Showing posts with label रीमेक. Show all posts
Showing posts with label रीमेक. Show all posts

Sunday, 5 January 2025

दृश्यम ३: मॉलीवुड में भी, बॉलीवुड में भी !



अपनी फिल्म बरोज का प्रचार करते हुए मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल ने पुष्टि की कि दृश्यम ३ बनाई जायेगी तथा इस फिल्म की शूटिंग २०२५ में प्रारम्भ हो जाएगी। इस फिल्म को लिखने के lअतिरिक्त निर्देशित भी जीतू जोसफ ही करेंगे। जीतू जोसफ ने ही, २०१३ में १९ नवंबर २०१३ को प्रदर्शित फिल्म दृश्यम को लिखा और निर्देशित किया था। इस फिल्म को मलयालम दर्शकों के बीच भारी सफलता मिली थी। साढ़े तीन करोड़ रुपये के बजट में बनी दृश्यम ने बॉक्स ऑफिस पर ७५ करोड़ का व्यवसाय किया था। 






कई भाषाओँ में दृश्यमदृश्यम को कई भाषाओँ में पुनर्निर्मित किया गया।  यह फिल्म २०१४ में कन्नड़ भाषा में दृश्य शीर्षक के साथ, तेलुगु में दृश्यम और तमिल में पापनाशम शीर्षक के साथ निर्मित की गई। २०१५ में इस फिल्म का हिंदी रीमेक अजय देवगन के साथ निर्देशक निशिकांत कामत ने निर्देशित कियाइस फिल्म को सभी भाषाओँ में बहुत सफलता मिली।  हिंदी पेटी के पर्याप्त दर्शकों ने अजय देवगन की दृश्यम से पहले ही मोहनलाल की दृश्यम ओटीटी पर देख ली थी। वह फिल्म के रहस्य और रोमांस से अत्यधिक प्रभावित था ।





२०२२ में दृश्यम २इस सफलता के बाद, २०२१ में जीतू जोसफ और मोहनलाल की जोड़ी फिल्म के सीक्वल दृश्यम २ को लेकर आई।  किन्तु, कोरोना लॉक डाउन के कारण दृश्यम २ छविगृहों में प्रदर्शित नहीं हो सकी। मोहनलाल, जीतू जोसफ और दृश्यम के प्रशंसक दर्शकों ने दृश्यम २ को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखा। यह दूसरी दृश्यम भी पहली दृश्यम की तरह रहस्य और रोमांच से भरपूर थी। अभिषेक पाठक और अजय देवगन की जोड़ी ने दृश्यम २ के हिंदी रीमेक का निर्माण किया और फिल्म १८ नवंबर २०२२ को प्रदर्शित हुई।  फिल्म को सफलता मिली। मोहनलाल ने जॉर्जकुट्टी और अजय देवगन ने विजय सलगांवकर को रुपहले परदे पर सजीव कर दिया था ।





अखिल विश्व दृश्यम ३अब जबकि, मोहनलाल ने दृश्यम ३ के बनाये जाने की घोषणा की है, एक पेंच फंसा हुआ है। क्योंकि, दृश्यम ३ को अजय देवगन भी अभिषेक पाठक के साथ बनाना चाहते है। जबकि, मोहनलाल की दृश्यम ३ मलयालम भाषा के अतिरिक्त कई दूसरी भाषाओँ में भी निर्मित की जाएगी।  विशेष रूप से हिंदी में भी। इस दूसरी सीक्वल फिल्म की घोषणा २०२३ में की गई थी। किन्तु, किसी न किसी कारण से फिल्म रुकती चली गई। संभव है कि अजय देवगन की दृश्यम के निर्माताओं से बातचीत आड़े आई हो। क्योंकि, अजय देवगन दृश्यम ३ को अखिल भारतीय रूप दे कर प्रदर्शित करना चाहते थे।





अजय देवगन की दृश्यम ३ !ऐसे में टकराव संभव है। क्योंकि, अजय देवगन की दृश्यम को अखिल भारतीय रूप देने की इच्छा ने मलयालम दृश्यम के निर्माताओं में भी एक सफल फिल्म के सीक्वल को अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित करने की इच्छा को प्रेरित किया हो।  जीतू जोसफ ने पटकथा लिख ली है। फिल्म की शूटिंग अगले साल प्रारम्भ भी हो जाएगी।  संभव है कि २०२५ में ही प्रदर्शित भी हो जाये। इस फिल्म को अखिल भारतीय ही नहीं, अखिल विश्व स्तर पर प्रदर्शित करने की योजना है।  क्योंकि, इंडोनेशिया, कोरिया, चीन और श्रीलंका ने भी दृश्यम का रीमेक बनाया था।





दृश्यम ३ का टकराव दृश्यम ३ से !यदि, मलयालम दृश्यम ३ और हिंदी दृश्यम ३ का निर्माण आगे बढ़ता है तो टकराव दिलचस्प हो जाएगा।  इसमें कोई संदेह नहीं कि मोहनलाल की तरह अजय देवगन भी प्रतिभाशाली अभिनेता है।  चरित्र में डूब जाने की कला उन्हें आती है। किन्तु, कथानक की चुनौती हिंदी रीमेक के साथ होगी।  अभी तक अजय देवगन ने दृश्यम और दृश्यम २ की कार्बन कॉपी में अभिनय किया है। किन्तु, दृश्यम ३ का कथानक कितना मौलिक होगा। यह कथानक दृश्यम २ के साथ जुड़ा होगा या केवल फ्रैंचाइज़ी का लाभ उठाया जाएगा ?





जीतू जोसफ की कल्पना - पर, जीतू जोसफ मूल मलयालम दृश्यम के लेखक है और निर्देशक भी।  किसी लेखक निर्देशक अपने कथानक को कल्पना के सेलुलॉइड पर उतर कर देखता है। जीतू ने दो दृश्यम को बखूबी जोड़ा था।  दृश्यम २ का अंत वास्तव में अंत नहीं था।  दर्शकों को ऐसा लगा था कि दृश्यम २ के आगे भी कुछ है।  शायद यही बात जीतू जोसफ के दिमाग में भी रही होगी।  तभी उनकी दृश्यम ३ की टैग लाइन द कन्क्लूजन है।


Monday, 30 December 2024

#BabyJohn की कमजोर कड़ी साबित हुए #VarunDhawan

 


वरुण धवन की फ्लॉप फिल्मों की श्रृंखला टूटने का नाम नहीं ले रही। उनकी, सुपरहिट फिल्मों के क्रिसमस सप्ताहांत पर २५ दिसंबर २०२४ को प्रदर्शित फिल्म बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर बेबी फुट, यहाँ अर्थ बच्चों की तरह घुटना घुटना रेंगता रहा।  फिल्म ने, क्रिसमस के दिन ११.२५ करोड़ की ओपनिंग ली।  इसकी आशा भी थी।  किन्तु, इसके बाद, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पकड़ नहीं बनाये रख सकी।




 

बेबी जॉन को, हिंदी दर्शकों और समीक्षकों से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली थी।  वास्तविकता तो यह थी कि वरुण धवन अपनी पुलिस उपाधीक्षक सत्य वर्मा और जॉन देसविला की भूमिका पर खरे  नहीं उतर सके।  फिल्म में, वरुण के चरित्र का साथ देने के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली अभिनेत्री कीर्ति सुरेश और बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री वामिका गब्बी का ग्लैमर था।  किन्तु, इस ग्लैमर को अपने इर्दगिर्द घुमाने के लिए मरदाना ताकत भी होनी चाइये। जैकी श्रॉफ मुख्य विलेन के रूप में जोकर से अधिक कुछ नहीं लगे।




 

इन्ही खामियों का परिणाम था कि  बेबी जॉन का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन ५८ प्रतिशत तक गिर कर ४.५ करोड़ हो गया। शनिवार और रविवार को फिल्म को मिली साधारण बढ़त ने यह स्थापित कर दिया कि बेबी जॉन में दम नहीं है।क्योंकि,  फिल्म का तीसरे ही दिन  शुक्रवार को व्यवसाय गिर कर ३.६५ करोड़ रह गया। फिल्म ने छुट्टी के शनिवार और रविवार को पहले दिन से कहीं काफी कम ९.२९ करोड़ का व्यवसाय कर अपने बेदम होने की पुष्टि कर दी।




 

जिन लोगों ने, २०१६ में प्रदर्शित निर्देशक एटली की दलपति विजय के साथ तमिल फिल्म तेरी देखी है, वह पुष्टि करेंगे कि बेबी जॉन कितनी कमजोर फिल्म थी। कलाकार तो कमजोर थे ही, पटकथा भी बेहद कमजोर और उत्साहहीन थी।  जहाँ तेरी में विजय पूरी फिल्म अपने कंधो पर ढोते दिखाई देते थे, वही वरुण धवन के कंधे कमजोर पटकथा के बोझ लगते थे। एटली का तेरी में कथा पटकथा और निर्देशन  अव्वल  दर्जे का था।  यद्यपि, बेबी जॉन की कहानी एटली की ही थी, किन्तु, पटकथा निर्देशक कलीस ने लिखी थी। फिल्म देख कर यह साफ पता चलता है कि कलीस ने कलीस का साथ नहीं दिया। फिल्म के सुमीत अरोड़ा के संवाद प्रभावहीन थे।




 

यह कहना कि वरुण धवन के बेबी जॉन को, अल्लु अर्जुन की पुष्पा द रूल की वाइल्डफायर निगल गई तो यह चेहरा छुपाने जैसा होगा।  क्योंकि, यदि बेबी में दम होता तो वह फिल्म में जान डाल सकती थी ।  किन्तु,.... ! वरुण धवन बिलकुल प्रभावहीन लग रहे थे। वह ईमानदार और आक्रामक पुलिस अधिकारी और अपनी बेटी के प्रिय पिता की भूमिका के अनपयुक्त लगे।




 

बॉक्स ऑफिस पर १८० करोड़ के बजट से बनी फिल्म का पहले सप्ताहांत में मात्रा २८.९४ का विशुद्ध व्यवसाय फिल्म धराशाई होने का संकेत है।  इस असफलता का परिणाम वरुण धवन के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगाने वाला तो है ही, हिंदी फिल्म में प्रवेश करने वाली तमिल अभिनेत्री कीर्ति सुरेश और निर्देशक कलीस के भविष्य पर भी बड़ा सा प्रश्नचिन्ह लगाने वाला है।

Friday, 8 October 2021

अब #DrivingLicence हिंदी में !



बॉलीवुड एक अन्य रीमेक फिल्म बनाने जा रहा है. इस बार उसका निशाना मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस है.


लाल जूनियर द्वारा निर्देशित ड्राइविंग लाइसेंस कॉमेडी ड्रामा शैली में बनी फिल्म है. एक सुपरस्टार का ड्राइविंग लाइसेंस खो जाता है. उसे इस लाइसेंस के लिए  मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पास जाना पड़ता है. लेकिन, ट्रांसपोर्ट ऑफिस में पत्रकारों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है. यह देख कर सुपरस्टार वापस हो लेता है. इस बीच कुछ गलतफहमियां पैदा हो जाती है, जो हास्यास्पद और नाटकीय होती हैं.


मलयालम फिल्म में सुपरस्टार की भूमिका पृथ्वीराज सुकुमारन और इंस्पेक्टर की भूमिका सूरज वेंजराम्मूदु ने की थी.


ड्राइविंग लाइसेंस का रीमेक इस प्रकार की फिल्मों के उस्ताद निर्माता करण जोहर अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स के अंतर्गत कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन गुड न्यूज़ वाले राज मेहता करेंगे.


राज मेहता ने अपनी फिल्म का सुपरस्टार अक्षय कुमार को चुना हैं. अक्षय कुमार ही गुड न्यूज़ के नायक थे. फिल्म में व्हीकल इंस्पेक्टर की भूमिका इमरान हाश्मी करेंगे.ड्राइविंग लाइसेंस इन दोनों की एक साथ पहली फिल्म होगी.


यहाँ एक ख़ास बात और. मलयालम ड्राइविंग लाइसेंस के निर्माता पृथ्वी राज सुकुमारन थे. हिंदी रीमेक में पृथ्वीराज अभिनय तो नहीं कर रहे हैं. लेकिन वह इस फिल्म से सह निर्माता के रूप में जरूर जुड़े हुए हैं.


यह फिल्म जनवरी २०२२ में यूनाइटेड किंगडम में शूट होनी शुरू होगी. इस चालीस दिनों के शिड्यूल में पूरा कर लिया जाएगा.


Thursday, 7 October 2021

बनाया जायेगा मलयालम फिल्म #Home का हिंदी रीमेक



भारत के बेहतरीन और सबसे प्रगतिशील कॉन्टेंट क्रिएटर्स में से एक, अबुंदन्शीया एंटरटेनमेंट ने आज घोषणा की कि उन्होंने मलयालम प्रोडक्शन कंपनी फ्राइडे फिल्म हाउस के साथ हाथ मिलाया है उन्ही की प्रशंसित और दिल को छू लेने वाली मलयालम फिल्म '#होम' का हिंदी रीमेक बनाने के लिए। #होम एक भावनात्मक कहानी है, एक तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण पिता ओलिवर ट्विस्ट की जो आज की डिजिटल दुनिया में अपने बच्चों के साथ फिर से जुड़ने का प्रयास करता है। फिल्म स्पष्ट रूप से इस बात की बारीकियों को पकड़ती है कि सोशल मीडिया हमारे समाज में रिश्तों को कैसे प्रभावित करता है। #होम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अपने हालिया प्रीमियर पर एक त्वरित हिट बन गया और IMDB पर एक अभूतपूर्व 9.0 रेटिंग का दावा करता है। दोनों कंपनियां पहले मलयालम फिल्म 'अंगमाली डायरीज' का हिंदी रीमेक बनाने के लिए एक साथ आई थीं, जो वर्तमान में प्री-प्रोडक्शन में है।

 

एक हल्की-फुल्की और खट्टी-मीठी कहानी में, #होम प्रभावी रूप से हमारे जीवन पर डिजिटल उपकरणों के लगातार बढ़ते प्रभाव को चित्रित करता है, जिसमें एक पूरी पीढ़ी का संघर्ष, आधुनिक संबंध जो ऑनलाइन बनाया जाता हैं और कैसे हम कभी-कभी हमारे आस-पास वास्तविक और असाधारण कहानियों से चूक जाते हैं जब हमारा सारा फोकस ऑनलाइन रहता हैं।

 

अपनी शुरुआती यात्रा में, अबुंदन्शीया एंटरटेनमेंट ने दर्शकों-केंद्रित, प्रभावशाली कॉन्टेंट निर्माण का एक प्रभावशाली ट्रैक-रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें हाल ही में रिलीज़ हुई विद्या बालन-स्टारर शेरनी और शकुंतला देवी, एयरलिफ्ट, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, शेफ और नूर जैसी फिल्में शामिल हैं। साथ ही ओरिजिनल सीरीज जैसे ब्रीद एंड ब्रीद: इनटू द शैडो। सुरेश त्रिवेणी की 'जलसा' जैसी आने वाली फिल्मों के साथ। अबुदंतिया एंटरटेनमेंट सुरिया के 2डी एंटरटेनमेंट के साथ प्रशंसित, ब्लॉकबस्टर 'सूरराई पोटरु' के हिंदी रीमेक का भी निर्माण कर रहा है।

 

फ्राइडे फिल्म हाउस दक्षिण भारत की प्रमुख कॉन्टेंट कंपनियों में से एक है और यह ऐसी फिल्मों का निर्माण करते हुए नयी कहानियों और नई प्रतिभाओं का समर्थन करने के लिए जाना जाता है जो वास्तव में उस समाज को दर्शाता हैं जिसमें हम रहते हैं। उनकी विविध प्रकार की फिल्में जैसे अंगमाली डायरीज, सूफीयम सुजातायम, त्रिशूर पूरम, जून , और #होम इस भावना को प्रतिध्वनित करता है।

 

अबुंदन्शीया एंटरटेनमेंट के संस्थापक और CEO विक्रम मल्होत्रा कहते हैं, "हम #होम जैसी एक सुंदर और प्रासंगिक फिल्म को फिर से बनाने के अवसर से खुश हैं, जो दुनिया पर एक ऐसा सामयिक लेकिन मनोरंजक बयान है जिसमें हम आज रहते हैं। अबुंदन्शीया एंटरटेनमेंट ने हमेशा सार्थक कहानी को दिल को छू लेने वाले मनोरंजन के साथ जोड़ने में विश्वास किया है और #होम का हिंदी रीमेक उस यात्रा का एक और कदम है। विजय और फ्राइडे फिल्म हाउस में, हमारे सहयोगी हैं जो हमारी दृष्टि और संवेदनशीलता को साझा करते हैं और अंगमाली डायरीज के विकसित रीमेक के बाद फिर से उनके साथ हाथ मिलाते हुए मुझे खुशी हो रही है।"

 

अभिनेता-निर्माता और फ्राइडे फिल्म हाउस के संस्थापक, विजय बाबू कहते हैं, "#होम रिश्तों के बारे में बात करता है और डिजिटल युग में वे कैसे विकसित हो रहे हैं। यह एक सार्वभौमिक विषय है और मैं वास्तव में उत्साहित हूं कि इस फिल्म को अब हिंदी रीमेक के माध्यम से व्यापक, अखिल भारतीय दर्शकों के लिए अनुकूलित किया जाएगा। अंगमाली डायरीज के हिंदी रीमेक पर अबुंदन्शीया एंटरटेनमेंट के साथ जुड़ने के बाद, हम अपनी फिल्म को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उनकी क्षमता में विश्वास करते हैं और मैं एक बार फिर विक्रम और टीम के साथ साझेदारी करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं।  

Tuesday, 14 September 2021

तेलुगु Hit The First Case की हिंदी रीमेक भी Hit The First Case !



हिंदी फिल्म निर्माताओं के बीच दक्षिण की तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मो के हिंदी रीमेक से हिट फिल्मे देने का हिट फार्मूला चल निकला है. इस फ़ॉर्मूला पर फ़िल्में बनाने में टी सीरीज के भूषण कुमार उस्ताद हैं.


अंब भूषण कुमार के साथ दक्षिण के एक दूसरे बड़े निर्माता दिल राजू भी आ जुड़े हैं. यह दोनों मिल कर तेलुगु फिल्म हिट का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं. इस रीमेक फिल्म का टाइटल उन्होंने हिट द फर्स्ट केस रखा है. तेलुगु हिट की टैग लाइन भी द फर्स्ट केस ही थी. इस फिल्म का महूरत मंगलवार को हुआ.


तेलुगु फिल्म तेलंगाना का नायक पुलिस की खोजी शाखा होमीसाइड इंटरवेंशन टीम का सदस्य है. वह कैसे भी उलझे मामले हो, अपनी तीक्षण बुद्धि के बल पर उन्हें सुलझा लेता है. इसमे उसका साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट देती है. इस लड़की से वह प्यार भी करता है. एक दिन उसे एक फ़ोन कॉल के जरिये उसके प्यार के गायब हो जाने का पता चलता है.


तेलूग फिल्म में यह दो भूमिकाएं विश्वक सेन और रूहानी शर्मा ने की थी. विश्वक और रूहानी, दोनों  का ही फिल्म डेब्यू २०१७ में हुआ था. यह दोनों मुश्किल से आधा दर्जन फ़िल्में ही कर सकें हैं. रूहानी शर्मा को पहली हिंदी फिल्म आगरा में अभिनय करने का मौका जरूर मिल गया है.


हिंदी रीमेक में उपरोक्त दोनों भूमिकाएं राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा कर रहे हैं. तेलुगु फिल्म के निर्देशक शैलेश कोलाणु ही हिंदी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. शैलेश ने पहली बार निर्देशक की कमान हिट से सम्हाली थी. इस प्रकार से शैलेश ऐसे फिल्मकार साबित होते हैं जो अपनी पहली फिल्म के रीमेक को भी निर्देशित कर रहे हैं.

Friday, 25 December 2020

Vikram -Vedha रीमेक: सैफ के इंस्पेक्टर विक्रम के गैंगस्टर वेधा हृथिक रोशन


विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक को सबसे पहले शाहरुख़ खान ने बनाने का निश्चय किया था. इस फिल्म के निर्माता नीरज पाण्डेय थे. इस फिल्म में पुलिस अधिकारी विक्रम की भूमिका सैफ अली खान करने वाले थे तथा गैंगस्टर वेधा की भूमिका के लिए शाहरुख़ खान को चुना गया था. मूल फिल्म में यह भूमिकाये क्रमशः आर माधवन और विजय सेतुपथी ने की थी.



लेकिन, शाहरुख़ खान की दो शर्तों के कारण मामला खटाई में पड़ गया. उन्होंने शर्त रख दी कि माधवन ही मूल फिल्म के विक्रम बने तथा वेधा की भूमिका वह करेंगे. दूसरी शर्त यह थी कि हिंदी रीमेक फिल्म का निर्देशन मूल निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री के बजाय खुद नीरज पाण्डेय करे. बात यही ख़त्म हो गई.



फिर शाहरुख़ खान की जगह आमिर खान आ गए. अगर यह जोड़ी कारगर हो जाती तो आमिर सैफ की जोडी दिल चाहता है (२००१) के बाद फिर बनती. पर आमिर खान ने सैफ अली खान के साथ फिल्म करने से इनकार कर दिया.



अब ताज़ा खबर यह है कि विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में वेधा की भूमिका करने के लिए हृथिक रोशन राजी हो गए हैं. अब वह सैफ अली खान के विक्रम के वेधा होंगे. फिल्म का निर्देशन नीरज पाण्डेय नहीं, बल्कि मूल फिल्म की निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री ही हिंदी संस्करण निर्देशित करेंगे. अगर सब ठीक रहा तो फिल्म की शूटिग अगले साल के मध्य से शुरू हो जायेगी.

विक्रम वेधा का ट्रेलर- 


Wednesday, 12 February 2020

वैलेंटाइन्स डे पर ‘घोस्ट’ की वापसी


हॉलीवुड से तीस साल पहले के रोमांस की वापसी होने जा रही है। निर्देशक जेरी जुकर की १३ जुलाई १९९० को प्रदर्शित फिल्म घोस्ट ने रोमांस की दुनिया में तहलका मचा दिया था। टूट कर प्यार करने वाले बैंकर सैम वीट और आर्टिस्ट मौली जेन्सन की दुनिया उस समय तहस-नहस हो जाती है, जब सैम का मित्र कार्ल उसे मार डालता है। वह मौली की जान का भी दुश्मन बन चूका है। सैम की आत्मा मौली को बचाने के लिए भटक रही है। इसके लिए वह अलौकिक शक्तियों से बात करने वाली ओडा मए ब्राउन से मदद लेता है।

रोमांस और इमोशन की घोस्ट 
इस फिल्म में मौली और सैम का गर्मागर्म रोमांस। मौली को बचाने के लिए सैम की आत्मा की छटपटाहट। सैम की अपनी छू सकने वाली शक्तियों को पाने की कोशिश ने एक ऐसा ड्रामा रचा था कि २२ मिलियन डॉलर में बनी फिल्म घोस्ट ने ५०५ मिलियन डॉलर से ज़्यादा का ग्रॉस किया था। इस फिल्म में पैट्रिक स्वेज़ ने सैम वीट, डेमी मूर ने मौली जेंसन और व्हूपी गोल्डबर्ग ने ओडा माए ब्राउन की भूमिका की थी। इस भूमिका के लिए व्हूपी ने ऑस्कर पुरस्कार भी जीता था। अब यही  फिल्म वैलेंटाइन्स डे पर १४ फरवरी को सीमित पर्दों में पूरी दुनिया में प्रदर्शित की जा रही है। 


घोस्ट की भद्दी नक़ल 
बॉलीवुड ने भी घोस्ट की नक़ल पर दो फ़िल्में बनाई। पहली ऎसी फिल्म प्यार का साया (१९९१) थी। निर्देशक बी सुभाष की इस फिल्म में मुख्य भूमिका में राहुल रॉय और शीबा थे। अभिनेत्री अमृता सिंह ने व्हूपी गोल्डबर्ग वाली भूमिका की थी। राहुल राय और शीबा के गरमागरम रोमांस वाली फिल्म प्यार का साया भद्दी नक़ल साबित होती थी। यह फिल्म कमज़ोर एक्टरों के कारण बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हुई। 


माँ के घोस्ट का इमोशन  
घोस्ट की नक़ल पर, बॉलीवुड में दो फ़िल्में एक साथ निर्माणाधीन थी। प्यार का साया के अलावा दूसरी फिल्म माँ (१९९१) थी। यह प्यार का साया के एक हफ्ते बाद रिलीज़ हुई थी। निर्माता अनिल शर्मा की अजय कश्यप निर्देशित इस फिल्म का लेखक श्याम गोयल ने कुछ इतनी खूबसूरती से भारतीयकरण किया था कि फिल्म दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई। यह फिल्म एक माँ (जयाप्रदा) की, अपनी हत्या के बाद बच्चे को बचाने की छटपटाहट का भावुक चित्रण करती थी। जयाप्रदा ने दिल छू लेने वाला अभिनय किया था। दूसरी भूमिकाओं में जीतेंद्र थे।

Thursday, 13 June 2019

Pink की ऑफिसियल कॉपी लगती है Nerkonda Paarvai


तमिल फिल्म एक्टर अजित की तमिल फिल्म Nerkonda Paarvai का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। यह फिल्म, निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी की हिंदी फिल्म पिंक की रीमेक है। अमिताभ बच्चन की वकील की  भूमिका को, तमिल रीमेक में अजित कुमार कर रहे हैं। इस ट्रेलर को देखते समय अमिताभ बच्चन वाली पिंक की याद आ जाती है।


तीन लड़कियों का गेटअप और मेकअप भी काफी कुछ पिंक वाला ही है। पोस्टर भी मिलते-जुलते हैं। श्रद्धा श्रीनाथ और अभिरामि वेंकटचलम ने, तापसी पन्नू और कीर्ति कुल्हारी वाले भूमिकाये की हैं।  जबकि, मूल फिल्म की एंड्रिया तारीअंग इस फिल्म में भी अपनी पिंक वाली भूमिका कर रही हैं।  फिल्म का लेखन और  निर्देशन एच विनोद ने किया हैं। पिंक को श्रेष्ठ सामजिक विषय वाली फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।



फिल्म में निर्माता बोनी कपूर ने, तमिल रीमेक फिल्म Nerkonda Paarvai, अपनी पत्नी की उस इच्छा को पूरी करने के लिए किया है, जिसमे श्रीदेवी ने अजित कुमार के साथ फ़िल्में करने की इच्छा प्रकट की थी।  Nerkonda Paarvai १० अगस्त २०१९ को रिलीज़ हो रही है।  

Wednesday, 12 June 2019

रीमेक फिल्मों के Hrithik Roshan


रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और फराह खान (Farah Khan) कैंप की खबरों पर भरोसा करें तो सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta) का रीमेक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) या शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) नहीं, बल्कि हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) करेंगे।

सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta) की मुख्य भूमिका मे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) थे। अगर, हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) इस रीमेक फिल्म को करते हैं तो वह अपने करियर में दूसरी बार किसी फिल्म में अमिताभ बच्चन की भूमिका को दोहरा रहे होंगे । हृथिक रोशन, २०१२ में जिस सुपरहिट फिल्म अग्निपथ (Agnipath) के नायक बने थे, वह फिल्म अमिताभ बच्चन की १९९० मे रिलीज़ फिल्म अग्निपथ की रीमेक थी ।

सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta), १९८२ में रिलीज़ हुई थी । उस समय अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ४० साल के थे । सत्ते पे सत्ता एक हॉलीवुड फिल्म सेवेन ब्राइड्स फॉर सेवेन ब्रदर्स (Seven Brides for Seven Brothers) का रीमेक थी । इस फिल्म की नायिका हेमा मालिनी (Hema Malini) थी । हॉलीवुड में यह भूमिकाये होवार्ड कील (Howard Keel) और जेन पॉवेल (Jane Powel) ने की थी । इस प्रकार से, हृथिक रोशन मूल रूप से होवार्ड कील के जूतों में भी पैर डाल रहे होंगे ।

हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) के बतौर नायक फिल्म करियर की शुरुआत अपने पिता के निर्देशन में फिल्म कहो न प्यार है (Kaho Na Pyar Hai) से हुई थी । इस फिल्म को २००२ में गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में सबसे ज्यादा ९२ पुरस्कार जीतने वाली बॉलीवुड फिल्म के तौर पर शामिल किया गया था । कहो न प्यार है, मोटे तौर पर १९८६ में रिलीज़ कन्नड़ फिल्म रथ सप्तमी (Rath Sapthami) पर आधारित थी । इस म्यूजिकल रोमांस फिल्म के नायक नायिका शिवराजकुमार (Shivrajkumar) और आशारानी (Asharani) थे । एक दिलचस्प तथ्य यह कि जहाँ शिवराजकुमार का करियर तीन दशक लम्बा और १२५ फिल्मों तक चला, वहीँ आशारानी ने इस पहली फिल्म के बाद ही अभिनय को अलविदा कह दिया ।

हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही नहीं, अमोल पालेकर (Amol Palekar) के जूते में भी पैर डाला है । हृथिक रोशन की २००३ में रिलीज़ फिल्म मैं प्रेम की दीवानी हूँ (Main Prem KI Deewani Hoon), राजश्री प्रोडक्शनस (Rajashree Productions) की ही १९७६ में रिलीज़ अमोल पालेकर, ज़रीना वहाब (Zareena Wahab) और विजयेन्द्र घाटगे (Vijayendra Ghatge) अभिनीत फिल्म चितचोर (Chitchor) की रीमेक थी । हृथिक ने अमोल पालेकर वाली भूमिका की थी। चितचोर के विपरीत, मैं प्रेम की दीवानी हूँ फ्लॉप हुई थी ।

हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) ने दो विदेशी फिल्मों के रीमेक में भी अभिनय किया है । हृथिक रोशन की २०१४ में रिलीज़ फिल्म बैंग बैंग (Bang Bang), २०१० में रिलीज़ टॉम क्रूज़ (Tom Cruize) और कैमरून डियाज़ (Cameron Diaz) की फिल्म नाइट एंड डे (Knight and Day) की ऑफिसियल रीमेक थी। २०१७ में रिलीज़ फिल्म काबिल (Kaabil), कोरियाई फिल्म ब्रोकन (Broken) और तमिल फिल्म तांडवम (Tandavam) पर आधारित थी । उल्लेखनीय है कि इसी कहानी पर डब्बाबंद हो गई सलमान खान (Salman Khan), सोमी अली (Somi Ali) और डैनी डेंग्ज़ोप्पा (Danny Dengzoppa) की फिल्म बुलंद (Buland) बनाई जा रही थी ।

Tuesday, 12 March 2019

ओरिजिनल स्टारकास्ट के बनाई जाए हिंदी में विक्रम-वेधा !



तमिल फिल्म विक्रम-वेधा को हिंदी में बनाने के अधिकार निर्माता-निदेशक नीरज पांडेय के पास हैं।  अपराध थ्रिलर फिल्म विक्रम-वेधा के निर्माण में ११ करोड़ खर्च हुए थे  तथा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ६० करोड़ का बड़ा कारोबार किया था।  इस फिल्म के हिंदी रीमेक को, खुद विक्रम-वेधा के निर्माता भी बनाना चाहते थे।  लेकिन, अब यह अधिकार नीरज पांडेय के पास हैं।  नीरज पांडेय ने अ वेडनेसडे, बेबी और स्पेशल २६ जैसी बढ़िया थ्रिलर फ़िल्में बनाई हैं।  थ्रिलर की समझ उनसे ज़्यादा किसी दूसरे डायरेक्टर को कहाँ हो सकती है।  लेकिन, वह इस फिल्म के हिंदी रीमेक को मूल फिल्म की निर्देशक जोड़ी पुष्कर-गायत्री से बनवाना चाहते थे।  इसके बावजूद अब वह खुद फिल्म का निर्देशन करेंगे। क्या विक्रम-वेधा का हिंदी रीमेक मूल निर्देशक और कलाकारों के साथ नहीं होना चाहिए ?


विक्रम-वेधा को, फिल्म की निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री ने खुद मणिकंदन के साथ लिखा था।  यही काऱण था कि विक्रम-वेताल की कहानी और जवाब की शैली में बनी यह फिल्म प्रभावशाली बन पड़ी थी।  यह जोड़ी इसे हिंदी लेखकों की मदद से, हिंदी में भी बना सकती थी।  मगर, फिल्म के लिए हीरो चुने गए शाहरुख़ खान नहीं चाहते थे कि मूल फिल्म के निर्देशक इसे बनाये।  इसलिए, हिंदी विक्रम-वेधा का निर्देशन अब नीरज पांडेय को करना होगा।


फिल्म में पुलिस अधिकारी विक्रम और अपराधी वेधा की भूमिकाय आर माधवन और विजय सेतुपति ने की थी।  इस फिल्म को हिंदी में डब कर भी रिलीज़ किया गया था।  दोनों दर्शकों को प्रभावित कर पाने में कामयाब हुए थे।  खबर है कि फिल्म के तीन मुख्य सितारे आर माधवन, विजय सेतुपति और श्रद्धा श्रीनाथ हिंदी में भी अपनी अपनी भूमिकाये करने को उत्सुक थे।  लेकिन, नीरज पांडेय को ऐसा लगता है कि दक्षिण के यह तीन सितारे हिंदी बेल्ट में इतने बिकाऊ नहीं है।


यह सोचा जाना कि माधवन, विजय सेतुपति और श्रद्धा श्रीनाथ हिंदी रीमेक के उपयुक्त नहीं, ठीक नहीं लगता है।  माधवन ने रहना है तेरे दिल में, रंग दे बसंती, गुरु, १३ बी, ३ इडियट्स, तनु वेड्स मनु और तनु  वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी बड़ी हिट फ़िल्में की हैं।  हिंदी दर्शक उन्हें बहुत अच्छी तरह से पहचानता और पसंद करता है।  तभी तो उन्हें लेकर तीन भाषाएँ में फिल्म रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट बनाई जा रही है।  वह विक्रम की भूमिका में पसंद किये जाते।


विक्रम-वेधा के अपराधी वेधा की भूमिका करने वाले विजय सेतुपति ने अभी तक कोई हिंदी फिल्म नहीं की है।  लेकिन, डब फिल्मों के ज़रिये हिंदी दर्शक उन्हें अच्छी तरह से  पहचानता है।  वह पावरफुल एक्टर हैं। किसी भी किरदार में घुलमिल जाते हैं।  अब तो हिंदी दर्शकों के दिलों में, दक्षिण के एक्टर को लेकर पहले वाला भाव नहीं रहा।  जहाँ तक श्रद्धा श्रीनाथ की बात है, वह तिग्मांशु धुलिया की फिल्म मिलन  टॉकीज से हिंदी फिल्म डेब्यू कर रही हैं।  इससे साबित होता है कि उनकी हिंदी बेल्ट में स्वीकार्यता है। 


फिलहाल की खबर है कि विक्रम-वेधा के हिंदी रीमेक में,  शाहरुख़ खान पुलिस अधिकारी विक्रम की भूमिका करने के बजाय अपराधी वेधा की भूमिका करना चाहते हैं।  विक्रम की भूमिका के लिए किये एक्टर  के अलावा दूसरी महत्वपूर्ण स्टार कास्ट का चुनाव भी होना है।  तो  इंतज़ार कीजिये आगे के ऐलानों का।


दिनेश विजन की हॉरर कॉमेडी रूह अफज़ा - क्लिक करें