Monday 11 June 2018

लवकुश के मंच में सुबाहू बनेंगे रजा मुराद

संजय लीला भंसाली की विवादास्पद मेगा बजट फिल्म पदमावत में जलाउद्दीन खिलजी का अहम किरदार निभा चुके रजा मुराद ने अपने फिल्मी करियर में अब तक सौ से ज्यादा फिल्मों में अलग अलग किरदार किये हैं।

रजा मुराद, दिल्ली की लव कुश रामलीला से पिछले तीन सालों से जुड़े हुए हैं।

उन्होंने पिछले तीन सालों में कुंभकरण, अहिरावण और राजा जनक का किरदार निभाया हैं।

कहते हैं रजा मुराद, "लेकिन फैंस ने कुंभकरण के मेरे किरदार को इस कद्र पंसद किया कि किसी भी इवेंट के दौरान मेरे फैंस मुझसे किसी फिल्म का डॉयलाग सुनने की बजाएं कुंभकरण के किसी संवाद को सुनाने की फरमाइश करते है।"

अब रजा मुराद, इस साल दस अक्टूबर से लालकिला ग्राउंड में शुरू हो रही लीला में सुबाहू का किरदार निभाएंगे।

लवकुश रामलीला के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के मुताबिक पिछले साल लीला मंच पर केंद्रीयमंत्री, सांसदों ने अलग अलग किरदार निभाए, वहीं इस बार दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता शिव के पिता ऋषि अत्रि का किरदार निभा रहे है।

अग्रवाल के मुताबिक इस बार हमने लीला स्थल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। लीला कमिटी ने मैदान में तैनात होने वाले स्वंयसेवकों को एक महीने पहले से ट्रेनिंग देने का फैसला किया है। 

लीला के सेक्रेटरी अर्जुन कुमार ने बताया, "टी वी एक्ट्रेस प्रेरणा त्रिवेदी, पायल, गोगा कपूर के रामायण के किरदारों के अलावा जानी पहचानी टीवी एक्ट्रेस शिल्पा रायजादा सीता का किरदार निभा रही है।"

लीला के प्रधान अशोक अग्रवाल के मुताबिक इस साल लीला में बॉलिवुड के दिग्गज एक्शन डायरेक्टर राम रावण युदध् के सीन्स का निर्देशन करेंगे।

लीला में किरदार निभा रहे सभी कलाकारों के लिए कॉस्ट्यूम और ड्रेस मेटेरियल के लिए भी मुंबई से अलग अलग फील्ड के दिग्ग्जों की सेवाए ली जा रही है।

लीला मंच पर बॉलिवुड के पचास से ज्यादा कलाकार अलग अलग किरदार निभाएंगे तो वहीं देश के दस से ज्यादा नामी डांस ग्रुपों के डांसर भी परफार्मेंस देंगे। 

लीला मंच पर कृत्रिम नदी से लेकर अशोक वाटिका और लंका के सेट्स को बनाने के लिए भी इस बार मुंबई से सेट डिजाइनरों की सेवाएं ली गई है।

लव कुश रामलीला की प्रचार कमिटी के प्रवक्ता ने बताया कि इस साल लीला पूरी तरह से डिजिटल तकनीक में एंट्री कर रही है। देश विदेश में करीब बीस से ज्यादा टीवी चैनल रामलीला का लाइव टेलीकॉस्ट करेंगे तो वहीं फेस बुक, इंस्टाग्राम और यू टयूब पर भी लीला का लाइव मंचन किया जाएगा।" 

लीला में युवा दर्शकों को आर्कषित करने के लिए हर  लीला शुरू होने से पहले स्टेज पर स्पेशल कल्चरल कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है।    

इन्क्रेडिबल्स २ पूरे परिवार के साथ देखी जाने वाली फिल्म है - काजोल - क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment