Showing posts with label डिजिटल डिजिटल. Show all posts
Showing posts with label डिजिटल डिजिटल. Show all posts

Thursday 28 September 2023

#RiyaSen और #AmikaShail का #Bekaaboo रोमांस

 



ALTT की वेब सीरीज़ 'बेकाबू' सीज़न 3 ने अपनी मोहक कहानी और दमदार प्रदर्शनों के साथ डिजिटल मनोरंजन दुनिया में धूम मचा दी है। अमिका, जिन्होंने पिछले शुक्रवार को अमेज़ॅन पर एक और रिलीज़ की है, अपनी मोहक उपस्थिति और रिया सेन के साथ किए गए रोमांटिक सीन्स के लिए टिंसल टाउन की चर्चा बन गई हैं - जो इस सीरीज़ के लिए एक बड़े आकर्षण की तरह कार्य कर रहे हैं।




इसी पर आमिका ने टिप्पणी की, "समान विषयवस्तु पर रिया और अन्य प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ शूटिंग करना एक अनोखा अनुभव था। हम दोनों बंगाली होने के कारण सेट पर अच्छी तरह से जुड़ गए। ALTT को आकर्षक कहानियों के लिए जाना जाता है, और इस फ्रैंचाइज़ की इस सीज़न ने चीजों को अगले स्तर पर ले जाया है। मुझे यकीन है कि दर्शक इस बोल्ड कहानी और जो ड्रामा खुलता है, उसमें मोहित हो जाएंगे।"





इस शो ने पिछले सीज़न्स की तीव्रता और उत्साह को एक नए स्तर पर ले जाया, जिसकी विस्तृत कहानी ने दर्शकों को काफी मोहित किया। "मैं इस शो में एक दमदार अवतार में हूं। मुझे लगता है कि हम अभिनेताओं के लिए अपनी बहुमुखिता प्रदर्शित करना महत्वपूर्ण है। मैंने इस शो के लिए हाँ कहा क्योंकि मुझे कहानी बिजली जैसी लगी। कहानी में विभिन्न पात्र एक परत जोड़ते हैं जो इसे और भी अधिक रोमांचक और आकर्षक बनाती है। मेरा रिया के साथ केमिस्ट्री को सीज़न का एक बड़ा हाइलाइट माना जा रहा है। मैं आशा करता हूं कि अधिक लोग इस शो को देखें और यह उनके लिए एक अविस्मरणीय दर्शनीय अनुभव साबित हो;" आमिका ने कहा।




इसी बीच, अभिनेत्री ने एक व्यस्त सप्ताह बिताया, जिसमें दो वेब सीरीज़ एक ही दिन रिलीज़ हुईं। दोनों की अलग-अलग कहानियाँ थीं: एक कॉमेडी-ड्रामा और दूसरा एक थ्रिलर। ALTT की 'बेकाबू 3' पिछले सीज़नों की भविष्यवाणी को पूरा करने वाला एक शो के रूप में उम्मीदवार दिखता है, जिसे देखना अनिवार्य हो जाता है।

Friday 16 June 2023

रवि सुधा चौधरी की फ़िल्म शशांक हंगामा ओटीटी पर

  



नेपोटिज्म, माफिया गैंग   और नशे की लत पर आधारित फ़िल्म  शशांक ट्रेलर रिलिज़ होने के बाद से ही सुर्ख़ियों में हैं मुख्य किरदार में रवि सुधा चौधरी की फ़िल्म आज हंगामा ओटीटी पर रिलीज हो गयी हैं । फ़िल्म के अभिनेता रवि सुधा चौधरी और निर्माता मारुत सिंह ने राजधानी में मीडिया को सम्बोधित  किया ।  पूर्णिया , बिहार के अभिनेता रवि सुधा चौधरी अपनी इस फ़िल्म को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को उनकी तीसरी पुण्य तिथि पर शृधांजलि देते हुए १४ जून को हंगामा ओटीटी पर रिलीज़ किया फ़िल्म जल्द ही एम एक्स प्लेयर सहित अन्य ओटीटी पर भी रिलीज़  होगी.

 



फ़िल्म की कहानी शशांक नाम के एक सुपरस्टार के जीवन और यात्रा के इर्द-गिर्द घूमता है, जो अपने करियर में खुद को बहुत पीछे  पाता है। यह फिल्म उन चुनौतियों और संघर्षों पर आधारित है, जिनका सामना वह अस्तित्व के लिए लड़ता है और बॉलीवुड की गलाकाट दुनिया में अपनी खोई हुई प्रसिद्धि को वापस पाने का प्रयास करता है।

 



सनोज मिश्रा द्वारा लिखित और  निर्देशित फ़िल्म शशांक फिल्म उद्योग में प्रचलित विभिन्न मुद्दों पर संवाद करती हैं। बॉलीवुड में  भाई-भतीजावाद, नशीली दवाओं के दुरुपयोग और उत्पीड़न जैसे विषयों को छूती हैशशांक में मुख्य भूमिका में रवि सुधा चौधरी, आर्य बब्बर के साथ ही राजवीर सिंह, नवल शुक्ला, मुस्कान वर्मा, अपर्णा मल्लिक, अचल पांडे, संजू सोलंकी, आदित्य रॉय, वरुण जोशी और एमडी सलाउद्दीन भी प्रमुख किरदार निभाए हैं।

 



रुद्रांश सिने क्राफ्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, रोर प्रोडक्शन और परमार प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित  फ़िल्म के निर्माता रवि सुधा चौधरी और मारुत सिंह  है, जिसमें रमेश परमार और संजय धीमान सह-निर्माता के रूप में काम कर रहे हैं। दीपक पंडित फ़िल्म के  क्रिएटिव प्रोड्यूसर  है।शशांक को मुंबई, लखनऊ और कानपुर सहित विभिन्न स्थानों पर फिल्माया गया है, जो कथा को यथार्थवादी पृष्ठभूमि प्रदान करता है। 

 



इस अवसर पर अभिनेता रवि सुधा चौधरी बताते हैं  "शशांक  फिल्मों की ग्लैमरस दुनिया के काले पक्ष की दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत  करती है। फिल्म  संघर्षरत अभिनेताओं की दुर्दशा को भी उजागर करती है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए कठिन परिस्थितियों का सामना करते हैं।

Wednesday 12 April 2023

Zee5 पर U- Turn में AlayaF

 


जी ५ पर २८ अप्रैल २०२३ से एक सुपर नेचुरल थ्रिलर फिल्म यू-टर्न प्रसारित होने जा रही है. यह फिल्म एक उत्साहित नवोदित महिला पत्रकार की है, जो एक रहस्यमय यू टर्न से मुड़ने वाले मोटर साइकिल सवारों की मृत्यु के रहस्य को जानना चाहती है. अब यह बात दूसरी है कि इस खोज में स्वयं उसकी जान पर बन आती है.




यू टर्न, रीमेक फिल्म है. यह २०१८ में  प्रदर्शित, तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्म यू टर्न की अधिकारिक रीमेक है. तमिल- तेलुगु यू टर्न में पत्रकार की भूमिका सामंथा अक्किनेनी (सामंथा) ने की थी. हिंदी रीमेक में इस भूमिका को अलिया एफ कर रही है.



जैसा कि फिल्म प्रेमी जानते हैं कि अलिया, गुजरे ज़माने के अभिनेता कबीर बेदी की नातिन है तथा पूजा बेदी की बेटी है. अलिया का हिंदी दर्शकों से पहला परिचय सैफ अली खान के साथ फिल्म जवानी जानेमन (२०२०) से हुआ था. फिल्म विशेष सफल नहीं रही. पर अलिया को पहचान मिली. उनकी दूसरी फिल्म फ्रेडी (२०२२) प्रदर्शित हुई थी. यू टर्न उनकी तीसरी फिल्म है.




मूल यू टर्न को पवन कुमार ने लिखा और निर्देशित किया था. तेलुगु फिल्म, पवन कुमार की ही कन्नड़ फिल्म की रीमेक थी. हिंदी यू टर्न को. आरिफ खान ने, राधिका आनंद और परवेज शेख के साथ लिखा है. हिंदी फिल्म २ घंटा २० मिनट के अंतराल की है.

Friday 24 March 2023

सुरिंदर फिल्म्स (Sunrinder Films) का अड्डाटाइम्स (Adda Times)

कोलकाता की फिल्म निर्माण कंपनी सुरिंदर फिल्म्स ने देश के पहले बंगाली ऑन-डिमांड ओटीटी प्लेटफॉर्म अड्डाटाइम्स का अधिग्रहण किया है। सुरिंदर फिल्म्स कोलकाता के प्रमुख और सम्मानित प्रोडक्शन हाउस में से एक है, जिसके साथ दर्शक गुणवत्ता, नवीनता और मनोरंजन को जोड़ते हैं। सुरिंदर फिल्म्स ने 100 से अधिक बांग्ला फिल्मों का निर्माण किया है और अब कंटेंट निर्माण के क्षेत्र में सबसे प्रमुख नामों में से एक बन गया है; सभी प्रमुख टीवी चैनलों पर 6000 घंटे से अधिक टेलीविजन सामग्री का उत्पादन इसमें शामिल है। अड्डाटाइम्स, जिसे 2016 में लॉन्च किया गया था, बंगाली दर्शकों के लिए मूल वेब श्रृंखला, लघु फिल्में, बंगाली वीडियो गाने, लघु प्रेम कहानियां, जासूसी फिल्में, थ्रिलर और सस्पेंस ड्रामा और कॉमेडी श्रृंखला बनाने वाला पहला मंच था।




 

हम क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दोनों चैनलों के लिए बंगाली फिल्म निर्माण, वितरण और सामग्री निर्माण के व्यवसाय में हैं। आज के संदर्भ में हमने पाया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में विकास की अपार संभावनाएं हैं और इसमें निवेश करने का यह सही समय है। इसलिए हमने बांग्ला के पहले और प्रसिद्ध ओटीटी  प्लेटफार्मों में से एक. अड्डाटाइम्स के अधिग्रहण करने का फैसला लिया। यहां, हम दर्शकों की रुचि को ध्यान में रखते हुए विभिन्न शैलियों के कंटेंट का निर्माण करने के साथ-साथ कंटेंट हासिल भी करेंगे। हमारे पास पहले से ही बड़ी बांग्ला बंगाली फिल्मों और वेब सीरीज का एक दिलचस्प भंडार है, जिसे हम जल्द ही स्ट्रीम करना शुरू करेंगे। हम रचनात्मक रोमांचक यात्रा की उम्मीद कर रहे हैं।” सुरिंदर फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री निस्पल सिंह ने कहा।

 




अधिग्रहण के बाद 14 अप्रैल, पोइला बैशाख यानी बांग्ला नववर्ष को मनाते हुए अड्डाटाइम्स पर स्ट्रीम की जाने वाली पहली वेब सीरीज़, अमृतेर संधाने - द बनारस चैप्टर होगी। यह 8-एपिसोड की श्रृंखला एक पौराणिक थ्रिलर है जो पवित्र शहर वाराणसी की पृष्ठभूमि में है। अमृतेर संधाने - द बनारस चैप्टर की स्टार कास्ट में चंदन रॉय सान्याल, सौरासेनी मैत्रा और देबाशीष मंडल शामिल हैं और यह अभिनंदन दत्ता द्वारा निर्देशित है। इसके बाद कोराक मुर्मू द्वारा निर्देशित जॉय सेनगुप्ता, मीर अफसर अली, रुद्रनील घोष और मधुरिमा बसाक अभिनीत एक दिलचस्प हास्य श्रृंखला, जेंटलमेन होगी। जेंटलमेन मई, 2023 से स्ट्रीम होगी।

 




इसके अलावा अड्डाटाइम्स आने वाले महीनों में काबेरी अंतरध्यान (26 मार्च, 2023 को) और उसके बाद मितिन माशी, सागरद्वीपे जाकर धन एंड मैजिक और कई अन्य मेगा फीचर फिल्मों का डिजिटल प्रीमियर भी करेगा। लव मैरिज, भूतपोरी, अर्धांगिनी, पाखी, तारकार मृत्यु और तेनिदा जैसी नई फिल्मों को उनके सिनेमाघर रिलीज के बाद अड्डाटाइम्स में डिजिटल रूप से प्रीमियर किया जाएगा।





"हम शुरूआत में एक वर्ष में 15-18 मूल कंटेंट को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। जहां तक फिल्मों का संबंध है, प्रति माह एक से अधिक फिल्में रिलीज होंगी”, श्री सिंह ने कहा।

 




अड्डाटाइम्स प्ले स्टोर, ऐप स्टोर, एंड्रॉयड टीवी, फायर टीवी और सैमसंग टीवी पर उपलब्ध होगा। सब्सक्रिप्शन प्लान 1 साल के लिए सिंगल स्क्रीन के लिए 799 रुपये और एक साल के लिए 2 स्क्रीन के लिए 1199 रुपये है। अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए, प्रति वर्ष डबल स्क्रीन के लिए सदस्यता $ 49.99  की होगी।

Saturday 11 March 2023

Voot Select पर Mimoh Chakraborty की Rosh


 

कोरोना कहर के बाद से, ओटीटी पसंदीदा माध्यम बन कर उभरा है. जहाँ, सिनेमाघरों में परदे न मिलने पर सलमान खान और अक्षय कुमार तक की फिल्में ओटीटी पर प्रदर्शित होने लगी है, वही आम दर्शक को भी घर बैठे मनोरंजन का बढ़िया साधन मिल गया है, जिसमे नई नई फिल्में और शो देखे जा सकते है. ओटीटी दर्शकों के लिए रहस्य और रोमांच से भरपूर अपराध फ़िल्में विशेष बन चुकी है.




मिथुन चक्रवर्ती के योगिता बाली से बेटे मिमोह की फिल्म रोष ऎसी ही एक फिल्म है. इस फिल्म में अपराध है. यह अपराध रहस्यमय ढंग से सामने आता है और तमाम चरित्र इसमें उलझाते चले जाते है.




फ़िल्म रोष की कहानी तीन दोस्तों के पार्टी से लौटते हुए एक दुर्घटना से शुरू होती हैं. उनकी कार एक डिलीवरी बॉय को टक्कर मार देती है. तीनो घटनास्थल से भाग खड़े होते है. दुर्घटना के बाद जब तीनो घर वापस आते हैं तो थोड़ी देर बाद दरवाजे की घंटी बजती है. बाहर घायल खड़ा डिलीवरी बॉय बताता है कि उसे डिलीवरी में देर हो गई थी, क्योंकि उसे किसी ने टक्कर मार कर घायल कर दिया था.




इसके साथ ही कहानी सुलझाने के बजाय उलझती चली जाती हैं. अच्छे बुरे, सही ग़लत और नायक खलनायक के बीच की लकीर धुंधली हो जाती हैं ।





फिल्म में मिमोह चक्रवर्ती के साथ निकिता सोनी, अलीना राय के साथ नया चेहरा यशराज नज़र आयंगे। फिल्म में व्रजेश हीरजी , रुचि तिवारी , अलु आशीष सोनी और गोविंद पांडेय भी अन्य प्रमुख भूमिकाओं में है. इस फिल्म के निर्देशक जयवीर पंघाल है.




यह फिल्म मार्च के तीसरे सप्ताह में ओटीटी प्लेटफार्म वूट ओरिजिनल से स्ट्रीम होने लगेगी.

Monday 6 March 2023

Rana Daggubati : Netflix पर Rana Naidu


 

राणा नायडू बॉलीवुड से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान चुटकियों में कर सकता हैं। लेकिन, उस समस्या का समाधान कर पाने में स्वयं को असफल पाता है, जो उसके पिता नागा नायडू के उनकी सजा पूरी होने से पहले ही अचानक जेल से रिहा कर दिये जाने के बाद पैदा होती है।




यह कहानी है बाहुबली सीरीज की फिल्मों के भल्लाल देवा राणा डग्गुबती की एक्शन क्राइम ड्रामा सीरीज की जिसके दस एपिसोड नेटफ्लिक्स पर १० मार्च से स्ट्रीम होने लगेंगे. इस सीरीज की कहानी नायडू परिवार के चारों ओर घूमती है, जिससे हास्य की स्थिति उत्पन्न होती रहती है.





पिछले दिनों, इस सीरीज का ट्रेलर जारी किया गया था. जिसमे जान्हवी कपूर राणा नायडू से शिकायत करती है कि उसके पीछे फैशन पुलिस लगी रहती है. वह इसमें फिल्म अभिनेत्री की भूमिका कर रही है. पर उनका चरित्र राणा के चरित्र से दर्शकों का परिचय कराने के लिए ही है.




राणा नायडू में, राणा डग्गुबती के चाचा वेंकटेश डग्गुबती उनके चचा की भूमिका में है. इनके अतिरिक्त श्रंखला में अभिषेक बनर्जी, आदित्य मेनन, इशिता अरुण, प्रिया बनर्जी, फ्लोर सैनी, राजेश जैस, सुशांत सिंह, गौरव चोपड़ा, सुचित्रा पिल्लई, आदि के अतिरिक्त सुरवीन चावला आठ साल बाद दर्शकों के सामने होंगी.




इस सीरीज को दर्शकों के सामने लाने वाले करण अंशुमन और सुपर्ण वर्मा है. यह सीरीज २०१३ की क्राइम टीवी सीरीज रे डोनोवन की ऑफिसियल रीमेक है.




#RanaNaidu @NetflixIndia @VenkyMama @krnx @suparn #SunderAaron #SurveenChawla @nowitsabhi @sushant_says @AshishVid #GauravChopra @rajeshjais1 @suchitrapillai @ishittaarun

Thursday 16 February 2023

Netflix के टॉप पर Ajith Kumar की फिल्म Thunivu

 


#ajithkumar की एक्शन कॉमेडी फिल्म  #thunivu पूरी दुनिया में प्रसिद्धि के चरम पर है. अजित कुमार और निर्देशक #hvinoth की जोड़ी की फिल्म थुनिवु फ़्रांसीसी टीवी और अमेरिकी समीक्षकों के अतिरिक्त अफ्रीका, गल्फ और दक्षिण ऐसा के दर्शकों द्वारा फिल्म को सराहा जा रहा है.





ओटीटी प्लेटफार्म #netflix पर थुनिवु का तमिल संस्करण भारतीय दर्शकों की पहली पसंद है तो विश्व के दर्शकों में यह तीसरे नंबर की फिल्म बनी हुई है. @netflix_in हिंदी डब थुनिवु, भारतीय दर्शकों की पसंद के कारण पहले स्थान पर है.





वास्तविकता यह है कि थुनिवु पूरी तरह से अजित कुमार की अभिनय शैली पर टिकी हुई है. एक बैंक के अन्दर पूरी फिल्म फिल्माई गई है. थोड़े दृश्य फ्लैशबैक या सहयोगी है.





निर्देशक एच विनोद ने फिल्म में दर्शकों की दिलचस्प बनाने के लिए अजित कुमार से हास्य आधारित अभिनय कराया है. अजित कुमार अपने अभिनय से हॉलीवुड के विन डीजल की याद ताजा करते है. आशा की जा सकती है कि थुनिवु की सीक्वल फिल्म भी शीघ्र बनाई जायेगी.  

Wednesday 15 February 2023

वेब सीरीज Taaj Divided By Blood में शेख सलीम चिस्ती Dharmendra

 


राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्माता अभिमन्यु सिंह की सीरीज ताज डिवाइडेड बाय ब्लड में, अभिनेता धर्मेद्र सूफी संत शेख सलीम चिस्ती की भूमिका कर रहे है. यह वही संत है, जिनके पास मुग़ल बादशाह अकबर अपने लिए संतान माँगने के लिए नंगे पाँव जाता है. सलीम चिस्ती के आशीर्वाद से सलीम उर्फ़ जहाँगीर जैसा ऐयाश जन्मा था. जाहांगीर के बाद, मुग़ल साम्राज्य का पतन होना प्रारंभ हो गया था.




अपनी इस भूमिका के विषय में धर्मेन्द्र ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए बताया. ट्वीट के साथ अपलोड चित्र में धर्मेन्द्र लम्बी दाढी, पगड़ी और सूफी वेशभूषा में पहचाने नहीं जा रहे. उन्होंने लिखा- दोस्तों, मैं फिल्म ताज में एक सूफी संत शेख सलीम चिस्ती की भूमिका कर रहा हूँ. यह भूमिका छोटी मगर महत्वपूर्ण है. आपकी शुभकामनाओं की आवशयकता है.




१८ एपिसोड्स की सीरीज ताज में धर्मेन्द्र की भूमिका छोटी मगर महत्वपूर्ण बताई जा रही है. सीरीज में नसीरुद्दीन शाह (अकबर). अदिति राव हैदरी (अनारकली), संध्या मृदुल (जोधा बाई), असीम गुलाटी (सलीम), पंकज सारस्वत (अबुल फज़ल), ताहा शाह बदुषा (मुराद), शुभम कुमार मेहरा (दान्याल), दिगंबर प्रसाद (मान सिंह), सुबोध भावे (बीरबल), दीपराज राणा (महाराणा प्रताप). सुहानी जुनेजा (अरजुमंद बानो), आदि अकबर कालीन चरित्रों को निभाते दिखाई देंगे.




यह सीरीज, छः सीजन में फैली हुई है. इस सीरीज में मुग़ल साम्राज्य के शीर्ष पर पहुँचाने से लेकर आतंरिक कलह और खूंरेंजी के बाद, मुग़ल साम्राज्य के पतन की दास्ताँ दिखाई जायेगी. इस सीरीज में वह सब कुछ होगा, जो डिजिटल परदे पर दर्शक देखना चाहेंगे. अनारकली की भूमिका में अदिति राव हैदरी को देखते हुए, यह समझा जा सकता है कि सलीम अनारकली के रोमांस को विशेष महत्त्व दिया गया होगा.




सूचनाओं के अनुसार, ताज डिवाइडेड बाय ब्लड के पहले सीजन के  निर्देशन का दायित्व विभु पुरी, रोन स्कल्पेलो और प्रशांत सिंह को सौंपा गया है. यह तीनों ६-६ कड़ियों का निर्देशन करेंगे. ताज को विलियम बोर्थविक, क्रिस्टोफर बुतेरा और साइमन फँतौजो की तिकड़ी ने लिखा है. आशा की जा सकती है कि सीरीज में मुगलों का अनावश्यक महिमामंडन नहीं किया गया होगा.




यह शो जी५ से स्ट्रीम होगा.