Tuesday 30 December 2014

नहीं रहे जेम्स बांड फिल्मों के स्टन्टमैन रिचर्ड ग्रेडों


ब्रितानी स्टन्टमैन रिचर्ड ग्रेडों, जिन्होंने जेम्स बांड सीरीज की दस फिल्मों के स्टंट तैयार किये, का ९२ साल की उम्र में देहांत हो गया।  १९५२ में रिलीज़ डिज्नी की फिल्म द स्टोरी ऑफ़ रोबिन हुड एंड हिज मेर्रियर मेन में रोबिन हुड के मेर्री मेन के बतौर उनका नाम आया। उनका स्टंट करियर १९६३ में रिलीज़ बांड फिल्म 'फ्रॉम रशिया विथ लव' से शुरू हुआ।  इस फिल्म के बाद गोल्ड़फिंगर और थंडरबॉल के स्टंट भी रिचर्ड ने तैयार किये। फिर तो रिचर्ड गैडों के बिना बांड फिल्मों की कल्पना ही नहीं की गयी।  वह ऐसे स्टन्टमैन थे, जो अपने मौत से खेलने वाले स्टंट दृश्यों से पहचाने जाते थे। कोई भी फिल्मकार उन्हें अपने हैरतअंगेज दृश्यों के लिए ही बुलाता था। जेम्स बांड सीरीज की 'अ व्यू टू अ किल', 'ऑक्टोपसी', 'फॉर योर आईज ओनली', 'मूनरेकर', 'द स्पाई हु लव्ड में', 'ओन हेर मजेस्टीज सीक्रेट सर्विस' और 'यू ओनली लाइव ट्वाइस' फिल्मों में भी रिचर्ड ग्रेडों ने स्टंट किये। जेम्स बांड फिल्मों के अलावा भी ग्रेडों ने अन्य हॉलीवुड फिल्मों के स्टंट  तैयार किये।  इनमे लॉक, स्टॉक एंड टू स्मोकिंग बर्रेल्स, बैटमैन, विलो, पाथफाइंडर, पाइरेट्स, लेडीहॉके, अ पैसेज टू इंडिया, ओर्डल बय इनोसेंस, चैंपियंस, रेडरस ऑफ़ द लॉस्ट आर्क, इंटरनेशनल वेल्वेट, स्टार वार्स: एपिसोड ७, द मैन हु फ़ैल टू अर्थ, रॉयल फ़्लैश, डोंट लुक नाउ, ईगल्स डेअर, द चार्ज ऑफ़ द लाइट ब्रिगेड, आदि फ़िल्में उल्लेखनीय हैं।
 


No comments:

Post a Comment