Monday 8 December 2014

आनंद राय के लिए ज़रूरी स्वरा भास्कर !

आनंद एल राय की बतौर निर्देशक पहली दो फ़िल्में स्ट्रेंजर्स और थोड़ी लाइफ जैकी श्रॉफ, अनीता राज, जिमी शेरगिल, अरबाज़ खान, नंदना  से, केके मेनन, आदि थोड़ी बड़ी स्टार कास्ट के साथ थीं।  पर यह दोनों फ़िल्में असफल हुई थी।  फिर आई तनु वेड्स मनु । इस फिल्म में अभिनेत्री कंगना रनौत अभिनेता माधवन के साथ  पहली बार कॉमिक रोल कर रही थीं। इस फिल्म का बजट १७.५० करोड़ था।  पर इस फिल्म ने ५६ करोड़ की कमाई की। तनु वेड्स मनु में अभिनेत्री स्वरा भास्कर कंगना की सहेली के किरदार में थीं। आनंद एल राज की अगली फिल्म रांझणा का बजट तनु वेड्स मनु के मुकाबले दोगुना था।  फिल्म में दक्षिण के सुपर सितारे धनुष के साथ बॉलीवुड की स्टाइलिस्ट अभिनेत्री सोनम कपूर थी।  परन्तु इस फिल्म में भी स्वरा भास्कर मौजूद थीं। पैंतीस करोड़ से बनी रांझणा ने १०२ करोड़ कमाए। ज़ाहिर है कि अपनी शुरूआती दो अपेक्षाकृत बड़ी फिल्मों की असफलता देखते हुए आनंद एल राज का थोड़ा भाग्यवादी हो जाना स्वाभाविक था। उन्हें लगा कि  स्वरा भास्कर उनके लिए लकी चेहरा है। मगर, आनंद स्वभाव से परफेक्शनिस्ट हैं।  वह किरदार के मुताबिक ही कलाकार चुनते हैं। आनंद राय इन दिनों दिल्ली और हरियाणा में तनु वेड्स मनु के सीक्वल की शूटिंग कर रहे है। आनंद को इस फिल्म में स्वरा के लिए कोई भूमिका नज़र नहीं आयी थी।  इसके बावजूद स्वरा के लिए एक खास भाग तैयार किया गया है।  ताकि, उनकी मौजूदगी फिल्म को हिट बना सके। तनु वेड्स मनु में कैमियो शूट कर रही  स्वरा भास्कर, अपने लिए ख़ास तौर पर रोल लिखे जाने को लेकर कहती है, "आनंद सर मेरे लिए परिवार की तरह है। उन्होंने कहा तुम इस फिल्म में हो और में उन्हें मना नहीं कर सकी। मैंने कहा ठीक है करते है यह फिल्म। मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट तक नहीं पढ़ी है।  मेरे लिए तो यह अपने होम ग्राउंड पर आकर खेलने जैसा ही है।"

No comments:

Post a Comment