Tuesday 19 June 2018

बनेगी पाकिस्तान के टैंक ध्वस्त करने वाले अरुण खेतरपाल पर फिल्म

वरुण धवन, नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी, राधिका आप्टे, यामी गौतम, हुमा कुरैशी, दिव्या दत्ता और विनय पाठक की फिल्म बदलापुर का निर्माण इरोस इंटरनेशनल के सुनील लुल्ला के साथ दिनेश विजन ने किया था।

इस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन कर रहे थे।

अपनी पत्नी और बच्चे की मौत का बदला लेने वाले युवक की इस थ्रिलर फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी।

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ७८.९० करोड़ का कारोबार किया, जबकि फिल्म के निर्माण में १६ करोड़ खर्च हुए थे।

इस फिल्म में  वरुण धवन ने अब तक की फिल्मों से बिलकुल  अलग भूमिका की थी।

इस फिल्म  के कारण ही, वरुण धवन को  अक्टूबर और सुई धागा मेड इन इंडिया जैसी फ़िल्में करने का  हौसला मिला।

अब इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजन और निर्देशक श्रीराम राघवन ने फिर हाथ मिला लिया है।

यह दोनों एक बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं।

यह बायोपिक फिल्म १९७१ के भारत पाक युद्ध के दौरान वीरता दिखाने के लिए सर्वोच्च वीरता पदक  परम वीर चक्र पाने वाले सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल के जीवन और वीरता का चित्रण करने वाली फिल्म है।

अभी इस फिल्म के बारे में ज़्यादा विवरण जारी नहीं हुए हैं।

वैसे बता दें कि इस युद्ध पर एक मलयालम फिल्म १९७१ बियॉन्ड बॉर्डर्स का निर्माण किया जा चुका है।

इस फिल्म में मोहनलाल ने भारतीय सेना के वीर अधिकारी कर्नल होशियार सिंह दाहिया की भूमिका की थी, जबकि तेलुगु एक्टर अल्लू सिरीश ने इस फिल्म में अरुण खेतरपाल की भूमिका में थे  ।


यह अल्लू की पहली मलयालम फिल्म थी।  


जरीना वहाब की सबसे बड़ी दुविधा आदित्य पंचोली से शादी करना - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment