डबिंग वीडियो फिल्म #Kalki2898AD के प्रति दर्शकों की उत्सुकता इसलिए बढ़ा देता है, क्योंकि उनका यह वौइस् ओवर फिल्म में प्रभास की futuristic कार #Bujji के लिए है. यह कार भागती दौड़ती तो है ही, बातचीत भी करती है. स्वाभाविक है कि यह जानकार दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता कई गुना बढ़ जाए.





इस फिल्म में #Prabhas का साथ @SrBachchan @ikamalhaasan @deepikapadukone @DishPatani, आदि के अतिरिक्त भारतीय फिल्मों के दूसरे कई प्रतिष्ठित और चिरपरिचित चेहरे दिखाई देंगे.




इस फिल्म का निर्देशन @nagashwin7 ने किया है. नाग आश्विन की २०१८ के प्रदर्शित फिल्म #Mahanati में प्राचीन तमिल फिल्मों की नायिका सावित्री की भूमिका के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था.



@Music_Santhosh @Kalki2898AD #Kalki2898ADonJune27

Friday, 9 October 2020

प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ नाग आश्विन की फिल्म में अमिताभ बच्चन


इस साल, स्वर्ण जयंती मना रहे दक्षिण की फिल्म निर्माण संस्था वैजयंती मूवीज ने पिछले दिनों बड़ा  ऐलान किया था । उनके द्वारा  प्रभास के साथ एक भारी बजट की महागाथा फिल्म का ऐलान किया गया था। इस फिल्म का निर्देशन नाग आश्विन कर रहे हैं।



इस अनाम फिल्म में, प्रभास की नायिका की बहुत चर्चा थी।  प्रभास की यह फिल्म हिंदी और तेलुगु के अलावा कुछ दूसरी भाषाओं मे भी बनाई जानी है।  इसलिए, इस फिल्म में यूनिवर्सल अपील वाले कलाकारों की ज़रुरत महसूस की गई।  बाहुबली और साहो के बाद, प्रभास की नायिका के नाम पर दर्शकों में उत्सुकता थी।  प्रभास की  बहुभाषी फिल्म बाहुबली १ और २ में तमन्ना भाटिया और अनुष्का शेट्टी उनकी दो नायिकाएं थी।  साहो में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर उनका साथ दे  रही थी।  इसलिए प्रभास की इस २१ वी की नायिका की चर्चा होना स्वाभाविक था।



प्रभास की निर्माण के आखिरी दौर में रोमांस फिल्म  राधे श्याम में प्रभास की जोड़ी पूजा हेगड़े के साथ बनाई गई। पूजा हेगड़े, मोहनजोदड़ो और हाउसफुल ४ जैसी फिल्मों के कारण बॉलीवुड जानी पहचानी अभिनेत्री हैं। तेलुगु और तमिल में मशहूर पूजा हेगड़े प्रभास की बहुभाषी राधे श्याम के उपयुक्त थी।



इस बात को ध्यान में रखते हुए वैजयंती मूवीज़ ने फिल्म की यूनिवर्सल अपील के लिए इस मेगा बजट और बहुभाषी फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को भारी रकम दे कर साइन कर लिया।  दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों में शुमार हैं। प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी पहली बार बन रही थी। यह फिल्म की यूनिवर्सल अपील के लिहाज़ से बढ़िया चुनाव था।



आज वैजयंती मूवीज ने एक और बड़ा ऐलान किया। उन्होंने अपनी फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ यूनिवर्सल अपील के लिए अमिताभ बच्चन को भी शामिल कर लिया है। अमिताभ बच्चन, पिछले साल चिरंजीवी के साथ ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म सये रा नरसिम्हा रेड्डी में गुरु गोसाई वेंकन्ना की महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई दिए थे।



वैजयंती मूवीज़ ने पिछले ५० वर्षों में भारतीय भाषाओं में कई यादगार फिल्में बनाकर तेलगु सिनेमा की महिमा में चार चांद लगाए हैं। उनकी पिछली पेशकश 'महानटी', लेजेंडरी अभिनेत्री सावित्री के जीवन पर आधारित थी जिसने कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पुरस्कार जीते। अब वैजयंती मूवीज़ के संस्थापक और प्रोड्यूसर अश्विनी दत्त के लिए उनका आगामी प्रोजेक्ट किसी सपने से कम नहीं। यह फिल्म २०२२ में पूरी दुनिया के दर्शकों के बीच होगी।

Tuesday, 18 August 2020

ओम राउत की फिल्म में आदिपुरुष राम बनेंगे प्रभास

इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर देने वाले निर्देशक ओम राउत की प्रतिभा से दक्षिण के अखिल भारतीय ख्याति के अभिनेता प्रभास भी प्रभावित लगते हैं। उन्होंने ओम राउत की अगली त्रिआयामी फिल्म आदिपुरुष का आदिपुरुष बनना स्वीकार कर लिया है। इसकी घोषणा, खुद प्रभास ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर लगा कर दी। पोस्टर से यह फिल्म पौराणिक कथानक वाली अलौकिक पुरुष पर फिल्म लग रही है। प्रभास ने इस बारे में खुद लिखा, “मैं, बुराई पर अच्छाई  की जीत का उत्सव मना रहा हूँ।” यह फिल्म मर्यादा पुरुषोत्तम राम पर है, इसे प्रभास ने तो साफ़ नहीं किया है। लेकिन, यह विभिन्न श्रोतों सेउतना ही साफ़ हो गया है कि आदिपुरुष राम के चरित्र पर फिल्म है। इस बारे में, प्रभास को एक सुपर हीरो फिल्म में निर्देशित कर रहे नाग आश्विन के ट्वीट से साफ है कि आदिपुरुष राम ही हैं। उन्होंने लिखा, “मैं प्रभास भैया के भगवान् राम बनने को लेकर बेहद उत्साहित हूँ । बड़े परदे पर राम के चरित्र को बहुत कम अभिनेताओं ने किया है।” यह फिल्म २०२१ में फ्लोर पर जायेगी तथा फिल्म को २०२२ में रिलीज़ किया जाएगा।

ओम राउत के 'आदिपुरुष; प्रभास

इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर देने वाले निर्देशक ओम राउत की प्रतिभा से दक्षिण के अखिलभारतीय सुपरस्टार प्रभास भी प्रभावित लगते हैं. उन्होंने ओम राउत की अगली त्रिआयामी फिल्म आदिपुरुष का आदिपुरुष बनना स्वीकार कर लिया है. इसकी घोषणा, खुद प्रभास ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर लगा कर दी. उस पोस्टर से यह फिल्म पौराणिक कथानक वाली अलौकिक पुरुष पर फिल्म लग रही है. प्रभास की इन्स्टाग्राम पोस्ट से यह पता नहीं चलता कि फिल्म के दूसरे कलाकार क्या है? फिल्म कब शूट होना शुरू होगी तथा कब रिलीज़ होगी, इस सब की जानकारी भी नहीं दी गई है.


प्रभास की राधे श्याम, २१वी और २२वी फिल्म


तेलुगु सुपरस्टार प्रभास ने, जब बाहुबली सीरीज पर काम शुरू किया था तो उन्होंने चार साल तक कोई भी नई फिल्म साइन नहीं की। बाहुबली सीरीज की दो फिल्मो ने प्रभास को पहले से भी अधिक, पूरे देश में लोकप्रिय बना दिया। इसी का नतीजा था कि बाहुबली द कांक्लुजन के दो साल बाद रिलीज़ उनकी एक्शन फिल्म साहो तेलुगु के अलावा तमिल और हिंदी में भी रिलीज़ हुई। इस फिल्म को हिंदी दर्शकों ने बहुत पसंद किया।

एक साथ तीन फ़िल्में

लेकिन, बाहुबली के लिए चार साल तक नई फिल्म साइन न करने वाले प्रभास हड़बड़ी में नज़र आते हैं। उनकी तीन फिल्मों की शूटिंग या तो चल रही है या प्री प्रोडक्शन की स्टेज में है। हाल ही में उन्होंने तीसरी और अपने करियर की २२वी फिल्म साइन की है।

चार भाषाओँ में २२वी फिल्म

प्रभास की २२वी फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज़ होगी। यह फिल्म केजीएफ़ निर्देशक प्रशांत नील की निर्देशक के रूप में पहली फिल्म उग्रम की लाइन पर होगी। इस फिल्म में तेलुगु और कन्नड़ के बड़े सितारे होंगे। यह फिल्म भी भारी-भरकम बजट के साथ बड़े पैमाने पर बनाई जायेगी। खास बात यह है कि इस २२वी फिल्म की शूटिंग २०२२ में ही शुरू हो पायेगी।

व्यस्त है प्रभास और प्रशांत

दरअसल, इस समय प्रशांत नील और प्रभास दोनों ही काफी व्यस्त चल रहे है। प्रभास को राधा कृष्ण कुमार के निर्देशन में पूजा हेगड़े के साथ २०वी फिल्म राधे श्याम पूरी करनी है। यह फिल्म  २०२१ में प्रदर्शित होगी। इसके बाद वह, नाग आश्विन की दीपिका पादुकोण के साथ विज्ञान फंतासी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। यह फिल्म इस साल के आखिर में या अगले साल के शुरू में फ्लोर पर जायेगी।

प्रशांत नील की दो फ़िल्में

उधर प्रशांत नील भी कन्नड़ सुपरस्टार यश के साथ सीक्वल फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ पर तेज़ी से काम कर रहे हैं। इस फिल्म के पूरा होने के बाद तथा प्रभास के साथ फिल्म से पहले उन्हें जूनियर एनटीआर के साथ एक फिल्म को पूरा करना होगा। इसमे एनटीआर जूनियर एक डॉन की भूमिका में होंगे। इस समय तक प्रशांत नील अपने करियर की पांचवी और प्रभास की २२वी फिल्म की स्क्रिप्ट को भी माँज लेंगे। 

Wednesday, 22 July 2020

Prabhas की फिल्म के लिए Deepika Padukone को २० करोड़



पिछले दिनों, प्रभास की २१वी फिल्म की नायिका के नाम का ऐलान हुआ था. जैसी कि उम्मीद थी, फिल्म के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का चुनाव हुआ. दरअसल, फिल्म के निर्देशक नाग आश्विन, दीपिका से काफी प्रभावित थे. वह किसी भी दशा में दीपिका को प्रभास के अपोजिट लाना चाहते थे. लेकिन, दीपिका ने फिल्म को इनकार न कर पारिश्रमिक में भारी इजाफा कर दिया. उन्होंने फिल्म में काम करने के एवज में इतनी रकम मांगी, जो किसी भी तेलुगु फिल्म अभिनेत्री को अभी तक नहीं दी गई है. बताते चलें कि प्रभास की इस सुपर हीरो फिल्म की शूटिंग तेलुगु के अलावा हिंदी और तमिल में भी होगी. दीपिका को शायद उम्मीद थी कि निर्माता उन्हें इतनी बड़ी रकम नहीं देंगे. लेकिन, नाग आश्विन की चाहत के सामने किसी की न चली. दीपिका पादुकोण को २० करोड़ की रकम में साइन कर लिया गया. यह रकम किसी भी भारतीय फिल्म अभिनेत्री के पारिश्रमिक की तुलना में कहीं बहुत ज्यादा है. वैसे बताते चलें कि प्रभास को इस फिल्म के लिए ५० करोड़ की रकम दी गई है.

Tuesday, 21 July 2020

Deepika Padukone ने मांगी Prabhas की फिल्म के लिए मोटी रकम



प्रभास की फिल्म बाहुबली द कांक्लुजन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस के लिहाज़ से बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को चुनौती बनी हुई है। अभी तक कोई भी हिंदी फिल्म बाहुबली २ के ग्रॉस के आसपास तक नहीं पहुँच सकी है। इस लिहाज़ से, प्रभास भारत के बड़े सितारों में शामिल हो जाते हैं।
साहो की श्रद्धा 
यही कारण है कि जब प्रभास की फिल्म साहो के लिए किसी बॉलीवुड अभिनेत्री की तलाश शुरू हुई  तो तमाम अभिनेत्रियों ने साहो की टीम में शामिल होने की इच्छा ज़ाहिर की। प्रभास की साहो में श्रद्धा कपूर शामिल हो गई। इस फिल्म में जैक्वेलिन फ़र्नांडेज़ ने एक आइटम कर प्रभास की फिल्म में काम करने की अपनी इच्छा पूरी कर ली थी।
रिकॉर्ड फीस की मांग  
लेकिन, ऐसा लगता है कि दीपिका पादुकोण को प्रभास का बॉक्स ऑफिस पराक्रम प्रभावित नहीं कर सका है। आजकल प्रभास की २१वी फिल्म के लिए अभिनेत्री की तलाश की जा रही है। इस फिल्म में प्रभास की नायिका के लिए कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के नाम आगे थे। फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन का झुकाव दीपिका पादुकोण की तरफ है। इसलिए जब फिल्म के लिए दीपिका संपर्क किया गया तो दीपिका ने, फिल्म में काम करना तो मंजूर कर लिया। मगर एवज में इतनी मोटी रकम मांग ली, जो अभी तक किसी तेलुगु फिल्म अभिनेत्री को नहीं दी गई है।
क्या कैटरीना  ?
तो क्या अब प्रभास की २१वी फिल्म कैटरीना कैफ को मिलने जा रही हैं ? कैटरीना कैफ भी प्रभास की फिल्म करना चाहती हैं। प्राइस की कोई फरमाइश भी नहीं है। बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर भी उनकी पकड़ है। इसके बावजूद, अभी कैटरीना कैफ को फाइनल करना ज़ल्दबाज़ी होगी।
मिलेगी मुंह मांगी रकम 
चूंकि, नाग आश्विन अपनी एक्शन फिल्म की नायिका दीपिका पादुकोण को बनाना चाहते हैं। इसलिए, दीपिका की मांगी गई रकम कोई रुकावट नहीं बनेगी। बड़ी बात यह भी है कि दीपिका पादुकोण ने नाग आश्विन निर्देशित फिल्म महानटी देखी है। वह नाग आश्विन से प्रभावित भी हैं। 

Sunday, 19 July 2020

सुपर हीरो प्रभास की नायिका बॉलीवुड की दीपिका पादुकोण



जैसी कि  उम्मीद की जा रही थी, निर्देशक नाग आश्विन की आगामी फिल्म, जिसे प्रभास २१ टाइटल दिया गया है, में दीपिका पादुकोण पहली बार प्रभास की नायिका बनेंगी।  यह एक विज्ञान फंतासी ड्रामा फिल्म है।  इस फिल्म में प्रभास की भूमिका एक सुपरहीरो की है।  ऐसा पहली बार होगा कि प्रभास एक सुपर हीरो की भूमिका में नज़र आएंगे।  अभी यह नहीं मालूम हुआ है कि दीपिका की भूमिका क्या होगी !  क्या वह प्रभास के सुपर हीरो से रोमांस करती नज़र आएंगी या उन्हें भी कोई सुपर पावर दी गई है।  प्रभास की इस सुपरहीरो फिल्म में दीपिका को लेने का फैसला फिल्म को अखिल भारतीय स्वरुप देने का लगता है। बाहुबली फिल्मों से प्रभास हिंदी दर्शकों के जाने पहचाने चहरे हैं। उस पर विज्ञानं फंतासी फ़िल्में और सुपर हीरो आम दर्शकों को आकर्षित करता है। लेकिन, दीपिका पादुकोण को फिल्म में इसी लिए शामिल किया गया है, क्योंकि यह फिल्म कई भाषाओँ में बनाई और प्रदर्शित की जायेगी । इस फिल्म को हिंदी और तेलुगु में साथ साथ फिल्माया जाएगा । इस फिल्म की शूटिंग कब और कहाँ शुरू होगी, इसके जानकारी नहीं दी गई है । लेकिन, यह फिल्म २०२२ में प्रदर्शित होगी । २०२२ को, इस फिल्म की निर्माता कंपनी वैजयंती मूवीज की स्वर्ण जयंती मनाई जायेगी । 

Tuesday, 14 July 2020

Prabhas के श्याम की राधे Pooja Hegde


अपनी तेलुगु डब फिल्मों बाहुबली सीरीज और साहो से, हिंदी फिल्म दर्शकों में एक्शन स्टार के रूप में पहचाने रखने वाले प्रभास का, हिंदी दर्शकों को अब रोमांटिक रूप देखने को मिलेगा। उनकी २०वी फिल्म के टाइटल और फर्स्ट लुक पोस्टर जारी होने के साथ ही इसका भी खुलासा हो गया।
रोमांटिक प्रभास और पूजा
प्रभास की २०वी फिल्म का शीर्षक राधे श्याम रखा गया है। इस फिल्म का निर्देशक राधा कृष्ण कुमार कर रहे हैं। राधा कृष्ण कुमार ने, गोपीचंद के साथ एक्शन जिल बना कर फिल्म डेब्यू किया था। राधे श्याम उनके करियर की दूसरी और पहली रोमांस फिल्म होगी। वह राधे श्याम में पहली बार प्रभास और पूजा हेगड़े की जोड़ी बना रहे हैं।
आज के रोमियो- जूलिएट
राधे श्याम के पोस्टर से फिल्म गहन रोमांस फिल्म लगती है। प्रभास और पूजा हेगड़े के चरित्र एक दूसरे में डूबे नज़र आते हैं। खास बात यह है कि प्रभास की फिल्म राधे श्याम की शुरुआत, साहो की रिलीज़ से काफी पहले अक्टूबर २०१८ में ही हो चुकी थी। उस समय प्रभास पर काफी दृश्य फिल्माए गए थे। जॉर्जिया और रोम की रोमांटिक लोकेशन पर ज्यादा शूट इस फिल्म को रोमियो जूलिएट की आधुनिका कहानी बताया जा रहा है। प्रभास ज्योतिष बने भी नज़र आएंगे।
चार भाषाओँ में राधे श्याम
प्रभास की अखिल भारतीय अपील बन चुकी है। यह बात इससे भी साबित होती है कि राधे श्याम का हिंदी और तेलुगु में शूट किये जाने के अलावा फिल्म को तमिल और मलयालम में भी डब कर रिलीज़ किया जाएगा। बाहुबली के बाद प्रभास की फिल्म साहो को भी इन्ही चार भाषाओँ में प्रदर्शित किया गया था।

Friday, 12 June 2020

Alia Bhatt की दूसरी तेलुगु फिल्म Prabhas के साथ


तय हो गया है कि अलिया भट्ट दूसरी तेलुगु फिल्म करेंगी। उनकी यह दूसरी तेलुगु फिल्म प्रभास की २१वी फिल्म होगी। नाग आश्विन के निर्देशन में बनाई जा रही इस फिल्म में बाहुबली एक्टर प्रभास एक सुपर हीरो की भूमिका कर रहे हैं। अलिया भट्ट को जिस भूमिका में लिया गया है, उसके लिए पहले दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ का नाम लिया जा रहा था। प्रभास की इस पीरियड सुपर हीरो फिल्म से पहले, अलिया भट्ट एक अन्य पीरियड फिल्म आरआरआर की शूटिंग पूरी कर चुकी है। दक्षिण की चारों भाषाओँ के साथ हिंदी में भी बनाई जा रही फिल्म आरआरआर में अलिया भट्ट की रोमांटिक जोड़ी रामचरण के साथ बनाई गई है। प्रभास की जिस प्रकार से अखिल भारतीय इमेज बन चुकी है तथा उनकी २०वी फिल्म हिंदी में भी बनाई जा रही है, उससे ऐसा विश्वास किया जा सकता है कि अलिया भट्ट और प्रभास की जोड़ी वाली फिल्म भी हिंदी में रिलीज़ हो।

Saturday, 30 May 2020

Prabhas की फिल्म में Salman Khan की नायिका


भाग्यश्री ने, २० साल पहले, सलमान खान के साथ फिल्म मैंने प्यार किया से डेब्यू किया था। यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी। लेकिन, भाग्यश्री ने अपने बचपन के दोस्त हिमालय से शादी करने के लिए अपना बना बनाया करियर ख़त्म कर लिया। शादी के बाद, भाग्यश्री ने वापसी की कोशिश की, लेकिन बात जम नहीं सकी। अब भाग्यश्री की वापसी की खबरें फिर सुनाई पड़ने लगी है। वह दो बड़ी फिल्मों में काम कर रही है। यह दोनों फ़िल्में दक्षिण के निर्माताओं की हैं। लेकिन, इन्हें हिंदी में भी बनाया जा रहा है । इनमे से एक फिल्म कंगना रानौत के साथ जयललिता बायोपिक फिल्म थलेवि है। इस फिल्म में वह कंगना रनौत की करीबी और जयललिता के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाली महिला की भूमिका में है । यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में प्रदर्शित की जायेगी । थलैवी के अलावा, भाग्यश्री एक फिल्म बाहुबली और साहों अभिनेता प्रभास के साथ कर रही हैं । प्रभास की फिल्म १९७० के दशक की पृष्ठभूमि पर है । इस फिल्म की तमाम शूटिंग विदेश में हुई है । प्रभास के करियर की २०वी अनाम फिल्म भी हिंदी में रिलीज़ होगी । भाग्यश्री की पिछली हिंदी फिल्म १० साल पहले रिलीज़ रेड अलर्ट: द वॉर वीथिन  थी ।

Sunday, 26 April 2020

Nag Ashwin की फिल्म में Prabhas की KATRINA KAIF

तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार और हिंदी फिल्म दर्शकों में बाहुबली फिल्मों से सुपरहिट एक्टर प्रभास की २०वी और २१वी फिल्म निर्माण के भिन्न चरणों में है। बाहुबली द कन्क्लूजन के बाद उनकी १०वी फिल्म साहो थी. जो तेलुगु के अलावा हिंदी में भी बनाई गई थी। साहो में, प्रभास की नायिका श्रद्धा कपूर थी। जब उनकी २१वी फिल्म रिलीज़ होगी, तब वह बॉलीवुड की किसी टॉप एक्ट्रेस के साथ  रोमांस करते नज़र आएंगे। एक्शन बाहुबली सीरीज और एक्शन कॉमेडी साहो के बाद, हिंदी फिल्म दर्शकों को प्रभास का रोमांटिक अंदाज़ देखने को मिलेगा। प्रभास की २०वी फिल्म के डायरेक्टर राधा कृष्ण कुमार है। इस रोमांस फिल्म जान में प्रभास की भूमिका एक ज्योतिष की है। इस फिल्म को शेक्सपियर के नाटक रोमियो एंड जूलिएट पर आधारित बताया जा रहा है। इस फिल्म में, प्रभास की जान, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में सामान रूप से लोकप्रिय अभिनेत्री पूजा हेगड़े हैं। इस फिल्म को तीन भाषाओँ तेलुगु, तमिल और हिंदी में साथ साथ शूट किया जा रहा है। प्रभास की २१वी फिल्म को विज्ञान फंतासी फिल्म बताया जा रहा है। इस फिल्म को प्रभास की  सुपरहीरो फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म में प्रभास सुपरहीरो वाली शक्ति का प्रदर्शन करते नज़र आएंगे। इस की शूटिंग इसी साल शुरू हो जाएगी।  फिल्म का बजट २५० करोड़ बताया जा रहा है। इस फिल्म के निर्देशक नाग आश्विन हैं। नाग आश्विन की पिछली फिल्म महानटी के लिए अभिनेत्री कीर्ति सुरेश को श्रेष्ठ फिल्म अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। नाग आश्विन की इस सुपरहीरो फिल्म के लिए प्रभास की नायिका की खोज की जा रही है। इस भूमिका के लिए दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के बीच प्रतिस्पर्द्धा है। दीपिका पादुकोण का फिल्म डेब्यू कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या से हुआ था। वह एक तमिल फिल्म में रजनीकांत की नायिका बन चुकी हैं।  प्रभास की फिल्म की नायिका के तौर पर उनका पलड़ा भारी लगता है। लेकिन, प्रभास व्यक्तिगत रूप से कैटरीना कैफ को पसंद करते है। इसलिए कोई शक नहीं अगर प्रभास की अगली बहुभाषी फिल्म की नायिका के तौर पर कैटरीना कैफ नज़र आएं।

Friday, 27 December 2019

Sandeep Vanga की फिल्म में रणबीर की जगह Prabhas


हिंदी फिल्म दर्शकों के दोनों हाथों में लड्डू नज़र आ रहे हैं। खबर थी कि रणबीर संजूकपूर, दक्षिण के तेलुगु फिल्म निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा की अगली फिल्म के नायक होंगे। खबर थी कि शाहिद कपूर के साथ अपनी तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक फिल्म कबीर सिंह के बाद, संदीप एक क्राइम थ्रिलर फिल्म डेविल रणबीर कपूर के साथ बनाने जा रहे हैं । हालाँकि, उस समय भी फिल्म के एक निर्माता भूषण कुमार ने रणबीर कपूर को क्राइम थ्रिलर फिल्म में लिए जाने की खबर का खंडन किया था । मगर, ऐसी खबरें अफवाहों को पाँव बना कर उड़ती रही ।

रणबीर कपूर की जगह डेविल प्रभास
अब रणबीर कपूर के प्रशंसक दर्शकों के लिए यह बुरी खबर हो सकती हैं कि रणबीर कपूर फिल्म डेविल के नायक नहीं है । लेकिन, हिंदी फिल्म दर्शकों के दोनों हाथों में लड्डू नज़र आ रहे हैं । ताज़ा खबरों के अनुसार, टी-सीरीज की इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में साहो एक्टर प्रभास की एंट्री हो गई है । रणबीर कपूर के फिल्म छोड़ देने के बाद संदीप वंगा ने डेविल की स्क्रिप्ट प्रभास को सौंप दी थी । प्रभास को स्क्रिप्ट अच्छी लगी और उन्होंने फिल्म को हाँ कह दी । हालाँकि, अभी भूषण कुमार ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है ।

जान में पूजा हेगड़े के साथ
वैसे, प्रभास के हिंदी दर्शकों को निराश होने की ज़रुरत नहीं । दर्शकों को २०२० में, प्रभास की कम से कम एक फिल्म ज़रूर देखने को मिलेगी । क्योंकि, प्रभास आजकल फिल्म जान की शूटिंग में व्यस्त हैं । यह एक मजेदार रोमांटिक ड्रामा फिल्म है । इस फिल्म में पूजा हेगड़े प्रभास की फील गुड प्रेमिका बनी हैं । इस फिल्म का पहला शिड्यूल यूरोप में १८ नवम्बर से शुरू हो चुका है ।

तेलुगु-हिंदी जान
जान में प्रभास एक ज्योतिष की भूमिका में होंगे । सूत्र बताते हैं कि पूरी तरह से विदेश में शूट की जाने वाली इस महँगी फिल्म का कुछ हिस्सा २०१८ में पेरिस में शूट हो चुका है । तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही फिल्म जान से निर्देशक राधा कृष्ण कुमार का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है । यह फिल्म पूजा हेगड़े की १०वी तेलुगु तथा मोहनजोदडो और हाउसफुल ४ के बाद तीसरी हिंदी फिल्म होगी ।


Wednesday, 4 December 2019

Pooja Hegde से रोमांस कर हिंदी दर्शकों की ‘जान’ बनेंगे Prabhas !


निर्देशक सुजीत की एक्शन थ्रिलर फिल्म साहो के हिंदी संस्करण ने बॉक्स ऑफिस १४९ करोड़ का कारोबार कर हिट टैग पर कब्ज़ा कर लिया था।  लेकिन, प्रभास की बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों से उनका फैन बना हिंदी दर्शक थोड़ा निराश हुआ था। फिल्म में प्रभास की मैंनेरिस्म और संवाद अदायगी दर्शकों को प्रभावित नहीं कर सकी थी। इस फिल्म में प्रभास की श्रद्धा कपूर के साथ जोड़ी भी ठंडी साबित हुई थी ।

निर्देशक राधा कृष्ण की रोमांस फिल्म
लेकिन, अब प्रभास रोमांटिक मनेरिस्म अपना कर हिंदी दर्शकों की जान बनने जा रहे है । हिंदी दर्शकों के लिए ख़ास तौर पर बनाई जा रही उनकी दूसरी फिल्म आजकल चर्चा में है। यह फिल्म रोमांस से भरपूर हैं। लेकिन, प्रभास की इमेज के अनुरूप एक्शन भी हैं। यह फिल्म नब्बे के दशक की पृष्ठभूमि वाली कहानी पर है। फिल्म का निर्देशन एक्शन, एडवेंचर थ्रिलर और रोमांस वाली तेलुगु फिल्मों के सह निर्देशक राधा कृष्णा कुमार कर रहे हैं। राधा कृष्णा की बतौर स्वतंत्र निर्देशक पहली फिल्म तेलुगु एक्शन जिल थी।

रोमांस फिल्म की जान
राधा कृष्णा प्रभास के लिए कोई एक्शन फिल्म नहीं बना रहे। फिल्म में एक्शन ज़रूर होगा।  मगर, रोमांस फिल्म की जान होगा।  जान में प्रभास की रोमांटिक नायिका पूजा हेगड़े हैं। पूजा हेगड़े की मोहन जोदड़ो के बाद दूसरी फिल्म हाउसफुल ४ हिट हो चुकी है।  पूजा ने तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू, जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म की हैं।  लेकिन, उनकी प्रभास के साथ पहली फिल्म जान है। यह फिल्म तीन भाषाओं तेलुगु, तमिल और हिंदी में बनाई जाएगी।

ज्योतिषी बन रहा बाहुबली

फिल्म जान में प्रभास  एक ज्योतिष की भूमिका कर रहे हैं।  इस फिल्म की तमाम शूटिंग यूरोप में होनी है।  पहला चरण पेरिस में पूरा हो चुका है।  भारत का शिड्यूल सेट्स तैयार न हो पाने के कारण थोड़ा गड़बड़ा गया है। लेकिन, इस बीच प्रभास को जान की स्क्रिप्ट में अपनी भूमिका में जान डालने का मौक़ा मिल गया है।  राधा कृष्ण फिल्म की स्क्रिप्ट में प्रभास की भूमिका को इस तरह से तैयार कर रहे हैं ताकि हिंदी दर्शक प्रभावित हो सके। यह फिल्म २०२१ में प्रदर्शित होगी।

Sunday, 8 September 2019

बॉक्स ऑफिस पर Prabhas की जय हो करती SAAHO !


बाहुबली द कांक्लुजन के बाद, एक्टर प्रभास की पहली हिंदी फिल्म साहो ने मुंबई के खुद को सरकार मानने वाले फिल्म समीक्षकों के फतवे को नकार दिया है। मुंबई के लगभग सभी पत्रकारों ने, बाहुबली को डिजास्टर और वशआउट फिल्म बता कर नकार दिया था। लेकिन, हिंदी भाषा सहित देश के दूसरे हिस्से के दर्शकों ने उन्हें धता बता दी। समीक्षकों द्वारा बताई गई तमाम कमियों के बावजूद प्रभास और फिल्म के श्रेष्ठ तकनीक का जादू चल गया। प्रभास की इस एक्शन फिल्म ने पहले दिन बाहुबली के बाद दूसरे नंबर की ओपनिंग ली। यह ओपनिंग हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और दूसरी दक्षिण की दूसरी कुछ भाषाओं की थी। बॉक्स ऑफिस पर दौड़ते हुए प्रभास ने बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान और अक्षय कुमार के साथ तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को भी पछाड़ दिया। साहो ने पहले दिन सभी भाषाओं में लगभग ८८ करोड़ का कारोबार किया। यह आंकड़े, शंकर निर्देशित रजनीकांत और अक्षय कुमार की विज्ञान फंतासी फिल्म २.० के ६० करोड़ से २८ करोड़ ज्यादा थे। बुरी दशा हुई आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की, जो हॉलिडे वीकेंड में रिलीज़ हो कर ५२.२५ करोड़ का कारोबार कर पाने में कामयाब हुई थी, साहो से लगभग ३६ करोड़ पीछे रह गई। सभी भाषाओं में पहले दिन कारोबार करने के ख्याल से प्रभास की ही फिल्म बाहुबली द कांक्लुजन है, जिसने पहले दिन १२१ करोड़ का कीर्तिमान कलेक्शन कर रखा है। टॉप ५ की सूची में प्रभास की फिल्म बाहुबली द बिगिनिंग ५० करोड़ की ओपनिंग के साथ पांचवे स्थान पर है।

Saturday, 3 August 2019

फिल्म Saaho का गीत Enni Soni रिलीज़

Tuesday, 30 July 2019

अब 30 August को होगा SAAHO का कब्ज़ा !


जिन दिनों, १५ अगस्त वीकेंड पर तीन बड़ी फिल्मों मिशन मंगल, बाटला हाउस और साहो के टकराव पर गप्पे मारी जा रही थी, उन दिनों ३० अगस्त को, राजकुमार राव और मौनी रॉय की मिखिल मुशाले निर्देशित फिल्म मेड इन चाइना और सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म छिछोरे आराम से बैठे तमाशा देख रहे थे। इन दोनों ही फिल्मों को अपनी ज़रुरत भर की स्क्रीन मिलने का पूरा भरोसा था।

लेकिन, अनहोनी हो गई।  साहो के निर्माताओं ने, अपनी फिल्म की टक्कर बॉलीवुड के दिग्गज अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों से कराने के बजाय, दो हफ्ता शिफ्ट करना उपयुक्त समझा।

ऐलान हुआ कि साहो अब १५ अगस्त के बजाय ३० अगस्त को प्रदर्शित होगी।  इसके साथ ही, इस तारीख़ को रिलीज़ हो रही इन दोनों फिल्मों के आराम में खलल पड़ गया।

तीन सौ करोड़ की लागत से बनी साहो से, ५५ करोड़ की छिछोरे और २० करोड़ के बजट से बनी मेड इन चाइना के टकराने की हिम्मत कैसे पड़ सकती थी ! इन दोनों फिल्मों के संयुक्त बजट से ज़्यादा खर्च तो साहो के क्लाइमेक्स को फिल्माने में किया जा चुका है।

ऐसे में, पहले छिछोरे को ६ सितम्बर के लिए शिफ्ट किये जाने की खबर आई।  छिछोरे और साहो की नायिका श्रद्धा शर्मा ही हैं।

छिछोरे के बाद, राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना ने चुपचाप खिसक लेना ठीक समझा।  इस खबर की फिल्म के नायक राजकुमार राव ने भी पुष्टि की है कि मेड इन चाइना ३० अगस्त को रिलीज़ नहीं हो रही। कब रिलीज़ होगी, कोई नहीं जानता !

मगर इतना तय है कि प्रभास और श्रद्धा शर्मा की एक्शन साहो, ३० अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर अकेली रिलीज़ होने जा रही फिल्म होगी। प्रभास ने यह साबित कर दिया कि वह सही मायनों में बाहुबली है।  

Thursday, 18 July 2019

टकराएगी Mission Mangal और Batla House से Saaho !


इस समय, १५ अगस्त २०१९ को बॉक्स ऑफिस का नज़ारा कुछ ऐसा बन रहा है।  स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर दर्शक लूटने के लिए तीन बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं।  अक्षय कुमार की, इसरो के मिशन मार्स पर फिल्म मिशन मंगल में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू भी साथ हैं।दूसरी फिल्म जॉन अब्राहम की, २००८ का मशहूर बाटला हाउस कांड पर फिल्म बाटला हाउस पूरी तरह से जॉन अब्राहम के कन्धों पर हैं।  दक्षिण से, बाहुबली अभिनेता  प्रभास की श्रद्धा कपूर के साथ एक्शन फिल्म साहो भी इसी तारीख़ को रिलीज़ हो रही है।

कैसे बटेंगी स्क्रीन्स !
अगर यह तीनों फ़िल्में १५ अगस्त को रिलीज़ होती हैं तो हिंदी  बेल्ट में लूटमार  की स्थिति होगी।  क्योंकि, अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और प्रभास तीनों ही हिंदी दर्शकों के चहीते एक्टर हैं।  सभी उनकी फ़िल्में देखना चाहेंगे।  ट्रेड पंडितों की माने तो हिंदी बेल्ट में ५५०० से ६००० तक स्क्रीन्स उपलब्ध हैं।  चूंकि, इन तीन फिल्मों में सबसे ज़्यादा गर्म प्रभास की साहो है, इसलिए इसे २५००- २७०० तक स्क्रीन्स मिल सकते हैं।  अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के बीच बाकी के स्क्रीन्स १८००-१९०० तथा १२००-१३०० में बंट सकते हैं। अलबत्ता, दक्षिण के थिएटरों में साहो का ही दबदबा कायम रहेगा।

महत्वपूर्ण वीकेंड
स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पूरे देश में छुट्टियों का वीकेंड होता है। इस साल, स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को है।  इसके बाद, तीन दिनों का वीकेंड शुरू हो जाएगा। आज़ादी के जश्न में सरोबार दर्शक अपने चहेते एक्टर की फिल्म देखना चाहेंगे। मगर, इस टकराव के कारण इन तीन फिल्मों को पर्याप्त स्क्रीन्स उपलब्ध नहीं हो पाएंगी।  किसी भी फिल्म के लिए वीकेंड महत्वपूर्ण होता है।  इस लिहाज़ से तीन फिल्मों का एक साथ रिलीज़ होना फायदे का सौदा नहीं हो सकता।

फिर अक्षय-जॉन टकराव !
एक अफवाह है कि साहो की रिलीज़ ३० अगस्त की जा सकती है।  ऐसे में, जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की फिल्मों का टकराव होगा। यह स्थिति पिछले साल भी बनी थी, जब बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते का टकराव अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से हुआ था।  सत्यमेव जयते को २५०० स्क्रीन्स मिले थे, जबकि गोल्ड ३०५० स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी।  लेकिन, कम स्क्रीन्स के बावजूद सत्यमेव जयते ने पहले वीकेंड में ५६.९१ करोड़ का कारोबार किया था। जबकि गोल्ड को ७१.३० करोड़ का कारोबार मिला।  क्या साहो के हटने पर एक बार फिर यही नज़ारा होगा ?

३० अगस्त को भी टकराव

अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों से टकराव टालने के लिए साहो ३० अगस्त को रिलीज़ हो सकती है। लेकिन, इसे इस तारीख़ को भी टकराव झेलना पड़ेगा।  निर्देशक नितेश ‘दंगल’ तिवारी की सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म छिछोरे तथा राजकुमार राव और मौनी रॉय की मिखिल मुसाले निर्देशित फिल्म मेड इन चाइना इसी दिन रिलीज़ हो रही है। छिछोरे और साहो का टकराव इस लिहाज़ से दिलचस्प होगा कि दोनों ही फिल्मों की नायिका श्रद्धा कपूर है। 

Friday, 5 July 2019

Shraddha Kapoor के साइको सैयां Prabhash



बाहुबली एक्टर प्रभाष की फिल्म साहो की रिलीज़ की आहट सुनाई पड़ने लगी हैं।

सुजीत द्वारा निर्देशित एक्शन फिल्म साहो को, १५ अगस्त को, अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस के साथ रिलीज़ हो रही है। इसे देखते हुए ही अब इस फिल्म के प्रचार में तेज़ी आती जा रही है।


आज इस फिल्म के दो पोस्टर जारी करते हुए यह ऐलान किया गया कि फिल्म के एक गीत का वीडियो जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा। आज इस गीत का एक टीज़र भी रिलीज़ हुआ है।


इस टीज़र में साइको सैयां गीत की धुन पर नाचती जाती श्रद्धा कपूर और उनका साथ देते प्रभाष नज़र आते हैं। यह गीत कदम थिरकाने वाला है।  इसलिए युवा दर्शकों को पसंद आ सकता है।  तो इस टीज़र को देखते हुए, पूरे गीत के वीडियो का इंतज़ार कीजिये।