Showing posts with label हस्तियां. Show all posts
Showing posts with label हस्तियां. Show all posts

Saturday 23 December 2023

हिंदी सिनेमा ने नेगेटिव नैरेटिव को खत्म कर दिया है': आयुष्मान खुराना

 






जबकि हिंदी फिल्म उद्योग ने 2023 को ऐतिहासिक रूप से अपना सबसे बड़ा साल दर्ज किया है, युवा बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना 100 करोड़ हिट देने वाले सितारों की सूची में हैं! रणबीर कपूर और रणवीर सिंह के साथ आयुष्मान भी केवल तीन युवा सितारों में शामिल  हैं जिन्होंने 100 करोड़ से अधिक सफलता की कहानियाँ दर्ज की हैं!





आयुष्मान इस बात से रोमांचित हैं कि उनकी ड्रीम गर्ल 2, 2023 की बड़ी हिट फिल्मों में से एक है! वह कहते हैं, ''यह हिंदी सिनेमा के लिए अविश्वसनीय साल रहा है। इस कहानी से कि हिंदी सिनेमा का बहिष्कार किया जाता है, इसे लेने वाला कोई नहीं है, हमारे उद्योग ने संभवतः अपने सबसे बड़े थिअट्रिकल वर्ष को दर्ज करने के लिए 2023 में कंटेंट गेम में सफलता हासिल की है। हमने अपने सिनेमा के लिए दर्शकों से अविश्वसनीय समर्थन और प्रतिक्रिया देखी है, यही कारण है कि हमारे पास 2023 में पहले से ही 3 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं!”







वह आगे कहते हैं, “मुझे बेहद खुशी है कि हिंदी सिनेमा ने नेगेटिव नैरेटिव को खत्म कर दिया है और इसका श्रेय सभी लेखकों, निर्देशकों और निर्माताओं को जाता है जिन्होंने अपना सिर झुकाया और यह साबित करने के लिए बहुत मेहनत की कि हिंदी सिनेमा को हमेशा प्यार मिलेगा, बशर्ते  दर्शकों के आनंद, अनुभव और जुड़ाव के लिए सिनेमा को  हम सर्वश्रेष्ठ बनाएं।” मुझे ड्रीम गर्ल 2 के साथ थिएटरिकल बिजनेस में अपने तरीके से योगदान देने की खुशी है!”






आयुष्मान इस बात से खुश हैं कि थिएटर में बड़े पैमाने पर दर्शक वापस आ गए हैं! जिस तरह एक्शन एंटरटेनर्स ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा है, आयुष्मान एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने कॉमेडी शैली में 100 करोड़ की हिट दी है!





वह कहते हैं, “एक अभिनेता के रूप में, जो अपने अनुभव के लिए सिनेमाघरों में फिल्में देखना पसंद करता है, मुझे एक हिट फ्रेंचाइजी के साथ दर्शकों के लिए एक थिअट्रिकल अनुभव प्रदान करने में अधिक खुशी नहीं हो सकती है। मुझे अभी भी याद है कि लोग इस बात से कितने खुश थे कि कॉमेडी शैली की एक फिल्म ने भारत में 100 करोड़ से अधिक की कमाई की, जब एक्शन फिल्मों का बोलबाला था!





आयुष्मान कहते हैं, ''मैं वास्तव में खुश हूं कि हमने इस साल कई शैलियों में सफलता का स्वाद चखा है। यह एक स्वस्थ संकेत है कि हमारा उद्योग फल-फूल रहा है और बहुत महत्वाकांक्षी है। अपने काम के लिए दर्शकों का समर्थन पाना आश्चर्यजनक लगता है क्योंकि हम जो सिनेमा बनाते हैं उसमें हम सचमुच अपना दिल और आत्मा लगा देते हैं।''

Monday 6 June 2022

'ब्राउन' में एक पुलिस की भूमिका में सूर्या शर्मा



 

जी स्टूडियोज ने कुछ ही समय पहले अपने नेक्स्ट प्रोडक्शन ब्राउन का एलान किया था। इस फिल्म को अभिनय देव डायरेक्ट कर रहें है। बता दें, ब्राउन एक बुक पर बेस्ड नियो नॉयर क्राइम ड्रामा है जो कोलकाता शहर में सेट है।




इस फिल्म की शानदार कास्ट के लिए खूबसूरत करिश्मा कपूर, वेटरेन एक्ट्रेस हेलेन और वर्सेटाइल सोनी राजदान को एक साथ लाने के बाद, निर्माताओं ने अनदेखीं फेम अभिनेता सूर्य शर्मा को भी फाइनल कर लिया हैं।




ब्राउन में सूर्य शर्मा पहले कभी न देखे गए अवतार में नज़र आयेंगे क्योंकि इसमें वे पहली बार एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं। इस पर एक्टर का कहना हैं, ''मैं हमेशा से एक पुलिस वाले की भूमिका निभाना चाहता था, और यही कई वजाहों में से एक था कि 'ब्राउन' को ना नहीं कहा गया। इसके साथ ही मुझे अभिनय सर , हेलन जी और करिश्मा के साथ काम करने का  एक अच्छा अवसर भी मिला। 'ब्राउन' में काम करना मेरा लिए अब तक एक बड़ी सीख रही है और मैं पुलिस वाले के रूप में अपनी भूमिका के माध्यम से खुद के अलग अलग शेड्स को एक्सप्लोर करने के लिए उत्साहित हूं।''




यह फिल्म अभीक बरुआ की पुस्तक 'सिटी ऑफ डेथ' पर आधारित है। हमने देखा है कि ज़ी स्टूडियोज इस साल पहले से ही कुछ बेहतरीन फिल्मों के साथ एक पूर्ण विजेता के रूप में उभरा है, जिसमें द कश्मीर फाइल्स बहुचर्चित फिल्म भी शामिल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। उनके पास अपनी पंजाबी शौकीन सौंकने और मराठी धर्मवीर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने वाले नंबर भी हैं।  इसके अलावा उनके पास दिलचस्प फिल्में हैं, जिनमें ओम, मैदान, अन्य शामिल हैं।

Thursday 26 May 2022

पूजा हेगड़े ने शुरू की 'कभी ईद कभी दीवाली' की शूटिंग


  

 

प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में गर्व और गरिमा के साथ भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद, पैन इंडिया क्वीन पूजा हेगड़े ने सलमान खान अभिनीत 'कभी ईद कभी दीवाली' की शूटिंग फिर से शुरू की। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म कि शूटिंग 13 मई से शुरु हो गई थी और जब पूजा अपने पहले शेड्यूल के बीच में थी, तभी उन्हें भारत सरकार द्वारा कान्स फिल्म फेस्टिवल में आमंत्रित किया गया था।

 



विदेशी ज़मीन  पर भारतीय सिनेमा के प्रभाव को व्यक्त करने के बाद, अला वैकुंठपुरमुलु कि अभिनेत्री ने अपनी बड़ी फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर दी, जैसे ही वह कान्स में अपना डेब्यू करके अपने देश वापस आई वैसे ही अपने काम में जुट गई।

 



मल्टी लिंगुअल सिनेमा में एक स्ट्रोंग फेन के साथ, पूजा ने एनटीआर जूनियर, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन, प्रभास, थलापति विजय और राम चरण जैसे फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों के साथ केमिस्ट्री को परदे पर उभारा है। सलमान और पूजा दोनों के प्रशंसक उन को पहली बार एक ऑनस्क्रीन जोड़ी के रूप में देखने के लिए उत्साहित हैं। एक अलग और हाई स्केल मनोरंजन की उम्मीद करते हुए, प्रशंसक निर्माताओं द्वारा फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा करने के बाद क्या खबर आती है उसके इंतज़ार मैं है।



 

कभी ईद कभी दीवाली इस  साल के अंत में रिलीज होने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है, इस के आलावा पूजा सर्कस में रणवीर सिंह के साथ और SSMB28 में महेश बाबू के साथ नजर आएंगी।

Thursday 30 December 2021

पूजा हेगड़े क्यों है बेहद खुश !

 


अभिनेत्री पूजा हेगड़े की फिल्म 'राधे श्याम' का ट्रेलर रिजीज हो गया है  जिसमें  वो अभिनेता प्रभास के साथ रोमांस करती नजर आ रही है | ट्रेलर में पूजा परी जैसी लग रही है | पूजा इस फिल्म में प्रेरणा की भूमिका कर रही है, जो प्रभास द्वारा निभाए गए ज्योतिषी किरदार के प्यार में पड़ जाती है | प्रभास एक ऐसे ज्योतिषी का किरदार निभा रहे है जो वर्तमान और भविष्य को देख सकता है, जिससे मिलले के लिए बड़े बड़े लोग आते है | दोनों के प्यार में कई उतार चढाव देखने को मिलेगा |

ट्रेलर से मिल रहे अपार प्यार के बारे में पूजा हेगड़े का कहना है कि "बहुत अच्छा लगा रहा है लोगों  का इतना प्यार देख कर | लोग फिल्म को देखने के लिए बहुत उत्साहित है |  यह एक ऐसे प्रेमी जोड़े की कहानी है जो अपने प्यार के लिए कुछ भी कर जाएंगे | मेरे किरदार प्रेरणा में अपने प्यार के लिए लड़ने का साहस है जो ट्रेलर के माध्यम से दर्शको तक अच्छी तरह से पहुंच गया है |"

पीरियड रोमांटिक ड्रामा फिल्म राधे श्याम में पूजा हेगड़ेव एक राजकुमारी की भूमिका कर रही है | इस फिल्म को हिंदी और तेलुगु में एक साथ शूट किया गया है | राधा कृष्ण कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म १४ जनवरी को सिनेमाघरों प्रदर्शित होगी

Wednesday 29 December 2021

Karan Johar heaps praises on icon actor Allu Arjun

 


Icon actor Allu Arjun's is the talk of the town with his recent release of the mass entertainer film ’Pushpa: The Rise'. The actor has achieved a smashing box office number with the film's pan India release and gained many accolades for his award-winning performance.

 

The entertainment industry has been praising the actor for his outstanding performance in the film and director Sukumar to have presented the actor in a brand new avatar. 

 

Producer and director Karan Johar who has always spoken about cinema across the country recently spoke about Allu Arjun's stardom across India.

 

In a recent producer's interaction, he shared his views about Allu Arjun’s star stature and the success of his recent release 'Pushpa: The Rise' in the North market which achieved a big opening number. Adding to the numbers the director-producer spoke about how the icon actor has managed to penetrate Pan India markets that have seen his popular films on satellite.

 

For him, Allu Arjun is already a self-made Pan-India superstar because his films have never been region specific despite the language barrier.

 

'Pushpa: The Rise' is running successfully in theaters with new shows being allotted even in its second week.

Thursday 16 December 2021

दिव्या दत्ता का एजेंडा 2022


 

बॉलीवुड की  बोल्ड ,और बिंदास अदाकारा, दिव्या दत्ता । जिनके अदाकारी की तूती तो मायानगरी में बोलती है ही साथ ही किसी भी विषय पर बेबांकी से दिए गए उनके विचार सुर्खिया भी बटोरते हैं। दिव्या दत्ता का कद भले ही छोटा हो लेकिन उनके अभिनय की लंबाई आसमाँ से ऊंची हैं। ऐसा कोई अवार्ड नही जो मिस दत्ता से अन्छुआ हो।

 

हाल ही में दिव्या को आइकोनिक परफेक्ट वर्सटाइल एचीवर का अवार्ड दिया गया। ये अवार्ड दिव्या को इंडस्ट्री में उनके अमूल्य सहयोग और महिला शक्ति को उजागर करने के लिए दिया गया । परफेक्ट मैगज़ीन की एडिटर डॉ. खुशी गुरुभाई कहती हैं कि " हम हमेशा से उन महिलाओं को सलाम करते हैं जो बड़ी ही निर्भीकता से महिला सशक्तिकरण की बात करती हैं और समाज में बेबांकी से अपनी बात रखती हैं। जब हमने दिव्या के सपोर्टिंग एक्ट्रेस कहे जानेवाले उनके स्टेटमेंट को पढ़ा तब मैं इनकी दिलेरी मान गयी "

 

 

हाल ही में दिव्या ने उन्हें सपोर्टिंग एक्ट्रेस बुलाये जाने की तीखी आलोचना की थी उन्होंने कहा था कि उन्हें वर्सटाइल एक्ट्रेस कहे न कि सपोर्टिंग ।

 

इस अवार्ड फंक्शन में दिव्या ने साल 2022 में उनके खास एजेंडे के बारे में बात की । दिव्या ने कहा कि " मेरी आनेवाली फिल्में दिबाकर बनर्जी की 'तीस ' हैं। डायरेक्टर उमेश शुक्ला की 'आंख मिचौली ' , कंगना रानौत की 'धाकड़ ' और 'शर्मा जी बेटी'.

 

इसके अलावा दिव्या ने बताया कि बहुत ही जल्द वो एक बड़े ओटीटी प्लेटफार्म के लिए शो कर रही हैं । उनके पास 3 शार्ट फिल्में हैं और वह एक इंटरनेशनल फिल्म भी कर रही हैं। इसके अलावा दिव्या की शार्ट फिल्म 'शीर खुरमा' काफी फेस्टिवल्स में धूम मचा रही हैं। यू कहे कि आनेवाला साल दिव्या दत्ता के लिए और उनके चाहनेवालों के लिए ढेर सारी सौगात लेकर आ रहा हैं।

 

Thursday 18 November 2021

दो साल बाद प्रभुदेवा की अभिनय जर्नी

 


 

बॉलीवुड और टॉलीवुड के दिल में बसनेवाले, अपने अफलातून डांसिंग और उम्दा डायरेक्शन से सबके होश उड़ाने वाले फिल्म एक्टर, डांसर और डायरेक्टर प्रभु देवा के चाहनेवालों के लिए एक खुशखबरी हैं कि अब प्रभु देवा कैमरे के पीछे नही बल्कि कैमरे के आगे एक्टिंग करते नजर आएंगे ।

 

जी हा, डायरेक्टर आशीष दुबे की फिल्म 'जर्नी ' में प्रभु देवा अपने अदाकारी का हुनर दिखाएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल यानि कि २०२२ के मध्य में शुरू होगी, जिसकी अधिकांश शूटिंग आगरा के अतिरिक्त यूरोप की विभिन्न लोकेशन में की जाएगी । फिल्म के निर्माता अंजुम रिज़वी और आशीष दुबे हैं ।

 

फिल्म जर्नी एक गहरी भावनात्मक प्रेम कहानी होगी , जिसे अंजुम रिज़वी फिल्म कंपनी,मैड फिल्म एंटरटेनमेंट और स्टैग फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जाएगा ।

Monday 14 June 2021

हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों की लिखी रक्षाबंधन



राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लेखक हिमांशु शर्मा, जिनके काम में तनु वेड्स मनु सीरीज़ और रांझणा शामिल हैं, पहली बार प्रशंसित पटकथा लेखक कनिका ढिल्लों के साथ सहयोग कर रहे हैं।

 

कनिका को 'मनमर्जियां', 'केदारनाथ' और 'जजमेंटल है क्या' जैसी फिल्में लिखने के लिए जाना जाता है, ऐसा बहुत कुछ है जो दोनों को पावरहाउस लेखक बनाता है और हमें यह जानकर बहुत खुशी होती है कि उन्होंने अपनी बहुप्रतीक्षित अगली 'रक्षाबंधन' का सह-लेखन किया है। ' जिसका निर्देशन आनंद एल राय करेंगे!

 

रक्षाबंधन में सुपरस्टार अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की घोषणा अक्षय कुमार ने पिछले साल रक्षा बंधन के त्योहार पर की थी।

 

प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए हिमांशु शर्मा ने कहा, "यह पहली बार है जब मैं एक स्क्रिप्ट का सह-लेखन कर रहा हूं और मैं 'कनिका... जैसी प्रतिभा के साथ सहयोग करने के लिए भाग्यशाली हूं ... उनकी सोच बहुत ही मजबूत है ... उनका काम हमेशा वैविध्यपूर्ण है जिसकी मैंने हमेशा प्रशंसा की है और मुझे आशा है कि हम रक्षाबंधन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।"

 

कनिका ढिल्लों ने "रक्षाबंधन" लिखने के बारे में अपने उत्साह को साझा करते हुए कहा, "रक्षाबंधन एक बहुत ही खास कहानी है और मैंने पहली बार हिमांशु शर्मा के साथ सहयोग किया है - जो हिंदी फिल्मों के परिदृश्य को बदलने के लिए जाने जाते हैं! बेशक, मैं इस विशाल प्रतिभा के साथ काम करने के लिए नर्वस और उत्साहित हु! रक्षाबंधन के साथ हमें उम्मीद है कि हम एक ऐसी कहानी बताने में सक्षम होंगे जो हर भाई और बहन के दिलों में जगह बना ले!"

 

इस खास फिल्म में कनिका और हिमांशु ने एक साथ जो जादू बुना है, उसे देखने के लिए हम निश्चित रूप से ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते।

 

फ़िल्म 'रक्षाबंधन' को अक्षय कुमार की बहन, अलका भाटिया और आनंद एल राय द्वारा प्रस्तुत किया गया है। फिल्म को केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से कलर येलो प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है।

Wednesday 9 June 2021

कोरोना पीड़ितों के लिए #BeTheMiracle पहल से जुड़ी Raashi Khanna

 


 

भारत इस समय बेहद बुरे हेल्थ क्राइसेस से गुज़र रहा है। आए दिनों कोवीड 19 कोई न कोई नई समस्याएं लेकर आ रहा है। ऐसी मुश्किल की घड़ी में यह जरूरी है कि हम सभी आगे बढ़ कर जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने की कोशिश करें। ऐसे में अभिनेत्री उन गरीब परिवारों की सहायता करेंगी जिनपर इस महामारी ने लॉक डाउन के चलते गहरा प्रभाव छोड़ा है।

 

राशी संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगों की सक्रिय रूप से मदद करने के लिए  काम कर रही है। राशि की पहल #BeTheMiracle के तहत जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने के लिए कार्यरत हैं। वे कोविड के इस समय में उन लोगों की मदद करने के लिए अथक प्रयास कर रही है जिन्होंने अपनी आजीविका खो दी है। राशी इस नेक काम को बिना किसी को जताए चुपचाप सेवा करने में लगी हुई हैं। ऐसे में वे उनकी फैमिली और दोस्तों के कहने पर इस बात का खुलासा करने के लिए तैयार हुई हैं ताकि सामान्य विचारधारा रखने वाले दयालु लोग इस इनिशिएटिव का हिस्सा बन ज़रूरतमंदों की सेवा करने के लिए आगे आएं।

 

#BeTheMiracle के साथ साथ राशी रोटी बैंक जैसे संस्थाओं और स्वयंसेवको के साथ जुड़ी हैं जो उन जानवरों की मदद कर रहे हैं जिन्हें विशेष रूप से लॉकडाउन के दौरान बिना भोजन या पानी के छोड़ दिया गया था। साथ ही, वे  कुछ वृद्धाश्रम की सेवा में तत्पर हैं। इस क्षेत्र में कार्य करने के बाद उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि दोस्तों और परिवार से मिला हुआ डोनेशन पर्याप्त नहीं है, यह तो समंदर में एक बूंद पानी की तरह है। उनकी टीम ने मौजूदा हकीकत को दर्शाते हुए एक वीडियो का दस्तावेजीकरण किया है जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि यह लोगों को आगे आने और मदद करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

 

इस इनिशिएटिव के बारे में राशी खन्ना का मानना है कि ,"महामारी से पीड़ित लोगों की दशा दिल दहला देने वाली है। #BeTheMiracle के जरिए मैं लोगों की हर मुमकिन मदद करने की कोशिश कर रही हूं। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे एक ऐसी टीम का साथ मिला है जो इतनी  बहादुर हैं, कि इस महामारी में भी  घर से बाहर निकलकर लोगों की समस्याओं को सामने ला रही हैं। कई परिवार भुखमरी के कगार पर हैं जो हकीकत में बहुत ही बुरे समय से गुज़र रहे हैं। मैं चाहती हुं कि लोग दिल खोलकर डोनेशन करें, तिनका तिनका भी मायने रखता है। यह एक अत्यधिक राशि होना जरूरी नहीं है। हमें इस बात का एहसास होना चाहिए कि हम सब इस समय एक साथ हैं और केवल एक साथ रहकर ही हम इस कठिन समय को पार कर सकते हैं। और साथ में हम किसी के भी जीवन में चमत्कार ला सकते हैं।"

Monday 7 June 2021

एक हिंदी फिल्म में cameo करने वाली Samantha Akkineni


द फॅमिली मैन २ का प्रशंसनीय पक्ष है सामंता अक्किनेनी का अभिनय. सामंता ने द फॅमिली मैन २ में लिट्टे की उग्रवादी और मानव बम राजलक्ष्मी चंद्रन और राजी की भूमिका की है. सामंता के अभिनय की धार देखिये कि वह अपने परदे की क्रूर भावाभिनय से सिहरा देती हैं. वह चेहरे और आँखों से बोलती है. गाँव की सीधी सादी लड़की की तरह रहने वाली राजी का अगले पल आतंकी राजलक्ष्मी बनना उनके चपल अभिनय की निशानी है. वह हर पल को जैसे जीती हुई लगती हैं. मनोज बाजपेई उनके सामने कहीं उभर नहीं पाते.



सामंता रुथ प्रभु के नाम से २०१० में तमिल फिल्मों में अपना करियर शुरू करने वाली सामंता अक्किनेनी ने अब तक ढेरों फिल्मफेयर अवार्ड्स तथा नंदी अवार्ड्स में नामित हो चुकी है तथा इन्हें जीत चुकी हैं. २०१७ में उन्होंने नागार्जुन के बेटे नाग चैतन्य से विवाह कर लिया. इसके बाद से वह खुद को रुथ प्रभु के बजाय अक्किनेनी परिवार से पहचाना जाना पसंद करती हैं. 



सामंता अक्किनेनी को राजलक्ष्मी के भूमिका में प्रभावशाली अभिनय करती देखने के बाद, यह सहज प्रश्न उठता है कि सामंता बॉलीवुड में क्यों नहीं आई ? बॉलीवुड ने उनकी प्रतिभा का सम्मान करने की क्यों नहीं सोची? सामंता की इकलौती फिल्म प्रतीक बब्बर और एमी जैक्सन की फिल्म एक दीवाना थी, इसमे उन्होंने सामंता की भूमिका में कैमिया किया था. द फॅमिली मैन २ उनकी पहली वेब सीरीज है.

Tuesday 16 March 2021

वेब सीरीज में मर्दानी गर्ल तेजस्वी सिंंह


मैडमिडास फिल्म्स  अपनी पुरस्कार विजेता शॉर्ट फिल्म 'आंटी जी' (शबाना आजमी), 'बातें ' (सुप्रिया पिलगांवकर, शिवानी रघुवंशी), दफन (नीना कुलकर्णी, अहसास चन्ना) और लोकप्रिय वेब सिरीज़ 'ये क्रैज़ी दिल' (ज़ोआ मोरानी, लीला दुबे) के लिए जाने जाते है।  हाल ही में उन्होंनेअपनी आगामी अन्टाइटल्ड  क्राइम सीरीज के लिए  लीड ऐक्ट्रस की घोषणा की। चयन प्रोडक्शन हाउस ने देहरादून में जन्मी तेजस्वी सिंंह का इस सीरीज के लिए उनका  8 महीने की खोजबीन के बाद किया । इस ऑडिशन में देश भर की सैंकड़ों लड़कियाँ शामिल हुई थी ।

 

निर्माता और निर्देशक अदीब रईस कहते हैं, "हम एक युवा, ताजा और चंचल व्यक्तित्व चाहते थे लेकिन सब से ऊपर और उससे परे तेजस्वी एक उम्दा कलाकार। हैं। उनकी स्क्रीन उपस्थिति में एक सुंदरता है, जो आपका ध्यान आकर्षित करती हैं । वह प्रतिभाशाली तथा गुनी अदाकारा हैं।  मैं वास्तव में उत्साहित और गर्व महसूस कर रहा हूं कि मैडमिडास फिल्म्स एक बेहतरीन प्रतिभा को दुनिया के सामने ला रही है। हम एक प्रोडक्शन हाउस के रूप में कई युवा प्रतिभाशाली अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं को एक प्लेटफॉर्म देना चाहते हैं."

 

अदीब ने आगे कहाँ "तेजस्वी को पूर्व में यशराज फिल्म्स मर्दानी 2 में एक महत्वपूर्ण भूमिका में देखा गया थाऔर इसके अलावाहमारी छोटी फिल्म 'आंटी जी' में भी उन्होंने एक कैमियो की भूमिका निभाई थी। विडंबना यह है कि हम पूरे देश में महीनों तक अपने सीरीज के लीड चेहरे की खोज करते रहे, और यह खोज हमारे आसपास के किसी व्यक्ति के साथ समाप्त हुई। लेकिन, मैं अपनी पसंद के बारे में खुश और आश्वस्त हूं।उन्होंने अपने पात्र को बखूबी से निभाया हैं. मुझे यह भी विश्वास है कि वह अपने प्रदर्शन के साथ बहुत सारे वाह वाह ही लूटने ले जाने वाली है।"

 

तेजस्वी ने अपने चरित्र का वर्णन करते हुए कहाँ सिया का चरित्र एक रोमांचक हैं, क्योंकि दुनिया भले ही उसके फैसलों को बेवकूफ़ करार दे लेकिन वास्तव में नियमित रूप से सबसे युवा किशोरों की तरह निर्दोष है। एक मुक्त आत्मा और एक शुद्ध दिल, वह संवेदनशील है, खुद को साहसपूर्वक व्यक्त करती है। उसकी सारी अपरिपक्वता और खामियों के साथ, वह अभी भी बहुत प्यारी है। मैंने उसके होने का हर पल मज़ा लिया और मेरी इच्छा का एक हिस्सा था कि मैं उसके समान मुक्त उत्साही बन सकूँ।

 

अदीब के सीरीज़ के बारे में विस्तार से पूछे जाने पर, "हमने अपना पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है। हम वर्ष के मध्य तक दूसरा शेड्यूल समाप्त करेंगे। शेष कलाकारों में कुछ लोकप्रिय व्यक्तित्व और अन्य रोमांचक नए चेहरे भी हैं, लेकिन अभी सभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। यह एक यथार्थवादी, भरोसेमंद और युवा अपराध की कहानी है। यह हमारे लिए बिल्कुल नई शैली है और मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि हर कोई इसके बारे में क्या सोचता है."

Saturday 6 March 2021

Stylish Star Allu Arjun & Allu Sneha celebrate a decade of togetherness at Taj Mahal


Renowned as a power couple, Allu Arjun and Allu Sneha Reddy rung in their tenth wedding anniversary at Taj Mahal, which is revered as the symbol of love world over. The stylish star took to his social media to share the celebration and fans showered love and blessings for the adorable couple in the comments' thread.

 

In the caption space, the stylish star wrote, “Happy 10th Anniversary to us Cutie. What a wonderful journey of ten years ... and many more to come”. Allu Arjun and his wife Sneha Reddy celebrate a huge milestone as they clock in a decade of togetherness. The couple tied the knot on the 6th of March, 2011 in Hyderabad. They have two adorable kids - son Allu Ayaan and daughter Allu Arha.

 

If the stylish star's social media feed is anything to go by, the couple gives out happily married goals with their adorable pictures time and again. After ringing the wedding anniversary celebrations at Taj Mahal, the couple left for a romantic getaway in the snowclad Dehradun. The fans of the star couple have been pouring out love for the couple and the hashtags #SnehaArjun, #Pushpa and #ArjunSneha have been trending on social media.

 

Allu Arjun will be seen in cinemas with the big-ticket, pan-India film, Pushpa, directed by Sukumar.

Sunday 20 December 2020

कालिदास जयराम : पाव कतिकल का सत्तार



यह अभिनेता कालिदास जयराम हैं. मुख्य रूप से मलयालम फिल्मों और कुछ तमिल फिल्मो में अभिनय कर चुके कालिदास ने सात साल की उम्र से फिल्मों में अभिनय करना शुरू कर दिया. वह मलयालम फिल्मों के अभिनेता जयराम और अभिनेत्री पारवती के बेटे हैं. उन्हें मलयालम फिल्म एते विदु अपुविन्तेयम् में बालक वासुदेव की भूमिका के लिए श्रेष्ठ बाल अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था.



उनका आज जिक्र इस लिए कि इस प्रतिभाशाली अभिनेता की एक अन्थोलोजी वेब सीरीज पाव कतिकल १८ दिसम्बर २०२० से नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम हो रही है. इस सीरीज की चार कहानियों में से एक तंगम यानि सोना में एक किन्नर लडके सत्तार की भूमिका की है. यह किन्नर अपने दोस्त से प्यार करता है, परन्तु उसका दोस्त उसकी बहन से प्यार करता है और शादी करना चाहता है. किन्नर सत्तार अपनी बहन और दोस्त की शादी कर गाँव से भगा देता है. इस प्रयास में उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है.



सत्तार की भूमिका में कालिदास जयराम ने बेहतरीन अभिनय किया है. वह पूरी कड़ी में छाये रहते हैं. कालिदास की एक तमिल फिल्म ओरु पक्का कदैई २५ दिसम्बर २०२० से जी५ से स्ट्रीम होने लगेगी.


Tuesday 25 August 2020

संजय दत्त को कैंसर, फ़िल्में कोमा में !

संजय दत्त को जांच में फेफड़े के कैंसर की चौथी स्टेज में पाया गया है। उन्होंने अपने  प्रशंसकों को सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि वह अपने ईलाज के लिए कुछ दिन फिल्मों से दूर रहेंगे। संजय दत्त, फ़िल्में फ्लॉप होने के बावजूद व्यस्त अभिनेताओं में से एक हैं।  उनकी एक फिल्म सड़क २ डिज्नी प्लस हॉटस्टार से स्ट्रीम होने वाली है।  लेकिन, संजय दत्त को अभी इस फिल्म की डबिंग पूरी करनी है। संजय दत्त ने एक बयान द्वारा फिर साफ़ किया  कि वह ईलाज के लिए जाने से पहले सड़क २ की डबिंग पूरी करेंगे।

चार फ़िल्में है अधूरी - परन्तु, केवल सड़क २ ही संजय दत्त की अधूरी फिल्म नहीं। संजय दत्त की कम से कम चार, दूसरी फ़िल्में अधूरी हैं। इन फिल्मों में भुज द प्राइड ऑफ़  इंडिया, केजीएफ (कोलार गोल्ड फील्ड) चैप्टर २. शमशेरा और पृथ्वीराज हैं। संजय दत्त के साथ दो दूसरी फिल्मों को लेकर भी बात चल रही थी। संजय दत्त के द्वारा एक तीसरी फिल्म भी साइन कर लेने की खबर है ।

दूसरे से केजीएफ़ चैप्टर २ की डबिंग - संजय दत्त की अधूरी फिल्मों में से दो, केजीएफ़ चैप्टर २ और भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया में संजय दत्त की डबिंग और कुछ काम बाकी है । केजीएफ़ चैप्टर २ की शूटिंग कोरोना लॉकडाउन की वजह से २० बीस दिन पहले रोकनी पड़ी थी । डबिंग के अलावा संजय दत्त का तीन दिन का काम बाकी था । निर्माताओं की लिहाज़ से यह हिस्सा ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं । संजय दत्त से डबिंग नहीं हो पाई तो इसे किसी दूसरे डबिंग आर्टिस्ट से पूरा करवा लिया जायेगा ।

पैचवर्क बाकी - भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया को भी ओटीटी पर रिलीज़ होना है । इस फिल्म के बारे में बताया जा रहा है कि इसका १० दिनों का पैचवर्क बाकी है । संजय दत्त अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं । उनके हिस्से की डबिंग अभी होनी बाकी है । अगर वह उपलब्ध न भी हो पाए तो किसी दूसरे आर्टिस्ट से डबिंग करा ली जायेगी ।

पृथ्वीराज अधूरी - संजय दत्त की तीसरी फिल्म शमशेरा रणबीर कपूर के साथ है । इस फिल्म में वह डकैत बने रणबीर कपूर के विरोधी की भूमिका में है । अक्षय कुमार के साथ फिल्म पृथ्वीराज में उनकी भूमिका जयचंद या पृथ्वीराज के चाचा की है । शमशेरा में भी संजय दत्त का काम पूरा हो चुका है । डबिंग बाकी है । वही पृथ्वीराज की शूटिंग बीच में ही रोक दी गई थी । संजय दत्त ने इस फिल्म की सिर्फ १४ दिन ही काम किया था ।

Monday 3 August 2020

’८३ में सुनील गावस्कर की मर्शनील पार्वती नायर



अबू धाबी के मलयाली परिवार में जन्मी पार्वती वेणुगोपाल नायर बीटेक हैं. मॉडलिंग की है. मॉडलिंग कर रही थी कि उन्हें वीके प्रकाश ने मलयालम फिल्म पॉपिंस (२०१२) में जयसूर्या के साथ अभिनय का मौक़ा दे दिया. इस फिल्म की खासियत यह थी कि इस फिल्म को दो कैमरों से शूट किया गया था. यह फिल्म साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता नाटक १८ नाटकंगल पर आधारित थी.


वह मलयालम के अलावा तमिल और कन्नड़ फ़िल्में भी की हैं. हालाँकि, अभी वह किसी हिंदी फिल्म की नायिका नहीं बन सकी है. लेकिन, कबीर खान की क्रिकेट पर फिल्म ’८३ में ताहिर राज भसीन के सुनील गावस्कर की ऑन स्क्रीन मर्शनील गावस्कर बनी है.


चूंकि, यह फिल्म भारतीय टीम के भारत के लिए पहला एक दिवसीय विश्व कप जीतने की कहानी पर है. इसलिए, स्वाभाविक है कि फिल्म में क्रिकेटर किरदारों का ज्यादा महत्व होगा. अब देखने की बात होगी कि परदे पर मर्शनील बन कर पार्वती दर्शकों का ध्यान आकृष्ट कर पाती हैं या नहीं!