तीन साल बाद, रानी मुख़र्जी की वापसी हो रही है, वह भी हिचकी के साथ। निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की इस फिल्म हिचकी के ट्रेलर में रानी मुख़र्जी ऐसी महिला का रोल कर रही हैं, जो हिचकी से परेशान है। वह जब भी कोई बात कहती है, पूरी होने से पहले ही उसे हिचकी आने लगती है। उसका मज़ाक भी बहुत उडता है। इस कमी के बावजूद रानी मुख़र्जी का किरदार पहुँच जाता है एक स्कूल में टीचिंग जॉब करने। बहुत मुश्किल होता है बिगड़े हुए शरारती बच्चों को पढ़ाना। ऐसे में तो और ज्यादा जब पढ़ाने वाले में हास्यास्पद कमी हो। रानी मुख़र्जी का चरित्र लोगों के तमाम समझाने और हतोत्साहित करने के बावजूद टीचिंग जॉब शुरू करता है। क्या और कितनी परेशानी पेश आती हैं, यह फिल्म का हास्यास्पद मगर मनोरंजक पहलू है। यशराज फिल्म्स के बैनर से, आदित्य चोपड़ा और मनीष शर्मा की फिल्म हिचकी २३ फरवरी २०१८ को रिलीज़ हो रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 19 December 2017
तीन साल बाद रानी मुख़र्जी की हिचकी !
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment