भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Nargis Fakhri. Show all posts
Showing posts with label Nargis Fakhri. Show all posts
Wednesday, 19 December 2018
नरगिस फाखरी की हॉरर फिल्म अमावस का ट्रेलर
Labels:
Nargis Fakhri,
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 5 November 2018
क्या अमावस से डरा पाएगी नरगिस फाखरी ?
तोरबाज़ और अमावस में नरगिस फाखरी
नरगिस फाखरी के पास इस समय दो फ़िल्में हैं। एक फिल्म, ५९ साल के
संजय दत्त के साथ तोरबाज़ है। इस फिल्म में
वह अफगानिस्तान में शरणार्थी बच्चो की देखभाल करने वाली एक एनजीओ की कार्यकर्ता
बनी है। दूसरी फिल्म में वह दर्शकों को डराएंगी।
इस फिल्म का टाइटल अमावस है। इस
फिल्म का निर्देशन १९२० ईविल रिटर्न्स, रागिनी
एमएमएस २ और अलोन के निर्देशक भूषन पटेल कर रहे हैं। नरगिस ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक हेलोवीन डे पर
जारी किया। इस फिल्म में,
नरगिस के नायक सचिन जोशी हैं। वह
भी फ्लॉप एक्टर हैं। क्या दो फ्लॉप एक्टर
मिल कर एक हिट फिल्म दे सकेंगे ?
थर्टी प्लस की एक्ट्रेस नहीं कर पाती रॉक !
क्या सचमुच नरगिस फाखरी की फिल्म अमावस हिट होगी ? कभी ऑन स्क्रीन थर्टी प्लस का हीरो ही अच्छा
लगता है। यह साबित किया था अभिनेता
जीतेन्द्र ने। उनकी फिटनेस को देखते हुए
ही, उन्हें एनर्जी कैप्सूल थर्टी प्लस कैप्सूल के प्रचार के लिए चुना गया
था। लेकिन, थर्टी प्लस
की हीरोइन दर्शकों को रास आएगी, नहीं कहा जा
सकता। नरगिस फाखरी ने,
थर्टी प्लस में यानि ३१ साल की उम्र में, २८ साल के
रणबीर कपूर के साथ फिल्म रॉकस्टार से डेब्यू किया था। इस फिल्म को अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी। दर्शकों को, हीरो से ३
साल बड़ी नरगिस फाखरी भी पसंद नहीं आई थी।
नरगिस के खाते में मद्रास कैफ़े, फटा पोस्टर
निकला हीरो, मैं तेरा हीरो,
अज़हर, हाउसफुल ३ और बैंजो जैसी फ़िल्में की। इनमे से ज़्यादा फ्लॉप हुई। जो हिट हुई, उनके लिए
नरगिस को कोई क्रेडिट नहीं मिला।
संवादों का अखरोट तोड़ने वाली नरगिस
ख़ास बात यह रही कि नरगिस फाखरी इन सभी फिल्मों में अपनी अभिनय प्रतिभा की
छाप छोड़ पाने में भी नाकामयाब रही थी।
अमेरिका में जन्मी और पली-बढ़ी नरगिस के लिए अच्छी तरह से हिंदी-उर्दू बोल
लेना, कमज़ोर दांत वाले व्यक्ति के लिए अखरोट तोड़ने
के सामान था। यही कारण था कि रणबीर कपूर
की इस नायिका को फिल्मों के टोटे पड़ गए।
केदारनाथ और जीरो के बीच सैंडविच अमावस
परन्तु, अमावस की सफलता के आड़े,
नरगिस फाखरी का अभिनयहीन होना या अच्छी हिंदी न बोल पाना,
नहीं आएगा। अमावस १४ दिसंबर को
रिलीज़ होगी। ७ दिसंबर को,
सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ रिलीज़ हो रही है। २१ दिसंबर को शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो रिलीज़
होगी। अमावस इन दो फिल्मों के बीच फंस कर सैंडविच बन जायेगी।
हॉरर है पसंदीदा !
भारत और बाटला हाउस में नोरा फतेही - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Nargis Fakhri,
हस्तियां,
हॉरर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 13 September 2018
न चाह के भी - फिल्म ५ वेडिंग्स
Labels:
Nargis Fakhri,
Rajkumar Rao,
गीत संगीत,
वीडियो
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 23 June 2018
नर्गिस फाखरी की अमावस में सचिन जोशी
इधर, जब भारत में पत्र पत्रिकाएं नरगिस फाखरी और
उदय चोपड़ा के विवाह की खबरें छाप रहे थे, उधर नरगिस
फाखरी ने अपने रोमांस का इजहार कर दिया।
वह एक अमेरिकी फिल्मकार मैट अलोंजो से रोमांस कर रही हैं।
इंस्टाग्राम
पर एक चित्र में मैट को नरगिस के पिछवाड़े
हाथ फेरते देखा जा सकता है।
वह रियल लाइफ
के गर्मागर्म रोमांस के अलावा रील लाइफ में भी रोमांस कर रही हैं।
५ वेड्डिंग्स में उनके और राजकुमार राव के
रोमांस ने सर उठा लिया है।
वह बिश्केक में संजय दत्त के टोरबाज़ के साथ रोमांस करती
हैं तो दूसरे ही दिन उन्हें सचिन जोशी के साथ लंदन में रोमांस करती देखा जा सकता हैं।
पिछले दिनों ही, नरगिस और सचिन ने अमावस का ३५ दिनों का
शिड्यूल ख़त्म किया है।
अभी इस फिल्म को
यूरोप में भी शूट किया जाना है।
अमावस
सचिन जोशी की पहली थ्रिलर फिल्म है।
सचिन
जोशी ने, २०११ में फिल्म अज़ान से हिंदी फिल्म डेब्यू
किया था। फिल्म और सचिन दोनों ही फ्लॉप
हुए।
फिर सचिन को तेलुगु फिल्मों के अलावा
मुंबई मिरर, जैकपोट, आदि फिल्मों
में भी देखा गया। यह सभी फ़िल्में एक्शन
फ़िल्में थी।
सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म
में सचिन जोशी ने कई रूप धरे हैं।
इस
फिल्म का निर्देशन भूषन पटेल कर रहे हैं।
प्रियंका चोपड़ा का भारत में होली - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Nargis Fakhri,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 9 June 2018
भारतीय शादियों पर है फिल्म ५ वेड्डिंग्स
भारतीय मूल की एक अमेरिकी पत्रकार से उसका बॉस वादा करता है कि अगर वह भारतीय
शादियों के विषय पर केंद्रित करते हुए एक लेख लिख कर देगी तो वह उसे प्रमोशन दे
देगा।
उस एनआरआई पत्रकार को भारत के बारे में को जानकारी नहीं है। वह पंजाब में भटकती फिरती है शादियां कवर करने
के लिए। इस किरदार को नरगिस फाखरी ने किया
है।
इस फिल्म में नरगिस फाखरी भारतीय परिधान पहने बड़ी खूबसूरत लग रही हैं।
भारत में उसके मार्गदर्शक और रक्षक के रूप में एक पुलिस वाले को साथ लगाया गया है। यह किरदार राजकुमार राव ने किया है।
शादी के फंक्शन अटेंड करते हुए वह
पत्रकार हिंजड़ों के प्रति लोगों के बर्ताव से रूबरू होती है। इसके बाद कहानी में हिंजड़ों पर बातचीत होती
है।
इस फिल्म को रोमांटिक एंगल तब
मिलता है, जब वह
पत्रकार उस पुलिस वाले से प्रेम करने लगती है।
५ वेड्डिंग्स का निर्देशन नम्रता सिंह गुजराल ने किया है।
इस हॉलीवुड प्रोजेक्ट में कैंडी क्लार्क, बो डेरेक और
डच अमेरिकन एक्टर अन्नेलिएस वान डर पोल जैसे कुछ हॉलीवुड सितारे भी हैं।
यह फिल्म २४ अगस्त को रिलीज़ होगी।
५ वेड्डिंग्स का ट्रेलर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
जहाँ तक नरगिस फाखरी और राजकुमार राव के फिल्म करियर का सवाल है नरगिस
फाखरी संजय दत्त के साथ फिल्म तोरबाज़ कर रही हैं।
ईद पर रिलीज़ फिल्म रेस ३ में उनका एक आइटम है।
अनिल कपूर ने अपनी पत्नी को क्यों बुलाया माधुरी ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Nargis Fakhri,
Rajkumar Rao,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 19 February 2018
'अमावस' में डराएगी नर्गिस फाखरी
नर्गिस फाखरी
की, २०१६ में चार हिंदी फ़िल्में अजहर, हाउसफुल ३, डिशूम और बैंजो रिलीज़ हुई थी।इन सभी फिल्मों में नरगिस की भूमिका सपोर्टिंग एक्ट्रेस वाली थी। इन फिल्मों के बाद, उनकी कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई। इस बीच उन्होंने सिर्फ एक हिंदी फिल्म
संजय दत्त के साथ फिल्म तोरबाज़ की शूटिंग ख़त्म की है। इस फिल्म में वह एक एनजीओ के
लिए काम करने वाली महिला का किरदार कर रही हैं, जो संजय दत्त के बच्चे को बचाने के
लिए उनके किरदार की मदद करती है। इस फिल्म से पहले तक यह समझा जा रहा था कि नर्गिस फाखरी
बॉलीवुड में करियर न जमता देख कर, हिंदुस्तान को अलविदा कर चुकी हैं। लेकिन,
नर्गिस ने इस खबर को हमेशा अफवाह ही बताया। अब इसे साबित करने के लिए नर्गिस
निर्देशक भूषण पटेल की फिल्म से वापसी कर रही हैं। इस फिल्म का नाम अमावस है। खबर है कि नर्गिस
फाखरी इस फिल्म में दर्शकों को डराएँगी। अमावस के निर्देशक भूषण पटेल कहते हैं, "बॉलीवुड में हॉरर जॉनर को दूसरे जॉनर के मुक़ाबले दोयम दर्ज़े का माना जाता है। लेकिन, नरगिस को पहली बार में फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई और उन्होंने इसे बिना देर मंज़ूरी दे दी।" इम्तियाज़ अली की दुखांत रोमांटिक नायिका
नर्गिस फाखरी का दर्शकों को डराने का कार्यक्रम चौंकाने वाला है। लेकिन, अब जबकि
बॉलीवुड की नायिका अभिनेत्रियां किसी ख़ास इमेज में बंधी रहना नहीं चाहती तो नर्गिस का डराने
वाली फिल्म करना, उचित निर्णय लगता है। पाठक जानते ही होंगे कि अनुष्का शर्मा भी इस होली में अपनी बतौर
निर्माता फिल्म परी में भयावना किरदार कर रही हैं। लेकिन नर्गिस के लिहाज़ से
भयावनी फिल्म करना इसलिए शंका पैदा करता है, क्योंकि नर्गिस के हाथों में तोरबाज़
के अलावा यही एक फिल्म है। अगर अमावस का भयावना किरदार मिसफायर कर गया तो...!
Labels:
Nargis Fakhri,
खबर चटपटी,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 19 December 2017
'तोरबाज़' से 'डेटिंग' कर रही ही नरगिस फाखरी
नरगिस फाखरी की, २०१६
में एक तमिल फिल्म सहित पांच फ़िल्में
रिलीज़ हुई थी। चार हिंदी फिल्मों
में से एक डिशूम में नरगिस फाखरी का
कैमिया था। २०१७ में उनकी एक भी फिल्म
रिलीज़ नहीं हुई। बॉलीवुड की खबरों से भी
वह लगभग नदारद रहीं। आखिर आखिर में, उनके
उदय चोपड़ा के साथ लिव -इन रिलेशनशिप में रहने की
अपुष्ट खबरें सुर्ख हुई। ऎसी खबरों
के बीच उनकी फिल्मों को लेकर खबरें दब गई कि वह बॉलीवुड में फिर सक्रिय हो रही
हैं। वह मशहूर रेस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म में कैमिया कर रही थी । इस बीच वह एक
अंग्रेजी फिल्म ५ वेडिंग्स में शानिया धालीवाल का रोल कर रही हैं । इस
इंडो-अमेरिकन प्रोडक्शन फिल्म की निर्देशक नम्रता सिंह गुजराल है । फिल्म में
नर्गिस की भूमिका काफी दिलचस्प है । फिल्म में उनके नायक राजकुमार राव हैं । यह
फिल्म बॉलीवुड वेडिंग कवर करने आई एक अमेरिकन पत्रकार की है । नर्गिस फाखरी का ज़िक्र
सुर्ख हुआ फिल्म तोरबाज़ के कारण । बच्चों को आतंकवादी बनाने की पृष्ठभूमि पर है ।
लैंडस्केप अफगानिस्तान है । फिल्म के निर्देशक गिरीश मलिक आजकल इस फिल्म की शूटिंग
संजय दत्त के साथ किर्गिस्तान में कर रहे हैं । इस फिल्म में नर्गिस फाखरी एक
एनजीओ का रोल कर रही हैं, जो अफगानिस्तान में संजय दत्त की मददगार है । नर्गिस
फाखरी सोशल साइट्स पर सक्रिय रहती हैं । उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट में
अपना फोटो अपलोड कर कमेंट डाला- आपकी पूरी ज़िन्दगी, आपके साथ जो कुछ भी होता है,
आपको अविश्वसनीय व्यक्ति बनाते हैं । इसलिए आपके साथ जो कुछ हो रहा है, उस पर
विश्वास कीजिये, बेशक आप इसे न भी समझ पायें ।
Labels:
Nargis Fakhri,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 11 December 2017
क्या सुसाइड बॉम्बर के पिता बनेंगे संजय दत्त
भूमि के बुरे प्रदर्शन के बावजूद संजय दत्त की फिल्मों का सिलसिला चालू है । पहले यह ख़बर थी कि संजय दत्त की गिरीश मलिक के निर्देशन में बनाई जा रही फिल्म तोरबाज को बन्द कर दिया गया है । लेकिन, पिछले दिनों गिरीश मलिक ने इन ख़बरों का ज़ोरदार खंडन कर दिया । उन्होंने साफ़ किया कि हम फिल्म की शूटिंग दुनिया के भिन्न देशों में सर्दियों में ही करना चाहते थे । तोरबाज अफ़ग़ानिस्तान की पृष्ठभूमि में बच्चों के सुसाइड बॉम्बर बनने की कहानी पर है । फिल्म में संजय दत्त एक किशोर बच्चे के पिता बने हैं । वह बच्चा भी सुसाइड बॉम्बर बन जाता है । संजय दत्त उसे किस प्रकार बचा पाते हैं, यही फिल्म का कथा- सार है । तोरबाज की शूटिंग मुख्य रूप से अफ़ग़ानिस्तान में की जायेगी । इस फिल्म से नर्गिस फाखरी की वापसी हो रही है । उनकी आख़िरी रिलीज फिल्म बैंजो (२०१६) थी । तोरबाज में नर्गिस का किरदार अफ़ग़ानिस्तान में एनजीओ चलाता है और संजय दत्त की मदद करता है । इस फिल्म की शूटिंग १० दिसम्बर से किर्गिस्तान में शुरू हो गयी है । फिल्म अगले साल के मध्य में रिलीज होगी । ध्यान रहे कि गिरीश मलिक की बतौर निर्देशक पहली फिल्म जल (२०१३) कच्छ में पानी की समस्या पर फिल्म थी ।
Labels:
Nargis Fakhri,
Sanjay Dutt,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)