ताक़तवर,
गोला बारूद और आग का गोला जैसे हिंसक टाइटल के साथ हिंसक एक्शन फिल्म
बनाने वाले डेविड धवन ने स्वर्ग जैसी पारिवारिक, आंसू निकाल लेने वाली फ़िल्में बना कर
दर्शकों को चकित कर दिया था। मुमताज़ की वापसी फिल्म आंधियां और जुर्रत की असफलता
के बाद, डेविड धवन ने कॉमेडी के क्षेत्र में पैर रखा । गोविंदा के साथ फिल्म ताक़तवर
से अपने निर्देशक करियर की शुरुआत करने वाले डेविड धवन की इस पहली कॉमेडी फिल्म
शोला और शबनम के नायक भी गोविंदा थे । दिव्या भारती फिल्म की नायिका थी । दो अर्थी
संवादों से भरी यह फिल्म सुपर हिट हुई । इसके बाद डेविड धवन कॉमेडी फिल्मों के
बेताज बादशाह निर्देशक बन गए । उन्होंने ही नंबर वन सीरीज की फिल्मों की शुरुआत की
। उनकी १९९७ में रिलीज़ फिल्म जुड़वा और उसकी सीक्वल या यों कहें रिबूट फिल्म जुड़वा
२ उनके नंबर गेम की ही एक कड़ी है । डेविड धवन की पार्टनर के बाद डू नॉट डिस्टर्ब
और रास्कल्स जैसी बड़ी फिल्मों की असफलता के बाद डेविड धवन दो सालों के लिए खामोश
हो गए । उनकी वापसी हुई चश्मे बद्दूर (२०१३) फिल्म से । यह एक रीमेक फिल्म थी । डेविड
धवन ने साईं परांजपे निर्देशित फिल्म चश्मे बद्दूर (१९८१) का रीमेक किया था । यह
फिल्म बड़ी हिट साबित हुई । २०१७ में रिलीज़ जुड़वा २ की सफलता के बाद, डेविड धवन
दर्शकों की नब्ज़ जानने-समझाने वाले निर्देशक बन गए । परन्तु, इसके साथ ही यह भी
सोचा गया कि वह रीमेक फिल्मों के डायरेक्टर ही हैं । चश्मे बद्दूर और जुड़वाँ २ से
तो यही साबित होता था। इसीलिए, जब एक ओर जुड़वाँ २ सफलता का जश्न मना रही थी, यह
खबर भी सुर्ख हो गई कि अब डेविड धवन, अपने बेटे वरुण धवन के साथ सलमान खान की एक
और फिल्म बीवी नंबर वन का रीमेक बनाने जा रहे हैं । हालाँकि, डेविड धवन ने इस खबर
का खंडन कर दिया है । ध्यान रहे कि जुड़वाँ २ भी सलमान खान की ही फिल्म की रीमेक थी
। लेकिन, सवाल यह है कि डेविड धवन बेटे के लिए सलमान खान की फिल्मों के रीमेक ही
क्यों बना रहे हैं ? वह क्यों नहीं वरुण धवन को गोविंदा अभिनीत किसी रीमेक फिल्म
का हीरो बनाते ? डेविड धवन ने सलमान खान और गोविंदा के साथ कॉमेडी फ़िल्में ही बनाई
है । कॉमेडी के लिहाज़ से सलमान खान भी कम नहीं हैं । लेकिन, जहाँ तक डांस की बात
है, गोविंदा बेजोड़ है । इस मामले में गोविंदा और सलमान खान की तुलना नहीं की जाती ।
वरुण धवन, जब सलमान खान की किसी फिल्म के हीरो बनते हैं तो कॉमेडी और डांसिंग कर
ले जाते हैं । लेकिन, अगर वरुण धवन गोविंदा की किसी रीमेक फिल्म में काम करते हैं
तो....! निश्चित रूप से रिदम के अनुसार, तेज़ और थिरकाने वाले स्टेप्स करने में
गोविंदा बेजोड़ है । वरुण धवन सलमान खान की कॉमेडी का जोड़ तो बन सकते हैं, लेकिन,
गोविंदा के तेज़ कदमों का उनके पास कोई जवाब नहीं है । गोविंदा बेजोड़ हैं ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday 29 December 2017
वरुण धवन के साथ गोविंदा की फिल्म का रीमेक क्यों नहीं किया जाता ?
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment