Thursday, 14 June 2018

सिने यूरोप में कैप्टेन मार्वल और अवेंजर्स ४ की झलक

बार्सिलोना स्पेन में नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ थिएटर ओनर्स द्वारा सिने यूरोप का हर साल आयोजन किया जाता है। 
  
इस आयोजन में हॉलीवुड तथा दुनिया के दूसरे देशों की फिल्मों के टीज़र/ट्रेलर/फर्स्ट लुक प्रदर्शित किये जाते हैं। इस साल ११ से १४ जून तक हुए इस आयोजन में हॉलीवुड के बड़े स्टूडियोज की फिल्मों की झलक देखने को मिली।

इस दौरान हॉलीवुड के कई बड़े स्टूडियोज ने अपनी आने वाली फिल्मों के टीज़र/ट्रेलर प्रदर्शित किये।

इस साल के पहले पांच महीनों में ही, बॉक्स ऑफिस पर ४ बिलियन का आंकड़ा पार कर चुकी डिज्नी ने अपनी फिल्मों द लायन किंग, अलादीन और डम्बो के टीज़र दिखाए।

इन फिल्मों के अलावा पिक्सर की एडवेंचर टॉय स्टोरी ४ का टीज़र भी ख़ास था। जोश क्लूनी निर्देशित यह फिल्म जून २०१९ में रिलीज़ होगी।

मार्वेल यूनिवर्स ने पिछले दिनों ही अपनी स्थापना के १० साल १६ बिलियन डॉलर के बॉक्स ऑफिस कीर्तिमान के साथ मनाये।

केविन फीज ने सिनेमा यूरोप में दिखाने के लिए ३ मई २०१९ को रिलीज़ होने जा रही फिल्म एवेंजर्स ४ और मार्च २०१९ में रिलीज़ होने जा रही ब्री लार्सन की फिल्म कैप्टेन मार्वल के टीज़र भी दिखाए।

६ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही फिल्म अंट मैन एंड द वास्प का टीज़र भी बेहद ख़ास था।


आज रिलीज़ होंगे तो टीज़र/ट्रेलर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: