Thursday, 21 December 2017

कंगना रनौत का नया अवार्ड्स धमाका !

अपनी सेक्स अपील के ज़रिये बम बरसाने वाली अभिनेत्रियों को बॉम्बशैल कहा जाता है।  लेकिन, बॉलीवुड की अदाकारा कंगना रनौत अपने विस्फोटक खुलासे करने के कारण बॉम्बशैल कहलाई जाने लगी हैं।  हिंदी फिल्मों की विद्रोही अभिनेत्री कंगना रनौत ने अभिनय के कई कीर्तिमान स्थापित कर रखे हैं।  उन्हें किसी भी प्रकार की भूमिकाओं से कोई परहेज नहीं।  वह किसी भी इमेज में खुद को बांधना नहीं चाहती।  पहली ही फिल्म गैंगस्टर में एक गैंगस्टर की रखैल बनने का साहस रखने वाली कंगना ने लाइफ इन मेट्रो में करियर के लिए बॉस के साथ सम्बन्ध बनाने वाली आधुनिक की भूमिका की थी।  फैशन में उन्होंने करियर की फिसलन से विचलित नसेड़ी मॉडल का रोल किया था।  राज़ : द मिस्ट्री कंटिन्यूज में उन्होंने धड़ल्ले से गालियां बकी थी।  काइट्स और कृष ३ में उनकी भूमिकाएं बुरे किरदार वाली थी।  कंगना रनौत ने अपना दम तनु वेड्स मनु, क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स से दिखाया।  उन्हें गैंगस्टर के लिए उस साल के तमाम पॉपुलर फिल्म पुरस्कारों के बेस्ट डेब्यू एक्टर अवार्ड मिले।  फैशन, क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले। बाद में भी  पॉपुलर पुरस्कार तो ढेरों मिले।  लेकिन, वह नेशनल फिल्म अवार्ड्स को छोड़ कर किसी भी पॉपुलर अवार्ड्स में न शामिल होती हैं और न ही उन्हें लेने जाती हैं।  इसीलिए, उन्हें ज़्यादातर अवार्ड्स में नॉमिनेट भी किया जाता है तो जानबूझ कर पुरस्कार नहीं दिए जाते।  यह सवाल बार बार  उठता  रहा है कि पॉपुलर अवार्ड्स  में
क्यों नहीं जाती ? क्या पुरस्कारों से उनकी बेरुखी  का कारण भी वही  है, जो अजय देवगन और आमिर खान की बेरुखी का है।  हृथिक रोशन और नेपोटिस्म के धमाकों के बाद कंगना रनौत ने पॉपुलर पुरस्कारों के सन्दर्भ में भी धमाका किया है।  उन्होंने बिना किसी  पुरस्कार का नाम लिए बताया कि एक बार उन्हें एक पुरस्कार समारोह में फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो के लिए सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड दिया जाना था।  उस दिन वह मुंबई की भारी ट्रैफिक में फंस गई।  उन्हें समारोह में पहुँचने में देरी हो गई।  इसे देख कर आयोजकों ने उनका यह पुरस्कार रंग दे बसंती की सोहा अली खान को दे दिया।  इसी प्रकार से एक और मौके पर मुझे सूचित किया गया कि मुझे कृष ३ के लिए सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड दिया जाना है।  जब मैंने उन्हें बताया कि मैं अमेरिका में हूँ और  पुरस्कार लेने नहीं  पहुँच पाएंगी तो यह पुरस्कार रामलीला के सुप्रिया पाठक को दे दिया गया।  इन सब घटनों को देखते हुए ही, कंगना रनौत पॉपुलर पुरस्कार लेने नहीं जाती।  उनके इस आरोप पर फिल्मफेयर के संपादक जितेश पिल्लई ने ट्वीट कर कहा, "शायद कंगना रनौत ने कहा है कि मैंने उनसे कृष के लिए प्रस्कार दिए जाने की बात की थी।  शायद उनको भ्रम हो गया है।  मेरी कृष को लेकर उनसे कभी कोई बात नहीं हुई।" अब यह बात दीगर है कि फिल्मफेयर जैसे अवार्ड्स को भी कंगना  रनौत की प्रतिभा को पुरस्कृत करने के लिए बार बार विवश होते रहना पड़ता है।  

No comments: