Friday, 29 December 2017

नवाबजादे के प्रमोशन में गुरु का हाई रेटेड गबरू !

पंजाबी नंबर हाई रेटेड गबरू को गुरु रंधावा ने गाया है।  इस गीत को रेमो डिसूज़ा की कोरियोग्राफी में इस गीत की धुन पर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर थिरकते दिख जाते हैं।  इस गीत में दर्शकों को धर्मेश येलाण्डे, राघव जुयाल और पुनीत पाठक भी  थिरकते नज़र आ  जाते हैं।  इस गीत को देखते समय ऐसा लगता है, जैसे एबीसीडी २ का रीमेक देख रहे हों । इसमे कोई शक नहीं कि हाई रेटेड गबरू गीत एबीसीडी २ के गीतों का रीमेक जैसा लगता है । एबीसीडी २, रेमो डिसूजा निर्देशित फिल्म थी । फिल्म में उनके ट्रुप की पूरी टीम थी । इसीलिए, इस टीम के साथ वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को देख कर एबीसीडी २ देखने का एहसास होता है । यह स्वाभाविक भी है । दरअसल, यह गीत रेमो डिसूजा और भूषण कुमार की बतौर फिल्म निर्माता फिल्म नवाबजादे का है । मगर, गुरु रंधावा के इस गीत का वीडियो जुलाई  २००७ में रिलीज़ हुआ था।  यह गीत टीसीरीज द्वारा ही रिलीज़ किया गया था। इस को वीडियो को अब तक २२ करोड़ लोग देखे चुके हैं।  इस गीत की लोकप्रियता और नवाबजादे की थीम के मेल के कारण इस गीतों को फिल्म के प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किया गया है।  नवाबजादे का निर्देशन जयेश प्रधान ने किया है । जयेश और रेमो ने कई फिल्मों की कोरियोग्राफी एक साथ की है । अलबत्ता, जयेश को कभी किसी फिल्म का निर्देशन करने का मौका नहीं मिला । रेमो पहले फिल्म डायरेक्टर बन गए । अब रेमो और भूषण कुमार के सौजन्य से जयेश डायरेक्टर बन गए हैं तो वह स्वभाव और पेशे के अनुरूप ही फिल्म बनायेंगे । वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ बनाया गया गबरू गीत का वीडियो इसी की ओर संकेत करता है । अगर वरुण धवन की मानी जाये तो वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने खुद इस प्रमोशनल वीडियो  से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की थी । एबीसीडी २ ने इन दोनों एक्टरों की नृत्य प्रतिभा को नए आयाम दिए थे । खालिस नृत्य फिल्म करना बहुत आसान नहीं होता । लेकिन, यदि रेमो और उनकी प्रतिभाशाली टीम साथ हो तो सब कुछ आसान ही हो जाता है । इसी को देखते हुए वरुण और श्रद्धा फिल्म नवाबजादे के इस प्रमोशनल विडियो में हिस्सा लेने को तैयार हो गए । बताते हैं कि इन्टरनेट पर यह गीत २० करोड़ लोगों द्वारा देखा जा चुका है । इस विडियो की लोकप्रियता को पैमाना माने तो जयेश की फिल्म नवाबजादे पहले ही दिन हिट होने जा रही है । लेकिन, स्टार पॉवर बहुत ज़रूरी है । कुछ समय पहले एक डांस रियलिटी शो के दौरान रेमो ने यह ऐलान किया था कि वह शक्ति मोहन और सलमान युसूफ खान के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं । इस फिल्म में पुनीत पाठक, राघव जुयाल और धर्मेश येलंडे को भी लिया गया था । बताते हैं कि फिल्म की शूटिंग वाराणसी में पूरी हो चुकी है । लेकिन, उस समय नवाबजादे के निर्देशक के तौर पर स्टैनले डिकोस्टा का नाम आया था । हो सकता है कि पीते पीते जाम बदल गए हो और स्टैनले डिकोस्टा की जगह जयेश प्रधान आ गए हो । अब यह फिल्म २०१८ में रिलीज़ होगी । 
देखिये गुरु रंधावा के हाई रेटेड गबरू गीत का जुलाई २००७ में रिलीज़ विडियो - 

No comments: