Wednesday, 27 December 2017

देश विभाजन से शुरू होती है सलमान खान की फिल्म भारत

ओड टू माय फादर 
पाकिस्तान की आईएसआई एजेंट से शादी करने के बाद चीन में अपने भाई की खोज कर आया एक्टर सलमान खान अब भारत लौट रहा है।  वह आज के भारत में ही नहीं,  विभाजन के दौर के भारत से अपनी शुरुआत करेगा ।  शायद, पाकिस्तान के बनने की कुछ सहानुभूतिपूर्ण कल्पना के साथ।  जी हाँ, यह सब होगा अली अब्बास ज़फर की बदौलत।  सलमान खान के साथ सुल्तान और टाइगर  ज़िंदा है जैसी बड़ी सफलता देने के बाद अली अब्बास ज़फर का तीसरी बार बॉक्स ऑफिस के टाइगर सलमान खान के साथ जुड़ना स्वाभाविक है । आज, उम्र के तिरपनवे साल में जा रहे सलमान खान को उनकी बर्थडे गिफ्ट के रूप में अली अब्बास ज़फर के डायरेक्शन का तोहफा दिया गया । सलमान खान की ईद २०१९ में रिलीज़ के लिए तय फ़िल्म भारत का निर्देशन अली अब्बास ज़फर ही करेंगे । इसका मतलब यह हुआ कि ५२ साल के सलमान खान टीनएज से शुरू कर सेवेंटी प्लस के वृद्ध तक का सफ़र तय करेंगे । एक प्रकार से, सलमान खान के लिए यह चुनौतीपूर्ण किरदार होगा । क्योंकि, टाइगर जिंदा है तक सलमान खान एक सात साल के बच्चे के बाप ही बन सके हैं । सलमान खान के साथ सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी फ़िल्में बना चुके अली अब्बास ज़फर सलमान खान के एक्टर की खूबियाँ या खामियां बहुत अच्छी तरह से जानते और समझते हैं । उन्होंने सुल्तान में सलमान खान का इमोशनल पक्ष भी दिखाया था । टाइगर जिंदा है में वह सलमान खान के एक्शन हीरो को लाड़ करते रहे । क्या, भारत में भी उन्होंने सलमान खान के एक्शन नायक को उभारा होगा ? क्या भारत भी ट्यूबलाइट के लक्ष्मण जैसा होगा ? इन सवालों का जवाब तो वक़्त ही देगा । वैसे भारत कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर (२०१४) का रीमेक है । इस फिल्म की पृष्ठभूमि १९५० के कोरियाई युद्ध की है तथा इस फिल्म का मुख्य किरदार एक युवा है, जो युद्ध की विभीषिका में फंसे अपने  परिवार की आजीवन रक्षा करने का जिम्मा लेता है । उसकी जवान बहन इस युद्ध में बिछुड़ जाती है । वह अपने पिता को पीछे छोड़ कर अपनी बहन को ढूँढने निकालता है । इस खोज में वह एक खतरनाक कोयला खदान में फंसता है और बाद में विएतनाम युद्ध में । इस कहानी से भारत की कहानी का कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है तो यह कि उस लडके का सफ़र साठ साल तक चलता रहेगा । इस यात्रा में एक्शन भी होगा और ड्रामा भी । फिलहाल की खबर यह है कि भारत के निर्माता अतुल अग्निहोत्री के साथ टी-सीरीज के भूषण कुमार भी जुड़ गए हैं । भूषण कुमार की कंपनी टी सीरीज ने, सलमान खान की २० साल पहले रिलीज़ फिल्म प्यार किया तो डरना क्या का म्यूजिक जारी किया था । सलमान खान की फिल्म लकी नो टाइम फॉर लव और रेडी के निर्माता भूषण कुमार भी थे । फिलहाल, सलमान खान, अपनी ईद २०१८ में रिलीज़ के लिए तय फिल्म रेस ३ की शूटिंग में व्यस्त हैं । इसके बाद ही वह अप्रैल में भारत की शूटिंग शुरू करेंगे । 

No comments: