Friday 22 June 2018

ओफ्फ़ हो ! इतने ढेर सितारे मनाएंगे १५ अगस्त !

धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल !

अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई !

कुणाल कपूर, अमित साध और विनीत कुमार सिंह !

मौनी रॉय, आइशा शर्मा, कृति खरबंदा और बिंदु ढिल्लों !

असरानी, सतीश कौशिक और शरत सक्सेना !

इतने सितारे, एक दिन ! आखिर यह माजरा क्या है ?

जी हाँ, इस साल स्वतंत्रता दिवस को यह सितारे दर्शकों को नज़दीकी सिनेमाघरों में नज़र आएंगे। 

स्वतंत्रता दिवस वीकेंड अक्षय कुमार की फिल्मों के लिए सुरक्षित रहता है। इसलिए, अक्षय कुमार की, भारतीय हॉकी टीम का स्वतंत्रता के बाद का पहला हॉकी का गोल्ड जीतने की कहानी की पृष्ठभूमि पर फिल्म गोल्ड का ५ अगस्त २०१८ को रिलीज़ होना पिछले साल ही तय हो चुका था।

इसके बाद, इसी साल ऐलान हुई और बन कर पूरी हो चुकी, अक्षय कुमार के बढ़िया दोस्त जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते की रिलीज़ भी तय कर दी गई।

अभी ट्रेड पंडित और फिल्म दर्शक दो दोस्तों की दो फिल्मों के इस मुक़ाबले को दिलचस्पी से देख रहे थे कि ट्रायंगल बन गया।

निर्माता धर्मेंद्र ने अपनी कॉमेडी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से रिलीज़ की तारीख़ भी १५ अगस्त २०१८ तय कर दी।

बॉक्स ऑफिस पर त्रिकोणीय संघर्ष ! 

दूसरे अर्थों में हिंदुस्तान की पांच हजार स्क्रीन्स के लिए तीन तीन हिंदी फिल्मों की झड़प !

मुश्किल से औसत १७०० स्क्रीन मिल पाएंगे एक फिल्म को !

ट्रेड के जानकारों का कहना था कि गोल्ड और सत्यमेव जयते के सामने यमला पगला दीवाना फिर से को हट जाना चाहिए। क्योंकि उसे पर्याप्त स्क्रीन नहीं मिल पाएंगे।

लेकिन, कहानी का एक दूसरा पहलू भी है।

अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट २२ जनवरी २०१६ को रिलीज़ हुई थी। इस सोलो रिलीज़ फिल्म को भी सिर्फ १९५० स्क्रीन मिले थे।

इसी साल, जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण २५ मई को, डैनी डैंग्जोप्पा की फिल्म बॉयोस्कोपवाला के साथ रिलीज़ हुई थी। जॉन अब्राहम की फिल्म  को स्क्रीन मिले थे १९०० बस।

देखा जाए तो इन तीनों फिल्मों का फ्लेवर बिलकुल अलग अलग है।

गोल्ड ड्रामा, पीरियड स्पोर्ट्स फिल्म है।

सत्यमेव जयते एक्शन ड्रामा फिल्म है।

जबकि, यमला पगला दीवाना फिर से तो परिवार को पसंद आने वाली कॉमेडी फिल्म है।  

ऐसे में टकराव कैसा ! तय करने दीजिये प्रदर्शकों-वितरकों को कि वह कितनी-कितनी स्क्रीन उचित समझते हैं इन तीन फिल्मों को ! 

No comments:

Post a Comment