Monday 25 June 2018

दो हफ़्तों में ही उतर जायेगी बॉक्स ऑफिस की रेस से रेस ३

ये क्या हुआ.....? 
सलमान खान के अनोखे स्टारडम का नज़ारा देखिये।

उनकी ईद वीकेंड पर रिलीज़ फिल्म रेस ३ ने तीन दिनों में ही १०० करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।

इस फिल्म का इतना धमाकेदार प्रदर्शन देख कर लगा था कि फिल्म जल्द ही २०० करोड़ और फिर ३०० करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।

लेकिन, वीकडेज़ में जो कुछ हुआवह चौंकाने वाला था।

ईद पर संरक्षण पा कर बॉक्स ऑफिस के सुल्तान बन चुके सलमान खान की सल्तनत की पोल खुल गई।

फिल्म ने पहले तीन दिनों में, क्रमशः २८.५० करोड़, ३६.५० करोड़ और ३७.५- करोड़ का कारोबार किया था।

हालाँकि, सलमान खान की इस कमज़ोर फिल्म को समीक्षकों ने जम कर लताड़ा था।

इसके बावजूद उम्मीद की जा रही थी कि सलमान खान के प्रशंसक दर्शक फिल्म का संरक्षण करेंगे।

इस लिए तमाम निगाहें रेस ३ के वीकेंड के पहले दिन यानि सोमवार के कलेक्शन पर थी।

सोेमवार को इस फिल्म का कलेक्शन ५५ प्रतिशत तक गिर गया।  फिल्म ने कमाए १४ करोड़।  शायद यह ईद का खुमार भी था।

क्योंकि, अगले तीन दिनों में रेस ३ ने बॉक्स ऑफिस अपर ९.५० करोड़, ७.५० करोड़ और ५.५० करोड़ का बेहद बुरा कारोबार किया।  दूसरे हफ्ते के शुक्रवार रेस ३ ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद मामूली ३.७५ करोड़ का कारोबार किया।

शनिवार और रविवार फिल्म ने ५.२५ करोड़ और ६.५० करोड़ का कारोबार कर १५४.७५ करोड़ का कारोबार कर लिया था।

लेकिन, फिल्म का कलेक्शन जिस तेज़ी से घट रहा है, नहीं लगता है कि यह फिल्म बागी २ के कारोबार की बराबरी भी कर सकेगी।

चूंकि, फिल्म की स्क्रीन्स में ६० प्रतिशत तक की गिरावट आ चुकी है तथा हॉलीवुड की फिल्म द इन्क्रेडिबल्स २ भारतीय दर्शकों को आकर्षित कर रही है, रेस ३ का दूसरा वीकडेज़ काफी बुरा जाना है।

इसके बाद २९ जून से, सलमान खान के दुश्मन  रणबीर कपूर की, उनके दोस्त संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू रिलीज़ हो रही है।

इस फिल्म के रिलीज़ होते ही सलमान खान की फिल्म रेस ३ की बॉक्स ऑफिस की रेस ख़त्म हो जाएगी। 


फिल्म के २०० या ३०० करोड़ क्लब में शामिल होने का सपना चूर चूर हो जायेगा।  



‘इश्क सुभान अल्लाह’ को पाथ ब्रेकिंग सीरियल का गोल्ड एवार्ड - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment