डिजिटल माध्यम में नेताजी सुभाषचंद्र बोस हिट हैं। अभी एकता कपूर की निर्मित वेब सीरीज बोस डेड ऑर अलाइव रिलीज़ हुई है। इस सीरीज में राजकुमार राव ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की भूमिका की है। यह सीरीज नेताजी की जवानी से लेकर उनकी इंडियन नेशनल आर्मी, उसके लड़े युद्ध और बोस की गुमनाम मृत्यु का चित्रण किया गया है। अब न्यूयॉर्क, बजरंगी भाईजान और ट्यूबलाइट के निर्देशक कबीर खान का भी डिजिटल डेब्यू नेताजी की आज़ाद हिन्द फौज पर सीरीज के साथ हो रहा है। अमेज़न ओरिजिनल के लिए बनाई जा रही इस सीरीज टाइटल द फॉरगॉटन आर्मी होगा। इस टाइटल के साथ कबीर खान शॉर्ट फिल्म बना चुके हैं। यह सीरीज सच्ची घटनाओं पर उन महिला और पुरुषों पर केंद्रित होगी, जिन्होंने सुभाष चंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी के लिए भारत की स्वतंत्रता लिए बहादुरी से युद्ध लड़ा था। इस डिजिटल सीरीज का निर्माण कबीर खान की फिल्म निर्माण संस्था कबीर खान फिल्म्स के द्वारा किया जा रहा है। इस सीरीज अमेज़न प्राइम वीडियोस में उपलब्ध रहेगी। इस सीरीज को लेकर खबर थी कि इसमें हृथिक रोशन और सैफ अली खान जैसे बाद सितारे काम करेंगे। इस बारे में इन सितारों से भी संपर्क किया गया था। लेकिन, बाद में यह विचार छोड़ दिया गया। अब इस सीरीज में नयी प्रतिभाएं अपनी अभिनय प्रतिभा का हुनर दिखाएंगी। इस सीरीज की ख़ास बात यह होगी कि यह अमेज़न की पहली इंटरनेशनल सीरीज होगी। यह सीरीज उन देशों में भी रिलीज़ होगी, जहाँ कोई बॉलीवुड प्रतिभाओं को जानता तक नहीं है। इसीलिए, सीरीज में स्टार लेने के बजाय नए ताज़ादम चहरे और प्रतिभाएं लेकर बढ़िया कहानी के साथ मज़बूत फिल्म बनाने की कोशिश की जा रही है। चूंकि, यह सीरीज दुनिया के २०४ देशों में रिलीज़ होगी, इसलिए इसमें जापानी, ब्रितानी और बर्मा के सैनिकों के रूप में अंतर्राष्ट्रीय कलाकार शामिल किये जाएंगे। यह लोग अपनी मातृ भाषा में बोलते दिखाए जायेंगे। इस सीरीज के मुख्य रूप से एक्शन श्याम कौशल करेंगे। लेकिन, अंतर्राष्ट्रीय एक्शन डायरेक्टर भी लिए जा सकते हैं। इस सीरीज की शूटिंग फिल्म सिटी शुरू हो गई है। पहला शिड्यूल जनवरी में पूरा कर लिया जायेगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 19 December 2017
अमेज़न के लिए कबीर खान की आज़ाद हिन्द फौज
Labels:
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment