Showing posts with label Diljit Dosanjh. Show all posts
Showing posts with label Diljit Dosanjh. Show all posts

Friday 3 January 2020

Diljit Dosanjh के सूरज पे Manoj Bajpayee का मंगल भारी


परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण और द जोया फैक्टर के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा की अगली फिल्म सूरज पे मंगल भारी एक दिलचस्प कॉमेडी फिल्म होगी। इस फिल्म में तीन किरदार दिलजीत दोसांझ, मनोज बाजपेयी और फातिमा सना शैख़ कर रहे हैं। यह फिल्म १९९० के दशक की पृष्ठभूमि पर दूल्हों की जासूसी की काल्पनिक कहानी है। 

दूल्हे की जांच 
दिलजीत दोसांझ शादी करना चाहते हैं। मनोज बाजपेयी मैरिज डिटेक्टिव हैं, जो भावी दुल्हों का इतिहास खंगाल कर, वधु के घर के लोगों को सूचित करता है। ज़ाहिर है कि फातिमा सना शैख़ भावी वधु होनी। लेकिन इस फिल्म की कहानी नब्बे के दशक की क्यों ? इसलिए कि उस समय फेसबुक, ट्विटर या इन्स्टाग्राम जैसे सोशल माध्यम नहीं थे, जिनसे किसी के बारे में जानकारी की जा सकती। ऐसे में भावी दूल्हे की जांच के लिए डिटेक्टिव ज़रूरी है। 
  
फिल्म की खासियत 
सूरज पे मंगल भारी की खास बात यह है कि इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और मनोज बाजपेयी  के चरित्रों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ है। इन दोनों के बीच व्यंग्यात्मक चुटीले शब्द बाण चलेंगे। लेकिन, इन संवादों में अश्लीलता नहीं होगी। क्योंकि निर्माताओं का दावा है कि यह फिल्म खालिस पारिवारिक है।

पहली बार एक साथ 
फिल्म सूरज पे मंगल भारी में दिलजीत दोसांझ, मनोज बाजपाई, फातिमा सना शैख़ और अभिषेक शर्मा पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। जी स्टूडियोज की फिल्म सूरज पे मंगल भारी की शूटिंग ६ जनवरी से शुरू हो जायेगी। फिल्म को २०२० के अंत तक रिलीज़ करने का इरादा है। 



Wednesday 25 December 2019

Diljit Dosanjh and Manoj Bajpayee to face-off in Zee Studios’ Suraj Pe Mangal Bhari



There are millions of weddings that happen every year in India. We live in a country where weddings are believed to be ‘made in heaven’ but reference checks are done right here on Earth.

A Zee Studios production, directed by Abhishek Sharma, Suraj Pe Mangal Bhari will bring together power-packed performers, Diljit Dosanjh and Manoj Bajpayee, for the first time ever, who will be seen facing off, along with Fatima Sana Shaikh.

Speaking about the film, director Abhishek Sharma said, “Suraj Pe Mangal Bhari is a unique family comedy that draws humour from the quirks of its refreshing yet relatable characters. The world is set in the innocence of 1990s when there was no social media or mobile phones. With awesome actors like Diljit, Manoj, Fatima, and a fantastic ensemble cast, I am sure we will be able to create an entertaining narrative for our family audience. I am proud and excited to be associated with Zee Studios’ first in-house production. It’s a start-to-finish schedule; we start shooting on January 6 till mid-March and release it before year-end”.

Shariq Patel, CEO, Zee Studios shared, “It’s a new and unique concept, a mad family comedy with a powerful cast that will definitely entertain the audiences! We are happy to associate with Abhishek as the captain of this ship; excited to begin our journey next month!”

Set in the melodious era of 90’s Mumbai, this hilarious family entertainer with an incredible ensemble cast promises to leave you in splits. The film will go on floor on January 6, 2020.

Thursday 14 November 2019

Kareena Kapoor और Kiara Advani के साथ Akshay Kumar और Diljit Dosanjh का गड़बड़झाला Good News


अक्षय कुमार ने, अपनी २७ दिसंबर २०१९ को प्रदर्शित होने वाली फिल्म गुड न्यूज़ का प्रचार जोरशोर से शुरू कर दिया है।  इसका आगाज़, एक के बाद एक तीन पोस्टरों से हुआ।  पहले पोस्टर में अक्षय कुमार दो बेबी बम्प्स के बीच सहमे से फंसे नज़र आ रहे हैं।  दूसरे पोस्टर में इसी मुद्रा में दिलजीत दोसांझ हैं, लेकिन उनके चेहरे से ख़ुशी झलक रही है।  तीसरे पोस्टर में दिलजीत दोसांझ और अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और किआरा अडवाणी के बढे पेटों के बीच फंसे हुए हैं।


पोस्टर जारी करते हुए अक्षय कुमार गुड न्यूज़ को साल का सबसे बड़ा गड़बड़झाला बताते हैं।  यहाँ बताते चलें कि निर्माता करण जौहर की राज मेहता निर्देशित फिल्म गुड न्यूज़ की कहानी सरोगेसी अर्थात किराए पर कोख लिए जाने की है।  यह फिल्म कॉमेडी ड्रामा जॉनर की है।  फिल्म में अक्षय कुमार और करीना कपूर खान के साथ दिलजीत दोसांझ और किआरा अडवाणी की भूमिका है।

गुड न्यूज़, अक्षय कुमार की इस साल रिलीज़ होने वाली चौथी फिल्म है।  अक्षय कुमार की इस फिल्म से पहले पहले रिलीज़ फिल्मों केसरी, मिशन मंगल और हाउसफुल ४ ने १०० करोडिया सफलता हासिल की है।  हाउसफुल ४ तो २०० करोड़ क्लब में प्रवेश पा चुकी है।  इसलिए उम्मीद की जाती है कि गुड न्यूज़ भी बड़ी सफल फिल्म साबित होगी।



करीना कपूर की इस साल रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म होगी गुड न्यूज़।  उनकी पिछले साल रिलीज़ फिल्म वीरे दी वेडिंग को बढ़िया सफलता मिली थी।  किआरा अडवाणी की इस साल रिलीज़ बतौर नायिका  पहली फिल्म कबीर सिंह को बड़ी सफलता मिली थी।  वह अक्षय कुमार के साथ दो फ़िल्में भूल भुलैया और लक्ष्मी बॉम्ब भी कर रही हैं।  दिलजीत दोसांझ की इस साल रिलीज़ इकलौती फिल्म अर्जुन पटियाला फ्लॉप हुई है।  

Saturday 20 July 2019

बॉलीवुड का सरदार हीरो Diljit Dosanjh


हिंदी फिल्मों के सिख एक्टरों की परंपरा में, आजकल  दिलजीत दोसांझ का सितारा  बुलंदी पर है।  ऐसा नहीं कि हिंदी फिल्मों में कभी सिख अभिनेताओं ने किस्मत नहीं आजमाई या वह सफल नहीं हुए।   धर्मेंद्र, कंवलजीत सिंहकबीर  बेदी, पेंटलआदि बहुत से सिख एक्टर हिंदी फिल्मों में सफल हुए।  लेकिन इनमे से कोई भी केशधारी नहीं था।  दिलजीत दोसांझ, पहले ऐसे सिख एक्टर हैंहिंदी फिल्म दर्शकों द्वारा स्वीकार किये जा  रहे हैं।  अन्यथा, अमूमन हिंदी फिल्मों के सिख कॉमेडी के लिए ही परदे पर दिखाए जाते थे।

पंजाबी फिल्मों में, २०११ से सक्रिय दिलजीत दोसांझ का हिंदी फिल्म करियर, २०१६ में रिलीज़ फिल्म उड़ता पंजाब से, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और करीना कपूर खान के साथ हुआ था।  इसके बाद, दिलजीत ने अनुष्का शर्मा की फिल्म  फिल्लौरी, सोनाक्षी सिन्हा के साथ वेलकम टू न्यू यॉर्क और तापसी पन्नू के साथ फिल्म सूरमा की।   इस प्रकार से, दिलजीत रुपहले परदे पर करीना  कपूर, अनुष्का शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू जैसी अभिनेत्रियों का दिल जीत चुके थे।

इस साल, दिलजीत दोसांझ की दो फ़िल्में रिलीज़  होनी हैं।  रोमांटिक कॉमेडी फिल्म अर्जुन पटियाला में वह कृति सेनन और वरुण शर्मा तथा गुड न्यूज़ में किआरा अडवाणी के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।  उड़ता पंजाब के बाद, गुड न्यूज़ करीना कपूर के साथ दिलजीत की दूसरी फिल्म है।  इस प्रकार से, दिलजीत बॉलीवुड की लगभग सभी ग्लैमरस एक्ट्रेस के साथ अभिनय करने जा रहे हैं।


दिलजीत दोसांझ ने हिंदी फिल्मों में भिन्न चरित्र किये हैं।  उन्होंने दो फिल्मों उड़ता पंजाब और अर्जुन पटियाला में पुलिस अधिकारी की भूमिका की है।  फिल्लौरी में वह गायक बने थे।  वेलकम टू न्यू यॉर्क में उनकी भूमिका एक रिकवरी एजेंट की थी, जो एक्टर बनना  चाहता है।  सूरमा मे उनकी भूमिका हॉकी खिलाड़ी की थी। दिलजीत दोसांझ की फिल्मों की खासियत यह रही कि उनकी फ़िल्में पंजाब की पृष्ठभूमि पर, सिख नायक की थी।  आने वाली दो फिल्मों अर्जुन पटियाला और गुड न्यूज़ भी इसी शैली में फ़िल्में हैं।

दिलजीत दोसांझ, अब एक रोमांस कॉमेडी फिल्म में यमी गौतम के नायक बनने जा रहे हैं । इस प्रकार से यमी गौतम, दिलजीत दोसांझ की फिल्मों में पांचवी अभिनेत्री होगी । इस फिल्म का टाइटल अभी नहीं रखा गया है । फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू होगी । 


Wednesday 19 June 2019

पोस्टरों में Arjun Patiala के करैक्टर


वरुण शर्मा की भूमिका ओनिडा सिंह की है।  वह दिलजीत दोसांझ के साथी बने हैं। इस पोस्टर में वह सब्जी और फल लादे चले जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस वर्दी पहन रखी है। यानि वह मश्केबाज़ हैं।  पोस्टर में लिखा है करने आये है यह हंगामा। लेके फुल ऑन ड्रा-मा।  मिलिए ओनिडा सिंह से। 


कृति सेनन एक रिपोर्टर ऋतू की भूमिका में है। इस लड़की को रिपोर्टिंग का क्रेज है। यह बिजली से भी तेज़ है। यानि खबर से पहले खुद पहुँच जाने वाली।



दिलजीत दोसांझ फिल्म अर्जुन पटियाला में एक सिख पुलिसवाला अर्जन की भूमिका कर रहे हैं। पोस्टर में इसका परिचय यह है कि यह लम्बा तडंगा नहीं, क्यूट है। हमेशा दूसरों के लिए दूसरों के साथ रहने वाला। 


Thursday 30 May 2019

Diljit Dosanjh और Yami Gautam की फिल्म


उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike) के बाद यमी गौतम (Yami Gautam) और सूरमा (Soorma) के बाद दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh), एक साथ फिल्म करने जा रहे हैं।

यमी गौतम (Yami Gautam) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) दोनों ही, इस समय एक एक कॉमेडी फिल्म कर रहे हैं ।

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म गुड न्यूज़ (Good News) सरोगेसी पर फिल्म है, जबकि यमी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म बाला (Bala) एक युवा के सर के बाल असमय गिरने की थीम पर है ।

दिलजीत दोसांझ की फिल्म गुड न्यूज़ में अक्षय कुमार और करीना कपूर की जोड़ी भी है । जबकि, बाला में यमी के जोड़ीदार आयुष्मान खुराना हैं ।

यामी गौतम (Yami Gautam) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की एक साथ पहली फिल्म भी एक कॉमेडी फिल्म है । इस फिल्म का निर्देशन अज़ीज़ मिर्ज़ा (Azeez Mirza) के बेटे हारून (Haroon) कर रहे हैं । हारुन फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन और यस बॉस में सह निर्देशक के तौर पर काम कर चुके हैं ।

ख़ास बात यह है कि हारुन की पहली निर्देशित फिल्म की कहानी में यामी गौतम (Yami Gautam) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की जोड़ी सीनियर है । इस फिल्म के लिए महत्वपूर्ण एक टीनएज जोडी की तलाश की जा रही है ।

यामी गौतम (Yami Gautam) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की कॉमेडी फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) हैं ।

इस फिल्म से जुड़ी ख़ास बात यह है कि यह फिल्म नीरज वोरा (Neeraj Vora) की उन कई कहानियों में से एक है, जो उन्होंने २०१७ में मृत्यु से पूर्व लिखी थी ।

कास्टिंग फाइनल होने के बाद फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू हो जायेगी ।

Thursday 28 March 2019

सुपरहिट जट मुकाबला : पल पल दिल के पास बनाम अर्जुन पटियाला



शुक्रवार १९ जुलाई २०१९ को, हिंदी फिल्म दर्शकों में उत्सुकता पैदा हो सकती है। यह उत्सुकता दो कारणों से पैदा होगी।

पिछले दिनों, दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की कॉमेडी फिल्म अर्जुन पटियाला १९ जुलाई को रिलीज़ करने का ऐलान किया गया।  यह फिल्म पिछले साल, १३ सितम्बर को रिलीज़ होनी थी।  अब जबकि, इस फिल्म की नई तारिख का ऐलान किया गया है, तो टकराव की स्थिति पैदा हो गई है।
क्योंकि, १९ जुलाई को, निर्माता धर्मेंद्र (Dharmendra) और निर्देशक सनी देओल (Sunny Deol)  ने अपनी फिल्म पल पल दिल के पास की रिलीज़ तय कर रखी थी। पल पल दिल के पास से धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल (Karan Deol) का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है। फिल्म की नायिका सहर बाम्बा (Sahher Bambba) भी नवोदित है।
इस लिहाज़ से, दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) तो स्थापित अभिनेता है।  वह पंजाबी सुपरस्टार तो हैं ही, हिंदी में भी उन्होंने उडता पंजाब और सूरमा जैसी चार फ़िल्में कर रखी हैं। वह अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर (Kareena Kapoor) और कियरा अडवाणी (Kiara Advani) के साथ फिल्म गुड न्यूज़ में भी जोड़ी बना रहे हैं।

हालाँकि, करण देओल (Karan Deol) का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा हैं।  लेकिन, करण के साथ उनकी ताजगी और बॉलीवुड के ओरिजिनल ही-मैन धर्मेंद्र (Dharmendra) और ढाई किलो का हाथ रखने वाले सनी देओल (Sunny Deol) की लिगेसी है। 


दिलजीत दोसांझ और करण देओल का मुक़ाबला दो जाट अभिनेताओं का भी मुक़ाबला है। जाट किसी मुक़ाबले से घबराता नहीं  हैं।  इसलिएदिलजीत और करण घबराएंगे क्यों ?

करण को अपने दर्शकों का दिल जीतना है।  जबकि दिलजीत पहले ही दिल जीत चुके हैं।


शमशेरा की नौटंकी वाली वाणी कपूर - क्लिक करें 

Thursday 20 December 2018

आप के शहर में 3 मई को अर्जुन पटियाला


निर्माता दिनेश विजन, संदीप लीज़ेल, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की कॉमेडी फिल्म अर्जुन पटियाला ३ मई २०१९ को रिलीज़ होगी।  इस फिल्म का निर्देशन रोहित जुगराज ने किया है।  फिल्म में दिलजीत दोसांझ, कृति सैनन और वरुण शर्मा की मुख्य भूमिका है।

अर्जुन पटियाला की कहानी लम्बी औरत और ठिंगने आदमी के रोमांस और लम्बाई के फर्क के कारण पैदा  हास्य की स्थिति को दर्शाने वाली फिल्म है।  इस फिल्म को रितेश शाह ने लिखा है।

फिल्म में, कृति सैनन ने लम्बे कद की पत्रकार और  दिलजीत दोसांझ ने छोटे कद के पंजाबी युवा की भूमिका की है।  इन दोनों के बीच के रोमांस में खलल पैदा करने वाले वरुण शर्मा हैं।


अर्जुन पटियाला की, टाइटल से अलग चंडीगढ़ और पंजाब के कुछ दूसरे हिस्सों में शूटिंग हुई है।  फरवरी २०१८ में शुरू यह शूटिंग, जुलाई में पूरी हो गई थी।

इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ १३ सितम्बर २०१८ तय की गई थी।  लेकिन, १३ जुलाई को दिलजीत दोसांझ की हॉकी पर फिल्म सूरमा रिलीज़ हो गई।  इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ख़ास सफलता नहीं मिली।  इसे देखते हुए और १३ सितम्बर को आधा दर्जन फिल्मों, जिनमे मनमर्ज़िया उल्लेखनीय है, की रिलीज़ को देखते हुए अर्जुन पटियाला को ३ मई २०१९ तक के लिए टाल दिया गया।


फिलहाल, ३ मई को अर्जुन पटियाला सोलो रिलीज़ लग रही है।  


डेविड हारबर की हेलबॉय फिल्म का ट्रेलर - क्लिक करें 

Friday 30 November 2018

कल गुड न्यूज़, आज पानीपत


गर्मी और बरसात से उबर कर, गुनगुने मौसम का आनंद उठाने के लिए बॉलीवुड तैयार है।  फिल्मों की देश के विभिन्न शहरों में शूटिंग शुरू हो रही हैं या हो चुकी हैं।  कल गुड न्यूज़ सुनाने के बाद, आज पानीपत का युद्ध होने की खबर है। 

गुरूवार से गुड न्यूज़
निर्माता करण जौहर, अपने डिजिटल प्रोडक्शन की योजना का खुलासा करने के बाद२९ नवंबर को अपने फिल्म क्रू के साथ चंडीगढ़ पहुँच गए।  उनके साथ थे पंजाबी फिल्म सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और करण जौहर की फिल्म लस्ट स्टोरीज की वाइब्रेशन गर्ल किआरा अडवाणी।  यह पूरा कुनबा चंडीगढ़ में फिल्म गुड न्यूज़ की शूटिंग कर रहा है।

दो जोड़ों की गुड न्यूज़
यह फिल्म दो ऐसे जोड़े की कहानी है, जो कृत्रिम साधनों से बच्चे पाने चाहते हैं।  ऐसा एक युवा जोड़ा दिलजीत दोसांझ और किआरा अडवाणी का है, जबकि दूसरे परिपक्व जोड़ा अक्षय कुमार और करीना कपूर खान का है।  अक्षय कुमार और करीना कपूर, जल्द ही इस शूट से जुड़ जाएंगे।

१९ जुलाई २०१९ को गुड न्यूज़
फिलहाल तो अक्षय कुमार २.० के प्रमोशन और केसरी की शूटिंग के कारण नहीं पहुंच सके थे।  चंडीगढ़ के बाद गुड न्यूज़ के बारे में बाकी की न्यूज़ विदेशी लोकेशनों से सुनाई पड़ेंगी।  गुड न्यूज़ १९ जुलाई २०१९ को रिलीज़ होगी। 


आज से शुरू पानीपत का युद्ध
और आज...यानि ३० नवंबर से आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत की शूटिंग भी शुरू हो रही है। इस शूट में अर्जुन कपूर, कृति सैनन और संजय दत्त हिस्सा लेंगे।  फिल्म की शूटिंग के लिए मशहूर शनिवार वाड़ा का निर्माण एनडी स्टूडियो में किया गया है।

संजय दत्त अहमद शाह अब्दाली
पानीपत की कहानी, इतिहास में दर्ज़  पानीपत की तीसरे युद्ध पर केंद्रित है, जो अहमद शाह अब्दाली की अफगान सेना और मराठा सेना के बीच लड़ा गया था।  फिल्म में संजय दत्त अहमद शाह अब्दाली की भूमिका कर रहे हैं।  अर्जुन कपूर, मराठा सरदार सेनापति सदाशिवराव भाऊ की भूमिका कर रहे हैं।  कृति सैनन पारवती बाई और पद्मिनी कोल्हापुरे गोपिका बाई बनी हैं ।


६ दिसंबर २०१९ को पानीपत  
आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शंस के  अंतर्गत बनाई जा रही इस फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया है।  फिल्म ६ दिसंबर २०१९ को रिलीज़ होगी।  



Vikrant Massey shot with a dislocated shoulder - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 27 October 2018

अर्जुन पटियाला चाहे रिलीज़ की तारीख़


दिलजीत दोसांझ ने बेशक हिंदी दर्शकों में, उड़ता पंजाब, फिल्लौरी, वेलकम टू न्यू यॉर्क और सूरमा जैसी फिल्मों से अपनी जगह बना ली हो।  लेकिन, उनके अर्जुन पटियाला के लिए दिल्ली अभी दूर लगती है।

फिल्म अर्जुन पटियाला को इस साल  सूरमा के बाद रिलीज़ होना था । लेकिन, अभी तक सिनेमाघरों का मुंह देख पाने को तरस रही हैं।

हालाँकि, फिल्म के निर्माता मैडॉक फिल्म के दिनेश विजन और वितरक टी-सीरीज हैं। फिल्म का निर्देशन रोहित जुगराज ने किया है।

पंजाबी में भी बनी इस फिल्म की कहानी एक लम्बे कद की महिला पत्रकार के एक ठिंगने कद के  पंजाबी युवा से रोमांस की इस फिल्म को ऎसी उपयुक्त तारीख़ की तलाश है कि जब फिल्म रिलीज़ हो तो उसे ठीक ठाक सी स्क्रीन मिले।

लेकिन, इतनी ज़्यादा फ़िल्में बनाई जा रही हैं।  हर हफ्ते एक दो फ़िल्में  रिलीज़ की लाइन  में आ खडी होती हैं कि अर्जुन  पटियाला को फिल्मों को भी भीड़ से भरे सिनेमाघर ही  मिलते हैं। हालत यह हो गई है कि अब तो क्षेत्रीय फ़िल्में भी काफी संख्या में स्क्रीन झटक ले जाती हैं।

इसलिए, काफी सोचविचार के बाद, यह तय किया गया है कि फिल्म फरवरी २०१९ में किसी शुक्रवार रिलीज़ हो।

फिल्म के निर्देशक रोहित जुगराज को फरवरी में रिलीज़ होने के लिए तैयार विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, गली बॉयज, दे दे प्यार दे और डबल धमाल के बीच अपने लिए शुक्रवार और सम्मानजनक स्क्रीन ढूढ़नी है। बेशक यह स्क्रीन पटियाला गिलास लस्सी नहीं होंगी!

इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी युवा और कृति सैनन ने लम्बे कद की महिला पत्रकार की भूमिका की है। रोहित शर्मा ने दिलजीत दोसांझ के दोस्त की भूमिका की है।   

रजनीकांत की २.० का बजट ४०० करोड़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 12 October 2018

दिलजीत दोसांझ के गाये पंजाबी गीत पागल का विडियो


आज सुबह १० बजे, दिलजीत दोसांझ का गाया पंजाबी गीत पागल का वीडियो जारी किया गया।

इस वीडियो में पूरी एक कहानी है, जिससे गीत के वजहों को जानने में मदद मिलती है।

स्पीड रिकार्ड्स द्वारा जारी इस पंजाबी गीत को लिखा बब्बू ने है तथा संगीत गोल्डबॉंय ने दिया है।  इस गीत के एल्बम के डायरेक्टर नवजीत बत्तर हैं।

दिलजीत दोसांझ ने इस गीत को ट्विटर पर जारी करते हुए लिखा - मैं पागल ने फेर ओडी हो जाना..अज व् जे मुदद एया ओह . प्यार सची पागल हुंदा है...ते प्यार करन वाले पागल ते एह प्यारा एहसास हर एक नु लाइफ च ज़रूर हुंदा... एह सोंग ओना सरेयाँ लाई मेरे वालों...जो हाले व् प्यार च ने....

इस गीत में जहाँ माधुर्य हैं, वही इसके बोल विडियो की कहानी के साथ चलते या उसे बताते चलते हैं । इस गीत के हिट होने में कोई शक नहीं है ।

'मणिकर्णिका' के मुकाबले 'एनटीआर' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 7 September 2018

अक्षय और करीना से पहले कियारा और दिलजीत की गुड न्यूज़

फिल्म प्रेमियों को, अक्षय कुमार और करीना कपूर खान से गुड न्यूज़ का इंतज़ार होगा।

लेकिन, यह गुड न्यूज़ पहले किआरा अडवाणी और दिलजीत दोसांझ देंगे।

जैसा कि पहले बताया गया था कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म गुड न्यूज़ में अक्षय कुमार और करीना कपूर खान एक विवाहित जोड़े की भूमिका कर रहे हैं। यह जोड़ा एक बच्चे को सरोगेसी से पाना चाहता है।

इस फिल्म से बद्रीनाथ की दुल्हनिया, कपूर एंड संस और हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के निर्देशकीय सहायक राज मेहता का डायरेक्टोरियल डेब्यू हो रहा है।

परन्तु, गुड न्यूज़ में एक दूसरा विवाहित जोड़ा दिलजीत दोसांझ और किआरा आडवाणी का भी है। यह जोड़ा भी सरोगेसी से बच्चा पाना चाहता है।

खबर है कि अक्षय कुमार आजकल केसरी को लेकर गंभीर हैं।  वह इसे अगले साल स्वतंत्रता दिवस वीकेंड में रिलीज़ करने के लिए पूरी करना चाहते हैं।

हॉउसफुल ४ की शूटिंग तो वह कर ही रहे हैं।

अक्षय का इरादा इन दोनों फिल्मों को अंजाम तक पहुंचाने का है।

इसलिए, वह गुड न्यूज़ की शूटिंग अभी नहीं करना चाहते हैं।

इसे देख कर फिल्म के निर्माता करण जौहर ने किआरा अडवाणी और दिलजीत दोसांझ का हिस्सा पहले शूट करने का फैसला किया है।

अब किआरा और दिलजीत, इसी दिसंबर पंजाब में गुड न्यूज़ की शूटिंग करते नज़र आएंगे।

इस कैलेंडर के अनुसार अब, पहले किआरा अडवाणी और दिलजीत दोसांझ अपने हिस्से को पूरा करेंगे।

उसके बाद, केसरी और हाउसफुल ४ पूरी करने के बाद, अक्षय कुमार करीना कपूर के साथ अपना हिस्सा पूरा करेंगे।

इसके बाद यह चारों, अपने एक साथ हिस्से वाले दृश्यों की शूटिंग शुरू करेंगे।  


अब छोटे भाई के निर्देशन में नील नितिन मुकेश - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 15 July 2018

बॉलीवुड के सूरमा पर भारी हॉलीवुड की चींटी !

बॉलीवुड एक बार फिर सदमे में है।

बॉलीवुड को यह उम्मीद नहीं थी कि हॉलीवुड की चींटी उनके सूरमा पर भारी पड़ेगी। लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हो चुका है।

दिलजीत दोसांझ की भारतीय हॉकी के ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह की फिल्म सूरमा को, पॉल रड के सबसे छोटे सुपरहीरो अंट-मैन की फिल्म अंट-मैन एंड द वास्प ने मात दे दी है।  

शुक्रवार (१३ जुलाई) को दो फ़िल्में सूरमा और अंट-मैन एंड द वास्प रिलीज़ हुई थी।  

सूरमा को फिल्म समीक्षकों की सराहना मिली थी।

फिल्म ने पहले दिन ३.२० करोड़ का कारोबार किया।

चूंकि, सूरमा को हर ओर से सराहा जा रहा था, सिनेमाघरों से निकल रहे दर्शक भी फिल्म की प्रशंसा कर रहे थे। इसलिए, फिल्म को दूसरे दिन, यानि शनिवार को उछाल मिलने की उम्मीद की जा रही थी। और ऐसा हुआ भी।

सूरमा ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर ६०  प्रतिशत से ज़्यादा की छलांग मारी। शनिवार को सूरमा ने ५.०५ करोड़ का कारोबार हुआ।

ज़ाहिर है कि दिलजीत दोसांझ की बांछे खिल गई होंगी।

लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर सूरमा साबित हो रहा बॉलीवुड का यह सूरमा, हॉलीवुड की चींटी द्वारा पीछे धकेला जा चुका था।

डायरेक्टर पेटों रिड की फिल्म अंट-मैन एंड द वास्प, अपने पहले हिस्से की तरह हिंदी दर्शकों पर छा चुकी थी।

फिल्म ने पहले दिन, सूरमा से २.३० करोड़ की ज़्यादा कमाई करते हुए ५.५० करोड़ का कारोबार कर लिया था। अंट-मैन एंड द वास्प का पहले दिन का यह कारोबार सूरमा को मिली प्रशंसा के बाद हुए दूसरे दिन के कलेक्शन से भी ज़्यादा था।

वीकेंड में तफरी करते दर्शकों ने अंट-मैन एंड द वास्प की ओर ज़्यादा संख्या मे रुख किया। फिल्म ने दूसरे दिन ७.२५ करोड़ का कारोबार कर लिया था।

ज़ाहिर है कि अंट-मैन एंड द वास्प ने हर दिन सूरमा से २ करोड़ ज़्यादा का कारोबार किया था।  

इस प्रकार से जहाँ सूरमा ने दो दिनों में ८.२५ करोड़ का कारोबार कर लिया है, वहीँ, अंट-मैन एंड द वास्प ने पहले दो दिनों में १२.७५ करोड़ का कारोबार कर लिया था।

यानि अंट-मैन एंड द वास्प का कारोबार सूरमा से साढ़े चार करोड़ ज़्यादा।

अब देखने की बात होगी कि हॉलीवुड और बॉलीवुड के बीच बॉक्स ऑफिस का यह फासला संडे को कितना बढ़ता है ?



साइंस फिक्शन फिल्म 'बूम' करेंगे रणवीर सिंह - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 12 July 2018

दिलजीत दोसांझ, क्या चौथी बार साबित होंगे सूरमा ?

कल, निर्देशक शाद अली की स्पोर्ट्स फिल्म सूरमा रिलीज़ हो रही है।

यह स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म हॉकी लीजेंड  संदीप सिंह के हॉकी के प्रति जज़्बे पर फिल्म है।

गोली लगने के बाद, व्हीलचेयर तक सीमित रह गए संदीप सिंह  की अपनी इच्छा शक्ति के बल पर भारतीय हॉकी टीम में सफल वापसी को परदे पर देखना, किसी भी भारतीय के लिए गौरव गाथा देखने जैसा  है। इस फिल्म के केंद्रीय किरदार संदीप सिंह रियल लाइफ के सूरमा साबित हुए थे ।

शाद अली की फिल्म सूरमा में संदीप सिंह की भूमिका पंजाबी फिल्मों के अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ कर रहे हैं।

सूरमा उनकी चौथी हिंदी फिल्म है।

दिलजीत ने हिंदी फिल्म डेब्यू २०१६ से उड़ता पंजाब से किया था।

पिछले साल उनकी एक फिल्म अनुष्का शर्मा के साथ फिल्लौर रिलीज़ हुई थी।

इसी साल, २०१८ में उनकी एक रियलिटी शो पर आधारित फिल्म वेलकम टू न्यू यॉर्क रिलीज़ हुई थी।

यह तीनों फ़िल्में दिलजीत दोसांझ को सफल शुरुआत नहीं देती थी।

उड़ता पंजाब फ्लॉप हुई थी।  फिल्म की स्क्रीन शाहिद कपूर, करीना कपूर खान और आलिया भट्ट भी शेयर कर रहे थे।

फिल्लौरी में उनकी भूमिका से ज़्यादा महत्वपूर्ण सूरज शर्मा की भूमिका थी।  फिल्म तो पूरी तरह से नायिका अनुष्का शर्मा की फिल्लौरी की थी।

वेलकम टू न्यू यॉर्क में वह एक गायक की भूमिका में थे, जिससे सफलता हमेशा दूर दूर ही रहती थी।  यह एक बेहद कमज़ोर फिल्म थी।

सूरमा उनके किरदार पर केंद्रित फिल्म है।

पूरी कहानी, पूरा परिदृश्य और कैनवास उनके संदीप सिंह पर ही केंद्रित होगा।

सूरमा में वह न केवल संदीप सिंह को जीवंत कर पाएंगे, बल्कि खुद को पंजाब का सूरमा साबित कर पाएंगे।


क्या चौथी बार सूरमा साबित होंगे दिलजीत दोसांझ ?

क्या सात साल बाद भैयाजी सुपरहिट होंगे ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें