फिल्म एल २ इम्पुराण के एंटी हीरो कुरैशी अब्राम अभिनेता मोहनलाल इस बार पारिवारिक चरित्र बालाकृष्णन कर रहे है। फिल्म होगी निर्देशक सत्यम अन्तिकड की हृदयपूर्वम। इस फिल्म में मोहनलाल का साथ मालविका मोहनन होंगी। यह फिल्म २८ अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही है।
हृदयपूर्वम की दर्शकों के बीच चर्चा मोहनलाल के प्रशंसकों के बीच है। जो दर्शक मोहनलाल के प्रशंसक नहीं, किन्तु उनकी फिल्म की प्रतीक्षा अवश्य करते है। उनकी यह प्रतीक्षा फिल्म को दर्शकों के समर्थन की होती है। यदि दर्शक फिल्म देख कर फिल्म को पसंद करते है तो इसका प्रभाव ऐसे दर्शकों को छविगृहों में खींच कर लाता है। यही कारण है कि निर्माताओं का ध्यान मलयालम पेटी पर ही केंद्रित है।
मोहनलाल की फिल्म ओणम के पर्व पर प्रदर्शित हो रही है। किन्तु, बॉक्स ऑफिस बिल्कुल खाली नहीं है। इस दिन कल्याणी प्रियदर्शन और नसलेन की महिला सुपरहीरो फिल्म लोक, कल्याणी प्रियदर्शन की ही फहद फ़ाज़िल के साथ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ओडम कुथिरा छादम कुथिरा और एक्शन रोमकॉम मैंने प्यार किया प्रदर्शित हो रही है। यह सभी फिल्मे थोड़ा हट कर शैली में है। इसलिए, इन फिल्मों की शैली के दर्शक इनकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।
यही पर मोहनलाल अन्य पर भारी पड़ जाते है। वह जहाँ भिन्न शैली की करते है। जिनमे अपराध, राजनीतिक थ्रिल और एक्शन होते है। वही वह पारिवारिक फिल्मों में भी सफल होते है। ध्यान से देखें तो पाते हैं कि दृश्यम श्रंखला फिल्मों का केबल ऑपरेटर जॉर्ज कुट्टी भी परिवार को बचाने के लिए ही हत्या करता है। सत्यम के साथ उनकी पिछली फिल्म की सफलता इसका प्रमाण है।
