Showing posts with label YRF. Show all posts
Showing posts with label YRF. Show all posts

Wednesday, 8 October 2025

THREE FILMS OF #YRF TO BE MADE IN THE UK FROM 2026

 



Yash Raj Film, India’s leading film production and distribution company, have confirmed plans to bring their major productions to locations across the United Kingdom from early 2026, creating over 3,000 jobs and boosting the economy by millions of pounds, Prime Minister Keir Starmer has announced in Mumbai today.





 

To mark the announcement, the Prime Minister visited Yash Raj Studios in Mumbai today alongside a delegation of some of Britain’s biggest names in film including the British Film Institute, the British Film Commission, Pinewood Studios, Elstree Studios and Civic Studios. Yash Raj’s Studio completes 20 years of operations in India on October 12th.





 

The Prime Minister is on a two-day trade mission to strengthen ties with one of the fastest growing economies in the world and put money back into the pockets of hard-working British people. That includes deepening the collaboration of the UK and India’s globally renowned creative industries.

 




The UK film industry contributes £12 billion a year to the economy and supports 90,000 jobs across every region of the country. It is a sought-after destination for international filmmakers thanks to its world-leading studio infrastructure and iconic backdrops.

 




India is the largest producer of films in the world, and Yash Raj’s commitment follows an 8-year hiatus from filming in the UK – showcasing the impact the UK-India trade deal is already having.

 




The UK’s creative industries are globally recognised as world-leading, consistently setting international trends and commanding respect for artistic excellence, commercial success and cultural influence worldwide.




 

As a country of 1.4 billion with a growing entertainment industry, India represents a major opportunity for UK companies to expand and grow – and vice versa.




 

Prime Minister Keir Starmer said: 

“Bollywood is back in Britain, and it’s bringing jobs, investment and opportunity, all while showcasing the UK as a world-class destination for global filmmaking. 

“This is exactly the kind of partnership our trade deal with India is destined to unlock – driving growth, strengthening cultural ties and delivering for communities across the country.”

 




Yash Raj Films’ CEO Akshaye Widhani said: 

“The UK holds a very special place in our hearts and some of our most iconic films, including Dilwale Dulhania Le Jayenge (DDLJ) were shot in this beautiful and incredibly hospitable country. 

“We were honoured to host the UK Prime Minister Keir Starmer at YRF today to ink this pact and also had the pleasure to discuss how India and UK could come together to push the content landscape globally through landmark collaborations like this. 

“It is truly special to reignite YRF and UK’s filming ties in the 30th anniversary of DDLJ - a film that is synonymous to UK-India’s relationship. Our company is currently producing the stage adaptation of DDLJ, the English musical titled Come Fall in Love (CFIL) in the UK too.

“So, we are thrilled to join hands with the UK again and return to filming in the country that has always been extremely kind to us. UK’s infrastructure, technology and talent is unmatched and we are delighted to deepen our cultural ties with a country that has always empowered us to excel creatively.”

 




Culture Secretary Lisa Nandy said: 

"The UK’s and India’s film industries are truly world class, entertaining billions around the world. Given the strength of our sectors and the deep cultural ties between our two countries, partnerships between Bollywood and British studios make complete sense. 

"By making these Bollywood blockbusters in Britain we will be driving more growth in our world-class creative industries, as we committed to in our Creative Industries Sector Plan."





Today’s announcement is the latest example of how the UK’s deepening partnerships with India’s booming cultural scene will create new jobs, drive investment and bolster creative content in the UK, while celebrating our valuable people-to-people links.

 





Supporting this further will be a cooperation agreement (MoU) between the British Film Institute and the National Film Development Commission of India, which will reinvigorate co-production and enable filmmakers from both countries to share resources and talent.

 




Past Indian productions have yielded global hits. Cross-cultural hit film Slumdog Millionaire, brought in around £300million to the UK economy, on a budget of just £12milllion, highlighting what’s possible when UK technical expertise and Indian storytelling unite.

Friday, 25 July 2025

#HrithikRoshan और #KiaraAdvani की एक्शन #War2





War 2’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है । दर्शक प्रत्येक दृश्य और एक्शन को बार-बार देख रहे हैं। लेकिन एक सीन ने सभी का ध्यान खींचा है – जिसमें ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं।





 

इस सीन में दोनों यूनिफॉर्म में, हथियारों के साथ एक बड़े और अहम मिशन पर दिखाई देते हैं। ट्रेलर के इस हिस्से को देखकर लग रहा है कि फिल्म की कहानी में ये एक बहुत बड़ा मोड़ होगा।

 





यह कियारा आडवाणी की पहली बड़ी एक्शन फिल्म है । ऋतिक जैसे दमदार एक्शन स्टार के साथ उनकी स्क्रीन प्रेजेंस ने लोगों को दीवाना बना दिया है। बिना डायलॉग के सिर्फ एक्शन के ज़रिए ही इन दोनों की ट्यूनिंग नजर आ रही है – और अब हर कोई जानना चाहता है कि फिल्म में इन दोनों का रिश्ता क्या होगा।

 





फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और इसमें जूनियर एनटीआर भी अहम रोल में हैं। 'War 2' YRF स्पाई यूनिवर्स का अगला बड़ा चैप्टर है और ट्रेलर ने साफ कर दिया है कि एक्शन और ड्रामा इस बार दोगुना होगा।






 

यह फिल्म १४ अगस्त को रिलीज हो रही । ट्रेलर के बाद दर्शक इस फिल्म के लिए अब और भी ज़्यादा उत्साहित हैं।

#war2 की एक्शन से भरपूर बाजा फाड़ झलकियाँ !

 


यशराज फिल्म्स की, अयान मुख़र्जी अभिनीत स्पाई एक्शन फिल्म वॉर २ का ट्रेलर आज जारी हुआ। यह ट्रेलर २ मिनट ३६ सेकंड की अवधि का है। 





वॉर २ के ट्रेलर में, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता हृथिक रोशन और तेलुगु फिल्म अभिनेता जूनियर एनटीआर छाये हुए है। कुछ सेकंड की झलकियां किआरा अडवाणी की भी है और आशुतोष राणा की भी।  किआरा पूरे ग्लैमर अवतार में है। वह हृथिक रोशन के साथ स्मूचिंग भी कर रही है। 






ट्रेलर में हृथिक रोशन और  जूनियर एनटीआर के बीच एक्शन ही एक्शन है।  कोई संवाद नहीं।  पार्श्व में एक आवाज चरित्रों और कथानक का बखान कर रही है।  ट्रेलर में गीत की कोई जगह नहीं दिखी। संभव है कि फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व यह गीत दर्शकों के समक्ष हों।





फिल्म में चौंकाने वाले एक्शन है। हवा में एक्शन, धरा में एक्शन यहाँ तक कि पानी में भी एक्शन।  एक्शन की  दृष्टि से फिल्म का ट्रेलर बाजा फाडू है।  यह एक्शन पहले देखे हुए होने के बाद भी अनदेखे लगते है।  यह दो अभिनेताओं की उपस्थिति की विशेषता है। 





आर आर आर अभिनेता जूनियर एनटीआर की यह पहली हिंदी फिल्म है।  वह ट्रेलर से प्रभावित करते है।  इसमें कोई संदेह नहीं कि छविगृहों में उनके परदे पर आने और संवाद बोलने पर हृथिक रोशन से अधिक तालियां और सीटियां मिलेंगी।  यह वॉर २ के तेलुगु और तमिल पेटी में सफलता की दृष्टि से बहुत अच्छा है। 





हृथिक रोशन वॉर २ के मूल संस्करण वॉर के भी नायक थे।  उसमे उनका कबीर धालीवाल दर्शकों की आँखों में चढ़ गया था। फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी।  किन्तु, वॉर २ में, हृथिक को अपने कबीर को अगले स्तर पर ले जाना है।  वॉर  के बाद, हृथिक रोशन की प्रदर्शित फिल्म विक्रम वेधा असफल हुई थी और फाइटर को अपेक्षित सफलता  नहीं मिली थी। वॉर २ की सफलता से वह इससे उबर सकते है।





 

वॉर २ के निर्देशक अयान  मुख़र्जी है।  उन्होंने, वॉर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद  की जगह ली है।  सिद्धार्थ ने, वॉर को वाय आर ऍफ़ स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों में वॉर को सबसे अधिक सफल बनाया था।  अयान मुख़र्जी को इसे आगे बढ़ाना होगा।






वॉर २, स्वतंत्रता दिवस के विस्तारित सप्ताहांत का लाभ उठाने के लिए गुरुवार १४ अगस्त को प्रदर्शित की जा रही है।  हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी प्रदर्शित होने जा रही इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस  पर सफलता के झंडे गाड़ने वाला खुला आसमान मिलेगा।  क्या वॉर २ की उडान इतनी ऊंची होगी ?

Thursday, 17 July 2025

जुलाई अंत में #HrithikRoashan और #NTRJr की #War2 का ट्रेलर



हृथिक रोशन का जूनियर एनटीआर से युद्ध अर्थात वॉर  तीव्र से तीव्रतर होता जा रहा है। हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की २०१९ में प्रदर्शित फिल्म वॉर का सीक्वल स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत में, १४ अगस्त २०२५ को प्रदर्शित होने जा रहा है। एनटीआर जूनियर के कारण वॉर २ ने पूरे देश में इस फिल्म के लिए उत्सुकता और उत्साह बना दिया है। जो शनैः शनैः बढ़ता जा रहा है।





 

मई में वॉर २ का टीज़र प्रदर्शित हुआ था।  इस टीज़र में जूनियर एनटीआर से हृथिक रोशन का टकराव दिलचस्प था।  इस टीज़र ने जो उत्साह बनाया था, वह फिल्म के पोस्टरों के रिलीज़ होने के बाद बढ़ता चला गया। अब जबकि, फिल्म के ट्रेलर की प्रतीक्षा है, दर्शक उन्मादित हुए जा रहे है। 





वॉर २ के निर्माता की विशेषता है कि वह अपने फिल्मों के ट्रेलर फिल्म के प्रदर्शन की तिथि से एक माह पूर्व जारी करते हैं।  ऐसा, शाहरुख़ खान की फिल्म पठान की रिलीज़ के पहले किया गया था। इससे पठान को भारी प्रचार मिला था और फिल्म हजार करोड़ का ग्रॉस करने वाली फिल्म बन गई थी।





यशराज फिल्म्स, वॉर २ के लिए भी ऐसा ही सोच रहे है। अभी फिल्म के किसी गीत का अनावरण नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि फिल्म के किसी गीत का वीडियो जारी होने से पहले वॉर २ का ट्रेलर जारी किया जाएगा।  चूंकि, फिल्म १४ अगस्त को प्रदर्शित की जानी है।  इसलिए, कोई संदेह नहीं यदि यह ट्रेलर इस माह के अंत तक अनावृत हो।





वॉर २ के प्रोडक्शन से जुड़े सूत्र बताते हैं कि फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार होगा।  इस तीन मिनट की अवधि वाले ट्रेलर में असाधारण एक्शन दृश्य होंगे।  ऐसे दृश्यों को हिंदी दर्शकों ने पहली कभी नहीं देखा होगा।  इसके लिए प्रोडक्शन हाउस की टीम रात दिन एक किये हुए है। 





विगत दिनों, वॉर २ के चार पोस्टर जारी किये गए थे।  इन पोस्टरों में हृथिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म की नायिका किआरा अडवाणी भी एक्शन अवतार में दिखाई गई थी। सूत्र बताते हैं कि वॉर २ का ट्रेलर इन तीनों चरित्रों के एक्शन पक्ष को दिखाने वाला होगा।  अर्थात फिल्म की लोकप्रियता और रोमांच अभूतपूर्व ऊंचाई पर ! 

Wednesday, 16 July 2025

मात्र ३० दिन दूर #YRF की बॉक्स ऑफिस पर #War2 !



 

बॉलीवुड के प्रतिष्ठित बैनर यशराज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म वॉर २ के दुनिया के छविगृहों में प्रदर्शित होने में मात्रा ३० दिन शेष है। इस फिल्म ने अपनी घोषणा के समय से ही वाय आर ऍफ़ स्पाई यूनिवर्स की फिल्में के प्रशंसक दर्शकों के बीच हलचल पैदा कर दी थी।  समय के साथ यह हलचल बढाती चली गई है।





 

यहाँ स्पष्ट करते चलें कि वॉर २ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की श्रृंखला में छठी फिल्म है। इस यूनिवर्स का, वायआरएफ के लिए प्रारम्भ सलमान खान ने कबीर खान निर्देशित फिल्म एक था टाइगर से २०१२ में किया था।  इसके बाद, टाइगर ज़िंदा है और वॉर एकल फ़िल्में थी। वॉर से पूर्व बैनर की इस यूनिवर्स की स्थापना का विचार नहीं था। वॉर की सफलता के पश्चात् स्पाई यूनिवर्स बना और चौथी फिल्म पठान शाहरुख़ खान के साथ प्रदर्शित हुई।  इसके पश्चात २०२३ में टाइगर ३ प्रदर्शित हुई।  इन फिल्मों को भिन्न निर्देशकों कबीर खान, अली अब्बास ज़फर, सिद्धार्थ आनंद  और मनीष  शर्मा ने किया था।  सिद्धार्थ आनंद अपवाद थे कि उन्होंने दूसरी यूनिवर्स फिल्म पठान का निर्देशन किया।







 

इस हलचल में बढ़ोत्तरी करने की दृष्टि से निर्माता ने फिल्म वॉर २ के चार नए पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किये है। हिंदी, अंग्रेज़ी तेलुगु और तमिल भाषाओँ में जारी इन पोस्टरों में फिल्म के तीन प्रमुख कलाकार हृथिक रोशन, जूनियर एनटीआर और किआरा अडवाणी एक्शन मुद्रा में दिखाई देती है।

 



 

 

सामुद्रिक पृष्ठभूमि पर बनाये गए इस पोस्टर में हृथिक रोशन समुराई थामे है।  जूनियर एनटीआर बघनखा लिए तैयार है और किआरा अडवाणी अपनी पिस्तौल से किसी को निशाना बनाने के प्रयास में है। स्पष्ट है कि फिल्म में सामुद्रिक युद्ध के दृश्य होंगे और तीनों ही चरित्र अपने हाथों के माध्यम से शत्रु के परास्त करने के प्रयास में होंगे। 





 

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस मेगा-प्रोजेक्ट में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी की तिकड़ी पहली बार एक साथ नजर आएगी। फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।





 

यशराज फिल्मस की स्पाई  यूनिवर्स फिल्मों की विशेषता होती है कि इनमे नायिका भी एक्शन कर लेती है।  टाइगर के यूनिवर्स में यह काम कटरीना कैफ कर रही थी।  जबकि, पठान में दीपिका पादुकोण के बदन में बिकिनी के साथ साथ हाथों में बन्दूक  पकड़ा दी गई थी।  केवल वॉर ही अपवाद फिल्म थी। क्योंकि, इसमें वाणी कपूर की भूमिका काफी संक्षिप्त थी।







 

वर्तमान में, हृथिक रोशन के एजेंट कबीर धालीवाल के नेतृत्व में कठिन मुठभेड़ देखने को मिलेगी।  अब तक की स्पाई फिल्मो में खलनायक बहुत मजबूत अभिनेता नहीं दिखाया जाता था। टाइगर ३ में इमरान हाश्मी और पठान में जॉन अब्राहम अपने खल चरित्र को सशक्त बनाने का प्रयास करे रहे थे। किन्तु, वॉर २ में तेलुगु फिल्में के सुपरस्टार और आर आर आर अभिनेता जूनियर एनटीआर हृथिक रोशन के कबीर को कड़ी चुनौती प्रस्तुत कर रहे होंगे।  यह कड़ी चुनौती फिल्म को मजबूती प्रदान करती है।





 

वॉर २ की बड़ी विशेषता इसके निर्देशक अयान मुख़र्जी है।   अयान की यह पहली स्पाई यूनिवर्स फिल्म है।  वह पहली बार, आदित्य चोपड़ा और उनके बैनर वाय आर  ऍफ़ के लिए कोई फिल्म निर्देशित कर रहे है।  इससे पहले वह, धर्मा प्रोडक्शन के करण जोहर के लिए ही फिल्में निर्देशित करते रहे है। करण के लिए  अयान की महत्वपूर्ण निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र थी।




 

वॉर २ को, आदित्य चोपड़ा की कहानी पर श्रीधर राघवन ने लिखा है। उन्होंने स्पाई यूनिवर्स की तीन फिल्में  वॉर, पठान और टाइगर ३ भी लिखी है। वॉर २, आई मैक्स प्रभाव के साथ हिंदी के अतिरिक्त तमिल और तेलुगु में भी १४ अगस्त २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है।  इस तिथि की विशेष बात यह है कि इस दिन हिन्दू नववर्ष विक्रम सम्वत का प्रारम्भ होने जा रहा है। संयोगवश फिल्म में जूनियर एनटीआर के चरित्र का नाम भी विक्रम है।

Tuesday, 15 July 2025

#Netflix से #VaaniKapoor का डिजिटल अवतार !



नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की बहुप्रतीक्षित माइथोलॉजिकल-क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' का प्रीमियर २५ जुलाई को होने जा रहा है।




यह सीरीज़ न केवल अपनी अनूठी शैली के लिए चर्चा में है, बल्कि इसलिए भी है, क्योंकि इसके साथ वाणी कपूर डिजिटल माध्यम में प्रवेश कर रही हैं।




इस श्रृंखला का निर्देशन, यशराज फिल्म्स के लिए लफंगे परिंदे और मर्दानी जैसी फिल्मो के लेखक और मर्दानी २ के लेखक-निर्देशक गोपी पुथ्रन कर रहे हैं।





गोपी को मर्दानी २ से विवादों के साथ साथ प्रशंसा कर सफलता भी मिली थी। चूंकि, गोपी पुथ्रन ही मंडला मर्डर्स का निर्देशन कर रहे हैं, इसलिए वाणी का उत्साहित होना स्वभाविक है।




फिल्म में गोपी के साथ वाणी को कथानक और शैली की तरह अनूठा अनुभव हुआ। अपने अनुभव को साझा करते हुए वाणी कपूर कहती हैं, "गोपी सर के साथ 'मंडला मर्डर्समें काम करना एक मास्टर क्लास जैसा है। वह जिस तरह से यथार्थ और मनोवैज्ञानिक गहराई को एक साथ पिरोते हैंवह हर दृश्य को एक बहुपरतीय अनुभव बना देता है। उनके साथ काम करना सिर्फ प्रेरणादायक नहीं बल्कि एक ऐसी यात्रा है जो क्राइम थ्रिलर की परिभाषा ही बदल देती है।"





'मंडला मर्डर्स' नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स की संयुक्त साझेदारी का दूसरा प्रोजेक्ट है। इस बैनर ने, पहली बार २०२३ में नेटफ्लिक्स के लिए ‘द रेलवे मेन’ जैसी चर्चित श्रृंखला निर्मित की थी । मंडला मर्डर्स में वाणी कपूर के साथ वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला, और श्रिया पिलगांवकर जैसे सशक्त कलाकार भी रहस्यमयी चरित्रों में दिखाई देंगे।






 

गोपी पुथरन द्वारा निर्देशित यह सीरीज़ मिथकीय प्रतीकों, गहन मनोविज्ञान, और अपराध की परतों से बुनी गई एक नई शैली की शुरुआत मानी जा रही है। मनन रावत इस शो के सह-निर्देशक हैं और इसका निर्माण वाईआरएफ एंटरटेनमेंट ने किया है। 

Monday, 14 July 2025

'सैयारा' में आशिकी की नास्टैल्जिया - महेश भट्ट

 


 

 

बॉलीवुड के प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट इस बात से खुश हैं कि लोग मोहित सूरी की सैयारा में उनकी ब्लॉकबस्टर रोमांटिक फिल्म आशिकी की झलक देख रहे हैं!






 

महेश भट्ट की १९९९ में प्रदर्शित फिल्म आशिकी  ने राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की नई जोड़ी को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था। फिल्म ने एक नई, गहराई वाली और समय से आगे की प्रेम कहानी पेश कर देश भर में तहलका मचा दिया था। आशिकी का संगीत भी जबरदस्त हिट हुआ था!






इसी तरह, सैयारा अहान पांडे और अनीत पड्डा के लिए लॉन्च पैड है जो YRF के अगले हीरो और हीरोइन के रूप में सामने आ रहे हैं। सैयारा के गाने भी चार्टबस्टर बन चुके हैं। इसका टाइटल ट्रैक एक बड़ा हिट है!





 

महेश कहते हैं, “हर पीढ़ी की एक प्रेम कहानी होती है जो उसे परिभाषित करती है। सैयारा, मेरी नजर में, इस पीढ़ी की सबसे अहम रोमांटिक फिल्म होगी। जब मैंने आशिकी बनाई थी, तो मैंने इसे बहुत पवित्रता के साथ बनाया और सौभाग्य से लोग इससे गहराई से जुड़ गए और दो नए चेहरों को रातों-रात स्टार बना दिया। मैं उम्मीद करता हूं कि मोहित सूरी सैयारा के साथ भी यही करेगा।”






 

वह आगे कहते हैं, “यह देखना अद्भुत है कि लोग सैयारा देखते वक्त आशिकी की यादों को महसूस कर रहे हैं, लेकिन मैं कह सकता हूं कि सैयारा इस दौर की प्रेम कहानियों की परिभाषा बदल देगी। हर नई पीढ़ी को पिछली से आगे बढ़ना चाहिए, और मुझे खुशी है कि सैयारा भी यही कर सकती है। मोहित मेरा शिष्य है और अगर वह हर मायने में मुझसे आगे निकलता है, तो इससे बड़ी खुशी की बात मेरे लिए और क्या होगी।”





 

महेश भट्ट का मानना है कि मोहित सूरी, जिन्हें उन्होंने बतौर निर्देशक आकार दिया, सैयारा के साथ पूरी तरह अपने दम पर खड़े हुए हैं।






 

वह कहते हैं, “मैं गर्व महसूस करता हूं कि मोहित ने सैयारा के लिए अपने पुराने खांचे से बाहर निकलने की हिम्मत दिखाई। यह उनके अब तक के करियर से बिल्कुल अलग है और इस फिल्म में रोमांस की जबरदस्त गहराई नजर आती है, जो मोहित के अंदर है। मुझे खुशी है कि उसने इसे दुनिया के सामने रखा है। प्रेम की भावना से जुड़ने के लिए तीव्रता जरूरी होती है और मैं सैयारा को लेकर बहुत उत्साहित हूं।”





 

यह अनुभवी फिल्म निर्माता हमेशा मोहित को नए चेहरों के साथ फिल्म बनाने के लिए प्रेरित करते रहे हैं और उन्हें खुशी है कि मोहित ने सैयारा के लिए YRF के साथ साझेदारी की। वह कहते हैं, “मैं रोमांचित हूं कि मोहित ने दो प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ सैयारा बनाने का जोखिम लिया है, जो स्क्रीन पर चमकते नजर आ रहे हैं। मैं यह भी देखकर खुश हूं कि YRF जैसा स्टूडियो उनके साथ और उनके पीछे है, जिसकी सिनेमाई विरासत बहुत समृद्ध है।”





 

वह आगे कहते हैं, “सैयारा एक नई ताजगी के साथ आ रही है, जैसे एक ताज़ा हवा का झोंका जो सिर्फ नए चेहरों से ही संभव होता है। सैयारा की ऊर्जा साफ महसूस होती है और मुझे इस फिल्म से बहुत बड़ी उम्मीदें हैं। मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि देश 18 जुलाई को इसे सिनेमाघरों में देखे।”




 

सैयारा एक लंबे समय बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित डेब्यू फिल्म बन गई है। इस बहुप्रतीक्षित तीव्र रोमांटिक फिल्म सैयारा में पहली बार यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी साथ आए हैं, जो कालजयी प्रेम कहानियां बनाने के लिए जाने जाते हैं!




 

सैयारा ने इस साल का सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक एलबम भी दिया है, जिसमें फहीम-अर्सलान का टाइटल ट्रैक सैयारा, जुबिन नौटियाल का बर्बाद, विशाल मिश्रा का तुम हो तो, सचेत-परंपरा का हमसफ़र और अरिजीत सिंह और मिथुन का धुन म्यूजिक चार्ट्स पर धूम मचा रहे हैं!

Thursday, 26 June 2025

#YRF की फिल्म #War2 की ग्लोबल #IMAX रिलीज़ !



 

यशराज फिल्म्स (YRF) ने अपनी बहुप्रतीक्षित स्पाई थ्रिलर वॉर २ के वैश्विक आइमैक्स रिलीज़ की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को भारत के साथ-साथ उत्तर अमेरिका, मिडिल ईस्ट, यूके और यूरोप, ऑस्ट्रेलासिया, अफ्रीका और दक्षिण-पूर्व एशिया में आइमैक्स सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। 





 

वॉर २ , वाईआरएफ के ब्लॉकबस्टर स्पाई यूनिवर्स का नया चैप्टर है। इसके अंतर्गत पूर्व में पठान , टाइगर 3 और वॉर जैसी सुपरहिट फिल्में आ चुकी हैं। पठान भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी आइमैक्स फिल्मों में से एक बन चुकी है।




 

रिलीज के 50 दिन पहले, वाईआरएफ ने हृथिक रोशन , एनटीआर  और कियारा आडवाणी के नए आइमैक्स पोस्टर जारी किए हैं, जिससे फैंस में भारी उत्साह है।





 

वाईआरएफ के वाइस प्रेसिडेंट, इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूशन, नेल्सन डी’सूज़ा ने कहा, “हम भारतीय सिनेमा की सीमाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वॉर २  हमारे स्पाई यूनिवर्स का एक मील का पत्थर है और हम आइमैक्स के साथ मिलकर इसे सबसे इमर्सिव फॉर्मेट में दर्शकों तक लाने को लेकर उत्साहित हैं।”





 

आइमैक्स के वाइस प्रेसिडेंट, क्रिस्टोफर टिलमैन ने कहा, “हमें यशराज फिल्म्स और आदित्य चोपड़ा के साथ वार २  को दुनियाभर के आइमैक्स थिएटर में लाने की खुशी है। निर्देशक अयान मुखर्जी ने जो एक्शन और विजुअल अनुभव तैयार किया है, वह आइमैक्स स्क्रीन पर सबसे शानदार तरीके से सामने आएगा।”





 

निर्देशक अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वॉर २  एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है जिसमें अद्भुत विजुअल्स और स्टंट्स देखने को मिलेंगे – खासतौर पर आइमैक्स अनुभव के लिए डिज़ाइन की गई।

 




फिल्म का आइमैक्स टीज़र दुनियाभर के थिएटर में चल रहा है और पूरा अनुभव 14 अगस्त 2025 को केवल आइमैक्स में उपलब्ध होगा।

#War में #Bikini के बाद फीयरलेस अवतार में #KiaraAdvani



वॉर २ के फिल्म निर्माता यशराज फिल्म्स का पूरा ध्यान,  इस समय फिल्म की एक नायिका किआरा अडवाणी के भिन्न रूप दिखलाने की ओर लगा हुआ है।  विगत दिनों, किआरा अडवाणी को फिल्म के टीज़र में बिकिनी अवतार में देखा गया था।  अपनी उत्तेजनात्मक देह यष्टि के कारण किआरा ने द्रशकों का ध्यान आकृष्ट किया था। 






आज, निर्माताओं ने फिल्म में किआरा को एक बिलकुल नए अवतार में उनका परिचय कराया है। आज जारी फिल्म के पोस्टर में किआरा अडवाणी  का एक्शन अवतार दिखाई देता है।  इस पोस्टर में किआरा अडवाणी चमड़े की कासी हुई पैंट और स्पोर्ट्स ब्रा के ऊपर काला लॉन्ग ओवर कोट पहने बन्दूक थामे दिखाई दे रही है।  उनके चेहरे पर शत्रु  भयभीत कर देने वाले आक्रामक भाव है।





पोस्टर से, किआरा अडवाणी के चरित्र पर मद्धम प्रकाश में भी प्रकाश पड़ता दिखाई देता है। पृष्ठभूमि में लोहे के शेड के नीचे खड़ी भारी भरकम गाड़ियाँ उनके चरित्र को किसी मिशन पर निकला कोई स्पाई या सैन्य कर्मी जताती है।  ऐसा प्रतीत होता है कि किआरा भी किसी भारतीय एजेंसी की एजेंट है। 





एक नाजुक नायिका का यह एक्शन अवतार सचमुच रुचिकर और आकृष्ट करने वाला है।  इससे यह भी पता चलता है कि फिल्म में किआरा अडवाणी की भूमिका में कई रंग है।  वह कामुक है तो शिकारी भी है। वह प्रेम प्यार के योग्य है तो किसी को भयभीत भी कर सकती है। सचमुच बहुत सुन्दर रूप है किआरा अडवाणी के चरित्र के !





आज के ५० दिनों बाद, हृथिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म वॉर २ प्रदर्शित होने जा रही है।  अपने पोस्टर से दर्शकों को उत्साहित करने वाली किआरा ने, अपने प्रशंसक दर्शकों में फिल्म के १४ अगस्त २०२५ को प्रदर्शित होने की उत्कंठा से प्रतीक्षा है। 





यशराज फिल्म्स की निर्माता आदित्य चोपड़ा की अयान मुख़र्जी निर्देशित फिल्म वॉर २ के इन तीन योद्धाओं की एक्शन थ्रिलर यात्रा हिंदी  के अतिरिक्त तेलुगु और तमिल में भी प्रारम्भ होगी ।  क्या दक्षिण के आम जनमानस में लोकप्रिय जूनियर एनटीआर और तेलुगु के सुपरसितारों रामचरण और महेश बाबू की फिल्मों की नायिका बन कर लोकप्रिय हुई किआरा अडवाणी दक्षिण के दर्शकों को छविगृहों तक खींच ला पाएगी ?

Sunday, 22 June 2025

#HrithikRoshan और #NTRJr की #War2 में #KiaraAdvani की बिकिनी की धूम !



निर्देशक कबीर सदानंद की कॉमेडी ड्रामा सोशल थ्रिलर फिल्म फग्ली से, २०१४ में अभिनय जगत में पदार्पण करने वाली अभिनेत्री किआरा अडवाणी, पहली बार यशराज फिल्म्स के बैनर तले फिल्म कर रही है।





किआरा के लिए यह अवसर साधारण नहीं, अत्यंत महत्वपूर्ण है।  वह यशराज की स्पाई यूनिवर्स फिल्म सुपरहिट वॉर के सीक्वल में हृथिक रोशन और जूनियर एनटीआर के सम्मुख अपनी प्रतिभा और सौंदर्य का प्रदर्शन कर रही है। 






विगत दिनों, वॉर २ का टीज़र छविगृहों और सोशल मीडिया पर  प्रदर्शित किया गया।  इस टीज़र ने दर्शकों को अत्यधिक प्रभावित किया।  इस टीज़र ने दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ा दी है।  दर्शक फिल्म को स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत में देखने के लिए उतावला हो रहा है।





दर्शकों में उतावलेपन का एक बड़ा और विशेष कारण अभिनेत्री किआरा अडवाणी और उनका ग्लैमर है।  वह इस टीज़र में कुछ सेकंड के लिए अपना ग्लैमर बिखेरती दिखाई देती है। वह टू पीस बिकिनी में अत्यंत उत्तेजक लगती है।  दर्शक उनका तालियों और सीटियों से स्वागत करते है।






किआरा अडवाणी, दर्शकों में अपनी लोकप्रियता और ग्लैमर के प्रभाव से यह स्थापित करती है कि अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा से विवाह के पश्चात् भी उनकी सेक्स अपील में कोई कमी नहीं आई है, बल्कि उसमे वृद्धि ही हुई है।






किआरा अडवाणी की, २०२५ में एक तेलुगु बहुभाषी फिल्म गेम चेंजर प्रदर्शित हो चुकी है।  तमिल फिल्म निर्देशक शंकर की, तेलुगु सुपरस्टार रामचरण के साथ राजनीतिक एक्शन फिल्म गेम चेंजर में किआरा अडवाणी ने रामचरण की पत्नी की भूमिका की है।






फिल्म वॉर २ के पश्चात, किआरा अडवाणी की एक अन्य महत्वपूर्ण फिल्म टॉक्सिक अ फेयरी टेल्स फॉर ग्रोन-अप्स है। कन्नड़ भाषा में इस पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है। इस फिल्म नायक यश है। टॉक्सिक को, १९ मार्च २०२६ को कन्नड़ के अतिरिक्त हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम के अतिरिक्त अंग्रेजी के  साथ साथ विश्व की कुछ अन्य भाषाओ में भी प्रदर्शित किया जाएगा।