Friday 28 February 2020

Shahrukh Khan के नाम पर स्कालरशिप



अगस्त 2020 से पहले, जब शानदार उद्घाटन के साथ ही मेलबर्न में आयोजित होने वाला भारतीय फिल्म महोत्सव, अपने ग्यारहवें वर्ष में प्रवेश करेगा। टीम ने मेलबर्न में होने वाले इस मुख्य कार्यक्रम से पहले मुंबई में प्रस्तावना कार्यक्रम का आयोजन किया। विश्व में सबसे बड़े फिल्म महोत्सवों में शुमार मल्टी अवार्ड विनिंग और बहुप्रशंसित फिल्म फेस्टिवल में साल दर साल बॉलीवुड के सर्वोत्तम दिग्गजों की उपस्थित देखने को मिल रही है। पिछले साल समारोह में अन्य दिग्गजों के साथ ही शाहरुख खान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। 

चूंकि यह आयोजन का शानदार 10वां वर्ष है, ऐसे में महोत्सव के निदेशक मितु भौमिक लांगे 2020 के इस महोत्सव को भव्य बनाने के लिए जोर शोर से तैयारी कर रहे हैं। ला ट्रोब यूनिवर्सिटी के सहयोग से फिल्म महोत्सव का समापन भी शाहरुख खान ला ट्रोब यूनिवर्सिटी पीएचडी छात्रवृत्ति की लॉन्चिंग साथ हुई। पिछले साल ही महोत्सव में इसकी घोषणा की गई थी। इस बार यह छात्रवृत्ति पशु विज्ञान, पारिस्थितिकी और आणविक अध्ययन के जरिए कृषि के तरीकों पर काम कर रही, त्रिशूर (केरल) की महिला शोधकर्ता गोपिका कोट्टनतराइल भासी को प्रदान की गई। इस सम्मान के लिए करीब 800 भारतीय महिलाओं में से उनका चयन किया गया था। चार वर्षों के लिए यह छात्रवृत्ति उन्हें 26 फरवरी को मुंबई में आयोजित एक समारोह में प्रदान की गई।

जारी एक बयान में मीतू ने कहा, यह एक जबरदस्त सफर है, जो  पिछले 10 वर्षों से लगातार मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान का एक युवा शोधकर्ता के सपने को पूरा करने में मदद करना, हमारी सामाजिक जिम्मेदारियों को सामूहिक रूप से आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है। आईएफएफएम की ओर से मैं और मेरे साथी गोपिका को शुभकामनाएं देते हैं। हमें उम्मीद है कि हम सिनेमा और समाज के प्रति अपने कार्यों को स्पष्ट रूप से जारी रखेंगे। 

अपने बयान में शाहरुख खान ने कहा, "मैं गोपिका के समर्पण और दृढ़ संकल्प की सराहना करता हूं। यह छात्रवृत्ति उन्हें मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में ला ट्रोब तक के सफर में सक्षम बनाएगी, जहां वह भारत के कृषि क्षेत्र को बेहतर बनाने में मदद करने के अपने सपनों को पूरा करेंगी। मैं उनकी बेहतरी की कामना करता हूं।"

बेनी गीत से सचिन- जिगर ने की गुजरात कल्चरल मूवमेंट की शुरुआत



म्यूज़िक  कम्पोज़र  सचिन-जिगर की जोड़ी ने गुजरात के समृद्ध और विविध विरासत को ध्यान में रखते हुए, राज्य के विविध सांस्कृतिक तत्वों का प्रतीक 'बेनी' सॉन्ग  के साथ "गुजरात कल्चरल मूवमेंट" की शुरुआत की। 

अपने प्रशंसकों द्वारा मिले प्यार और समर्थन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, सचिन और जिगर ने अपनी पहल 'गुजरात कल्चरल मूवमेंट' की घोषणा की, जिसका अहम् उद्देश्य है सिंगिंग, डांसिंग  म्यूजिक, स्टैंड कॉमेडी जैसे विभिन्न क्षेत्रों के, खासतौर पर जो गुजरात से जुड़े इच्छुक कलाकारों को एक मंच प्रदान करना है। उम्मीदवारों द्वारा मेल से भेजे गए वीडियो को छांटकर उन उम्मीदवारों की प्रतिभा को ध्यान में रख सचिन जिगर उसे अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करेंगे

"बेनी" यह गाना भाई बहन के बीच की बॉन्डिग पर आधारित है जो प्रेम से  बंधे इस  समाज द्वारा साझा की गई एकता और एकजुटता की व्यापक अभिव्यक्ति को संबोधित करता है। इस वीडियो  अलग क्षेत्र के लोग नज़र आएंगे। इस गाने की शूटिंग बड़ोदा और कच्छ में की गयी है जो उस राज्य की संस्कृति को भी दर्शाता  है। 

बेनी गाने  के बारे में  जिगर सरैया का मानना है कि, "बहन, व्यक्ति के जीवन में विभिन्न भूमिकाएं निभाती है। बेनी भाई-बहनों द्वारा साझा किए गए, स्पेशल बॉन्डिंग का प्रतीक है और साथ ही साथ एक कम्युनिटी  द्वारा साझा एकजुटता की भावना को भी दर्शाता है।"

सचिन संघवी का मानना है कि "बेनी' के लिए हमने गुजराती इंडस्ट्री के कई होनहार कलाकारों के साथ काम किया। उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत ही अद्भुद रहा।"

फिर Ekta Kapoor के साथ Akshay Kumar


फिल्म निर्माता एकता कपूर और अभिनेता अक्षय कुमार के एक साथ आने की खबरें फिर गर्म है। खबर यह है कि एकता कपूर के बैनर की फिल्म, अक्षय कुमार की २०२१ में रिलीज़ होने वाली चौथी फिल्म होगी। हालाँकि, अभी इस फिल्म को अक्षय कुमार ने स्वीकार नहीं किया है। लेकिन, अगर एकता कपूर की फिल्म बनी तो यह अक्षय कुमार की एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी, जो २०२१ के मध्य में प्रदर्शित होगी।

२०१३ में पैदा हुई थी खटास
अक्षय कुमार और एकता कपूर की अभिनेता- निर्माता जोड़ी की पिछली फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा थी, जो २०१३ में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म के प्रचार के दौरान अक्षय कुमार और एकता कपूर के बीच खटास पैदा हुई। क्योंकि, अक्षय कुमार ने महसूस किया था कि एकता कपूर फिल्म का सही ढंग से प्रचार नहीं कर रही। अक्षय चाहते थे कि वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा को आईपीएल के दौरान प्रचारित किया जाए। फिल्म की असफलता के बाद, एकता कपूर और अक्षय कुमार के रास्ते अलग हो गए।

बर्फ काटने की कोशिश
ऐसा नहीं कि अक्षय और एकता के रिश्तों की बर्फ कटने की शुरुआत अभी ही हुई है। २०१८ में यह खबरे आम हुई थी कि एकता कपूर, भारत में दुग्ध क्रांति लाने वाले वर्गीस कुरियन के जीवन पर फिल्म का निर्माण करने जा रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के कुरियन की भूमिका करने की खबर थी। उस समय अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा और पैडमैन हिट हो चुकी थी।  एकता कपूर को अक्षय कुमार का चेहरा रियल लाइफ करैक्टरो में फिट लग रहा था। लेकिन बात नहीं बन पाई।

कौन सी तीन फ़िल्में !
२०२१ में अक्षय कुमार की रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म बच्चन पाण्डेय होगी, जो २२ जनवरी को प्रदर्शित होगी। इसके बाद, अक्षय कुमार को दर्शक रंजित तिवारी निर्देशित थ्रिलर फिल्म बेल बॉटम (२ अप्रैल २०२१) में जासूस की भूमिका में देख सकेंगे। तीसरी फिल्म आनंद एल राय की रोमांस फिल्म अतरंगी रे होगी।

Karan Johar की एक और फिल्म मे Kiara Advani


बॉलीवुड की व्यस्ततम अभिनेत्रियों में से एक किआरा अडवाणी, दूसरी नेटफ्लिक्स और करण जौहर की फिल्म में दिखाई देने वाली हैं। २०१८ में रिलीज़ करण जौहर की एन्थोलॉजी फिल्म लस्ट स्टोरीज की एक कहानी में किआरा अडवाणी ने अपने बोल्ड एक्ट से दर्शकों का ध्यान खींचा था। ऐसा पहली बार हुआ होगा कि एक बॉलीवुड अभिनेत्री अपनी फिल्मों से ज़्यादा डिजिटल माध्यम की फिल्म से लोकप्रिय हो।

एक बलात्कार भिन्न दृष्टिकोण
नेटफ्लिक्स की फिल्म गिल्टी की कहानी एक छोटे शहर की लड़की के अपने कॉलेज के दिनों में दिल की धड़कन बने लडके पर बलात्कार का आरोप की भिन्न दृष्टिकोण से पड़ताल की है। इस बलात्कार के आरोपी के दोष को उसकी संगीतकार दोस्त की नज़र से दिखाया गया है। इस म्यूजिशियन गर्लफ्रेंड की भूमिका किआरा अडवाणी कर रही हैं।

किआरा की फ्लॉप मशीन
नेटफ्लिक्स और करण जौहर की एन्थोलॉजी फिल्म लस्ट स्टोरीज से पहले, भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टेन महेंद्र सिंह धोनी पर बायोपिक फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में साक्षी धोनी की भूमिका से मशहूर होने वाली किआरा की बतौर सोलो नायिका फिल्म मशीन बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। लस्ट  स्टोरीज के बाद, किआरा अडवाणी की २०१९ में प्रदर्शित फ़िल्में कबीर सिंह और गुड न्यूज़ बड़ी हिट ही थी।

रूचि नारायण के निर्देशन में
गिल्टी, नेटफ्लिक्स की भारतीय फिल्म निर्माताओं से अनुबंध के तहत बनाई जाने वाली १०  ओरिजिनल फिल्मों में से है। इस फिल्म को करण जौहर का डिजिटल कंटेंट बैनर धरमाटिक द्वारा  बनाया जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन रूचि नारायण ने किया है। रूचि की पहली हिंदी फिल्म कल: यस्टरडे एंड टुमारो थी। इस डिजिटल फिल्म में किआरा अडवाणी के कोस्टारों में आकांक्षा सिंह, गुर फ़तेह सिंह पीरज़ादा, ताहेर शब्बीर और दलीप ताहिल भी हैं।

२०२० में पांच फ़िल्में
किआरा अडवाणी की २०२० में रिलीज़ होने वाली फिल्मों की शुरुआत गिल्टी से ६ मार्च को हो जाएगी। इसके बाद, किआरा अडवाणी की अक्षय कुमार के साथ हॉरर कॉमेडी लक्ष्मी बॉम्ब, सोलो फिल्म इंदू की जवानी, सिद्धार्थ  मल्होत्रा के साथ फिल्म शेरशाह तथा कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म भूल भुलैया २ रिलीज़ होंगी।

Aquaman 2 में भी Amber Heard


अमेरिकी अभिनेत्री और मॉडल एम्बर हर्ड, आजकल विदेशी मीडिया की सुर्ख़ियों में बनी हुई है। उन्हें यह सुर्खियाँ मिली उनके एक ऑडियो के कारण, जिसमे वह खुद के द्वारा अभिनेता जोहनी डेप को पीटने की बात कुबूल करती सुनाई देती थी। जोहनी डेप को भारतीय दर्शक पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन सीरीज की फिल्मों के कैप्टेन जैक स्पैरो की भूमिका से पसंद करते हैं। एम्बर हर्ड और जोहनी डेप ने फिल्म द रन अवे में एक साथ अभिनय किया था।  इसी फिल्म से पैदा हुए रोमांस के बाद २०१५ में, दोनों ने शादी कर ली। लेकिन, २०१७ में इन दोनों के बीच तलाक़ हो गया।

जोहनी डेप पर आरोप
जब एम्बर ने जोहनी से तलाक लिया, तब उन्होंने जोहनी द्वारा उन्हें मारने पीटने और गाली गलौच का आरोप लगाया था। हालाँकि, डेप ने इससे इनकार किया और कहा कि एम्बर उन्हें गालियाँ दिया करती थी। जब, एम्बर का ऑडियो सामने आया, तब अमेरिकी जनता की सहानुभूति एम्बर से ख़त्म हो गई। उन्हें एम्बर का इस प्रकार से जोहनी के खिलाफ गलत आरोप लगाना नागवार गुजरा था।

मीडिया में सुर्खियां
एम्बर को मीडिया में सुर्खियाँ इसलिए नहीं मिली कि उन्होंने डेप को पीटने का कबूलनामा किया था। बल्कि, उन्हें सुर्खियाँ इस बात के लिए भी मिली कि अब उन्हें वार्नर ब्रदर्स द्वारा एक्वामैन २ से हटाया जा सकता है तथा लोरियल पेरिस द्वारा भी प्रचार से हटाया जा सकता है। एम्बर, एक्वामैन २ में मेरा की भूमिका कर रही है। एक्वामैन की रानी मेरा की भूमिका, एम्बर ने पहली बार फिल्म जस्टिस लीग (२०१७) में की थी। फिल्म एक्वामैन में मेरा की भूमिका को विस्तार मिला था।

एक्वामैन २ में एम्बर

एक्वामैन की सफलता के बाद एक्वामैन २ में भी एम्बर हर्ड को लिया जाना सुनिश्चित था। हालाँकि, अमेरिकी समाज में घरेलु हिंसा को पसंद नहीं किया जाता। ख़ास तौर पर एम्बर का खुद को विक्टिम बता कर सहानुभूति पाने के बाद, जोहनी डेप की पिटाई का कुबूलनामा उनकी इमेज के खिलाफ जा रहा था। इसलिए समझा जा रहा था कि आम आदमी की प्रतिक्रिया को देखते हुए एम्बर हर्ड को फिल्म और विज्ञापन से हटा दिया जाए। लेकिन, अब वार्नर ब्रदर्स और लोरियल पेरिस ने सभी अफवाहों को विराम दे दिया है। 

नवोदय टाइम्स २८ फरवरी २०२०





कैथी के रीमेक में Ajay Devgan


अजय देवगन पैरोल पर छूटे कैदी की भूमिका में नज़र आ सकते हैं। यह कैदी लारी चलाने में माहिर है। एक घायल पुलिस अधिकारीउसे अपने ५ साथियों को बचाने के लिएस्थानीय ड्रग माफिया से बचते हुएहॉस्पिटल पहुंचाने के लिए कहता है। बदले में वह कैदी को उसकी हॉस्टल में रहने वाली बेटी से मिलवा देगा।

तमिल कैदी की कहानी 
यह कहानी२०१९ में रिलीज़ तमिल फिल्म कैदी की है। फिल्म में कैदी और पुलिस अधिकारी के अलावा एक ड्रग माफियाएक गाइड और कैदी की बेटी के किरदार भी हैंजो फिल्म को सभी प्रकार के जज़्बातों से भर  देते थे। तमिल फिल्म में कैदी की भूमिका कार्ति ने की थी। तमिल थ्रिलर का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया तथा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १०६ करोड़ का ग्रॉस किया था।

रिलायंस की रीमेक फिल्म 
दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ कैदी की सफलता के बाद से ही फिल्म के हिंदी रीमेक की खबरें आनी शुरू हो गई थी। हिंदी रीमेक का निर्माण रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीम वारियर पिक्चर्स कर रहे हैं। हिंदी रीमेक कोतमिल फिल्म के लेखक -निर्देशक लोकेश कनगराज द्वारा ही लिखने और निर्देशन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है । अभी तक फिल्म की भिन्न भूमिकाओं के लिए एक्टरों का चुनाव नहीं हुआ है।

पहले हृथिक रोशन 
हिंदी रीमेक में कार्ति वाली भूमिका के लिए सबसे पहले हृथिक रोशन का नाम सामने आया। २०१९ में हृथिक की दो फिल्मो सुपर ३० और वॉर ने ज़ोरदार कारोबार किया था। वॉर में जहाँ हृथिक रोशन एक्शन स्टार के तौर पर उभरे थे, वहीँ फिल्म सुपर ३० में संवेदनशील भूमिका में उन्होंने अपना सिक्का जमाया था। लेकिन, कैदी की भूमिका के लिए बात नहीं बन सकी। 

फिर सलमान खान 
इसके बाद, सलमान खान के नाम भी उछाला गया। लेकिन, यह भूमिका किसी भी प्रकार से सलमान खान की इमेज के अनुरुप नहीं थी। इसके अलावा वह इस समय काफी व्यस्त है। उनके पास चार फ़िल्में है। फिल्म राधे को ईद वीकेंड पर रिलीज़ होना है। कभी ईद कभी दीवाली का ऐलान भी हो चुका है। निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला भी अपनी फिल्म किक २ के लिए सलमान खान की तारीखों के दावेदार हैं। इसके बाद  सलमान खान के कैथी रीमेक की खबरें भी अफवाह साबित हुई। 

व्यस्तता के बावजूद अजय देवगन 
हालाँकि, अजय देवगन भी काफी व्यस्त हैं। उनकी फिल्म आर आर आर, मैदान और भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया निर्माण के भिन्न चरणों में है। वह गोलमाल ५ और सिंघम ३ के लिए भी हां बोल चुके हैं। इसके बावजूद कैथी की कहानी उनको कुछ इतनी ज्यादा पसंद आई कि उन्होंने फिल्म पर हामी भर दी। इस फिल्म की शूटिंग इस साल के मध्य में शुरू हो सकती है। 

Thursday 27 February 2020

फिल्म Baaghi 3 में Disha Patani का बदन तोड़ Do You Love Me


यामी गौतम ने ख़रीदा घर



बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्में "बाला" और "उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक" ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। इन फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस ने यामी को सुपरस्टार लीग में डाल दिया है| 2020 में फिल्मों के अलावा वो किसी और चीज में भी व्यस्त हैं| हाल ही में, उन्होंने चंडीगढ़ में अपना पहला घर खरीदा और अपने होम स्टेट हिमाचल प्रदेश में एक ऑर्गैनिक फार्मिंग इंटरप्राइज़ की बागडोर भी संभाली।

एक सोर्स की मानें तो, "यामी हमेशा उत्तर भारत में एक घर चाहती थी क्योंकि उनका परिवार वहीं रहता है। यह यामी का पहला घर होगा जहां वो काम से समय मिलने पर जाया करेंगी|"

अनुपम खेर ने जीता न्यूयॉर्क वासियों का दिल



अनुपम खेर एक ऐसा नाम है जो न सिर्फ अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतते हैं बल्कि अन्य कार्यों से भी दर्शकों को खुद से जोड़ने की कला जो उनके अंदर है वह किसी और में नही है। अपनी अभिनय की कला से उन्होंने सिर्फ बॉलीवुड में ही राज नहीं किया, बल्कि दुनियाभर के थिएटर्स और स्टेज पर दमदार परफॉरमेंस देने वाले इस अभिनेता की कला को हर किसी ने देखा है।न्यूयॉर्क के भी थिएटर प्रेमियों ने हाल ही में अनुपम खेर का 'कुछ भी हो सकता है' प्ले देखा।

अनुपम खेर ने न्यूयॉर्क के भारतीय विद्या भवन में प्रदर्शन किया, जोकि कथा प्रेमियों द्वारा अक्सर देखा जा सकता है।

ये सिर्फ एक प्रदर्शन ही नही था बल्कि दिग्गज अभिनेता की जर्नी पर आधारित एक नाटक था। पहले ही सीन से अनुपम खेर ने अपनी परफॉरमेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शहर के crème de la crème में एक शाम की मेजबानी की गई, जिसमें 120 मेहमान शामिल हुए जिसकी वजह से यह पूरा भर गया। एक सहज कलाकार के तौर पर पहचाने जाने वाले अनुपम खेर जल्द ही दर्शकों से काफी घुलमिल गए, जिसके बाद वह उन्हें चुटकुले सुनाते हुए नज़र आए।

यह स्पष्ट था कि चाहे हज़ारों दर्शक हो या फिर प्ले देखने वाले 120 लोग अनुपम खेर दर्शकों का ध्यान कैसे अपनी तरफ खींचना है यह बखूबी जानते हैं।

अनुपम खेर जिस तरह से अपना परफॉरमेंस दे रहे थे उसे देखकर दर्शक भी तुरंत अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर कर रहे थे। एक ऐसी प्रतिभा जिसके लिए किसी भी कलाकार को सालों की मेहनत की जरूरत होती है। पूरा हॉल दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था।

परफॉरमेंस के बाद, भारत के राजदूत और संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि, सैयद अकबरुद्दीन ने कहा, "मुझे कभी भी रंगमंच मेइन दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन मैंने जो आज देखा वह इससे पहले कभी नही देखा। अनुपम खेर अपने हम सभी को कर्जदार बना दिया है क्योंकि दर्शकों को खुद से इतने लंबे समय तक जोड़े रखना किसी आम व्यक्ति के बस भी बात नही है। "

दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया पर अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए अनुपम खेर ने कहा, "दर्शकों को ये बहुत ही अच्छा लगा, खासकर उन्हें वो हिस्सा पसंद आया जिसमें मैंने अपनी असफलताओं के बारे में बताया| मैं एक ऐसा नाटक करना चाहता था जोकि मेरी आत्मकथा हो। उस स्टूडियों में 130 लोग फिट होते हैं और एक हाथ की दूरी पर बैठे दर्शकों के सामने प्ले करने में बहुत मज़ा आया। यह काफी शानदार अनुभव था। मैं एक दिन बाद यानि की शनिवार की शाम को प्ले कर रहा हूं। यहां पर ज़्यादातर भारतीय दर्शक थे, इसके अलावा अमेरिकी और चीनी ऑडियंस भी मौजूद थी। उन्होंने महसूस किया कि यह एक ऐसा जीवन है जो बहुत प्रेरणादायक हो सकता है। "

अनुपम खेर हाल ही में न्यूयॉर्क में एक अतिथि वक्ता के रूप में पहुंचे थे, जहां उन्होंने सिनेमा के लिए अपने प्यार के  बारे में बात की। अनुपम खेर ने अब तक 500 फिल्मों से ज़्यादा में अभिनय किया है और वह अपनी अविश्वसनीय प्रतिभा के साथ अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्मों पर भारत को गौरवान्वित करा रहे हैं।

अनुपम खेर अभी अपने अमेरिकी मेडिकल शो न्यू एम्स्टर्डम की शूटिंग कर रहे हैं , जिसमें  वह डॉक्टर विजय कपूर की भूमिका निभा रहे हैं।

The Content Hub 2020


Indiantelevision.com announced that the fourth edition of The Content Hub will be held on 4-5 March at the Hotel Sahara Star in Vile Parle, Mumbai.  The 2020 edition has expanded to two days and will bring together film, TV, OTT, digital and short form content platforms, creators, writers, producers, directors, marketers and business heads to celebrate the rapid growth in the business, as well as address the problems this has brought with it, and find ways to smoothen the journey going ahead.

The broad theme for 2020 is ‘The Content Boom Phenomenon in India” focusing on the surging creative economy, uncovering opportunities to create great content, the power of hyper-local storytelling, developing the magic script, the director’s chair, success or bust, tooling content with technology and others.

“This the best time to be in content creation”, says Indiantelevision.com group founder, CEO, editor in chief Anil Wanvari. “Creators have the freedom to tell stories across every platform and audiences are lapping up those that are being told well – whether in film, TV, or OTT or short-form content. We believe this freedom has also brought with it opportunities for creators to seamlessly write/direct/ produce for every genre or format or medium like in Hollywood. Hence, we are bringing together TV, film, OTT and short form content specialists to engage and understand how they could work effortlessly with each other.”

By bringing individual creators, professional storytellers, producers, streaming platforms and broadcasters and film studios under one platform, the property aims to connect with a mission to broaden the knowledge pool of the content industry. “It is all about learning, networking and collaborating towards building a roadmap for a better content ecosystem,” adds Wanvari.

A stellar line up of  industry leaders  has agreed to be a  part of the panel discussions, keynotes, presentations, one on one stage interactions and conduct training workshops and master classes, over the two days.

An initiative by indiantelevision.com, The Content Hub 2020 is being put together by the group’s experiential and production arm ITV2.0.  The partners that have come onboard for this year’s edition include: Lionsgate Play – Industry Support Partner; Nepa and Pocket Aces as support partners, The Free Press Journal – Print Media Partner; Red FM 93.5 – Radio Partner; Khushi Ambient Media Solutions – Cinema Advertising Partners, Mera Events is the online ticketing partner while the Screen Writers Association, Indian Film and TV Producers Council, Pocket Films have signed up as community partner.

With less than a month remaining for the event, the early bird passes, inclusive GST, are available before 8 February 2020 and the regular rates can be purchased till 3 March 2020.Visit https://www.thecontenthub.in/registration.php 

About the Content Hub 2019 
The third edition of The Content Hub 2019 had been a huge success as around 140 companies attended the event and at least 250 delegates graced the function. Partnering with eleven sponsors, the last edition undertook seven sessions during which around 30 speakers gave their insight on the content industry. Also, with the proliferation of over-the-top platforms and broadcasters going big on the digital, the theme of the third edition of The Content Hub, 2019 was ‘The New Era of Content Creation’. The Content Hub 2019 had witnessed an explosion of ideas over models that are being resorted to in this never-seen-before rush for cutting edge yet mass content creation. Visit https://www.thecontenthub.in/y2k19/ 

The 20 year old Indiantelevision group is behind some of the leading online publications around the business and creativity of entertainment: Indiantelevision.com, Tellychakkar.com, Radioandmusic.com, and AnimationXpress.com.

 It puts together some of India’s thought leadership confabs or conferences: Vidnet (in its fifth year for the OTT ecosystem), Video & Broadband Summit (VBS – focusing on video and data distribution), BrandVid (focusing on how brands are using video content to commincate with customers), TeleWise – The Power of Television (promoting the power of regional TV to build brands), Media & Entertainment HR Summit. The company has been a pioneer by instituting the television industry’s first ever awards – The Indian Telly Awards, These activities are executed by the company’s in-house activation, experiential and production arm ITV 2.0 Productions. ITV Productions also works with independent clients such as AMD, Adobe, Unity, the Hindujas in the area of activation and experiential marketing.

Promoter Anil Wanvari is the India, Pakistan, Sri Lanka and Bangladesh representative for the world’s leading content markets like MIPCOM, MIPTV, MIPCANCUN, MIPCHINA (they take place in Cannes, in the  south of France), and the Asia Television Forum in Singapore. Along with Indiantelevision.com, he has been closely associated with the International Academy of International Arts and Sciences, New York.


Name
Profile
SOONI TARAPOREVALA- Keynote
Screenwriter, Photographer & Filmmaker
AASHISH SINGH
Director - Original Film, NETFLIX India
ABHISHEK JOSHI
Head of Marketing & Business Partnerships, MX Player
ABHISHEK REGE
Chief Executive Officer, Endemol Shine India
ABHIMANYU SINGH
Chief Executive Officer, Contiloe Pictures Private Limited
AJIT ANDHARE
Chief Operating Officer, Viacom18 Studios
AKASH SHARMA
Co-Founder & Producer, Bulldog Media & Entertainment, Pvt. Ltd.
ANUPAMA CHOPRA
Founder & Editor, Film Companion
ANURAAG SRIVASTAVA
Co-founder & COO, Rainshine Entertainment
ANIRUDH PANDITA
Founder, Pocket Aces
ANJUM RAJABALI
Screenwriter, Script Consultant & Advisor, Mulk, Article 15
ANIL WANVARI
Founder, CEO & Editor-In-Chief, Indian Television Dot Com Group
ASHIMA AVASTHI
VP & Head

Zee Studios Originals
ASHISH GOLWALKAR
Head content-SET & Digital Business, Sony Pictures Networks
BINDA DEY
Head - Marketing, Red Chillies Entertainment Pvt. Ltd.
CHIRANJEEV SINGH
Head of Marketing - APAC, MediaKind
ESHA NAGAR
Managing Director, Nepa India
FERZAD PALIA
Head - Voot Select, Youth, Music & English Entertainment, Viacom18
FAZILA ALLANA
Founder & Managing Director, Sol Production Pvt. Ltd.
GUNJAN ARYA
CEO, OML Entertainment Pvt. Ltd.
HITESH KEWALYA
Director, ShubhMangalZyaadaSaavdhan
KUTTY PADMINI
Managing Director & Chairman, VaishnaveMediaa Works Ltd.
MAUTIK TOLIA
Co-founder & Director, Bodhitree Multimedia Pvt. Ltd.
MALLIKA DUA
Actor and Creator
MONISHA SINGH KATIAL
Advisor & Creative Producer, Rainshine Entertainment
Advisor & Producer, Reliance Entertainment
NAVEEN CHANDRA
Managing Partner,The Storytellers Fund
PRIYANKA SINHA JHA
Co-Founder, Talkietive Content Creators
Entertainment Content & Partnerships Consultant, Curator & Columnist, Star India and Network18
PRATHYUSHA AGARWAL
Chief Consumer Officer, Zee Entertainment Enterprises Limited
RAHUL SARANGI
Global Head - Content &Business,The Viral Fever (TVF)
SAMEER GOGATE
Business Head,BBC Studios
SAMEER NAIR
Chief Executive Officer, Applause Entertainment Ltd.
SAPANGEET RAJWANT
Head - Marketing, and -Hindi Mass Entertainment & Head of Brand Solutions, Viacom18
SATYA RAGHAVAN
Director, YouTube Content Partnerships, India Google
SAUGATA MUKHERJEE
Head of Original Content, SonyLiv
SHOBHA SANT
Head-Content Alliances (Media & Entertainment) Jio Studios
SHIRISH PATTANSHETTY
Co-Promoter Fakt Marathi (Enter10 Television Pvt Ltd.)
SHIBASISH SARKAR
Group Chief Executive Officer, Reliance Entertainment
SUNIR KHETERPAL
CEO, AZURE Entertainment
SUNIL NAIR
Chief Executive Officer, India Firework
SUMIT ARORA
Dialogue Writer, Stree, The Family Man
SIDDHARTH KUMAR TEWARY
Founder & Chief Creative Swastik Productions & One Life Studios
SHEKHAR MHASKAR
Chief Growth Officer, Isobar India
SHARIQ PATEL
Chief Executive Officer, Zee Studios
THOMAS KIM
Managing Director, Kross Pictures, Inc.
OM RAUT
Director & Writer, Tanhaji
VIVEK BAHL
Creative Consultant -Star Network
Trainer - Zee Network Programming
VIJAY SINGH
CEO, Fox Star Studios, A Division of Star India Pvt. Ltd.


Indiantelevision.com has got confirmations from the following talented experienced creative professionals and experts to conduct Master Classes and workshops at the time of issuing this press release:

MASTERCLASSES
Name
Profile
ABHISHEK CHAUBEY
Director & Producer (Udta Punjab, Sonchiriya)
AMIT SHARMA
Director & Producer, Badhaai Ho
ANUSHA NANDAKUMAR
Director & Co-Founder Bharatiya Digital Party &Gulbadan Talkies Pvt. Ltd.
ARUNABH KUMAR
Founder, The Viral Fever (TVF)
CHARUDUTT ACHARYA
Screenwriter & Director
CALEB FRANKLIN
Founder & Managing Partner, Matter Advisors
GURMMEET SINGH
Director, Mirzapur series
JYOTI KAPOOR
Screenwriter, Good News
KARAN ANSHUMAN
Screenwriter & Director, Mirzapur series
KAMAKHYA NARAYAN SINGH
Creative Director, Travelxp
MRINAL JHA
Writer & Producer
MUKTA DHOND
Producer/ Creative Director
NIVEDITA BASU
Producer & Creative Director, Balaji Telefilms
RAJAN SHAHI
Founder (Producer/Director), Director's Kut Production
RIMA DAS
Filmmaker
RUCHA PATHAK
Chief Creative Officer, Fox Star Studios
SANDIIP SIKCAND
Creative Director & Producer, SandiipSikcandTeleFilm (P) Limited
SARANG SATHAYE
Founder & Creative Director, Bharatiya Digital Party &Gulbadan talkies Pvt.Ltd.
SANYUKTHA CHAWLA SHAIKH
Screenwriter & Head of Development, JA Entertainment Pvt. Ltd.
SHONALI BOSE
Director
SOMEN MISHRA
Dharma Productions
SONAM NAIR
Director & Writer, Kaafir& The Trip
UTKARSH NAITHANI
Writer
VIJAY MAURYA
Film & Theatre Actor, Writer and Director, Gully Boy (Dialogues)
Sudip Sharma 
Writer, Sonchiriya, Udta Punjab, NH10,
Gayatri Gauri
Writer & Actor
Ashwiny Iyer Tiwari
Film Director, Bareilly Ki Barfi & Panga
Suraj Wanvari
Ad Film Director
Sucharita Tyagi 
Film Critic