Showing posts with label Malavika Mohanan. Show all posts
Showing posts with label Malavika Mohanan. Show all posts

Monday, 25 August 2025

#Mohanlal और # MalavikaMohanan की पारिवारिक ड्रामा फिल्म #Hridayapoorvam



फिल्म एल २ इम्पुराण के एंटी हीरो कुरैशी अब्राम अभिनेता मोहनलाल इस बार पारिवारिक चरित्र बालाकृष्णन कर रहे है। फिल्म होगी निर्देशक सत्यम अन्तिकड की हृदयपूर्वम। इस फिल्म में मोहनलाल का साथ मालविका मोहनन होंगी। यह फिल्म २८ अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही है।






हृदयपूर्वम की दर्शकों के बीच चर्चा मोहनलाल के प्रशंसकों के बीच है। जो दर्शक मोहनलाल के प्रशंसक नहीं, किन्तु उनकी फिल्म की प्रतीक्षा अवश्य करते है। उनकी यह प्रतीक्षा फिल्म को दर्शकों के समर्थन की होती है। यदि दर्शक फिल्म देख कर फिल्म को पसंद करते है तो इसका प्रभाव ऐसे दर्शकों को छविगृहों में खींच कर लाता है। यही कारण है कि निर्माताओं का ध्यान मलयालम पेटी पर ही केंद्रित है।





मोहनलाल की फिल्म ओणम के पर्व पर प्रदर्शित हो रही है। किन्तु, बॉक्स ऑफिस बिल्कुल खाली नहीं है।  इस दिन कल्याणी प्रियदर्शन और नसलेन की महिला सुपरहीरो फिल्म लोक, कल्याणी प्रियदर्शन की ही फहद फ़ाज़िल के साथ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ओडम कुथिरा  छादम कुथिरा और एक्शन रोमकॉम मैंने प्यार किया प्रदर्शित हो रही है। यह सभी फिल्मे थोड़ा हट कर शैली में है। इसलिए, इन फिल्मों की शैली के दर्शक इनकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।





यही पर मोहनलाल अन्य पर भारी पड़ जाते है। वह जहाँ भिन्न शैली की करते है। जिनमे अपराध, राजनीतिक थ्रिल और एक्शन होते है। वही वह पारिवारिक फिल्मों में भी सफल होते है।  ध्यान से देखें तो पाते हैं कि दृश्यम श्रंखला फिल्मों का केबल ऑपरेटर जॉर्ज कुट्टी भी परिवार को बचाने के लिए ही हत्या करता है। सत्यम के साथ उनकी पिछली फिल्म की सफलता इसका प्रमाण है। 

Monday, 16 June 2025

#Prabhas की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म #TheRajaSaab का हिंदी टीज़र जारी !



पूरी दुनिया में अपने अभिनय से दर्शकों को मोह लेने वाले प्रभास की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साब का टीज़र थोड़ी देर पहले दर्शकों के सम्मुख प्रस्तुत किया गया।





 

कुल दो मिनट २८ सेकंड का यह टीज़र, जितना फिल्म के कथानक का खुलासा करता है, उतना ही रहस्य भी बनाता है।  भय और हास्य में डूबा दर्शक इस टीज़र के समाप्त होते ही, फिल्म के प्रदर्शन की तिथि के लिए उत्सुक हो जाता है।




हिंदी फिल्म दर्शकों से प्रभास का धमाकेदार परिचय फिल्म बाहुबली द बेगिनिंग के अमरेंद्र बाहुबली से हुआ था। इस फिल्म में प्रभास ने पिता और पुत्र की दोहरी भूमिका की थी। पहली फिल्म के हिंदी पेटी में प्रभाव का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि बाहुबली द कन्क्लूजन ने हिंदी पेटी में कीर्तिमान स्थापित कर दिए थे।




बाहुबली के बाद, प्रभास की दूसरी फिल्म साहो एक गैंगस्टर एक्शन फिल्म थी।  इस फिल्म ने प्रभास को हिंदी पेटी में स्थापित कर दिया।  उनकी दूसरी फिल्म राधे श्याम रोमांस फिल्म थी।  इस फिल्म में, प्रभास के रोमांटिक चेहरे को हिंदी पेटी में अपेक्षाकृत कम पसंद किया गया।  किन्तु, हिंदी पेटी में, राधे श्याम के निर्माताओं को हानि नहीं हुई।




मर्यादा पुरुषोत्तम राम पर फिल्म आदिपुरुष ने बड़ी ओपनिंग ली थी। किन्तु, शेष दिनों में यह दर्शको पर अपनी पकड़ नहीं बनाये रख सकी। २०२३ और २०२४ में प्रदर्शित एक्शन फिल्म सालार पार्ट १ और विज्ञानं फंतासी फिल्म कल्कि २८९८ एडी ने हिंदी पेटी में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए।




अब हिंदी पेटी के दर्शक प्रभास को बिलकुल नए रूप और शैली में देखेंगे।  द राजा साब का टीज़र दर्शकों में फिल्म के प्रति और प्रभास की भूमिका के प्रति उत्सुकता तीव्रतर कर रहा है।  निर्देशक मारुती की फिल्म द राजा साब में प्रभास की दो नायिकाएं मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल है। मालविका की यह पहली तेलुगु फिल्म है।




फिल्म की एक अन्य नायिका रिद्धि कुमार है। प्रभास के साथ रिद्धि की यह दूसरी फिल्म है।  उन्होंने प्रभास की रोमांस फिल्म राधे श्याम के तारा की भूमिका की थी।  हिंदी दर्शक उन्हें हिंदी फिल्म सलाम वेंकी और सुपरबॉयस ऑफ़ मालेगाव में भी देख चुके है। 




इस फिल्म में, संजय दत्त की भूमिका काफी उत्सुकतापूर्ण प्रतीत होती है।  बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त केजीऍफ़ चैप्टर २ में अधीरा की भूमिका करने के बाद, दक्षिण और हिंदी पेटी में समान रूप से स्थापित हो चुके है।




निर्माता टीजी विश्व प्रसाद की इस फिल्म का संगीत एस थमन ने दिया है। फिल्म निर्देशक मारुती ने ही लिखा है।  द राजा साब ५ दिसंबर २०२५ को, बॉक्स ऑफिस पर फिर एक हजार करोड़ क्लब की स्थापना करने के लिए तेलुगु के अतिरिक्त हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में प्रदर्शित की जा रही है।