अंदाज़, सीता
और गीता, शोले, शान, शक्ति और ज़मीन जैसी फिल्मों के डायरेक्टर रमेश सिप्पी के बेटे
रोहन सिप्पी को दौलत तो मिली, लेकिन, शोहरत विरासत में नहीं मिल सकती । दादा जीपी सिप्पी की विरासत का
इस्तेमाल कर, रोहन सिप्पी फिल्म डायरेक्टर तो बन गए, लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं
हासिल कर सके। करियर की शुरुआत रोमांटिक ड्रामा फिल्म कुछ न कहो (२००३) से की थी। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की जोड़ी वाला यह रोमांस ड्रामा दर्शकों को अपने
रोमांस से भिगोने में असफल हुआ। इसके बाद रोहन सिप्पी ने फिर से अभिषेक बच्चन को
लेकर फिल्म ब्लफमास्टर बनाई। यह कॉनड्रामा फिल्म हिट हो गई। इस फिल्म में अभिषेक
की नायिका प्रियंका चोपड़ा थी। इसके बाद रोहन सिप्पी ने अभिषेक बच्चन के साथ ही
तीसरी फिल्म दम मरो दम बनाई। इस फिल्म से साउथ के बाहुबली एक्टर राणा डग्गुबाती का हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था। यह क्राइम थ्रिलर फिल्म गोवा की पृष्ठभूमि पर नशीली दवाओं के
कारोबार पर नज़र डालती फिल्म थी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का एक ख़ास आइटम दम
मारो दम भी फिल्माया गया था। लेकिन, दम मारो दम टैटू से सजी दीपिका पादुकोण की नंगी कमर भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं ला पाई। इस फिल्म में बिपाशा बासु एक
एयर होस्टेस के रोल में थी, जो ड्रग माफिया के चंगुल में आ जाता है। इस फिल्म के
फ्लॉप होने के दो साल बाद रोहन सिप्पी ने एक दूसरी फ्लॉप फिल्म आयुष्मान खुराना और
आदित्य रॉय कपूर के साथ नौटंकी साला दी। इसके बाद रोहन सिप्पी खामोश हो गए। अभी
१६ दिसम्बर को ब्लफमास्टर को १२ साल हो गए। इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए
इकठ्ठा लोगों ने यह मांग की कि रोहन सिप्पी ब्लफमास्टर २ बनाए। रोहन ने ऐसा संकेत
भी दिया। लेकिन, लगता है यह उनके सीरियल की तैयारी का एक हिस्सा था। अब खबर है
कि रोहन सिप्पी टेलीविज़न डेब्यू करने जा रहे हैं। रोहन सिप्पी अभिषेक बच्चन की फिल्म ब्लफमास्टर
के कॉन किरदारों से प्रेरित हो कर कॉन चरित्रों पर एक शो बनाने जा रहे हैं। इस
शो का नाम खान नंबर १ होगा। यह शो एक पुलिस अधिकारी खान पर केन्द्रित होगा, जो
धोखाधड़ी की घटनाओं की जांच कर उनका पर्दाफाश करता है। इस शो में तनु वेड्स मनु के
एक्टर राजेश शर्मा इंस्पेक्टर खान का किरदार कर रहे हैं। इस शो का प्रसारण अगले साल
से शुरू होने जा रहे नए चैनल डिस्कवरी जीत से होगा। रोहन सिप्पी कहते हैं, “यह
रियल लाइफ की घटनाओं से प्रेरित शो है। इस शो में नकली शादी, ऑन लाइन शॉपिंग के ज़रिये की जाने वाली धोखाधड़ी और बॉलीवुड से सम्बंधित धोखाधड़ी वाले मामले भी होंगे। इंस्पेक्टर खान इन सब घटनाओं का पर्दाफाश करता है।´
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 29 December 2017
रोहन सिप्पी अब टेलीविज़न पर
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment