Showing posts with label Ishaan Khatter. Show all posts
Showing posts with label Ishaan Khatter. Show all posts

Thursday 30 July 2020

४९ साल की तब्बू का २४ साल के इशान को चुम्बन


मीरा नायर की बीबीसी के लिए सीरीज द सूटेबल बॉय में लखनऊ की तवायफ बनी तब्बू और एक धनपति के बेटे इशान खट्टर के बीच चुम्बन काफी चर्चित हो रहा है. मीरा नायर इस समय ६२ साल की है. उनकी फिल्मों में चुम्बन आम होता है. उनकी फिल्म कामसूत्र अ टेल ऑफ़ लव में कलाकारों ने काम कम क्या था काम सूत्र ज्यादा दिए थे. ऐसे में उनकी फिल्म या सीरीज में चुम्बन न होना, अस्वाभाविक है. इसी परंपरा में अ सूटेबल बॉय में चुम्बन हैं. यह चुम्बन ४९ साल की तब्बू ने २४ साल के ईशान का किया है. तब्बू एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो चुम्बन के लिहाज़ से शाकाहारी मानी जाती है. इसलिए उनके अपनी उम्र से आधे एक्टर का चुम्बन सनसनीखेज तो है ही. लेकिन, बता रहे हैं कि तब्बू को इस चुम्बन के लिए खेद है. उन्हें पछतावा है कि उन्होंने इस भूमिका को स्वीकार ही क्यों किया! परन्तु, इसमे कोई शक नहीं कि तब्बू का अपने से २५ साल छोटे एक्टर का चुम्बन ही सीरीज का बड़ा बन गया है.

Wednesday 18 December 2019

Shahid Kapoor और भाई Ishaan Khattar का Vijay Deverakonda कनेक्शन


आजकल, ईशान खट्टर और अनन्या पांडेय, निर्देशक अली अब्बास ज़फर की बतौर निर्माता पहली खाली पीली की शूटिंग में व्यस्त हैं।  ईशान और अनन्या पहली बार एक साथ कोई फिल्म कर रहे हैं।  यह एक एक्शन रोमांस फिल्म है।  फिल्म में भय की ख़ास भूमिका है।  इस फिल्म का निर्देशन मक़बूल खान कर रहे हैं।  मक़बूल खान की भी यह पहली फिल्म है।

ईशान, शाहिद और विजय कनेक्शन
फिल्म की कहानी में ईशान खट्टर और अनन्या पांडेय के किरदारों की एक आधी रात को पहली मुलाक़ात होती है।  यह फिल्म एक तेलुगु फिल्म टैक्सीवाला (२०१८) का हिंदी रीमेक है।  टैक्सीवाला, भगवद्गीता के एक अध्याय पर आधारित है। इस फिल्म के बाद, ईशान खट्टर, शाहिद कपूर और विजय देवराकोण्डा का कनेक्शन उभर कर आता है। कैसे ?

शाहिद-ईशान भाई-भाई
अब इसे बताने की ज़रुरत नहीं कि ईशान खट्टर, बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के कजिन हैं।  क्योंकि, शाहिद कपूर और ईशान की माँ नीलिमा  अज़ीम है।  शाहिद कपूर के पिता, फिल्म अभिनेता पंकज कपूर हैं, जबकि ईशान के पिता भी टीवी एक्टर राजेश खट्टर के नीलिमा अज़ीम से बेटे हैं।

अर्जुन रेड्डी की रीमेक में शाहिद कपूर
भिन्न पिताओं की संतान इन दो भाइयों शाहिद और ईशान का विजय देवराकोण्डा कनेक्शन बड़ा दिलचस्प हैं। लगातार, असफलताओं से जूझ रहे शाहिद कपूर के फिल्म करियर को, २१ जून २०१९ को रिलीज़ रोमांटिक ड्रामा फिल्म कबीर सिंह ने नया जीवन दिया था। कबीर सिंह, एक तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक फिल्म थी।  इस फिल्म में नायक की भूमिका में विजय देवराकोण्डा थे।

विजय देवराकोंडा की फिल्मों के रीमेक में कपूर  
ईशान, जिस रोमांस एक्शन फिल्म खाली पीली में अभिनय कर रहे हैं, वह तेलुगु फिल्म टैक्सीवाला की रीमेक फिल्म है।  टैक्सीवाला के नायक भी विजय देवराकोण्डा थे। यानि, अपने भाई शाहिद कपूर की तरह ईशान खट्टर भी, विजय देवराकोण्डा की फिल्म के रीमेक से सफलता की उम्मीद कर रहे हैं।यही, शाहिद कपूर, ईशान खट्टर और विजय देवराकोण्डा कनेक्शन है।

शाहिद कपूर की हिट फिल्म
शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर २७८.८० करोड़ का नेट कलेक्शन किया था।यह २०१९ में किसी हिंदी फिल्म का दूसरा सबसे बढ़िया कलेक्शन है।  कबीर सिंह से ऊपर सिर्फ वॉर का ही कलेक्शन है।  कबीर सिंह की सफलता के बाद, शाहिद कपूर के स्टारडम में इजाफा हुआ है। उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है। वह एक दूसरी तेलुगु फिल्म जर्सी का हिंदी रीमेक कर रहे हैं।  क्या, विजय देवराकोण्डा  की फिल्म टैक्सीवाला की रीमेक फिल्म खाली पीली भी ईशान खट्टर के करियर को ऑक्सीजन देने का काम कर पाएगी ?

Wednesday 4 September 2019

Ishaan Khattar- Ananya Pandey की खाली पीली जोड़ी !


सुल्तान, टाइगर जिंदा है और भारत जैसी सुपर हिट फिल्मों के निर्देशक अली अब्बास ज़फर की बतौर निर्माता पहली फिल्म का नाम खाली पीली है। अली ने अपनी पहली फिल्म के लिए एक्शन के बजाय रोमांस और थ्रिल को वरीयता दी है। खाली पीली, एक रात से शुरू होती है, जब ईशान खट्टर और अनन्या पाण्डेय के किरदार मिलते हैं। इसके बाद, शुरू होती है उतार चढ़ाव से भरपूर इन दोनों की रोमांस यात्रा।

पहली सोलो हीरोइन फिल्म
अनन्या पाण्डेय का फिल्म डेब्यू टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ से हुआ था। वह फिल्म पति पत्नी और वह २ में कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के पति-पत्नी के साथ वह का त्रिकोण बना रही है। खाली पीली उनकी पहली सोलो हीरोइन फिल्म होगी।

ईशान की भी तीसरी फिल्म
ईशान खट्टर का फिल्मी सफ़र, २००५ में फिल्म वाह ! लाइफ हो तो ऎसी से बड़े भाई शाहिद कपूर के साथ बाल भूमिका से हुआ था। उड़ता पंजाब में भी उनकी भूमिका संक्षिप्त थी। लेकिन वह सुर्ख़ियों में आये, ईरानी निर्देशक माजिद मजीदी की ड्रामा फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स से। निर्देशक शशांक खेतान की रोमांस फिल्म धड़क से उन्होंने अपनी अभिनय क्षमता का सिक्का जमा दिया। इसके बावजूद, खाली पीली उनके करियर की तीसरी फिल्म है, जिसके वह नायक हैं।

रोमांस की कोमलता
अनन्या पाण्डेय और ईशान खट्टर, उम्र के लिहाज़ से बीसेक के हैं। ईशान २३ साल के हैं और अनन्या २० साल की। रोमांस के लिहाज़ से इस उम्र की जोड़ी सबसे बढ़िया है। इन दोनों के चेहरों पर कोमलता और मासूमियत है। अगर खाली पीली के अली अब्बास ज़फर और हिमांशु के साथ लेखक मक़बूल खान की लिखी फिल्म की इस खासियत का उपयोग निर्देशक मक़बूल ने अच्छी तरह से कर लिया तो समझ लीजिये कि ईशान और अनन्या की रोमांटिक जोड़ी कामयाब होने जा रही है।  

Thursday 29 August 2019

Ishaan & Ananya to go on a young, edgy roller-coaster ride with Khaali Peeli



Ali Abbas Zafar, who directed multiple block busters like Sultan, Tiger Zinda Hai and Bharat among others, has joined hands with Zee Studios to co-produce Khaali Peeli, directed by Maqbool Khan, slated to release on June 12, 2020.

Set in the maximum city, Mumbai, Khaali Peeli is a young, edgy roller-coaster ride that kick-starts one night, when a boy meets a girl. The audiences’ excitement is bound to soar as this edgy, young film will bring Ishaan and Ananya Panday together for the first time on the big screen. What’s more? The makers have roped in Vishal-Shekhar to compose the music of the film. The film will go on floor on September 11, 2019.

Elaborating on the long-term association with Zee Studios, Ali Abbas Zafar commented, “Khaali Peeli’s process has been organic—Maqbool, Himanshu and I worked on the script for almost a year and when we thought it was completely baked, we took it to this enthusiastic young cast. I am happy that Zee Studios is producing this film with us, apart from the other massive film we are working on. We will announce our next big collaboration soon as well.”

Shariq Patel, CEO, Zee Studios shared, “We at Zee Studios are delighted to partner with Ali as he commences his journey as a producer. This is the first of many!  It’s such an exciting script with tremendously promising talent attached to the film. Exciting times ahead!”

Director Maqbool Khan added, “I can’t wait to start this ride with this young talent!”

Produced by Zee Studios, Ali Abbas Zafar and Himanshu Kishan Mehra, Khaali Peeli starring Ananya Panday & Ishaan will release on June 12, 2020.

Monday 15 July 2019

Ali Abbas Zafar की फिल्म में Ishaan Khattar के साथ Ananya Pandey



फ्लॉप स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 2 के बावजूद, चंकी पाण्डेय (Chunkie Pandey) की बेटी अनन्या पाण्डेय (Ananya Pandey) को फिल्मों की कमी नहीं है। वह इस समय, भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के साथ रीमेक फिल्म पति पत्नी और वह में वह की भूमिका कर रही हैं।

अब, अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) की, बतौर निर्माता पहली फिल्म की नायिका के लिए अनन्या पाण्डेय को साइन किया गया है।

स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और पति पत्नी और वह रीमेक में कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करने वाली अनन्या पाण्डेय, इस अनाम फिल्म में, ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) के साथ रोमांस करेंगी।

ईशान खट्टर की माजिद मजीदी निर्देशित फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स के अलावा दूसरी फिल्म धड़क २०१८ में रिलीज़ हुई थी। निर्माता करण जौहर की इस फिल्म में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर, अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) के साथ रोमांस कर रहे थे। अली अब्बास ज़फर की अनाम रोमांस फिल्म का निर्देशन वरुण शर्मा (Varun Sharma) करेंगे।

ईशान खट्टर काफी सोच समझ कर फिल्मों का चुनाव करते हैं। वह, खुद फिल्म का चुनाव करने के ख्याल से धर्मा प्रोडक्शन्स (Dharma Productions) को अलविदा बोल चुके हैं। धड़क के बाद से, वह पांच फिल्मों को नकार चुके हैं। विशाल भरद्वाज (Vishal Bhardwaj), ईशान को लेकर एक फिल्म बनाना चाहते थे. लेकिन, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के कहने पर ईशान ने इस फिल्म को भी इनकार कर दिया।

संभव है कि वह ज़ल्द ही अपने भाई शाहिद कपूर के साथ एक रोड मूवी में बाइकर की भूमिका में नज़र आयें। 

Saturday 21 July 2018

जह्वानी और ईशान की 'धड़क' से धडकेगा दर्शकों का दिल !

इस सप्ताह, निर्माता करण जौहर की हिंदी फिल्म धड़क सेबॉलीवुड में दो नए चेहरों का प्रवेश हो रहा है।

मराठी फिल्म सैराट केशशांक खेतान निर्देशित इस रीमेक फिल्म की नायिका गुजरे जमाने की अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर हैं। उनके साथ फिल्म मेंशाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर हैं।

ईशान खट्टर भी गुजरे जमाने की फिल्म और टीवी अभिनेत्री नीलिमा अजीम और फिल्म और टीवी एक्टर राजेश खट्टर के बेटे हैं।

इस लिहाज़ से स्टार चमक वाले दो नए चेहरों के सामने चुनौती हैखुद साबित करने की।

श्रीदेवी ने खुद को सेक्स बम के तौर पर पेश कर बॉलीवुड में कब्ज़ा जमाया। बाद में वह संवेदनशील अभिनेत्री के तौर पर अपनी पहचान बना पाने में कामयाब हो गई। श्रीदेवी को उनकी पिछली रिलीज़ फिल्म मॉम की केंद्रीय भूमिका के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला है।

ईशान खट्टर की माँ नीलिमा अज़ीम को बहुत अच्छी सफलता तो नहीं मिलीलेकिन वह बॉलीवुड में  जुगाड़ बना पाने में रही।  इसी के बूते उन्होंने अपने बेटे शाहिद कपूर को जिंगल और शुरूआती फ़िल्में दिलवाई।

ईशान खट्टर को भी मौके पाने में ख़ास मेहनत नहीं करनी पड़ी।  उनकी एक अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म  ईरानी निर्देशक मजीद मजीदी की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स रिलीज़ हो चुकी है। मजीदी ने बियॉन्ड द क्लाउड्स को मूल रूप में हिंदी में बनाया था। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उतनी सफलता नहीं मिली, जितनी प्रशंसा ईशान खट्टर के अभिनय को मिली।

इसके बावजूद ईशान और जाह्नवी को बॉलीवुड फिल्म में अपना जलवा दिखाना है।

धड़क का ट्रेलर जाह्नवी और ईशान की अभिनयशीलता का गवाह है।

यह फिल्म अंतर्जातीय रोमांस यानि ऊँची जाति की लड़की और नीची जाति  के लडके के प्यार की कहानी है। यह फिल्म ऑनर किलिंग को दिखाने वाली फिल्म हैअगर करण जौहर  ने फिल्म के क्लाइमेक्स में परिवर्तन न कर दिया हो। इस लिहाज़ से फिल्म का विषय हिंदी दर्शकों के लिए नया नहीं है।

फिल्म को शशांक खेतान के ट्रीटमेंट और जाह्नवी और ईशान की जोड़ी के दमदार अभिनय पर भरोसा करना होगा।

जाह्नवी कपूर अभी २१ साल की है।  उनके सामने काफी मौका है अपने अभिनय में परिपक्वता लाने का।

ईशान भी २२ साल के हैं।  उनके अभिनय में परिपक्वता है।  बस ज़रुरत मौके का फायदा उठाने की है।

ईशान और जाह्नवीदोनों का परिवार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा  हुआ है। दोनों इडस्ट्री से परिचित हैं और इंडस्ट्री इन दोनों से। जाह्नवी के पिता बोनी कपूर खुद फिल्म निर्माता है। जाह्नवी को आगे भी मौके आसानी से मिल जायेंगे।  बॉलीवुड में भाई भतीजावाद चलता है। ईशान और जाह्नवी को इसका फायदा मिलेगा।

लेकिनदर्शक भाई-भतीजावाद नहीं मानता।  उसे अपने हर एक पैसे के बदले मनोरंजन चाहिए।  क्या ईशान और जाह्नवी की फिल्म धड़क से दर्शकों का दिल धड़केगा क्या जाह्नवी-ईशान रोमांस में सरोबार हो जाएंगे दर्शक ?


इन सवालों का जवाब आने वाली स्टार संस एंड डॉटर के लिए काफी अहम् है।

ईशान और जाह्नवी की फिल्म के बाद अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष की फिल्म जीनियस रिलीज़ होगी।सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म भी इसी साल रिलीज़ होनी है।

इसी सालकैटरीना कैफ की बहन इसाबेले कैफ और अभिनेता सूरज पंचोली की फिल्म टाइम टू डांससनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पासअमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खानचंकी पांडेय की बेटी अनन्या और सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की फ़िल्में भी रिलीज़ होनी है।

इन तमाम फिल्मों पर डेब्यू करने वाले सितारों का भविष्य टिका होगा।

लेकिनअगर यह तमाम फ़िल्में फ्लॉप भी हो गई तो भी बॉलीवुड स्टार किड्स की धूम आगे भी मचनी है। यह बॉलीवुड है। यहाँ, खोटा सिक्का तो नहीं चलता, स्टार किड्स चल जाता है।

फिर भी आज हर तरफ यही सवाल पूछा जायेगा कि क्या ईशान और जाह्नवी की धड़क से धड़केगा दर्शकों का दिल ?

फिल्मों में पति की पत्नी या वह बन रही मौनी रॉय - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 16 July 2018

जाह्नवी और ईशान को देखने उमड़े प्रशंसक !

करण जोहर, ज़ी स्टूडियो, हीरू यश जोहर और अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित और शशांक खेतान द्वारा निर्देशित फिल्म धड़क इसी हफ्ते सिनेमाघरो में रिलीज़ हो रही है। फिल्म की स्टारकास्ट जान्हवी और ईशान जयपुर, लखनऊ, पुणे और  कोलकाता जैसे शहरो में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए गए।

फिल्म का कुछ हिस्सा जयपुर तो कुछ हिस्सा कोलकाता में भी फिल्माया गया है। प्रमोशन के दौरान इन जगहों पर पहुंचे ईशान और जाह्नवी की फिल्म से जुडी सारी यादे ताज़ा हो गयी। 

हालाँकि, फिल्म धड़क की इस युवा जोड़ी को देश के विभिन्न शहरों और सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर मिल रहे असीम प्रेम ने उन्हें अभिभूत कर दिया है।

ईशान का मानना है कि लोगो का हमारे प्रति यह प्रेम हमें और भी अच्छे प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करता है। 

अभिनेत्री जान्हवी कपूर कहती है, " मैंने कभी उम्मीद भी नहीं की थी कि लोग मुझे इतना प्यार देंगे। मैं इसके लिए उनकी शुक्रगुज़ार हूँ। उम्मीद करती हूँ कि मैं अपने दर्शको के उम्मीद पर खरी उतरूंगी। 

अभिनेता ईशान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया, "मैंने शायद ही कभी इस बारे में सोचा होगा। वास्तव में यह बहुत ही जबरदस्त अनुभव है। मैं उम्मीद करता हूँ कि लोगो को हमारी फिल्म भी पसंद आएगी। 

जान्हवी से जब उनकी फिल्म से जुड़े यादगार पल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, "भवानीपुरजयपुरउदयपुर कोलकातामुंबई, आदि जिन स्थानों पर हमने शूट किया है, वह मेरे लिए हमेशा मेमोरेबल रहेंगे। इनमे किसी एक को चुनना बहुत ही मुश्किल है।

वही ईशान कहते है, "मैंने जो १६ दिन उदयपूर में शूट किये है, वह मेरे लिए सब से यादगार हैं।"

जान्हवी लोगो की उम्मीदों पर खरी उतरना चाहती हैं।  वह नर्वस है। लेकिन, वह कहती हैं, "मैं यह नहीं कहूँगी कि मैं नर्वस हूँ। क्योंकि, यह बहुत ही नेगेटिव साउंड करेगा। पर मैंने अब तक जो भी पाया है मैं उसका सन्मान करती हूँ।" 

वही ईशान का मानना है कि लोगो का प्यार आपको हमेशा कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।

यह फिल्म २० जुलाई को रिलीज़ हो रही है । 



प्रियंका चोपड़ा न्यू यॉर्क में अपने बॉय फ्रेंड निक जोनास और चित्र वाली गर्ल फ्रेंड को घुमाती हैं - क्लिक करें 

Wednesday 4 July 2018

सोनाली बेंद्रे को कैंसर : इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़ में हुमा कुरैशी

हालिया शुरू हुए ज़ीटीवी के रियलिटी शो, इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़ से सोनाली बेंद्रे बाहर हो गई है।

इस शो के पहले एपिसोड में विवेक ओबेरॉय और ओमंग कुमार के साथ नज़र आई, सोनाली बेंद्रे अब इस शो में दिखाई नहीं देंगी।

उनकी जगह, फिल्म एक्ट्रेस और रजनीकांत की फिल्म काला में उनकी प्रेमिका ज़रीना की भूमिका करने वाली एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने ले ली है।

चैनल ने, सोनाली बेंद्रे का शो छोड़ने का कोई स्पष्ट कारण तो नहीं बताया है, लेकिन आज की खबर है कि सोनाली बेंद्रे को कैंसर हो गया है।

यह वैसा ही कैंसर है, जैसा कुछ समय पहले इरफ़ान खान में पाया गया था। इसके इलाज़ के इरफ़ान खान विदेश में हैं।

खबर है कि सोनाली बेंद्रे भी न्यू यॉर्क में इस कैंसर का ईलाज करा रही हैं।

अपनी बीमारी के बारे में खुद सोनाली बेंद्रे ने ट्वीट करते हुए बताया।

इस प्रकार का कैंसर किसी कैंसर सेल के अपनी जगह से टूट कर लिम्फ से या खून के ज़रिये दूसरे हिस्से में पहुँच जाने के कारण फ़ैलने लगता है। इसे मेटास्टैटिक कैंसर कहा जाता है।

सोनाली बेंद्रे और इरफ़ान खान के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।  

आकाश ददलानी का पहला संगीत वीडियो ‘बैंग बैंग’ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 28 June 2018

फिल्म धड़क का नया गाना ‘झिंगाट’ रिलीज

ज़ी स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित फिल्म धड़क का नया गाना झिंगाटरिलीज कर दिया गया है।

यह फिल्म साल 2016 में आई ब्लॉकबस्टर मराठी फिल्म 'सैराट' के हिंदी रीमेक फिल्म है।

सैराट में झिंगात गीत काफी लोकप्रिय हुआ था।  इसलिए, इस गीत को हिंदी रीमेक में रखा जाना स्वाभाविक था।

धड़क में, इस गाने के बोल हिंदी में रखे गए हैं, हालांकि, ट्यून वही है जो मराठी फिल्म सैराट’ के झिंगाट गीत में थी।  

धड़ाक में, सैराट के इस गाने को हू-ब-हू शूट किया गया है।

इस गाने में ईशान और जाह्नवी खुलकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस गाने को भी अजय-अतुल ने ही गाया है, जिसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। 

मूल गीत के बारे में बताते हुए म्यूजिक कंपोजर अजय कहते है, "हमें पता था कि इस गाने के  रिदम और टैम्पो के कारण यह गाना महाराष्ट्र में ज़रूर हिट होगा। गाने के बोल बहुत  ही  सिंपल  थे। हमें कभी भी नहीं लगा था कि यह गाना पूरी दुनिया में इतना मशहूर हो जायेगा। न्यूयोर्क  के  क्लब्स में, सिंगापुर के क्रूज़ शिप पर भी यह गाना प्ले किया गया। इस गाने को लेकर लोगो  की  प्रतिक्रिया अविश्वसनीय  थी।" 

इस बारे में, गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य का कहना था, "इस गाने के बोल लिखना मेरे लिए आसान नहीं था, क्योंकि मराठी झिंगाट आज भी लोगो के दिलो में घर बनाये हुए है। इस झिंगाट शब्द को हटाना सही नहीं होता, इसलिए मैंने सारे बोल हिंदी में लिखे। पर झिंगाट शब्द को रिप्लेस नहीं किया। मुझे उम्मीद है कि लोग इस गाने को भी उतना ही प्यार देंगे।"

इस गीत को लेकर अजय ने इस बात का खुलासा किया कि मराठी गाने की शुरुआती कोरस इंग्लिश में था। पर हिंदी गाने का यही शुरुआती कोरस राजस्थानी भाषा में है।

कम्पोज़र अतूल को पूरा भरोसा है कि अमिताभ भट्टाचार्य ने इस गाने के साथ पूरा- पूरा न्याय किया है।  वह कहते हैं, "हमें गाने का हिंदी वर्जन बहुत ही पसंद आया है। हमने  थिएटर में लोगो को मराठी झिंगाट पर डांस करते हुए देखा था। हमे विश्वास है कि हिंदी में यह गाना भी उसी तरह लोगो पसंद आएगा।"


इस गाने को कोरिओग्राफ किया है फराह खान ने और फिल्म को डायरेक्ट किया है शशांक खेतान ने। 

क्या संजू बनाएगी रणबीर कपूर को २०० करोड़ क्लब का हीरो ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 11 June 2018

जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म धड़क का ट्रेलर

आज तीन फिल्मों के ट्रेलर

आज का दिन, हिंदी फिल्मों के इतिहास में ख़ास कहा जायेगा।  आज तीन महत्वपूर्ण फिल्मों के ट्रेलर रिलीज़ हो रहे हैं।  दो फिल्मों के ट्रेलर रिलीज़ हो चुके हैं।  तीसरी फिल्म का ट्रेलर शाम ५ बजे जारी होगा।  ख़ास बात यह है कि यह तीनों फ़िल्में कहीं न कहीं दर्शकों के दिल को छूने वाली साबित हो सकती है।  एक फिल्म से दो नए चेहरों का भविष्य जुड़ा हुआ है।  एक फिल्म  दक्षिण के सुपर स्टार की फिल्म है। 
धड़क - 
पहला ट्रेलर धड़क फिल्म का जारी हुआ।  इस फिल्म से दो नए चेहरों का डेब्यू हो रहा है।  हालाँकि, जाह्नवी कपूर के जोड़ीदार ईशान खट्टर की बतौर हीरो पहली फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स भारत में २० अप्रैल को रिलीज़ हो चुकी है।  लेकिन, धड़क उनकी पहली हिंदी फिल्म है।  यानि ईशान खट्टर भी  जाह्नवी कपूर की तरह हिंदी फिल्म डेब्यू कर रहे हैं।  यह दोनों एक्टर भाई भतीजावाद की देन हैं।  नेपोटिस्म के बाप के तौर पर मशहूर निर्माता करण जौहर ने मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक धड़क में श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी, सोनम कपूर और अर्जुन कपूर की कजिन और अनिल कपूर की भतीजी जाह्नवी कपूर के जोड़ीदार के रूप में पूर्व फिल्म अभिनेत्री नीलिमा अज़ीम और एक्टर राजेश खट्टर के बेटे और एक्टर शाहिद कपूर के कजिन ईशान खट्टर को मौक़ा दिया है।  इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं।  शशांक खेतान हिट दुल्हनिया सीरीज की फिल्मों के डायरेक्टर भी रहे हैं।  यह फिल्म २० जुलाई को रिलीज़ हो रही है। ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करें  
सूरमा- 
दूसरा ट्रेलर सूरमा का रिलीज़ हुआ।  भारतीय हॉकी टीम के ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह के जीवन पर फिल्म का निर्देशन शाद अली ने किया है।  शाद अली ने साथिया और बंटी और बबली जैसी हिट फ़िल्में दी हैं।  उनकी पिछली रिलीज़ फिल्मों में किल दिल और ओके जानू के नाम शामिल हैं।  सूरमा में संदीप सिंह का किरदार पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार और गायक दिलजीत दोसांझ कर रहे हैं।  दिलजीत दोसांझ का नाम उड़ता पंजाब और फिल्लौरी के बाद से हिंदी दर्शकों का जाना पहचाना नाम है।  इस फिल्म में तापसी पन्नू और अंगद बेदी के किरदार फिल्म के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण हैं।  यह फिल्म धड़क से एक हफ्ता पहले यानि १३ जुलाई को रिलीज़ हो जाएगी। ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करें  
विश्वरूपम २/विश्वरूप २
शाम पांच बजे कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम २/विश्वरूप २ का ट्रेलर रिलीज़ हो रहा है।  विश्वरूप २, कमल हासन की २०१३ में रिलीज़ स्पाई थ्रिलर फिल्म विश्वरूप की सीक्वल फिल्म है।  विश्वरूप में कमल हासन ने एक अमेरिका में आतंकवादियों की तलाश कर रहे एक रॉ एजेंट विश्वनाथ उर्फ़ मेजर विसम अहमद कश्मीरी की भूमिका कर रहे थे।  विश्वरूपम २/विश्वरूप २ का कैनवास न्यू यॉर्क सिटी से उठ कर भारत आ गया है।  इस फिल्म में वहीदा रहमान और अनंत महादेवन के नए किरदार शामिल किये गए हैं।  कमल हसन के लिए लम्बे समय से बनती, रुकती और फिर बनती इस फिल्म का राजनीतिक महत्त्व  है। फिल्म के निर्देशक खुद कमल हासन हैं।  यह फिल्म १० अगस्त को रिलीज़ हो रही है।  ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करें 

लवकुश के मंच में सुबाहू बनेंगे रजा मुराद - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 8 June 2018

क्या दूसरी फिल्म में भी जोड़ी बनायेंगे इशान खट्टर और जाह्नवी कपूर ?

निर्देशक शशांक खेतान की रोमांस फिल्म धड़क २० जुलाई  को रिलीज़ होने  जा रही है।

लेकिन, इससे पहले ही, इस फिल्म की जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की जोड़ी को दूसरी फिल्म मिल गई है।

एक वेब साइट की रिपोर्ट के अनुसार, पैडमैन डायरेक्टर आर बाल्की की ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर के साथ बातचीत फाइनल हो गई है।

हालाँकि, इन तीनों में से किसी ने भी आधिकारिक बयान जारी कर इस खबर की पुष्टि या खंडन नहीं किया है।

दरअसल, यह खबर इस कारण से सुर्ख हुई कि जिस कार की पिछली सीट पर जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर बैठे थे, उसकी कार की ड्राइवर के बगल वाली सीट में चीनी कम, षमिताभ और पैडमैन के निर्देशक आर बल्कि भी बैठे हुए थे।

आर बल्कि की पिछली फिल्म पैडमैन अक्षय कुमार के साथ, औरतों की माहवारी की समस्या पर केंद्रित थी।

कुछ समय पहले खबर सुर्ख थी कि बाल्की एक अपाहिज पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा पर बायोपिक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं ।

लेकिन, अरुणिमा सिन्हा बायोपिक में अरुणिमा के किरदार के लिए अभिनेत्री कंगना रानौत को लिए जाने की खबर थी ।


ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की जोड़ी को, निर्माता करण जोहर की हॉलीवुड फिल्म द फाल्ट इन आवर स्टार्स की हिंदी रीमेक फिल्म में लिए जाने की खबर भी थी । लेकिन, अब यह फिल्म करण जोहर द्वारा नहीं बनाई जा रही ।

आज, मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक धड़क का पोस्टर जारी हुआ है।  

इस पोस्टर को जारी करने के साथ ही करण जोहर ने यह सूचना भी दी कि धड़क का ट्रेलर ११ जून को रिलीज़ किया जायेगा।  

Monday 29 January 2018

धड़क में धडकेगा सैराट का ज़िंगत

निर्माता करण जौहर की, मराठी फिल्म सैराट की रीमेक फिल्म धड़क के बारे में ताज़ा खबर यह है कि इस फिल्म में मराठी सैराट का एक गीत ज़िंगत शामिल किया जायेगा।  यह गीत युवा खुशियों से भरा, एनर्जी वाला गीत है। फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान इस गीत की एनर्जी को कायम रखते हुए, इसके बोलों में थोड़ा परिवर्तन करवाना चाहते हैं।  मराठी गीत ज़िंग ज़िंग ज़िंग ज़िंगत सुनाने में तो वैसा ही लगेगा, लेकिन इसके शब्द बदले हुए होंगे।  इस गीत की कोरियोग्राफी फराह खान करेंगी।  मूल गीत की खासियत यह थी कि इसमें कोरियोग्राफी नज़र नहीं आती था।  लगता था जैसे युवा जमघट ख़ुशी मना रहा है। यानि, कोई बीट नहीं, कोई तैयारी नहीं। सिर्फ नाचना गाना -ज़िंग ज़िंग ज़िंग ज़िंगत। मगर हिंदी ज़िंगत मूल से अलग होगा।  फिल्म मेकर का मानना है कि ईशान (खट्टर) और जाह्नवी (कपूर) गज़ब के डांसर हैं। इस गीत में उनकी प्रतिभा का उपयोग किया जायेगा। चूंकि, यह इस जोड़े की पहली फिल्म है तथा इसी गीत में दोनों नायक और नायिका की पहली मुलाक़ात होती है। इसके लिए इन दोनों कलाकारों की पहचान बनाने वाले स्टेप्स तैयार किये जायेंगे। एक बात और ! सैराट, मराठी परिवेश के कथानक वाली, मराठी फिल्म थी। लेकिन धड़क, राजस्थान की पृष्ठभूमि पर हिंदी फिल्म है।  करण जौहर, शशांक खेतान और फराह खान, फिल्म और गीत को किस प्रकार प्रस्तुत करते हैं कि दो भिन्न जातियों के प्रेमियों की इस हिंदी फिल्म को यूनिवर्सल अपील मिल सके। धड़क २० जुलाई को रिलीज़ होगी। ऊपर देखिये और सुनिए सैराट का ज़िंग ज़िंग ज़िंगत गीत।