Showing posts with label Janhvi Kapoor. Show all posts
Showing posts with label Janhvi Kapoor. Show all posts

Wednesday 6 November 2019

काश ! फिल्म का टाइटल कारगिल गर्ल्स होता !


श्रीदेवी की बेटी और धड़क गर्ल के तौर पर मशहूर अभिनेत्री जान्हवी कपूर की, आजकल कारगिल गर्ल के रूप में चर्चा है। १९९९ में कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर लड़े गए भारत-पाकिस्तान युद्ध पृष्ठभूमि पर इस फिल्म में जान्हवी कपूर, भारतीय वायु सेना की महिला पायलट गुंजन सक्सेना की भूमिका कर रही हैं।

कारगिल युद्ध में शामिल महिला पायलट
कारगिल युद्ध से पहले १९९४ में, भारतीय वायुसेना मे तीन महिला पायलटो की भर्ती की गई थी।  ख़ास बात यह थी कि कारगिल युद्ध में पहली बार महिला पायलट को शामिल किया गया था। इन महिला पायलट ने, पाकिस्तानी सैनिकों की गोलाबारी और मिसाइल हमलों के बीच घायल भारतीय सैनिकों को युद्ध क्षेत्र से निकाल कर हॉस्पिटल पहुंचाया। फिल्म में गुंजन सक्सेना का किरदार ऎसी एक पायलट का है।

पहली बार चीता हेलीकाप्टर उड़ाने वाली
निर्माता करण जौहर ने, कारगिल युद्ध में भारतीय वायु सेना की महिला पायलट की वीरता दर्शाने वाली इस फिल्म का टाइटल गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल रखा है। लेकिन, ध्यान रखने की बात है कि भारत की वायु सेना में पहली बार तीन महिला पायलटो को भर्ती किया गया था। इन तीन महिला पायलटो में से दो को कारगिल युद्ध के दौरान लड़ाकू चीता हेलीकाप्टर पर मिशन के लिए भेजा गया था।

श्रीविद्या राजन क्यों नहीं कारगिल गर्ल ?
इस मिशन में गुंजन सक्सेना और श्रीविद्या राजन शामिल थी। लेकिन, करण जौहर की फिल्म सिर्फ गुंजन सक्सेना का ज़िक्र ही करती है। इस फिल्म के टाइटल से श्रीविद्या राजन की बहादुरी का पता नहीं चलता। जबकि, श्रीविद्या राजन, गुंजन सक्सेना के साथ ही युद्ध क्षेत्र से घायल सैनिकों को निकालने का काम कर रही थी। दिलचस्प तथ्य यह भी है कि प्रिंट मीडिया में भी श्रीविद्या राजन का बहुत ज़िक्र नहीं मिलता। वैसे क्या ही अच्छा होता अगर करण जौहर अपनी फिल्म को सिर्फ कारगिल गर्ल्स के टाइटल के साथ रिलीज़ करते।


Wednesday 4 July 2018

सोनाली बेंद्रे को कैंसर : इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़ में हुमा कुरैशी

हालिया शुरू हुए ज़ीटीवी के रियलिटी शो, इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़ से सोनाली बेंद्रे बाहर हो गई है।

इस शो के पहले एपिसोड में विवेक ओबेरॉय और ओमंग कुमार के साथ नज़र आई, सोनाली बेंद्रे अब इस शो में दिखाई नहीं देंगी।

उनकी जगह, फिल्म एक्ट्रेस और रजनीकांत की फिल्म काला में उनकी प्रेमिका ज़रीना की भूमिका करने वाली एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने ले ली है।

चैनल ने, सोनाली बेंद्रे का शो छोड़ने का कोई स्पष्ट कारण तो नहीं बताया है, लेकिन आज की खबर है कि सोनाली बेंद्रे को कैंसर हो गया है।

यह वैसा ही कैंसर है, जैसा कुछ समय पहले इरफ़ान खान में पाया गया था। इसके इलाज़ के इरफ़ान खान विदेश में हैं।

खबर है कि सोनाली बेंद्रे भी न्यू यॉर्क में इस कैंसर का ईलाज करा रही हैं।

अपनी बीमारी के बारे में खुद सोनाली बेंद्रे ने ट्वीट करते हुए बताया।

इस प्रकार का कैंसर किसी कैंसर सेल के अपनी जगह से टूट कर लिम्फ से या खून के ज़रिये दूसरे हिस्से में पहुँच जाने के कारण फ़ैलने लगता है। इसे मेटास्टैटिक कैंसर कहा जाता है।

सोनाली बेंद्रे और इरफ़ान खान के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।  

आकाश ददलानी का पहला संगीत वीडियो ‘बैंग बैंग’ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 30 May 2018

वोग के कवर पर जाह्नवी विराजमान, सोशल साइट्स पर घमासान !

वोग इंडिया के जून अंक के कवर पर इस बार जाह्नवी कपूर हैं।

श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर का हिंदी फिल्म डेब्यू निर्देशक शशांक खेतान की फिल्म धड़क से होने जा रहा है।

यह फिल्म २० जुलाई २०१८ को प्रदर्शित होने जा रही है।

धड़क, २०१६ में रिलीज़ मराठी हिट फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक है।

इस फिल्म से, अभिनेता शाहिद  कपूर के भाई ईशान खट्टर का भी बॉलीवुड फिल्म डेब्यू होने जा रहा है। ईशान और शाहिद की माँ एक यानि नीलिमा अज़ीम ही हैं। ईशान के पिता टीवी एक्टर राजेश खट्टर हैं। 

वोग इंडिया के कवर पर जाह्नवी का फोटो, उनके प्रचार के लिहाज़ से काफी बढ़िया है। क्योंकि, १० साल पहले, जब उनकी बहन सोनम कपूर ने फिल्म सांवरिया से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था, उस समय भी उनका कवर फोटो वोग इंडिया में ही प्रकाशित हुआ था।

लेकिन, वोग इंडिया के इस कवर की सोशल साइट्स पर निंदा की जा रही है।

लोगों को लगता है कि वोग अपने ब्रांड को गिरा रहा है। वह कवर पर ऎसी शख्शियत को ला रहा है, जिसकी इकलौती खासियत यही है कि वह किसी फिल्म सेलिब्रिटी की बेटी है। अच्छा होता अगर वोग इंडिया धड़क की रिलीज़ का इंतज़ार करता। 

एक इंस्टाग्राम सदस्य की टिपण्णी थी- अभी जाह्नवी की फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है।  उसने अपनी क्षमता का प्रदर्शन नहीं किया है।  आप कह रहे हो स्टार इज बॉर्न ! नेपोटिस्म प्रमोट करने के लिए आप लोगों को बधाई।

थाई रेस्टोरेंट खोलने जा रही पियानो पर चढी जैक्विलिन फर्नॅंडेज़!- क्लिक करें 

Monday 29 January 2018

धड़क में धडकेगा सैराट का ज़िंगत

निर्माता करण जौहर की, मराठी फिल्म सैराट की रीमेक फिल्म धड़क के बारे में ताज़ा खबर यह है कि इस फिल्म में मराठी सैराट का एक गीत ज़िंगत शामिल किया जायेगा।  यह गीत युवा खुशियों से भरा, एनर्जी वाला गीत है। फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान इस गीत की एनर्जी को कायम रखते हुए, इसके बोलों में थोड़ा परिवर्तन करवाना चाहते हैं।  मराठी गीत ज़िंग ज़िंग ज़िंग ज़िंगत सुनाने में तो वैसा ही लगेगा, लेकिन इसके शब्द बदले हुए होंगे।  इस गीत की कोरियोग्राफी फराह खान करेंगी।  मूल गीत की खासियत यह थी कि इसमें कोरियोग्राफी नज़र नहीं आती था।  लगता था जैसे युवा जमघट ख़ुशी मना रहा है। यानि, कोई बीट नहीं, कोई तैयारी नहीं। सिर्फ नाचना गाना -ज़िंग ज़िंग ज़िंग ज़िंगत। मगर हिंदी ज़िंगत मूल से अलग होगा।  फिल्म मेकर का मानना है कि ईशान (खट्टर) और जाह्नवी (कपूर) गज़ब के डांसर हैं। इस गीत में उनकी प्रतिभा का उपयोग किया जायेगा। चूंकि, यह इस जोड़े की पहली फिल्म है तथा इसी गीत में दोनों नायक और नायिका की पहली मुलाक़ात होती है। इसके लिए इन दोनों कलाकारों की पहचान बनाने वाले स्टेप्स तैयार किये जायेंगे। एक बात और ! सैराट, मराठी परिवेश के कथानक वाली, मराठी फिल्म थी। लेकिन धड़क, राजस्थान की पृष्ठभूमि पर हिंदी फिल्म है।  करण जौहर, शशांक खेतान और फराह खान, फिल्म और गीत को किस प्रकार प्रस्तुत करते हैं कि दो भिन्न जातियों के प्रेमियों की इस हिंदी फिल्म को यूनिवर्सल अपील मिल सके। धड़क २० जुलाई को रिलीज़ होगी। ऊपर देखिये और सुनिए सैराट का ज़िंग ज़िंग ज़िंगत गीत।