|
जब मनमर्ज़ियाँ में आयुष्मान खुराना थे |
इस साल जनवरी में, निर्माता आनंद एल राज ने, आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म मनमर्ज़ियाँ का ऐलान किया था। इस फिल्म का निर्देशन लव शव ते चिकन खुराना के डायरेक्टर समीर शर्मा करने वाले थे। मनमर्ज़ियाँ को २३ सितम्बर को रिलीज़ किये जाने का ऐलान भी किया गया था। लेकिन, अगस्त आने तक, फिल्म के रिलीज़ होने की बात छोड़िये, फिल्म की शूटिंग तक शुरू नहीं हो सकी थी। इसी बीच यह खबरें आई कि आयुष्मान खुराना और उसके बाद भूमि पेड्नेकर ने भी फिल्म छोड़ दी थी। हालाँकि, आयुष्मान ने इन दोनों की खबरों का खंडन किया। फिर खबर आई कि मनमर्ज़ियाँ की डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी बना दी गई है। आनंद एल राज से क्रिएटिव डिफरेंस के कारण समीर शर्मा को फिल्म छोड़नी पड़ी थी। ेमगर, २३ सितम्बर की तारिख आई और चली गई। फिल्म का आता-पता तक नहीं था। इसके बाद मनमर्ज़ियाँ के बंद कर दिए जाने की खबर आ गई। लेकिन, अब मनमर्ज़ियाँ सुर्ख़ियों में है। फिल्म के डायरेक्टर की कुर्सी पर अनुराग कश्यप आ चुके हैं। आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर भी फिल्म में नहीं हैं। आयुष्मान के बाद मनमर्ज़ियाँ मलयालम फिल्म अभिनेता दुलकर रहमान को ऑफर की गई थी। उनके इंकार कर देने पर फिल्म में अभिषेक बच्चन आ गए। अब, जिस प्रकार की तैयारियां चल रही हैं, उससे ऐसा लगता है कि मनमर्ज़ियाँ की शूटिंग अगले साल फरवरी से शुरू हो जाएगी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की नायिका तापसी पन्नू को बनाया गया है। तापसी पन्नू ने अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म पिंक की थी। अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू के बीच एक रोमांटिक गीत कश्मीर घाटी में फिल्माया जायेगा। वैसे मनमर्ज़ियाँ की पृष्ठभूमि दिल्ली की है। लेकिन, फिल्म की कहानी के अनुसार अभिषेक और तापसी पर बर्फ़बारी के बीच एक रोमांटिक गीत फिल्माया जाना है। इसलिए, जब कश्मीर में बर्फ गिरेगी, तब अनुराग कश्यप, अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू मनमर्ज़ियाँ की शूटिंग कर रहे होंगे। फिलहाल, अनुराग कश्यप वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस की शूटिंग ख़त्म हो जाने के बाद अनुराग कश्यप मनमर्ज़ियाँ की शूटिंग शुरू कर देंगे। अभिषेक बच्चन, हॉउसफुल ३ के बाद से बिलकुल खाली हैं। जबकि, तापसी पन्नू हिंदी और तेलुगु फिल्मों में काफी व्यस्त हैं। वह ऋषि कपूर के साथ अनुभव सिन्हा की फिल्म मुल्क की शूटिंग कर चुकी हैं। इस समय उनके हाथ में मनमर्ज़ियाँ के अलावा तड़का और फ्लिकर सिंह जैसी फ़िल्में भी हैं। मनमर्ज़ियाँ में विक्की कौशल का रोल काफी अहम् है।
No comments:
Post a Comment