भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 18 July 2025
@PawanKalyan की फिल्म #HariHaraVeeraMallu की रिलीज़ और प्री-रिलीज़ !
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 16 June 2025
#Prabhas की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म #TheRajaSaab का हिंदी टीज़र जारी !
पूरी
दुनिया में अपने अभिनय से दर्शकों को मोह लेने वाले प्रभास की पहली हॉरर कॉमेडी
फिल्म द राजा साब का टीज़र थोड़ी देर पहले दर्शकों के सम्मुख प्रस्तुत किया गया।
कुल
दो मिनट २८ सेकंड का यह टीज़र, जितना फिल्म के कथानक का
खुलासा करता है, उतना ही रहस्य भी बनाता है।
भय और हास्य में डूबा दर्शक इस टीज़र के समाप्त होते ही, फिल्म के प्रदर्शन की तिथि के लिए उत्सुक हो जाता है।
हिंदी
फिल्म दर्शकों से प्रभास का धमाकेदार परिचय फिल्म बाहुबली द बेगिनिंग के अमरेंद्र
बाहुबली से हुआ था। इस फिल्म में प्रभास ने पिता और पुत्र की दोहरी भूमिका की थी।
पहली फिल्म के हिंदी पेटी में प्रभाव का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि
बाहुबली द कन्क्लूजन ने हिंदी पेटी में कीर्तिमान स्थापित कर दिए थे।
बाहुबली
के बाद, प्रभास की दूसरी फिल्म साहो एक गैंगस्टर एक्शन फिल्म थी। इस फिल्म ने प्रभास को हिंदी पेटी में स्थापित
कर दिया। उनकी दूसरी फिल्म राधे श्याम
रोमांस फिल्म थी। इस फिल्म में, प्रभास के रोमांटिक चेहरे को हिंदी पेटी में अपेक्षाकृत कम पसंद
किया गया। किन्तु, हिंदी
पेटी में, राधे श्याम के निर्माताओं को हानि नहीं हुई।
मर्यादा
पुरुषोत्तम राम पर फिल्म आदिपुरुष ने बड़ी ओपनिंग ली थी। किन्तु, शेष दिनों में यह दर्शको पर अपनी पकड़ नहीं बनाये रख सकी। २०२३ और
२०२४ में प्रदर्शित एक्शन फिल्म सालार पार्ट १ और विज्ञानं फंतासी फिल्म कल्कि
२८९८ एडी ने हिंदी पेटी में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए।
अब
हिंदी पेटी के दर्शक प्रभास को बिलकुल नए रूप और शैली में देखेंगे। द राजा साब का टीज़र दर्शकों में फिल्म के प्रति
और प्रभास की भूमिका के प्रति उत्सुकता तीव्रतर कर रहा है। निर्देशक मारुती की फिल्म द राजा साब में
प्रभास की दो नायिकाएं मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल है। मालविका की यह पहली
तेलुगु फिल्म है।
फिल्म
की एक अन्य नायिका रिद्धि कुमार है। प्रभास के साथ रिद्धि की यह दूसरी फिल्म
है। उन्होंने प्रभास की रोमांस फिल्म राधे
श्याम के तारा की भूमिका की थी। हिंदी
दर्शक उन्हें हिंदी फिल्म सलाम वेंकी और सुपरबॉयस ऑफ़ मालेगाव में भी देख चुके
है।
इस
फिल्म में, संजय दत्त की भूमिका काफी उत्सुकतापूर्ण प्रतीत होती है। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त केजीऍफ़ चैप्टर २ में
अधीरा की भूमिका करने के बाद, दक्षिण और हिंदी पेटी में
समान रूप से स्थापित हो चुके है।
निर्माता
टीजी विश्व प्रसाद की इस फिल्म का संगीत एस थमन ने दिया है। फिल्म निर्देशक मारुती
ने ही लिखा है। द राजा साब ५ दिसंबर २०२५
को, बॉक्स ऑफिस पर फिर एक हजार करोड़ क्लब की स्थापना करने के लिए
तेलुगु के अतिरिक्त हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में प्रदर्शित की जा रही है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 19 May 2025
फिल्म #HariHaraVeeraMallu के वीर मल्लू #PawanKalyan
औरंगजेब के शासन काल के महान डाकू वीरा मल्लू के जीवन को दर्शाती फिल्म #HariHaraVeeraMallu:Part1 में अभिनेता पवन कल्याण (#PawanKalyan) मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म मे बॉबी देओल औरंगजेब की भूमिका मे दिखाई देंगे । अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाएं निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी और नोरा फतेही कर रही हैं।
फिल्म #HariHaraVeeraMallu 12 जून को हिन्दी में भी प्रदर्शित हो रही है।
@AMRathnamOfl @thedeol #SatyaRaj @AgerwalNidhhi @amjothikrishna @mmkeeravaani @HHVMFilm
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 28 January 2025
#PawanKalyan की फिल्म #HariHaraVeeraMallu का गीत #BaatNirali
अभिनेता पवन कल्याण की फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू का गीत बात निराली श्रोताओं का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इस गीत को स्वयं पवन कल्याण ने गाया है। यह गीत पवन कल्याण के चरित्र पर फिल्माया गया है। कुछ दूसरे लोग, उनके आसपास बैठे, इस गीत को सुन रहे है।
पवन कल्याण की इस औरंगजेब के काल की ऐतिहासिक एक्शन एडवेंचर फिल्म का यह गीत स्वयं पवन कल्याण ने गाया है। गीत का संगीत ऑस्कर विजेता संगीतकार एम् एम् कीरावानी ने दिया है। यह गीत ढप पर आधारित कर्णप्रिय है।
हरी हर वीरा मल्लू में बॉलीवुड फिल्म अभिनेता बॉबी देओल
मुग़ल शासक औरंगजेब की भूमिका कर रहे है। फिल्म में ग्लैमर का तडका निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, पूजा पोंनाडा और नोरा फतेही ने लगाया है।
निर्देशक कृष की यह फिल्म २८ मार्च २०२५ को तेलुगु, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में प्रदर्शित की जायेगी।
विगत वर्ष जून में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बनने
के पश्चात्, रिलीज़ होने वाली
पहली फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू ही है। जब, पवन कल्याण की जनसेना पार्टी आंध्र प्रदेश विधानसभा
चुनाव और लोकसभा चुनाव में उतरी थी, उस समय पवन कल्याण की हरी हरा वीरा मल्लू के अतिरिक्त
तीन दूसरी फिल्में निर्माणाधीन थी।
हरी हरा वीरा मल्लू दो भागों में बनाई जा रही है। पहला
भाग हरी हरा वीर मल्लू पार्ट१ सोर्ड वर्सेज स्पिरिट के बाद इसका दूसरा भाग बनाया
जायेगा। पवन कल्याण की दो एक्शन फिल्में दे कॉल हिम ओजी और उस्ताद भगत सिंह है।
किन्तु, इन दोनों फिल्मों
को पवन कल्याण कब तक पूरा कर पाते हैं, यह उनकी राजनीतिक व्यस्तता से निकल सकने वाले समय पर
निर्भर करेगा।
फिल्म का bts अर्थात बिहाइंड द सीन कल २:३० पर जारी किया जायेगा।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 29 April 2020
साडी में निखार Nidhi Agerwal
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 19 April 2020
Nidhi Agerwal - पढ़ने का बहाना !
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 3 February 2020
Nidhhi Agerwal : दक्षिण में हुस्न की बेशकीमती निधि
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 3 December 2019
फोटो फीचर में फिल्म Munna Michael में Tiger Shroff की नायिका Nidhi Agerwal
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 6 November 2019
Greenery के बीच ग्रीन NIdhhi Agerwal
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 1 July 2019
Maldives में जल बिन मछरिया बनी Nidhi Agerwal
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 30 January 2019
Nidhhi Agerwal impresses in film ‘Mr Majnu’
Right from her arresting screen presence to her acting prowess to her cute chemistry with her co-star Akhil, Nidhhi has nailed it with her effortless performance in Mr Majnu. Here’s what the critics have to say:
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 24 October 2018
तेलुगु एक्शन फिल्म सव्यसाची का ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 29 August 2018
नागार्जुन के बेटे की निधि
वह हैदराबाद में पली, बढ़ी और पढ़ी हैं।
मॉडलिंग के दौरान वह ग्लैमर की दुनिया में पहचानी जाने लगी।
जब वह संघर्ष कर रही थी, तब उनके बारे में अफवाह थी कि उनकी सोसाइटी वालों ने, उनसे फ्लैट खाली आकर कहीं दूसरी जगह रहने का नोटिस दिया था, क्योकि उनके फ्लैट में जिस प्रकार से पुरुषों की आवाजाही थी, उससे ऐसा लगता था कि वह जिस्म फरोशी करती हैं।
इस बीच निधि अगरवाल को शब्बीर खान की फिल्म मुन्ना माइकल मिल गई। मुन्ना माइकल, हीरोपंथी से हिट हो गए, टाइगर श्रॉफ की दूसरी फिल्म थी।
मुन्ना माइकल को बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया सफलता मिली।
लेकिन, निधि को, २०१६ के बाद कोई दूसरी हिंदी फिल्म नहीं मिल सकी। इसके बाद, हैदराबद से मुंबई गई निधि अगरवाल फिर वापस हैदराबाद आ गई।
हैदराबाद वापस आने के बाद तेलुगु फिल्मों में मौका मिल गया ।
उनकी पहली फिल्म, आर माधवन के साथ फिल्म सव्यसाची है।
इस फिल्म के अलावा निधि ने नागार्जुन के बेटों के साथ दो फिल्में साइन कर ली है।
वह, लंदन में नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी से साथ फिल्म का चालीस दिनों का शिड्यूल पूरा कर चुकी हैं।
दूसरी फिल्म में उनके नायक नाग चैतन्य हैं।
अभी इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है। इस शिड्यूल के पूरा होने के बाद, बाद की शूटिंग थाईलैंड में होगी। वहाँ एक ख़ास गाना फिल्माया जायेगा।
क्या, कसौटी ज़िन्दगी की में कोमोलिका बनेंगी हिना खान ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 3 October 2017
दक्षिण के चेहरे वाली निधि दक्षिण की फिल्मों में
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 6 June 2017
मुन्ना माइकल की डॉली निधि अगरवाल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.



















