नुसरत भरुचा ने फिल्म जय संतोषी माँ में महिमा के किरदार से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था। लेकिन, फिल्म चली नहीं। फिर वह जैकी भगनानी और वैशाली देसाई की फिल्म कल किसने देखा में सह भूमिका की। दर्शकों ने इस फिल्म को आज में नहीं देखा था तो कल तक चलने का सवाल ही कहाँ उठता था। जब नुसरत भरुचा एलएसडी लेकर आई तो सबने इसे देखा। दिबाकर बनर्जी की फिल्म एलएसडी-लव सेक्स और धोखा में लव सेक्स और धोखा की गर्मी थी। दर्शकों का चोला मस्त हो गया। मात्र ४.५० लाख के मामूली बजट से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ११.५० मिलियन डॉलर की फसल काटी। नुसरत भरुचा कम बजट की फिल्मों में चल निकली। फिर उन्हें लेखक-निर्देशक लव रंजन ने अपनी फिल्मों में समेट लिया। पहले बनाई प्यार का पंचनामा। कार्तिक आर्यन के साथ इस युवा चेहरों वाली फिल्म प्यार का पंचनामा को बढ़िया सफलता मिली। लव रंजन की अगली फिल्म आकाश वाणी में नुसरत कार्तिक आर्यन के आकाश किरदार की वाणी बनी थी। यह फिल्म भी क्लिक हो गई। लगातार दो फ़िल्में देने के बावजूद नुसरत भरुचा का फिल्म एक्ट्रेस के बतौर कद में कोई इज़ाफ़ा नहीं हुआ। वह, प्यार का पंचनामा २ के अलावा हॉरर फिल्म डर द मॉल और एक्शन फिल्म मेरठिया गैंगस्टर जैसी कम बजट की फिल्म में ही नज़र आती रही। २००६ में धार्मिक ड्रामा फिल्म जय संतोषी माँ से करियर की शुरुआत करने वाली नुसरत ने एलएसडी से हॉरर, सेक्स और थ्रिल की घालमेल तो कर दी। लेकिन, अपना कोई बड़ा मुकाम नहीं बना पाई। बारह सालों में केवल ७ फ़िल्में अपनी कहानी नुसरत की कहने के लिए काफी हैं। अब नुसरत भरुचा की एक बार फिर लव रंजन निर्देशित फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में कार्तिक आर्यन और सनी सिंह निज्जर के सोनू और टीटू के बीच बैठी स्वीटी का किरदार कर रही हैं। ट्रेलर में उन्हें दोनों के साथ पंच मारते देखा जा सकता है। कहने का मतलब यह कि एक बार फिर वह संवादों और परिस्थितियों से उपजे हास्य के बल पर स्वीटी को स्वीट किरदार बनाने में लगी नज़र आएंगी। क्या इस किरदार से वह कुछ बड़ी फिल्में पा सकेंगी ? डर लगता है, कल किसने देखा है कि क्या होता है, क्योकि, करियर के मामले में कोई आकाश वाणी तो नहीं ही की जा सकती है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 28 December 2017
सोनू के टीटू की नुसरत भरुचा
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment