Showing posts with label गर्मागर्म. Show all posts
Showing posts with label गर्मागर्म. Show all posts

Thursday 23 February 2023

फिल्म Selfiee के प्रचार में Akshay Kumar का Selfie कीर्तिमान !



अक्षय कुमार की राज मेहता निर्देशित फिल्म सेल्फी २४ फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही है. यह फिल्म मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की अधिकारिक रीमेक है. फिल्म में अक्षय कुमार ने एक सुपरस्टार की भूमिका की है, जिसका टकराव ड्राइविंग लाइसेंस लेने की प्रक्रिया में अपने प्रशंसक ट्रैफिक इंस्पेक्टर से टकराव हो जाता है.





इस कहानी में सेल्फी का इतना महत्त्व है कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर का बेटा सुपरस्टार के साथ सेल्फी लेना चाहता है. पर वह मना कर देता है. राज मेहता और अक्षय कुमार ने, अपनी हिंदी फिल्म का शीर्षक इसी घटनाक्रम को महत्त्व देते हुए रखा है.





अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म के शीर्षक को भुनाने का हर संभव प्रयास किया है. वह जहां जाते है, अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी अवश्य लेते और देते है. ऐसा करते हुए उन्होंने अपना नाम गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अंकित करा लिया है.








उन्होंने मुंबई में अपने प्रशंसकों के साथ तीन मिनट में सबसे अधिक सेल्फी लेने का कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.







अभी तक यह कीर्तिमान एक अमेरिकी जेम्स स्मिथ के नाम था, जो उन्होंने २०१८ में तीन मिनट में १६८ सेल्फी लेकर स्थापित किया था.








अब अक्षय कुमार ने, २२ जनवरी २०१८ को स्थापित कीर्तिमान को २२ फरवरी को १८४ सेल्फी लेकर अपने नाम कर लिया है.







अक्षय कुमार का यह कीर्तिमान सचमुच प्रशंसनीय है. परन्तु, क्या इस कीर्तिमान की सहायता से अक्षय कुमार अपनी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी सफल करा पाएंगे ?






 
#selfiee #akshaykumar #emranhashmi #rajmehta #nusratbharucha #dianapenty #karanjohar

Thursday 16 February 2023

क्या फिर ग़दर मचाएगी Sunny Deol और Ameesha Patel की जोड़ी ?

 


अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म ग़दर २ के फर्स्ट लुक में सोशल मीडिया पर ग़दर मचा दिया था. २००१ में प्रदर्शित फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा के दर्शक ट्रक ड्राईवर तारा सिंह के एक कान्वेंट पढी लड़की से प्रेम की इस देश विभाजन की पृष्ठभूमि पर बनी कहानी में खो गए.




यह सनी देओल के एक्शन का जलवा तो था ही, अपनी दूसरी हिंदी फिल्म कर रही अमीषा पटेल की सकीना के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री का भी जादू था.




अब यह बात दूसरी है कि इस फिल्म के बाद, सनी देओल और अमीषा पटेल ने पांच साल बाद ही दूसरी फिल्म तीसरी आँख द हिडन कैमरा (२००६) की. इसके बाद, इन दोनों की जोड़ी सिंह साहब द ग्रेट और रुकती बनती फिल्म भैयाजी सुपरहिट में दिखाई दी.




ग़दर के सीक्वल के रूप में २२ साल बाद प्रदर्शित होने जा रही ग़दर २ इस जोड़ी की पांचवी फिल्म होगी. क्या ग़दर २ से तारा सिंह के ढाई किलो के हाथ का ग़दर वाला जलवा देखने को मिलेगा ? क्या सकीना का हुस्न आज भी तारा सिंह के प्रशंसकों को लुभा सकेग?



इन प्रश्नों का उत्तर ११ अगस्त २०२३ को मिलेगा, जब ग़दर २, रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से टकराएगी. 

Sunday 29 January 2023

क्या रॉकी भाई #Yash बनेंगे रावण ?



नितीश तिवारी. अल्लू अरविन्द और मधु मांतेना की निर्माता तिकड़ी की फिल्म रामायण एक बार फिर चर्चा में है. इस बार चर्चा है रावण की.




ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष के रावण सैफ अली खान ने सब गुड गोबर कर दिया था. फिल्म की रिलीज़ को लम्बे समय तक के लिए टाल दिया गया था.




अब नितीश तिवारी की रामायण के रावण की चर्चा हो रही है तो गंभीरता आवश्यक है. रावण की भूमिका के लिए कन्नड़ फिल्म अभिनेता और केजीएफ़ चैप्टर १ और २ जैसे हिट चैप्टर देने वाले अभिनेता यश को रावण बनाये जाने के समाचार गर्मागर्म है.




यदि यह समाचार सत्य है तो जितनी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा हिंदी बेल्ट के दर्शकों से होगी, उससे कही अधिक कन्नड़ और दक्षिण के दर्शकों की प्रतिक्रिया महत्वपूर्ण होगी. क्योंकि, रामायण एक पैन इंडिया फिल्म के रूप में प्रचारित की जा रही है. दक्षिण के दर्शक अपने प्रिय अभिनेता को रावण के रूप में कैसे लेते है, यह जानना महत्वपूर्ण होगा.




हालाँकि, यश इस फिल्म और भूमिका के लिए सहमत लगते है. पर अभी गंगा में काफी पानी बहना बाकी है. क्योंकि, रामायण के लिए दर्जनों चेहरों को अंतिम रूप दिया जाना है.




पर इस समाचार ने पहले ही विरोध की अग्नि भड़का दी है कि रणबीर कपूर को राम के रूप में लिया जाएगा. ब्रहमास्त्र के दिनों में  रणबीर कपूर का गौ मांस भक्षण करने का बयान काफी सुर्ख हुआ था. इस बयान को, ब्रह्मास्त्र की कथित सफलता के बाद भी उपेक्षित नहीं किया जा सकता.




हालाँकि, यश इस प्रोजेक्ट को करना चाहते है. पर यह निर्भर करेगा नितीश तिवारी द्वारा रामायण की स्टारकास्ट को कैसे और कब अंतिम रूप देते है. यश, रामायण की दूसरी कास्ट को देखे बिना फिल्म पर सहमति नहीं देंगे.




यदि इसमें विलम्ब होता है तो यश दूसरी फिल्म पर शांति दे देंगे. उनके पास एक जंगल एडवेंचर फिल्म, एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म और एक भारी बजट की साइंस फिक्शन फिल्म की स्क्रिप्ट पर विचार कर रहे है. वह रामायण के विलम्ब होने पर इनमे से किसी फिल्म को स्वीकार कर लेंगे.




यदि रामायण की स्टारकास्ट अंतिम हो जाती है तो फिल्म की शूटिंग इस साल गर्मियों में प्रारंभ हो जायेगी. उस समय तक प्रभास की फिल्म आदिपुरुष की रिलीज़ भी निकट होगी.

Friday 25 November 2022

निर्माता महावीर जैन ने की उंचाई की सफलता सेलिब्रेट


 

 

आर बाल्की, कबीर खान, आनंद एल राय, लव रंजन, मधुर भंडारकर और निर्माता महावीर जैन ने गोवा में ईफ्फी में दिग्गज अनुपम खेर की शानदार यात्रा और सूरज बड़जात्या की उंचाई की सफलता का जश्न मनाया।

 

भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे प्रतिष्ठित अभिनेताओं में से एक अनुपम खेर, जिन्होंने हाल ही में निर्माता महावीर जैन के साथ राजश्री प्रोडक्शन के साथ उनकी नवीनतम फिल्म उंचाई में काम किया था, तभी से वे निर्माता की प्रशंसा कर रहे हैं। महावीर जैन 'राम सेतु', 'गुड लक जैरी' आदि फिल्मों के निर्माण के लिए जाने जाते हैं।

 

अनुपम खेर ने पुरस्कार विजेता निर्माता की प्रशंसा करने के लिए ट्विटर पर लिखा, “2022 में मेरी सफलता और #ऊंचाई की सफलता का स्वागत करने के लिए कुछ बेहतरीन निर्देशकों को एक साथ लाने के लिए धन्यवाद #महावीर जैन जी। धन्यवाद प्रिय  आर बाल्की , आनंद एल राय , लव रंजन, मधुर भंडारकर, कबीर खान आपकी गर्मजोशी और प्रशंसा के लिए! मैं आप सभी की प्रशंसा करता हूं।🙏❤️ बेस्ट गिफ्ट।

 

2022 राम सेतु, गुड लक जेरी और ऊंचाई के साथ महावीर जैन के लिए काफी अच्छा साल रहा है, 3 बैक टू बैक फिल्में दर्शकों द्वारा सराही जा रही हैं।

 

उनका 2023 भी रामसेतु के अभिषेक शर्मा के साथ एक अन टाइटल प्रॉजेक्ट के साथ-साथ पाइपलाइन में कुछ और परियोजनाओं के साथ उतना ही रोमांचक लग रहा है।

Monday 21 November 2022

कुछ बॉलीवुड की २० नवम्बर २०२२

भेड़िया के वीएफएक्स के पीछे एमपीसी - भेड़िया का ट्रेलर, जबसे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, चारों ओर इसी की चर्चा है. हास्य के बादशाह वरुण धवन का रात में भेड़िया बन जाने वाले मानव का चरित्र करना दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर रहा है. दर्शकों के बीच वरुण धवन का अभिनय और उनकी हिम्मत की चर्चा तो हो ही रही है, इसके श्रेष्ठ वीएफएक्स की भी चर्चा हो रही है. वास्तव में भेड़िया के वीएफएक्स अत्यंत उच्च स्तरीय है. इसे, ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष के वीएफएक की तुलना में श्रेष्ठ बताया जा रहा है. यहाँ बताते चलें कि आदिपुरुष को ५०० करोड़ के बजट में  बनी फिल्म बताया जा रहा है. जबकि, भेड़िया का बजट १५० करोड़ से कम ही बताया जा रहा है. इतने कम बजट में इतना अच्छा विशिष्ठ प्रभाव प्रशंसनीय है. इसके लिए हॉलीवुड की वीएफएक्स निर्माता कंपनी एमपीसी उत्तरदाई है. इस कंपनी ने हॉलीवुड की अक्वामैन, स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम, गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी, हैरी पॉटर, ब्लेड रनर २०४९, पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन सीज: डेड मैन टेल्स नो टेल्स, टर्मिनेटर जेनिसिस, गॉडजिला वर्सेज कोंग और टॉम गन मर्वेरिक जैसी फिल्मों के वीएफएक्स तैयार किये है.





तेलुगु सुपरस्टार कृष्णा का निधन - तेलुगु फिल्मों के युवा सुपरस्टार महेश बाबू के फिल्म निर्माता, निर्देशक और अभिनेता पिता गट्टामनेनी शिव राम कृष्णामूर्ति का ७९ साल की आयु में हृदयाघात से देहांत हो गया. वह १९६०, १९७० और १९८० के दशक की तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार कहलाते थे. उन्होंने ३५० से अधिक तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया. उनके पद्मालय स्टूडियो से कई हिट हिंदी फिल्मों का निर्माण भी हुआ. कृष्णा के नाम, दो अभिनेत्रियों विजय निर्मला के साथ ४८ और जया प्रदा के साथ ४७ फिल्में करने का कीर्तिमान लिखा हुआ है. कृष्णा ने, तेलुगु फिल्मों में कई नई तकनीक और जोनर के साथ फिल्मों का परिचय कराया. काऊबॉय फिल्मों की शुरुआत भी कृष्णा ने की. पहली सिनेमास्कोप फिल्म अल्लूरी सीताराम राजू के निर्माता भी कृष्णा थे. पहली ईस्टमैन कलर फिल्म ईनाडु, पहली ७०एमएम् फिल्म सिंहासन, पहली डीटीएस फिल्म वीर लेवारा से कृष्णा का नाम जुड़ा हुआ था. उन्होंने तेलुगु भाषा की पहली स्पाई फिल्म गुदाचारी ११६ (१९६६) अभिनय करने के बाद जेम्स बांड ७७७ (१९७१), एजेंट गोपी (१९७८), रहस्य गुदाचारी (१९८१) और गुदाचारी ११७ (१९८९) जैसी स्पाई थ्रिलर फिल्मों में भी अभिनय किया. उन्होंने अपने बेटे महेश बाबु को लेकर छः फिल्मों का निर्देशन किया. उन्होंने कुल १७ फीचर फिल्मों का निर्देशन किया. वह कांग्रेस पार्टी के टिकट से लोकसभा के लिए भी चुने गए.




जापान मेड इन इंडिया - पिछले दिनों, सोशल मीडिया पर एक तमिल फिल्म जापान के पोस्टर जारी हुए. इस फिल्म के नायक कार्ति है. पोस्टर में उनका लुक ध्यान खींचने वाला है. वह एक सिंहासन में अधलेटे से है तथा उनका शरीर स्वर्णाभूषणों से भरा हुआ है. इन पोस्टरों को जारी करते हुए फिल्म के नायक कार्ति ने लिखा, “मैं एक विचित्र युवा की अनोखी यात्रा फिल्म को करने के लिए उत्साहित हूँ. जापान मेड इन इंडिया. बताते है कि इस डकैती थ्रिल्लर फिल्म में कार्ति एक चोर की भूमिका कर रहे है. इस भूमिका के लिए कार्ति भिन्न रूपों में दिखाई देंगे. ठीक धूम २ के ऋतिक रोशन की तरह. समाचार है कि यह पीरियड फिल्म है तथा एक चोर की सच्ची कहानी. कार्ति के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का यह बढ़िया अवसर है. वह इस प्रकार से पूरे भारत के दर्शकों को लुभा सकते है. क्योंकि, यह फिल्म तमिल के अतिरिक्त तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी प्रदर्शित की जाएगी. कार्ति की इस साल दो फिल्में सुल्तान और पीएस १ हिट हो चुकी है. राजू मुरुगुन के निर्देशन में जापान कार्ति के करियर की पचीसवी फिल्म है. इस फिल्म में अनु इमानुएल, विजय मिल्टन, सुनील, आदि की उल्लेखनीय भूमिकाये है.




मेरी बीवी के हस्बैंड - कुछ फिल्मकारों को ऐसा लगता है कि वह किसी अजीबोगरीब शीर्षक साथ फ़िल्में बनायेंगे तो दर्शक सिनेमाघरों तक दौड़े चले आयेंगे. हैप्पी भाग जायेगी के बाद हैप्पी फिर भाग जायेगी बनाने वाले मुदस्सर अजीज को ऎसी ही गलतफहमी लगती है. हालाँकि,सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी जैसी ५एक्सेल और ६एक्सेल पहनने वाली अभिनेत्रियों के साथ डबल एक्सेल फिल्म बनने वाले मुदस्सर अजीज ने फिल्म की असफलता से कोई सबक नहीं लिया है. इसी लिए उनकी अगली फिल्म का शीर्षक मेरे हस्बैंड की बीवी है. उन्होंने इस फिल्म का हस्बैंड, बायकाट बॉलीवुड का हैशटैग चलाने वाले सोशल मीडिया के लोगों को देख लेने की धमकी देने वाले अर्जुन कपूर को बनाया है. उनकी बीवी और उनकी बीवी का परिचय देने वाली अभिनेत्रियाँ कौन है, इसका पता नहीं चलता. पर फिल्म में दो अभिनेत्रियां राकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडणेकर है. जिस प्रकार से, भूमि ने मुदस्सर की पिछली फिल्म पति पत्नी और वह में पत्नी की भूमिका की थी, उससे ऐसा ही लगता है कि वही राकुल के हस्बैंड की बीवी बनी होंगी. मेरे हस्बैंड की बीवी को २०२३ के मध्य में प्रदर्शित किया जाना है, इसलिए फिल्म की शूटिंग इस साल के मध्य तक पूरी हो जायेगी.




बिग बी के लिए खून पसीना बहाने वाले राकेश कुमार - इसे विडम्बना ही कही जायेगी कि कभी अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, रेखा, शशि कपूर, अमजद खान, आदि जैसे बड़े बॉलीवुड सितारों के साथ खून पसीना, मिस्टर नटवर लाल, दो और दो पांच और याराना जैसी बड़ी हिट बनाने वाले निर्देशक राकेश कुमार का १० नवम्बर को देहांत हो गया. पर इस समाचार को कोई हैडलाइन नहीं मिली. राकेश कुमार ने जंजीर और समाधि फिल्म में सह निर्देशक की भूमिका निभाने के बाद अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और रेखा के साथ खून पसीना से पहली बार स्वतंत्र रूप से निर्देशन किया था. सलमान खान, शीबा और अमृता सिंह के साथ फिल्म सूर्यवंशी (१९९२) उनकी अंतिम निर्देशित फिल्म थी. उन्होंने रानी चटर्जी के साथ भोजपुरी फिल्म रानी की कहानी का निर्माण भी किया था. राकेश कुमार कैंसर से पीड़ित थे. निधन के समय उनकी आयु ८१ साल की थी. उनको श्रद्धांजलि देने के लिए हुई सभा में अमिताभ बच्चन तो नहीं पहुंचे पर उनकी तरफ से उनके पुत्र अभिषेक बच्चन और पत्नी जया बच्चन उपस्थित रही. अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी की फिल्म जंजीर के सह निर्देशक थे राकेश कुमार.





कीअनु रीव्स चौथी बार जॉन विक - मोटे तौर पर, एक वास्तविक घटना पर बनी कीआनु रीव्स की शीर्षक भूमिका वाली फिल्म जॉन विक का चौथा चैप्टर २४ मार्च २०२३ को प्रदर्शित होने जा रहा है. हिट मैन जॉन विक की यह कहानी अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुँच चुकी है. जॉन विक को अब न्यू यॉर्क से पेरिस और जापान से बर्लिन तक अपना कारोबार कर रहे ड्रग माफियाओं से भिड़ना है. जॉन विक की यह अंतर्राष्ट्रीय यात्रा, २०१४ में फिल्म जॉन विक में रुसी माफिया से टकराव से प्रारंभ हुई थी. इस माफिया की कार से उसकी पत्नी की अंतिम निशानी एक पप्पी के कुचल जाने से होती थी. पहला चैप्टर २४ अक्टूबर २०१४ को प्रदर्शित हुआ था. इस फिल्म का बजट ३० मिलियन डॉलर का था. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर ८८.७७ मिलियन डॉलर की कमाई की थी. तीन साल बाद जॉन विक चैप्टर २ प्रदर्शित हुई. १० फरवरी २०१७ को प्रदर्शित इस फिल्म का बजट ४० मिलियन डॉलर का था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १७१.५४ मिलियन डॉलर का कारोबार किया था. जॉन विक चैप्टर ३, १७ मई २०२९ को प्रदर्शित हुई थी. फिल्म का बजट ७५ मिलियन डॉलर था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ३२६.७ मिलियन डॉलर का कारोबार किया. जॉन विक सीरीज की तीन फिल्मों को मिली इतनी बड़ी सफलता का परिणाम था कि अब इसका चौथा चैप्टर प्रदर्शित होने जा रहा है. इस फिल्म का बजट ९० मिलियन डॉलर है. जॉन विक सीरीज की फिल्मों की विशेषता यह है कि इन फिल्मों के मुख्य चरित्र और निर्देशक में कोई बदलाव नहीं हुआ. जॉन विक कीआनु रीव्स को अभी तक चाड स्तःलेस्की ही कर रहे है. इस फिल्म के पांचवे चैप्टर और बर्रेलियम भी बनाई जायेगी. बरेलियम जॉन विक चैप्टर ३ के बाद की कहानी होगी.




दिनेश विजन को ‘मर्डर मुबारक’ ! - कभी फिल्म निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा को फिल्म फैक्ट्री कहा जाता था. वह थोक के भाव फिल्में बनाया करते थे. उनकी पसंदीदा अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर हुआ करती थी. अब फिल्म निर्माता और निर्देशक दिनेश विजन और उनका प्रोडक्शन हाउस मैडोक फिल्म्स भी फिल्म निर्माण की फैक्ट्री में बदल गए है. उनकी पसंदीदा अभिनेत्री कृति सेनन है. निर्माता दिनेश विजन और उनकी फिल्म फैक्ट्री मैडोक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी फिल्म भेड़िया २५ नवम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म में पसंदीदा कृति सेनन के साथ वरुण धवन भेड़िया नायक बने है. पर इस फिल्म के प्रदर्शित होने से पहले ही दिनेश विजन के बैनर ने कृति सेनन के साथ नहीं जाह्नवी कपूर के साथ एक अन्य फिल्म मर्डर मुबारक की घोषणा कर दी है. इस फिल्म में होमी अदजानिया दिनेश के साथी निर्माता भी है. यह क्राइम थ्रिलर फिल्म अनुजा चौहान के बेस्ट सेलर उपन्यास क्लब यू टू डेथ (२०२१) पर आधारित है. इस फिल्म में जाह्नवी का साथ आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी और डिंपल कपाडिया दे रहे है.फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और जाह्नवी कपूर की जोड़ी पहली बार बन रही है. पंकज त्रिपाठी ने जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल फिल्म में पिता की भूमिका की थी. वह दिनेश विजन की फिल्म मिमी में कृति सेनन के किराए के पति बने थे. फिल्म में होमी अदजानिया की प्रिय अभिनेत्री डिम्पल कपाडिया भी है. इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू की जायेगी. फिल्म को २०२३ के अंत तक प्रदर्शित करने का इरादा है.

Tuesday 15 November 2022

आमिर खान ने लिया अभिनय से सन्यास ?



आमिर खान की ओर से एक नया शोशा छोड़ा गया है. मिस्टर परफेक्शनिस्ट का यह शोशा कितना कारगर होता है, यह तो वक़्त ही बतायेगा. फिलहाल की खबर यह है कि आमिर खान, कुछ साल के लिए फिल्मों से दूर तो नहीं हो रहे, अभिनय से जरूर दूर हो रहे है. उन्होंने इस बात की घोषणा दिल्ली में की कि वह कुछ साल कैमरा के सामने नहीं आयेंगे. इस बीच का समय वह अपने बिना पत्नी वाले परिवार के साथ बिताएंगे. क्योंकि वह अपनी दूसरी पत्नी किरण से तो तलाक़ ले ही चुके है. उन्होंने इसके साथ यह भी जोड़ा कि वह फिल्म निर्माण से अवश्य जुड़े रहेंगे. पहले यह समाचार था कि आमिर खान एक स्पेनिश फिल्म के हिंदी रीमेक चैंपियन में अभिनय करेंगे. पर अब उन्होंने स्वयं को अभिनय से अलग कर लिया है. वह चैंपियन से निर्माता के रूप में जुड़े रहेंगे.




स्पष्ट रूप से यह निर्णय लाल सिंह चड्डा की असफलता से भयभीत अभिनेता आमिर खान का है. लाल सिंह चड्डा धन के विचार से हानिकारक फिल्म नहीं थी, बल्कि फिल्म ने आमिर खान के अभिनेता को भी चोटिल किया. उनके घटिया अभिनय की आलोचना हुई. इससे पहले ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान जैसी बड़ी फिल्म में घाटिया अभिनय करने के कारण भी आमिर खान की आलोचना हुई थी. कदाचित लगातार दो असफल फिल्मों में घटिया अभिनय करने का परिणाम है, अभिनय से आमिर खान का अस्थाई सन्यास. अन्यथा, आमिर खान ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के चार साल बाद ही फिल्म लाल सिंह चड्डा में दिखाई दिए थे.



यहाँ बताते चलें कि काजोल की फिल्म शाबास वेंकी के ट्रेलर के अंतिम सेकंडों में आमिर खान की झलक देखने को मिलती है.

Monday 14 November 2022

कुछ बॉलीवुड की १३ नवम्बर २०२२


भाई को घेरा जेलर और पोंनियिन ने ! - 
बेचारे भाईजान ! कभी ईद कभी दिवाली मनाना चाहते थे, बन गए भाई जान. भाई जान में विशेष गंध आई तो भाई और जान को अलग अलग कर दिया. किसी का भाई किसी की जान बन गए. सलमान खान को अपनी २०२२ में प्रदर्शित होने वाली फिल्म का टाइटल कुछ इतना पसंद आया कि उन्होंने फिल्म को ईद साप्ताहांत तक टलवा दिया. अब वह २१ अप्रैल को किसी भाई और किसी जान से ईदी पा सकते थे. पर कदाचित दक्षिण की फिल्मों को इसका पता नहीं. २०२३ की ईद तो प्रभास ले उड़े ही हैं. अब सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को भी दो तमिल फिल्मों ने घेर लिया है. किसी का भाई किसी की जान २१ अप्रैल २०२३ को प्रदर्शित होने जा रही है. पर इससे पहले रजनीकांत की अखिल भारतीय फिल्म जेलर प्रदर्शित हो जायेगी. रजनीकांत की यह फिल्म सलमान खान की फिल्म के पहले हफ्ते को शायद तंग न करे. परन्तु, कभी सलमान खान की प्रेमिका रही, ऐश्वर्या राय बच्चन की २८ अप्रैल २०२३ को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म पीएस २ सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के दूसरे सप्ताह की जान जोखिम में डाल सकती है. देखिये क्या होता है ? 




दक्षिण की ७वी सबसे अधिक ग्रॉस करने वाली फिल्म - आज जबकि, बॉलीवुड की हिंदी फ़िल्में दर्शकों के लिए तरस रही है. दक्षिण की तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फ़िल्में हिंदी दर्शकों को जुटा पाने में सफल हो रही है. इस सफलता की सातवी कड़ी कन्नड़ कान्तारा का हिंदी डब संस्करण बन चुका है. कान्तार ने अपने तीसरे सप्ताह में ५१.६५ करोड़ का कारोबार कर दक्षिण की सबसे अधिक ग्रॉस करने वाली डब बनने का गौरव प्राप्त कर लिया है. ग्रॉस करने में कान्तारा से आगे बाहुबली २, केजीएफ़ २, आरआरआर, २.०, बाहुबली और पुष्पा द राइज ही है. रुचिकर तथ्य यह है कि कान्तारा ने अपनी इस यात्रा में आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी, अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु, अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड और इसी सप्ताह कैटरीना कैफ की फिल्म फ़ोन भूत (२.०५ करोड़) को भी पछाड़ा. फिल्म ने चौथे शुक्रवार २.१० करोड़ का कारोबार किया. कान्तारा का तीसरा सप्ताह (१९.९५ करोड़), पहले सप्ताह (१५ करोड़) और दूसरे सप्ताह (१६.७० करोड़) से अधिक रहा.




महेश बाबू और रणबीर कपूर टकराव ! - तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबु की एसएसएमबी २८ के कामचलाऊ शीर्षक से बनाई जा रही २८वी फिल्म का शीर्षक तय नहीं हुआ है. पर यह फिल्म बॉलीवुड के बड़े सितारों से टकराने के लिए तैयार है. त्रिविक्रम श्रीनिवास निर्देशित यह अनाम फिल्म स्वतंत्रता दिवस साप्ताहांत में प्रदर्शित की जा रही है. यह महेश बाबू और त्रिविक्रम की जोड़ी की तीसरी फिल्म होगी. यह दोनों खलेजा और अताडू फिल्में एक साथ कर चुके है. अभी तक, दक्षिण की फिल्मों का जो ट्रेंड रहा है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि महेश बाबू की तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में बनाई जा रही फिल्म हिंदी मे भी प्रदर्शित की जाएगी. इस दशा में यह महेश बाबु की सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाने वाली पहली हिंदी में प्रदर्शित की जाने वाले फिल्म होगी. इस प्रकार से इस फिल्म का सीधा टकराव रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से होगा. यह टकराव दिलचस्प होगा. क्योंकि, एनिमल के निर्देशक दक्षिण के स्थापित निर्देशक संदीप वंगा रेड्डी हैं. यह दोनों फ़िल्में गैंगस्टर ड्रामा फिल्में है. फिल्म में दक्षिण की लोकप्रिय अभिनेत्री रश्मिका मन्दाना नायिका हैं. जबकि महेश बाबू की नायिका पूजा हेगड़े है. इस प्रकार से स्वतंत्रता दिवस साप्ताहांत २०२३ में दक्षिण के सितारों के गैंगस्टरो का टकराव देश के सिनेमाघरों में होगा.




अब ईद मनाएंगे प्रभास - तेलुगु फिल्म उद्योग ने, बॉलीवुड के सिने इतिहास में नया पृष्ठ जोड़ दिया है. अभी तक, ईद साप्ताहांत में किसी खान अभिनेता, विशेष रूप से सलमान खान की फिल्में ही प्रदर्शित हुआ करती थी. पर २०२४ की ईद अत्यंत भिन्न होगी. इस दिन बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली प्रभास का राज होगा. उनकी, अभिनेत्री कीर्ति सुरेश को सावित्री गणेशन की भूमिका के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाने वाली तेलुगु फिल्म महानटी के निर्देशक नाग आश्विन के साथ फिल्म प्रोजेक्ट के २०२४ में ईद के अवसर पर पूरी दुनिया में एक साथ प्रदर्शित होगी. प्रोजेक्ट के नाग आश्विन का सबसे महंगा प्रोजेक्ट है. यह एक साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है. इस फिल्म में प्रभास की नायिका दीपिका पादुकोण होंगी. अमिताभ बच्चन और दिशा पाटनी की भूमिकाये भी विशेष होंगी. इस फिल्म का बजट ५०० करोड़ का बताया जा रहा है. इस प्रकार से जैसे ही प्रोजेक्ट के बड़े परदे पर आयेगी, बॉलीवुड और बॉलीवुड अभिनेताओं को तेलुगु फिल्मो और सितारों की गंभीर चुनौती मिल चुकी होगी.




ऐश्वर्या-रजनीकांत की लाल सलाम - रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत निर्देशक के रूप में अपनी तीसरी फिल्म का निर्माण करने जा रही है. फिल्म ३ से २०१२ में अपने फिल्म निर्देशक जीवन का प्रारंभ करने वाली ऐश्वर्या ने अपनी पहली फिल्म में अपने पति धनुष और कमल हासन की बेटी श्रुति हासन को निर्देशित किया था. परन्तु इस तीसरी फिल्म लाल सलाम में वह विष्णु विशाल और विक्रांत की जोड़ी को निर्देशित करेंगी. इस फिल्म के पोस्टर पिछले दिनों जारी किये गए. इस फिल्म में रजनीकांत एक्सटेंडेड कैमिया करेंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि लाल सलाम क्रिकेट पर फिल्म है. पर फिल्म के पोस्टर में जलाते हेलमेट और पार्श्व जलती आग और शीषक से यह फिल्म नक्सल समस्या पर लगती है. रजनीकांत इस समय नेल्सन निर्देशित फिल्म पूरी कर रहे है. इस के पूरा होने पर वह ऐश्वर्या की फिल्म में काम करेंगे. लयका प्रोडक्शन की यह फिल्म ५ नवम्बर २०२३ को प्रदर्शित की जायेगी. फिल्म में एआर रहमान का संगीत होगा.




हवा न हो, पठान की हवा! - हालाँकि, इस साल बचे हुए सप्ताहों में बॉलीवुड की तीन फ़िल्में दृश्यम २, भेड़िया और सर्कस प्रदर्शित होने वाली है. पर हवा शाहरुख़ खान की फिल्म पठान की बांधी जा रही है. पिछले कुछ सप्ताहों से ऐसा प्रतीत हो रहा है, जैसे शाहरुख़ खान बॉलीवुड की तकदीर बदल देंगे. उनकी फिल्म पठान दर्शकों को सिनेमाघरों तक जाने के लिए विवश कर देगी. हालाँकि, यह भी सत्य है कि शाहरुख़ खान को एक्शन कभी नहीं फला. उनकी विशुद्ध एक्शन फिल्म वन टू का फोर और एक्शन रोमांस अशोका, सुपरहिट मोहब्बतें और कभी ख़ुशी कभी गम के बीच औंधे मुंह गिरी थी. शाहरुख़ खान,रोमांस के बादशाह बेशक है, पर छोटे कद के इस एक्टर पर धुआंधार एक्शन नहीं फबता. वह अपने नाटे कद के साथ ऊंची एडी में रोमांस कर सकते है, पर ऊंचे कद के विलेन को लतिया नहीं सकते. जो भी हो, पठान २५ जनवरी २०२३ को प्रदर्शित होगी. आदिपुरुष के अप्रैल मई में प्रदर्शित होने का लाभ पठान के लिए हो सकता है. क्या सिद्धार्थ आनंद के टशन और बाहों में बंधी तावीज की बदौलत पठान का बेटा स्क्रीन का पठान साबित हो पायेगा ? क्या इसके साथ ही बॉलीवुड का मौसम बदलेगा ? पठान का ट्रेलर अभी इसकी पुख्ता गवाही नहीं देता 

Thursday 10 November 2022

Bosco Martis' Rocket Gang will open to all the kids at just 100

 


Bosco Leslie Martis-directed Rocket Gang is just around the corner and the makers are indeed gearing up for a unique release. After some energetic promotions around various cities, the makers are back with an exciting news for all the munchkins across India!

 

Rocket Gang will be available for all the schools at just INR 100! As per the details, the schools will have to make a bulk booking and the children will get to watch the movie at the quoted price. Isn't that amazing? The filmmakers aim at attempting a unique release of the film whereby the film will really be a treat to all the Children across various cities.

 

One after other fabulous promotional activities and the fans are going crazy. Be it the inspiring session at ISRO, the social media dance challenge that went viral, Ranbir Kapoor's awesome cameo in the film, or this exciting offer! The makers are at their creative best and they definitely are setting the anticipation quite high!

 

Rocket Gang’ is a Dance Horror-comedy drama directed by Bosco Leslie Martis and produced by Zee Studios. With this film, renowned choreographer Bosco Leslie Martis will be seen debuting as a director.

 

Rocket Gang hits theatres on 11/11/22 and is a perfect Children’s Day treat for children. The film stars Aditya Seal, Nikita Dutta, Jason Tham, Sahaj Singh Chahal, Mokshda Jailkhani, Dipali Borkar, Tejas Varma, Jayshree Gogoi, Aadvik Mongia & Siddhant Sharma.

Sunday 6 November 2022

कुछ बॉलीवुड की ६ नवम्बर २०२२


रोहित शेट्टी को वॉक ओवर ! - 
क्या रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह को सलमान खान से लेकर कैटरीना कैफ तक, वॉक ओवर दे रहे है ? जिस प्रकार से फिल्मों के २०२२ से २०२३ में भेजे जाने का सिलसिला प्रारंभ हुआ है, उससे तो ऐसा ही लगता है. पहले, सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ३० दिसम्बर २०२२ से ईद २०२३ के लिए भेज दी गई. इसके बाद, मेरी क्रिसमस को क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ किये जाने की घोषणा के साथ ही, निर्देशक श्रीराम राघवन की कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की थ्रिलर फिल्म को आगामी किसी तिथि को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा कर दी गई. अब रणवीर सिंह की हास्य फिल्म सर्कस के सामने प्रदर्शित होने जा रही, टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म गनपत भी २०२३ के लिए टाल दी गई है. इससे स्पष्ट होता कि बॉलीवुड के यह सितारे रोहित शेट्टी की फिल्म को वॉक ओवर दे रहे है. क्या यह हिट मशीन रोहित शेट्टी की आगामी किसी फिल्म में अभिनय करने का संकेत है ? क्योंकि, रोहित शेट्टी की किसी फिल्म में सलमान खान के काम करने के समाचार उड़ चुके है. कैटरीना कैफ को रोहित शेट्टी ने ही सूर्यवंशी जैसी सुपरहिट फिल्म की नायिका बनाया था. कुछ समय पहले, रोहित शेट्टी के साथ टाइगर श्रॉफ की महँगी एक्शन फिल्म को टाल दिए जाने का समाचार चर्चा में था. शायद किसी समय इस फिल्म को रोहित शेट्टी फ्लोर पर ले कर जाएँ ! कुछ भी हो, अब रोहित शेट्टी के निर्देशन में रणवीर सिंह, जैक्वेलिन फर्नांडेज़ की फिल्म सर्कस को तीन सप्ताह खुला बॉक्स ऑफिस मिल गया है.




कंधार अपहरण पर अनुभव सिन्हा - तुम बिन से हिंदी फिल्म उद्योग में प्रवेश करने वाले अनुभव सिन्हा ने दस जैसी ठीकठाक फिल्म देने के बाद, शाहरुख़ खान के लिए बड़े बजट की फंतासी फिल्म रा.वन बना कर लाल मिर्च यानि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का हाथ जला दिया. इसके बाद, वह फ्लॉप फिल्में देते चले गए. हालाँकि, उन्होंने मुल्क और थप्पड़ को भी हिट बताने का असफल प्रयास किया. लेकिन, अनेक का निर्माण कर वह सुपर फ्लॉप निर्देशक साबित हो गए, जिसने हिट से कई गुना अधिक फ्लॉप फिल्में दी है. अब ऐसे फ्लॉप निर्देशक को नेटफ्लिक्स ने अपने प्लेटफार्म से जोड़ा है. अनुभव सिन्हा, नेटफ्लिक्स के लिए १९९९ में हुए कंधार विमान अपहरण कांड पर श्रृंखला  बनाने जा रहे है. दो साल पुराना यह प्रोजेक्ट साकेत चौधरी और कबीर खान के मना करने के बाद, अनुभव सिन्हा को मिला है. इस सीरीज के निर्माता संजय रौत्रे है. सीरीज को त्रिशांत श्रीवास्तव ने लिखा है. अभी इस सीरीज के लिए कलाकारों का चुनाव नहीं हुआ है. इसकी शूटिंग जनवरी २०२३ से प्रारंभ हो सकती है.




रितेश देशमुख- जेनेलिया बने मम्मी ! - २००३ में प्रदर्शित फिल्म तुझे मेरी कसम से फिल्मों में प्रवेश पाने वाली रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसौज़ा देशमुख शैली की कॉमेडी फिल्म है मिस्टर मम्मी. अगर दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर से इस फिल्म में कॉमेडी समझ में ये तो उन्हें रितेश देशमुख की कसम फिल्म अवश्य देखिएगा. फिल्म का निर्देशन मुज़फ्फर अली और सुहासनी अली के बेटे शाद अली ने किया है. कभी शाद अली ने, साथिया और बंटी और बबली जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था. पर झूम बराबर झूम बनाने के बाद उनका पतन होता चला गया. बाद में उन्होंने किल दिल, ओके जानू और सूरमा जैसी फ्लॉप फिल्मों का निर्देशन भी किया. मिस्टर मम्मी ११ नवम्बर २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है.




गणतंत्र दिवस पर फाइटर - हृथिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एक साथ पहली फिल्म फाइटर के प्रदर्शन की तिथि की घोषणा कर दी गई है. यह फिल्म, हृथिक रोशन के लिए सदा भाग्यशाली सप्ताह अर्थात गणतंत्र दिवस साप्ताहांत २५ जुलाई २०२४ को प्रदर्शित होगी. पहले यह फिल्म गाँधी जयंती २०२३ को प्रदर्शित की जानी थी. इससे इसका टकराव प्रभास की गैंगस्टर ड्रामा एक्शन फिल्म सालार से हो रहा था,जो २८ सितम्बर २०२३ को प्रदर्शित हो रही है. वायकॉम १८ स्टूडियोज निर्मिती फिल्म फाइटर सिद्धार्थ आनंद की लगातार दूसरे साल गणतंत्र दिवस साप्ताहांत में प्रदर्शित होने वाली फिल्म है. सिद्धार्थ की शाहरुख़ खान के साथ फिल्म पठान गणतंत्र दिवस २०२३ को २५ जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है. फाइटर, सिद्धार्थ आनंद के साथ हृथिक रोशन का दूसरा सहकार है. इन दोनों की जोडी की पहली फिल्म वॉर बड़ी हिट साबित हुई थी. फाइटर. सिद्धार्थ आनंद के साथ दीपिका पादुकोण की भी दूसरी फिल्म होगी जो गणतंत्र दिवस सप्ताहांत में प्रदर्शित होगी. क्योंकि, पठान में शाहरुख़ खान और जॉन अब्राहम के साथ दीपिका पादुकोण भी एक्शन मुद्रा में हैं. फाइटर को भारत की पहली हवाई एक्शन वाली फिल्म बताया जा रहा है. इसके लिए विदेशी एक्शन कोरियोग्राफर जोड़े जायेंगे. इस फिल्म में अनिल कपूर भी विशिष्ट भूमिका में होंगे.




अजय नीरज जिमी तिकड़ी ! - बॉलीवुड में एक दिलचस्प तिकड़ी बनने जा रही है. पहली बार, निर्देशक नीरज गुप्ता और अभिनेता अजय देवगन एक अनाम फिल्म साथ करेंगे. इस फिल्म की घोषणा स्वयं अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया पर की थी. अब पता चला है कि नीरज पाण्डेय ने मोहब्बतें और माचिस के जिमी शेरगिल को भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका करने के लिए सम्मलित कर लिया है. इस प्रकार से नीरज, अजय और जिमी तिकड़ी पहली बार परदे पर सजने जा रही है. कहा जा रहा है कि अ वेडनेसडे, स्पेशल २६, बेबी, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और ऐयारी के निर्देशक की यह फिल्म बहुत पहले घोषित फिल्म चाणक्य ही है. पर यह चाणक्य प्राचीन भारतीय इतिहास का चाणक्य नहीं, बल्कि आज की राजनीति का चाणक्य होगा. पर फिल्म का कथानक अभी साफ़ नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के साथ कई दूसरे कलाकारों को भी जोड़ा जाएगा. फ़िल्म की शूटिंग नवम्बर में प्रारंभ होगी तथा इसे दो महीनों में पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद, २०२३ में प्रदर्शित किये जाने के लिए इसका पोस्ट प्रोडक्शन किया जाएगा.




बड़े परदे पर डीसी के सुपर हीरो - हेनरी केविल ने सबसे पहले फिल्म मैन ऑफ़ स्टील (२०१३) में क्लार्क केंट उर्फ़ सुपरमैन की भूमिका की थी. इसके बाद, उन्होंने बैटमैन वर्सेज सुपरमैन डौन ऑफ़ जस्टिस, जस्टिस लीग में सुपरमैन की भूमिका की. पिछले दिनों प्रदर्शित फिल्म ब्लैक आदम में भी उनकी सुपरमैन की छोटी भूमिका थी. वह मैन ऑफ़ स्टील एक अनाम सीक्वल में भी सुपरमैन बन कर आ रहे है. एकल वंडर वुमन फिल्म में डायना प्रिंस/वंडर वुमन की भूमिका करने से पहले, इसरायली फिल्म अभिनेत्री गाल गडोट ने २०१६ में फिल्म बैटमैन वर्सेज सुपरमैन डौन ऑफ़ जस्टिस में वंडर वुमन चरित्र को पहली बार परदे पर किया था. २०१७ में वंडर वुमन प्रदर्शित हुई. उसी साल जस्टिस लीग में भी डायना प्रिंस वंडर वुमन बनी थी. २०२० में वंडर वुमन की सीक्वल फिल्म वंडर वुमन १९८४ भी बड़ी सफल फिल्म साबित हुई. अब वंडर वुमन के ज़चरी लेवी की शज़म भूमिका वाली फिल्म शज़म २ में भी २३ फरवरी २०२३ को दिखाई देने की आशा है. अभिनेता बेन अफलेक की बैटमैन भूमिका वाली पहली फिल्म बैटमैन वर्सेज सुपरमैन डौन ऑफ़ जस्टिस थी. इसके बाद, बेन अफलेक सुसाइड स्क्वाड, जस्टिस लीग और जैक स्नाइडर की जस्टिस लीग में भी बैटमैन की भूमिका कर रहे थे. अब वह २०२३ में प्रदर्शित होने जा रही दो फिल्मों द फ़्लैश और अक्वामन एंड द लॉस्ट किंगडम में भी बैटमैन का सूट पहने दिखाई देंगे. द फ़्लैश में बेन के अतिरिक्त माइकल कीटन भी बैटमैन की भूमिका में होंगे. वह १९८९ और १९९२ की बैटमैन फिल्मों के बैटमैन थे. इस फिल्म में अक्वामैन और युवा सुपरमैन की उपस्थिति भी विशेष होगी.