Monday 30 September 2019

एक जुम्मा - गीत फिल्म Housefull 4


Bypass Road का ट्रेलर


हॉलीवुड, बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के सितारों की Remember Amnesia


रिमेम्बर एम्नेशिया, अमेरिका में प्रैक्टिस कर रहे एक भारत भारतीय फिजिशियन की कहानी हैजो भारत आने के दौरान एक दुर्घटना में अपनी याददाश्त खो बैठता है। जब उसकी याददाश्त  वापस आती है, तो उसे पता चलता है कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की है। रिमेम्बर एम्नेशिया, भारतीय-अमेरिकी चिकित्सक और फिल्म निर्माता डॉ रवि गोडसे की अंग्रेजी फिल्म है। यह ऐसी पहली फिल्म होगी, जिसमे हॉलीवुड, बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के सितारे एक साथ काम कर रहे हैं । इस फिल्म में हॉलीवुड एक्टर टोवा फेल्डशुह, लिसा ऐंन वाल्टर, कर्टिस कुक, दिलीप राव के अलावा भारतीय कलाकार श्रुति मराठे, महेश मांजरेकर, विजय पाटकर और मोहन अगाशे अभिनय कर रहे हैं। इस स्टारकास्ट के बारे में डॉ रवि गोडसे बताते हैं, "न केवल बॉलीवुड, बल्कि मराठी फ़िल्में भी दुनिया मे मशहूर हो रही है। मैंने अपनी फिल्म के कलाकारों के काम को देखा है। मैं उनका प्रशंसक हूं। इन एक्टरों ने अभिनेताओं ने फिल्म में किरदार बहुत सुंदर तरीके से प्रस्तुत किये है ।" 

Sunday 29 September 2019

Remembering Amnesia का टीज़र


ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स में सम्मानित अभिनेता Sanjay Kapoor



लगभग तीन दशक के करियर में, अभिनेता संजय कपूर ने न केवल कई सफल फिल्मो एव सीरीज में काम किया है। संजय कपूर का फिल्म डेब्यू १९९५ मे फिल्म प्रेम से हुआ था। फिल्म फ्लॉप हुई थी। हालाँकि, उनकी अगली फिल्म, माधुरी दीक्षित के साथ राजा हिट हुई थी। लेकिन, संजय कपूर, अपनी राजा की सफलता को सहेज नहीं सके। आजकल वह, चरित्र भूमिकाओं में प्रभावित कर रहे हैं। 

पिछले साल प्रसारित वेब श्रृंखला लस्ट स्टोरीज़ में संजय कपूर ने एक ऐसे पति की भूमिका की थी, जो अपनी पत्नी को विवाहेतर सम्बन्ध बनाने की अनुमति देता है।  यह एक जटिल और प्रभावशाली भूमिका थी।  इस भूमिका के लिए संजय कपूर ने कई पुरस्कार प्राप्त किये।  

हाल ही में यूनाइटेड किंगडम के हाउस ऑफ कॉमन्स पार्लियामेंट में एक भव्य समारोह में, संजय कपूर को मोस्ट इंस्पायरिंग इंडियन बॉलीवुड एक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

संजय कपूर  कहते हैं, "हर अभिनेता को पुरस्कार प्राप्त करते समय बहुत अच्छा लगता है और जब आप २५ साल बाद पुरस्कार प्राप्त करते हैं, तो यह आश्वस्त करता है कि लोग अभी भी आपको और आपके काम को पसंद करते हैं। पिछले साल, सितंबर में, मुझे ओस्लो में लस्ट स्टोरीज के लिए एक पुरस्कार मिला। अब, ठीक एक साल बाद, मुझे यूके में एक अभिनेता के रूप में किए गए सभी कार्यों के लिए एक पुरस्कार मिला है । यह विशेष रूप से पिछले दो वर्षों में मेरे काम की उपलब्धि है, दिल संभल जा ज़रा से, लस्ट स्टोरीज़ और मेरे हालिया बॉलीवुड रिलीज़ मिशन मंगल यही दर्शाता है । हाल ही में एम्मी में लस्ट स्टोरीज़ को नामांकित किया गया है, जो की बहुत अच्छा है। मुझे हमेशा से विश्वास था कि कभी-कभी, तीस मिनट की एक छोटी फिल्म आपके करियर में चमत्कार कर सकती है। सीरीज़ ने मुझे जिस तरह का मंच दिया वह दिल को सुकून देने वाला था। में यह पुरस्कार मिलने से बहुत उत्साहित हूं। 

एक्टर Vijay की राजनीतिक Bigil


तमिल फिल्म एक्टर विजय (Vijay) की तमिल फिल्म विजिल (Bigil) विवादों में घिर गई है।  कोइम्बटूर के मांस विक्रेताओं को, विजिल के हालिया रिलीज़ पोस्टर पर ऐतराज़ है।

विजय, एटली निर्देशित फिल्म विजिल में दो रूपों माइकल और विजिल में नज़र आएंगे। फिल्म के पोस्टरों में विजय के यह दोनों रूप दिखाए गये हैं। इनमे से एक, मांस विक्रेताओं के मांस काटने वाले लकड़ी के चबूतरे पर पाँव रखे बैठा है और पास में मांस काटने वाला चापड़ गड़ा हुआ है।

मांस विक्रेताओं का कहना है कि यह पोस्टर उनकी छवि को धूमिल करने वाला है।  इस समुदाय के लोग फिल्म के पोस्टर फाड़ रहे हैं और जिलाधिकारी से इस पोस्टर पर बैन लगाने का अनुरोध कर रहे हैं।

विजिल से दूसरा विवाद एक इंजीनियरिंग कॉलेज को लेकर हैं, जहाँ पिछले दिनों फिल्म का संगीत रिलीज़ हुआ था। तमिलनाडु सरकार ने कॉलेज प्रबंधन को फिल्म के संगीत की रिलीज़ की अनुमति देने पर नोटिस जारी किया है। तमिलनाडु सरकार को लगता है कि विजिल में राजनीति की बू आती है।

तमिलनाडु सरकार का यह ऐतराज़ और विजय की फिल्मों का विवाद मे घिरना आज की बात नहीं है।  २०१३ में प्रदर्शित विजय की ए एल विजय निर्देशित फिल्म थलाइवा पर भी राजनीति का आरोप लगा था। फिल्म को तमिलनाडु में रिलीज़ करने के खिलाफ एक छात्र संगठन ने पर्चे बांटे थे और सिनेमाघरों को धमकी दी थी।

इसके बाद से, विजय की लगभग सभी फ़िल्में राजनीतिक झुकाव की वजह से विवादित होती रही।  २०१७ में, प्रदर्शित फिल्म मेर्सल में जीएसटी और नोटबंदी पर भी टिपण्णी की गई थी।  पिछले साल रिलीज़ फिल्म सरकार के, अन्नाद्रमुक की नेता जे जयललिता की अवमानना करने वाले दो दृश्य, फिल्म के निर्माताओं को काटने पड़े थे।

तमिलनाडु की राजनीति में फिल्म एक्टरों का दबदबा हमेशा रहा है।  फिल्म एक्टर अपनी फिल्मों के ज़रिये अपनी सरकार विरोधी छवि बनाते और तमिलनाडु की सत्ता पाने में कामयाब होते हैं। विजय की फिल्मों में भी राजनीतिक रुझान साफ़ नज़र आता है।  इससे ऐसा लगता है कि विजय अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।  वैसे भी उन्हें  तमिलनाडु में उनके प्रशंसक दूसरा रजनीकांत कहते हैं।  

हॉरर फिल्मों की Nayanthara


नेटफ्लिक्स ओरिजिनल की थ्रिलर सीरीज सेक्रेड गेम्स में भाड़े के हत्यारे मालकम मूराद की भूमिका कर के मशहूर हुए एक्टर ल्यूक केंनी की शोहरत की सुगंध दक्षिण में तक महकने लगी है। उन्हें निर्माता विघनेश शिवन की थ्रिलर फिल्म के लिए चुन लिए गए हैं।  इस फिल्म की नायिका की भूमिका नयनतारा कर रही हैं। फिल्म की कहानी एक कुत्ते के इर्दगिर्द घूमती रहती है। अनाम फिल्म का निर्देशन मिलिंद राउ कर रहे हैं। मिलिंद के सन्दर्भ एक दिलचस्प तथ्य यह है कि उनके द्वारा निर्देशित फिल्म कांधल २ कल्याणम परदे पर प्रदर्शित ही नहीं हो सकी थी। इसलिएमिलिंद द्वारा निर्देशित फिल्महॉरर आवल डेब्यू फिल्म बन गई। सिद्धार्थ और एंड्रिया जेरेमिया अभिनीत फिल्म आवल को हिंदी में द हाउस नेक्स्ट डोर टाइटल के साथ रिलीज़ किया गया।  इस फिल्म को सफलता मिलने के बावजूददो सालों तक मिलिंद राउ ने कोई फिल्म निर्देशित नहीं की। वह इस समय राणा डग्गुबाती के लिए एक अनाम फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।नयनतारा का हॉरर थ्रिलर फिल्मों से गहरा नाता है। उन्होंने पिछले तीन चार सालों में मासु इंजीर मसीलामणिमायाकशमोराडोरा और आईरा जैसी हॉरर फिल्मों में अभिनय किया है। ख़ास बात यह कि इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी हासिल हुई। नयनतारा के अभिनय की भी प्रशंसा हुई। नयनतारा की तीन फ़िल्में सयेरा नरसिम्हा रेड्डीविजिल और दरबार रिलीज़ होने जा रही हैं। हिंदी दर्शकइनमे से दो फिल्मों के सयेरा नरसिम्हा रेड्डी और दरबार को हिंदी में भी देख सकेंगे।   

The Sky Is Pink के लिए Preetam के साथ Gulzar


राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता गीतकार गुलजार और लोकप्रिय फिल्म संगीतकार प्रीतम की जोड़ी का, फिल्म द स्काई इज पिंक के गीत का विडियो जारी हो चुका है। प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर पर फिल्माया गया दिल ही तो है मुखड़े वाला यह गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। गीत की खासियत है इसके सार्थक बोल और मधुर संगीत। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, जय गंगाजल (२०१६) के बाद, बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। द स्काई इज पिंक एक पारिवारिक संवेगों से भरपूर फिल्म है। ऎसी फिल्मो के गीतों का अर्थवान होना ज़रूरी होता है। इस लिहाज़ से, अपनी धुनों पर गुलज़ार से बोल लिखवाना, संगीतकार प्रीतम का सही फैसला लगता है। क्योंकि, गीत के बोलों को अर्थ देना गुलज़ार के बस की ही बात है।  इस गीत से, फिल्म के दो मुख्य किरदारों के बीच की केमिस्ट्री ख़ास तौर पर उभर कर आती है। दोनों के बीच का रोमांस, श्रोताओं के दिलों को रोमांस से भर देने वाला बन जाता है। गुलजार और प्रीतम की गीतकार-संगीतकार जोड़ी ने इस फिल्म से पहले जस्ट मैरिड (२००७), बिल्लू (२००९) और राजनीति (२०१०) के गीतों पर साथ काम किया है। अब द स्काई इज पिंक में गुलजार के साथ को लेकर प्रीतम कहते हैं, “गुलज़ार साब के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। दिल ही तो है बहुत ख़ास गीत है।” प्रीतम ने, दिल ही तो है गीत की विशिष्टिता बनाए रखने के लिए इसे तीन गायक कलाकारों अरिजीत सिंह, निखिल दिसौज़ा और अन्तर माली से गवाया है। 

कंचना ३ की हीरोइन बॉलीवुड मे


मामूली बजट में बनी, फिल्म कोरियोग्राफर, निर्देशक और अभिनेता राघव लॉरेंस की  तमिल फिल्म मुनि (२००७) की ब्लॉकबस्टर सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब तक उनकी इस फिल्म के तीन सीक्वल मुनि : कंचना, मुनि ३: कंचना २- गंगा और मुनि २: कंचना ३ काली प्रदर्शित हो चुके हैं। मुनि सीरीज की फिल्मों की इस सफलता से उत्साहित हो कर बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने, न केवल मुनि: कंचना का हिंदी रीमेक लक्ष्मी बॉम्ब बनाने का फैसला किया, बल्कि इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी भी राघव लॉरेंस को सौंप रखी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार खुद किन्नर लक्ष्मी की केंद्रीय भूमिका कर रहे हैं। मुनि सीरीज की फिल्मों की अखिल भारतीय सफलता का फायदा इस सीरीज की अभिनेत्रियों को भी हो रहा है। मुनि सीरीज की चौथी फिल्म मुनि २: कंचना ३ काली, इस साल १९ अप्रैल को प्रदर्शित हुई है। इस फिल्म में नायक राघव उर्फ़ काली की तीन बहने हैं। इन तीन बहनों की भूमिका वेदिका, ओविया और निक्की तम्बोली ने की है। वेदिका और ओविया दक्षिण की कई फिल्मों की जानी पहचानी हैं। लेकिन, कंचना ३, निक्की तम्बोली की डेब्यू फिल्मों में से एक है। हालाँकि, उनकी एक तमिल फिल्म कंचना ३ से पहले रिलीज़ हो चुकी थी। लेकिन, कंचना ३ की निक्की की शोहरत बॉलीवुड तक पहुँच गई है। वह लेखक और निर्देशक राजेश बजाज की फिलहाल अनाम फिल्म से बॉलीवुड को अपनी प्रतिभा से परिचित कराने जा रही हैं। राजेश बजाज ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली फिल्म चिल्लर पार्टी को लिखा है।  खबर है कि राजेश बजाज की फिल्म बोल्ड विषय पर होगी। इस फिल्म से किसी सितारे के बच्चे का डेब्यू भी हो सकता है। लेकिन, निक्की तम्बोली को हिदायत दी गई है कि वह सख्त डाइटिंग करें, ताकि उनकी सेक्सी फिगर बन सके। इस हिदायत से इतना तो साफ़ हो जाता है कि निक्की तम्बोली का बॉलीवुड डेब्यू बोल्ड एंड ब्यूटीफुल होने जा रहा है। 

Farah Khan की फिल्म में Hrithik Roshan का भाई Ayush Sharma


जबसे रोहित शेट्टी ने, अजय देवगन के अलावा शाहरुख़ खान और रणवीर सिंह के साथ सफल फ़िल्में दी हैं और आज भी वह अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी बना रहे हैं, यह खबरें फैलती रहती हैं कि सलमान खान, रोहित शेट्टी के साथ फिल्म करने के लिए खुले मन से तैयार हैं।  अलबत्ता, सलमान खान ने, फराह खान की कोरियोग्राफ की गई कुछ फिल्मों में डांस स्टेप्स किये हैं।  शायद, इसीलिए निर्माता रोहित शेट्टी का अपनी सह निर्माता और फिल्म की निर्देशक फराह खान की फिल्म सत्ते पे सत्ता के रीमेक में फिल्म के नायक हृथिक रोशन के भाई की भूमिका में, सलमान खान के बहनोई और लवयात्री के फ्लॉप एक्टर आयुष शर्मा को ले लिया है। यह फिल्म, १९८२ में प्रदर्शित राज एन सिप्पी निर्देशित फिल्म सत्ते पे सत्ता का रीमेक है।  यह फिल्म सात भाइयों की अपनी दुल्हनों की खोज की कहानी है। १९८२ की फिल्म के नायक अमिताभ बच्चन दोहरी भूमिका में थे। फराह खान निर्देशित सत्ते पे सत्ता मे यह भूमिका हृथिक रोशन कर रहे हैं। सत्ते पे सत्ता की दूसरी भूमिकाओं के लिए एक्टरों की तलाश की जा रही है।  इस लिहाज़ से यह कहना ज़रा मुश्किल है कि आयुष को किस भूमिका के लिए लिया गया है। लेकिन, सलमान खान के बहनोई होने के रुतबे को देखते हुए, उनके सचिन पिलगाओंकर वाली भूमिका करने की उम्मीद की जा सकती है। यह किरदार सबसे बड़े भाई के सबसे नज़दीक था। आयुष शर्मा, इस समय करण ललित बुटानी की फिल्म क्वाथा में एक सैन्य अधिकारी की एक्शन से भरपूर भूमिका कर रहे हैं।  

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से आदित्य स्याल (Aditya Seal) तक किआरा अडवाणी (Kiara Advani)


बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री किआरा अडवाणी के लिए 'गुड न्यूज़; है कि वह 'लक्ष्मी बॉम्ब' होने के साथ साथ 'शेरशाह' की 'भूल भुलैया में भी शामिल हैं। जी हाँ, यह सब अभिनेत्री किअरा अडवाणी की फिल्मों के नाम हैं, जिनमे वह बॉलीवुड के बड़े छोटे अभिनेताओं के साथ नायिका बन कर आ रही हैं। बड़ी फ्लॉप फिल्म कलंक की नायिका के कलंक को शाहिद कपूर के साथ सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह से धोने वाले किआरा अडवाणी की इस साल की आखिरी फिल्म गुड न्यूज़ है, जो २७ दिसम्बर को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म के बाद, किअरा अडवाणी के प्रशंसक दर्शकों को उनकी अगली फिल्म के लिए ५ महीनों का इंतज़ार करना होगा। क्योंकि, उनकी अगली फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब ईद वीकेंड पर २२ मई २०२० को प्रदर्शित होगी। गुड न्यूज़ और लक्ष्मी बॉम्ब के नायक अक्षय कुमार है। फर्क इतना है कि किआरा अडवाणी, गुड न्यूज़ में अक्षय कुमार की नहीं दिलजीत दोसांझ की जोड़ीदार बनी हैं।  सोशल ड्रामा फिल्म गुड न्यूज़ और हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के बाद, किआरा अडवाणी की दो फ़िल्में और रिलीज़ होनी है। बायोपिक वॉर फिल्म शेरशाह भारतीय सेना के कैप्टेन विक्रम बत्रा के जीवन पर है। सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टेन की भूमिका में हैं। दूसरी फिल्म इन्दू की जवानी है, जिसमे किआरा आदित्य स्याल के साथ मुख्य भूमिका कर रही हैं। अब उन्हें, अनीस बज्मी ने अपनी कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया २ में कार्तिक आर्यन की नायिका के तौर पर चुन लिया है। किआरा अडवाणी की फिल्मों की ख़ास बात यह नज़र आती हैं कि उनकी फिल्मे किसी ख़ास जॉनर और एक्टर के साथ नहीं हैं। बेशक अक्षय कुमार के साथ गुड न्यूज़ और लक्ष्मी बॉम्ब कर रही हैं। लेकिन दोनों की नायिका नहीं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य स्याल जैसे एक्टरों के साथ फ़िल्में कर वह यह साबित कर पाने में कामयाब होती हैं कि उन्हें अपनी फिल्मों के नायकों से अधिक खुद पर भरोसा है। 

कोमा से बाहर आये युवा के किरदार में Arjun Kapoor


इस स्वतंत्रता दिवस, जब हिंदी बेल्ट में बॉलीवुड की दो बड़ी फ़िल्में, अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की बाटला हाउस  प्रदर्शित हुई थी, उसी तारीख़ को तमिलनाडु में एक तमिल फिल्म कमाली रिलीज़ हुई थी। तमिल फिल्म स्टार जयमरवि की यह हास्य फिल्म प्रदीप रंगनाथन की बतौर निर्देशक पहली थी। इस फिल्म के सामने, तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की, बॉलीवुड फिल्म पिंक की तमिल रीमेक फिल्म नरकोंडा पारवाई भी रिलीज़ हुई थी।  इसके बावजूद, कमाली ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत बढ़िया कारोबार किया था। इसे देखते हुए, नरकोंडा पारवाई के निर्माता बोनी कपूर ने, इस फिल्म के विश्व की सभी भाषाओं में  रीमेक के अधिकार खरीद लिए । उन्होंने यह ऐलान किया है कि कमाली के हिंदी रीमेक के नायक उनके बेटे अर्जुन कपूर होंगे। हालाँकिफिल्म की बाकी की स्टारकास्ट और निर्देशक तय नहीं हुए हैं। फिल्म की कहानी खुशमिज़ाज़ स्कूली छात्र की थी, जो एक दुर्घटना के बाद कोमा में  चला जाता है।  सोलह साल बाद, जब वह कोमा से बाहर आता है तो पाता है कि  उसका शहर काफी बदल गया है।  वह अपने आधुनिक शहर की तकनीक के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रहा है। यह कहानी काफी दिलचस्प लगती है। अर्जुन कपूर के लिए अपनी श्रेष्ठता साबित करने के भरपूर मौके होंगे।  उन्होंने आधुनिक शहर की उच्च तकनीक से तालमेल न बैठा पाने  वाले युवा की मनोभावनाओं को उभारने का मौका मिलेगा।  अगर हिट कमाली की रीमेक फिल्म हिट हो गई तो नमस्ते इंग्लैंड और इंडियाज मोस्ट वांटेड जैसी बड़ी फ्लॉप  फिल्मों  की चोट झेल रहे अर्जुन कपूर का दर्द कुछ कम होगा।  अर्जुन कपूर की दो फ़िल्में संदीप और पिंकी फरार और पानीपत इसी साल रिलीज़ होंगी।  

गाँधी जयंती पर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट मुक़ाबला !


इस साल गाँधी जयंती पर बॉक्स ऑफिस पर दिलचस्प वॉर होगी। हमेशा की तरह बॉलीवुड से एक बड़ी फिल्म गाँधी जयंती के राष्ट्रीय अवकाश का फायदा उठाने के लिए प्रदर्शित हो रही है। यशराज फिल्म्स की सिद्धार्थ आनंद निर्देशित एक्शन ड्रामा थ्रिलर फिल्म वॉर में हृथिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में है। हिंदी बेल्ट के ज़्यादातर सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स थिएटरों में वॉर की धूम है। लेकिन, इस फिल्म को चुनौती दें प्रदर्शित हो रही है तेलुगु फिल्म अभिनेता चिरंजीवी की तेलुगु फिल्म सयेरा नरसिम्हा रेड्डी का हिंदी में डब संस्करण। सयेरा दक्षिण भारत से पहले स्वतंत्रता संग्राम पर बड़े बजट की पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म है। इस फिल्म का बजट २५० करोड़ है तथा चिरंजीवी और उनके बेटे रामचरण का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है। चिरंजीवी भी अपनी फिल्म को ख़ास तौर पर हिंदी बेल्ट में सफल बनाने को लेकर चिंतित है। दरअसल, वॉर भी हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल में डब कर रिलीज़ हो रही है। चिरंजीवी को लगता है कि तेलुगु वॉर उनकी फिल्म को हिंदी बेल्ट में नुकसान पहुंचा सकती है। यही चुनौती वॉर के सामने भी है। सयेरा हिंदी में रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट जोरशोर से रिलीज़ करने जा रही है। इस कंपनी द्वारा पिछले साल प्रदर्शित फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ ने शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को उखाड़ दिया था। यशराज फिल्म की भी यही चिंता है। इसलिए, ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन बटोरने के प्रयास किये जा रहे हैं। हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का बहुचर्चित डांस मुकाबला गीत जय जय शिव शंकर रिलीज़ किया जा चुका है। उधर निर्माता रामचरण भी सयेरा नरसिम्हा रेड्डी के हिंदी ट्रेलर में अमिताभ बच्चन और तमन्ना भाटिया के किरदारों को तरजीह दे रहे हैं। इस लिहाज़ से, २ अक्टूबर का मुकाबला दिलचस्प होने जा रहा है। 

संदीप वंगा (Sandeep Vanga) के डेविल बनेंगे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)


तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी और इसके हिंदी रीमेक कबीर सिंह को सफल बनाने वाले निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा, बॉलीवुड के एक्टरों की पहली पसंद बन गए हैं। बॉलीवुड का हर अभिनेता संदीप की फिल्म में काम करना चाहता है। लेकिन, संदीप की अपनी पसंद है कि वह किस अभिनेता को कैमरा के सामने पेश करना चाहते हैं। संदीप वंगा की अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह रोमांटिक ड्रामा फ़िल्में थी। लेकिन, अब संदीप थ्रिलर में हाथ आजमाना चाहते हैं। रुचिकर बात यह है कि संदीप ने अपनी थ्रिलर फिल्म का नाम डेविल रखा है। डेविल नाम से, पाठकों को सलमान खान का फिल्म किक में चरित्र देवी लाल सिंह उर्फ़ डेविल याद आ जाता है। संदीप वंगा की फिल्म डेविल का नायक सचमुच का डेविल है या कोई सुपर ह्यूमन अवतार ? लेकिन, संदीप वंगा इस डेविल को परदे पर लाने के लिए बॉलीवुड के रणबीर कपूर को लेना चाहते हैं। खबर है कि संदीप ने अपनी फिल्म की रूपरेखा रणबीर कपूर को सुनाई है। रणबीर कपूर, इससे काफी प्रभावित हैं। उन्होंने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। बताते हैं कि संदीप वंगा, पहले डेविल को तेलुगु में सुपरस्टार महेश बाबु के साथ बनाना चाहते थे। उन्होंने महेश बाबू को अपनी फिल्म का आईडिया सुनाया भी। महेश बाबु को यह आईडिया तो पसंद आया, लेकिन उन्हें लगा कि डेविल उनकी और उनके दर्शकों की पसंदगी के लिहाज़ से काफी डार्क है। उन्होंने, किसी दूसरे आईडिया के साथ फिल्म विक्सित करने के लिए कहा। लेकिन, वंगा का यह आईडिया रणबीर कपूर को भा गया। उन्होंने फिल्म पर सहमति दे दी। इसके साथ ही, संदीप वंगा ने डेविल को हिंदी में भी बनाने का फैसला ले लिया। 

कुछ बॉलीवुड की २९ सितम्बर २०१९



द स्काई इज पिंक के लिए प्रीतम के साथ गुलज़ार
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता गीतकार गुलजार और लोकप्रिय फिल्म संगीतकार प्रीतम की जोड़ी का, फिल्म द स्काई इज पिंक के गीत का विडियो जारी हो चुका है। प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर पर फिल्माया गया दिल ही तो है मुखड़े वाला यह गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। गीत की खासियत है इसके सार्थक बोल और मधुर संगीत। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, जय गंगाजल (२०१६) के बाद, बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। द स्काई इज पिंक एक पारिवारिक संवेगों से भरपूर फिल्म है। ऎसी फिल्मो के गीतों का अर्थवान होना ज़रूरी होता है। इस लिहाज़ से, अपनी धुनों पर गुलज़ार से बोल लिखवाना, संगीतकार प्रीतम का सही फैसला लगता है। क्योंकि, गीत के बोलों को अर्थ देना गुलज़ार के बस की ही बात है।  इस गीत से, फिल्म के दो मुख्य किरदारों के बीच की केमिस्ट्री ख़ास तौर पर उभर कर आती है। दोनों के बीच का रोमांस, श्रोताओं के दिलों को रोमांस से भर देने वाला बन जाता है। गुलजार और प्रीतम की गीतकार-संगीतकार जोड़ी ने इस फिल्म से पहले जस्ट मैरिड (२००७), बिल्लू (२००९) और राजनीति (२०१०) के गीतों पर साथ काम किया है। अब द स्काई इज पिंक में गुलजार के साथ को लेकर प्रीतम कहते हैं, “गुलज़ार साब के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। दिल ही तो है बहुत ख़ास गीत है।प्रीतम ने, दिल ही तो है गीत की विशिष्टिता बनाए रखने के लिए इसे तीन गायक कलाकारों अरिजीत सिंह, निखिल दिसौज़ा और अन्तर माली से गवाया है।

गाँधी जयंती पर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट मुक़ाबला !
इस साल गाँधी जयंती पर बॉक्स ऑफिस पर दिलचस्प वॉर होगी। हमेशा की तरह बॉलीवुड से एक बड़ी फिल्म गाँधी जयंती के राष्ट्रीय अवकाश का फायदा उठाने के लिए प्रदर्शित हो रही है। यशराज फिल्म्स की सिद्धार्थ आनंद निर्देशित एक्शन ड्रामा थ्रिलर फिल्म वॉर में हृथिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में है। हिंदी बेल्ट के ज़्यादातर सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स थिएटरों में वॉर की धूम है। लेकिन, इस फिल्म को चुनौती दें प्रदर्शित हो रही है तेलुगु फिल्म अभिनेता चिरंजीवी की तेलुगु फिल्म सयेरा नरसिम्हा रेड्डी का हिंदी में डब संस्करण। सयेरा दक्षिण भारत से पहले स्वतंत्रता संग्राम पर बड़े बजट की पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म है। इस फिल्म का बजट २५० करोड़ है तथा चिरंजीवी और उनके बेटे रामचरण का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है। चिरंजीवी भी अपनी फिल्म को ख़ास तौर पर हिंदी बेल्ट में सफल बनाने को लेकर चिंतित है। दरअसल, वॉर भी हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल में डब कर रिलीज़ हो रही है। चिरंजीवी को लगता है कि तेलुगु वॉर उनकी फिल्म को हिंदी बेल्ट में नुकसान पहुंचा सकती है। यही चुनौती वॉर के सामने भी है। सयेरा हिंदी में रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट जोरशोर से रिलीज़ करने जा रही है। इस कंपनी द्वारा पिछले साल प्रदर्शित फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ ने शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को उखाड़ दिया था। यशराज फिल्म की भी यही चिंता है। इसलिए, ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन बटोरने के प्रयास किये जा रहे हैं। हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का बहुचर्चित डांस मुकाबला गीत जय जय शिव शंकर रिलीज़ किया जा चुका है। उधर निर्माता रामचरण भी सयेरा नरसिम्हा रेड्डी के हिंदी ट्रेलर में अमिताभ बच्चन और तमन्ना भाटिया के किरदारों को तरजीह दे रहे हैं। इस लिहाज़ से, २ अक्टूबर का मुकाबला दिलचस्प होने जा रहा है।

अक्षय कुमार से आदित्य स्याल तक किआरा अडवाणी
बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री किआरा अडवाणी के लिए 'गुड न्यूज़; है कि वह 'लक्ष्मी बॉम्ब' होने के साथ साथ 'शेरशाह' की 'भूल भुलैया में भी शामिल हैं। जी हाँ, यह सब अभिनेत्री किअरा अडवाणी की फिल्मों के नाम हैं, जिनमे वह बॉलीवुड के बड़े छोटे अभिनेताओं के साथ नायिका बन कर आ रही हैं। बड़ी फ्लॉप फिल्म कलंक की अभिनेत्री होने के कलंक को शाहिद कपूर के साथ सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह से धोने वाले किआरा अडवाणी की इस साल की आखिरी फिल्म गुड न्यूज़ है, जो २७ दिसम्बर को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म के बाद, किअरा अडवाणी के प्रशंसक दर्शकों को उनकी अगली फिल्म के लिए ५ महीनों का इंतज़ार करना होगा। क्योंकि, उनकी अगली फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब ईद वीकेंड पर २२ मई २०२० को प्रदर्शित होगी। गुड न्यूज़ और लक्ष्मी बॉम्ब के नायक अक्षय कुमार है। फर्क इतना है कि किआरा अडवाणी, गुड न्यूज़ में अक्षय कुमार की नहीं दिलजीत दोसांझ की जोड़ीदार बनी हैं।  सोशल ड्रामा फिल्म गुड न्यूज़ और हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के बाद, किआरा अडवाणी की दो फ़िल्में और रिलीज़ होनी है। बायोपिक वॉर फिल्म शेरशाह भारतीय सेना के कैप्टेन विक्रम बत्रा के जीवन पर है। सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टेन की भूमिका में हैं। दूसरी फिल्म इन्दू की जवानी है, जिसमे किआरा आदित्य स्याल के साथ मुख्य भूमिका कर रही हैं। अब उन्हें, अनीस बज्मी ने अपनी कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया २ में कार्तिक आर्यन की नायिका के तौर पर चुन लिया है। किआरा अडवाणी की फिल्मों की ख़ास बात यह नज़र आती हैं कि उनकी फिल्मे किसी ख़ास जॉनर और एक्टर के साथ नहीं हैं। बेशक अक्षय कुमार के साथ गुड न्यूज़ और लक्ष्मी बॉम्ब कर रही हैं। लेकिन दोनों की नायिका नहीं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य स्याल जैसे एक्टरों के साथ फ़िल्में कर वह यह साबित कर पाने में कामयाब होती हैं कि उन्हें अपनी फिल्मों के नायकों से अधिक खुद पर भरोसा है।

संदीप वंगा के डेविल बनेंगे रणबीर कपूर
तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी और इसके हिंदी रीमेक कबीर सिंह को सफल बनाने वाले निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा, बॉलीवुड के एक्टरों की पहली पसंद बन गए हैं। बॉलीवुड का हर अभिनेता संदीप की फिल्म में काम करना चाहता है। लेकिन, संदीप की अपनी पसंद है कि वह किस अभिनेता को कैमरा के सामने पेश करना चाहते हैं। संदीप वंगा की अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह रोमांटिक ड्रामा फ़िल्में थी। लेकिन, अब संदीप थ्रिलर में हाथ आजमाना चाहते हैं। रुचिकर बात यह है कि संदीप ने अपनी थ्रिलर फिल्म का नाम डेविल रखा है। डेविल नाम से, पाठकों को सलमान खान का फिल्म किक में चरित्र देवी लाल सिंह उर्फ़ डेविल याद आ सकता है। संदीप वंगा की फिल्म डेविल का नायक सचमुच का डेविल है या कोई सुपर ह्यूमन अवतार ? लेकिन, संदीप वंगा इस डेविल को परदे पर लाने के लिए बॉलीवुड के रणबीर कपूर को लेना चाहते हैं। खबर है कि संदीप ने अपनी फिल्म की रूपरेखा रणबीर कपूर को सुनाई है। रणबीर कपूर, इससे काफी प्रभावित हैं। उन्होंने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। बताते हैं कि संदीप वंगा, पहले डेविल को तेलुगु में सुपरस्टार महेश बाबु के साथ बनाना चाहते थे। उन्होंने महेश बाबू को अपनी फिल्म का आईडिया सुनाया भी। महेश बाबु को यह आईडिया तो पसंद आया, लेकिन उन्हें लगा कि डेविल उनकी और उनके दर्शकों की पसंदगी के लिहाज़ से काफी डार्क है। उन्होंने, किसी दूसरे आईडिया के साथ फिल्म विक्सित करने के लिए कहा। लेकिन, वंगा का यह आईडिया रणबीर कपूर को भा गया। उन्होंने फिल्म पर सहमति दे दी। इसके साथ ही, संदीप वंगा ने डेविल को हिंदी में भी बनाने का फैसला ले लिया।

कोमा से बाहर आये युवा के किरदार में अर्जुन कपूर
इस स्वतंत्रता दिवस, जब हिंदी बेल्ट में बॉलीवुड की दो बड़ी फ़िल्में, अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की बाटला हाउस  प्रदर्शित हुई थी, उसी तारीख़ को तमिलनाडु में एक तमिल फिल्म कमाली (विदूषक) रिलीज़ हुई थी। तमिल फिल्म स्टार जयमरवि की यह हास्य फिल्म प्रदीप रंगनाथन की बतौर निर्देशक पहली थी। इस फिल्म के सामने, तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की, बॉलीवुड फिल्म पिंक की तमिल रीमेक नरकोंडा पारवाई भी रिलीज़ हुई थी।  इसके बावजूद, कमाली ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत बढ़िया कारोबार किया था। इसे देखते हुए, नरकोंडा पारवाई के निर्माता बोनी कपूर ने, फिल्म कमाली के विश्व की सभी भाषाओं में रीमेक के अधिकार खरीद लिए । उन्होंने यह ऐलान किया है कि कमाली के हिंदी रीमेक के नायक उनके बेटे अर्जुन कपूर होंगे। हालाँकि,  फिल्म की बाकी की स्टारकास्ट और निर्देशक तय नहीं हुए हैं। फिल्म की कहानी खुशमिज़ाज़ स्कूली छात्र की है, जो एक दुर्घटना के बाद कोमा में  चला जाता है।  सोलह साल बाद, जब वह कोमा से बाहर आता है तो पाता है कि  उसका शहर काफी बदल गया है। वह अपने आधुनिक शहर की तकनीक के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रहा है। यह कहानी काफी दिलचस्प लगती है। अर्जुन कपूर के लिए अपनी श्रेष्ठता साबित करने के भरपूर मौके होंगे।  उन्होंने आधुनिक शहर की उच्च तकनीक से तालमेल न बैठा पाने  वाले युवा की मनोभावनाओं को उभारने का मौका मिलेगा।  अगर हिट कमाली की रीमेक फिल्म हिट हो गई तो नमस्ते इंग्लैंड और इंडियाज मोस्ट वांटेड जैसी बड़ी फ्लॉप  फिल्मों का दंश झेल रहे अर्जुन कपूर का दर्द कुछ कम होगा।  अर्जुन कपूर की दो फ़िल्में संदीप और पिंकी फरार और पानीपत इसी साल रिलीज़ होंगी। 

फराह खान की फिल्म में हृथिक का भाई आयुष
जबसे रोहित शेट्टी ने, अजय देवगन के अलावा शाहरुख़ खान और रणवीर सिंह के साथ सफल फ़िल्में दी हैं और आज भी वह अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी बना रहे हैं, यह खबरें फैलती रहती हैं कि सलमान खान, रोहित शेट्टी के साथ फिल्म करने के लिए खुले मन से तैयार हैं।  अलबत्ता, सलमान खान ने, फराह खान की कोरियोग्राफ की गई कुछ फिल्मों में डांस स्टेप्स किये हैं।  शायद, इसीलिए निर्माता रोहित शेट्टी का अपनी सह निर्माता और फिल्म की निर्देशक फराह खान की फिल्म सत्ते पे सत्ता के रीमेक में फिल्म के नायक हृथिक रोशन के भाई की भूमिका में, सलमान खान के बहनोई और लवयात्री के फ्लॉप एक्टर आयुष शर्मा को ले लिया है। यह फिल्म, १९८२ में प्रदर्शित राज एन सिप्पी निर्देशित फिल्म सत्ते पे सत्ता का रीमेक है।  यह फिल्म सात भाइयों की अपनी दुल्हनों की खोज की कहानी है। १९८२ की फिल्म के नायक अमिताभ बच्चन दोहरी भूमिका में थे। फराह खान निर्देशित सत्ते पे सत्ता मे यह भूमिका हृथिक रोशन कर रहे हैं। सत्ते पे सत्ता की दूसरी भूमिकाओं के लिए एक्टरों की तलाश की जा रही है।  इस लिहाज़ से यह कहना ज़रा मुश्किल है कि आयुष को किस भूमिका के लिए लिया गया है। लेकिन, सलमान खान के बहनोई होने के रुतबे को देखते हुए, उनके सचिन पिलगांवकर  वाली भूमिका करने की उम्मीद की जा सकती है। यह किरदार सबसे बड़े भाई के सबसे नज़दीक था। आयुष शर्मा, इस समय करण ललित बुटानी की फिल्म क्वाथा में एक सैन्य अधिकारी की एक्शन से भरपूर भूमिका कर रहे हैं।

कंचना ३ की हीरोइन बॉलीवुड मे
मामूली बजट में बनी, फिल्म कोरियोग्राफर, निर्देशक और अभिनेता राघव लॉरेंस की  तमिल फिल्म मुनि (२००७) की ब्लॉकबस्टर सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब तक उनकी इस फिल्म के तीन सीक्वल मुनि : कंचना, मुनि ३: कंचना २- गंगा और मुनि २: कंचना ३ काली प्रदर्शित हो चुके हैं। मुनि सीरीज की फिल्मों की इस सफलता से उत्साहित हो कर बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने, न केवल मुनि: कंचना का हिंदी रीमेक लक्ष्मी बॉम्ब बनाने का फैसला किया, बल्कि इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी भी राघव लॉरेंस को सौंप रखी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार खुद किन्नर लक्ष्मी की केंद्रीय भूमिका कर रहे हैं। मुनि सीरीज की फिल्मों की अखिल भारतीय सफलता का फायदा इस सीरीज की अभिनेत्रियों को भी हो रहा है। मुनि सीरीज की चौथी फिल्म मुनि २: कंचना ३ काली, इस साल १९ अप्रैल को प्रदर्शित हुई है। इस फिल्म में नायक राघव उर्फ़ काली की तीन बहने हैं। इन तीन बहनों की भूमिका वेदिका, ओविया और निक्की तम्बोली ने की है। वेदिका और ओविया दक्षिण की कई फिल्मों की जानी पहचानी हैं। लेकिन, कंचना ३, निक्की तम्बोली की डेब्यू फिल्मों में से एक है। हालाँकि, उनकी एक तमिल फिल्म कंचना ३ से पहले रिलीज़ हो चुकी थी। लेकिन, कंचना ३ की निक्की की शोहरत बॉलीवुड तक पहुँच गई है। वह लेखक और निर्देशक राजेश बजाज की फिलहाल अनाम फिल्म से बॉलीवुड को अपनी प्रतिभा से परिचित कराने जा रही हैं। राजेश बजाज ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली फिल्म चिल्लर पार्टी को लिखा है।  खबर है कि राजेश बजाज की फिल्म बोल्ड विषय पर होगी। इस फिल्म से किसी सितारे के बच्चे का डेब्यू भी हो सकता है। लेकिन, निक्की तम्बोली को हिदायत दी गई है कि वह सख्त डाइटिंग करें, ताकि उनकी सेक्सी फिगर बन सके। इस हिदायत से इतना तो साफ़ हो जाता है कि निक्की तम्बोली का बॉलीवुड डेब्यू बोल्ड एंड ब्यूटीफुल होने जा रहा है।

राष्ट्रीय सहारा २९ सितम्बर २०१९




फिर होगी WAR ?


इस बार गाँधी जयंती पर, २० अक्टूबर को दक्षिण भारत से एक तेलुगु फिल्म सयेरा नरसिम्हा रेड्डी का हिंदी डब संस्करण रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म की कहानी भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम १८५७ से ३० साल पहले, उस समय की मद्रास प्रेसीडेंसी के कुरनूल जिले के एक किसान  उययालावाडा नरसिम्हा रेड्डी के नेतृत्व में हुए किसान विद्रोह की है, जिसमे उस जिले के पांच हजार किसान ब्रितानी ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ विद्रोह में उठ खड़े हुए थे। दक्षिण की इस स्वतंत्रता संग्राम पर केन्द्रित फिल्म के ठीक विपरीत, बॉलीवुड से अहिंसा के पुजारी महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि देने के लिए हिंसा से भरपूर एक एक्शन फिल्म वॉर रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म हिंसा, सेक्स और नाचगानों से भरपूर वयस्कों के लिए फिल्म है। इस फिल्म में पहली बार, सिद्धार्थ मल्होत्रा के निर्देशन में हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की मर्दाना जोड़ी अपने एक्शन और डांस के जौहर दिखा रही है।

दो नायकों वाली फ़िल्में
यहाँ सवाल यह नहीं कि गाँधी जयंती पर एक हिंसक और सेक्सी दृश्यों वाली फिल्म प्रदर्शित हो रही है। वॉर की कहानी दो नायकों कबीर और खालिद के इर्दगिर्द घूमती है। इस फिल्म में धार्मिक समभाव का उपदेश दिया गया होगा। लेकिन, यहाँ सवाल यह है कि बॉलीवुड अब क्यों नहीं दो हीरो वाली फ़िल्में बना रहा ? बॉलीवुड की ज़्यादातर फ़िल्में या तो सोलो हीरो फिल्म होती है या मल्टी स्टारकास्ट फ़िल्में। जबकि, कभी अंदाज़ (१९४९) से शुरू हुए दो हीरो (राजकपूर और दिलीप कुमार) वाली फिल्मों का सिलसिला दीवार, सागर, राम लखन, अंदाज़ अपना अपना, करण अर्जुन, दोस्ताना, जैसी सैकड़ों फिल्मों तक चलता रहा। क्या वॉर के बाद यह सिलसिला बनेगा ?

दो हीरो/हीरोइन वाला त्रिकोण
दो हीरो फ़िल्में, रोमांटिक ट्रायंगल के लिहाज़ से दर्शकों की पसंदीदा हैं। फिल्म अंदाज़ में, महबूब खान ने पहली बार दिलीप कुमार, राजकपूर और नर्गिस के ज़रिये रोमांटिक त्रिकोण का जो सिलसिला शुरू किया था, वह इस साल प्रदर्शित होने जा रही सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की अनोखी रोमांटिक एक्शन फिल्म मरजावां तक जारी है। रोमांटिक त्रिकोण बनाने के लिहाज़ से वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा (अक्षय कुमार, इमरान खान और सोनाक्षी सिन्हा), रोमांटिक एक्शन फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर (रणदीप हूडा, जिमी शेरगिल और माही शेरगिल), इश्किया (नसीरुद्दीन शाह, अरशद वारसी और माधुरी दीक्षित), न्यू यॉर्क (जॉन अब्राहम, नील नितिन मुकेश और कटरीना कैफ), दोस्ताना (जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा), आदि फिल्मों के नाम उल्लेखनीय हैं। इनमे अगर बर्फी (इलीना डिक्रूज़, प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर), कॉकटेल (दीपिका पादुकोण, डायना पेंटी और सैफ अली खान), मुझसे दोस्ती करोगे (करीना कपूर, रानी मुख़र्जी और हृथिक रोशन), चोरी चोरी चुपके चुपके (प्रीटी ज़िंटा, रानी मुख़र्जी और सलमान खान) जैसी दो नायिकाओं वाली फिल्मों को भी जोड़ दिया जाए तो लिस्ट कुछ लम्बी हो जाती है।

दोस्ती के लिए दो हीरो
दोस्तों वाली खालिस दोस्ती फिल्मों की बात की जाए तो याद आती है ताराचंद बडजात्या के राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म दोस्ती की। इस फिल्म में अंधे और लंगड़े दो दोस्तों की दोस्ती की अनूठी कहानी फिल्माई गई थी। यह दोस्ती मुन्नाभाई एमएमबीबीएस, शोले, आदि में चोरी चकारी और धोखेबाजी के लिए है। अंदाज़ अपना अपना, करण अर्जुन, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, दीवाना मस्ताना, अन्दर बाहर, राम लखन, हसीना मान जायेगी, दीवार, आनंद, आदि फिल्मों में कभी दो भाइयों और कभी दो दोस्तों की जोड़ी के रूप में देखने को मिलती है। दो हीरो फिल्मों में इमोशन की काफी गुंजाईश होती है। खालिस बलिदानी दोस्ती (संगम, नमक हराम, राम अवतार) भी हो सकती है या किसी गलत काम के लिए साथ भी हो सकता है। जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, संजय दत्त, गोविंदा, आदि अभिनेताओं ने एक दूसरे के साथ ऐसी फ़िल्में खूब की हैं ।


कॉमेडी के लिए दो हीरो
मुन्नाभाई एमएमबीबीएस के दो दोस्त संजय दत्त और अरशद वारसी हास्य का साफ़ सुथरा संसार बुनते थे। इस लिहाज़ से अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र की फिल्म चुपके चुपके, अमोल पालेकर और अशोक कुमार की छोटी छोटी सी बात, अनिल कपूर और गोविंदा के दीवाना मस्ताना, अक्षय कुमार की सुनील शेट्टी की हेरा फेरी सीरीज की फ़िल्में, अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की गरम मसला, गोविंदा की दोहरी भूमिका वाली फिल्म जुड़वाँ तथा इस फिल्म का वरुण धवन के साथ रीमेक जुड़वाँ २, जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन की दोस्ताना, जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की देसी बॉयज, आदि दो नायकों वाली फ़िल्में कॉमेडी के लिहाज़ से काफी सफल मानी गई।

जानते हैं अपनी ब्रांड वैल्यू
दरअसल, यह सब ब्रांड वैल्यू का अहम् है कि कोई अभिनेता दूसरे अभिनेता के साथ फ़िल्में करना नहीं चाहता. क्योंकि, एक को लगता है कि दूसरा उसकी ब्रांड वैल्यू का फायदा उठा ले जाएगा। इसके अलावा, फिल्म निर्माताओं को भी सोलो हीरो फिल्म बनाना आसान लगता है। क्योंकि, दो बड़े अभिनेता लेने का मतलब अहम् का टकराव भी हो सकता है। दिलीप कुमार ने पैगाम के बाद राजकुमार और संघर्ष के बाद संजीव कुमार के साथ कोई दो नायकों वाली फ़िल्में नहीं की। अलबत्ता, चरित्र नायक के तौर पर वह राजकुमार के साथ सौदागर और संजीव कुमार के साथ विधाता ज़रूर की। इसके अलावा दूसरे हीरो के मुकाबले अपनी भूमिका हलकी होने के कारण कोई अभिनेता फिल्म बनने से पहले ही छोड़ सकता है। लेकिन, अगर फिल्म छोड़ी नहीं तो पूरी शूटिंग के दौरान दोनों अभिनेताओं के बीच तनाव और टकराव होता रहता है। बॉलीवुड की दोहरी भूमिका वाली फ़िल्में भी हिंदी फिल्म अभिनेताओं की विस्तारवादी सोच का नतीज़ा है। क्योंकि, कोई बड़ा अभिनेता नहीं चाहता कि सामने वाले की भूमिका मज़बूत नज़र आये और वह पिट जाए। ऐसे ताजातरीन उदाहरण संजू के रणबीर कपूर और विक्की कौशल है। विक्की कौशल के अभिनय के सामने रणबीर कपूर थोडा दब से गए थे। सलमान खान का मानना है कि आजकल अभिनेताओं की फीस काफी ज्यादा हो गई है। हर फिल्म निर्माता के वश में नहीं है कि वह दो बड़े अभिनेताओं को लेकर फ़िल्में बनाए। सबसे बड़ी बात, दोनों अभिनेताओं में असुरक्षा की भावना दो हीरो फिल्मों के खिलाफ है।

कुछ ही बनी दो हीरो फ़िल्में
यही कारण है कि हालिया दिनों में दो नायकों वाली फ़िल्में बहुत कम बनी है। अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म देसी बॉयज, रणवीर सिंह और और अर्जुन कपूर की फिल्म गुंडे, शाहिद कपूर और सैफ अली खान की फिल्म रंगून, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावत, वरुण धवन और जॉन अब्राहम की फिल्म दिशूम, अजय देवगन और इमरान हाश्मी की फिल्म बादशाओ, आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान ऎसी ही कुछ फ़िल्में हैं। आने वाली सप्ताहों में दो नायक/नायिका वाली फ़िल्में प्रदर्शित हो सकती हैं । इनमे, तपसी पन्नू और भूमि पेडणेकर की फिल्म सांड की आँख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की मरजावा, भूमि पेडणेकर और यमी गौतम की बाला, सुशांत सिंह राजपूत और सैफ अली खान की जवानी जानेमन, भूमि पेडणेकर और अनन्या पाण्डेय की पति पत्नी और वह, अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ की गुड न्यूज़, कंगना रानौत और ऋचा चड्डा की पंगा, टाइगर श्रॉफ और रितेश देशमुख की बागी ३, अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की गुलाबो सिताबो, अजय देवगन और रणबीर कपूर के साथ लव रंजन की अनाम फिल्म, आदि उल्लेखनीय फ़िल्में हैं ।