नरगिस फाखरी की, २०१६
में एक तमिल फिल्म सहित पांच फ़िल्में
रिलीज़ हुई थी। चार हिंदी फिल्मों
में से एक डिशूम में नरगिस फाखरी का
कैमिया था। २०१७ में उनकी एक भी फिल्म
रिलीज़ नहीं हुई। बॉलीवुड की खबरों से भी
वह लगभग नदारद रहीं। आखिर आखिर में, उनके
उदय चोपड़ा के साथ लिव -इन रिलेशनशिप में रहने की
अपुष्ट खबरें सुर्ख हुई। ऎसी खबरों
के बीच उनकी फिल्मों को लेकर खबरें दब गई कि वह बॉलीवुड में फिर सक्रिय हो रही
हैं। वह मशहूर रेस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म में कैमिया कर रही थी । इस बीच वह एक
अंग्रेजी फिल्म ५ वेडिंग्स में शानिया धालीवाल का रोल कर रही हैं । इस
इंडो-अमेरिकन प्रोडक्शन फिल्म की निर्देशक नम्रता सिंह गुजराल है । फिल्म में
नर्गिस की भूमिका काफी दिलचस्प है । फिल्म में उनके नायक राजकुमार राव हैं । यह
फिल्म बॉलीवुड वेडिंग कवर करने आई एक अमेरिकन पत्रकार की है । नर्गिस फाखरी का ज़िक्र
सुर्ख हुआ फिल्म तोरबाज़ के कारण । बच्चों को आतंकवादी बनाने की पृष्ठभूमि पर है ।
लैंडस्केप अफगानिस्तान है । फिल्म के निर्देशक गिरीश मलिक आजकल इस फिल्म की शूटिंग
संजय दत्त के साथ किर्गिस्तान में कर रहे हैं । इस फिल्म में नर्गिस फाखरी एक
एनजीओ का रोल कर रही हैं, जो अफगानिस्तान में संजय दत्त की मददगार है । नर्गिस
फाखरी सोशल साइट्स पर सक्रिय रहती हैं । उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट में
अपना फोटो अपलोड कर कमेंट डाला- आपकी पूरी ज़िन्दगी, आपके साथ जो कुछ भी होता है,
आपको अविश्वसनीय व्यक्ति बनाते हैं । इसलिए आपके साथ जो कुछ हो रहा है, उस पर
विश्वास कीजिये, बेशक आप इसे न भी समझ पायें ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 19 December 2017
'तोरबाज़' से 'डेटिंग' कर रही ही नरगिस फाखरी
Labels:
Nargis Fakhri,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment