सेना में भ्रष्टाचार ! सोचने मात्र से ही दिमाग सुन्न हो जाता है। सेना को भ्रष्टाचार से जोड़ने में ही शब्द काँप जाते हैं। लेकिन, यह हकीकत है। सेना में भी भ्रष्टाचार है। मात्रा में फर्क हो सकता है, लेकिन भ्रष्टाचार के गटर में आर्मी ऑफिसर और नौकरशाही गले गले डूबी नज़र आती है। नीरज पाण्डेय के कानों ने इन शब्दों को सुना। उन्होंने एक जाल बुना, सेना में भ्रष्टाचार का। एक ईमानदार फौजी को मालूम पड़ता है। उसे यह स्वीकार्य नहीं। वह वर्दी उतार कर निकल पड़ता है सच की खोज में। सिद्धार्थ मल्होत्रा इस किरदार को अंजाम दे रहे हैं। उनके साथ मनोज बाजपेई भी है, नसीरुद्दीन शाह और विक्रम गोखले भी। फिल्म के ट्रेलर से विषय पर नीरज की पकड़ साफ़ नज़र आती हैं। वह रहस्य के जाल में फंसाए चले जाते हैं। निश्चित रूप से २६ जनवरी को पैडमैन के मुकाबले भी ऐय्यारी हिट होने जा रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 19 December 2017
सेना, नौकरशाही, भ्रष्टाचार....और नीरज पाण्डेय की ऐय्यारी
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment