इस साल की आखिरी फिल्म टाइगर ज़िंदा है से फिल्म उद्योग को धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद थी। सलमान खान ने भारी संख्या में अपने प्रशंसकों के बलबूते बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग ली भी। इस साल की, २२ दिसंबर से पहले तक की, सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म अजय देवगन की कॉमेडी हॉरर फिल्म गोलमाल अगेन (३० करोड़) थी। ट्रेड रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर ने ३३.७५ करोड़ का कलेक्शन कर अजय देवगन फिल्म गोलमाल अगेन को पीछे छोड़ दिया। इस प्रकार से एक था टाइगर २०१७ की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई। लेकिन, टाइगर ज़िंदा है की जिस प्रकार की हाइप बनी थी, जिस प्रकार इसे सबसे ज़्यादा ४६००+ प्रिंट में रिलीज़ किया गया था, टिकट दरें बढ़ा दी गई थी, इसकी टक्कर में हॉलीवुड की फिल्म भी नहीं थी, इसके बावजूद एक था टाइगर ३५ करोड़ का आंकड़ा तक छूने में असफल रही। ट्रेड पंडितों का अनुमान था कि एक था टाइगर का कलेक्शन ३६ करोड़ के आसपास या ४० करोड़ तक होगा। लेकिन, सलमान खान की यह फिल्म आमिर खान की फिल्म धूम ३ के ३२.४ करोड़ के कारोबार से तो ज़्यादा कलेक्शन कर ले गई। लेकिन, शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर (३६.३१ करोड़) के पीछे रही ही, अपनी ही दो फिल्मों के कलेक्शन से भी काफी पीछे छूट गई। सलमान खान की फिल्म सुल्तान ने पहले दिन ३६.५९ करोड़ और प्रेम रतन धन पायो ने ३९.३२ करोड़ का कारोबार किया था। यह कहा जा रहा है कि सलमान खान की फिल्म नॉन-हॉलिडे में रिलीज़ हुई थी। लेकिन, बॉलीवुड के सितारे अपनी फ़िल्में वीकेंड के आधार पर रिलीज़ करते हैं। टाइगर ज़िंदा है को क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ ही इसी लिए किया गया था, ताकि पूरे चार दिनों का उठाया जा सके। इस प्रकार से, यह कहा जा सकता है कि टाइगर ज़िंदा है, लेकिन बाहुबली के पीछे। इस साल अप्रैल में रिलीज़ बाहुबली २: द कन्क्लूजन के हिंदी संस्करण ने पहले दिन ४०.७५ करोड़ का कारोबार किया था।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 23 December 2017
बॉक्स ऑफिस पर : बाहुबली के पीछे टाइगर जिंदा है
Labels:
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment