तमिल फिल्मों के सुपरस्टार अजित कुमार की तीन फ़िल्में,
पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं। अजित कुमार के साथ निर्देशक शिवा की इन
फिल्मों वीरम, वेदलम और विश्वासम को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त सफलता मिली थी। विश्वासम, १० जनवरी
२०१९ को प्रदर्शित हुई थी। उस समय यह खबर सुर्ख़ियों में थी कि जीरो के हीरो शाहरुख़ खान,
विश्वासम के हिंदी रीमेक में काम कर सकते हैं। निर्देशक शिवा ने उनसे
संपर्क किया था। बाद में यह खबर ठन्डे बस्ते में चली गई। आजकल,
इसके कन्नड़ रीमेक की खबरें हवा मे हैं। पिछले साल, निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अक्षय कुमार
के साथ एक फिल्म बच्चन पांडेय बनाये जाने का ऐलान किया था। इस फिल्म का निर्देशन हाउसफुल ४ के फरहाद सामजी
कर रहे हैं। उस समय इस फिल्म के अजित
कुमार की २०१४ में रिलीज़ तमिल फिल्म वीरम का ऑफिसियल हिंदी रीमेक बताया गया था। अब
यह दीगर है कि अक्षय कुमार ने इसे मौलिक
कथानक पर फिल्म बताया। लेकिन, खबरें अभी
भी वही है। जॉन अब्राहम को भी अजित की हिट फिल्मों की ज़रुरत है । वह अजित कुमार की
२०१५ की हिट फिल्म वेदलम के हिंदी रीमेक में अभिनय कर रहे हैं । इस एक्शन फिल्म का
निर्देशन रोहित धवन करेंगे । डेविड धवन के बेटे और वरुण धवन के भाई रोहित ने जॉन
अब्राहम के साथ फिल्म ढिशूम का निर्देशन किया था । इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक
टैक्सी ड्राईवर की भूमिका करेंगे । इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार होंगे । जॉन
अब्राहम के साथ भूषण कुमार की यह पांचवी फिल्म है । जॉन अब्राहम ने,
निर्माता भूषण कुमार की फिल्म सत्यमेव जयते और बाटला हाउस में अभिनय किया
था । वह भूषण कुमार की दो अन्य फिल्मों सत्यमेव जयते २ और एक विलेन २ में भी काम
कर रहे हैं। सत्यमेव जयते २ और आशिकी २ भी कर रहे हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Ajith Kumar. Show all posts
Showing posts with label Ajith Kumar. Show all posts
Sunday, 16 February 2020
Ajith Kumar की फिल्मों के रीमेक में John Abraham और Akshay Kumar
Labels:
Ajith Kumar,
Akshay Kumar,
John Abraham,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 30 July 2019
Ajith Kumar की लुंगी में Akshay Kumar का Bachchan Pandey !
निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने, पहले सलमान खान (Salman Khan) को किक २ में निर्देशित करने का ऐलान किया। उसके बाद, शुक्रवार को, अक्षय कुमार के साथ बच्चन पाण्डेय (Bachchan Pandey) बनाने की घोषणा भी कर दी । बच्चन पाण्डेय के टाइटल रोल में अक्षय कुमार, लम्बे समय बाद, एक्शन करते नज़र आयेंगे। फिल्म के जारी फर्स्ट लुक पोस्टर से इस फिल्म का कथानक ग्रामीण पृष्ठभूमि वाला लगता है। फिल्म का निर्दशन फरहद समजी (Farhad Samji) करेंगे, जो अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) के भी निर्देशक हैं।
वीरम बनी लैंड ऑफ़ लुंगी
कुछ दिनों पहले, अफवाह थी कि अक्षय कुमार और विक्की कौशल के इनकार के बाद,
साजिद नाडियाडवाला अपनी फिल्म लैंड ऑफ़ लुंगी के लिए शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) से बातचीत चला रहे
हैं। हालाँकि, इस घटनाक्रम की किसी ने कोई पुष्टि नहीं की। यह फिल्म, तमिल
सुपरस्टार अजित कुमार (|Ajith Kumar) की हिट फिल्म वीरम (Veeram) का हिंदी रीमेक बताई जा रही थी।
क्या बच्चन पांडेय है वीरम ?
अब, शुक्रवार को, साजिद नाडियाडवाला द्वारा अक्षय कुमार को बच्चन पाण्डेय
बनाए जाने के ऐलान के बाद, यह साफ़ किया गया कि बच्चन पाण्डेय वह फिल्म नहीं है, जिसका
टाइटल लैंड ऑफ़ लुंगी था। लेकिन, इसके साथ ही बच्चन पाण्डेय के अजित कुमार की फिल्म
वीरम का रीमेक होने के कारण, ऐसे अनुमान लगाए जाते रहे कि लैंड ऑफ़ लुंगी ही दरअसल
बच्चन पाण्डेय हैं।
पांच भाइयों की कहानी
अजित कुमार की फिल्म वीरम की कहानी नायक और उसके चार भाइयों के प्यार की
है। इनके बीच एक लड़की का रोमांस भी है और नायक से दुश्मनी रखने वाला विलेन भी
है। ग्रामीण पृष्ठभूमि की इस फिल्म में, अजित कुमार ने अपनी भूमिका बखूबी निबाही
थी। इस फिल्म का रीमेक तेलुगु और कन्नड़ में भी किया गया।
व्यस्त अक्षय कुमार
ज़ाहिर है कि अजित की भूमिका अक्षय कुमार के फबेगी खूब। अक्षय कुमार की इस साल मिशन मंगल, हाउसफुल ४ और गुड न्यूज़ रिलीज़ होने वाली
है। वह, अपनी रोहित शेट्टी के साथ पहली कॉप फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग में व्यस्त
हो जायेंगे। उसके बाद ही, वह बच्चन पाण्डेय की शूटिंग शुरू कर सकेंगे।
Labels:
Ajith Kumar,
Akshay Kumar,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 13 June 2019
Pink की ऑफिसियल कॉपी लगती है Nerkonda Paarvai
तमिल फिल्म एक्टर अजित की तमिल फिल्म Nerkonda Paarvai का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। यह
फिल्म, निर्देशक
अनिरुद्ध रॉय चौधरी की हिंदी फिल्म पिंक की रीमेक है। अमिताभ बच्चन की वकील
की भूमिका को, तमिल रीमेक में अजित कुमार कर रहे हैं। इस ट्रेलर को देखते
समय अमिताभ बच्चन वाली पिंक की याद आ जाती है।
तीन लड़कियों का गेटअप और मेकअप भी काफी कुछ पिंक वाला ही है। पोस्टर भी मिलते-जुलते हैं। श्रद्धा
श्रीनाथ और अभिरामि वेंकटचलम ने, तापसी
पन्नू और कीर्ति कुल्हारी वाले भूमिकाये की हैं।
जबकि, मूल
फिल्म की एंड्रिया तारीअंग इस फिल्म में भी अपनी पिंक वाली भूमिका कर रही
हैं। फिल्म का लेखन और निर्देशन एच विनोद ने किया हैं। पिंक को
श्रेष्ठ सामजिक विषय वाली फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।
फिल्म में निर्माता बोनी कपूर ने, तमिल रीमेक फिल्म Nerkonda
Paarvai, अपनी पत्नी की उस इच्छा को पूरी करने के लिए किया है, जिसमे श्रीदेवी ने अजित कुमार के साथ फ़िल्में करने की इच्छा
प्रकट की थी। Nerkonda Paarvai १० अगस्त २०१९ को रिलीज़ हो
रही है।
Labels:
Ajith Kumar,
ट्रेलर,
नई फिल्म,
रीमेक,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 12 April 2019
Boney Kapoor चाहें दक्षिण के Ajith Kumar
श्रीदेवी (Sridevi) जब जीवित थी, तब उन्होंने अपने film निर्माता पति बोनी कपूर (Boney Kapoor) से कोई
तमिल फिल्म बनाने की इल्तिजा की थी। श्रीदेवी के जीवित रहते बोनी कपूर उनकी यह
इच्छा पूरी नहीं कर पाए।
लेकिन, उन्होने श्रीदेवी (Sridevi) की मृत्यु के बाद भी, उनकी इच्छा का
सम्मान किया। बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने, एक नहीं दो तमिल फिल्मो का निर्माण किया है। इनमे से एक
फिल्म हिंदी की अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अभिनीत फिल्म पिंक की तमिल रीमेक फिल्म है।
नरकोंडा पार्वाई (Nerkonda Paarvai) टाइटल वाली तमिल फिल्म में अमिताभ बच्चन (अमिताभ वाली भूमिका तमिल सुपरस्टार अजित
कुमार कर रहे हैं। इस फिल्म से, पहले बार बोनी कपूर और अजित कुमार को एक साथ काम
करने का मौका मिला।
बोनी कपूर, अजित कुमार की अभिनय प्रतिभा से काफी प्रभावित हुए हैं । अजित बहुत ही सज्जन और मेहनती अभिनेता माने हैं। बॉक्स ऑफिस पर उनकी पकड़ भी है।
अजित
कुमार की वीरम (Veeram), वेदालम (Vedalam), विवेगम (Vivegam) और विश्वासम (Vishwasam) जैसी फिल्मों को बड़ी सफलता मिली है। उनकी दूसरी हिट तमिल फिल्मों में एन्ने अरिन्धाल (Yennai Arindhaal), मनकथा (Mankatha), बिल्ला (Billa), आदि फ़िल्में भी ज़बरदस्त सफल हुई हैं।
उनकी ज़्यादातर फिल्मों को हिंदी में डब किया गया है और हिंदी दर्शक
टीवी पर यह सभी फ़िल्में देख चुके हैं।
बोनी कपूर (Boney Kapoor) का इरादा अजित कुमार (Ajith Kumar) को हिंदी
फिल्मों में लाने का है। बोनी कपूर ने अपनी यह इच्छा ट्विटर पर व्यक्त भी की।
बोनी
कपूर ने लिखा, “Nerkonda Paarvai के रशेस देखे। खुश हूँ...अजित ने क्या अभिनय किया
है। मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही हिंदी फिल्म करना चाहेंगे। मेरे पास एक्शन
फिल्मों की ३ स्क्रिप्ट हैं। उम्मीद है कि वह कम से कम एक फिल्म को हाँ कहेंगे।”
बताते चलें कि अजित कुमार की ज़्यादातर फ़िल्में एक्शन से भरपूर इमोशनल ड्रामा हुआ
करती हैं।
वह जितने स्वाभाविक एक्शन मे हैं, उतना ही अच्छा उनका इमोशन से भरपूर
अभिनय माना जाता है।
बोनी कपूर (Boney Kapoor) के ट्वीट ने हलचल मचा दी है। अजित कुमार (Ajith Kumar) के प्रशंसको को उम्मीद
है कि अजित कुमार ज़ल्द ही बोनी कपूर की किसी एक्शन फिल्म में नज़र आयेंगे। बोनी
कपूर को भी प्रतीक्षा है अजित कुमार के
जवाबी ट्वीट की !
नवोदय टाइम्स १२ अप्रैल २०१९ - क्लिक करें
Labels:
Ajith Kumar,
Boney Kapoor,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 28 January 2019
तमिल पिंक में अमिताभ बच्चन वाली भूमिका करेंगे अजित कुमार
अजित कुमार |
अजित की एक फिल्म विश्वासम इसी साल हिट हुई है।
पिंक के तमिल रीमेक में अजित कुमार, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अधिवक्ता वाली भूमिका करेंगे। इस फिल्म में तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) वाली भूमिका के लिये तमिल-मलयालम फिल्म एक्ट्रेस नाज़रिया नाज़िम (Nazriya Nazim) को लिया गया है। ऎसी दशा में, कदाचित श्रद्धा श्रीनाथ (Shraddha Srinath) कीर्ति कुल्हाड़ी (Kirti Kulhari) वाली भूमिका में नज़र आएंगी।
नाज़रिया नाज़िम |
फिल्म में टीवी एंकर रंगराज पांडेय (Rangraj Pandey) और अधिक रविचंद्रन (Adhik Ravichandran) को भी साइन कर लिया गया है। रंगराज का सम्बन्ध बिहार से है। अधिक रविचंद्रन को अंगद बेदी (Angad Bedi) वाली भूमिका मिली है। वहीँ, रंगराज उनके वकील की भूमिका में होंगे।
एक्टर अजित कुमार के करियर की यह ५९वी फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन एच विनोद (H. Vinod) करेंगे। पिंक की तमिल रीमेक फिल्म, बॉलीवुड फिल्म प्रोडूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) की पहली तमिल फिल्म होगी।
श्रद्धा श्रीनाथ |
सूत्र बताते है कि बोनी कपूर अपनी स्वर्गीय पत्नी श्रीदेवी (Sridevi) की आखिरी इच्छा पूरी कर रहे हैं। श्रीदेवी खुद तमिल थी। वह चाहती थी कि बोनी कपूर के बैनर से कोई फिल्म अजित कुमार के साथ बनाई जाए। बोनी कपूर इसी इच्छा को पूरी कर रहे हैं।
ख़ास बात यह है कि बोनी कपूर एक दूसरी फिल्म बीच अजित कुमार के साथ करना चाहेंगे।
तमिल पिंक को १ मई २०१९ को रिलीज़ करने की योजना है। इस दिन अजित का जन्मदिन मनाया जाता है।
बोनी कपूर के साथ अजित की दूसरी फिल्म की शूटिंग भी जुलाई से शुरू हो जाएगी। लेकिन, यह फिल्म १० अप्रैल २०२० को रिलीज़ होगी।
शाहरुख़ खान की जगह अंतरिक्ष यान में कौन ? - विक्की या सुशांत ?- क्लिक करें
Labels:
Ajith Kumar,
Amitabh Bachchan,
Nazriya Nazim,
Shraddha Srinath,
खबर है,
गर्मागर्म,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 26 December 2018
अजित कुमार की फिल्म विश्वासम का गीत
Labels:
Ajith Kumar,
गीत संगीत,
वीडियो
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अजित कुमार की तमिल फिल्म विश्वासम के कुछ दृश्य
Labels:
Ajith Kumar,
फोटो फीचर,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पोंगल पर्व पर रजनीकांत- अजित स्क्रीन मुकाबला
दक्षिण तमिलनाडु का शानदार मल्टीप्लेक्स थिएटर राम मुथुराम सिनेमाज बड़े
गर्व से ऐलान करता है कि उनके थिएटर की श्रेठ स्क्रीन,
इस पोंगल मे दो फिल्मों के लिए सुरक्षित हैं। पोंगल पर यह थिएटर रजनीकांत
और अजित की फ़िल्में साझा रिलीज़ करेगा। इसके साथ ही पूरा तमिलनाडु,
अपने दो सुपर सितारों रजनीकांत और अजित की फिल्मों के एक साथ रिलीज़ होने
का जश्न मनाने को तैयार है।
रजनीकांत की फिल्म पेट्टा, उनकी २९
नवंबर २०१८ को रिलीज़ साइंस फिक्शन फिल्म २.० के बाद, रिलीज़ होने
जा रही है। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ
विजय सेतुपति, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी,
सिमरन, तृषा, एम शशिकुमार,
बॉबी सिम्हा, मालविका मोहनन,
मेघा आकाश, आदि हैं। फिल्म का निर्देशन कार्तिक
सुब्बाराज कर रहे हैं। यह उनकी रजनीकांत के साथ पहली फिल्म है।
रजनीकांत की फिल्म पेट्टा के सामने होगी अजित की फिल्म विश्वासम। विश्वासम, अभिनेता
अजित की १००वी तमिल फिल्म है। इस फिल्म में अजित दोहरी भूमिका मे है। फिल्म में,
अजित की नायिका नयनतारा हैं। उनके
अलावा, सत्यराज, जगपतिबाबू,
प्रभु गणेशन, सम्पत राज, राजकिरण,
योगी बाबू, आदि की भूमिकाये भी अहम् होंगी। फिल्म का
निर्देशन शिवा कर रहे हैं। विश्वासम, अजित कुमार
के साथ, शिवा की लगातार चौथी फिल्म है। इन दोनों का
यह साथ, २०१४ में रिलीज़ फिल्म विरम से शुरू हुआ था। इसके बाद,
इन दोनों की वेदलन और विवेगम फ़िल्में भी रिलीज़ हुई।
रजनीकांत की फिल्म पेट्टा, ११ जनवरी को
रिलीज़ होगी। जबकि अजित की विश्वासम एक दिन
पहले यानि १० जनवरी को रिलीज़ हो जाएगी।
नवोदय टाइम्स २६ दिसंबर २०१८ - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Ajith Kumar,
Indian Box Office,
Rajanikanth,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 25 November 2018
अजित कुमार की पोंगल रिलीज फिल्म विश्वासम का मोशन पोस्टर
Labels:
Ajith Kumar,
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 20 November 2018
तमिल आइकॉन : रजनीकांत और अजित कुमार की टक्कर
पिछले दिनों, रजनीकांत
की नई फिल्म पेट्टा का पोस्टर जारी हुआ। इस पोस्टर में रजनीकांत के साथ अभिनेत्री
सिमरन नज़र आ रही हैं। वह पहली बार, रजनीकांत
के साथ कोई फिल्म कर रही है। इस पोस्टर में यह दोनों भागते नज़र आ रहे हैं और इन दोनों के पीछे भीड़ नज़र आ रही है।
पोंगल में पेट्टा
इस पोस्टर को जारी करते
हुए फिल्म के निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा, "हाजिर
है पेट्टा का नया पोस्टर। नज़र आ रही है सिमरन मैडम और हमेशा की तरह आकर्षक स्टाइलिश थलाइवा
(रजनीकांत) । इसी ट्वीट में यह भी सूचना दी गई थी कि फिल्म पेट्टा अगले साल पोंगल
में रिलीज़ होगी।
रजनीकांत के साथ पहली
फिल्म
विजय सेतुपति के साथ
पिज़्ज़ा, सिद्धार्थ और बॉबी सिम्हा के साथ जिगरठण्डा, एसजे
सुरिया, विजय सेतुपति और बॉबी सिंह के साथ इरैवी और प्रभु
देवा के साथ मर्क्युरी बनाने वाले कार्तिक सुब्बाराज की, रजनीकांत
के साथ यह पहली फिल्म है। ख़ास बात यह है कि इस फिल्म में पहली बार
रजनीकांत के साथ सिमरन, तृषा और विजय सेतुपति एक साथ आ रहे हैं। फिल्म में बॉलीवुड के
हरफनमौला एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी विलेन की भूमिका में हैं।
रजनीकांत बनाम अजित कुमार
लेकिन, साथ साथ
इतने सितारों के बावजूद टकराव होगा। यह टकराव रजनीकांत और तमिल फिल्मों के एक
दूसरे सुपर सितारे अजित कुमार का होगा। जिस पोंगल
पर रजनीकांत की फिल्म पेट्टा रिलीज़ हो रही है, उसी
पोंगल पर अजित कुमार की एक्शन फिल्म विश्वासम की रिलीज़ पहले से तय थी। शिवा निर्देशित इस
एक्शन फिल्म में अजित कुमार की दोहरी भूमिका है। वीरम, वेदम और विवेगम के बाद, एक्टर
अजित कुमार और निर्देशक शिवा की यह चौथी फिल्म है। इस फिल्म में नयनतारा, योगी
बाबू और थम्बी रामैया की सहयोगी भूमिकाये हैं।
इंतज़ार
पेट्टा और विश्वासम का
तमिल दर्शकों को इन दोनों
फिल्मों का इंतज़ार है। यह दोनों फ़िल्में उनके प्रिय एक्टरों की फ़िल्में है। तमिल दर्शक इस टकराव को किसी मुक़ाबले की तरह नहीं, बल्कि
सेलिब्रेशन की तरह ले रहा है।उनका मानना है कि इस बार पोंगल में एक साथ तीन जश्न मानेंगे।
Labels:
Ajith Kumar,
Rajanikanth,
खबर है,
गर्मागर्म,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 14 June 2018
जब अजित विश्वासम कुमार ने टाला सिम्बा रणवीर सिंह से टकराव !
इसे टकराव
कहा जाए या तकरार,
बात टल ही
गई। इस स्थिति को सम्हाला तमिल स्टार अजित कुमार ने।
अजित कुमार
सरल स्वभाव के अभिनेता हैं और उदार भी।
दक्षिण की
फिल्म इंडस्ट्री से परिचित जानते हैं कि
वह जब तब किसी की मदद करने में नहीं हिचकते।
अजित कुमार, इन दिनों अपनी शिवा निर्देशित
एक्शन फिल्म विश्वासम की शूटिंग हैदराबाद में कर रहे थे।
हैदराबाद के
बाद, विश्वासम की पूरी यूनिट को राजमुंद्री में शूटिंग करनी थी।
मगर, निर्देशक शिवा ने निर्णय लिया कि विश्वासम
का राजमुंद्री वाला हिस्सा भी हैदराबाद में ही शूट हो।
लेकिन, यूनिट के पास होटल के कमरे उसी दिन तक के
लिए थे। इन तमाम कमरों को, लक्ज़री रूम सहित, सिम्बा की यूनिट को दे दिया गया था।
अजित कुमार, जिस लक्ज़री रूम में रह रहे थे, वह सिम्बा एक्टर रणवीर सिंह को अलॉट हो
गया था।
यूनिट ने
निर्णय लिया कि कमरे के बारे में रणवीर सिंह से बात की जाएगी।
लेकिन, अजित कुमार को जब यह बात मालूम हुई तो
उन्होंने स्थिति को सम्हालने की बड़ी कोशिश की। उन्होंने,
यूनिट को
रणवीर सिंह से बात करने से रोक दिया।
उन्होंने खुद
के लिए एक साधारण कमरा ही रखना उचित समझा।
इस प्रकार से, विश्वासम की यूनिट का सिम्बा यूनिट से
टकराव टल गया।
रणवीर सिंह, आजकल जूनियर एनटीआर की हिट फिल्म टेम्पर
के हिट रीमेक सिम्बा की शूटिंग के लिए हैदराबाद में है।
अजित कुमार
की फिल्म विश्वासम दीवाली २०१८ के वीकेंड की रिलीज़ के लिए तेज़ गति से शूट कर रही
है।
रणवीर सिंह
की फिल्म सिम्बा २८ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।
जुम्मा चुम्मा दे दे यानि यामी गौतम चाहे चुम्मा (फोटो) - देखने के लिए क्लिक करें
Labels:
Ajith Kumar,
Ranveer Singh,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
इस साल दीवाली बॉक्स ऑफिस पर होगा दक्षिण का धमाका !
इस साल दीवाली पर (७ नवंबर) हिंदुस्तान के बॉक्स ऑफिस पर
दीवाली धमाका का आयोजन हो रहा है। लेकिन, पूरे
देश में छाये रहेंगे दक्षिण के सितारे।
हिंदी की दो फ़िल्में ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान और हाथी मेरे साथी ७ नवंबर को रिलीज़ होंगी।
ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान, यशराज
फिल्म्स के बैनर की विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित एक्शन एडवेंचर फिल्म है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आमिर खान के साथ
कैटरीना कैफ और फातिमा सना शैख़ मुख्य भूमिका
में होंगे।
दूसरी फिल्म हाथियों के संरक्षण पर हाथी मेरे साथी का निर्देशन प्रभु सोलोमन द्वारा किया गया
है।इस फिल्म में दक्षिण के बाहुबली स्टार राणा डग्गुबाती की प्रमुख भूमिका
है। यह फिल्म तमिल और तेलुगु में भी बनाई
गई है।
दक्षिण में तो फिलहाल दक्षिण के तीन सुपरस्टार की बड़ी
फ़िल्में टकराने की मुद्रा में हैं।
निर्देशक सेल्वाराघवन की तमिल गैंगस्टर फिल्म एनजीके ७ नवंबर को
रिलीज़ के लिए तैयार है। निर्माता एस आर प्रकाशबाबू और एस आर प्रभु की
फिल्म एनजीके (नंदा गोपालन कुमारन) के
नायक सुरिया है। इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, सई
पल्लवी, जगपति बाबू और रामकुमारन गणेशन की जैसे सितारे भी
झिलमिलायेंगे।
एनजीके को टक्कर देने के लिए दूसरे दो तमिल सुपर स्टारों की
फिल्में भी रेस में हैं।
तमिल स्टार अजित कुमार की शिवा निर्देशित एक्शन फिल्म
विश्वासम की शूटिंग भी ७ नवंबर की रिलीज़ के लिए तेजी से की जा रही है। इस फिल्म में नयनतारा और रोबो शंकर जैसे नाम भी
शामिल हैं।
तीसरी फिल्म विजय की पोलिटिकल एक्शन फिल्म दलपती ६२ है। फिल्म
में कीर्ति सुरेश, वरलक्ष्मी शरतकुमार, प्रेम
कुमार और योगी बाबू की भी भूमिकाये हैं।
इस फिल्म निर्देशक ए आर मुरुगदास
हैं।
सिने यूरोप में कैप्टेन मार्वल और अवेंजर्स ४ की झलक - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Aamir Khan,
Ajith Kumar,
Amitabh Bachchan,
Rana Daggubati,
Suriya,
Vijay,
बॉलीवुड,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 29 May 2018
हिंदी में वीर बन कर रिलीज़ हो रही है अजित कुमार की तमिल विवेगम
एक्टर अजित कुमार की तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म विवेगम पिछले साल,
२७ अगस्त को पूरी दुनिया में रिलीज़ हुई थी।
इस फिल्म ने ११२ करोड़ का ग्रॉस किया था।
यह फिल्म दुनिया के देशों में आतंकवाद की समस्या पर आधारित थी।
अजित कुमार ने इस फिल्म में काउंटर टेररिस्ट एजेंट और सेना के अधिकारी एके
या अजय कुमार की भूमिका की थी। फिल्म में
काजल अगरवाल और अक्षरा हासन की भी भूमिका
है।
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय की यह बतौर विलेन पहली तमिल फिल्म है। इस रोल
में विवेक के अभिनय की काफी प्रशंसा हुई है।
इस फिल्म को हिंदी में डब कर लिया गया है। लेकिन, यह डबिंग
टेलीविज़न के लिए नहीं हुई है।
पहले फिल्म का हिंदी संस्करण मूल तमिल फिल्म के साथ रिलीज़ होना था। लेकिन, बाद में
किन्ही कारणों से ऐसा नहीं हो सका।
अब यह फिल्म हिंदी में डब हो कर वीर शीर्षक के साथ हिंदुस्तान की हिंदी
पेटी में १ जून को रिलीज़ हों रही है।
इसे भारत में डायमेंशन पिक्चर्स इंडिया रिलीज़
कर रहा है।
विवेगम उर्फ़ वीर के निर्देशक शिवा हैं।
धमाकेदार है रजनीकांत की फिल्म काला करिकालन का ट्रेलर - क्लिक करें
Labels:
Ajith Kumar,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 18 April 2018
अजित कुमार की फिल्म विश्वासम
तमिल फिल्म
सुपरस्टार अजित कुमार ने, पिछले साल, स्पाई थ्रिलर फिल्म विवेगम के ज़रिये खुद के
बॉक्स ऑफिस पर विश्वसनीय अभिनेता होने की पुष्टि की थी।
२८ अगस्त २०१७ को रिलीज़
विवेगम को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त शुरुआत मिली थी। हालाँकि, फिल्म को बहुत बढ़िया
समीक्षा नहीं मिली, इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अजित की ताकत का एहसास
कराया था।
अब अजित कुमार विश्वासम करने जा रहे हैं।
फिल्म निर्देशक शिवा के साथ,
अजित कुमार की यह चौथी फिल्म होगी।
इससे पहले इस जोड़ी ने वीरम, वेदलम और विवेगम
जैसी हिट फ़िल्में की थी।
विवेगम में अजित की नायिकाएं काजल अगरवाल और अक्षर हासन
थी।
वेदलम में श्रुति हासन और लक्ष्मी मेनन उनकी नायिकाएं थी।
वीरम में तमन्ना उनकी नायिका थी।
लेकिन, विश्वासम में नायिका का भार नयनतारा के कंधो पर है।
नयनतारा को साउथ की लेडी
सुपरस्टार कहा जाता है।
दक्षिण में दो ऎसी फिल्म अभिनेत्रियाँ हैं, जिनके नाम पर फ़िल्में
चलती और बिकती हैं।
नयनतारा के अलावा अनुष्का शेट्टी भी बॉक्स ऑफिस पर विश्वसनीय
हैं।
इस लिए, तमिल फिल्म दर्शकों को उम्मीद है कि नयनतारा के साथ अजित कुमार
विश्वासम को बॉक्स ऑफिस पर सफल होने वाली विश्वसनीय फिल्म बना देंगे।
पच्चीस साल बाद पहलाज निहलानी और गोविंदा- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Ajith Kumar,
खबर है,
गर्मागर्म,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)