स्वभाव की सादगी कोई दक्षिण की हस्तियों में देखे। सफलता के बावजूद अपनी जड़ों से न हटने का हुनर तो इन्ही के पास है। फिल्मकार एसएस राजामौली हिंदुस्तान की सबसे कमाई करने वाली फिल्म सीरीज के निर्देशक बन गए हैं। लेकिन, इतनी बड़ी फिल्म का सृजक होने का घमंड उनको छू तक नहीं गया है। फिलहाल, वह आराम के मूड में हैं। फिल्मों के बारे में नहीं सोच रहे। वह अपने दो कमरों वाले अपार्टमेंट में अपनी पत्नी और बेटी के साथ पारिवारिक सुख लूट रहे हैं। सालों जिन मित्रों से कटे रहे थे, उनसे मिलजुल रहे हैं। दोस्ती ताज़ा कर रहे हैं। उनके छोटे घर और बाहुबली सफलता को देख कर, जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या वह बड़े घर में शिफ्ट नहीं हो रहे ? उन्होंने जवाब दिया, "मेरे और मेरी पत्नी और बच्ची के लिए यह दो कमरों का घर काफी है।" वैसे बता दें कि राजामौली हैदराबाद के नलगोंडा में कटंगूर गांव में अपना एक खूबसूरत फार्म हाउस तैयार करवा रहे हैं। एक ख़ास खबर यह भी है कि बाहुबली द कन्क्लूजन २९ दिसंबर को जापान में रिलीज़ होने जा रही है। हिंदुस्तान के बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार करने वाली इस फिल्म को जापान में कैसा रिस्पांस मिलता है, इस पर तमाम निगाहें लगी हुई हैं। क्योंकि, इस फिल्म के पहले हिस्से बाहुबली द बिगिनिंग को सामान्य प्रतिक्रिया मिली थी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 20 December 2017
बड़े घर नहीं जा रहे बाहुबली डायरेक्टर राजामौली
Labels:
SS Rajamouli,
साउथ सिनेमा,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment