Saturday 31 October 2020

'Bhoot Police' team leave for Dalhousie

 


The much awaited spooky adventure is about to begin! Bhoot Police team left for the shoot today, the lead cast which includes Saif Ali Khan, Arjun Kapoor, Jacqueline Fernandez, Yami Gautam along with producers Ramesh Taurani and Akshai Puri. The team was spotted at the private Mumbai airport as they headed to Dalhousie in a private charter to begin their shoot schedule. 

Tips Industries Ltd in association with 12th Street Entertainment presents 'Bhoot Police', A Tips film and 12th Street Entertainment Production, produced by Ramesh Taurani and Akshai Puri, directed by Pavan Kirpalani.

 

Tag & Handles

Facebook:

#SaifAliKhan @ArjunKapoorOfficial @AsliJacquelineFernandez @YamiGautam

@ramesh.taurani.9 #AkshaiPuri #PavanKirpalani #JayaTaurani

@TipsMusic #12thStreetEntertainment

#BhootPolice

 

Twitter:

#SaifAliKhan @arjunk26 @Asli_Jacqueline  @yamigautam

@RameshTaurani  @puriakshai #PavanKirpalani #JayaTaurani

@tipsofficial #12thStreetEntertainment

#BhootPolice

 

Instagram:

#SaifAliKhan @arjunkapoor @jacquelinef143 @yamigautam

@RameshTaurani @akshaipuri #PavanKirpalani @jaya.taurani

@tips #12thStreetEntertainment

#BhootPolice

Thursday 29 October 2020

फिल्म सूरज पे मंगल भारी का बसंती डांस

 


Star Gold presents World TV Premiere of Baaghi 3 on Sunday, 1st November


 

Baaghi 3, the third installation of the super hit action thriller Baaghi franchise, starring Tiger Shroff and Shraddha Kapoor, is all set for a grand World TV Premiere on Star Gold on Sunday, November 1 at 12 pm!

 

Tiger Shroff is very excited about the world premiere, he says, "Ronnie is very close to my heart and I’d like to keep playing him till I can. Unfortunately due to Covid our run in the theaters had to come to an end sooner than we expected but I hope those who didn't get a chance to watch the film in theaters can watch it on TV now. I am glad that Star Gold will be showcasing the movie for everyone to enjoy."

 

Known for his taste in distinct characters just like his role as Vikram in Baaghi 3, Riteish Deshmukh shares, "It has been a great pleasure to be a part of the Baaghi franchise and work with Tiger and Shraddha. The role of Vikram was a challenging one and I hope everyone enjoys watching it as much as I did playing it. I’m thrilled to know that Baaghi 3 will be premiering on Star Gold."

 

Start your November with the action-packed world TV premiere of Baaghi 3 on 1st November at 12 pm, only on Star Gold.

 

To enjoy the latest Bollywood blockbusters, subscribe to Star Gold today. Call your cable/DTH operator. 


१२ नवम्बर से फिर वापस आ रहा है बाबा : आश्रम २

 


क्या भाड़े के हत्यारे बने हैं बॉबी देओल (Bobby Deol) ?


इस बारशाहरुख़ खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मन मुंद्रा के दृश्यम फिल्म्स ने लव हॉस्टल के लिए हाथ मिला लिया है। यह फिल्म उत्तर भारत के एक सीधे सादे उत्साही युवा दम्पति की कहानी हैजिनकी एक भाड़े के हत्यारे को तलाश है।



जिन लोगों ने निर्देशक शंकर रमण की गुडगाँव देखी हैवह लव हॉस्टल की कहानी का अनुमान लगा सकते हैं। क्योंकिफिल्म का लेखन और निर्देशन का दायित्व शंकर रमण को ही सौंपा गया है।



इस फिल्म में बॉबी देओलविक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा के चरित्रों के बीच फिल्म की कहानी घूमती रहती है। इस कास्ट से ऐसा लगता है कि युवा जोड़ा विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा का हैं तथा भाड़े के हत्यारे की भूमिका बॉबी देओल कर रहे हैं।



निर्माता शाहरुख़ खान की यह दूसरी फिल्म हैजो उन्होंने बॉबी देओल के साथ बनाई है। इससे पहले नेटफ्लिक्स के लिए रेड चिलीज की फिल्म क्लास ऑफ़ '८३ में भी बॉबी देओल की प्रमुख भूमिका थी। लव हॉस्टल की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। 

Wednesday 28 October 2020

Modi Season 2: CM to PM from 12th November on Eros Now



Eros Now, South Asia’s leading streaming entertainment service owned by Eros STX Global Corporation (NYSE: EROS), a Global Entertainment Company today announced the 2nd season of its much-awaited series Modi: CM to PM a touching and truly inspiring journey of our 14th Prime Minister, Mr. Narendra Modi, which is all set to stream from 12th November 2020. The trajectory of the series based on PM, Modi traces his journey from humble beginnings, his struggle, and then delivering for 3 consecutive terms as the Chief Minister of Gujarat and finally becoming the Prime Minister of the world’s biggest democracy. Helmed by Umesh Shukla and Ashish Wagh, the series ensembles a stellar star cast comprising Cast - Mahesh Thakur, Ashish Sharma, Faizal Khan, Darshan Jariwalla, Prachee Shah Paandya, Makrand Deshpande, and Anang Desai.

The show depicts various snippets from PM Narendra Modi’s life as a statesman and paints a portrait of the real journey: a tea seller, a common man from a humble background who rose into political glory via a spiritual route dedicating his life selflessly to serve the nation. This three-episode season will showcase a detailed narrative of his accolades and his rise, highlighting the challenges he faced and the peculiarities of his daily life in his quest to become the Prime Minister of the nation after holding the portfolio of the Chief Minister of Gujarat for 12 years. Giving a thorough insightful look into Modi’s life, from CM to the prominent leader of the nation, that he is today, what’s interesting is that the show will release in five different languages Hindi, Tamil, Telugu, Kannada, and Gujrati respectively.

Highlighting different shades and characteristics of Mr. Narendra Modi, the show shall provide a sneak peek into what led him to be the man he is today and into his role as a charismatic leader, that inspired billions. This series will not only delve deep into his term as the Chief Minister of Gujarat but the significant changes that unfolded unveiling. The paths that led him to become the enigmatic leader, he is today. It will in totality inspire and help viewers all over to know more about our current Prime Minister, Narendra Modi.

Commenting on the same, Mahesh Thakur mentions, “Ever since childhood, we have often heard about the marvellous journey of our PM Narendra Modi and it’s a story that has marked a prestigious place in the history of our nation. Playing such a prestigious character is honestly an honour but comes with great responsibilities. I am excited and looking forward to the viewer’s response. I am confident they will love the entire series.”

Watch Modi Season 2: CM to PM on 12th November 2020 only on Eros Now!

Trailer Link: https://bit.ly/2JdnEtg 

About Eros Now

Eros Now, a division of Eros STX Global Corporation, is the world’s leading Indian OTT platform with over 205.8 million registered users and 33.8 million paying subscribers. It offers endless entertainment hosting one of the largest movie libraries (over 12,000 digital titles), as well as premium television shows, music, and music videos, unmatched in quantity and quality. Eros Now also has a deep library of short-form content, totaling over 4,400 short-form videos including trailers, original short exclusive interviews, and marketing shorts. To date, Eros Now has successfully premiered over 180 films in nine different languages including Hindi, English, Tamil, Bengali, Marathi, Gujarati, Malayalam, Telugu, and Punjabi. For further information, please visit: www.erosnow.com

About Eros STX Global Corporation

Eros STX Global Corporation, (“ErosSTX” or “The Company”) (NYSE: ESGC) is a global entertainment company that acquires, co-produces and distributes films, digital content & music across multiple formats such as theatrical, television and OTT digital media streaming to consumers around the world. Eros International Plc changed its name to Eros STX Global Corporation pursuant to the July 2020 merger with STX Entertainment, merging two international media and entertainment groups. The combination of one of the largest Indian OTT players and premier studio with one of Hollywood’s fastest-growing independent media companies has created an entertainment powerhouse with a presence in over 150 countries. ErosSTX delivers star-driven premium feature film and episodic content across a multitude of platforms at the intersection of the world's most dynamic and fastest-growing global markets, including US, India, Middle East, Asia, and China. The Company also owns the rapidly growing OTT platform Eros Now which has rights to over 12,000 films across Hindi and regional languages and had 205.8 million registered users and 33.8 million paying subscribers as of June 30th, 2020. For further information, please visit ErosSTX.com.

अब इच्छाधारी नागिन बनेंगी श्रद्धा कपूर !


कुछ दिनों पहले, वीरे  दी वेडिंग और दबंग ३ के एक निर्माता और बॉलीवुड के फ्लॉप एक्टर निखिल द्विवेदी ने  इच्छाधारी नागिन पर तीन हिस्सों में फ्रैंचाइज़ी फिल्म बनाने का ऐलान किया था।  उस समय यह बताया गया था कि इच्छाधारी नागिन की भूमिका के लिए बॉलीवुड की शीर्ष की अभिनेत्रियों से बात की जा रही है।



अटकल शुरू - दो दिनों पहले, यानि दसहरे के दिन, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई।  यह तस्वीरें निखिल द्विवेदी के दफ्तर के बाहर ली गई थी।  उसी समय यह अटकलें लगाई जाने लगी थी कि श्रद्धा कपूर, निखिल द्विवेदी की नागिन फ्रैंचाइज़ी की इच्छाधारी नागिन बन सकती है।



श्रीदेवी के बाद नागिन श्रद्धा - अब यह आधिकारिक हो गया है कि निखिल द्विवेदी की नागिन फ्रैंचाइज़ी फिल्म की  इच्छाधारी नागिन श्रद्धा कपूर ही होंगी।  बताते हैं कि वह इस फिल्म में आज के समय की इच्छाधारी नागिन की भूमिका करेंगी।  देखने वाली बात होगी कि यह आधुनिक इच्छाधारी नागिन पुराने जमाने की श्रीदेवीरेखा, रीना रॉय से कितनी अलग और कितनी आधुनिक होगी!



अगले साल पहली नागिन की शुरुआत- नागिन फ्रैंचाइज़ी का निर्देशन मराठी फिल्म निर्देशक विशाल फुरिआ करेंगे।  विशाल फुरिआ को मराठी फिल्म लपाछपी से मराठी इंडस्ट्री से बाहर भी पहचान मिली।  सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का निर्देशन भी प्रकाश फुरिआ ने किया था। इस फिल्म के पहले हिस्से की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी । 

Sunday 25 October 2020

सुर और जिस्म के संगीतकार कीरावली के बेटों की फिल्म

 



क्रिमिनल, इस रात की सुबह नहीं, ज़ख्म, पापा द ग्रेट, सुर: द मेलोडी ऑफ़ लाइफ, जिस्म, साया, रोग, पहेली, कसक, धोखा, लाहोर, स्पेशल २६, बेबी, आदि फिल्मों का हिट संगीत बनाने वाले एम एम क्रीम नाम से पहचाने जाने वाले संगीतकार एमएम कीरावली के बेटों श्री सिम्हा कोडुरी और काल भैरव की नई फिल्म आगाज हो गया है.



उनकी इस तेलुगु फिल्म का टाइटल अभी नहीं रखा गया है. लेकिन, २५ अक्टूबर को दशहरे के दिन इस फिल्म का पूजन समारोह संपन्न हुआ. मशहूर फिल्मकार एसएस राजामौली ने महूरत शॉट का क्लैप दिया. इस फिल्म के निर्देशक मणिकांत गेल्ली हैं. साईं कोरापति की इस फिल्म का संगीत काल भैरव दे रहे हैं. वह भी कीरावाणी के बेटे हैं. श्रीसिम्हा की पहली फिल्म मातु वदलारा २०१९ में प्रदर्शित हुई थी.

राष्ट्रीय सहारा २५ अक्टूबर २०२०

 



कुछ बॉलीवुड की २५ अक्टूबर २०२०


 रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की कॉमेडी ऑफ़ एरर सर्कस -निर्देशक रोहित शेट्टीशेक्सपियर के नाटक द कॉमेडी ऑफ़ एरर को अपने अनुसार सिनेमा के परदे पर  उतारने जा रहे हैं।  इसे यो  समझा जा सकता है कि रोहित शेट्टी गुलजार की  १९८२ में रिलीज़ फिल्म अंगूर का रीमेक बनाएंगे।  आज  की गई घोषणा के अनुसार रोहित शेट्टी की रीमेक फिल्म का टाइटल सर्कस रखा गया है।  फिल्म में रणवीर सिंह नायक होंगे।  लेकिनजब पहली बार २०१३ मेंरोहित शेट्टी ने रीमेक बनाने की सोची थीतब उनके दिमाग मे शाहरुख़ खान थे।  मगरबात  आगे नहीं बढ़ सकी। रोहित शेट्टी और शाहरुख़ खान की चेन्नई एक्सप्रेस चल निकली। चेन्नई एक्सप्रेस की रिलीज़ के बादएक बार फिर रोहित शेट्टी और शाहरुख़ खान के बीच अंगूर के रीमेक को लेकर बात हुई।  लेकिनफिर दिलवाले मैदान में आ उतरे।  अब सात साल बादजब  रोहित शेट्टी ने  अंगूर रीमेक सर्कस का ऐलान किया है तो रणवीर सिंह ने शाहरुख़ खान की जगह ले ली है।  फिल्म अंगूर हमशक्ल मालिक -नौकर और उनकी पत्नियों के बीच गलतफहमी की हास्यास्पद दास्ताँ थी। अंगूर में संजीव कुमार और देवेन वर्मा मालिक-नौकर की भूमिका में थे।  मौशमी चटर्जी और दीप्ति नवल गलतफहमी का झूला झूल रही थी। रोहित शेट्टी के संस्करण में यह भूमिकाये  रणवीर सिंह के साथ वरुण शर्मा,  जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ और पूजा हेगड़े कर रही हैं। टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति सर्कस की शूटिंग अगले महीने से  शुरू हो जाएगी।  यह फिल्म २०२१ की सर्दियों में दर्शकों को लोटपोट करने आएगी।

रोनी स्क्रूवाला के रॉ एजेंट सिद्धार्थ मल्होत्रा - सिद्धार्थ मल्होत्रा सीमा पार संबंधो पर रोनी स्क्रूवाला की फिल्म करने जा रहे हैं। यूटीवी के रोनी ने उरी द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी सफल युद्ध फिल्म का निर्माण किया था । इस नई फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा पाकिस्तान में जासूसी करने वाले भारत के रॉ एजेंट की भूमिका कर रहे हैं । यह एक बड़े बजट की फिल्म बताई जा रही है । फिलहाल, इस फिल्म के लिए नायिका की तलाश की जा रही हैं ।  सिद्धार्थ मल्होत्रा इस समय एक रीमेक फिल्म गुमराह की शूटिंग करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनकी दोहरी भूमिका है । इसलिए, रोनी की फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी से शुरू हो सकती है ।

जंगल की रक्षा में 'शेरनी' विद्या बालन - कोरोना लॉकडाउन से छूट के बाद, दूसरे बॉलीवुड एक्टरों की तरह अभिनेत्री विद्या बालन भी कैमरा के सामने उतरने जा रही हैं । वह अमित मसुरकर की फिल्म  शेरनी की शूटिंग बालाघाट में शुरू करेंगी। इस फिल्म में विद्या बालन एक वन्य अधिकारी की भूमिका कर रही हैं। फिल्म में वह वन माफियाओं से लोहा लेती नज़र आएँगी । इस फिल्म में विद्या बालन के एक्शन सीक्वेंस होंगे या नहीं, अभी नहीं कहा जा सकता है। शेरनी के बारे में बताते चलें कि फिल्म की शूटिंग ४ मार्च से शुरू हो गई थी। लेकिन, कोरोना महामारी के बाद, लॉकडाउन हो जाने के कारण फिल्म की शूटिंग रोक देनी पड़ी । सूत्र बताते हैं कि फिल्म वास्तविक घटना पर है तथा इसकी कहानी अवनी नाम की आदमखोर शेरनी के इर्दगिर्द घूमती है, जिसे वन्य अधिकारियों द्वारा मार दिया गया था । विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी पिछले दिनों ओटीटी पर सीधे प्रसारित हुई थी।

मिला जोवोविच बनी मॉंस्टर हंटर - हॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री मिला जोवोविच अभिनीत फैंटेसी एक्शन थ्रिलर फिल्म मॉंस्टर हंटर दिसम्बर मे रिलीज हो सकती है। रेज़ीडेंट ईविल सीरीज की फिल्मो मे जोम्बीज का शिकार करने वाली मिला जोवोविच, इस फिल्म मे मॉंस्टरों के ख़तरनाक संसार मे उनका मुक़ाबला करने के लिये भेजी जा रही अमेरिकी सैन्य टुकड़ी की लेफ़्टिनेंट आर्तमिस की भूमिका कर रही हैं। टोनी जा, क्लिफ़र्ड टीआई हैरिस जूनियर, मीगन गुड और रॉन पर्लमैन की भूमिकाओं वाली फिल्म मॉंस्टर हंटर के निर्देशक पॉल डब्ल्यू एस एंडरसन हैं। मिला जोवोविच वाली रेज़ीडेंट ईविल सीरीज का निर्देशन एंडरसन ने ही किया था। इत्तफ़ाक़ की बात यह है कि मिला जोवोविच और पॉल डब्ल्यू एस एंडर्सन रियल लाइफ़ पति पत्नी जोड़ी भी है।

अधीरा बनने के लिये अधीर संजय दत्त - संजय दत्त अपने फेफड़ों के कैंसर का ऑपरेशन करा के वापस आ गये हैं। उन्हें कई दूसरी अधूरी फिल्मों के साथ साथ केजीएफ चैप्टर २ की अपने हिस्से की शूटिंग पूरी करनी है। इस फिल्म मे अपनी अधीरा की भूमिका के लिये कैमरा फेस करने के लिये वह भी अधीर हैं। यह फिल्म कन्नड़ अभिनेता यश की ऐसी पहली कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर १ की सीक्वेल फिल्म है, जिसने पूरे देश के बॉक्स ऑफिस पर अपना दमख़म दिखाया। इस फिल्म के हिन्दी डब संस्करण ने शाहरूख खान की उसी हफ़्ते रिलीज फिल्म ज़ीरो को बॉक्स ऑफिस पर ज़ीरो बना दिया था। ऐसी फिल्म का मुख्य विलेन बनने का लोभ स्वभाविक है। उन्होंने इस भूमिका के लिये तैयारी भी शुरू कर दी है। संजय दत्त जल्द ही कोलार गोल्ड फ़ील्ड चैप्टर २ के सेट्स पर नजर आयेंगे। 

अक्षय कुमार और सलमान खान नहीं, २०२० के रणवीर


भारतीय सिनेमाघरों के १५ अक्टूबर से खोले जाने के बावजूद, दर्शकों में उत्साह नज़र नहीं आता है।  पहले  दिन काफी मल्टीप्लेक्स थिएटरों  में दर्शकों की संख्या इकाई से आगे नहीं बढ़ सकी।  कई सिंगल स्क्रीन थिएटर १०० दर्शकों के लिए तरस गए। फ़िलहाल, प्रदर्शक  इंतज़ार करो और देखों की स्थिति में हैं। वह कोई खतरा मोल लेना नहीं चाहता ।

निर्माता निराश ! - दर्शकों की इस ठंडी प्रतिक्रिया से फिल्म निर्माता थोड़े निराश है।  ट्रेड के जानकारों का मानना है कि अभी माहौल बड़ी फिल्मों की रिलीज़ के लायक नहीं है।  कम बजट और सामान्य अभिनेता- अभिनेत्रियों की फ़िल्में तो यू भी दर्शकों की भीड़ के सहारे नहीं होती।  परन्तु, सितारों को दर्शकों से फाइव स्टार स्वागत की दरकार होती है।  उनकी फिल्म का बजट ही इतना ज़्यादा होता है। 

अब २०२० में नहीं अक्षय और सलमान - यही कारण है कि जैसी उम्मीद की  जा  रही थी कि बड़े  बजट की फ़िल्में २०२० में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो सकती है, वैसा कुछ होने नहीं जा रहा।  अक्षय कुमार, सलमान खान, आमिर खान, जॉन अब्राहम, आदि की फिल्मों को २०२० के बजाय २०२१ में रिलीज़ करने के लिए पीछे धकेल दिया गया है। अब यह फ़िल्में २०२१ में कब रिलीज़ होंगी, तय नहीं है।  लेकिन, २०२० के बाकी के समय में हिंदी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन इन बड़ी फिल्मों की  सिनेमाघरों में रिलीज़ की तारीख़ तय करेगा।

हॉट स्टार पर लक्ष्मी बॉम्ब - २०२१ में रिलीज़ होने जा रही बड़ी फिल्मों में अक्षय कुमार की दो फ़िल्में ख़ास हैं।  अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी  फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को ईद  वीकेंड पर सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट  वांटेड भाई से मुक़ाबला करना था। कोरोना महामारी के कारण बंद हुए सिनेमाघर ईद पर भी खुल नहीं सके।  सलमान खान को बिना ईदी के रह  पड़ा।  अब लक्ष्मी बॉम्ब ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार से ९  नवंबर से स्ट्रीम होने लगेगी।

अक्षय कुमार की दो फ़िल्में - लक्ष्मी बॉम्ब के ओटीटी प्लेटफार्म से रिलीज़ होने के  बावजूद अक्षय कुमार की दो फ़िल्में अभी भी सिनेमाघर  खुलने की प्रतीक्षा कर रही हैं।  इनमे से एक फिल्म सूर्यवंशी को तो लक्ष्मी  बॉम्ब से भी पहले २३ मार्च २०२० को प्रदर्शित होना था।  मगर कोरोना के कारण यकायक लॉकडाउन हो गया।  सूर्यवंशी अधर में लटक गई। अक्षय कुमार की निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ पहली फिल्म सूर्यवंशी  २०२० में प्रदर्शित हो सकती थी।  परन्तुअब इस फिल्म को २०२१ के लिए टाल दिया गया है।  संभव है कि सूर्यवंशी २०२१ में रिलीज़ होने वाली बड़े बजट और बड़े सितारों वाली पहली फिल्म हो।

बेल बॉटम २०२१ - कोरोना लॉकडाउन से छूट के बाद, विदेश में शूट होने वाली पहली फिल्म अक्षय कुमार की स्पाई ड्रामा फिल्म बेल  बॉटम थी।  अक्षय कुमार ने फिल्म के क्रू के साथ बेल बॉटम को स्कॉटलैंड में ३८ दिनों में पूरी कर ली थी।  इस फिल्म  की २०२० में रिलीज़ होने की कोई उम्मीद तो नहीं थी। लेकिन, अब यह फिल्म २०२१ में रिलीज़ के लिए तय कर दी गई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, हुमा खान और लारा दत्ता की  भूमिकाये भी हैं।

ईद २०२१ में राधे - अगर लॉकडाउन नहीं हुआ होता तो सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट  वांटेड भाई ईद २०२० पर रिलीज़ हो गई होती। लेकिनलॉकडाउन की वजह से फिल्म का विदेशी  शिड्यूल तक पूरा नहीं हो पाया।  देश में भी लॉकडाउन के कारण शूटिगं रोक देनी पड़ी।  अब सलमान खान इस फिल्म की शूटिगं जोरशोर से पूरी कर रहे हैं।  उम्मीद की जा रही है कि राधे योर मोस्ट वांटेड भाई ईद २०२१ में प्रदर्शित की जाएगी।

आमिर खान भी ! - सलमान खान  जैसा ही हाल आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा का भी हुआ।   पंजाब में इस फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोक देनी पड़ी।  इसका विदेशी शिड्यूल शुरू तक नहीं हो पाया।  अगर यह फिल्म पूरी हो जाती तो इस साल क्रिसमस वीकेंड पर प्रदर्शित हो जाती।  अब इस फिल्म को तेज़ी से पूरा किया जा रहा है।  करीना कपूर खान ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी भी कर ली है।  लाल सिंह चड्डा भी २०२१ में प्रदर्शित की जाएगी।  कब ! इसके लिए इंतज़ार करना होगा।

२०२१ में मुबई सागा - २०२० में रिलीज़ हो सकने वाली अन्य फिल्म जॉन अब्राहम की मुंबई सागा थी। निर्देशक संजय गुप्ता की इस गैंगस्टर फिल्म में जॉन अब्राहम और इमरान हाश्मी की प्रमुख भूमिकाये हैं। इस फिल्म के पोस्टरो और फर्स्ट लुक ने दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ा दी है।  हालाँकि, फिल्म के ओटीटी प्लेटफार्म से प्रसारित होने की भी चर्चा गर्म है।

२०२० के इकलौते रणवीर - जहाँ  अक्षय कुमार, सलमान खान और आमिर खान अपनी फिल्मों के साथ २०२०  के बजाय २०२१ में चले  गए हैवही रणवीर सिंह बल्ला भांजने के लिए तैयार हैं।  रणवीर  सिंह की क्रिकेट  पर कबीर खान निर्देशित फिल्म '८३ के दिसंबर २०२० में रिलीज़ होने की खबर है।  इस फिल्म के क्रिसमस वीकेंड पर प्रदर्शित किये जाने की पूरी संभावना है।  इस प्रकार से रणवीर सिंह बॉलीवुड के इकलौते ए ग्रेड स्टार हैं, जिनकी फिल्म २०२० में   प्रदर्शित होगी।  लेकिन, इसका श्रेय रिलायंस एंटरटेनमेंट को  दिया जाना चाहिए, जिन्होंने हर संभावना को खारिज कर अपनी फिल्म को २०२० में ही प्रदर्शित करने का फैसला किया। 

Saturday 24 October 2020

काजल अगरवाल का भयावना लाइव टेलीकास्ट !


शादी की खबरों के बीच साउथ की मशहूर अभिनेत्री काजल अगरवाल का वेब डेब्यू होने जा रहा है. काजल का यह वेब डेब्यू डरावना होगा. डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम होने जा रही सीरीज लाइव टेलीकास्ट दर्शकों को घर बैठे डराएगी.



वेंकट प्रभु निर्देशित इस फिल्म की कहानी कुछ फिल्मकारों की है, जो अपने कैमरे से परानार्मल गतिविधियों को फिल्माना चाहते है. परन्तु, इस चक्कर में वह खुद ही आत्माओं के चक्कर में फंस जाते हैं. इस सीरीज में काजल अगरवाल के अलावा वैभव और आनंदी की भूमिका भी प्रमुख है.



लाइव टेलीकास्ट, काजल के अलावा सीरीज के निर्देशक वेंकट प्रभु का भी डिजिटल डेब्यू है. प्रभु ने स्पोर्ट्स फिल्म चेन्नई ६०००२८ पार्ट १ और पार्ट २ के अलावा सरोज, मंकथा और गोवा जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. वह इस सीरीज से पहली बार हॉरर शैली में हाथ आजमा रहे हैं. काजल के लिए भी यह सीरीज नया अनुभव साबित होगी. यह सीरीज तमिल के अलावा हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, बांगला और मराठी में भी उपलब्ध होगी.  

आदिपुरुष में नहीं अजय देवगन



इस साल की सुपरहिट फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर के निर्देशक ओम राउत ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर फिल्म आदिपुरुष का ऐलान किया था. इस फिल्म में राम की भूमिका बाहुबली प्रभास कर रहे हैं. तथा रावण की भूमिका में सैफ अली खान हैं.



सैफ अली खान ने, ओम राउत निर्देशित फिल्म तानाजी में औरंगजेब के सिपहसलार उदयभान सिंह राठोर की भूमिका की थी. फिल्म के तानाजी अजय देवगन थे. इसलिए यह अफवाह फैलनी शुरू हो गई कि आदिपुरुष में अजय देवगन भी ख़ास भूमिका करने जा रहे हैं



अजय देवगन के प्रशंसकों में अजय देवगन की भूमिका जानने की उत्सुकता थी. परन्तु, अब अजय देवगन के प्रवक्ता ने ही स्थिति साफ़ कर दी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अजय देवगन आदिपुरुष में कोई भूमिका नहीं कर रहे. उनसे फिल्म में किसी भूमिका के लिए किसी के द्वारा कोई संपर्क भी नहीं किया गया है.

हीरोपंथी से पहले टाइगर श्रॉफ बने गणपत !



टाइगर श्रॉफ ने, लॉकडाउन के खुलने के बाद अपनी अगली फिल्म की शूटिंग आज से शुरू कर दी है. पहले के अनुमानों के अनुरूप यह फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला की अहमद खान निर्देशित फिल्म हीरोपंथी २ नहीं है.



आज टाइगर श्रॉफ ने पूजा एंटरटेनमेंट के निर्माता विक्की भगनानी की फिल्म गणपत की शूटिंग शुरू की. पूजा एंटरटेनमेंट ने पिछले दिनों ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेल बॉटम का शिड्यूल विदेश में पूरा किया है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ गणपत की केंद्रीय भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन क्वीन और सुपर ३० के निर्देशक विकास बहल करेंगे.



यह फिल्म विकास बहल की अब तक की फिल्मों से बिलकुल भिन्न शैली की है. विकास बहल पहली बार कोई एक्शन फिल्म निर्देशित कर रहे हैं. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ एक बॉक्सर की भूमिका में नज़र आयेंगे. इसके लिए टाइगर ने अपने डील डौल को बनाने के अलावा बॉक्सिंग के गुर और मार्शल आर्ट्स के नए फॉर्म सीखे हैं.



हालाँकि, गणपत भी टाइगर की एक्शन फिल्म है. लेकिन, यह अहमद खान के हीरोपंथी २ के एक्शन से बिलकुल लग बताई जा रही है. गणपत के एक्शन रफ़ और वास्तविक हैं, वही हीरोपंथी २ का एक्शन टाइटल के अनुरूप फैशन बघारने वाला है.

फराह खान ने बंद की अपनी रीमेक फिल्म !


हिंदी फिल्मों का नृत्य संयोजन करने के बाद फिल्म निर्देशक बनी फराह खान के दिन इधर कुछ अच्छे नहीं चल रहे लगते हैं. उन्हें अपने फिल्म पेशे की शुरुआत में ही खान और कुमारों का साथ मिलाता चला गया. नृत्य संयोजक (कोरियोग्राफर) के रूप में उनकी पहली फिल्म आमिर खान की जो जीता वही सिकंदर  (१९९२) थी. अगले ही उन्होंने शाहरुख़ खान (कभी हाँ कभी न), अक्षय कुमार (वक़्त हमारा है)सलमान खान (चंद्रमुखी) और अनिल कपूर (१९४२- अ लव स्टोरी) की फ़िल्में मिल गई.



वह फिल्म निर्देशक बनी शाहरुख़ खान के साथ फिल्म मैं हूँ न से. उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ ॐ शांति ॐ और हैप्पी न्यू इयर तथा अक्षय कुमार के साथ तीस मार खान की. लेकिन, अब वह फिल्म निर्देशित करना चाहती हैं तो कोई एक्टर ही नहीं मिल रहा.



वह अमिताभ बच्चन की सात भाइयों की कहानी वाली फिल्म सत्ते पे सत्ता का रीमेक करना चाहती थी. सिप्पियों से इसकी अनुमति ही नहीं. इसके बाद उन्होने स्क्रिप्ट को काफी बदल डाला. उन्होंने इसे अमिताभ बच्चन की फिल्म के बजाय हॉलीवुड की फिल्म सेवेन ब्राइड्स फॉर सेवेन ब्रदरस बना डाला. बदली स्क्रिप्ट के साथ वह शाहरुख़ खान, अक्षय कुमार और हृथिक रोशन की चौखट पर गई. किसी ने स्क्रिप्ट को मंजूरी नहीं दी.



दरअसल, कठोर कॉपी राईट नियम आड़े आये. फराह खान किसी भी दशा में हॉलीवुड फिल्म का रीमेक मूल निर्माता की बिना अनुमति के नहीं बना सकती थी. इसके साथ ही फराह खान ने सत्ते पे सत्ता के कथित रीमेक की स्क्रिप्ट को अपने घर की तिजोरी में बंद कर दिया.

Wednesday 21 October 2020

Suraj Pe Mangal Bhari का ट्रेलर

श्रीनिधि शेट्टी के जन्मदिन पर दूसरा चैप्टर !



नवोदित फिल्म अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी आज २८ साल की हो गई. २०१५ की मिस साउथ इंडिया और २०१६ की मिस दीवा और मिस सुपरानेशनल श्रीनिधि को ज़ल्द ही फिल्मों के प्रस्ताव मिलने लगे थे. ऐसा ही पहला प्रस्ताव केजीएफ़ चैप्टर १ था.



यह फिल्म श्रीनिधि के लिहाज़ से इस लिए महत्वपूर्ण थी कि यह कन्नड़ फिल्म उद्योग से सबसे बड़े बजट की फिल्म थी. इस फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार यश नायक की भूमिका में थे.



केजीएफ़ चैप्टर १ को बड़ी सफलता मिली थी. इसे देखते हुए ही निर्देशक प्रशान्त नील ने चैप्टर २ में श्रीनिधि को फिर ले लिया. इस सीक्वल फिल्म के अलावा श्रीनिधि का सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म कोबरा से तमिल फिल्म डेब्यू भी हो रहा है. कोबरा के नायक विक्रम हैं. ख़ास बात यह है कि कोबरा से क्रिकेटर इरफ़ान पठान का तमिल फिल्म डेब्यू भी हो रहा है.



केजीएफ़ चैप्टर कन्नड़ और हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल और मलयालम में भी रिलीज़ होगी. आज श्रीनिधि के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का श्रीनिधि का करैक्टर पोस्टर जारी किया गया.

भारत सरकार के आदेश का पहला शिकार सूररै पोत्तरू !



भारतीय सेना पर टीवी सीरियलों, सीरीज और फिल्मो में लगातार इमेज खराब करने के हो रहे प्रयासों के मद्देनज़र भारत सरकार ने, अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने का आदेश जारी किया था. इस आदेश का पहला शिकार तमिल फिल्म सूररै पोत्तरू हो गई लगती है.



कोरोना महामारी के कारण सिनेमाघरों में न रिलीज़ हो पा रही फिल्म सूररै पोत्तरू, ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम विडियो पर ३० अक्टूबर से स्ट्रीम होनी थी. लेकिन, अब ऐसा लगता है कि फिल्म ३० अक्टूबर को प्रदर्शित नहीं हो पायेगी. क्योंकि, भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से इस फिल्म को अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी नहीं हो पाया है.



बताते चलें कि सूररै पोत्तरू, भारती सेना के सेवानिवृत कैप्टेन जीआर गोपीनाथ के जीवन के उस पहलू पर है, जिसमे गोपीनाथ ने एयर डेक्कन की स्थापना की थी. इस फिल्म का लेखन निर्देशन सुधा कोंगना ने किया है. फिल्म में कैप्टेन गोपीनाथ की रील लाइफ को तमिल फिल्म अभिनेता सूर्या कर रहे हैं.



अगर सूररै पोत्तरू को २५ अक्टूबर तक अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं मिला तो फिल्म ३० अक्टूबर को प्रसारित नहीं हो सकेगी. क्योंकि, प्लेटफार्म को इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कम से एक हफ्ते की ज़रुरत है. जबकि, अभी तक फिल्म का एक ट्रेलर, मोशन पोस्टर और तीन गीत रिलीज़ नहीं हो पाए.