इस साल के शुरू में धमाका जैसा हुआ था, जब यह ऐलान हुआ कि बतौर फिल्म निर्माता सलमान खान और करण जौहर ने हाथ मिला लिया है। हालाँकि, उस समय तक सलमान खान अपने बैनर के तहत चिल्लर पार्टी, हीरो और बजरंगी भाईजान जैसी फ़िल्में बना चुके थे। सलमान खान और करण जौहर की कोप्रोडक्शन फिल्म बैटल ऑफ़ सरगढ़ी पर केसरी थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य किरदार कर रहे थे। इसके कुछ दिनों बाद यह मालूम पड़ा कि सलमान खान इस कोप्रोडक्शन से अलग हो गए हैं। यह वह समय था, जब अजय देवगन के भी इसी विषय पर फिल्म बनाने की खबरें सुर्ख हुई थी। ऐसा लगा कि अजय देवगन और काजोल से अच्छे संबंधों के कारण सलमान खान केसरी से निकल गए थे। यह भी खबर थी कि करण जौहर और सलमान खान की इस डील के पीछे सलमान खान की मैनेजर रेशमा शेट्टी थी। जब रेशमा शेट्टी और सलमान खान के बीच अलगाव हो गया और रेशमा शेट्टी ने सलमान खान का काम छोड़ दिया, तब सलमान खान की भी केसरी के प्रति रूचि ख़त्म हो गई। लेकिन, सलमान खान ने ट्वीट कर इन सभी खबरों को गलत बताया और कहा, "एक बार मैंने जो कमिटमेंट कर दी तो फिर....।" कुछ समय बाद अजय देवगन ने भी केसरी से टकराव टालने के ख्याल से बैटल ऑफ़ सरगढ़ी के निर्माण को थोड़ा ढीला कर दिया। वह बाहर की दूसरी फिल्मों में व्यस्त हो गए। केसरी भी अपनी धीमी चाल से आगे बढती रही। लेकिन, कुछ दिनों बाद यह साफ़ हो गया कि सलमान खान अब केसरी के कोप्रोडूसर नहीं रहे। उनकी जगह अक्षय कुमार ने ले ली थी। इस खबर से वह लोग दंग थे, जो खान के कमिटमेंट को जानते हैं। उसने जो कमिट कर लिया....! किस बाबत केवल अनुमान लगाए जाते रहे। किसी भी पार्टी- करण जौहर, अक्षय कुमार और सलमान खान- ने कोई खुलासा नहीं किया। अब जा कर खुलासा हुआ है। यह खुलासा खुद सलमान खान ने किया कि उन्होंने अपने कमिटमेंट से कदम पीछे क्यों हटाए ? एक प्रमुख दैनिक को बातचीत में सलमान खान ने खुलासा किया कि करण जौहर का भी प्रोडक्शन हाउस है और मेरा भी। करण जौहर काफी देर बाद मेरे पास आये थे। उन्होंने फिल्म की पूरी कास्टिंग खुद कर डाली थी। ऐसे में मेरा केवल बतौर निर्माता नाम ही जुड़ना था। मुझे यह ठीक नहीं लगा। इस प्रकार से बॉलीवुड के दिग्गज बिना किसी शोर शराबे के अलग हो गए। केसरी का निर्देशन पंजाबी में जट्ट एंड जूलिएट सीरीज जैसी फ़िल्में बनाने वाले अनुराग सिंह कर रहे हैं। फिलहाल, होली २०१९ में रिलीज़ के लिए तय केसरी की नायिका की तलाश अभी जारी है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday 20 December 2017
क्यों टूट गई सलमान खान, अक्षय कुमार और करण जौहर की तिकड़ी ?
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment