कुमकुम भाग्य
में बुलबुल अरोड़ा की भूमिका करने वाली अभिनेत्री मृणाल ठाकुर सुपर ३० में शामिल हो
गई है। वह हृथिक रोशन की, पटना के एक गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर फिल्म सुपर ३० में, आनंद कुमार बने हृथिक रोशन की पत्नी की भूमिका करेंगी। मृणाल ठाकुर का फिल्म में एंट्री करना इस
लिहाज़ से ख़ास नहीं है कि कोई टीवी की अभिनेत्री फिल्म में जगह पा गई है। अब टीवी
अभिनेत्रियों का फिल्मों में आना आसान हो चला है। मौनी रॉय ताजातरीन उदाहरण है। मौनी रॉय बॉलीवुड फिल्मों गोल्ड, ब्रह्मास्त्र और दबंग ३ में अभिनय करने जा रही
हैं। मृणाल ठाकुर का यह कारनामा इतना हैरतंगेज़ नहीं। वह सुपर ३० में आनंद कुमार
की पत्नी का किरदार कर रही हैं। आनंद कुमार गरीब बच्चों को आईईटी में सफलता पाने
के लिए कोचिंग करते हैं। वह हर साल ऐसे ३० लड़कों की हर तरह से मदद करते हैं। उनके
शिष्यों की शतप्रतिशत सफलता आनंद कुमार के मिशन की सफलता है। आनंद कुमार का
किरदार प्रेरणादायक है। वह खुद बहुत अच्छा न कमा सकने के बावजूद गरीब बच्चों की
मदद करते हैं। इस काम में उनकी पत्नी और भाई भी मदद करते हैं। आनंद कुमार के मिशन
में साथ देने के कारण आनंद कुमार की पत्नी का किरदार ख़ास हो जाता है। इसे देखते
हुए ही यह खबर थी कि अभिनेत्री कैटरीना कैफ इस फिल्म और किरदार को करना चाहती हैं। हृथिक रोशन और कैटरीना कैफ की जोड़ी फिल्म बैंग बैंग में काफी पसंद की गई थी। लेकिन,
यह खबर वास्तव में एक अफवाह मात्र थी। दरअसल, कैटरीना कैफ को लगता था कि हृथिक रोशन
के आनंद कुमार पर फिल्म में उनकी पत्नी की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण और लम्बी होगी ? मगर, अब सुपर ३० में मृणाल ठाकुर के आ जाने के बाद सभी अफवाहों को विराम लग जायेगा। हृथिक रोशन को कभी बड़ी एक्ट्रेस की चाह नहीं होती। उन्होंने नवोदित पूजा हेगड़े
के साथ फिल्म मोहनजोदड़ो की थी। मृणाल ठाकुर, कॉलेज के दिनों से ही स्टार प्लस
के शो मुझसे कुछ कहती...ये खामोशियां, हर युग में आयेगा एक अर्जुन, आदि लम्बे नाम
वाले सीरियलों में अभिनय कर चुकी है। मगर, मृणाल की सुपर ३० पहली फिल्म नहीं। उनकी पहली
फिल्म तबरेज़ नूरानी और डेविड वोमोर्क की फिल्म लव सोनिया थी, जिसमे वह सोनिया का केन्द्रीय
किरदार कर रही हैं। मृणाल ठाकुर को ले लिए जाने के बावजूद फिल्म के लिए सुपर ३० की खोज ज़ारी है। इस फिल्म के लिए अभी ३० प्रतिभागियों का चुनाव होना बाकी है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday 29 December 2017
सुपर ३० में मृणाल ठाकुर
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment