Showing posts with label शूटिंग/लोकेशन. Show all posts
Showing posts with label शूटिंग/लोकेशन. Show all posts

Wednesday 15 September 2021

अजय देवगन (Ajay Devgan) करेंगे सर्कस !



निर्देशक रोहित शेट्टी, अभिनेता रणवीर सिंह के साथ दूसरी फिल्म कर रहे हैं. रणवीर सिंह के साथ रोहित शेट्टी की पहली फिल्म सिम्बा एक पुलिस एक्शन फिल्म थी. इस फिल्म में सारा अली खान नायिका थी. फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी.


इस फिल्म के ख़त्म होते होते रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार के साथ कोप यूनिवर्स सूर्यवंशी बनाने में जुट गए. सूर्यवंशी अभी प्रदर्शित नहीं हो सकी है. पर रोहित शेट्टी रणवीर सिंह के साथ कॉमेडी फिल्म सर्कस की शूटिंग कर रहे हैं.


कभी अजय देवगन रोहित शेट्टी के दोस्त ही नहीं प्रिय अभिनेता भी थे. उनके साथ रोहित ने सिंघम और गोलमाल जैसी हिट सीरीज की है. ऐसे में रोहित शेट्टी का अजय देवगन के साथ कोई फिल्म न करना, इस जोड़ी के प्रशंसको को खल रहा था.


लेकिन, अब खबर अच्छी है. रोहित शेट्टी ने फैसला किया है कि उनका भाग्यशाली चेहरा अजय देवगन सर्कस में भी हो. इसके लिए रोहित शेट्टी ने एक बढ़िया गीत तैयार करवाया है.


इस गीत का फिल्मांकन भव्य तरीके से होगा. इस गीत से ही अजय देवगन की मेहमान भूमिका की शुरुआत होगी. इस गीत की शूटिंग ऊटी में होगी तथा गीत में अजय देवगन का साथ रणवीर सिंह और जैकुएलिन फेर्नान्देस देंगी.

Friday 25 December 2020

कार्तिक आर्यन का रियल धमाका !


बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कीर्तिमान जैसा स्थापित कर लिया है. उन्होंने अपनी निर्माणाधीन फिल्म धमाका की पूरी शूटिंग १० दिनों में ख़त्म कर ली. हालाँकि
, इस शूट के लिए उन्होंने १४ दिनों का समय दिया था. यह पूरा शूट एक होटल में किया गया. इसी होटल में कास्ट और क्रू के सभी सदस्य, पूरा होटल बुक कर ठहराये गए थे. चूंकि, फिल्म एक न्यूज़ रिपोर्टर और उसके द्वारा एक टेरर अटैक की लाइव कवरेज की थी, इसलिए फिल्म को कुछ हिस्सा छोड़ कर, एक न्यूज़ रूम में ही फिल्माया जाना था. इसलिए होटल के एक कमरे को न्यूज़ रूम बनाया गया. शूटिंग के लिए पूरे सेट को बायो-बबल के अन्दर रखा गया था. इसमे पूरा स्टाफ कवर था. होटल में किसी बाहरी व्यक्ति के आने की अनुमति नहीं थी. शूटिंग की जगह पर होटल स्टाफ भी नहीं आ सकता था. फिल्म का कुछ हिस्सा (हेलीकाप्टर दृश्य, आदि) ही आउटडोर लोकेशन पर शूट होना है.

धमाका, दक्षिण कोरिया की फिल्म द टेरर लाइव (२०१३) की रीमेक है. फिल्म में कार्तिक आर्यन टीवी पत्रकार की भूमिका कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशक नीरजा वाले राम माधवानी कर रहे हैं.

नीतू सिंह ने पूरी की जुग जुग जियो की शूटिंग


१९७० और १९८० के दशक की हिट-सुपरहिट फिल्मों की नायिका नीतू सिंह ने, ऋषि कपूर से शादी के बाद, फिल्मों को धीरे धीरे कर अलविदा कह दी थी. लव आजकल, दो दूनी चार और बेशरम जैसी फिल्मों में ऋषि कपूर के साथ नज़र आई. ऋषि कपूर की मृत्यु के बाद, नीतू सिंह ने वापसी की ऋषि कपूर के परम मित्र अनिल कपूर के साथ फिल्म जुग जुग जियो से. वह इस फिल्म में अनिल कपूर की अलग हो चुकी पत्नी की भूमिका कर रही हैं.



पिछले दिनों, उन्हें जुग जुग जियो की शूटिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. अब कोरोना से छुटकारा पाने के बाद, नीतू सिंह ने वापसी कर ली है. उन्होंने वापस लौट कर चंडीगढ़ में फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग भी पूरी कर ली है. कल २४ दिसम्बर को अनिल कपूर ६३ साल के हो गए. फिल्म के सेट पर उनका ६४वा जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर ली गई कुछ तस्वीरें.


Thursday 24 December 2020

थालैवी #Kangana Ranaut धाकड़ के एक्शन के लिए तैयार !



बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत, अब राजनीती का मैदान छोड़ कर, खून खराबे के मैदान में उतर आई हैं. उन्होंने जयललिता बायोपिक फिल्म थालैवी की शूटिंग पूरी कर ली है. इसे पूरी करने के बाद, कंगना रानौत ने तुरंत ही अपनी अगली फिल्म धाकड़ की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने मनाली में अपने घर से ही फिल्म के एक्शन पर काम करना शुरू कर दिया.



धाकड़, निर्माता सोहेल मकलाई की एक्शन फिल्म है. इस फिल्म में कंगना रानौत एजेंट की भूमिका में हैं. वह अपने मार्शल आर्ट्स और दुसरे स्टंट्स के ज़रिये दुश्मन देशों के गुर्गों की हड्डी पसली तोड़ के रख देंगी. फिल्म में उनका किरदार एजेंट अग्नि का होगा.



धाकड़ भारत की पहली महिला जासूस फ्रैंचाइज़ी फिल्म होगी. यानि धाकड़ के एकाधिक हिस्से होंगे. आज कंगना रानौत ने फिल्म के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप का सेशन किया. उन पर प्रोस्थेटिक मेकअप चढ़ा कर मास्क तैयार किये जाने हैं. इससे ऐसा लगता है कि वह सीक्रेट एजेंट की तरह अपना चेहरा बदल कर दुश्मनों को बेनकाब करेगी.



इस फिल्म की शूटिंग जनवरी २०२१ से शुरू भी हो जायेगी. फिल्म के लेखक-निर्देशक रजनीश राज़ी घई हैं. उन्हें लिखने में रितेश शाह और चिंतन गाँधी ने भी मदद की है.

Monday 21 December 2020

मिथुन चक्रवर्ती की सेहत खराब, द कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग रुकी

 


शूटिंग के दौरान कभी-कभी कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं होती हैं। पेट में संक्रमण के कारण अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की हालत बिगड़ गई, जिसके लिए निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को शूटिंग रोकनी पड़ी।

 

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा "हम शूटिंग कर रहे थे, और यह एक बड़ा एक्शन सीक्वेंस था. सबकुछ मिथुन चक्रवर्ती के किरदार के इर्द-गिर्द केंद्रित था लेकिन अचानक उन्हें पेट में संक्रमण हो गया ऐसे में कोई भी सामान्य व्यक्ति खड़ा नहीं हो सकता या फिर भी उस स्थिति में शूट नहीं रह सकता लेकिन वह कुछ समय के लिए बाहर चले गए और वापस आये और उन्होंने बिना समय व्यर्थ किये पूरी शूटिंग पूरी कर ली, ऐसी हालत में कोई की भी शूटिंग की कल्पना नहीं कर सकता था और यही कारण है कि वह एक सुपरस्टार रहे है और हां उन्होंने मुझे बताया था वह  इतने सालों में बीमार नहीं पडे है, चूँकि वह मुझसे पूछ रहे थे कि आपकी शूटिंग सही चल रही है ना, आपकी शूटिंग रुक नहीं रही है ना और मैं वास्तव में आश्चर्यचकित हूं क्योंकि मैंने नई पीढ़ी में किसी को भी समर्पित रूप से काम करते हुए नहीं देखा है। "

 

उन्होंने आगे कहा मिथुन दा सबसे अधिक मेहनती और प्रोफेशनल अभिनेता हैं और इसीलिए वह एक सुपरस्टार हैं और केवल इतना ही नहीं जब वह सुबह शूट के लिए वापस आए तो उन्होंने सभी को उत्साहित किया, सभी को प्रेरित किया और सुनिश्चित करें कि हर कोई काम गति से कर रहा है की नहीं । मिथुन चक्रवर्ती जैसे अभिनेता किसी भी यूनिट, किसी भी क्रू और किसी भी फिल्म के लिए संपत्ति हैं। "

 

फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री का मानना है कि  'द कश्मीर फाइल्स' दुनिया को, खासकर उनके देशवासियों को कश्मीरी हिंदुओं की दुर्दशा के बारे में बताने की दिशा में एक छोटा सा कदम है। अभिनेता अनुपम खेर की एक महत्वपूर्ण भूमिका में,' द कश्मीर फाइल्स' को 2021 में रिलीज़ होगी।

Thursday 26 November 2020

अभिषेक बच्चन ने शुरू की बॉब बिस्वास की शूटिंग


बुद्धवार २५ नवम्बर से, अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कोलकत्ता में, निर्माता सुजॉय घोष और शाहरुख़ खान की फिल्म बॉब बिस्वास की शूटिंग शुरू कर दी है। वह इस फिल्म का पहला शूटिंग शिड्यूल दिसम्बर के पहले हफ्ते तक पूरा कर लेंगे।



इस शिड्यूल में उनके साथ अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह भी हिस्सा ले रही है। यह शिड्यूल आठ महीने बाद फिर शुरू हुआ है। इस शूट के पहले दिन के कुछ चित्र इस समय इन्टरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इन चित्रों में अभिषेक बच्चन बॉब बिस्वास के गेटअप में पहचाने नहीं जा रहे।



बताते चलें कि बॉब विश्वास वह चरित्र है, जिसे पहली बार विद्या बालन की फिल्म कहानी में शाश्वत चटर्जी के रूप में देखा गया। बॉब विस्वास एक शांत स्वभाव का लगने वाला निर्मम हत्यारा चरित्र है। फिल्म कहानी के निर्देशक सुजॉय घोष ने इसे ही अपनी फिल्म बॉब बिस्वास  का मुख्य चरित्र बना लिया है। 

Wednesday 21 October 2020

लखनऊ में शूट हो रही है सत्यमेव जयते २


लखनऊ में कल (२० अक्टूबर)से जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते २ की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ही कर रहे हैं. २०१८ में रिलीज़ सतर्क नागरिक (विजिलान्ते) फिल्म सत्यमेव जयते की सीक्वल फिल्म का निर्देशन सत्यमेव जयते के निर्देशक मिलाप ही कर रहे हैं.



इस फिल्म से, अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार की १७ साल बाद वापसी हो रही है. दिव्या ने अपनी पहली फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों (२००४) की रिलीज़ के बाद,  टी-सीरीज के गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार से विवाह कर फिल्मों में अभिनय को अलविदा कह दिया था.


फिल्म सत्यमेव जयते २ में मनोज बाजपेई, नोरा फतेही और दया शंकर त्रिपाठी की भूमिकाये बेहद खास हैं.यह फिल्म १२ मई २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी. संभव है कि सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई के रिलीज़ होने की दशा में जॉन अब्राहम और सलमान खान टकराव की स्थिति पैदा हो.



इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ के कई ऐतिहासक स्थलों और इमारतों पर भी होगी. जावेरी का इरादा फिल्म के जॉन अब्राहम पर फिल्माए जाने वाले एक्शन लखनऊ की सडकों पर करने का है.

Friday 10 January 2020

कड़कड़ाती ठंड में Shahid Kapoor ने की जर्सी की शूटिंग



एक्टर शाहिद कपूर को एक ऐसे कलाकार के तौर पर जाना जाता है जो अपने कमिटमेंट्स को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। 2019 उनके लिए एक शानदार साल रहा जिसमें उन्होंने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े। हाल में ही शाहिद कपूर चंडीगढ़ में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग कर रहे थे और उस दौरान वहां का तापमान बहुत घट गया| इतनी ठंड होने के बावजूद भी उन्होंने शूटिंग पूरी की। 

जर्सी के कलाकारों और क्रू मेंबर्स ने नए साल के पहले तक, दिसंबर में नॉन स्टॉप शूटिंग की। इसे चंडीगढ़ में अब तक का सबसे ठंडा महीना कहा जा रहा है! ऐसे में शाहिद कपूर ने ना सिर्फ अपने शॉट्स बेहतरीन ढंग से दिए बल्कि कड़कती ठंड में बिना किसी शिकायत के आउटडोर शूट पूरा करके एक उदाहरण प्रस्तुत किया। 

निर्देशक गौतम तिन्ननुरी ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा, "शाहिद बेहद ही प्रोफेशनल हैं| दिसंबर के दौरान अधिकांश शूटिंग आउटडोर या लाइव स्थानों पर होती थी, जहां हम सभी 3-4 कपड़ों में होते थे, लेकिन शाहिद ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया और ठंडे तापमान के बावजूद उन्होंने अपना 100 प्रतिशत दिया|

प्रोड्यूसर अमन गिल ने कहा, "सभी को इस बात का अहसास हो रहा था कि ठंड बढ़ रही है खासकर रात में, जब तापमान 2 डिग्री तक पहुंच जाता था| लेकिन शाहिद पूरी तरह फोकस्ड थे और ना खुद को और ना ही यूनिट को, ठंड की वजह से प्रभावित होने दिया| एक प्रोफेशनल कलाकार होने के नाते उन्हें इस बात का महत्व पता था कि दिए हुए समय में शूट पूरा करना जरुरी होता है और उन्होंने ऐसा ही किया|

जर्सी को अल्लू अर्जुन प्रेजेंट कर रहे हैं जिसे अमन गिल और दिल राजू द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। यह फिल्म 28 अगस्त 2020 को रिलीज़ होगी। 

Friday 13 December 2019

Ajay Devgn wraps up the third schedule of Maidaan in Kolkata

 

Ajay Devgn who was shooting for Amit Sharma's 'Maidaan' has wrapped up the third schedule of the film in Kolkata.

It was a huge privilege for everyone on the sets when the football legend PK Banerjee, who was an integral part of the team during this Golden era of Football, met  Ajay Devgn and the players. He shared his knowledge and experiences with the team as it was a huge walk down memory lane for him reliving those glory years.

The team shot across different locales around Kolkata and also on the outskirts, starting early at 4 am and finishing in the evening. The team started at 4 am and finished at 5 pm each day.

Ajay Devgn visited the city after almost 13 years and expressed his desire to come back soon. He also blames Kolkata food and sweets for his unexpected weight gain.

Maidaan is based on the Golden years of Indian Football and will see Ajay Devgn essay the role of the legendary coach Syed Abdul Rahim who is also known as the father of Indian football for his achievements in making India a top nation in Football during his lifetime.

Produced by Zee Studios, Boney Kapoor, Akash Chawla, and Arunava Joy Sengupta, 'Maidaan' directed by Amit Ravindernath Sharma is all set to release on 27th November 2020.

Monday 2 December 2019

Amitabh Bachchan and ‘Chehre’ team to travel to Europe



Thespian Amitabh Bachchan and his ‘Chehre’ team are all set to travel to Europe next week to complete the last shooting schedule of Producer Anand Pandit’s hugely awaited mystery thriller.

Uniting Mr Bachchan and Emraan Hashmi onscreen for the first time, Chehre releases on 24th April in 2020 and is directed by Rummy Jafry.

Emraan is shooting for the film in Delhi till December 7, after which the team will take off for Europe, amidst chilling temperature and abundance of snow!

Producer Anand Pandit confirms, “We will be shooting an action sequence at a Slovakian national park and in south Poland beginning December 10. Amit ji will be leading a chase sequence. The schedule is spread over eight days with Amit ji also engaging in mild hand-to-hand combats. We have roped in two in two action directors from Europe to design the sequence. We will be filming in unexplored, scenic locations, for which we have taken special permission. The temperature will be between minus 5-7 degree Celsius and there will be snow, which we are all excited about,”

Mr Pandit also reveals a unique wish that he will request the megastar, which would be a most special treat for the Bachchan fans! "On the last day of the schedule, we will request Amitji to direct the film’s last scene. It will be a wonderful memory for all of us. We’d really like him to do it for us before we call it a wrap!"

Anand Pandit's much awaited mystery thriller 'Chehre' starring Amitabh Bachchan and Emraan Hashmi is produced by Anand Pandit Motion Pictures & Saraswati Entertainment Private Limited, directed by Rummy Jafry.

Releasing on 24th April 2020, Chehre also stars Rhea Chakraborty, Siddhanth Kapoor, Drithiman Chakroborthy and Raghubir Yadav with Annu Kapoor.

Wednesday 9 October 2019

Akshay Kumar, Ajay Devgan और Raveer Singh एक साथ


अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह एक साथ ! मारक त्रिकोण !! कौन ऐसा दर्शक होगा, जो इस त्रिकोण को एक साथ परदे पर देखना नहीं चाहेगा !!! जी हाँदर्शकों की कल्पना परदे पर उतरने जा रही हैं। २७ मार्च २०२० को, निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी देखने गए दर्शकों को, फिल्म के क्लाइमेक्स में रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स के तीन खतरनाक और ईमानदार पुलिस वाले एक साथ आतंकवादियों को मटियामेट करते नज़र आयेंगे ।

महीनों की कल्पना २० दिन की शूटिंग
पिछले दिनों, रोहित शेट्टी ने अपनी कॉप एक्शन ड्रामा फिल्म सूर्यवंशी का क्लाइमेक्स हैदराबाद में शूट किया। इस क्लाइमेक्स सीन में अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह भी शामिल हुए।  इस क्लाइमेक्स की भव्यता और अतिरेक से भरी कल्पनाशीलता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रोहित शेट्टी और उनकी टीम इस क्लाइमेक्स की तैयारी महीनों से कर रहे थे। इस क्लाइमेक्स को परदे पर उतारने में २० दिन लगेंगे।

कॉप यूनिवर्स का तीसरा, सूर्यवंशी !
रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की कहानी एटीएस के जांबाज़ अधिकारी वीर सूर्यवंशी की है। रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स का सूर्यवंशी तीसरा कॉप है। रोहित शेट्टी ने, जैसा कि बॉलीवुड करता है, सिंघम, दक्षिण की सूर्या और अनुष्का शेट्टी अभिनीत हिट तमिल फिल्म सिंगम का रीमेक थी। अजय देवगन के इंस्पेक्टर बाजीराव सिंघम पर सिंघम को सफलता मिली तथा इसका सीक्वल सिंघम रिटर्न्स भी बनाया गया।

कॉप यूनिवर्स की कल्पना !
रोहित शेट्टी ने इसी बीच, रणवीर सिंह को कॉप बना कर फिल्म सिम्बा भी बना डाली है।  यह फिल्म, हिट तेलुगु फिल्म टेम्पर पर आधारित थी। इस फिल्म के सुपरकॉप संग्राम भालेराव उर्फ़ सिम्बा के जन्म के साथ ही, रोहित शेट्टी के दिमाग में कॉप यूनिवर्स बनाने की कल्पना ने जन्म लिया। इसके फलस्वरूप ही, डीसीपी वीर सूर्यवंशी ने जन्म लिया।

सूर्यवंशी के क्लाइमेक्स में कॉप यूनिवर्स

सूर्यवंशी के क्लाइमेक्स में, डीसीपी वीर सूर्यवंशी की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के आखिरी चरण में बाजीराव सिंघम और संग्राम भालेराव भी साथ होंगे।  इंस्पेक्टर बाजीराव सिंघम तो अपने जूनियर संग्राम भालेराव की मदद के लिए सिम्बा में भी आगे आये थे। अब सिंघम और सिम्बा, सूर्यवंशी के साथ है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि पहली बार, सूर्यवंशी के क्लाइमेक्स में अजय देवगन का सिंघम, रणवीर सिंह का सिम्बा और सूर्यवंशी का इंस्पेक्टर सूर्यवंशी एक साथ होंगे। याद कीजिये सिम्बा के क्लाइमेक्स को ! 

Thursday 6 June 2019

Rohit Shetty की फिल्म Suryavanshi में Akshay Kumar के खतनाक स्टंट

 

आजकल, बैंकाक में, निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म सूर्यवंशी (Suryavanshi) के स्टंट दृश्य फिल्माए जा रहे हैं।  अक्षय कुमार (Akshay Kumar) द्वारा किये जा रहे इन स्टंट दृश्यों के केवल चित्र देख कर ही दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।  ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि ७० एमएम के परदे पर यह दृश्य दर्शकों पर क्या गज़ब ढाने जा रहे हैं। 



रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का निर्देशक-एक्टर कॉम्बिनेशन पहली बार बन रहा है।  लेकिन, यह दोनोंकलर्स पर फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी के भिन्न सीजन में खतरों से खेल और प्रतिभागियों को खेलवा चुके हैं।  इन दोनों को खतरनाक स्टंट का अंदाज़ा है।


चूंकि, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ही खतरों के खिलाड़ी (Khataron ke Khiladi) के पहले सीजन की शुरुआत की थी और अक्षय कुमार इसे जिस ऊंचाई पर ले गए थे, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) को इसका अंदाजा पांचवे सीजन से ही हो गया था। इस प्रकार से वह अक्षय कुमार  की  खतनाक स्टंट कर सकने की क्षमता से परिचित हैं। इसीलिए सूर्यवंशी में मोटरसाइकिल और  हेलीकाप्टर के स्टंट इतने खतरनाक बन पाए हैं।  

Tuesday 12 March 2019

मैं अपनी जान जोखिम में डाल रहा हूं : विद्युत जामवाल


अपने आश्चर्यजनक स्टंट्स और अद्वितीय मूव्स के लिए जाने जाने वाले एक्शन स्टार विद्युत जामवाल ने फिल्म जंगली में चुनौतीपूर्ण दृश्यों को एक अगले स्तर पर पहुँचा दिया है।

फिल्म में शानदार हाथियों के साथ स्क्रीन साझा करने वाले इस अभिनेता ने अपने मासूमियत भरे दिमाग और अंतर्निहित प्रवृत्तियों के साथ अत्यंत ही चुनौतीपूर्ण दृश्य प्रस्तुत कर क्रू मेंबर्स को हिलाकर रख दिया।

फिल्म के एक दृश्य में, विद्युत का किरदार अपने हाथी दोस्तों के साथ दौड़ लगाने वाला था, जिसके लिए उन्हें अपने दोस्त भोला हाथी के साथ भागना था, जबकि अन्य हाथियों के झुंड को उनके पीछे भागना था। हालांकि, चीजें योजना के अनुसार नहीं चल रही थीं। चूँकि हाथी अपनी गति से चलते हैं और जरूरी नहीं कि वे कैमरे का अनुसरण करें, इसलिए विद्युत बारबार फ्रेम से बाहर चले जा रहे थे।

हालांकि एक जैसे ही दो टेक होने के बाद, तीसरे टेक के लिए विद्युत ने झुंड के बगल से दौड़ लगाकर उन्हें पकड़ने की बजाय झुंड के बीच में दौड़ने का फैसला किया। हालांकि इस दौरान उन्हें झुंड के चारों ओर काफी चतुराई के साथ गणनात्मक तरीके और गति से दौड़ना पड़ता था। 


विद्युत कहते हैं कि इस सीन के मुताबिक उन्हें भोला और अन्य हाथियों के साथ दौड़ लगानी थी, लेकिन सब कुछ सही नहीं हो पा रहा था, क्योंकि हाथी सीधे नहीं चल रहे थे। कुछ टेक के बाद वे समझ गए कि काम को पूरा करने के लिए, उन्हें हाथियों के बीच भागना होगा। वे कहते हैं - इसके बाद किसी खतरे के बारे में सोचे बिना मैंने यह निर्णय ले लिया। उस वक्त मुझे ऐसा महसूस हुआ, जैसे मेरे आस-पास का पूरा माहौल मुझमें समा गया है। विद्युत ने कहा - मैंने जो कुछ किया वह मेरी मूल प्रवृत्ति थी और दूसरी तरफ अपना रास्ता तलाशने के लिए मैंने अपना ध्यान सारी चीजों पर केन्द्रीत किया।

उच्च जोखिम वाले यह सीन इस मायने में काफी खतरनाक हो जाते हैं, जब शानदार, शक्तिशाली और विशालकाय शरीर वाले जानवर दौड़ रहे हों। इस सीन ने पूरे क्रू मेंबर्स को भी भयभीत कर दिया!

विद्युत बताते हैं कि हाथी एक अतुलनीय जीव हैं और जब वे झुंड में चलते हैं, तो कुछ भी और कोई भी उनके रास्ते में खड़ा नहीं हो सकता है। इस दौरान वे अपने दिल की धड़कन और हाथियों के झुंड के दौड़ने से उत्पन्न होने वाले ध्वनि पैटर्न के मुताबिक ही अपना काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जैसे ही वे झुंड के अंदर गये, तो पाया कि दो हाथियों के बीच काफी कम जगह थी, और उसके बीच से ही धीरे-धीरे गुजरकर काफी सावधानी और मुश्किल से यह शॉट पूरा किया जा सका। 

फैमिली एडवेंचर जंगली अब २९ मार्च को रिलीज़ होगी।

राष्ट्रीय सहारा १० मार्च २०१९ - क्लिक करें 

Friday 18 January 2019

Anil Madhuri's favourite ride for Total Dhamaal


Indra Kumar's Total Dhamaal has reunited the iconic duo of Anil Kapoor and Madhuri Dixit after 26 years. While the actors will be seen creating sizzling chemistry onscreen the duo will be seen in the movie with a twist.

In a never seen before avatar, Anil & Madhuri will be performing adventurous stunts for the film. For a scene in the film the duo had to drive on a wrecked bridge over a valley, to take it to the next level the duo performed stunts on a real rapid!


Indra Kumar shares, "Anil and Madhuri for both of them, its been a long time and they generally don’t do this kind of stunts anymore, but I made them jump from a height of maybe around 300 feet! And Anil and Madhuri both themselves did their actual stunts! They had to jump through a waterfall, their car goes over the waterfall and they are sitting on top of the car and they jump off and the car also comes down with them. So it was a shot which required them to do this. I didn’t want to use duplicates or stunt doubles and told them that they have to give this shot themselves.

I wanted a wide shot and looking at the scene, even i was quite apprehensive. If you told me to jump I wouldn’t! But they had the guts and bravado, being such great professionals that they jumped and it is a beautiful shot in the film. And there was a bridge which they needed to cross, it was again 200 feet in height and it was very weak and on that they had to drive.


We had the fear that it might just collapse if there was the slightest pressure. But God has been kind and we got a great shot. Being a never seen before adventure comedy and with so much of stunts involved, you have to take a risk. We took the risks and the result is there for the audiences to see when the film releases!"


Total Dhamaal presented by Fox Star Studios, produced by Fox Star Studios, Ajay Devgn Ffilms, Ashok Thakeria, Indra Kumar, Sri Adhikari Brothers, Anand Pandit and co-produced by Sangeeta Ahir and Kumar Mangat Pathak. Releases on 22nd February, 2019.

दोस्ती के साइड इफेक्ट्स का ट्रेलर लांच - क्लिक करें 

Monday 17 December 2018

केसरी की शूटिंग पूरी हुई


आज, अक्षय कुमार की पीरियड वॉर फिल्म केसरी का  फर्स्ट लुक फोटो रिलीज़ हुआ। इन फर्स्ट लुक फोटोज को करण जौहर, अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा ने अपने अपने सोशल एकाउंट्स पर रिलीज़ किया। इन चित्रों में, अक्षय कुमार ईशर सिंह के गेटअप में नज़र आ रहे हैं। एक चित्र में वह अकेले तो दूसरे चित्र में परिणीति चोपड़ा के साथ हैं। फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने, हवलदार ईशर सिंह की पत्नी की भूमिका की है।

१२ सितम्बर १८९७ को सिख रेजिमेंट के २१ सैनिकों और हजारों जनजातीय पख्तूनों की सेना के बीच, सामरिक रूप से महत्वपूर्ण सारागढ़ी के किले पर कब्ज़ा बरकरार रखने के लिए लड़ा गया था।  इस युद्ध को, दुनिया के  युद्धों के इतिहास की सबसे लम्बी चली लड़ाई माना जाता है। सिख सैनिकों का मनोबल बनाये रख कर युद्ध लड़ते हुए, शहीद होने वाले शहीदों की इस दास्ताँ में हवलदार ईशर सिंह की भूमिका अक्षय कुमार ने की है। फिल्म में उनकी पत्नी की भूमिका परिणीति चोपड़ा ने की है।


इस फिल्म में, अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा  के हिस्से की शूटिंग आज पूरी हो गई।  इसका ऐलान करण जौहर ने, परिणीति चोपड़ा और अक्षय कुमार का चित्र अपलोड करते हुए लिखा, "अक्षय कुमार और परिणीत चोपड़ा की शूटिंग ख़त्म।  युद्धों के इतिहास में लड़ी गई, सबसे बड़ी लड़ाई  सच्चा ऐतिहासिक विवरण।  रिलीज़ हो रही है २१ मार्च २०१९।  इस कहानी को पेश करते  हुए गर्व महसूस कर रहा हूँ।  निर्देशक अनुराग सिंह।"

इस चित्र को परिणीति चोपड़ा ने भी शेयर करते हुए करण जौहर, अक्षय कुमार और अनुराग सिंह का शुक्रिया  अदा किया।  अक्षय कुमार नेअपने ईशर सिंह के अवतार को पोस्ट करते हुए लिखा, "केसरी की शूटिंग पूरी।   केसरी.. का हिस्सा बन कर मेरा सीना गर्व से फूल उठा है।   तैयार रहिये २१ मार्च २०१९ को दुनिया के सबसे बहादुरी से लाडे गए युद्ध को देखने के लिए।" 


करण जौहर और सुनील खेतरपाल के साथ केसरी के  एक निर्माता  अक्षय कुमार भी हैं।  फिल्म के निर्देशक रक़ीब और दिल बोले हड़िप्पा के अनुराग सिंह है। 


मार्च में आएगा संजय दत्त का तोरबाज़-  पढ़ने के लिए क्लिक करें