Thursday 30 April 2020

नवोदय टाइम्स ३० अप्रैल २०२०


एक्शन के युग में रोमांस की अलख जगाने वाले Rishi Kapoor

राजकपूर ने एक जोकर की कहानी पर दो इंटरवल वाली फिल्म मेरा नाम जोकर का निर्माण किया था। यह फिल्म राजकपूर की महत्वकांक्षी फिल्म थी। लेकिन, राकपूर की मुख्य भूमिका वाली सितारों से भरी फिल्म मेरा नाम जोकर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई। राजकपूर हताश तो हुए ही, भारी नुकसान में भी आ गए। उसी दौरान कपूर खानदान की तीन पीढ़ियों के अभिनय से सजी फिल्म कल आज और कल भी बनाई जा रही थी। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर सकी। राजकपूर बर्बादी के कगार पर आ गए।
स्टूडियो गिरवी रख कर बनाई फिल्म
ऐसे समय में राजकपूर ने कपूर स्टूडियो गिरवी रख कर फिल्म बॉबी का निर्माण शुरू किया। यह फिल्म टीनएज रोमांस पर थी। राजकपूर की यह खालिस मसाला फिल्म थी। इस फिल्म में उन्होंने अपने बेटे ऋषि कपूर को एक गुजराती चेहरा डिंपल कपाडिया के साथ फिल्म का नायक बनाया था।  फिल्म में पहली बार शंकर जयकिशन के बजाय लक्ष्मीकान्त-प्यारेलाल ने संगीत दिया था। इस फिल्म के लिए उनके परम मित्र प्राण ने सिर्फ एक रुपया पारिश्रमिक के तौर पर लिया था। राजकपूर निर्देशित फिल्म बॉबी में ड्रामा था, इमोशन था और भरपूर अंग प्रदर्शन भी। डिंपल कपाडिया ने अपनी रूप राशि का जम कर प्रदर्शन किया था। २८ सितम्बर १९७३ को बॉबी रिलीज़ हुई। यह फिल्म पूरे भारत में ज़बरदस्त हिट फिल्म साबित हुई। राजकपूर की किस्मत पलट गई।
बॉलीवुड की पूँजी ऋषि
बॉबी ने कई सितारों को जन्म दिया। लक्ष्मीकान्त- प्यारेलाल ने राजकपूर कैंप में प्रवेश किया। फिल्म से दो नए गायकों शैलेन्द्र सिंह और नरेन्द्र चंचल को बॉलीवुड में पहला बड़ा मौक़ा मिला। डिंपल कपाडिया ने अपनी सेक्स अपील का डंका बजा दिया। यही कारण था कि बॉबी के तत्काल बाद, राजेश खन्ना से शादी कर बॉलीवुड को लात मार देने वाली डिंपल ने १० साल बाद, जब वापसी की तो बॉलीवुड ने उन्हें हाथों हाथ लिया। लेकिन, बॉलीवुड की पूँजी साबित हुए राजकपूर के बड़े बेटे ऋषि कपूर।
४७ साल तक सक्रिय करियर की शुरुआत
बॉबी के बाद, ऋषि कपूर लगातार ४७ साल तक परदे पर सक्रिय रहे। वह बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो के रूप में स्थापित हो गए। वह कपूर खानदान के वारिस थे। लेकिन, अपनी प्रतिभा के बल पर लम्बे समय तक बने रहे। उन्होंने बाहर के बैनरो की फ़िल्में भी खूब की। ऋषि कपूर की सफलता इस लिहाज़ से ख़ास थी कि १९७० और उसके बाद के दशक की फिल्मों के लोकप्रिय नायक की इमेज  ऋषि कपूर की स्क्रीन इमेज के खिलाफ थी। बॉबी की रिलीज़ से, लगभग छः महीने पहले ११ मई १९७३ को जंजीर रिलीज़ हो कर बड़ी हिट साबित हो चुकी थी। अमिताभ बच्चन के एंग्री यंग मैन यानि क्रुद्ध युवा का डंका बज गया था। हिंदी फिल्मों में एक्शन का दौर शुरू हो चूका था। ऐसे समय में ऋषि कपूर ने खुद की इमेज को बदलने की कोई कोशिश नहीं की। उन्होने रोमांटिक फ़िल्में करना जारी रखा। उनकी यह रोमांस फ़िल्में हिट भी हुई और फ्लॉप भी। पर ऋषि कपूर डिगे नहीं। इसमे उनकी काफी मदद मिली नीतू सिंह से जोड़ी बना कर। इस जोड़ी के साथ रिलीज़ तमाम फ़िल्में ज़हरीला इंसान, जिंदा दिल, रफू चक्कर, खेल खेल में, कभी कभी, अमर अकबर अन्थोनी, आदि बड़ी हिट साबित हुई।
बेमिसाल रोमांटिक हीरो
ऋषि कपूर रोमांटिक हीरो के तौर पर किस कदर सफल थे, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब अमिताभ बच्चन ने अपनी इमेज से विपरीत रोमांटिक फिल्म कभी कभी की तो उन्हें सहारा देने के लिए नीतू सिंह के साथ ऋषि कपूर फिल्म में मौजूद थे। इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर ने अमर अकबर अन्थोनी, नसीब, कुली और अजूबा जैसी कई सुपरहिट फ़िल्में एक साथ की। अजूबा के २७ साल बाद, जब फिल्म १०२ नॉट आउट में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर साथ आये तो फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
रोमांटिक हीरो के लालची नहीं
ऋषि कपूर ने कभी भी रोमांटिक हीरो बने रहने की कोशिश नहीं की। उन्होंने अपनी भूमिकाओं की सशक्तता पर ध्यान दिया। अगर किसी सशक्त पटकथा वाली फिल्म उनकी इमेज से अलग थी तो भी उन्होंने उस फिल्म को किया। एक चादर मैली सी, हथियार, बोल राधा बोल, दामिनी, आदि कुछ ऐसी ही फ़िल्में थी। उन्होंने केसू रामसे की थ्रिलर फिल्म खोज में भी अभिनय किया था। एकता कपूर की हॉरर फिल्म कुछ तो है में उन्हें नकारात्मक भूमिका में देखा गया। उन्होंने डी-डे में दाऊद इब्राहीम का रील किरदार किया था। उनकी फिल्म अग्निपथ में लड़कियों को देह व्यापार में झोंकने वाले रऊफ लाला की भूमिका की कड़ी आलोचना हुई थी। यह आलोचना उनकी अच्छी इमेज का परिणाम थी। ऋषि कपूर ने बड़ी आसानी से रोमांटिक भूमिकाओं के बजाय चरित्र भूमिकाओं को करना शुरू कर दिया। प्यार में ट्विस्ट, फना, नमस्ते लन्दन, डेल्ही ६, लव आजकल कुछ ऐसी ही फ़िल्में थी। वह पटियाला हाउस में अक्षय कुमार के पिता बनने में भी नहीं हिचके।

सोशल मीडिया पर सक्रिय
ऋषि कपूर एक ऐसे वरिष्ट बॉलीवुड अभिनेता थे, जो सोशल मीडिया पर आखिरी तक सक्रिय रहे। उनके ट्वीट काफी चुटीले हुआ करते थे। वह कपूर खानदान की परम्परा में खाने और पीने के शौक़ीन थे। उनका पीने का शौक ट्विटर पर भी नज़र आता था। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान मैखाना खोले रखने की वकालत भी की थी। जिस पर ट्विटर पर काफी चुटकी ली गई। वैसे वह लॉकडाउन का पालन किये जाने के समर्थक थे। उनके बेटे रणबीर कपूर बॉलीवुड के स्थापित प्रतिभाशाली एक्टर है। ऋषि कपूर ने फिल्म बेशर्म में अपनी पत्नी नीतू सिंह के साथ रणबीर कपूर के पिता-माँ की भूमिका की थी। ऋषि कपूर की आखिरी इच्छा थी कि वह अपने बेटे की शादी देख लेते।
ऋषि कपूर और इरफ़ान खान का संयोग
यहाँ इरफ़ान खान और ऋषि कपूर के जीवन का दिलचस्प संयोग। ऋषि कपूर और इरफ़ान खान ने निखिल अडवाणी की फिल्म डी-डे (२०१३) में अभिनय किया था। इरफ़ान खान ने रॉ एजेंट वली खान और ऋषि कपूर ने रील लाइफ दाऊद इब्राहीम की भूमिका की थी। ऋषि कपूर भी इरफ़ान खान की तरह कैंसर से जूझ कर जीते थे। ऋषि कपूर की माँ कृष्णा कपूर का जब निधन हुआ, तब ऋषि कपूर अमेरिका में अपना कैंसर का इलाज़ करा रहे थे। वह अपनी माँ के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे। उन्ही की तरह इरफ़ान खान भी, लॉकडाउन के कारण अपनी माँ के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे। इरफ़ान खान की तरह ऋषि कपूर भी एक बीमारी से जीतने के बाद दूसरी बीमारी के शिकार हुए। 

Wednesday 29 April 2020

Shemaroo Entertainment announces new family entertainment channel – Shemaroo TV

Shemaroo Entertainment Ltd., the content powerhouse providing wholesome entertainment experience for the Indian audience for the last 57 years, has announced the launch of a new Free To Air Hindi General Entertainment Channel – Shemaroo TV. The commencement of Shemaroo TV reinforces the vision of Shemaroo Entertainment’s corporate philosophy ‘India Khush Hua’ by bringing complete family entertainment content that appeals to all age groups. Shemaroo TV kicks off with a curated collection of some of the most admired shows that embrace universal emotions. These include shows like Devon Ke Dev… Mahadev, Great Indian Laughter Challenge, Ssshhh… Koi Hai, Zabaan Sambhalke, to name a few. Launching on 1st May, Shemaroo TV will be available on DD Free Dish ,other major DTH and cable networks.

Targeted towards family audiences, Shemaroo TV will bridge the entertainment gap. In this unprecedented time when the entire nation is under lockdown, Shemaroo TV comes as a hope for the audience to watch these popular shows. In the first phase of the launch, the content catalogue will comprise of popular shows from the following genres:

Mythology: Devon Ke Dev… Mahadev a mythological drama series based on the Hindu god Lord Shiva, also known as Mahadev, who takes the viewers through the journey of the lord and how he became Mahadev. The genre will also witness classics from yesteryears like Jai Bajrangbali, Mata Ki Chowki etc

Comedy: Other shows such as The Great Indian Laughter Challenge that introduced Kapil Sharma, Bharti Singh and other talented comedians to the industry will also be airing to take the viewers down the memory lane and experience a laughter riot. The channel will also be airing shows like Zabaan Sambhalke, Bharti ka Show and more

 Drama: Geet, Dil Se Dua Saubhagyavatibhava, Ghar Ek Sapna and more to entertain the audience scross genres, such as drama, mythology, thriller, and comedy. In addition to popular shows, the channel will enthrall the audience with popular movies, thus further enticing the audience. Shemaroo TV aims to bring a brand-new entertainment experience for the Indian audience who have access to selective programming content.

Popular actor KaranVeer Bohra whose show Dil Se Dua Saubhagyavatibhava will air on the channel said, “Viraj will always be a very special character for me. Initially when the role first came to me, I was very sceptical of playing that part but said yes anyways because it was challenging and had many shades and nuances that really intrigued me about the way his mind mainly functioned. The character gave me a very love-hate feeling towards him, and I was sure that the audiences would feel the same about Viraj too!  I wanted to play a character that gave me all the liberty to portray the dark and light shades of topics such which are hidden in the interiors of big homes in our society, and portraying Viraj gave me the chance to showcase exactly what I had wanted to!  Shemaroo TV is now bringing back the show that has always been closest to my heart, and I am sure that it will be an absolute treat for all my fans and wellwishers. So, let’s tune in together to catch me as Viraj from the 1st of May only on Shemaroo TV.”

Congratulating on the launch, the famous TV actor Gurmeet Choudhary said, “These are tough times and we all should stay together. What we as actors can do is entertain our audiences and the launch of Shemaroo TV will actually be the best solution for all our entertainment needs. I must say, Shemaroo TV is launching at a perfect time when the entire nation has limited access to entertainment. So I urge everyone to tune in to the channel on 1st May and enjoy all the shows together. Also don’t forget to catch me with my Geet in the serial ‘Geet Hui Sabse Parayi’.”

The flagship channel from the house of Shemaroo Entertainment reinforces the vision of progressive India and the channel’s tagline – Badalte Aaj Ke Liye,  is dedicated to families who are continuously adapting to new changes by offering them with complete family entertainment. The shows are specially curated, keeping in mind the taste and preferences of the audiences, ensuring the daily dose of entertainment is delivered to them at the comfort of their homes. In addition to airing iconic shows, Shemaroo TV will also launch several original shows for its consumers in the coming months.
  
Consumers can tune-in to Shemaroo TV on their DTH and Cable networks starting 1st May, 2020.  The channel will also be available on ShemarooMe, Shemaroo’s very own OTT channel.

मुझे लगता है, मैंने सरेंडर कर दिया है- Irrfan Khan

नहीं रहे एक्टर इरफ़ान खान। दो साल तक, न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से संघर्ष करने के बाद जीत हासिल करने वाले इरफ़ान खान, कोलन इन्फेक्शन से पराजित हो गए। कोकिलाबेन हॉस्पिटल में २८ अप्रैल की शाम सांस लेने में परेशानी के बाद भर्ती इरफ़ान ने आज २९ अप्रैल को आखिरी सांस ली।विडम्बना देखिये कि कुछ दिनों पहले उनकी माँ का निधन हो गया था। लेकिन, लॉकडाउन के कारण इरफ़ान उनके जनाजे में शामिल नहीं हो पाए थे।
खजुरिया के साहबज़ादे
राजस्थान में टोंक के एक गाँव खजुरिया के साहबजादे इरफ़ान अली खान को क्रिकेट का शौक था। इस शौक ने उन्हें सीके नायडू ट्राफी के लिए चुनवा दिया। लेकिन, आर्थिक परिस्थिति के कारण वह टीम में शामिल नहीं हो सके। नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से स्कालरशिप मिलने पर वह १९८४ में दिल्ली आ गए। अभिनय के क्षेत्र में आने पर साहबजादे इरफ़ान अली खान ने अपना नाम छोटा कर इरफ़ान खान रख लिया, जो बाद में कब इरफ़ान में तब्दील हो गया।
टीवी सीरियल से शुरुआत
इरफ़ान खान के अभिनय करियर की शुरुआत सीरियल श्रीकांत से हुई। श्याम बेनेगल के सीरियल भारत एक खोज किया। इसी दौरान वह मीरा नायर की फिल्म सलाम बॉम्बे के लिए चुन लिए गए। इस फिल्म के बाद, इरफ़ान खान ने कमला की मौत, जजीरे, दृष्टि,एक डॉक्टर की मौत, पिता द फादर, मुझसे दोस्ती करोगे, आदि ढेरों फ़िल्में की। लेकिन, उन्हें पहचान मिली भारतीय मूल के ब्रितानी फिल्मकार आसिफ कपाडिया की फिल्म द वारियर से। इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड और हॉलीवुड, दोनों उद्योगों में मशहूर करवा दिया। मक़बूल और हासिल फिल्मों की खल भूमिकाओं ने इरफ़ान खान के एक्टर को ज़बरदस्त पहचान दी।हासिल के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट विलेन का पुरस्कार भी मिला। महेश भट्ट की लिखी और पूजा भट्ट निर्मित थ्रिलर फिल्म रोग के वह नायक थे।
पुरस्कारों के इरफ़ान
इरफ़ान खान को हर प्रकार की भूमिकाओं में महारत हासिल थी। वह जहाँ विलेन की भूमिका के उपयुक्त थे तो ड्रामा फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो की संवेदनशीलता को उभार पाने में भी कामयाब थे। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। हासिल के बाद, तिग्मांशु धुलिया की एथलिट से डाकू बने पान सिंह तोमर की कहानी को इरफ़ान खान ने परदे पर कुछ इस आसानी से किया कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो सफल हुई ही, इरफ़ान खान को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार भी दिला गई। एक अन्य रोमांस ड्रामा फिल्म द लंचबॉक्स ने उन्हें बाफ्टा अवार्ड में नामित करवा दिया। इरफ़ान खान ने हैदर, गुंडे, पिकू और तलवार के लिए प्रशंसा बटोरी।
२०१४ से करियर को अहम् मोड़
२०१४ के बाद, इरफ़ान खान का करियर अहम् मोड़ पर आ गया। ,उन्होंने हैदर, पिकू और तलवार जैसी फिल्मों की सफलता में अपना योगदान किया, वही २०१७ में प्रदर्शित फिल्म हिंदी मीडियम तो पूरी तरह से इरफ़ान खान के कंधो पर सफल हुई। इस फिल्म की सफलता के बाद, हिंदी मीडियम की सीक्वल फिल्म अंग्रेजी मीडियम का निर्माण किया जाने लगा तो इरफ़ान खान का नाम सबसे आगे था। लेकिन, मस्तिष्क की बीमारी के कारण वह इस फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं कर सके। बीमारी से उबरने के बाद, इरफ़ान ने सिर्फ इस एक फिल्म में काम करना ही स्वीकार किया।
विदेशी फिल्मों के इरफ़ान
इरफ़ान खान ने कई विदेशी फिल्मों में भी अभिनय किया। द वारियर के बाद, इरफ़ान खान ने बांग्ला भाषा में जर्मन फिल्म शैडोज ऑफ़ टाइम, माइकल विंटरबॉटम की ड्रामा फिल्म द माइटी हार्ट, मीरा नायर की फिल्म द नेमसेक, निर्देशक वेस एंडरसन की अमेरिकी कॉमेडी ड्रामा फिल्म द दार्जीलिंग लिमिटेड, विक सरीन की फिल्म पार्टीशन, डैनी बॉयल की क्राइम ड्रामा फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर, अमेरिकन रोमांटिक ड्रामा फिल्म न्यूयॉर्क आई लव यू, आदि उल्लेखनीय थी। उन्हें ज़बरदस्त अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली मार्वल कॉमिक्स की सुपर हीरो फिल्म द अमेजिंग स्पाइडर-मैन में डॉक्टर रजित रथ की भूमिका से। उसी साल आंग ली की ऑस्कर विजेता फिल्म लाइफ ऑफ़ पई ने उनकी पहचान को पुख्ता कर दिया। जुरैसिक वर्ल्ड (२०१५) में जुरासिक पार्क के मालिक सिमोन मसरानी की भूमिका में नज़र आये। २०१६ की हिट लाइव एनीमेशन फिल्म द जंगल बुक में, इरफ़ान ने बालू को अपनी आवाज़ दी। इसी साल उनकी एक अन्य हॉलीवुड फिल्म इन्फर्नो भी चर्चित हुई। उन्होंने भारत और बांगलादेश की सहकर फिल्म डूब: नो बीएड ऑफ़ रोजेज में अहम् भूमिका की। क्रॉसओवर फिल्म द सॉंग ऑफ़ स्कॉर्पियंस और पजल उनकी आखिरी विदेशी फ़िल्में थी।
निजी ज़िन्दगी
७ जनवरी १९६७ को जन्में इरफ़ान खान ने, नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में अपनी सहपाठी सुतापा सिकदर के साथ २३ फरवरी १९९५ को विवाह किया। उनके दो बच्चे बाबिल और अयान हैं। उन्हें २०११ में पद्मश्री से सम्मानित किया गया। फरवरी २०१८ में उन्हें कैंसर की जानकारी हुई।

Patiala Babes' producers pay stipend to workers and creative team till lockdown ends



Patiala Babes, Katha Kottage's women empowerment show on Sony TV, which also spoke of feminist men, has emerged to be the most recent casualty of COVID-19. The show has been discontinued this week.

Writer-Producer Rajita Sharma, while expressing her sadness and trauma on the story "remaining unfinished and untold" adds that "it was encouraging that Sony gave us a platform to bring to life our very bold narrative. Since the whole world is under siege, these times call for some unfortunate but necessary measures. Patiala Babes will always remain close to our heart."

The makers, however, believe in  the concept of lighting lives despite darkness. "Sony was kind to entrust us at Katha Kottage with the show. The pandemic seems to be preparing for a long haul and as the show is shut, our workers are jobless." Vivek Budakoti and Rajita Sharma aver that sharing is caring. "We have decided to share whatever little profit we earned with our fellow workers who made us what we are as a production house." Hence, the daily wage workers including light men, spot boys, setting workers, sound assistants, assistant directors, production assistants and the creative team will be given a regular fixed stipend every month till such time the lockdown is in effect. "This is our commitment and support to our colleagues and will be on for as much time it takes for the industry to resume shoot."

Considering that Patiala Babes is the story of a daughter being the wind beneath her mother's wings, it sure looks like this production house is taking a leaf from its own creation and paying it forward.

अफवाहों के खिलाफ सोशल मीडिया पर Raveena Tandon

कोरोवायरस संकट के बीच झूठे अफवाहों के फैलाव को रोकने के लिए रवीना टंडन आगे आयीं हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक अभियान शुरू किया है जिसका नाम है 'जीतेगा इंडिया जीतेंगे हम'। इस पहल के ज़रिये ना सिर्फ सभी को सकारात्मक होने के लिए प्रेरित किया जाएगा बल्कि इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान झूठी अफवाहों का प्रसार पर रोक लगाने की कोशिश भी होगी।

इस अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्से के तौर पर रवीना टंडन, डॉक्टरों और नर्सों की बहादुरी पर ध्यान देना चाहती हैं जो समाज की भलाई के लिए दिन और रात काम कर रहे हैं और हमें घातक रोग से बचा रहे हैं।

अभिनेत्री ने हर किसी को हिंसा और घृणा से दूर रहकर एक साथ समाज में इस महामारी के ख़िलाफ़ खड़े होने के लिए कह रही हैं।

एक विशेष वीडियो में, वह डॉक्टर्स और नर्सों के प्रति प्यार की भावना रखने को कह रही हैं। एक आधिकारिक बयान में रवीना ने कहा, "मुझे लगता है कि हम सभी को असली हीरोज, हमारे डॉक्टरों और नर्सों को प्रोत्साहित करना चाहिए जो अपनी जान की बाजी लगाकर इस भयानक बीमारी से हमारा इलाज कर रहे हैं। वो हमारे परिवारों को सुरक्षित रखने के लिए कितने दिनों से अपने परिवार से नही मिलें हैं इसलिए मेरे अभियान#JeetegaIndiaJeetengeHam के माध्यम से मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि सभी लोग डॉक्टर्स और मेडिकल स्टॉफ को उचित सम्मान दें और झूठी अफवाहों को फैलने से रोकें। मुझे उम्मीद है कि हम सभी एक साथ मिलकर ऐसा मुमकिन कर पाएंगे।

रवीना टंडन ने इस कैम्पेन को शेयर करते हुए अपने दोस्त करण जौहर, युवराज सिंह, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, फराह खान, साइना नेहवाल, रणवीर सिंह, सोनू सूद समेत अलग क्षेत्रों से लोगों को भी नॉमिनेट किया है। ऐसे में इन सितारों द्वारा इस कैंपेन को सपोर्ट करते हुए देखना वाकई में विशेष होगा।

Shahroz Ali Khan brings back to life blockbuster Mareez-E-Ishq



After delivering critical hit's like Mushkil – Fear Behind You starring Rajniesh Duggall, Kunaal Roy Kapoor, Nazia Hussain, Pooja Bisht, Shafaq Naaz and Archana Shastry in pivotial roles, Producer Shahroz Ali Khan is back with his next avant garde project... a sensational music video and the reloaded version of Mareez-E-Ishq. The song was the Original Soundtrack for 2014's film Zid and it was sung by Arijit Singh.

Voiced by Shaarib Sabri of Maahi fame (Raaz: The Mystery Continues) and Shaarib-Toshi duo, Mareez-E-Ishq was shot in the scenic locales of Italy and Austria! The song features Neha Rana, a fresh face of the entertainment industry, and is directed by Aman Prajapat, a man who has already delivered hits like Yaad Kar Ke, Milo Na Tum among others.

Producer Shahroz Ali Khan was in awe with the ideation of the recreation! He made up his mind on the locations according to the two different stories the music video offers! Having made no compromises in the production quality, the talented team behind the recreated Mareez-E-Ishq present to you, a track worthy to be played on repeat, this quarantine!

Varun Badola likes to stay connected with the cast and crew of Mere Dad Ki Dulhan


Varun Badola has won the audiences' hearts and has kept them hooked to television screens with his depiction as Amber Sharma, in Sony Entertainment Television’s popular show, Mere Dad Ki Dulhan. The senior actor is popular for his acting chops and nuanced performances in several shows over the years.

The affable actor, who is also a people person always likes to build a healthy connection with his family, friends, loved ones, co-stars, and fans. The jolly natured Varun surely knows how to enlighten everyone's mood. We have seen how he teams up with his co-star Anjali Tatrari, who plays his daughter in the show, and is known to keep the environment lively on the set. He also likes to entertain everyone with his light banter as well as his amazing singing skills.

Now that everyone is staying put and even actors are at home spending time with their families. Varun, who likes to keep in constant touch with his colleagues from Mere Dad Ki Dulhan, says, "I like staying in constant touch with everyone. It gives me a sense of the real world. If writing is an escape for me, it gives me enough joy to talk to people I work with. And as I believe in spreading joy and happiness amongst everyone in any way I can, so I try to know about everyone I work with. This is the least I can do by checking on my colleagues and their wellbeing."

Watch Varun Badola as Amber Sharma in Mere Dad Ki Dulhan, Monday to Friday at 10 PM only on Sony Entertainment Television.

In Quarantine times, Fitness Instructor duo Brian-Reema keeps Marathi Celebs fit and healthy!



Corona Pandemic has got the entire film Industry on a standstill. It’s been a month since the social events and shoots have come for an unprecedented halt putting the celebrities locked down at their respective homes perhaps a lot feeling lethargic and unhealthy. But there is a sign of relief for several Marathi celebs since the popular fitness instructor duo Brian D’Souza and Reema Vengurlekar are making sure with their virtual fitness classes that their Marathi celebrity clients stay fit and healthier during this quarantine time.

Fitness instructors Reema Vengurlekar and Brian D’souza’s fitness studio WOD (workout of the day) is one of the favorite places for Fitness enthusiasts in Mumbai. Many Marathi celebs like Amruta Khanvilkar, Tejaswini Pandit, Spruha Joshi, Prajakta  Mali, Sakhi Gokhle, Suvrat Joshi, Siddhart Menon are the regular attendees of WOD. Brian teaches functional training whereas Reema teaches Ashtanga yoga in their holistic fitness studio. 

Because of the lockdown all gyms and fitness studios are temporarily nonfunctional. But Reema and Brian are taking virtual classes to motivate their students to be fitter during this social distancing time.  Reema Vengurlekar, founder of WOD says, “It is very important to keep ourselves fitter mentally and physically in this difficult and testing time. Keeping this in mind, we have started group online classes for our students. In this quarantine time, we have kept these virtual classes open for all”.

Reema added, “Anybody can just contact us and take a few free trial classes in this stressful time. But for our Marathi celebs we have personal virtual training slots. The free times are now productive physically and mentally. With personalize training and diet plans we are solely concentrating on keeping them fit, healthy and stress free. ”

Brian D’souza, founder partner in WOD elaborated, “My advice is to make golden use of this lockdown to reboot our bodies, diet and health. We are not only giving the celebrities the desired course of physical training but also assisting them with nutritional tips for a healthier lifestyle”.

Brian has received a positive response, he concludes ,”We are content that celebrities like Deepti Ketkar, Prajakta Mali, Hruta Durgule, Snehalata, Spruha Joshi and 70 odd other students are positively transforming themselves during the lockdown.  It’s been a month now for our virtual classes and these free of cost virtual classes are getting superlative response from fitness enthusiasts.”

साडी में निखार Nidhi Agerwal




Vivek Agnihotri To Auction PM Modi's Portrait For The COVID19 Crisis


The Tashkent Files director Vivek Agnihotri has decided to auction a student's painting. She made a portrait of PM Narendra Modi. Vivek Agnihotri tweeted to PM Modi and auctioned the artwork and extended his support for the COVID-19 crisis.

According to sources, "Vivek Agnihotri will help a student Shweta by auctioning her paintings and giving the amount to the PMOIndia fund. A teacher of Shweta's (follower him on Twitter) sent PM Narendra Modi's portrait to Vivek on his Twitter, which touched his heart. He forwarded to PM Modi's social media account with the request. And in no time, Modiji appreciated Shweta's work. Now Vivek has decided that he will auctioning the Shweta's painting, and will give all the money to the PMOIndia. The amount that will help people suffering in the pandemic."

Vivek Ranjan Agnihotri says "I am always looking for young and creative talent and I also promote them on social media especially those who don't have much reach. It is because I believe that the Indian youth is extremely creative and amazing, they just need to be channelized. So far only the elitists are given abundant opportunities so now I have taken this as a mission to promote young people. I saw Shweta's sketch which was intricately done with a lot of details and I thought she should be promoted so I wrote to the Prime Minister that she should be encouraged by acknowledging her art. As soon as I wrote, he immediately acknowledged and praised her in no time."

Further added "Now I have decided that I will not only auction Shweta's painting but also all the disadvantaged young people out there. I will invite all the boys and girls with all their sketches, drawings, and paintings and under the I am Buddha Foundation we will auction them and give all the amount to PM funds. In fact, I have also made a few paintings that I will auction when the situation gets a little better. We are doing it all under I am Buddha Foundation and the objective of it is to promote, mentor and help disadvantaged creative young people in order to make India a creative hub."

The Buddha in a Traffic Jam director is currently busy with his ‘School of Creativity The Future Of Life Festival’. In this live sessions, Vivek Ranjan Agnihotri will be inviting famous creative celebrities to discuss creativity and life. This will be an online festival to celebrate creativity and life.

After ‘The Future Of Life’, Vivek Rajan Agnihotri will start working on his new project, which is titled The Kashmir Files.

हॉलीवुड फिल्मों से प्रेरित है Anushka Sharma की पातल लोक

बतौर फिल्म निर्माता नाम कमा चुकी बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अब वेब सीरीज पातल लोक की शुरुआत करने जा रही है। उनकी पहली सीरीज क्राइम थ्रिलर जॉनर की होगी। यह सीरीज अमेज़न प्राइम के लिए बनाई जा रही है।  इस प्लेटफार्म ने सीरीज का टीज़र जारी करते हुए, सीरीज की स्ट्रीमिंग १५ मई से करने का ऐलान भी किया है।

काल्पनिक थ्रिलर
अनुष्का शर्मा की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज काल्पनिक लोक की है, इस लोक में मानव सभ्यता नष्टप्राय है। क़ानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। न्याय पाने के लिए भी बन्दूक का सहारा लेना पड़ता है। टीज़र से यह काल्पनिक लोक शांत लगता है। लेकिन, अन्दर ही अन्दर सुलग रहा है।  आदमी का मानसिक और नैतिक पतन हो चुका है। लाल और गहरे भूरे रंग से बना यह टीज़र सीरीज के रहस्य को गहरा करने वाला है।

मैड़ मैक्स से प्रेरित
इस कहानी को सुन कर हॉलीवुड की डिजास्टर फ़िल्में याद आ सकती है। ख़ास तौर पर जॉर्ज मिलर निर्देशित मैड मैक्स सीरीज की फिल्मों से अनुष्का शर्मा की सीरीज का कांसेप्ट काफी मिलता-जुलता लगता है। नष्टप्राय ऑस्ट्रेलिया की पृष्ठभूमि पर १९७९ में रिलीज़ पहली मैड मैक्स ने ऑस्ट्रेलियाई एक्टर मेल गिब्सन की पहचान हॉलीवुड में बना दी थी। इस फिल्म की सफलता की खासियत यह थी कि समीक्षकों ने भी इसे काफी सराहा था। मैड मैक्स फरी रोड को ऑस्कर पुरस्कारों में १० श्रेणियों में नॉमिनेशन मिले थे। इस फिल्म ने छः तकनीकी पुरस्कार जीते थे।

वेब सीरीज में मील का पत्थर !

क्या अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज पाताल लोक, ओटीटी प्लेटफार्म पर मील का पत्थर साबित होगी ? अनुष्का शर्मा के बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स के अंतर्गत बनाई जा रही इस सीरीज में गुल पनाग, मोहित अहलावत, नीरज कबी, अभिषेक बनर्जी, स्वस्तिक मुख़र्जी, जगजीत संधू, आदि ख़ास भूमिकाओं में है।

Mahesh Babu से रोमांस करेगी Shraddha Kapoor


तीन पत्ती एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने, बॉलीवुड के युवा सितारों टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, शाहिद कपूर, आदित्य रॉय कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आदि के साथ फ़िल्में की है। लेकिन, वह अभी तक किसी खान अभिनेता की फिल्म की नायिका नहीं बन पाई है। २०१३ में, उनके अक्षय कुमार के साथ फिल्म गब्बर इज बेक में अभिनय करने की खबर थी । पर बाद में उनकी जगह श्रुति हासन को ले लिया गया ।

दक्षिण में छलांग
इस लिहाज़ से श्रद्धा कपूरदक्षिण की फिल्मों में छलांग भरती प्रतीत होती है । उनका दक्षिण में फिल्म डेब्यू प्रभास की फिल्म साहो से हुआ था । यह फिल्म तेलुगु और तमिल के अलावा हिंदी में भी बनाई गई थी। साहो में, बाहुबली प्रभास की नायिका श्रद्धा कपूर थी । पूरे देश में प्रभास के क्रेज को देखते हुए, साहो श्रद्धा कपूर के लिए एक बहुत बड़ी फिल्म थी । अब यह बात दूसरी है कि तेलुगु भाषा में साहो को अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी ।

श्रद्धा कपूर के लिए लकी प्रभास
प्रभास, श्रद्धा कपूर के लिए भाग्यशाली साबित होते हैं । साहो के बाद, श्रद्धा कपूर की तीन फ़िल्में छिछोरे, स्ट्रीट डांसर ३डी और बागी ३ प्रदर्शित हुई । यह तीनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई । इन फिल्मों में श्रद्धा कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत, वरुण धवन और टाइगर श्रॉफ के साथ जोड़ी जमाई थी ।

महेश बाबू की रोमांस
अब श्रद्धा कपूर के, दक्षिण के एक दूसरे सुपरस्टार के साथ जोड़ी जमाने की खबर भी है । यह सुपरस्टार तेलुगु फिल्मों के अभिनेता महेश बाबू है । यह फिल्म महेश बाबु के फिल्म करियर की २७वी फिल्म है । फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है । लेकिन, इस फिल्म में महेश बाबु और श्रद्धा कपूर रोमांटिक कोण बना सकते हैं । पर इस फिल्म की, श्रद्धा कपूर को गब्बर इज बेक में रिप्लेस करने वाली अभिनेत्री श्रुति हासन भी कीर्ती सुरेश के साथ दावेदार हैं । लेकिन, खबर है कि फिल्म के निर्माता श्रद्धा कपूर को लेना चाहते हैं ।

जून में शूटिंग शुरू
महेश बाबु की २७वी फिल्म के निर्देशक वामशी पैडीपल्ली हैं। इन दोनों ने महर्षि जैसी हिट फिल्म दे रखी है। खबर है कि इस फिल्म में महेश बाबू की भूमिका बिलकुल भिन्न होगी। यह भी खबर है कि महेश बाबू, निर्देशक एसएस राजामौली की अगली फिल्म के नायक भी होंगे । जहाँ, श्रद्धा कपूर के साथ महेश बाबू की फिल्म की शूटिंग जून से शुरू होगी। वहीँ राजामौली की फिल्म की शूटिंग  आरआरआर की रिलीज़ के बाद, २०२२ में ही शुरू हो पायेगी । 

Lara Dutta की दो खिलाडी प्रॉब्लम भारी

पार्टनर के १३ साल बाद, सलमान खान लारा दत्ता के साथ है। लेकिन इन दोनों का साथ किसी फिल्म के लिए नहीं, वेब सीरीज के लिए है। सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ज़िक्र किया कि मेरी पसंदीदा 'पार्टनरहीरोइन...इस शो को कर रही है। प्लीज जाओ और देखो दो खिलाडी प्रॉब्लम भारी।

पार्टनर में सलमान खान की नायिका
यहाँ बताते चलें कि सलमान खान और लारा दत्ता ने २००७ में रिलीज़ डेविड धवन निर्देशित फिल्म पार्टनर में काम किया था। इस फिल्म में गोविंदा की पार्टनर कैटरीना कैफ थी। सलमान खान की पार्टनर लारा दत्ता बनी थी। पार्टनर से पहले सलमान खान और लारा दत्ता ने फिल्म नो एंट्री में अभिनय किया था। इन दोनों की तीसरी फिल्म बंदा यह बिंदास है रिलीज़ नहीं हो सकी है।

लारा दत्ता का डिजिटल डेब्यू
दरअसल, लारा दत्ता का डिजिटल डेब्यू कर रही है। वह एक वेब सीरीज हंड्रेड में काम कर रही है। इस शो की टैग लाइन है दो खिलाड़ी प्रॉब्लम भारी। सलमान खान ने ट्विटर पर इसी शो का जिक्र किया था। हंड्रेड की दो खिलाड़ी की एक खिलाड़ी लारा दत्ता है। यह लारा दत्ता का डिजिटल माध्यम में पहला शो है।

सलमान की शुक्रगुजार लारा
सलमान खान के सन्देश के बाद, लारा दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका ज़िक्र करते हुए सलमान खान को परदे का सबसे कूल पुलिस वाला बताया। लारा दत्ता का इशारा दबंग के चुलबुल पाण्डेय की ओर था। लारा दत्ता भी हंड्रेड में असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर शौर्य शुक्ल की भूमिका कर रही है। उनकी शौर्या शुक्ला भी सलमान खान के चुलबुल पाण्डेय की तरह कूल है।

मराठी एक्ट्रेस रिंकू का डिजिटल डेब्यू
रूचि नारायण, आशुतोष शाह और ताहेर शब्बीर द्वारा निर्देशित हंड्रेड की दूसरी कॉप नेत्रा पाटिल की भूमिका मराठी फिल्म अभिनेत्री रिंकू राजगुरु कर रही है। रिंकू राजगुरु को उनकी मराठी फिल्म सैराट के लिए पहचाना जाता है। यह फिल्म धड़क टाइटल के साथ हिंदी में भी बनाई गई थी। हंड्रेड में अन्य भूमिकाओं में करण वाही, राजीव सिद्धार्थ, सुधांशु पाण्डेय, परमीत सेठी, रोहिणी हटंगड़ी, अरुण नलवाडे और मकरंद देश्पंदेय है. यह शो हॉटस्टार पर प्रसारित हो रहा है। 

नवोदय टाइम्स २९ अप्रैल २०२०





बेहतर पर्यावरण के लिए बॉलीवुड की हस्तियां

कोरोनावायरस की महामारी के चलते दुनियाभर में ठहराव-सा आ  गया है। ऐसे समय में भी बॉलीवुड के कुछ सितारे प्रकृति के प्रति मनुष्यों के व्यव्हार और आत्मनिरीक्ष पर बल दे रहे हैं। बॉलीवुड की  कुछ हस्तियां काफी समय से पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए लगन से काम कर रहे हैं।
बेहतर इको- सिस्टम के लिए प्रज्ञा कपूर
फिल्म निर्माता प्रज्ञा कपूर इकोसिस्टम को बेहतर बनाने के लिए काम करती है। वह समुद्र तट की  सफाई अभियान, वृक्षारोपण अभियान या ज़ीरो वेस्ट बर्थडे पार्टी जैसे आयोजन करती रहती हैं। उन्होंने इसी साल 'एक साथ - द अर्थ फाउंडेशन' की शुरुआत की है। यह मुख्य रूप से जलवायु संकट पर जागरूकता, वृक्षारोपण अभियान, पशु कल्याण, समुद्र तट स्वच्छता की वकालत करता है। 

पर्यावरण पर अक्षय कुमार
अक्षय कुमार अपनी फिल्मों और वास्तविक जीवन में भी पर्यावरण से जुड़ी बातों को महत्व देते हैं।उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में उचित स्वच्छता सुविधाओं के लिए काम किया है। उन्हें अपने विभिन्न अभियानों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और मुंबई पुलिस द्वारा नियुक्त किया गया है। अक्षय भारत सरकार के सड़क सुरक्षा अभियान के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। उन्होंने वायु प्रदूषण पर म्यूजिक वीडियो हवा आने दे में भी अभिनय किया है।

संयुक्त राष्ट्र की पर्यावरण दूत दिया मिर्ज़ा
दिया मिर्ज़ा अभिनय से दूर हैं, लेकिन उन्होंने पर्यावरण से जुड़े कई मुद्दों पर काम किया है।  वह भारत के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सद्भावना दूत हैं। पूर्व मिस एशिया पैसिफिक रहीं दिया स्वच्छ पर्यावरण की समर्थक रहीं हैं। उन्होंने वन्यजीवों के संरक्षण और स्वच्छ हवा, स्वच्छ समुद्र, जलवायु परिवर्तन, वायु प्रदूषण से जुड़े मुद्दों पर काम किया है।

पेटा के साथ जॉन अब्राहम
पर्यावरण के प्रबल समर्थक अभिनेता जॉन अब्राहम प्रमुख रूप से पशु कल्याण की दिशा में काम कर रहे हैं। इससे पहले वह पेटा के साथ जानवरों के खिलाफ दुर्व्यवहार पर एक अभियान में काम योगदान किया है। एक पहल से जुड़ कर उन्होंने सुदूर गाँवों को सौर ऊर्जा प्रदान करने की दिशा में काम किया था ।

जलवायु परिवर्तन पर अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन, जलवायु परिवर्तन के लिए काम करते है। उन्हें २०१२ में पर्यावरण से जुड़े कार्यों पर काम करने के लिए ग्रीन ग्लोब पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है । अभिषेक ग्लोबल वार्मिंग के बारे में बहुत मुखर रहे हैं। वह पर्यावरण प्रदूषण को लेकर भी चिंता व्यक्त कर चुके है।

Tuesday 28 April 2020

Here Is What Co-actors Geetika Vidya Ohlyan And Deepti Naval Have In Common



Having proved her mettle as an actor with films like ‘Soni’ and ‘Thappad,’ the faerect that Geetika Vidya has already carved a unique space for her in Bollywood does not leave any scope for debate. She is all set to charm the audience with another spellbinding performance in her upcoming film, ‘Barah By Barah’. The feature has all the ingredients for winning accolades for the country in International Film Festivals.

The gorgeous Geetika got an opportunity to work with versatile actress Deepti Naval in the MX Player original series 'Pavan & Pooja'. Both Deepti and Geetika have made a transition from theater to cinema and are outsiders who have made a mark for themselves without the support of any godfather.

There are numerous other things which the two powerhouse actresses have in common with one another. The simplicity and effortlessness with which Deepti and Geetika bring their characters alive is incredible. This is one quality which helps them endear themselves to the audience. During the 70s and 80s, Deepti Naval was the face of the then emerging parallel cinema and Geetika, with her offbeat choice of roles, is soon becoming a force to reckon with in the new-age cinema wave of today.

Geetika Vidya says "During our first interaction in her beautifully lit make up van, I observed the attention she paid to the detailing of the fabric being used for Pooja (her character in the webseries). I got reminded of my stage sensibility  that an actor’s awareness and sense of self-worth gives a believable and dignified life to a character written on paper. Efficient department heads and a sensible production house are blessings that us theater actors literally pray.”

Pavan & Pooja started streaming a while back and is being talked about even now. In the show, Geetika and Deepti are seen alongside an array of other talented actors like Mahesh Manjrekar, Sharman Joshi, Gul Panag, Mrinal Dutt, Natasha Bharadwaj and supermodel Mariette Walson . The show had been helmed by the best names in business - Siddharth P Malhotra, Shaad Ali and Ajay Bhuyan.

Well, their similarities do not end here. Besides the fact that both (Deepti and Geetika) had stepped into the industry without taking an acting course, their method of preparation is also strikingly similar. Just  like Deepti Naval’s realistic portrayal of her middle-class character in Chasme Badoor Geetika’s portrayal of a middle class sub inspector had left an unforgettable mark on the audience’s psyche. Geetika's debut film Soni, immediately reminds cinephiles  of the kind of films Deepti Naval was majorly seen in. The parallel cinema of the 70s and 80s had a keen eye on the socio-political climate of their times. Some of them rejected the mainstream cinema styles of song and music. Since Ohlyan’s first lead role had no song or background music, to make the actor’s work easy, one can see a seriousness and depth to her acting. Seeing her alongside Deepti Naval breeds an unavoidable wish of seeing Geetika in substantial stories like those of the Indian Cinema of Ray, Ghatak, Mrinal Sen and likes. One just cannot deny the fact that, besides Deepti Naval, Ohlyan’s approach towards her roles also reminds us of the legendary actresses like the late Smita Patil and the superlative Shabana Azmi.