Wednesday 31 December 2014

हर्षिदा पाटिल की 'मिस छोरी'

मशहूर डीजे शेजवुड के नए एल्बम के एल्बम का नाम 'मिस्टर डीजे और मिस छोरी' है। इस एल्बम के गीतों को खुद डीजे शेजवुड और  तरन्नुम मलिक ने गाया  है। पिछले दिनों इस एल्बम के एक गीत के वीडियो की शूटिंग हुई।  इस शूट में सीरियल 'उतरन' के मृनुल जैन और दक्षिण की अभिनेत्री हर्षदा पाटिल ने हिस्सा लिया।  इस गीत का निर्देशन दिनेश तिवारी ने किया है।  फान्सीस के लिखे गीत पर रैप नमन शास्त्री ने किया है।  यह एल्बम जनवरी में रिलीज़ होने जा रहा है।  टीवी सीरियलों में व्यस्त रहने के बावजूद एक एल्बम के वीडियो में काम करने के बारे में पूछे जाने पर मृनुल कहते हैं, "मुझे गाना अच्छा लगा।  इसलिए मैंने शूटिंग के लिए हाँ की।"

'या रब' अर्जुमन मुग़ल को 'शौर्य पुरस्कार'

पिछले दिनों एक ग्रुप द्वारा स्थापित 'शौर्य पुरस्कार' अभिनेत्री अर्जुमन मुग़ल को फिल्म 'या रब' में उत्कृष्ट और साहसिक अभिनय के लिए दिया गया।  इस फिल्म में अर्जुमन, एजाज़ खान की नायिका थीं। यहाँ सवाल यह है कि अर्जुमन को यह पुरस्कार क्यों ? किसी फिल्म में अभिनय करना साहसिक कैसे ? अगर आपने फिल्म नहीं देखी है तो बताना उपयुक्त होगा कि फिल्म 'या रब' इस्लाम के स्वार्थी तत्वों द्वारा दुरूपयोग का पर्दाफाश करती है। आजकल, जिस प्रकार से इस्लाम की आड़ में हिंसा और आतंकवाद फैलाया जा रहा है, 'या रब'  का मुख्य चरित्र इसका दुश्मन था।  इस कथानक के कारण 'या रब' की काफी प्रशंसा भी की गयी थी।  फिल्म में अर्जुमन ने एक गर्भवती औरत की भूमिका की थी, जो एक बम विस्फोट की इकलौती गवाह थी।  ऎसी भूमिका में काफी बातें इस्लाम के दुरूपयोग करने वालों को नागवार लग सकती थीं। इसलिए,  अर्जुमन का इस भूमिका को करना साहसिक कदम ही था।  अर्जुमन कहती हैं, "मुझे यह पुरस्कार अपनी अभिनय क्षमता के लिए ही नहीं,  भूमिका को स्वीकार करने के साहस के लिए भी दिया गया।"

Tuesday 30 December 2014

एरिज़ोना यूनाइटेड स्टेट्स में ग्रैंड कैनियन पर -१० डिग्री पर फिल्म एबीसीडी २ की शूटिंग कर रहे हैं लॉरेन गोटिलेब वरुण धवन और अलिया भट्ट

https://pbs.twimg.com/media/B6HlOg-CYAAn-UM.jpgEmbedded image permalink

आतंकवादियों ने डिब्बा बंद करवा दी 'प्योंगयोंग' !

हॉलीवुड पर आंतकवादी हैकर्स का आतंक छाया हुआ है।  सोनी पिक्चर्स की वेब साइट हैक करने के बाद हैकर्स ने 'द इंटरव्यू'  की पूरी पटकथा दुनिया के सामने ला दी थी।  इससे नए प्रकार का विवाद पैदा हो गया।  'द इंटरव्यू' अमेरिकी सरकार द्वारा उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन की हत्या की साज़िश का खुलासा करती थी। खुलासा होने के बाद 'द इंटरव्यू' रिलीज़ करने वाले तमाम सिनेमाघरों को धमकी दी गयी कि अगर उनके द्वारा 'द  इंटरव्यू' का प्रदर्शन किया गया तो वह ऐसे सिनेमाघरों को उड़ा देंगे।  इस धमकी के कारण पहले एक दो सिनेमाघरों द्वारा प्रीमियर टाला गया।  फिर सोनी पिक्चर्स  द्वारा फिल्म प्रदर्शन ही वापस ले लिया गया। अभी हॉलीवुड में सोनी पिक्चर्स के इस फैसले की आलोचना ही हो रही थी कि  हॉलीवुड को दूसरा तगड़ा  झटका दिया न्यू  रीजेंसी पिक्चर्स  ने। इस स्टूडियो ने स्टीव करेल की फिल्म 'प्योंगयोंग' का निर्माण ही रोक  दिया।  गाए डेलिस्ले के कॉमिक्स 'प्योंगयोंग : अ जर्नी इन नार्थ कोरिया' पर आधारित फिल्म 'प्योंगयोंग' उत्तर कोरिया की पृष्ठभूमि पर एक थ्रिलर फिल्म थी। उत्तर कोरिया में सालों से काम कर रहे पश्चिम के गोर वर्बिन्स्की  के अनुभवों की कहानी थी। लेखक स्टीव कोनार्ड की इस फिल्म की शूटिंग अगले साल मार्च से शुरू होनी थी। इस फिल्म को उत्तर कोरिया पर हॉलीवुड की सबसे समझदार फिल्म बताया जा रहा था। परन्तु, 'द  इंटरव्यू' को ठन्डे बस्ते में डाले जाने के बाद न्यू  रीजेंसी पिक्चर्स  को 'प्योंगयोंग ' पर आगे बढ़ना समझदारी भरा कदम नहीं लगा। इस प्रकार से 'प्योंगयोंग ' असमय डिब्बा बंद हो गयी। फिलहाल, 'द इंटरव्यू' सीमित प्रिंट्स में रिलीज़ की जा चुकी है। 

नहीं रहे जेम्स बांड फिल्मों के स्टन्टमैन रिचर्ड ग्रेडों


ब्रितानी स्टन्टमैन रिचर्ड ग्रेडों, जिन्होंने जेम्स बांड सीरीज की दस फिल्मों के स्टंट तैयार किये, का ९२ साल की उम्र में देहांत हो गया।  १९५२ में रिलीज़ डिज्नी की फिल्म द स्टोरी ऑफ़ रोबिन हुड एंड हिज मेर्रियर मेन में रोबिन हुड के मेर्री मेन के बतौर उनका नाम आया। उनका स्टंट करियर १९६३ में रिलीज़ बांड फिल्म 'फ्रॉम रशिया विथ लव' से शुरू हुआ।  इस फिल्म के बाद गोल्ड़फिंगर और थंडरबॉल के स्टंट भी रिचर्ड ने तैयार किये। फिर तो रिचर्ड गैडों के बिना बांड फिल्मों की कल्पना ही नहीं की गयी।  वह ऐसे स्टन्टमैन थे, जो अपने मौत से खेलने वाले स्टंट दृश्यों से पहचाने जाते थे। कोई भी फिल्मकार उन्हें अपने हैरतअंगेज दृश्यों के लिए ही बुलाता था। जेम्स बांड सीरीज की 'अ व्यू टू अ किल', 'ऑक्टोपसी', 'फॉर योर आईज ओनली', 'मूनरेकर', 'द स्पाई हु लव्ड में', 'ओन हेर मजेस्टीज सीक्रेट सर्विस' और 'यू ओनली लाइव ट्वाइस' फिल्मों में भी रिचर्ड ग्रेडों ने स्टंट किये। जेम्स बांड फिल्मों के अलावा भी ग्रेडों ने अन्य हॉलीवुड फिल्मों के स्टंट  तैयार किये।  इनमे लॉक, स्टॉक एंड टू स्मोकिंग बर्रेल्स, बैटमैन, विलो, पाथफाइंडर, पाइरेट्स, लेडीहॉके, अ पैसेज टू इंडिया, ओर्डल बय इनोसेंस, चैंपियंस, रेडरस ऑफ़ द लॉस्ट आर्क, इंटरनेशनल वेल्वेट, स्टार वार्स: एपिसोड ७, द मैन हु फ़ैल टू अर्थ, रॉयल फ़्लैश, डोंट लुक नाउ, ईगल्स डेअर, द चार्ज ऑफ़ द लाइट ब्रिगेड, आदि फ़िल्में उल्लेखनीय हैं।
 


Monday 29 December 2014

'पानी' में सुशांत सिंह राजपूत के 'धोनी' !

सुशांत सिंह राजपूत की परेशानी समझी जा सकती है। वह पानी मांगे या बैट भांजे। हो कुछ ऐसा गया है कि सुशांत दो नावों मे सवार नज़र आ रहे है। इस समय उनके हाथ की दो फ़िल्में ख़ास हैं।  इन दोनों फिल्मों में वह बिलकुल अलग दो भूमिकाएं कर रहे हैं।  शेखर कपूर की पानी भविष्य की दुनिया की  है, जब पानी के लिए युद्ध लड़ा जायेगा। शेखर कपूर इस फिल्म की मुख्य भूमिका के लिए पहले ह्रितिक रोशन को लेना चाहते थे। परन्तु, ह्रितिक रोशन के बीच में ही फिल्म से निकल आने पर उनकी जगह सुशांत आ गए।  इस लिहाज़ से 'पानी' सुशांत  के लिए काफी महत्वपूर्ण फिल्म बन जाती है।  दूसरी फिल्म  नीरज पाण्डेय की 'धोनी' इसके किरदार के कारण ख़ास है।  यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर रियल लाइफ है।  जीवित चरित्र पर फिल्म होने के कारण धोनी का किरदार ख़ास भी है।  सुशांत को इन दोनों किरदारों को स्वाभाविक तो बनाना ही है, अलग भी रखना है। शेखर कपूर की फिल्म 'पानी' की शूटिंग अगले साल जुलाई से  होगी। नीरज पाण्डेय की फिल्म भी साल के मध्य से शुरू होगी। ज़ाहिर है कि सुशांत अपने दोनों चरित्रों को तभी जीवंत बना पाएंगे, जब दोनों फिल्मों की शूटिंग के बीच फासला हो। सुशांत ने अपनी तरफ से दोनों फिल्मों के निर्देशकों को शूटिंग की तारीखों के टकराव के बारे में बता दिया है।  देखें, सुशांत सिंह की समस्या का हल कैसे होता है।

स्विमिंग पूल पर 'रॉयल हनी'

टू पीस बिकनी पहन कर स्विमिंग पूल पर लहराती-नहाती नारियों और कच्छा बांधे पुरुषों का शहद का विज्ञापन करना कैसा लगेगा ! स्विमिंग पूल और शहद के बीच कोई समानता नज़र नहीं आती।  लेकिन, 'रॉयल हनी' की विज्ञापन फिल्म में यह देखने को मिलेगा। मशूहर कमर्शियल एड मेकर, निर्देशक रुपेश राय सिकंद ने पिछले दिनों इस विज्ञापन का फिल्म अभिनेत्री और मॉडल मौशमी उदेशी और नवोदित अभिनेता शिव पर एक स्विमिंग पूल पर फिल्मांकन किया । रूपेश ने हाल ही में एक पंजाबी फिल्म 'कनाडा दि फ्लाइट' की शूटिंग बैंकाक, पंजाब व चंडीगढ़ में मशहूर गायक हंसराज हंस के बेटों युवराज हंस और नवराज हंस के साथ पूरी की है। इस शूट के दौरान मौशमी पूरे शूट में टू पीस किसी स्फूर्ति और ताज़गी का प्रदर्शन करने के बजाय 'ऊम्फ फैक्टर' उभारती नज़र आ रही थी। जब रुपेश से शहद और स्विमिंग पूल का कनेक्शन पूछा गया तो उन्होंने हसते हुए कहा, " यह नया ज़माना है।   इसलिए हम इसे थोड़ा नए तरीके से दर्शा रहे है ।" 
Displaying IMG_2494.JPGDisplaying IMG_2586.JPGDisplaying IMG_2564 - Copy.JPGDisplaying IMG_2650.JPG

Saturday 27 December 2014

खानों के भरोसे रहा बॉलीवुड

बॉलीवुड एक बार फिर बड़े सितारों के भरोसे नज़र आया।  २०१४ में खानों की फिल्मों ने जलवा चमकाया। 
हालाँकि, आमिर खान की १९ दिसंबर को रिलीज़ फिल्म 'पीके' ओपनिंग के लिहाज़ से पीछे रही।  लेकिन, इसमे
कोई शक नहीं कि 'पीके' भी बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ से ज़्यादा कमाएगी।  इस लिहाज़ से, इस साल रिलीज़ तीनों खानों सलमान खान, शाहरुख़ खान और आमिर खान की फिल्मों ने सौ करोड़ कमाए। अजय देवगन और अक्षय कुमार भी सफल रहे।  ह्रितिक रोशन ने बैंग बैंग की। हालाँकि, इस साल कुछ छोटे बजट की फिल्मों ने सौ करोड़ कमाए। वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अलिया भट्ट में दर्शकों का विश्वास जमा।  टाइगर श्रॉफ और कीर्ति शेनन उम्मीदें बंधाई हैं। महिला प्रधान फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दर्शक बटोर कर, अपने हीरोज को चुनौती दी।  आइये, देखते हैं की  २०१४ में रिलीज़ कुछ मुख्य फिल्मों ने कैसा बिज़नेस किया। पेश है रिलीज़ फिल्मों का माहवार विवरण -
जनवरी- किसी भी साल का पहला शुक्रवार फिल्मों के लिए मनहूस होता है।  इसे इस साल ३ जनवरी ने भी साबित किया।  पहले शुक्रवार दो फ़िल्में अरशद वारसी की फिल्म मिस्टर जोए बी कार्वाल्हो और सुपर हिट शोलेका ३डी संस्करण रिलीज़ हुआ।  शोले ३डी ने ११ करोड़ कमाए, कार्वाल्हो ने मात्र चार करोड़।  दोनों ही फिल्में फ्लॉप हुई।  १० जनवरी को यारियां और डेढ़ इश्कियां आमने सामने थीं।  माधुरी दीक्षित की फिल्म डेढ़ इश्कियां को नए चेहरों वाली फिल्म यारियां ने पटखनी दी। यारियां ने ४० करोड़ कमाए तो डेढ़ इश्कियां केवल २७ करोड़ ही कमा सकी।  १७ जनवरी को करले प्यार करले और मिस लवली रिलीज़ हुईं। दोनों फ़िल्में फ्लॉप। २४ जनवरी का गणतंत्र दिवस वीकेंड  सलमान खान की फिल्म 'जय हो' के लिए रिज़र्व था। हालाँकि, जय हो ने १०० करोड़ क्लब हासिल किया।  लेकिन,  बड़ी लागत के कारण जय हो सुपर हिट की श्रेणी में नहीं आ सकी। जनवरी की आखिरी रिलीज़ फिल्म वन बाय टू भी असफल हुई।
फरवरी-  २०१४ का दूसरा महीना कमोबेश नए चेहरों, बड़े बैनरों की कम बजट फिल्मों का रहा।  धर्मा प्रोडक्शंस की हँसी तो फसी तथा यशराज बैनर की गुंडे कोई कमाल दिखा पाने में असफल हुई।  अलबत्ता यह घाटे का सौदा नहीं साबित हुईं।  इम्तियाज़ अली की फिल्म हाईवे और एकता कपूर की फिम शादी के साइड इफेक्ट्स औसत ही गयी।  डर द  मॉल का डर दर्शकों को डरा पाने में  नाकामयाब रहा।
मार्च- माधुरी दीक्षित को दो महीने के अंदर दूसरा बड़ा झटका लगा।  उनकी और जूही चावला की फिल्म गुलाब गैंग बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।  इस फिल्म के साथ रिलीज़ टोटल सियापा का भी सियापा हो गया।  जब ऐसा सोचा जा रहा था कि  महिला प्रधान फ़िल्में दर्शकों को रास नहीं आती, कंगना रनौत की फिल्म 'क्वीन' सुपर  हो गयी।  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ६१ करोड़ का बिज़नेस किया।  बेवकूफियां फ्लॉप हुई तो सनी लियॉन की फिल्म 'रागिनी एमएमएस २ हिट हो गयी।  साफ़ तौर पर एक महीने में दो दो सुपर हिट फ़िल्में, वह भी हीरोइन ओरिएंटेड।  अब यह  कि २८ मार्च को रिलीज़ हो तेरी और ढिश्कियाऊं को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों ने ढिश्कियाऊं कर दिया।
अप्रैल- फ्लॉप फिल्मों का महीना साबित हुआ अप्रैल २०१४।  अप्रैल में मैं तेरा हीरो, भूतनाथ रिटर्न्स, २ स्टेट्स, सम्राट एंड कंपनी, कांची और रिवाल्वर रानी रिलीज़ हुई।  जहाँ अलिया भट्ट की फिल्म २ स्टेट्स हिट हुई, मैं तेरा हीरो और भूतनाथ रिटर्न्स कुछ ख़ास नहीं कर पाई।  बाक़ी, सुभाष घई के निर्देशन में रोमांस फिल्म कांची और कंगना रनौत की रिवाल्वर रानी सहित तमाम दूसरी फ़िल्में फ्लॉप हो गयी।
मई- इस महीने कोई भी फिल्म हिट नहीं हुए।   हालाँकि,विनोद  खन्ना की कोयलांचल और हिमेश रेशमिया की फिल्म 'द  एक्सपोज़ ' मई में ही रिलीज़ हुई।  हवा हवाई और द  एक्सपोज़  औसत गयीं। पर कोयलांचल सहित क्या दिल्ली  क्या लाहौर, पुरानी जीन्स, मंजुनाथ, ये है  बकरापुर,मस्तराम और सिटीलाइट्स बुरी तरह से डूबीं।  जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर की एक्शन रोमांस फिल्म 'हीरोपंती' ने बॉक्स ऑफिस पर हिट बिज़नेस कर दिखाया।
जून- इस महीने अक्षय कुमार की फिल्म हॉलिडे ही हिट की श्रेणी में अपना नाम दर्ज़ करा पायी।  बाकी रिलीज़ फिल्मिस्तान, फग्ली, हमशकल्स फ्लॉप हो गयी।  हमशकल्स की असफलता बॉलीवुड को सुन्न कर गयी।  लेकिन, अगले हफ्ते रिलीज़ सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'एक विलन' ने सुपर हिट हो कर थोड़े आंसू पोछने की कोशिश की।
जुलाई-  बॉलीवुड के कपूर परिवार के नाती की फिल्म 'लेकर हम दीवाना दिल' और विद्या बालन की फिल्म 'बॉबी जासूस' से जुलाई की शुरुआत हुई, लेकिन, असफल।  दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे  मुंह लुढकी।   हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया ने ७६ करोड़ से अधिक कमा कर हिट फिल्म का दर्ज़ा हासिल किया।  वहीँ, २३३ करोड़ कमाने के बावजूद सलमान खान और जैक्विलिन फर्नांडिस की फिल्म 'किक' अपनी बढ़ी निर्माण लागत के कारण सुपर हिट का टैग पाने में असफल रही। जुलाई में रिलीज़ हेट स्टोरी २ ने कमाई की।  लेकिन, अमित शनि की लिस्ट और पिज़्ज़ा ३डी असफल हो गयी।
अगस्त- बड़ी फिल्मों के लिहाज़ से अगस्त के महीने में बॉक्स ऑफिस पर धूम धड़ाका रहा।  अक्षय कुमार की फिल्म 'इट्स एंटरटेनमेंट', अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' रानी मुख़र्जी की फिल्म 'मर्दानी' और पाकिस्तान की अभिनेत्री हुमा कुरैशी की फिल्म 'मिस्टर नटवरलाल' रिलीज़ हुई।  मिस्टर नटवरलाल फ्लॉप हो गयी ।  महिला प्रधान कथानक वाली फिल्म 'मर्दानी' हिट साबित हुई तो 'इट्स एंटरटेनमेंट' और 'सिंघम रिटर्न्स' कमाने वाली फ़िल्में ही साबित हो सकीं।  हालाँकि, सिंघम रिटर्न्स ने सौ करोड़ क्लब में शामिल होने में सफलता हासिल की।
सितम्बर- क्या सितम्बर को हिट फिल्मों का महीना कहा जाना चाहिए।  यह महिला प्रधान फिल्मों की सफलता का महीना भी रहा। प्रियंका चोपड़ा की बॉक्सर मैरी कोम पर फिल्म 'मैरी कोम', बिपाशा बासु की ३ डी  फिल्म 'क्रीचर ३डी', दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइंडिंग फेनी' और सोनम कपूर की फिल्म 'खूबसूरत' हिट फ़िल्में साबित हुईं। यशराज बैनर की 'दावत-ए -इश्क़' ही इकलौती ऎसी बड़े बैनर की फिल्म थी, जो फ्लॉप हुई।
अक्टूबर- ईद वीकेंड पर धमाके की उम्मीद की जाती है।  बॉक्स ऑफिस पर मेला लगा रहता है।  पिछले कुछ सालों से ईद वीकेंड में सलमान खान की फिल्म को सलामी देने वाले बॉक्स ऑफिस ने इस साल शाहरुख़ खान को सलामी दी।  फिल्म 'हैप्पी न्यू  ईयर' ने २०० करोड़ क्लब में ज़रूर प्रवेश किया, परन्तु भारी बजट से बानी यह फिल्म केवल कमाई करवाने वाली फिल्म ही बन पाई। यही दशा ह्रितिक रोशन की फिल्म 'बैंग बैंग' की भी हुई।  इस फिल्म ने १८१ करोड़ कमाए थे।  अक्टूबर में रिलीज़ अन्य फिल्मों में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म हैदर नुकसान का सौदा नहीं बनी।  कम  बजट में बनी फिल्म 'रोर' ने औसत बिज़नेस किया।   लेकिन,रेखा की सुपर नानी रेखा वापसी को भुना नहीं सकी।
नवंबर-  अक्षय कुमार की फिल्म 'द  शौक़ीनस' के औसत बिज़नेस को अपवाद मानें तो नवंबर के महीने को फ्लॉप महीना कहना ठीक होगा।  नवंबर में फ्लॉप फिल्मों  में सैफ अली खान की फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' और गोविंदा की अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह जोड़ी वाली फिल्म 'किल दिल' की असफलता ख़ास रही।  अन्य फ्लॉप फिल्मों में ऊँगली, ज़िद, जेड प्लस और रंग रसिया उल्लेखनीय थी।
दिसंबर- बड़ी फिल्मों की रिलीज़ के लिहाज़ से दिसंबर का महीना ख़ास होता है।  इस महीने दो बड़ी फ़िल्में अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'एक्शन जैक्सन' और आमिर खान और अनुष्का शर्मा  की फिल्म 'पीके' रिलीज़ हुई।  एक्शन जैक्सन अच्छी शुरुआत के बावजूद दर्शकों पर पकड़ नहीं बना सकी।  यह फिल्म फ्लॉप घोषित कर दी गयी।  आमिर खान की फिल्म 'पीके' १९ दिसंबर को रिलीज़ हुई है। इस फिल्म को ओपनिंग ज़बरदस्त मिली है। पीके १०० करोड़ के  क्लब में तो शामिल हो जाएगी।  लेकिन,  आमिर खान की फिल्म कोई दूसरा कारनामा कर पाएगी, लगता नहीं।

राजेंद्र प्रसाद कांडपाल

क्या शाहिद कपूर 'फ़र्ज़ी' नहीं बनेंगे !

खबर है कि शाहिद कपूर 'फ़र्ज़ी' नहीं बनेंगे।  इस खबर के पीछे 'हैप्पी एंडिंग' की पुअर एंडिंग कारण बताई जा रही है।  कृष्णा डीके और राज निदिमोरू की इस साल रिलीज़ फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' सैफ अली खान और इलेअना डीक्रूज़ जैसी स्टार कास्ट के बावजूद फ्लॉप हो गयी थी। 'हैप्पी एंडिंग' के निर्माण के दौरान इरोस इंटरनेशनल ने कृष्णा-राज जोड़ी को 'फ़र्ज़ी' के निर्देशन का जिम्मा सौंपा था। इस फिल्म की मुख्य भूमिका में शाहिद कपूर और कीर्ति शेनन को साइन किया गया था।  कीर्ति शेनन ने अपनी डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' से अपने हुस्न का जलवा बिखेरा था।  लेकिन, 'हैप्पी एंडिंग' की असफलता ने इरोस इंटरनेशनल को कुछ सोचने को मज़बूर कर दिया। इसके साथ ही 'फ़र्ज़ी' के डिब्बा बंद कर दिए जाने की खबरे फैली। इसके विपरीत एक खबर यह भी है कि  'फ़र्ज़ी' को डिब्बा बंद तो नहीं किया गया है, लेकिन काफी लम्बे समय के लिए रोक लिया गया है। इसके लिए, फ़र्ज़ी के नायक शाहिद कपूर ज़्यादा ज़िम्मेदार हैं।  क्योंकि, शाहिद कपूर चाहते हैं कि  उनकी फिल्म 'उड़ता पंजाब' की शूटिंग पहले पूरी हो।  फिल्म में अलिया भट्ट के अलावा करीना कपूर को लिए जाने की खबर भी थी। इस लिहाज़ से 'फ़र्ज़ी' की शूटिंग 'उड़ता पंजाब' के शूट होने के बाद, अगले साल जुलाई यह अगस्त में शुरू होगी।  'फ़र्ज़ी' को बंद किये जाने की खबर को कृष्णा डीके ने भी गलत बताया है। हालाँकि, कृष्णा का दावा है कि  'फ़र्ज़ी' जनवरी में फ्लोर पर चली जाएगी।

इरोस के पास 'दिल धड़कने दो' !

इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड ने, ज़ोया अख्तर की २०१४ में सर्वाधिक चर्चित और २०१५ की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'दिल धड़कने दो' को ओवरसीज रिलीज़ करने के अधिकार प्राप्त कर लिए हैं। अपनी अनिल कपूर, रणवीर सिंह, फरहान अख्तर, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा और शेफाली शाह की मुख्य  भूमिका वाली इस फिल्म की चर्चा शुरू होने से पहले ही गर्मागर्म हो रही थी। यह फिल्म ज़ोया अख्तर की रियल लाइफ फिल्म बताई गई।  फिल्म में रियल लाइफ भाई बहन रणबीर कपूर और करीना कपूर को लिए जाने की खबरें भी फैली।  फिर कास्टिंग भी काफी चर्चित हुई थी।  रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा के बीच झड़प भी गर्म हुई। इस फिल्म की पूरी शूटिंग विदेशी लोकेशन पर एक क्रूज़ पर की गयी है। 'दिल धड़कने दो' एक टूटे पंजाबी परिवार की है। इरोस ने इस फिल्म के अलावा करण अंशुमान निर्देशित फिल्म 'बंगिस्तान ' के वितरण अधिकार भी प्राप्त कर लिए हैं।  अंशुमान फिल्म क्रिटिक है। उनकी फिल्म 'बंगिस्तान ' एक कॉमेडी पैरोडी है।  फिल्म में रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट एक दूसरे को आतंकवादी समझने वाले विरोधी युवा बने हैं।  'बंगिस्तान' में जैक्विलिन 
फर्नांडिस की विशेष भूमिका है।  'बंगिस्तान' १७ अप्रैल को तथा 'दिल धड़कने दो' ५ जून को रिलीज़ होने जा रही हैं।  

करिश्मा कोटक की लव अफेयर

फिल्म अभिनेत्री से निर्माता-निर्देशक बनी पूजा भट्ट, निर्माता भूषण कुमार के साथ एक फिल्म बनाने जा रही हैं, जिसका निर्देशन उनकी सौतेली माँ सोनी राजदान करेंगी।  इस फिल्म का नाम 'लव अफेयर' रखा गया है।  लेखिका अन्विता दत्त ने इस फिल्म को १९५० की मुंबई की पृष्ठभूमि पर लिखा है।  पूजा और भूषण का इरादा 'लव अफेयर' में ऎसी स्टारकास्ट रखने का है, ताकि फिल्म कहानी के अनुरूप अनोखी लगे।  इस फिल्म में करिश्मा कोटक पचास के दशक की फिल्म अभिनेत्री बनी है, जो अपने प्रेम प्रसंगो के लिए चर्चित होती है। फिल्म में करिश्मा के सह कलाकार अर्जुन रामपाल हैं।  करिश्मा, लंदन से आई मॉडल हैं।  वह लंदन की कई बड़ी मैगज़ीन के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं।  २००५ में करिश्मा अपनी संतुलित देह का करिश्मा दिखाने मुंबई पहुंची।  दो महीने में उन्हें किंगफ़िशर कैलेंडर के लिए चुन लिया गया। इसके बाद उन्होंने कई उत्पादों के लिए मॉडलिंग की और कैलेंडर गर्ल बनीं।  उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियो भी किये।  उन्होंने अपने फिल्म करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म शंकर दादा ज़िंदाबाद से की।  उनकी पहली हिंदी फिल्म 'सीजनस ग्रीटिंग्स' २०१० में रिलीज़ हुई।  उनकी दूसरी फिल्म, इस साल के शुरू में रिलीज़ 'जोए बी कार्वाल्हो' थी।  इससे ज़ाहिर है कि करिश्मा का फिल्म करियर कुछ ख़ास नहीं रहा।  इस लिहाज़ से ३२ साल की करिश्मा कोटक के लिए सोनी राज़दान की फिल्म 'लव अफेयर' महत्वपूर्ण हो सकती है।  वह इस फिल्म में मुख्य भूमिका कर रही हैं।  'लव अफेयर' बड़े निर्माताओं की फिल्म भी है।  जहां तक 'लव अफेयर' के निर्माताओं का सवाल है, उन्हें लगता है कि  अर्जुन रामपाल के साथ करिश्मा की जोड़ी 'शानदार' लगेगी। निर्माता पूजा भट्ट ने 'लव अफेयर' में रियलिटी शो 'बिग बॉस' से विवादित डिआंड्रा सोआरेस को भी साइन किया है।  फिल्म में कल्कि कोएच्लिन और गुलशन देवइया के अलावा अक्षय आनंद और मयंक आनंद की भूमिका भी ख़ास है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल मार्च से लगातार शिड्यूल में शुरू होगी।


राजेंद्र कांडपाल

Friday 26 December 2014

भुज राजस्थान में 'इश्क़ मलंग'


पिछले दिनों राजस्थान में इश्क़ मलंग का बुखार चढ़ा हुआ था।  राजस्थान के रेतीले भुज और कच्छ जैसे रेतीले इलाके में एक्सप्रेशन  मूवीज की पहली फिल्म 'इश्क़ मलंग' का दस दिनों का शिड्यूल पूरा किया आ रहा था ।  इस लोकेशन शूट के दौरान फिल्म के राहुल बग्गा और अनुप्रिया गोयनका के रोमांटिक जोड़े पर एक क्लासिकल फ्यूज़न सांग और कुछ नाटकीय दृश्यों का फिल्मांकन किया गया।  जयेश प्रधान के स्टेप्स पर थिरक रहे थे लव शव ते चिकन खुराना और मस्तराम में अभिनय कर चुके राहुल बग्गा।  उनके साथ थी अनुप्रिया गोयनका, विनीता जोशी, पंकज त्रिपाठी, ज़ाकिर हुसैन, राजेश शर्मा, पंकज बेरी, ज्योति जोशी, शर्मीला गोयनका के अलावा टीवी सीरियल महादेव की पार्वती मौली गांगुली । निर्माता संजय आनंद और निशांत पवार की फिल्म 'इश्क़ मलंग' का निर्देशन अन्नंत जैतपाल कर रहे हैं।
Displaying IMG_2893.JPGDisplaying IMG_2647.JPGDisplaying IMG_2415.JPGDisplaying IMG_2870.JPGDisplaying IMG_2788.JPG

Thursday 25 December 2014

क्यों छोटा करना पड़ा 'लिंगा' को !

दक्षिण के  सुपर सितारे रजनीकांत को हिंदी बेल्ट में तारे नज़र आ रहे हैं।  उनकी, तमिल और तेलुगु के अलावा हिंदी में बनी फिल्म 'लिंगा' दक्षिण में १२ दिसंबर को, उन के जन्मदिन पर, रिलीज़ हो गयी।  परन्तु, फिल्म का हिंदी संस्करण उस समय रिलीज़ नहीं हो सका।  हिंदी 'लिंगा' को हिंदी पेटी में २६ दिसंबर को रिलीज़ करने की योजना बनाई गयी।  यहाँ आपको बताते चलें कि निर्देशक के एस रविकुमार की फिल्म 'लिंगा' एक रजनीकांत स्टाइल में बनाई गई एक एक्शन ड्रामा फिल्म है।  फिल्म में रजनीकांत दोहरी भूमिका में हैं।  उनकी दो नायिकाएं दक्षिण से अनुष्का शेट्टी और बॉलीवुड से सोनाक्षी सिन्हा हैं। ज़ाहिर है कि हिंदी बेल्ट को लुभाने के लिए ही सोनाक्षी को लिया गया है। तमिल और तेलुगु में 'लिंगा' की लम्बाई १७८ मिनट है।  अब  जबकि, इस शुक्रवार 'लिंगा' का हिंदी वर्शन रिलीज़ होने जा रहा है, फिल्म की ज़बरदस्त कटाई छटाई कर दी गयी हैं।  हिंदी लिंगा सिर्फ १४८ मिनट लम्बी होगी।  मूल फिल्म को इतना छोटा  करके क्यों रिलीज़ किया जा रहा है ? जवाब है रजनीकांत का हिंदी बेल्ट में कद। रजनीकांत को जो सम्मान दक्षिण में मिलता है तथा बॉक्स ऑफिस पर उनकी जो पकड़  है, वैसा कुछ शेष भारत में नहीं है।  हिंदी बेल्ट में बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की फ़िल्में बड़ा चमत्कार नहीं कर पाती।  दक्षिण  की तरह शेष भारत के दर्शक रजनीकांत को ईश्वर की तरह नहीं पूजते।  सबसे बड़ी बात यह कि तमिल और तेलुगु 'लिंगा' को दक्षिण के बॉक्स ऑफिस पर भी पूजा नहीं गया।  बताते हैं कि लिंगा के कारण इसके वितरक इरोस इंटरनेशनल को करोड़ों का घाटा उठाना पड़ा है। इरोस ने लिंगा को पांच हजार से ज़्यादा प्रिंट्स में रिलीज़ करने के लिए दो सौ करोड़ में खरीदा था। परन्तु, दक्षिण में लिंगा की असफलता ने खेल खराब कर दिया। यही कारण है कि  लिंगा को हिंदी में काट छांट कर रिलीज़ किया जायेगा।  फिल्म में उनके चरित्र 'लिंगा' को ईश्वर की तरह  पूजे जाने के तमाम दृश्य काट दिए गए हैं।  कई गीत भी हटा दिए गए हैं। हिंदी दर्शक सोनाक्षी सिन्हा और अनुष्का शेट्टी के दृश्य देख पाएंगे। फिल्म के गीत भी साढ़े पांच मिनट से तीन मिनट तक छांट दिए गए हैं। फिलहाल, लिंगा को क्रिसमस वीकेंड का इंतज़ार है।

Wednesday 24 December 2014

'डॉली की डोली' का 'फैशन खत्म मलाइकापे'


फिल्म निर्माता और निर्देशक अरबाज़ खान को अपनी फिल्म 'डॉली की डोली' की सोनम कपूर पर ज़्यादा भरोसा नहीं लगता।  इसीलिए वह सोनम से ज़्यादा आइटम पर भरोसा कर रहे हैं. बताते चलें कि उनकी अभिनव कश्यप निर्देशित फिल्म 'दबंग' की बड़ी सफलता में जहाँ सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की आकर्षक जोड़ी का कमाल था, वहीँ उनकी बीवी मलाइका अरोरा खान के सेक्सी आइटम 'मुन्नी बदनाम हुई' का भी धमाल था।  अब जबकि अरबाज़ अगले साल बतौर निर्माता अपनी फिल्म 'डॉली की डोली' से दर्शकों के रू-ब-रू होंगे, वह एक बार फिर अपनी पत्नी मलाइका की सेक्स अपील पर भरोसा कर रहे हैं। अभिषेक डोगरा निर्देशित 'डॉली की डोली' के सोनम कपूर पर फिल्माए गए तमाम गीत जब सुगबुगाहट तक पैदा नहीं कर सके तो अब मलाइका खान को मैदान पर उतार गया है।   मलाइका की सुती हुई देह फिल्म के एक आइटम 'फैशन खत्म मुझपे' में अपनी उत्तेजक अपील के द्वारा दर्शकों को लुभाने की तैयारी में है। इस गीत के वीडियो को आज सोशल साइट्स पर जारी कर दिया गया। अब देखें कि इस वीडियो को कितने हिट्स कितनी जल्दी मिलते हैं। 'डॉली की डोली' २३ जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है।

Tuesday 23 December 2014

आशिमा शर्मा का इंटरव्यू

यह हर बार गर्ल की कहानी है- आशिमा शर्मा
मुंबई की बार गर्ल पर फिल्म ' मुंबई कैन डांस साला' में मुख्य भूमिका करने वाली आशिमा शर्मा राजस्थान से हैं।  उनकी कोई फ़िल्मी पृष्ठभूमि नहीं।  उनका मानना है कि रियल लाइफ किरदार करना आसान भी होता है और कठिन भी।  आशिमा  को उम्मीद है कि  वह सफल होंगी। पेश हैं उनसे बातचीत के अंश -
- फिल्म के टाइटल 'मुंबई कैन डांस साला' का क्या मतलब है?
मुंबई कैन डांस साला टोन है, जो हम बार डांसर के लिए इस्तेमाल करते हैं।  जब बार डांसरों पर रोक लगा दी गयी थी, फिल्म में उनकी उस समय की ज़िन्दगी का चित्रण किया गया  है।  उन्हें जो बाधाएं पेश आयीं, उन्होंने जीवन यापन के लिए क्या किया , यह सब है इस फिल्म में ।
-   यह फिल्म आपको कैसे मिली ?
जोधपुर में समर कैंप के दौरान सचिन्द्र शर्मा से मैं मिली थी।  उन्होंने मेरी अभिनय प्रतिभा देखी। मेरा डांस देखा और उसी समय मुझे मुंबई कैन डांस साला के लिए साइन कर लिया।  
-   अपनी फैमिली और प्रोफेशनल बैक ग्राउंड के बारे में बताए ?
मैं सामान्य परिवार से हूँ।  मेरे परिवार से कोई भी इस बैक ग्राउंड का नहीं है।  मैं एमएमवी कॉलेज जोधपुर की प्रेजिडेंट थी।  मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण समाज से भी जुडी थी।  मैं जोधपुर में एक डांस क्लास 'डांसिंग डॉल' भी चलाती हूँ। मैं कत्थक में एमए भी कर रही हूँ।
4-   यह फिल्म फेमस बार डांसर की रियल स्टोरी है।  इस रियल लाइफ किरदार को करते हुए कैसा लगा ?
यह बहुत चुनौतीपूर्ण था। मैंने अपना श्रेष्ठ देने की पूरी कोशिश की है।  मेरे निर्देशक और डांस डायरेक्टर बहुत सपोर्टिव थे।  मुझे अच्छा लगा कि  मैं एक बार गर्ल के जीवन पर फिल्म कर रही हूँ।  पर यह एक बार गर्ल की कहानी नहीं, बल्कि हर बार गर्ल की कहानी है कि  उसने किस प्रकार का जीवन जिया। इसे हम नहीं जानते हैं।  
5-    रियल लाइफ किरदार करना कितना आसान या कठिन हो सकता है  ?
जब आप किसी रियल लाइफ किरदार को करते हैं तो करैक्टर के अंदर घुसने और उसके अनुरूप काम करने में काफी समय लगता है और कड़ी मेहनत करनी होती है । लेकिन, जैसे ही आप फ्लो में आते हैं, सब कुछ आसान हो जाता है। 
6-    पूरी फिल्म आपके किरदार पर है।  क्या पहली फिल्म और नयी अभिनेत्री  लिहाज़ से यह बड़ी ज़िम्मेदारी नहीं लगती ?
जी, यह बड़ी जिम्मेदारी है। लेकिन, मेरे निर्देशक शचीन्द्र शर्मा ने मुझ पर विश्वास किया कि  मैं इस रोल के लिए उपयुक्त हूँ।  इसलिए मैंने काफी मेहनत की है ताकि मैं उनकी अपेक्षाएं पूरी कर सकूँ। 

7-    फिल्म के डायरेक्टर सचिन्द्र शर्मा ने इस किरदार के लिए आपको क्या टिप्स दिए ?
उन्होंने मुझसे कहा- आशिमा खुद को भूल जाओ।  सामान्य रहो।  तुम उस औरत का किरदार कर रही हो, जो समाज द्वारा शोषित है। तुम महसूस कर सकोगी उनका दर्द।  इस रोल को करने के बाद तुम्हे खुद पर गर्व होगा कि  तुमने उन औरतों का साथ दिया है, जो तुम्हारी और तुम्हारे परिवार की औरतों की तरह सामान्य हैं ।
8-    क्या आप रियल बार डांसर तरन्नुम खान से मिली थीं ? उनसे क्या क्या सीखा, जिससे आपको इस किरदार को करने में मदद मिली ?
 नहीं, मैं उनसे नहीं मिली।  लेकिन हाँ, मैंने उनके बारे काफी सुना और पढ़ा।  मैंने उनके वीडियो देखे, जब वह गिरफ्तार हुई थी।  अन्य लोगों से उनके बारे में जाना। इसके बाद ही मैं जान सकी कि  बार डांसर्स कितनी असहाय हैं। 
9-   क्या इस फिल्म के लिए किसी ख़ास डांस फॉर्म को सीखा ?
मैंने बॉलीवुड डांस सीखा।  बार डांसर किस प्रकार नाचती हैं, उनके मूव्स, उनके हाव भाव और उनकी स्टाइल को समझा ।  फिल्म के कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और लॉलीपॉप जी ने यह सब बताया।  उन्ही कारण मैं गाने की बीट आसानी से पकड़ सकी। 
10-   क्या आपने मधुर भंडारकर  की फिल्म चांदनी बार देखी  है ? तब्बू के किरदार से कुछ टिप्स मिलीं   ?
हाँ, मैंने चांदनी बार फिल्म देखी है।  तब्बू जी ने जिस करैक्टर को किया वह लाजवाब था। उन्होंने फिल्म में अपने करैक्टर को जैसे किया, उससे मुझे खुद को इम्प्रोवाइज करने में मदद मिली।

11-   इस फिल्म के बाद कौन सी फ़िल्में हैं ?
हाँ, मैं कुछ प्रोजेक्ट कर रही हूँ।  लेकिन, अभी कुछ बता नहीं सकती।  बस इतना कह सकती हूँ कि  यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है।

12-   क्या आपको लगता है कि  बॉलीवुड में पैर ज़माना आसान होगा ?
नहीं, मैं ऐसा नहीं समझती कि  मैं खुद को आसानी से अच्छी अभिनेत्री साबित कर ले जाऊँगी।  मैं महसूस करती हूँ कि  रोज़ यहाँ बहुत सी एक्ट्रेस बनती हैं और पिट जाती हैं। उनमें जो निकल आती हैं उसको किस्मत कहते हैं।  इसलिए, यह फिल्म अपना मुकाम बनाने की दिशा में मेरा पहला कदम है।  मुझे अभी बड़ा लम्बा रास्ता तय करना है, अपनी खूबियों को उभारना है।
13- कुछ दूसरी कोई ख़ास बातें इस फिल्म के दौरान आपने एक्सपीरियंस किया हो  ?
इस फिल्म के सभी एक्टर और एक्टेस मुझसे सीनियर थे, लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान उन सबने मुझे सपोर्ट किया। उन्होंने मुझे एक फ्रेशेर की तरह रिस्पांस दिया।  मुझे सपोर्ट किया ही, जहाँ मैं कोई गलती कर रही थी, मुझे करेक्ट किया। यहाँ एक महत्वपूर्ण बात मैं शेयर करना चाहूंगी कि राखी सावंत के बारे में जैसा लोग सोचते हैं, वह उससे बिलकुल अलग  हैं और बहुत प्यारी, सहयोगी और दयालु है। कुल मिला कर फिल्म में काम करने का मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा।

राजेंद्र कांडपाल
फ्लैट नंबर ४०२,
अशोक अपार्टमेंट्स,
५, वे लेन,
जॉपलिंग रोड,
हज़रतगंज,
लखनऊ- २२६००१
मोबाइल 

श्रुति हासन का होगा बॉलीवुड २०१५ ?

इस परिचय की शायद ज़रुरत नहीं कि  श्रुति हासन मशहूर फिल्म अभिनेता कमल हासन और अभिनेत्री सारिका की बड़ी बेटी हैं। उन्होंने, अपने करियर की शुरुआत अपने पिता की तमिल और हिंदी फिल्म 'हे राम' में एक छोटी भूमिका से की थी।   सोहम शाह की २००९ में रिलीज़ फिल्म 'लक' में उनकी मुख्य भूमिका थी।  उनके साथी अभिनेताओं में संजय दत्त, इमरान खान, रवि किशन, डैन्नी डेंग्जोप्पा के नाम उल्लेखनीय थे।  फिल्म फ्लॉप हो गयी। ४५ करोड़ से बनी 'लक' बॉक्स ऑफिस पर केवल ३२.५८ करोड़ ही कमा सकी ।  दो साल बाद रिलीज़ अजय देवगन के साथ फिल्म दिल तो बच्चा है जी भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई ।  श्रुति हासन दिल तो बच्चा है जी के दो साल बाद टिप्स की फिल्म रमैया वस्तावैया में गिरीश कुमार की नायिका बन कर दर्शकों के सामने थी।  रमैया वस्तावैया टिप्स के एक मालिक कुमार तौरानी के बेटे गिरीश की फिल्म थी।  निर्देशक प्रभुदेवा का ख़ास शैली वाला निर्देशन था।  फिल्म के तमाम गीत सुपर हिट थे।  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। इस फिल्म से श्रुति हासन ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर पाने में सफलता हासिल की।   २०१३ में ही उनकी एक दूसरी फिल्म डी डे रिलीज़ हुई।  इस फिल्म में एक वैश्या सुरैया के किरदार में श्रुति ने दर्शकों को प्रभावित किया।  हालाँकि, इसके बावजूद २०१४ में श्रुति की कोई भी हिंदी फिल्म रिलीज़ नहीं हो सकी।  परन्तु, दक्षिण भारत में उनका करियर बढ़िया चलता रहा।  अब अगला साल यानि बॉलीवुड २०१५ श्रुति हासन का लगता है।  २०१५ के दूसरे शुक्रवार को रिलीज़ फिल्म तेवर में श्रुति की छोटी भूमिका हैं।  इस फिल्म में श्रुति के गाये एक गीत जोगनिया का वीडियो हाल ही में जारी हुआ है।  श्रुति अपनी आवाज़ से श्रोताओं को मुग्ध कर देती हैं। यहाँ बताते चले कि श्रुति ने फिल्म 'लक' में भी एक गीत गया था। संभव है कि  तेवर के बाद उनके गायन के तेवर भी सुनने को मिले। इसके बाद उनकी चार और फ़िल्में रिलीज़ होंगी।  २००७ की अक्षय कुमार और कैटरिना कैफ अभिनीत हिट फिल्म वेलकम के सीक्वल वेलकम बैक में अक्षय कुमार की जगह जॉन अब्राहम ने ली है तो कैटरिना कैफ की जगह श्रुति हासन आ गयी है।  हालाँकि, फिल्म में अनिल कपूर और नाना पाटेकर की मशहूर जोड़ी के अलावा परेश रावल, नसीरुद्दीन शाह, डिंपल कपाड़िया, शाइनी आहूजा, आदि की भीड़ भाड़ भी है, फिर भी फिल्म के हीरो की नायिका होने के कारण श्रुति हासन की भूमिका का महत्व होगा ही ।  श्रुति हासन २००२ की हिट तमिल फिल्म रमन्ना के हिंदी रीमेक 'गब्बर' में  अक्षय कुमार की नायिका होंगी। निशिकांत कामथ की एक्शन थ्रिलर हिंदी फिल्म 'रॉकी हैंडसम' में मिस हासन एक बार फिर जॉन अब्राहम के साथ मुख्य भूमिका में होंगी।  निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की फिल्म यारा में श्रुति हासन की इरफ़ान खान, विद्युत जामवाल, अमित साध और तिग्मांशु धूलिया के साथ भूमिका काफी ख़ास बताई जा रही है। क्योंकि, आम तौर पर, तिग्मांशु धूलिया की फिल्मों के महिला किरदार काफी सशक्त होते हैं।  ज़ाहिर है कि श्रुति के साथ उनके प्रशंसकों में भी उत्सुकता होगी कि  इस दक्षिण भारतीय सुपर स्टार पिता की बेटी का बॉलीवुड में करियर कैसा रंग लाता है!

बॉलीवुड को रोमांटिक जोड़ी देने वाले के बालाचंदर

वरिष्ठ और प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता और निर्देशक के. बालाचंदर का निधन हो गया। ९ जुलाई को पैदा ८४ वर्षीय बालाचंदर लम्बे समय से बीमार थे। उनके देहांत से भारतीय फिल्म उद्योग ने एक ऐसा फिल्मकार खो दिया, जिसने फिल्म उद्योग को रजनीकांत और कमल हासन जैसे सितारे दिए।  अपने ४५ साल लम्बे फिल्म करियर में बालाचंदर ने १०० से ज़्यादा फिल्मों का निर्माण किया। वह तमिल फिल्म उद्योग  के सम्मानित पटकथा लेखक थे।  तमिल ब्राह्मण परिवार में पैदा कैलाशम बालाचंदर को आठ साल की उम्र से ही फिल्मों का शौक चढ़ गया था।  वह तत्कालीन तमिल सुपर स्टार एमके त्यागराजा भगवाथर की फ़िल्में देख देख कर बड़े हुए। उन्हें अभिनय और फिल्म लेखन का शौक लग गया।  उन्होंने अपने अभिनय जीवन की शुरुआत नाटकों से की।  साथ के दशक में बालाचंदर ने फिल्म उद्योग में देवा थाई के संवाद लिख कर प्रवेश किया। इस फिल्म के नायक एमजी रामचंद्रन थे। उनके नाटक पर बनी कृष्णन पंजू निर्देशित तमिल फिल्म ने कई पुरस्कार जीते।  उनकी स्क्रिप्ट पर फिल्म मेजर चंद्रकांत को भी फिल्मफेयर अवार्ड मिला।  इस फिल्म को हिंदी में ऊंचे लोग नाम से बनाया गया। इस फिल्म ने नेशनल फिल्म अवार्ड जीता। उनकी तमिल फिल्म अपूर्व रागंगल  से अभिनेता रजनीकांत का फिल्म डेब्यू हुआ। उनकी फिल्म के तेलुगु रीमेक ने अभिनेत्री जयाप्रदा को स्थापित कर दिया। के बालाचंदर को तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्म उद्योग को १०० से ज़्यादा कलाकार देने का श्रेय जाता है। आज के विलन प्रकाश राज भी बालाचंदर की खोज हैं। वैसे उन्होंने ज़्यादातर फ़िल्में कमल हासन के साथ बनाई।  उन की ट्रैजिक रोमांस फिल्म एक दूजे के लिए ने बॉलीवुड को कमल हासन, माधवी और रति अग्निहोत्री जैसे सितारे दिए थे।  इस फिल्म ने पहली पहली बार बॉलीवुड में गोवा की लोकेशन को सुपर हिट बना दिया था।  एक दूजे के लिए से पहले, बालाचंदर ने मुमताज़ और राजेश खन्ना को लेकर आइना बनाई थी, जो फ्लॉप हुई थी।  वह १९६५ में रिलीज़ अशोक कुमार, फ़िरोज़ खान और राजकुमार अभिनीत फिल्म ऊंचे लोग के लेखक थे।  एक दूजे के लिए से बॉलीवुड में प्रेम रस की धार बहने लगी. इस फिल्म के बाद के बालाचंदर ने ज़रा सी ज़िन्दगी, एक नई पहेली, आदि फ़िल्में भी बनायी. बालाचंदर ने एसपी बालसुब्रमण्यम जैसे गायक का हिंदी सिनेमा से परिचय कराया. इसी फिल्म के कारण बाला को सूरज बड़जात्या की मैंने प्यार किया मिली, जिसके सलमान खान पर फिल्माए गए तमाम गीत हिट हुए।  उन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी की ८४ फिल्मों का निर्देशन किया। वह २७ फिल्मों के लेखक थे। रोज जैसी आठ फिमों का निर्माण किया। के बालाचंदर को १९८७ में पद्मश्री से सम्मानित किया गया। उनकी सात फिल्मों को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले।  २०११ में वह दादासाहेब फालके पुरस्कार से सम्मानित हुए। 

जैक्विलिन ने दिखाया श्रीलंका में अपने प्रशंसकों को 'रॉय' का ट्रेलर

बॉलीवुड की अभिनेत्री जैक्विलिन फर्नांडिस, जिन्हे २०१४ में सलमान खान की फिल्म 'किक' करके स्टारडम की ज़ोरदार किक मिली है, अपनी नयी फिल्म 'रॉय' के प्रति बेहद उत्साहित है।  इस फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर का एक्सटेंडेड कैमिया बताया जा रहा है।  मुख्य भूमिका में अर्जुन रामपाल  है।  लेकिन, जैक्विलिन के पास खुश होने के बड़े कारण हैं।  निर्देशक विक्की सिंह की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'रॉय' में टिया और आयशा के दोहरे किरदार निभा रहीं जैकलीन फर्नांडिस के लिए यह बहुत ही स्पेशल फिल्म बन गयी है। फिल्म 'किक' में सलमान खान के साथ रोमांस के बाद जैक्विलिन अब इस रोमांटिक थ्रिलर में रणबीर कपूर और अर्जुन रामपाल से रोमांस करेंगी । जैकलीन अपने इन दोहरे किरदारों को लेकर बहुत उत्साहित हैं । इसलिए उन्होंने फिल्म के निर्माता भूषण कुमार से श्रीलंका के फैंस को ट्रेलर दिखाने की इच्छा व्यक्त की । 2015 में रिलीज़ होने जा रही 'रॉय' जैकलीन की बड़ी फिल्म है । वे कहती हैं, "रॉय मेरी बहुत अलग फिल्म है। मैं इसमें डबल रोल कर रही हूँ। फिल्म में मेरी दोहरी भूमिका और मेरे लुक को लेकर श्रीलंका में भी मेरे फैंस उत्साहित हैं । मेरे कई फैंस और पारिवारिक मित्रों ने कई मौकों पर मुझसे फिल्म से जुड़ा कोई वीडियो दिखाने की बात कही।  मैंने भूषण (निर्माता भूषण कुमार) से यह बात शेयर की । उन्हें भी मेरा आईडिया पसंद आया और हमने श्रीलंका में ट्रेलर का खास प्रदर्शन रखा । इसका फैंस ने बहुत सकारात्मक और अच्छा रिस्पॉन्स दिया । अपने देश में ऐसा कर पाना मेरे लिए भूलने वाला अनुभव रहा ।" इस प्रकार से ऐसा पहली बार हुआ कि  किसी दूसरे देश में बॉलीवुड की किसी फिल्म का ट्रेलर ख़ास तौर पर रिलीज़ हुआ।  


Monday 22 December 2014

तनीषा सिंह का कैलेंडर शूट

भारतीय फिल्म और संस्कृति से प्रेरित हो कर जर्मनी में बनायी गयी संस्था 'बीएनए' हर साल बॉलीवुड के फिल्म सितारों की थीम पर कैलेंडर तैयार कराती है।  इस साल भी इस संस्था के बीएनए कैलेंडर की शूटिंग गोवा में हुई। इस बार इस कैलेंडर  में दक्षिण की अभिनेत्री तनीषा सिंह पर भी एक पेज होगा।  इस कैलेंडर  के शूट के लिए तनीषा ने अपना पांच किलो वजन घटाया है। तनीषा को हेनरी ने शूट किया। तनीषा ने कैलेंडर  के लिए बीस से ज़्यादा पोज़ दिए।  अब इनमे से श्रेष्ठ पोज़ कैलेंडर में नज़र आएगा। क्या आप भी लेना चाहेंगे २०१५ का बीएनए कैलेंडर।
Displaying IMG_1625.jpgDisplaying IMG_1631.jpgDisplaying IMG_1635.jpgDisplaying IMG_1642.jpgDisplaying IMG_1646.jpgDisplaying IMG_1656.jpgDisplaying IMG_1682.jpgDisplaying IMG_1688.jpgDisplaying IMG_1699.jpg

Sunday 21 December 2014

खतरों के खिलाड़ी के छटे सीजन के खिलाड़ी के खिलाड़ी

खतरों के खिलाड़ी का छटां सीजन कलर्स चैनल पर शीघ्र शुरू होने वाला है।  आजकल इस रियलिटी शो के एपिसोड्स की शूटिंग केप टाउन दक्षिण अफ्रीका में तेज़ी से चल  रही है।  इस शो के होस्ट रोहित शेट्टी ही होंगे।  शो के प्रतिभागियों में ब्राज़ीलियाई मॉडल नतालिया कौर, टेलीविज़न  सीरियलों की अभिनेत्री ऋद्धि डोगरा, आशा  नेगी, रश्मि देसाई,  सना खान, टेलीविज़न एक्टर हुसैन कुजरवाला, सिद्धार्थ अरोरा, इक़बाल खान, फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ भारद्वाज और आशीष चौधरी और अभिनेत्री सागरिका घाटगे, सिंगर मेयांग चेंग, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।





Embedded image permalink Embedded image permalink
Embedded image permalink
 Embedded image permalink Embedded image permalinkEmbedded image permalinkEmbedded image permalinkEmbedded image permalinkEmbedded image permalink





Saturday 20 December 2014

फिर जापान वापस लौटेगा गॉडजिला

दस साल पहले, ४ दिसंबर २००४ को, जापान के तोहो स्टूडियो द्वारा निर्मित आखिरी गॉडजिला फिल्म 'गॉडजिला : फाइनल वार्स' रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म की निर्माण लागत १९.५० मिलियन डॉलर थी।  पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल १२ मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर जापानियों को निराश किया था।  गॉडजिला ब्रांड को ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया। उधर, जापान के बाहर भी, तमाम अमेरिकी सुपर हीरो फिल्मों की मौजूदगी में गॉडजिला एक जानवर बन कर रह गया।  पूरे विश्व में लगभग दस साल तक कोई गॉडजिला फिल्म रिलीज़ नहीं हुई।  अमेरिकी फिल्म निर्माताओं ने भी १९९८ के बाद कोई गॉडजिला फिल्म नहीं बनायीं। रोलां एममेरिक की १९९८ में रिलीज़ फिल्म गॉडजिला अमेरिका में निर्मित आखिरी गॉडजिला फिल्म थी। इसके १५ साल बाद, २०१३ में गैरेथ  एडवर्ड ने लीजेंडरी पिक्चर्स के बैनर तले डेविड कलहम की कहानी पर गॉडजिला का निर्माण शुरू किया।  जापान को छोड़ कर पूरी  दुनिया में वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स  द्वारा वितरित गॉडजिला १६ मई  २०१४ को रिलीज़ हुई। गॉडजिला के  निर्माण १६० मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  फिल्म ने वर्ल्डवाइड ५२५ मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया। अमेरिकी गॉडजिला को जापान में तोहो स्टूडियो द्वारा रिलीज़ किया गया था।  तोहो स्टूडियो ही वह जापानी स्टूडियो है, जो गॉडजिला पर फ़िल्में बनाने का अधिकार रखता है। गैरेथ  की गॉडजिला ने जापान २६ मिलियन डॉलर की कमाई की थी।  जापान में गॉडजिला की सफलता को देखते हुए तोहो स्टूडियो ने महसूस किया कि  जिस विशालकाय आकृति को वह गॉड का रूप मान कर गॉडजिला कहते हैं, अमेरिकियों ने उसे एक जानवर बना कर रख दिया है। इसलिए तोहो स्टूडियो ने गॉडजिला की जापान वापसी का ऐलान कर दिया।  तोहो ने इस हेतु तोहो के अधिकारीयों और निर्देशकों की एक कमेटी गॉडजिला स्ट्रेटेजिक कांफ्रेंस (गॉडज़ी-कॉन ) लांच की। इन लोगों को गॉडजिला ब्रांड को रिबूट करने और नई  फिल्म की जिम्मेदारी सौंपी  गयी ।  जापानी गॉडजिला के बारे में गॉडजिला  प्रोजेक्ट के मुखिया और बुजुर्ग फिल्मकार ताइची उइदा कहते हैं, "अमेरिकन गॉडजिला की तरह जापानी गॉडजिला पर २०० मिलियन डॉलर जितना खर्चीला नहीं बनाया जाएगा।  लेकिन, समय आ गया है कि  जापान ऐसी गॉडजिला फिल्म बनाये, जो  हॉलीवुड से न पिछड़े।" तोहो स्टूडियो कटिबद्ध है ऐसा गॉडजिला करैक्टर बनाने के लिए, जो जापान का प्रतिनिधित्व करे और पूरे विश्व में पसंद भी किया जाये। जापान ऐसा इसलिए भी करना चाहेगा कि  २०२० में टोक्यो ओलंपिक्स भी होने हैं।  तोहो स्टूडियो के इरादे बुलंद हैं।  वह २०१६ में जापान  फिल्म गॉडजिला रिबूट प्रदर्शित करना  चाहता है । तोहो सिनेमाज शिंजुकू थिएटर में अगले साल अप्रैल तक दैत्याकार गॉडजिला प्रतिमा लगाई जाएगी।  उधर अमेरिका में, लीजेंडरी स्टूडियो और वार्नर ब्रदर्स  ने भी ८ जून २०१८ तक गॉडजिला २ फिल्म रिलीज़ करने का बीड़ा उठा लिया है।  गैरेथ  एडवर्ड्स को ही फिल्म की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।





यह कमसिन हसीनाएं हैं उम्रदराज़ हीरोज के लिए !

बॉलीवुड के फ़ॉर्टी  प्लस के अभिनेताओं को आधी उम्र की अभिनेत्रियां रास आ  रही हैं ।  फोर्टी प्लस के सलमान खान, शाहरुख़ खान, आमिर  खान,अजय देवगन, अक्षय कुमार, आदि अब करीना कपूर, असिन, आदि को पीछे छोड़ कर नयी अभिनेत्रियों के साथ अपनी जोड़ी आज़मा रहे हैं। यही कारण है कि कोई भी कमसिन चेहरा पहली फिल्म से या एक फिल्म के बाद इन फोर्टी प्लस के च्यवनप्राश अभिनेताओं के साथ रोमांस लड़ाता नज़र आता है।
विश्वास न हो तो कीर्ति शेनन से पूछ लीजिये।  वह इसी साल, जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरो पंथी में नायिका बन कर आई थी।  आज वह प्रभुदेवा निर्देशित एक्शन कॉमेडी फिल्म सिंह इज़  ब्लिंग में अक्षय की नायिका बन चुकी हैं।  दूसरी ही फिल्म में अजय देवगन की नायिका बनने वाली कीर्ति शेनन उनकी उम्र की आधी ही हैं । अक्षय कुमार ४७ साल के हैं, लेकिन फिल्म बेबी में उनकी नायिका तापसी पन्नू सिर्फ २७ साल की हैं ।  यानि अक्षय से २० साल छोटी हैं तापसी पन्नू । इस पर अक्षय कुमार कहते हैं, "इन अभिनेत्रियों को भी अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका मिलना चाहिए।"
अक्षय कुमार अपवाद नहीं।  हालिया रिलीज़ फिल्म एक्शन जैक्सन में तो अजय देवगन पर तीन तीन कम उम्र नायिकाएं सोनाक्षी सिन्हा, यामी गौतम और मनस्वी ममगाई उन पर मर मिटने को तैयार थी ।  सोनाक्षी सिन्हा और मनस्वी मंगाई २७- २७ साल की हैं तो यामी गौतम सिर्फ २६ साल की।  वैसे ४५ साल के अजय देवगन  तो जैसे सारे रिकॉर्ड तोड़ देना चाहते हैं।  उनकी खुद के डायरेक्शन में बनने  वाली एक्शन फिल्म शिवाय में उनकी नायिका सायरा बानो और दिलीप कुमार की नातिन सायशा हैं।  सायशा अभी केवल १८ साल की हैं और १२ वीं  कक्षा में पढ़ रही हैं।
सलमान खान ने २००९ में खुद से २० साल छोटी ज़रीन खान के साथ 'वीर'  जैसी असफल फिल्म की।  लेकिन, सोनाक्षी सिन्हा के साथ उनकी दबंग और दबंग २ जैसी फिल्में सौ  करोड़िया फ़िल्में साबित हुई ।  सलमान खान ने अपने करियर की पहली १०० करोडिया फिल्म १९ साल छोटी आयेशा टाकिया के साथ 'वांटेड' दी थी।  बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ से ज़्यादा कमाने वाली बॉडीगार्ड की नायिका करीना कपूर सलमान खान से १४ साल छोटी हैं।  अब वह बजरंगी भाईजान में भी खान की नायिका हैं ।  सलमान खान,  सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो में २९ साल की सोनम कपूर के नायक बन कर आ रहे हैं ।
ह्रितिक रोशन अगले साल १० जनवरी को ४१ साल के हो जायेंगे । लेकिन, आशुतोष गोवारिकर की जिस फिल्म मोहनजोदड़ो की शूटिंग ह्रितिक रोशन शुरू करेंगे, उस में उनकी नायिका २४ साल की पूजा हेगड़े होंगी । गरम मसाला, देसी बॉयज़ और हॉउसफुल २ जैसी फिल्मों में अक्षय कुमार के सह नायक जॉन अब्राहम ४१ साल के हैं ।  अनीस बज़्मी की फिल्म 'वेलकम बैक' में उनकी नायिका २८ साल की श्रुति हासन हैं ।  श्रुति हासन की छोटी बहन अक्षरा पहली बार हिंदी फिल्म में अभिनय करने जा रही हैं। आर बल्कि की फिल्म 'शमिताभ' में २३ साल की  अक्षरा के नायक ३२ साल के धनुष हैं।  श्रुति हासन को बॉलीवुड के बड़ी उम्र के अभिनेता ही रास आ रहे हैं।  वह गब्बर में अक्षय कुमार की नायिका है तो 'रॉकी हैंडसम' में जॉन अब्राहम उनके नायक हैं ।  यह दोनों फ़ॉर्टी प्लस के अभिनेता हैं। वह यारा में ४७ साल के  इरफ़ान खान और तिग्मांशु धूलिया के साथ अभिनय कर रही हैं। दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआत अपनी उम्र के दोगुने शाहरुख़ खान के साथ की थी ।  इसी साल रिलीज़ 'हैप्पी न्यू ईयर' में भी उनके नायक शाहरुख़ खान ही थे । फिलहाल दीपिका पादुकोण की जोड़ी रणवीर सिंह और रणबीर कपूर के साथ ही बन रही है ।  परन्तु, शाहरुख़ खान की फिल्म 'रईस' की नायिका सोनम  कपूर हैं। 'फैन' में खान की नायिका इलेअना डिक्रूज भी २७ साल की हैं।
अनुष्का शर्मा का छह साल पहले फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से डेब्यू शाहरुख़ खान के साथ हुआ था।  फिल्म हिट हुई।  अनुष्का शर्मा के पैर फिल्म इंडस्ट्री में जम गए।   लेकिन, तब से वह लगातार पीके तक खुद से दुगुनी उम्र के अभिनेताओं की नायिका बन कर आ रही है। बैंड बाजा बरात, लेडीज वर्सेस रिक्की बहल, आदि इक्का दुक्का फ़िल्में ही अपवाद हैं। अनुष्का शर्मा की ही तरह, दक्षिण की सितारा अभिनेत्री असिन ने दुगुनी उम्र के आमिर खान के साथ फिल्म गजिनी से हिंदी फिल्मों में कदम रखा था।  गजिनी हिट हुई।  असिन आमिर खान के हमउम्र अभिनेताओं की नायिका बन कर रह गयी।  उन्होंने, सलमान खान और अजय देवगन के साथ लंदन ड्रीम्स, सलमान खान के साथ रेडी, अक्षय कुमार के साथ हॉउसफुल २ और खिलाडी ७८६ और अभिषेक बच्चन के साथ बोल बच्चन जैसी फ़िल्में की।  यह सभी अभिनेता उम्र में असिन से काफी बड़े थे।
फिल्म 'अलोन' में ३५ साल की बिपाशा बासु ३२ साल के करण  सिंह ग्रोवर की नायिका हैं। बिपाशा बासु को कम उम्र एक्टर रास आ रहे हैं।  वह क्रीचर ३डी  में ३२ साल के इमरान अब्बास नक़वी की नायिका थीं।   हमारी अधूरी कहानी में ३६ साल की विद्या बालन अपने से छह साल छोटे राजकुमार राव की नायिका बन कर आ रही हैं। बत्तीस साल की प्रियंका चोपड़ा के फिल्म गुंडे के दो नायक रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर उनसे तीन साल छोटे थे।  मैरी कोम  में प्रियंका चोपड़ा के पति की भूमिका करने वाले दर्शन कुमार भी उनसे चार साल छोटे थे।  प्रियंका चोपड़ा बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह की पत्नी काशीबाई के किरदार में है।  रणवीर सिंह २९ साल के हैं, प्रियंका चोपड़ा उनसे तीन साल बड़ी ३२ साल की हैं। फिल्म रज्जो में २७ साल की कंगना रनौत २० साल के पारस अरोरा के साथ रोमांस कर रही थी।
हीरो चाहे कितनी ज़्यादा  उम्र का क्यों न हो, उसे हीरोइन कम उम्र ही चाहिए।  स्टैंडअप  कॉमेडियन कपिल शर्मा को ही लीजिये।  वह बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं। फिल्म है किस किस को प्यार करूँ।  अब्बास मस्तान की इस फिल्म के हीरो ३३ साल के कपिल शर्मा की नायिका एली एवरम मात्र २४ साल की हैं।  साफ़ है कि  हीरो थर्टी प्लस फोर्टी प्लस का हो सकता है, लेकिन हीरोइन की उम्र ट्वेंटी प्लस की ही होनी चाहिए। इसीलिए, आज की तमाम बड़ी अभिनेत्रियों रानी मुख़र्जी, करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, प्रीटी जिंटा, आदि ने अपने करियर की शुरुआत में अपनी उम्र के दोगुने अभिनेताओं के साथ फ़िल्में की।  वैसे मामला स्थापित चेहरे का भी है।  नवोदित अभिनेत्री को पैर जमाने के लिए स्थापित अभिनेता चाहिए।  कुछ ऎसी ही दरकार नवोदित अभिनेता को भी होती है।  कहानी की मांग पर तो वैसे भी सब कुछ जायज है।

अल्पना कांडपाल

हिरानी का 'पीके' पी के आया सौ ग्राम जी !


हिरानी की 'पीके' में अनुष्का शर्मा बिना पिए बेल्जियम में रहती है।  अमिताभ बच्चन के पप्पा जी की कविताओं की शौक़ीन है। ;एक ऑडिटोरियम में पप्पा की कविता और बच्चा की विनम्रता का प्रदर्शन हो रहा था।   पाकिस्तानी मुस्लमान सुशांत सिंह राजपूत अमिताभ बच्चन का फैनवा था. संयोगवश दोनों आ गए उसी थिएटर में. दोनों निकम्मे पैसे से तंग और चरित्र से लुच्चे थे. एक सौ रूबल का टिकट नहीं खरीद पाये तो लुच्चई पर उतर आये. हिन्दू लड़की चरित्र की ढीली। दूसरी मुलाक़ात में चुम्बन बाजी छोडो बिस्तर बाजी में उतर आयी. (बॉलीवुड की हिन्दू लड़कियां ऐसे ही चरित्र की दिखाई जाती हैं. विश्वास न हो तो करण जौहरवे से पूछ लो) वह फेसटाइम पर घर में बताती है। माँ बाप गुरु जी से पूछते हैं। गुरूजी कहते हैं, वह मुस्लमान है, धोखा देगा।  अनुष्का सुशांत से शादी करने के लिए कहती है।  तैयार हो जाता है।  हिन्दू लड़की  और मुस्लमान लड़का शादी करने के लिए चर्च जाते है. एक ईसाई जोड़ी की महिला जोड़ीदार अपनी बिल्ली हिन्दू लड़की को पकड़ा देती है. थोड़ी देर में हिन्दू लड़की के हाथों में एक पत्र आता है।  जिसमे लिखा है कि  वह शादी नहीं कर सकता।  लड़की, बिना कुछ शोर  शराब करे, सती नारी की तरह इंडिया वापस आ जाती है।  जबकि उसे मालूम है कि  वह लड़का पाकिस्तान दूतावास में काम करता है तथा वह बिस्तरबाज़ी करने लडके के घर तक गयी थी।
बेल्जियम से पहले, भारत के राजस्थान में १०० ग्राम पिए एक एलियन आता है।  एक चोर उसका रिमोटवा छीन ले जाता है। पीके उसका ट्रांजिस्टर छीन लेता है, ताकि अपना निचवाड़ा ढक सके।
अब होता यह है कि  पियक्कड़वा भी दिल्ली आ जाता है।  जहाँ, उसे अनुष्का शर्मा मिलती है।  जिसे वह आई लव यू लिखता है. अपने रिमोटवा की तलाश में वह गॉड के घर घूमता है।  उसे हिन्दू गॉड से ख़ास खुंदक है.  कयोंकि, बाकी गॉड से उसकी खुद फट जाती है (बेशक हिरानी की ) चलिए इस १५३ मिनट की फिल्म का मर्म यो समझते हैं कि  उस पीकेवे को गॉड के मठाधीशों का रिमोटवा गलत लगा लगता  है।  वह हिन्दू बाबा को टीवी पर शास्त्रार्थ करने के लिए ललकारता है।  मुल्ला और फादर को ललकारता तो वह उसके पिछवाड़े मूली डाल  कर बिना शादी के फादर बना डालते।
शाश्त्राथ में पेंच आता है।  पेंच  लाता है पीके।  उस पीके की खासियत है कि  वह किसी का हाथ पकड़ कर उसके मन की बात जान लेता है।  बाबा उससे पूछता है कि  मंदिर आदमी को सहारा देते हैं, नहीं तो सब निराश हो कर आत्महत्या कर लें।  इसमे गलत क्या है। 
अब १०० ग्राम पीके क्लाइमेक्स लाता है।  वह बताता है कि  बाबा जी आपने अनुष्का शर्मा का मुस्लमान प्रेमी छुड़वा दिया. बाबा कहता है कि  वह धोखेबाज़। था  पियक्कड़ कहता है कि  वह धोखेबाज़ नहीं था।  लड़की ईसाई जोड़ीदार की चिट्ठी पढ़ कर गलतफेमिली में आ गयी थी।  (समझ में नहीं आया बेल्जियम वाला चमत्कार उस एलियन ने कैसे पकड़ लिया, जो अपना रिमोट ढूंढने के लिए शहर शहर भटक रहा था) लड़का पाकिस्तान में आज भी उसका इंतज़ार कर रहा है।
बहरहाल, बात राजकुमार हिरानी जी से।  भाई आप ने यह क्यों नहीं साबित किया कि धर्म किसी को निराशा से नहीं बचाता। क्योंकि, बाबा ने कहा था कि हम ढोंग से ही सही, युवाओं को निराशा से बचाते हैं. क्या यह सही नहीं है ? क्या आपकी  इंडस्ट्री के लोग मस्जिद, मंदिर और दरगाह में अपनी फिल्मों को हिट बनाने की प्रार्थना करने नहीं जाते ! सुशांत सिंह वाला एपिसोड तो आप अपनी सुविधा के लिए एंड में ले आये। धर्म के मठाधीशों की पोल तो आपसे ज़्यादा सही ढंग से ओह माय गॉड में खोली गयी थी।  आप तो केवल कॉमेडी मारने के चक्कर में लगे रहे। आपने एक ऐसा मुस्लमान एक्टर लिया था, जो एक हिन्दू लड़की को तलाक़ और दूसरी हिन्दू लड़की से शादी कर चुका था, उसकी मौजूदगी में मुल्लाओं के आतंकवाद फैलाने की तकरीरों को क्यों नहीं उठाया।  क्या आप नहीं जानते कि  मुस्लिमों में ज़हालियार्त बहुत ज़्यादा है।  या आपकी फट गई थी!!!


Thursday 18 December 2014

प्रियंका पंडित को मिला सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का खिताब

भोजपुरी फिल्म जगत की चर्चित अभिनेत्री प्रियंका पंडित के लिए साल 2014 खुशियों की सौगात लेकर आया। एक ओर  जहाँ उन्होंने इस साल नौ  फिल्मो की शूटिंग की, वहीँ उन्हें उनकी पहले फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री के अवार्ड से सम्मानित भी किया गया।  उल्लेखनीय है की प्रियंका ने राजकुमार आर पाण्डेय की फिल्म जीना तेरी गली से अपने अभिनय की शुरुआत की थी।  इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद वह गुजराती फिल्मो में व्यस्त हो गयी।  इसी साल  जनवरी में उन्होंने निर्माता प्रेम राय की फिल्म जानेमन से भोजपुरी फिल्मों में वापसी की थी।  इस फिल्म  के बाद प्रियंका ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा।  उन्होंने इसके बाद विलेन , दीवानगी हद तक, जो जीता वही सिकंदर, नगीना , विरासत, कभी ख़ुशी कभी गम  , लागि नाही छूटे रामा और प्यार की पुकार फिल्मो की शूटिंग पूरी की ।  इन फिल्मो में जानेमन, नगीना , दीवानगी हद तक और जो जीता वही सिकंदर रिलीज़ होकर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुकी है । अपनी सफलता का श्रेय दर्शको को देने वाली प्रियंका कहती हैं, "यह उनकी खुशनसीबी है की दर्शको के प्यार के साथ निर्माता निर्देशकों ने भी उनपर भरोसा किया।"
Displaying priyanka award 3.jpg

'पीके' के साथ 'आई'

कल जब आमिर खान की फिल्म 'पीके' रिलीज़ होगी तो उसके साथ 'आई ' का ट्रेलर भी होगा।  खबर है कि आमिर खान की फिल्म के दर्शकों को साउथ के सुपर स्टार विक्रम की एक्शन फंतासी फिल्म 'आई ' का ट्रेलर  भी  देखने को मिलेगा।  तीन भाषाओँ तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ की जा रही शंकर निर्देशित तमिल फिल्म 'आई ' भारत की सबसे महँगी फिल्म है।  इस फिल्म का बजट १८५ करोड़ है।  पहले आमिर खान की फिल्म 'पीके' के एक हफ्ते बाद यानि २५ दिसंबर को विक्रम की फिल्म 'आई' का हिंदी संस्करण रिलीज़ किये जाने की खबरे थीं। लेकिन, अब केवल फिल्म का ट्रेलर ही 'पीके' के साथ रिलीज़ होगा। यह भी पता चला है कि यह ट्रेलर दो बार 'पीके' के शुरू होने पर और फिर इंटरवल में दिखाया जायेगा।  यह पहला मौका होगा जब दक्षिण के किसी सितारे की फिल्म का ट्रेलर बॉलीवुड के किसी बड़े सितारे की फिल्म के साथ रिलीज़ होगा।  हिंदी दर्शक 'आई ' के निर्देशक शंकर को उनकी हिंदी में डब  'द जेंटलमैन ', 'इंडियन' तथा हिंदी फिल्म 'नायक' से जानते पहचानते हैं।  'पीके' के साथ 'आई ' का ट्रेलर रिलीज़ होना भी  शंकर के कारण हुआ है।  शंकर ने आमिर खान की सुपर हिट फिल्म '३ इडियट्स' का तमिल रीमेक 'नंबन' बनाया था।  इसी दौरान शंकर और आमिर खान की पहचान हुई।  खबर तो यहाँ तक है कि शंकर आमिर खान के साथ एक बहुभाषी एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्माण करेंगे।  वैसे अभी किसी स्तर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। निर्माता ऑस्कर रविचंद्रन की फिल्म 'आई ' पहले दीवाली में शाहरुख़ खान की फिल्म के अपोजिट रिलीज़ होने जा रही थी।   लेकिन,वीएफएक्स पर काफी काम रह जाने के कारण फिल्म की रिलीज़ टाल  दी गयी।  अब शंकर की विक्रम अभिनीत फिल्म 'आई ' अगले साल ९ जनवरी को रिलीज़ होगी।
 


राजेंद्र कांडपाल

Wednesday 17 December 2014

क्यों रद्द हो रही है 'द इंटरव्यू' की स्क्रीनिंग !

'द इंटरव्यू'  का न्यूयॉर्क प्रीमियर रद्द कर दिया गया है।  ऐसा फिल्म  की रिलीज़ को लेकर मिली आतंकवादी धमकियों  के कारण किया गया है।  हालाँकि, सोनी पिक्चर्स  ने फिल्म के प्रीमियर को रद्द किये जाने का कोई सार्वजनिक निर्णय नहीं  लिया।  लेकिन, लैंडमार्क के प्रवक्ता, जिनके सिनेमा सनशाइन सिनेमा में फिल्म का प्रीमियर होना था, इसे रद्द किये जाने की घोषणा की।  इस से पहले के घटनाक्रम में 'द  इंटरव्यू' के दो अभिनेता सेठ रोगन और जेम्स फ्रांको  ने भी सोमवार और मंगलवार को फिल्म के प्रमोशन में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था। खबर तो यहाँ तक है कि  सोनी ने यह प्रदर्शकों पर छोड़ दिया है कि  वह फिल्म को दिखाए या नहीं। 'द  इंटरव्यू' को आतंकवादी   धमकी क्यों मिली, इसे जानने से पहले यह जानना ज़रूरी है कि  आखिर इस फिल्म का कंटेंट  क्या है, जो इतना बावेला मचा हुआ है।  'द  इंटरव्यू' का प्लाट उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की हत्या पर केंद्रित है। अमेरिका के दो प्रतिष्ठित पत्रकार (फिल्म में यह भूमिका सेठ रोगन और जेम्स फ्रांको ने की है ) किम जोंग उन के इंटरव्यू को जाते हैं।  सीआईए ने उन्हें ताकीद कर रखी है कि इंटरव्यू के दौरान वह किम को मार दें। फिल्म की इस कहानी पर उत्तर कोरिया में तुरंत प्रतिक्रिया हुई।  अब हुआ यह कि  किसी हैकर ने सोनी पिक्चर्स  की साइट हैक कर ली।  उसने फिल्म की स्क्रिप्ट तक चुरा ली।  उसने सोनी पिक्चर्स  के ज़िम्मेदार अधिकारीयों की उस इ-मेल को भी  हैक कर लिया, जिसमे सोनी यह अधिकारी फिल्म की कथा सामग्री को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति पर नस्ली टिप्पणी कर  रहे थे।  इसके फलस्वरूप  इन अधिकारीयों न केवल माफ़ी मांगनी पड़ी, बल्कि पदत्याग भी करना पड़ा। इस हैकिंग के बाद गार्डियंस ऑफ़ पीस नाम के एक समूह ने यह धमकी दी कि  अगर 'द  इंटरव्यू' रिलीज़ की जाती है तो जहाँ भी यह फिल्म रिलीज़ होगी ११ सितम्बर वाला हमला किया जायेगा।  उन्होंने लोगों से ऐसी जगहों से दूर रहने की हिदायत भी दी। इस धमकी के मद्दे नज़र सोनी ने सिनेमा मालिकों से बात करने के बाद यह उन पर छोड़ दिया कि  वे फिल्म की स्क्रीनिंग करें या न करें।  सोनी से हरी झंडी मिलते ही कार्मिक सिनेमाज और आर्क लाइट सिनेमा ने अपने यहाँ 'द  इंटरव्यू' की  स्क्रीनिंग टाल दी। उधर अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ़ होमलैंड सिक्योरिटी ने  जांच के बाद ऐसे किसी थिएटर अटैक की योजना को ख़ारिज कर दिया। बहरहाल, अभी 'द  इंटरव्यू' की २५ दिसंबर की रिलीज़  की तारिख टाली नहीं गयी है।  इस ४४ मिलियन डॉलर में बनी ११२ मिनट लम्बी फिल्म को समीक्षकों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। 

'किकबॉक्सर' जीना करानो


अमेरिकी एक्ट्रेस जीना करानो ३२ साल की हैं।  वह टेलीविज़न एक्ट्रेस हैं। फिटनेस मॉडल हैं और मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट भी हैं। वह टीवी सीरीज फाइट गर्ल्स की मेंटर रही हैं। इन्ही खासियतों के कारण उन्होंने हॉलीवुड की जितनी भी फ़िल्में की हैं, वह या तो एक्शन वाली 'ब्लड एंड बोन', 'हेवायर' और 'इन द ब्लड' जैसी एक्शन फ़िल्में थीं या 'फ़ास्ट एंड फूरियस ६' जैसे रफ़्तार वाली।  फिटनेस और मार्शल आर्ट्स की जानकारी रखने के कारण ही जीना  को १९८९ की एक्शन फिल्म 'किकबॉक्सर' की रीमेक फिल्म में जीन-क्लॉड वैन  डैम के साथ  किक बॉक्सिंग के पैंतरे दिखाने का मौक़ा मिला है।  डैम ने १९८९ की फिल्म में भी मुख्य भूमिका की थी। इस फिल्म में जीना  को बांड फिल्म 'स्पेक्ट्ऱ' के विलेन  डेव बॉटिस्टा भी हैं। इस फिल्म में करानो एक फाइट प्रमोटर का किरदार कर रही हैं।  हालाँकि, थाईलैंड के किक बॉक्सर से करानो को किक बॉक्सिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  लेकिन, चूंकि, वह खुद एमएमए फाइटर रहीं हैं, इसलिए उन्हें इस आर्ट को सीखने में ज़्यादा कठिनाई नहीं होगी। किकबॉक्सर का निर्देशन जॉन स्टॉकवेल कर रहे हैं।  जीना ने स्टॉकवेल के निर्देशन में फिल्म 'इन द ब्लड' की थी।


Embedded image permalink

जम्प स्ट्रीट और मेन इन ब्लैक की क्रॉसओवर फिल्म

सोनी पिक्चर्स की एक क्रॉसओवर फिल्म बनाने की योजना है।  उनकी यह महत्वकांक्षी योजना दो हिट फिल्म सीरीज जम्प स्ट्रीट और मेन इन ब्लैक की क्रॉसओवर फिल्म बनाने की है। जम्प स्ट्रीट और मेन  इन ब्लैक दो परस्पर मित्र पुलिस वालों की कहानियाँ  है।  जम्प स्ट्रीट जहाँ खालिस कॉमेडी और एक्शन फिल्म हैं, वही मेन  इन ब्लैक में फंतासी का तड़का भी है।  इस क्रॉसओवर फिल्म को लेकर जम्प स्ट्रीट के कॉप दोस्त जोनाह हिल और चैनिंग टाटम ख़ास उत्साहित हैं।  फिलहाल जो रिपोर्ट है, उसके अनुसार जम्प स्ट्रीट की निर्माता जोड़ी क्रिस मिलर और फिल लार्ड इस फिल्म का निर्माण करेगी ।  इस फिल्म में मेन  इन ब्लैक के मुख्य किरदारों को फिर से ढाला जायेगा।  क्योंकि, मेन  इन ब्लैक सीरीज की तीसरी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ख़ास सफलता नहीं मिली थी।  वैसे, अभी यह प्रोजेक्ट बातचीत तक ही सीमित है। स्क्रिप्ट स्टेज के बाद सोनी पिक्चर्स  आखिरी निर्णय लेगा।  सोनी पिक्चर्स का इरादा क्रॉसओवर फिल्म से मेन  इन ब्लैक के पूर्व एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर स्टीवन स्पीलबर्ग को प्रोजेक्ट से जोड़ने का है। यहाँ दो बातें बताना उपयुक्त होगा।  पहली यह कि  जम्प स्ट्रीट सीरीज की तीसरी फिल्म '२३ जम्प स्ट्रीट' को लिखने के लिए सोनी पिक्चर्स  ने पूर्व की जम्प  स्ट्रीट फिल्मों के लेखक रॉडनी रॉथमैन को अनुबंधित किया है।  यानि कि जम्प स्ट्रीट सीरीज की तीसरी फिल्म भी बनेगी।  दूसरी बात यह है कि  जम्प स्ट्रीट और मेन  इन ब्लैक की क्रॉसओवर फिल्म में मेन  इन ब्लैक के टॉमी ली जोंस और विल स्मिथ की कोई भूमिका नहीं होगी।

इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस से 'हंगर गेम्स' का 'एक्सोडस' !

तीन हफ़्तों से लगातार वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर टॉप पर रहने के बाद हॉलीवुड  की नायिका प्रधान फिल्म 'द हंगर गेम्स : मॉकिंग्जय पार्ट १ का एक्सोडस हो गया।  इस फिल्म को रिडले स्कॉट की फिल्म 'एक्सोडस: गोड्स एंड किंग्स' ने बाहर का रास्ता दिखला दिया।  रिडले स्कॉट की इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में २४.५ मिलियन डॉलर का कलेक्शन का टॉप पर अपना स्थान बनाया। २०१४ में बाइबिल की कहानियों पर रिलीज़ दो अन्य फिल्मों 'नूह' और 'सन ऑफ़ गॉड' का वीकेंड कलेक्शन 'एक्सोडस: गोड्स एंड किंग्स' से कहीं बहुत ज़्यादा था।  इस हफ्ते रिलीज़ हॉलीवुड की दूसरी फिल्म क्रिस रॉक की 'टॉप फाइव' ७.२ मिलियन डॉलर के कलेक्शन के साथ चौथे स्थान पर ही काबिज़ हो सकी।  द हंगर गेम्स १३.२ मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर दूसरे स्थान पर आ गयी है।  एनीमेशन फिल्म पेंगुइन्स ऑफ़ मेडागास्कर ७.३ मिलियन डॉलर के कलेक्शन के साथ तीसरे नंबर पर है। टीन एजर्स के मौत का खेल खेलने की इस कहानी ने नायिका पर केंद्रित होने के बावजूद अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बनाया है। मॉकिंग्जय पार्ट १ अब तक २७७.४ मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर के डोमेस्टिक  बॉक्स ऑफिस २०१४ की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।  डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस के लिहाज़ से ३३२.३ मिलियन डॉलर का कलेक्शन करने वाली 'गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी टॉप' पर है।  

क्या बॉलीवुड में पूरी होगी अमला की '… अधूरी कहानी' ?

अगर अमला की कहानी कही जाये तो वह कुछ ऐसे होगी।  एक थी अमला।  वह अस्सी के दशक में दक्षिण से बॉलीवुड आयी थी फिल्म अभिनेत्री बनने।  उस समय बॉलीवुड पर रेखा, श्रीदेवी, जयप्रदा, आदि साउथ सुंदरियाँ छायी हुई थीं। १९८६ में तमिल फिल्मों में डेब्यू करने के बाद, अमला ने १९८८ में बॉलीवुड का रुख किया। इस साल उनकी तीन फ़िल्में विनोद  खन्ना, फ़िरोज़ खान और माधुरी दीक्षित की दयावान, दादा कोंडके की फिल्म कब तक चुप रहूंगी और संगीतम श्रीनिवास राव की कमल हासन के साथ मूक फिल्म पुष्पक। तीनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कुछ नहीं कर सकीं कि बॉलीवुड फिल्म दर्शकों का ध्यान अमला की तरफ जाता। अगले साल अमला की दो और फ़िल्में दोस्त और ज़ुर्रत रिलीज़ हुईं।  यह दोनों फ़िल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ चमत्कार नहीं कर सकीं।  फिर १९९० में आये रामगोपाल वर्मा दक्षिण के सितारे नागार्जुन को लेकर एक्शन फिल्म शिवा के साथ।  इस फिल्म में शिवा यानि नागार्जुन की आशा अमला बनी थीं।  फिल्म हिट हुई।  अमला को नागार्जुन से प्यार हो गया।  दोनों ने शादी कर ली।  अमला ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया।  अमला की बॉलीवुड की नायिका बनने की कहानी अधूरी रह गयी।  अब २४ साल बाद हमारी अधूरी कहानी।  परन्तु यह अधूरी कहानी अमला की नहीं है। यह नाम है निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म का। इस फिल्म में विद्या बालन और इमरान हाशमी की मुख्य भूमिका है । इस फिल्म में अमला विशेष भूमिका में आएंगी।  परन्तु, इस  से अमला की बॉलीवुड की अधूरी कहानी उसी हद तक पूरी हो सकेगी, जिस हद तक वह चरित्र भूमिका में होंगी।  जैसी कि  उन्होंने पिछले साल फिल्म 'लिसेन---अमाया' में की थी।    

कौन हिट कौन फ्लॉप २०१५ में !

नए साल की सबसे अहम बात।  आम तौर पर, किसी साल के पहले शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के लिहाज़ से मनहूस माना जाता है।  कोई बड़ा फिल्म निर्माता अपनी बिग बजट फिल्म पहले शुक्रवार रिलीज़ नहीं करता ।  इसलिए, २०१५  का पहला शुक्रवार फिल्मों की रिलीज़ के लिहाज़ से सन्नाटे वाला होगा ।  ९ जनवरी को निर्माता संजय कपूर की कॉमेडी एक्शन फिल्म तेवर से साल २०१५ का आगाज़ होगा ।  इस फिल्म का निर्देशन अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है। लेकिन, बॉलीवुड की बांछे तेवर के कलेक्शन से खिलने वाली नहीं।  उसे तो इंतज़ार रहेगा वीकेंड में रिलीज़ होने वाली किसी बड़े अभिनेता की फिल्म का।  बॉलीवुड के चेहरे पर रंगत यही फ़िल्में लाती भी हैं। 
जनवरी में 'बेबी'
 २०१५ में बड़ी फिल्मों के रिलीज़ होने का सिलसिला जनवरी में ही शुरू हो जायेगा ।  २३ जनवरी को अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म 'बेबी' पर सबकी निगाहें होंगी । क्या 'बेबी' १०० करोडिया फिल्म बनेगी ? इस फिल्म को बढ़िया ओपनिंग का मतलब बॉलीवुड के अच्छे साल की शुरुआत माना जायेगा।  यहाँ एक ख़ास बात ! २०१५ में तमाम बड़े सितारे अपने से काफी कम उम्र की अभिनेत्रियों के हीरो बने नज़र आएंगे। 'बेबी' में अक्षय कुमार से आधी उम्र की तापसी पन्नू उनकी नायिका है।  अगर, 'बेबी' ने बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ कमा लिए, जैसा कि  अक्षय कुमार की फ़िल्में करती आई हैं तो समझिए कि  बॉलीवुड की बढ़िया शुरुआत हो गयी । जनवरी में बिपाशा बासु की फिल्म 'अलोन', सोनम कपूर की 'डॉली की डोली', विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म खामोशियाँ, ड्रामा 'जय जवान जय किसान', 'शराफत गयी तेल लेने', और 'क्रेजी कक्कड़ फैमिली' भी रिलीज़ होगी।
बहनों का टकराव !
यह दावा करना मुश्किल है कि फरवरी में कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ का बिज़नेस करेगी।  हालाँकि, इस महीने निशिकांत ' फ़ोर्स' कामथ की जॉन अब्राहम के साथ दूसरी एक्शन थ्रिलर फिल्म रॉकी हैंडसम रिलीज़ होगी। आर बाल्की अमिताभ बच्चन के साथ शमिताभ लेकर आएंगे। रणबीर कपूर, अर्जुन रामपाल और जैकलिन फर्नांडीज़ की फिल्म 'रॉय' भी रिलीज़ होगी।  यह वक़्त बताएगा कि  जॉन अब्राहम और निशिकांत कामथ की जोड़ी चमकती है या रणबीर कपूर सुपरस्टार साबित होते हैं या फिर अमिताभ बच्चन सचमुच मेगा स्टार हैं ! वैसे इस महीने को कमल हासन और सारिका के बेटियों श्रुति और अक्षरा के मुकाबले का महीना कह सकते हैं।  क्योंकि, ५ फरवरी को श्रुति हासन का 'रॉकी हैंडसम' और अक्षरा हासन का 'शमिताभ' के ज़रिये मुक़ाबला हो सकता  हैं।  शमिताभ अक्षरा की डेब्यू फिल्म है। यह दोनों हासन बहने अपने से दुगुनी उम्र के अभिनेताओं की नायिकाएं बन रही हैं।  फरवरी में 'पटेल की पंजाबी शादी', 'बदलापुर', सनी लियॉन की 'मस्तीज़ादे', 'मेरठिया गैंगस्टर' और 'गुड्डू रंगीला' भी रिलीज़ हो सकती हैं।
एनएच १०, बैंक चोर और टाइगर्स
स्कूल कॉलेजेस  में परीक्षाओं का असर फिल्मों की रिलीज़ पर पड़ता है।  मार्च के महीने में यशराज बैनर की रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'बैंक चोर', अनुष्का शर्मा की फिल्म 'एनएच १०', इमरान हाशमी की 'टाइगर्स' और अरशद वारसी की 'द  लीजेंड ऑफ़ माइकल मिश्रा' की रिलीज़ से साफ़ है कि मार्च बॉलीवुड के लिए ठंडा महीना साबित होगा।
गब्बर बनाम फैंटम 
बॉलीवुड उम्मीद कर सकता है कि अप्रैल में उसे एक से ज़्यादा १०० करोडिया फ़िल्में जाएँ। फिलहाल, ३ अप्रैल को अक्षय कुमार और श्रुति हासन की एक्शन क्राइम फिल्म 'गब्बर' तथा सैफअली खान और कटरीना कैफ की एक्शन ड्रामा फिल्म 'फैंटम' का १०० करोडिया मुक़ाबला होगा।  क्योकि, 'फैंटम' जहाँ कबीर 'एक था टाइगर' खान की निर्देशित फिल्म है, वहीँ 'गब्बर' २००२ की हिट तमिल फिल्म 'रामन्ना' का हिंदी रीमेक है। इन दोनों फिल्मों के अभिनेता अपने से आधी उम्र की अभिनेत्रियों के नायक हैं। इसके अलावा, शूजित सरकार अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफ़ान खान के साथ कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'पीकू' से तीसरी सैकड़ा मारने वाली फिल्म दे सकते हैं। वैसे अप्रैल में यशराज फिल्म्स की डिटेक्टिव फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी', सनी लियॉन की म्यूजिकल 'लीला', रितेश देशमुख की 'बगिस्तान', इमरान हाशमी की 'मिस्टर एक्स', आयुष्मान खुराना की 'दम लगा के हईशा' और 'मीट द  पटेलस' रिलीज़ होंगी।
बॉम्बे वेलवेट और वेलकम बैक
मई में फिर दो सैकड़े लग सकते हैं। अनीस बज़्मी की जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, श्रुति हासन, डिंपल कपाड़िया और नसीरुद्दीन शाह के साथ २००७ की हिट फिल्म 'वेलकम' की सीक्वल फिल्म 'वेलकम बैक' तथा अनुराग कश्यप की रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ का बिज़नेस कर सकती है।  वैसे ज़्यादा उम्मीद कॉमेडी 'वेलकम बैक' से ही है। 
बॉक्स ऑफिस पर घमासान
जून में ज़ोया अख्तर की रणवीर  सिंह, प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर और  अनुष्का शर्मा की फिल्म 'दिल धड़कने दो', इमरान हाशमी और विद्या बालन की 'हमारी अधूरी कहानी' और डांस पर 'एबीसीडी २' रिलीज़ होंगी।  लेकिन, सैकड़ा मारू फिल्मों के लिए बॉलीवुड की निगाहें भी अगले महीनों पर होंगी। जुलाई में दो सैकड़े लग सकते हैं।  सलमान खान और  करीना कपूर की कबीर खान निर्देशित फिल्म 'बजरंगी भाईजान' और अक्षय कुमार की सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैक्विलिन फर्नांडीज़ के साथ फिल्म 'ब्रदर्स'  के बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ से ज़्यादा कमाने की पूरी संभावनाएं हैं। वैसे उमेश शुक्ल अभिषेक बच्चन और असिन को लेकर ड्रामा फिल्म 'आल इज़ वेल' से दर्शकों के सामने होंगे।
शाहरुख़ खान का स्वतंत्रता दिवस 
यशराज बैनर के साथ शाहरुख़ खान की लम्बे समय बाद वापसी हो रही है मनीष शर्मा की फिल्म 'फैन' से।  इस फिल्म में शाहरुख़ खान की दोहरी भूमिका है। खान से उम्र में आधी इलेअना डिक्रूज और वाणी कपूर उनकी नायिकाएं हैं।  १४ अगस्त को रिलीज़ हो रही 'फैन' अगस्त को शाहरुख़ खान का स्वतंत्रता दिवस बना सकती है। अनुराग बासु की रणबीर कपूर, कैटरिना कैफ, गोविंदा और अदा शर्मा की फिल्म 'जग्गा जासूस', 'फैन' के दो हफ्ते बाद रिलीज़ होगी।  इन दोनों फिल्मों के सौ करोड़ का बिज़नेस करने की पूरी संभावना है।
विदाई की तिमाही
२०१५ की विदाई वाली तिमाही ज़बरदस्त हो सकती है।  क्योंकि, इस तिमाही में सलमान खान की 'प्रेम रतन धन पायो' दीवाली वीकेंड में रिलीज़ होगी ।  सलमान खान की दोहरी भूमिका वाली 'प्रेम रतन धन पायो' का निर्देशन सूरज बड़जात्या कर रहे हैं ।  फिल्म सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश, अरमान कोहली, स्वरा भास्कर, आदि ख़ास भूमिका में हैं। सोनम कपूर उम्र के लिहाज़ से सलमान खान से आधी उम्र की हैं। प्रभुदेवा एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ कॉमेडी फिल्म 'सिंह इज़  ब्लिंग' लेकर आ रहे हैं।  वह इस फिल्म में करीना कपूर और कीर्ति सेनन को पहली बार निर्देशित करेंगे।  क्रिसमस वीकेंड उस समय ख़ास हो जाता है, जब बॉलीवुड फिल्मों के प्रशंसकों को यह पता लगता है कि  इस वीकेंड में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी फिल्मों के ज़रिये खुद से टकरा सकती हैं, अगर इस वीकेंड में संजयलीला भंसाली की ऐतिहासिक प्रेम कहानी रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' तथा इम्तियाज़ अली की रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण अभिनीत रोमांस ड्रामा फिल्म 'तमाशा' रिलीज़ हो जाये ।

राजेंद्र कांडपाल