Showing posts with label कुछ चटपटी. Show all posts
Showing posts with label कुछ चटपटी. Show all posts

Friday 16 June 2023

Bollywood क्यों बनाए Adipurush, क्यों करें कोई Prabhas !


 

#Adipurush देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि,




१- बॉलीवुड के निर्माताओं को हिन्दू धर्म या धार्मिक कथानकों पर फ़िल्में नहीं बनानी चाहिए. अर्थात, #NiteshTiwari को तत्काल #रामायण (#Ramayan) पर फिल्म बनाने से तौबा कर लेनी चहिए. राम और सीता की भूमिका के लिए रणबीर कपूर #RanbirKapoor और अलिया भट्ट #AliaBhrasht सर्वथा भ्रष्ट चुनाव है.





२- दक्षिण के सितारों को #OmRaut की फिल्म #Adipurush और इसके राम #Prabhas से सबक सीख कर बॉलीवुड की किसी भी फिल्म में काम नहीं करना चाहिए. यह लोग बॉलीवुड के सितारों का पक्ष लेने वाले जंतु है.





३- दर्शकों को बॉलीवुड की किसी भी धार्मिक फिल्म को पहले दिन पहले शो से ही नकार देना चाहिए.





४- बॉलीवुड के निर्माताओं की आदत हिन्दू धर्म का अपमान करने की बन चुकी है. उपयुक्त होगा यदि वह हिन्दू धर्म पर फिल्म बनाने के बजाय इस्लाम को पूजने वाली फिल्में बनानी चाहिए.





५- बॉलीवुड किसी भी तकनीक का सत्यानाश पीटने में सक्षम है. आदिपुरुष के #vfx इसे प्रमाणित करते है.

Saturday 6 May 2023

Aryan Khan के लिए Shahrukh Khan



पठान अभिनेता शाहरुख़ खान, अब अपने बेटे को नए ढंग से सिनेमा के परदे पर उतारने जा रहे हैं.




उनका यह नया ढंग, आर्यन के निर्देशक के रूप में दिखाई देगा. यह कोई पूरी लम्बाई की फिल्म नहीं, बल्कि छः कड़ियों वाली श्रंखला होगी.




इस श्रंखला का निर्माण शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के अंतर्गत किया जाएगा.




सोशल मीडिया पर छाई रिपोर्ट के अनुसार  इस श्रृंखला को स्टारडम शीर्षक के अंतर्गत बनाया जायेगा. इस श्रृंखला के लेखक निर्देशक आर्यन खान होंगे. स्टारडम भारतीय सिनेमा उद्योग पर आधारित होगी.




इस विवरण से ऐसा प्रतीत होता है कि शाहरुख़ खान अपने बेटे को लेकर काफी सुरक्षित कदम उठा रहे है. वह आर्यन खान को फिल्म बनाने का अनुभव देना चाहते है. उनके अनुभव के बाद, वह उन्हें अभिनेता के रूप में भी उतार सकेंगे.




आर्यन खान को श्रृंखला का निर्देशक भी केवल छः कड़ियों में बनाया गया है. इतनी कड़ियों में कंपनी को बहुत आर्थिक हानि भी नहीं होगी और आर्यन की प्रतिभा का भी पता चल जाएगा.




आर्यन को श्रृंखला लिखने के लिए अनुभव सामग्री शाहरुख़ खान ने ही जुटा दी होगी. अब यह आर्यन खान पर निर्भर करेगा कि वह अपने पिता और दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाते है.




रही बात एक विज्ञापन फिल्म की तो इस फिल्म में आर्यन खान अपने पिता के साथ अभिनय भी कर रहे थे और उन्हें निर्देशित भी कर रहे थे. शाहरुख़ खान के स्थापित ब्रांड पर यह विज्ञापन फिल्म प्रभावित करती थी. क्या आर्यन खान ऐसा ही प्रभाव श्रृंखला स्टारडम में भी कर पाएंगे?

Sunday 5 March 2023

Deepika Padukone नहीं हैं पहली ऑस्कर पुरस्कारों की भारतीय प्रस्तोता !

 


लोंस एंजेलस में, १२ मार्च (भारत में १३ मार्च की सुबह), ९५वे ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा की जायेगी. इन पुरस्कारों के प्रेसेंटर में एमिली ब्लंट, शमूएल एस जैक्सन, ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन, जनेले मोने, जोए सल्दाना, जेनिफर कांनेली और मेलिसा मैककार्थी के एशिया मूल के पाकिस्तानी ब्रितानी अभिनेता रिज़ अहमद भी होंगे.




इन प्रस्तुतकर्ताओं में, फिल्म पठान के बेशर्म रंग गीत से मशहूर हुई अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है. परन्तु, दीपिका पादुकोण ऑस्कर पुरस्कारों को प्रस्तुत करने वाली पहली प्रस्तोता नहीं. उनसे पहले, १९८० में भारतीय मॉडल पर्सिस खम्बाटा ऑस्कर के मंच पर उपस्थित थी.




उस समय तक, पर्सिस हॉलीवुड फिल्म स्टार ट्रेक (१९७९) में लेफ्टिनेंट लिया की भूमिका में अपने सर के बाल उतरवा लेने के कारण पूरी दुनिया में मशहूर हो चुकी थी.




पर्सिस के बाद, ऑस्कर पुरस्कारों में, ३६ साल बाद, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा २०१६ में प्रस्तुतकर्ता के रूप में उपस्थित थी.


Friday 25 November 2022

दरगाह के बाद काशीविश्वनाथ मंदिर में अजय देवगन

 


काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ की पूजा कर रहे बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अजय देवगन की यह तस्वीर देख कर, यह तो नहीं कहा जा सकता कि अजय देवगन की अक्ल ठिकाने आ गई. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने के बाद सीधे एक दरगाह में हाजिरी बजाने गए अजय देवगन के विरुद्ध कड़ी प्रतिक्रिया का परिणाम यह चित्र नहीं कहा जा सकता. अजय देवगन को फिल्म थैंक गॉड की असफलता के बाद अक्ल आ गई, ऐसा कहना भी उपयुक्त नहीं होगा.

 

 

 

 

 

 

इस चित्र को अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट @AjayDevgn पर लगाते हुए अजय देवगन ने लिखा- काशी विश्वनाथ के दर्शन 🔱 Been waiting for this for a very long time! हर हर महादेव। के भी गूढार्थ निकालने की आवश्यकता नहीं. यदि वह इस दर्शन की लम्बे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे तो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने के बाद दरगाह क्यों गए ?

 

 

 

 

 

इसलिए यह चित्र अजय देवगन के व्यवहार में किसी परिवर्तन का द्योतक नहीं है. बॉलीवुड के लोग अन्धविश्वासी होते है, उनकी सोच प्रचारात्मक होती है. वह किसी दरगाह या मंदिर में उस धर्म या पंथ से जुड़े लोगों के बीच छवि निखारने और प्रभावित करने की दृष्टि से जाते है. अजय देवगन की दरगाह और मंदिर यात्रा को इसी दृष्टि से देखा जाना चाहिए.

 

 

 

 

 

कुछ भी हो, अजय देवगन की थ्रिलर फिल्म दृश्यम २ हिट हो चुकी है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सैकड़ा जमा लिया है, वह भी केवल ७ दिनों में. १८ नवम्बर २०२२ को दृश्यम २ ने १५.३८ करोड़ बटोरे थे. इसके बाद, फिल्म का आंकडा लगातार बढ़ता चला गया. फिल्म ने २१.५९, २७.१७. ११.८७, १०.४८, ९.५५ और ८.६२ का कलेक्शन करते हुए कुल १०४.६६ करोड़ का कलेक्शन कर लिया. बॉलीवुड गदगद है कि अच्छे दिन आ गए. बॉलीवुड को शुभकामनाएं.

 

 

 

 

 

 

 

लेकिन, यह सफलता अजय देवगन के स्तर के अभिनेता के लिए सराहनीय नहीं. दृश्यम २ से पहले भी बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की कई फिल्मों ने बड़ा कारोबार किया है. जिस दिवाली पर इस साल अजय देवगन मार खाए, उन्होंने दोहरा शतक तक जमाया है. अजय देवगन बेजोड़ अभिनेता है. संवेदनशील अभिनय करने में उनका कोई सानी नहीं. पर वह इसके लिए भी मौलिक कथानक पर नहीं, रीमेक पर भरोसा कर रहे है. उनकी निर्देशित और अभिनीत फिल्म बाबा भी तमिल फिल्म कैदी की रीमेक है. इस प्रकार से तो वह रीमेक पर टिके अभिनेता साबित होते है.

 

 

 

 

 

अजय देवगन को रीमेक के बजाय मौलिक कथानकों पर फ़िल्में करनी होंगी. तभी वह बॉक्स ऑफिस और फिल्म उद्योग के अजय, देवगन अभिनेता साबित होंगे. 

Wednesday 19 October 2022

राम सेतु और थैंक गॉड पर भारी पड़ेगा ब्लैक एडम



Warner Bros. India का ड्वेन जॉनसन की सुपरहीरो फिल्म ब्लैक एडम को एक दिन पहले अर्थात कल २० अक्टूबर से प्रदर्शित किया जा रहा है. इस फिल्म को अंग्रेज़ी के अतिरिक्त तीन भारतीय भाषाओँ तेलुगु और तमिल में भी प्रदर्शित किया जा रहा है. इसे एक चतुर प्रयास कहा जा सकता है.

 

इस सप्ताह से दिवाली का सप्ताह प्रारम्भ हो रहा है. हालाँकि, बॉलीवुड की दो बड़ी फ़िल्में थैंक गॉड और राम सेतु दिवाली के बाद २५ अक्टूबर से प्रदर्शित हो रही है. परन्तु, दक्षिण की अधिकतर तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फ़िल्में २१ अक्टूबर से प्रदर्शित की जा रही है. इस लिहाज से हॉलीवुड का ब्लैक एडम एक कदम आगे है.

 

वास्तव में, हॉलीवुड फिल्में और अभिनेता ड्वेन जॉनसन ने भारत में बड़ी संख्या में दर्शक बटोरें है. उनकी एक्शन फंतासी सुपरहीरो फ़िल्में भारतीय दर्शकों को विशेष पसंद है. इसलिए, ऐसा दर्शक दिवाली के बाद की प्रतीक्षा नहीं करेगा. वह सामान्य भारतीय दर्शकों से भिन्न सोच वाला है. ऐसे दर्शक २० अक्टूबर को सिनेमाघरों में अवश्य जाना चाहेंगे.

 

ब्लैक एडम को दिवाली पर्व के प्रारम्भ होने से एक दिन पहले प्रदर्शित किया जाना लाभदायक हो सकता है. ब्लैक एडम सुपरहीरो फिल्म होने के साथ साथ ड्वेन जॉनसन की भी फिल्म है. इस फिल्म में ड्वेन का साथ एल्डिस हॉज, नूह केन्टीनो, सराह शाही, मरवान कंजरी, आदि दे रहे है. दर्शकों को, फिल्म में पूर्व जेम्स बांड पियर्स ब्रोसनन डॉक्टर फैट की भूमिका में दिखाई देंगे. इस फिल्म के निर्देशक जौमे कलेट- सेरा ने हाउस ऑफ़ वैक्स, रन आल नाईट, द कम्यूटर अरु जंगल क्रूज जैसी फ़िल्में बनाई है.

 

 ब्लैक एडम के प्रदर्शन के साथ अगर और यदि जुड़े हुए है. यदि ब्लैक एडम दर्शकों के बीच हिट हो गई तो थैंक गॉड और राम सेतु के सामने संकट खड़ा हो जायेगा. अपनी ओर छुट्टी के दर्शकों को आकर्षित करने के लिए ब्लैक एडम से २१ साबित होना होगा. अन्यथा, माउथ पब्लिसिटी वाले दर्शक डीसी कॉमिक्स के ब्लैक एडम  की तरफ खिसक जायेंगे.

Saturday 13 August 2022

क़ुरबानी तो बात बन जाए गायिका नाजिया हसन

 


आज से ४२ साल पहले, २० जून १९८० को, निर्माता निर्देशक फ़िरोज़ खान की फिल्म क़ुरबानी प्रदर्शित हुई थी. दो दोस्तों की दोस्ती और दुश्मनी की इस कहानी में फ़िरोज़ खान के साथ विनोद खन्ना और जीनत अमान प्रमुख भूमिका में थे.



इस फिल्म में क्लब डांसर बनी जीनत अमान पर एक गीत आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आये तो बात बन जाए फिल्माया गया था. इसी गीत में शोले के गब्बर सिंह अमजद खान ड्रम बजाते और गुलुक गुलुक करते दिखाई देते थे.



इस गीत को गाया था लन्दन में रहने वाली एक पाकिस्तानी गायिका नाजिया हसन ने. कुर्बानी और आप जैसा कोई गीत को बड़ी सफलता मिली थी. हालाँकि, नाजिया हसन का बात बन जाए कहना बिड्डू की तेज धुनों में बाप बन जाये सुनाई देता था.




इसके बावजूद नाजिया हसन और उसके भाई जोहेब हसन को बॉलीवुड ने हाथों हाथ लिया. इन दोनों के एल्बम निकले. उस समय नाजिया को पॉप क्वीन कहा जाता था. नाजिया ने कई बड़ी फिल्मो में गीत गाये. नाजिया की बदौलत कुछ अति साधारण पॉप गायकों में बॉलीवुड में आ कर चांदी काट ली.



१९९५ में नाजिया ने कराची के व्यापारी से निकाह पढ़ा लिया. पर उनका शादीशुदा जीवन बड़ा खराब बीता. एक तरफ वह पारिवारिक परेशानियों से जूझ रही थी, दूसरी ओर फेफड़े का कैंसर उन्हें सांस लेने की इजाजत नहीं देता था.



इस प्रकार से रोग और परिवार से जूझती नाजिया हसन ने १३ अगस्त २००० को मात्र ३५ साल की उम्र में इस संसार से विदा ले ली.

Tuesday 21 June 2022

बॉलीवुड के सिंगर एक्टर

 


भारतीय फिल्म उद्योग की शुरुआत के बाद से कई अभिनेताओं ने फिल्म निर्माण के कई विभागों में महारत हासिल की है। ऐसे कई अभिनेता हुए हैं जो न केवल अच्छे अभिनेता थे बल्कि विरासत में मिली प्रतिभा जैसे लेखन, फिल्म निर्माण, निर्देशन, संपादन और गायन में सफलता मिली है है। इंडस्ट्री में मल्टी टैलेंटेड लोगों की कमी नहीं है। विश्व संगीत दिवस पर जो हर साल 21 जून को मनाया जाता है, आइए बॉलीवुड के कुछ ऐसे युवा अभिनेताओं पर नज़र डालते हैं जो प्रतिभाशाली अभिनेता ही नहीं हैं, लेकिन एक अच्छे गायक के रूप में भी अपनी योग्यता साबित कर चुके हैं।



अपारशक्ति खुराना - बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता अपारशक्ति न केवल एक अच्छे अभिनेता हैं बल्कि वह अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज़ से जादू बिखेर सकते हैं। युवा अभिनेता ने कम उम्र में गाना शुरू कर दिया था, लेकिन विक्की डोनर के 2016 के हिट गीत 'इक वारी' के साथ पेशेवर रूप से संगीत में आ गए, जहां वह अपने बड़े भाई आयुष्मान खुराना के साथ सह-गायक थे। तब से अभिनेता ने कई हिट संगीत सिंगल गाने और कवर गाने जारी किए हैं।




ऋचा चड्ढा - बहुमुखी अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने गैंग्स ऑफ वासेपुर, मसान, फुकरे जैसी फिल्मों में अपने अभिनय कौशल को साबित करने के बाद दुनिया को यह दिखाकर अपनी प्रतिभा को अगले स्तर तक पहुंचाया कि वह भी अच्छा गा सकती हैं। अभिनेत्री ने 2018 में पंजाबी ट्रैक 'ग्वांडियन फ्रॉम डॉ. ज़ीउस' एल्बम 'ग्लोबल इंजेक्शन' के साथ शुरुआत की। संगीत प्रेमियों के बीच यह गाना तुरंत हिट हो गया था।




आयुष्मान खुराना - आयुष्मान बॉलीवुड में वर्तमान समय के सबसे अधिक मांग वाले अभिनेताओं में से एक हैं। बहु-प्रतिभाशाली अभिनेता एक के बाद एक फिल्म के जरिए अपने प्रशंसकों का दिल जीत रहे है। आयुष्मान ने विक्की डोनर के साथ एक गायक और अभिनेता के रूप में अपनी शुरुआत की, तब से अभिनेता अपने गाने गाते रहे और अपने छोटे भाई अपारशक्ति की तरह कुछ म्यूज़िक सिंगल गाने भी किए है।




सोनाक्षी सिन्हा - बॉलीवुड की असली सोना एक शानदार अदाकारा होने के अलावा एक खूबसूरत आवाज़ की धनी भी है। अभिनेत्री ने एक गायक के रूप में अपनी शुरुआत फिल्म तेवर से की, जिसमें उन्होंने बतौर अभिनेत्रि के रूप में अभिनय भी किया है। बाद में सोनाक्षी ने मुज़िक सिंगल 'आज मूड इश्कहोलिक है' जारी किया और अब तक चार फिल्मों में गाया है। अभिनेत्री एक अच्छी गायिका और अभिनेता होने के साथ-साथ एक अच्छी चित्रकार भी है।




टाइगर श्रॉफ - टाइगर श्रॉफ रेम्बो के भारतीय संस्करण है जो बॉलीवुड के एक बेहतरीन एक्शन स्टार अभिनेता के साथ साथ अच्छा गा भी सकते है। टाइगर ने अपने 2018 में 'उजबेलीवेबल' मुज़िक विडियो के साथ गायन की शुरुआत की। अभिनेता ने हाल ही में 'पूरी गल बात' नामक एक पंजाबी गीत के भी गया है। गीत के बोल और संगीत के लुक के कारण इस गाने को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली लेकिन उनके गायन को संगीत प्रेमियों ने खूब सराहा।




श्रद्धा कपूर - श्रद्धा न केवल शानदार अभिनय कर सकती हैं बल्कि मधुर गायन भी कर सकती हैं। श्रद्धा एक प्रशिक्षित शास्त्रीय गायिका हैं और उन्होंने फिल्म एक विलेन के साथ पेशेवर रूप से गायन की शुरुआत की, जहां उन्होंने हिट नंबर तेरी गलियां और उसके बाद बेजुबान इश्क और रॉक ऑन 2 में तीन गाने गाए। हम प्रतिभाशाली अभिनेत्री की गायन की शुभ कामना करते और और उनके और भी गाने सुनना चाहते हैं।




आलिया भट्ट - छोटी उम्र की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक आलिया भट्ट भी बी-टाउन के बेहतरीन गायकों की पढ़वी संभाली हैं। खूबसूरत अभिनेत्री ने समझावां, इक कुड़ी और हमसफर जैसे लोकप्रिय गाने गाए हैं। वह अक्सर टीवी रियलिटी शो में गाने को खूबसूरती से गुनगुनाती नज़र आती हैं।

Friday 17 June 2022

क्या सारा- आर्यन रीयूनियन ?



16 जून की रात, अनुमानों और अफवाहों की रात थी. अवसर था, जेडब्ल्यू मेरियट में कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया २ की सफलता के जश्न का.




इस जश्न में बॉलीवुड के सभी युवा सितारे कार्तिक आर्यन को बधाई देने आये. इस पार्टी मे सारा अली खान भी काफी बदन उघाडू पोशाक में आई थी.




स्टेज पर तमाम सितारे आ आ कर फोटो खिंचवा रहे थे. एक समय स्टेज पर आयुष्मान खुराना और कृति सेनन खड़े हुए थे. उसी समय सारा अली खान और कार्तिक आर्यन भी खड़े हुए दिखाई दिए.




निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल के दौरान कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के रोमांस की खबरें गर्म होती रहती थी. अब यह बात दीगर है कि यह खबरें फिल्म पूरी होने के साथ ख़त्म भी हो गई.




अब फोटोग्राफरो का क्या. उन्हें तो मसालेदार फोटो चाहिए. इसीलिए सब सारा अली खान और कार्तिक आर्यन से पास आइये पास आइये कहने लगे. कोई दूसरा रास्ता न देख कर इन दोनों ने साथ फोटो खिंचवा भी ली.




पर यह बिछुड़े परिंदों का मिलन नहीं था. लव आजकल का रोमांस फिल्म के प्रचार के लिए माना जाना चाहिए. पर क्या किया जाए इन दोनों के हाव भावों का जो काफी असहज थे.

Thursday 16 June 2022

ग्लैमरस सयानी गुप्ता का लज्जो अवतार !

 


ऊपर दो चित्र दिए गए है. पहला चित्र आगामी २४ जून को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म शेरदिल द पीलीभीत सागा की लज्जो का है.



क्या आप पहचान पाए कि यह कौन अभिनेत्री है. अब दूसरा चित्र देखिये. क्या आप पहचान पाए सयानी गुप्ता को.




जी हाँ, आप सयानी को ग्लैमर अवतार में सहज पहचान गए होंगे. पर सयानी गुप्ता प्रतिभाशाली और सशक्त अभिनय का सकने वाली अभिनेत्री है. उनकी विशेषता है कि वह अपनी भूमिका के लिए उसकी खाल में घुस जाती है. यानि वह निर्देशक-लेखक की कल्पना वाले चरित्र को कैमरा के सामने उतार देती है.



कदाचित अब आप पहचान गए होंगे. दूसरे चित्र में ग्लैमर अवतार में दिखाई दे रही सयानी गुप्ता ही दूसरे चित्र की लज्जो है.



सयानी गुप्ता को अपनी प्रतिभा के अनुरूपो अभिनय करना आता है. वह अपना शतप्रतिशत देने में विश्वास करती है. तभी तो वह सीरीज फॉर मोर शॉट्स प्लीज की दामनी से शेरदिल की लज्जो के किरदार में बिलकुल भिन्न दिखाई देती है.

Wednesday 4 May 2022

What if Doctor Strange in the Multiverse of Madness was made with a Bollywood starcast?



 

Marvel Studios’s most anticipated film Doctor Strange in the Multiverse of Madness has created a huge wave across India and audiences are rushing to book their tickets. It's bumper advance bookings 30 days before release- making this the first-ever such advance for any Hollywood release. While everyone is excited to watch Benedict Cumberbatch take you on a rollercoaster ride into the multiverse, we wonder which Bollywood actor would be the perfect match if the film was made in India.

 

 

Shahrukh Khan as Doctor Strange - Dr. Stephen Strange, who is witty, charming and an extremely gifted surgeon could be played perfectly by Bollywood’s Badshah Shahrukh Khan. The superstar has the right attitude to serve as the Sorcerer Supreme.

 

 

 

Kiara Advani as Wanda Maximoff - The humble person with the power to harness chaos magic, engage in telepathy and alter reality, the young actress Kiara Advani would make a perfect Wanda. Kiara portrays her generosity and stunning acting skills on the screen which m would make her the perfect match.

 

 

 

Anushka Sharma as Christine Palmer - As the love interest of Doctor Strange, Christine Palmer’s character of strong-headed counterpart would be played perfectly by leggy lass Anushka Sharma.

 

 Doctor Strange in The Multiverse of Madness in theatres in English, Hindi, Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam on May 62022.

 

Arshad Warsi as Wong - The quirk that Wong brings to the screen with his impeccable knowledge can only and only be pulled off by Arshad Warsi. The actor has time and again added a fresh twist to each of his characters and just thinking about it gets us excited to see Arshad as Wong.

 

 

 

Vicky Kaushal as Baron Mordo - Vicky Kaushal has the potential to carry out the serious role of Baron Mordo, and it would be interesting to see the chemistry between Shahrukh and Vicky.

 

 

 

Alia Bhatt as America Chavez- Alia Bhatt will fit the bill perfectly to play a character that can travel through the multiverse, and a new introduction to MCU, America Chavez. Her youthfulness and the skill of transforming herself into any character would add to the character. 

Friday 22 April 2022

ओरिजिनल #Jersey के नानी से मिली मृणाल ठाकुर




तेलुगु फिल्म जर्सी के हिंदी रीमेक में विद्या के रूप में अपने सीमित लेकिन प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए मृणाल ठाकुर को पहले से ही प्रशंसा मिल रही है, लेकिन ओरिजिनल फिल्म के लीड स्टार के साथ एक आकस्मिक लेकिन बिल्कुल प्यारी मुलाकात हुई। तेलुगु सुपरस्टार नानी मृणाल से हैदराबाद में शूटिंग के दौरान मिलीं, जहां वह दुल्कर सलमान के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। 




अभिनेत्री नम्रता से मंत्रमुग्ध थी और नानी ने मृणाल और शाहिद अभिनीत फिल्म के रीमेक के लिए अपनी उत्तेजना भी साझा की। फिल्म जो आज पूरे भारत में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। यह तेलुगु फिल्म की रीमेक है जिसमें नानी और श्रद्धा के प्रदर्शन ने मृणाल को रीमेक का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया। संयोग से ओरिजिनल फिल्म के 3 वर्षों बाद, और रीमेक दोनों एक ही समय पर रिलीज़ हुई जिसे गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्दर्शित किया हैं। 




मृणाल ने कहा, “नानी बहुत विनम्र और इतने प्यारे थे। यहां तक कि उन्होंने मेरे साथ रीमेक देखने के लिए अपना उत्साह भी साझा किया और मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि वह इसके बारे में क्या सोचते हैं। जब मैंने ओरिजिनल फिल्म देखी, तो श्रद्धा और उनके प्रदर्शन ने मुझे इस फिल्म में काम करने के लिए प्रेरित किया। इसलिए मुझे खुशी है कि मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से मिली।"

#jersey @mrunalthakur @nameisnani

Monday 3 January 2022

कई भाषाओं में फ़िल्में

रणवीर सिंह की क्रिकेट पर कबीर खान निर्देशित फिल्म ’८३ हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी प्रदर्शित होगी.

करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म लाइगर से तेलुगु फिल्मों के युवा सितारे विजय देवेराकोंडा का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है. पर उनकी यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी प्रदर्शित की जायेगी.


संजय लीला भंसाली की पीरियड फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी हिंदी के अलावा तमिल में भी प्रदर्शित हो सकती है.


भारत की पहली फंतासी ट्राइलॉजी फिल्म ब्रह्मास्त्र हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में डब कर प्रदर्शित की जायेगी.


एस एस राजामौली की दक्षिण के स्वतंत्रता संग्राम पर फिल्म आर आर आर को अखिल भारतीय स्वरुप देने के लिए हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी प्रदर्शित किया जाएगा.


कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ का अगला चैप्टर केजीएफ़ चैप्टर २ हिंदी सहित कन्नड़, मलयालम और तेलुगु भाषाओं में भी प्रदर्शित हो सकेगी.


कन्नड़ फिल्म अभिनेता किच्चा सुदीप की फिल्म विक्रांत रोणा एक किस्म का कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है. यह फिल्म कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम सहित १४ भाषाओँ में प्रदर्शित की जायेगी.


प्रभास की फ्रिल्म राधे श्याम हिंदी और तेलुगु भाषाओँ में प्रदर्शित होगी.


ताज होटल पर २६/११ के हमलों में कमांडो कार्यवाही पर फिल्म मेजर को भी हिंदी और तेलुगु में प्रदर्शित किया जाएगा.


माधवन की फिल्म राकेट्री द नाम्बी इफ़ेक्ट हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और इंग्लिश में प्रदर्शित होगी.


प्रभास की फिल्म सालार हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलायलम में प्रदर्शित की जायेगी.


प्रभास की एक अन्य फिल्म आदिपुरुष हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओँ में प्रदर्शित होगी.