Showing posts with label बॉक्स ऑफिस पर. Show all posts
Showing posts with label बॉक्स ऑफिस पर. Show all posts

Sunday 21 April 2024

#Vijay की रिरिलीज़ फिल्म #Ghilli ने रचा इतिहास !



किसी फिल्म कलाकार की उसके अपने दर्शकों पर पकड़ का अनुमान किस प्रकार से लगाया जा सकता है? क्या किसी फिल्म का पुनर्प्रदर्शन इसे प्रमाणित कर सकता है? यहाँ हम बात करते है, तमिल फिल्म सुपरस्टार विजय (#Vijay) की.

 

 

उनकी एक फिल्म #Ghilli (कुहिली) पहली बार १७ अप्रैल, २००४ को रिलीज़ हुई थी. कबड्डी खिलाड़ी पर आधारित यह फिल्म मात्र ८ करोड़ के बजट से निर्मित हुई थी. इस फिल्म ने सम्पूर्ण विश्व में बॉक्स ऑफिस पर ५० करोड़ का ग्रॉस किया था. धरनी (#Dharani) निर्देशित यह फिल्म मुख्य जोड़ी विजय और तृषा के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. यह फिल्म तमिलनाडु में लगातार २०० दिनों तक सिनेमाघरों में चलती रही थी.

 

 

स्पष्ट रूप से, घिल्ली या कुहिनी को प्रदर्शित हुए २० साल व्यतीत हो चुके है. अभिनेता विजय भी अब राजनीति में प्रवेश करने जा रहे है. ऐसे में फिल्म का पुनर्प्रदर्शन विजय और उनकी फिल्म के एक कबड्डी खिलाड़ी के एक युवती को गैंगस्टर की पकड़ से छुडाने के कथानक की वर्तमान पकड़ पर प्रकाश डाल सकती है.

 

 

यही कारण था कि घिल्ली उर्फ़ कुहिनी को २० अप्रैल २०२४ को सीमित पर्दों पर विश्व चित्रपटल पर प्रदर्शित किया गया. विश्वास कीजिये फिल्म ने साबित कर दिया कि बीस साल पहले का कथानक और ५० साल के विजय तमिल दर्शकों के बीच अभी भी जवान है. उनकी इस फिल्म ने पुनर्प्रदर्शन की स्थिति में भी पहले दिन १० करोड़ का व्यवसाय कर डाला. इसके दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर और बेहतर कारोबार करने की उम्मीद की जा रही है.

 

 

अब सवाल यह है कि क्या घिल्ली की सफलता, विजय की तमिल राजनीति में सफलता की भविष्यवाणी मानी जाए ? वर्तमान में यह कहना समीचीन नहीं होगा. परन्तु, घिल्ली को मिली आशातीत सफलता के बाद फिल्म व्यवसाय और दर्शकों की दृष्टि निर्देशक वेंकट प्रभु (#VenkatPrabhu) के साथ विजय की फिल्म #GOAT (#The Greatest of All Time) पर टिकी हुई हैं कि विजय की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी.

 

 

यहाँ बताते चलें कि घिल्ली तेलुगु फिल्म अभिनेता #MaheshBabu की २००३ में प्रदर्शित तेलुगु हिट  #Okkadu की रीमेक थी.

Tuesday 5 December 2023

५०० करोड़ क्लब में #Animal


 


#RanbirKapoor  का  #Animal डरा नहीं रहा, दर्शकों का प्यार पा रहा है. #SandeepReddyVanga निर्देशित  फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर स्वय को #BlockBuster स्थापित कर रही है. फिल्म ने ट्रेड में महत्वपूर्ण माने जाने वाले साप्ताहांत के बाद के सोमवार के #MondayTest को विशिष्ट अंकों के साथ पार कर लिया है. फिल्म ने चौथे दिन सोमवार को  सोमवार 40.06 करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया. यह आंकड़े इस दृष्टि से भी विशिष्ट हैं कि सोमवार को कार्यकारी दिवस था तथा सप्ताह के दिनों में टिकट दरों में कमी कर दी जाती है.





एनिमल के यह आंकड़े इस दृष्टि से भी विशेष हैं कि यह फिल्म बालिगों के लिए थी तथा रणबीर कपूर की रोमांटिक छवि से इतर एक्शन फिल्म थी. इसके पश्चात् भी एनिमल को  शुक्रवार को 54.75 करोड़ का प्रारंभ मिला. फिल्म ने शनिवार 58.37 करोड़, रविवार 63.46 करोड़ का व्यवसाय कर १७६,५८ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर लिया था।  इस प्रकार से अब तक यह फिल्म हिंदी संस्करण में 216.64 करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर चुकी है.




#Animal ने दक्षिण भारतीय भाषाओं में शुक्र वार को 9.05 करोड़, शनिवार को 8.90 करोड़, रविवार को 7.23 करोड़ और सोमवार 4.41 करोड़ के विशुद्ध कारोबार के साथ कुल   29.59 करोड़ का कारोबार किया । इस प्रकार से एनिमल सभी भाषाओ में कुल 246.23 करोड़ का नेट कर चुकी है ।




फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस ४२५ करोड़ का हुआ है. इस प्रकार से एनिमल आज ५०० करोड़ का ग्रॉस कर ले जायेगी. कोई संदेह नहीं यदि एक सप्ताह में ५०० करोड़ का ग्रॉस कर के #Gadar2, #Pathan और #Jawan के साथ सम्मिलित हो जाये.

Sunday 20 August 2023

Box Office पर छाये Sixly Plus के Rajanikanth, Kamal Haasan और Sunny Deol !

 




इधर कुछ दिलचस्प घटा है. जहाँ, एक तरफ भारतीय फिल्म उद्योग में नए खून का संचार हुआ. कन्नड़ फिल्मों के यश, तमिल फिल्मों के सूर्य, विजय, तेलुगु फिल्मों के नानी, रामचरण, जूनियर एनटीआर, निखिल सिद्धार्थ, आदि और मलयालम फिल्मों से दुलकर सलमान का अखिल भारतीय पदार्पण हुआ. वहीँ इन उगते सूरजों के मध्य अस्त होते सूरज पूर्व को रोशन करने लगे.





हालिया प्रमाण के बॉलीवुड के ढाई किलों के घूंसे वाले नायक सनी देओल है. पैंसठ साल के सनी देओल की फिल्म ग़दर २ ने बॉक्स ऑफिस पर कीत्तिमान भंग करने और नए स्थापित करने का सिलसिला प्रारंभ कर दिया है. कोई अचरज नहीं यदि यह फिल्म ६०० करोड़ क्लब की नींव रखे या सबसे अधिक व्यवसाय करने वाली हिंदी फिल्म प्रमाणित हो.





जब, ११ अगस्त २०२३ को प्रदर्धित ६५ वर्षीय अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म ग़दर २ बॉक्स ऑफिस पर ग़दर मचा रही थी, उसके ठीक एक दिन पहले अर्थात १० अगस्त को ७२ साल के रजनीकांत की ३९ साल के निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार की तमिल फिल्म जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ना प्रारंभ कर दिया था. नेल्सन दिलिपुकर ने, इस वयोवृद्ध अभिनेता को अपनी दृष्टि से कुछ इस रूप में प्रस्तुत किया कि युवा दर्शक भी फिल्म थिएटरों में टूट पड़े.







इससे भी पहले, ३ जून २०२२ को, कमल हासन की तमिल  एक्शन फिल्म विक्रम ने बॉक्स ऑफिस को झिंझोड़ का रख दिया था. यहाँ उनहत्तर वर्षीय अभिनेता कमल हसन को ३७ साल के युवा  निर्देशक लोकेश कनकराज का साथ मिला था. लोकेश ने इस ६० प्लस के अभिनेता को उनकी तमाम विशिष्टताओं के साथ परदे पर प्रस्तुत किया. फिल्म विक्रम पूरे भारत के दर्शकों को आकर्षित कर पाने में सफल हुई.





स्पष्ट रूप से सिक्सटी प्लस के अभिनेताओं में दम है. पर उन्हें नई दृष्टि से इस प्रकार से प्रस्तुत करना है कि युवा दर्शक उनकी उम्र को महत्त्व न दें. इस दृष्टि से ६५ वर्ष के अनिल शर्मा बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने सनी देओल के तारा सिंह का २२ साल बाद कुछ इस प्रकार से उपयोग किया कि २२ साल बाद भी वह पाकिस्तान से अपने बेटे के दुल्हनिया वापस दिल पाने में सफल हुआ और दर्शकों ने इसे स्वीकार किया.

Wednesday 22 February 2023

पहली हजार करोडिया नहीं है फिल्म Pathaan

 



#YRF ने, कल फिल्म #Pathaan के १००० करोड़ पार करने पर एक रिलीज़ जारी की. इसके अनुसार पठान पहली हिंदी फिल्म है, जिसने पहले ही फेज में [एक हजार करोड़ का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का स्थापित आंकड़ा पार कर लिया है, फिल्म ने, भारत में ६२३ करोड़ का ग्रॉस और ५१६.९२ करोड़ का नेट कारोबार किया है. विदेशी जमीन पर ३७७ करोड़ है.




इस अपने आप में स्पष्ट रिलीज़ में तोड़ मरोड़ की, बॉलीवुड के पत्रकारों ने. उन्होंने जताया कि पठान १००० करोड़ करने वाली पहली हिंदी फिल्म है, वह भी बिना चीन में रिलीज़ हुए. इसका मतलब समझ में नहीं आता. चीनी बाजार को अभी इतना महत्त्व क्यों ? सिर्फ पठान की सुप्रीमसी जताने के लिए. अगर ऐसा है तो हिंदी फिल्म का इसरार कियों ? भारतीय फिल्म क्यों नहीं? क्योंकि, चीन में भारतीय फिल्में हिंदी या दक्षिण की किसी भाषा में नहीं, बल्कि चीन की भाषा मंडारिन में प्रदर्शित की जाती है. चीन के युवा किसी फिल्म को हिंदी में नहीं देखते, बल्कि अपनी भाषा में देखते है.




अब यदि आप बिना चीन में रिलीज़ हुए कलेक्शन की बात कर रहे है तो केजीएफ़ चैप्टर २, आर आर आर आर का उल्लेख क्यों नहीं कर रहे? यह दोनों फिल्में भी अभी चीन में प्रदर्शित नहीं हो पाई है. हो सकता है, चीन में आर आर आर और केजीएफ़ चैप्टर २ का कलेक्शन इतना अधिक हो जाए कि पठान मुंह दिखाने लायक न रह जाए. तब ऐसा कुतर्क देने की क्या आवश्यकता है? मुंबई के पत्रकार वास्तविकता पर क्यों लिखते. कल्पना और भविष्यवाणी की मुद्रा में हमेशा क्यों रहते है ?




सबसे बड़ी बात ! पठान ने चाहे जो कीर्तिमान बनाये हों, इतना तय है कि यह सारे कीर्तिमान पठान से पहले दंगल, बाहुबली २, केजीफे चैप्टर २ और आर आर आर कर चुकी है. बादशाह वह होता हो, जो पहली बार कारनामा करता है. बाद वाले तो उसका रास्ता तय करते है. इस दृष्टि से पठान १००० करोड़ वाली पांचवी भारतीय फिल्म है.




#Dangal #RRRMovie #KGFChapter2 #Pathaan #RRRMovie

Monday 20 February 2023

क्या Shezada फ्लॉप करवा कर Shahrukh Khan और Yashraj Films ने Kartik Aryan का करियर बर्बाद कर दिया ?



फिल्म प्रेमियों के लिए यह खुशखबर हो सकती है कि #yrf ने फिल्म #pathaan की प्रवेश दरें आज सोमवार से गुरुवार (from Monday to Thursday) 110 रुपये कर दी है. पर, #shahrukhkhan और #yrf का यह निर्णय #kartikaryan की फिल्म #shehzada को नष्ट कर देने वाला है. शहजादा १७ फरवरी से प्रदर्शित हुई है. यशराज फिल्म्स ने, इस दिन #pathaanday मनाते हुए, टिकट दरें ११० रुपये कर दी. ऐसा लगता था कि यह पठान की सफलता का जश्न है. पर बाद में, शनिवार और रविवार अर्थात साप्ताहांत में टिकट दरें २०० रुपये करने से सब कुछ साफ़ हो जाता था.





यशराज फिल्म्स यह दलील दे सकता है कि वह अपनी फिल्म पठान को वर्ल्डवाइड १००० करोड़ ग्रॉस करवाना चाहता है. ऐसा स्वाभाविक भी है. क्योंकि, यशराज फिल्म्स के ५०वी जयंती पर इस स्टूडियो ने जयेशभाई जोरदार, सम्राट पृथ्वीराज और शमशेरा जैसी बड़ी फ्लॉप दे कर अपनी इज्जत का फालूदा कर दिया था. पठान के हजार करोड़ इस इज्जत पर पैबंद का काम करते थे.





लेकिन शाहरुख़ खान के सन्दर्भ में यह कार्तिक आर्यन का करियर समाप्त करने का षड्यंत्र लगता है. क्योंकि, एक चैनल पर कार्तिक आर्यन ने शाहरुख़ खान की बॉक्स ऑफिस पर कथित बादशाहत का समर्थन नहीं करते हुए दक्षिण के अल्लू अर्जुन (#alluarjun) और यश (#Yash) के स्टारडम का उदाहरण दिया था. लोग मानते हैं कि कार्तिक आर्यन का यह बयान शाहरुख़ खान को अखरा होगा. इसीलिए अपनी आदत के अनुरूप खान ने कार्तिक आर्यन को उसकी फिल्म शहजादा फ्लॉप करवा कर, सबक सिखाने का निर्णय लिया होगा. ऐसा समझा जाना स्वाभाविक भी है.





बात कोई भी हो. यशराज फिल्म का टिकट दरें ११० करने का निर्णय शहजादा पर भारी पड़ने जा रहा है. देखने वाली बात यही होगी कि कार्तिक आर्यन कितनी जल्दी या देर से बॉलीवुड से गायब हो जाता है.

फिल्म प्रेमियों के लिए यह खुशखबर हो सकती है कि #yrf ने फिल्म #pathaan की प्रवेश दरें आज सोमवार से गुरुवार (from Monday to Thursday) 110 रुपये कर दी है. पर, #shahrukhkhan और #yrf का यह निर्णय #kartikaryan की फिल्म #shehzada को नष्ट कर देने वाला है. शहजादा १७ फरवरी से प्रदर्शित हुई है. यशराज फिल्म्स ने, इस दिन #pathaanday मनाते हुए, टिकट दरें ११० रुपये कर दी. ऐसा लगता था कि यह पठान की सफलता का जश्न है. पर बाद में, शनिवार और रविवार अर्थात साप्ताहांत में टिकट दरें २०० रुपये करने से सब कुछ साफ़ हो जाता था.

यशराज फिल्म्स यह दलील दे सकता है कि वह अपनी फिल्म पठान को वर्ल्डवाइड १००० करोड़ ग्रॉस करवाना चाहता है. ऐसा स्वाभाविक भी है. क्योंकि, यशराज फिल्म्स के ५०वी जयंती पर इस स्टूडियो ने जयेशभाई जोरदार, सम्राट पृथ्वीराज और शमशेरा जैसी बड़ी फ्लॉप दे कर अपनी इज्जत का फालूदा कर दिया था. पठान के हजार करोड़ इस इज्जत पर पैबंद का काम करते थे.

लेकिन शाहरुख़ खान के सन्दर्भ में यह कार्तिक आर्यन का करियर समाप्त करने का षड्यंत्र लगता है. क्योंकि, एक चैनल पर कार्तिक आर्यन ने शाहरुख़ खान की बॉक्स ऑफिस पर कथित बादशाहत का समर्थन नहीं करते हुए दक्षिण के अल्लू अर्जुन (#alluarjun) और यश (#Yash) के स्टारडम का उदाहरण दिया था. लोग मानते हैं कि कार्तिक आर्यन का यह बयान शाहरुख़ खान को अखरा होगा. इसीलिए अपनी आदत के अनुरूप खान ने कार्तिक आर्यन को उसकी फिल्म शहजादा फ्लॉप करवा कर, सबक सिखाने का निर्णय लिया होगा. ऐसा समझा जाना स्वाभाविक भी है.

बात कोई भी हो. यशराज फिल्म का टिकट दरें ११० करने का निर्णय शहजादा पर भारी पड़ने जा रहा है. देखने वाली बात यही होगी कि कार्तिक आर्यन कितनी जल्दी या देर से बॉलीवुड से गायब हो जाता है.

Thursday 16 February 2023

Ant- Man 3 और Pathaan ने किया Shehzada को बेहाल




यशराज फिल्म्स ने यह घोषित करने के बाद कि पठान ने पूरे विश्व में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओँ में ९६३ करोड़ का ग्रॉस कर लिया है, अपने दर्शकों को यह शुभ सूचना दी कि अब पठान के टिकट पूरे भारत में ११० रुपये की दर से मिलेंगे. यह दरें अन्य सिनेमाघरों के अतिरिक्त्त पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में भी लागू होंगी. यह दरें आईमैक्स परदे के लिए भी होंगी.




इससे स्पष्ट है कि यशराज फिल्म्स और शाहरुख़ खान के द्वारा विज्ञापित उत्पादों के विज्ञापनदाता पठान को पूरे विश्व में एक हजार करोड़ का ग्रॉस करवा कर यह स्थापित करना चाहते हैं कि पठान अभी भी बॉक्स ऑफिस का बादशाह है. हालाँकि, इसका असली परीक्षण एटली की फिल्म जवान और राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी के रिलीज़ होने पर ही होगा.





पर यशराज फिल्मस की यह घोषणा कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा के लिए अत्यधिक अशुभ है.





इसके निर्माताओं अल्लू अरविन्द, भूषण कुमार, कार्तिक आर्यन, एस राधाकृष्ण और अमन गिल ने पठान को बादशाह बनने देने के लिए शहजादा के १० फरवरी को प्रदर्शन को टाल दिया था. अब, जबकि यशराज फिल्म्स ने कोई मुरव्वत किये बिना पठान की प्रवेश दरें ११० कर दी है, अंट मैन ३ से बुरी तरह पिट रहे शहजादा की हालत खस्ता होती दिखाई दे रही है.






अल्लू अरविन्द को तो यह समझना चाहिए था कि बॉलीवुड के बड़े फिल्म निर्माता और खान अभिनेता भरोसे के लायक नहीं. #shehzada #kartikaryan #alluarvind #bhushankumar #tseries #shahrukhkhan

Sunday 21 August 2022

अक्षय और आमिर पर भारी कार्तिकेय !


एक बार फिर तेलुगु फिल्में  बॉलीवुड पर भारी पड़ी. इस बार तो तेलुगु फिल्मों के एक सामान्य से सितारे ने बॉलीवुड के दो सुपर सितारों को धुल चटा दी. तेलुगु फिल्म अभिनेता निखिल सिद्धार्थ की फिल्म कार्तिकेय १ ने मात्र सात दिनों की दौड़ में बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेताओं आमिर खान और अक्षय कुमार की हफनी छुडा दी. जहाँ, अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन और आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा के शो दिन प्रतिदिन घटते चले गए और अब यह दोनों फ़िल्में प्रदर्शकों द्वारा विदा की जानी है, वहीँ कार्तिकेय के प्रतिदिन शो और स्क्रीन बढ़ते चले जा रहे है. इस फिल्म के हिंदी संस्करण ने अपनी रिलीज़ के सातवे दिन ही लाल सिंह चड्डा और रक्षा बंधन को पीछे धकेल दिया. नीचे इन तीनों फिल्मों का तुलनात्मक अध्ययन दिया गया है.

प्रदर्शन की तिथि  लाल सिंह चड्डा   रक्षा बंधन   कार्तिकेय २

                                    (कारोबार करोड़ों में)

११ अगस्त २०२२     ११.७०           ८.२०      ---

१२ अगस्त २०२२      ७.२६           ६.४०      ---

१३ अगस्त २०२२      ९.००           ६.५१      ०.०७

१४ अगस्त २०२२      १०.००          ७.०५      ०.२८

१५ अगस्त २०२२       ७.८७          ६.३१      १.१०

१६ अगस्त २०२२       २.१०          १.५८      १.२८

१७ अगस्त २०२२       १.७०          १.२५      १.३८

१८ अगस्त २०२२       १.३५          १.००      १.६४

१९ अगस्त २०२२       १.२५          १.००      २.४६

२० अगस्त २०२२       १.४०          १.०२     ३.०४

Tuesday 24 May 2022

#BhoolBhulaiyaa2 as it passes the crucial Monday test

 


It’s no stopping at the box office for this T-Series & Cine1 Studios #BhoolBhulaiyaa2 as it passes the crucial Monday test.



 

#KartikAryan #KiaraAdvani #Tabu starrer horror comedy emerges the first choice for movie goer’s. Produced by #BhushanKumar & #MuradKhetani this #AneesBazmee 's directorial holds its ground, collects * 10.75 CR.* on Monday.

 



Day 1 - 14.11 CR.

Day 2 - 18.34 CR.

Day 3 - 23.51 CR.

Day 4 -   10.75 CR.

 

*Total - 66.71 CR.*

Friday 29 April 2022

बॉक्स ऑफिस के रनवे पर फिसली हीरोपंथी भी !

 


आज २९ अप्रैल २०२२ को, बॉलीवुड की दो बड़ी फ़िल्में रनवे ३४ और हीरोपंथी २ प्रदर्शित हुई. जैसी की उम्मीद की जा रही थी, अजय देवगन अभिनीत और निर्देशित अमिताभ बच्चन और राकुल प्रीत सिंह की भूमिकाओं वाली फिल्म रनवे ३४ बॉक्स ऑफिस के रनवे से बुरी तरह से फिसली. दर्शकों को टाइगर श्रॉफ की हीरो पंथी भी उतनी रास नहीं आई.



रनवे ३४ की सुबह की शुरुआत सबसे ख़राब यानि ९-१० प्रतिशत से हुई. जबकि, हीरोपंथी २ थोड़ा ज्यादा यानि १५ प्रतिशत से हुई.



साफ़ तौर पर, अजय देवगन की हिंदी के नाम पर फिल्म विक्रांत रोणा के कीचा सुदीप के साथ भिडंत भी काम नहीं आई. टाइगर श्रॉफ का अपनी कोस्टार तारा सुतारिया के साथ मजार पर चादरबाजी भी दर्शकों को खींच पाने में असमर्थ रही.



ट्रेड पंडितों का मानना है कि यह दोनों फ़िल्में २० करोड़ का संयुक्त व्यापार कर सकने में भी असमर्थ लग रही है. देखने वाली बात होगी कि ईद मनाने वालों की भीड़ इन फिल्मों को ईदी देने पहुंचती है या नहीं.

Saturday 20 November 2021

केजीएफ चैप्टर २ बनाम लाल सिंह चड्डा



२०२२ का सबसे बड़ा टकराव सुनिश्चित हो गया है. बॉक्स ऑफिस पर  #LaalSinghChaddha का केजीएफ़ चैप्टर २ से टकराव होगा.


आज यह स्पष्ट घोषणा की गई कि आमिर खान, करीना कपूर खान और नाग चैतन्य की फिल्म लाल सिंह चड्डा १४ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित होगी. यह आमिर खान की आदत के मुताबिक का टकराव है.


क्योंकि, इसी दिन कन्नड़ सुपरस्टार और हिंदी फिल्म दर्शकों के बीच लोकप्रिय अभिनेता यश की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ का प्रदर्शन भी १४ अप्रैल २०२२ के लिए निश्चित कर दिया गया था.


इस प्रकार से हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म का टकराव कन्नड़ सुपरस्टार यश की अखिल भारतीय अपील वाली फिल्म से होगा.


विशेष बात यह है कि इन दोनों ही फिल्मों के कथानक में १९८० के दशक यानि इंदिरा गाँधी के कार्यकाल का जिक्र है. केजीएफ़ चैप्टर २ में रवीना टंडन ने भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी की भूमिका की है. आमिर खान की लाल सिंह चड्डा में भी तत्कालीन राजनीतिक चरित्र देखने को मिलेंगे.