Showing posts with label रिलीज़ डेट. Show all posts
Showing posts with label रिलीज़ डेट. Show all posts

Sunday 6 February 2022

हिंदी में भी रिलीज़ होगी पुनीत राजकुमार @PuneethRajkumar की फिल्म #James

 


कन्नड़ फिल्म अभिनेता पुनीत राजकुमार की अंतिम फिल्म जेम्स कन्नड़ के अतिरिक्त हिंदी, मलयालम, तमिल और तेलुगु में भी प्रदर्शित होगी.



कन्नड़ सुपरस्टार डॉक्टर राजकुमार के बेटे पुनीत की मृत्यु २९ अक्टूबर २०२१ को हो गई थी. कर्णाटक में पुनीत की मृत्यु हादसे के समान थी.



उन्हें सम्मान देने के लिए कर्णाटक के फिल्म वितरकों ने यह निर्णय लिया है कि कर्णाटक में १७ से २३ मार्च तक कोई भी दूसरी फिल्म प्रदर्शित नहीं की जायेगी. क्योंकि १७ अप्रैल को ही पुनीत राजकुमार की सैनिक भूमिका वाली फिल्म जेम्स प्रदर्शित हो रही है.



परन्तु, इस प्रकार से यह फिल्म हिंदी बेल्ट में रणबीर कपूर की शमशेरा और अक्षय कुमार की बच्चन पाण्डेय से टकराएगी.



फिल्म जेम्स के सॅटॅलाइट राइट्स १५ करोड़ में खरीदे गए हैं, जो किसी कन्नड़ फिल्म के लिए सबसे अधिक है.



जेम्स की निर्माण के दौरान ही पुनीत राजकुमार की मृत्यु हो चुकी थी. इसलिए उनकी डबिंग, उनके भाई शिवन्या राजकुमार ने की है.



अपनी एक फिल्म के चरित्र अप्पू के नाम से लोकप्रिय पुनीत की फिल्म जेम्स का टीज़र ११ फरवरी को ठीक ११ बज कर ११ मिनट पर रिलीज़ किया जाएगा. पुनीत की जेम्स की नायिका प्रिया आनंद और निर्देशक चेतन कुमार है.

Wednesday 2 February 2022

#Gangubai Kathiawadi का ट्रेलर ४ फरवरी को




काठियावाड़ की एक सीधी सादी लड़की गंगा, जिसे भाग्य काठियावाड़ से बॉम्बे ले आया. देखते ही देखते वह अपराध के दलदल में फंस गई.



बाद में वह गैंगस्टर से कमाठीपुरा के कोठे की मालकिन बन गई. वह कठोर थी. पर अपने कोठे की तवायफों कि संरंक्षक भी. मजाल की कोई उसकी लडकियों की तरफ बिना इजाजत नज़र डाल सके. ]वह इतनी दबंग थी कि वह करीम लाला को उसके अड्डे में घुस कर फटकार चुकी थी. 



काठियावाड़ की गंगा को हुसैन जैदी ने अपनी किताब माफिया क्वींस ऑफ़ मुंबई के पन्नो में समेटा. अब इसी गंगुबाई पर निर्देशक संजय लीला भंसाली ने फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी का निर्माण किया है. 



उनकी फिल्म की गंगुबाई अभिनेत्री अलिया भट्ट बनी हैं. क्या अलिया भट्ट इस किरदार को रुपहले परदे पर अमर कर पाएंगी?



अजय देवगन, शांतनु महेश्वरी, विजय राज़, इंदिरा तिवारी, सीमा पाहवा, आदि की भूमिकाओं से सजी वाली यह फिल्म आख़िरकार २५ फरवरी २०२२ को प्रदर्शित हो रही है. फिल्म का ट्रेलर ४ फरवरी को रिलीज़ किया जाएगा..

Wednesday 20 October 2021

डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस ६ मई २०२२ को



न्यूयॉर्क का दम्भी न्यूरोसर्जन डॉक्टर स्टेफेन स्ट्रेंज एक कार  दुर्घटना  में अपना हाथ बुरी तरह से चोटिल कर बैठता है. पर इस चोट के बाद, उसके चोटिल हाथ में अनोखी शक्तियां आ जाती है. उधर काठमांडू नेपाल में, एक पुस्तकालय से एक जादूगर लाइब्रेरियन की हत्या का कुछ प्राचीन आध्यात्मिक पुस्तके चुरा ले जाता है. डॉक्टर स्ट्रेंज को जादूगर की असुरी शक्तियों का सामना करना पड़ता है.


डॉक्टर स्ट्रेंज टाइटल वाली यह फिल्म ४ नवम्बर २०१६ को प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म का सीक्वल डॉक्टर स्ट्रेंज २ की रिलीज़ २५ मार्च २०२२ से बढ़ा कर ६ मई २०२२ कर दी गई है.


इस सीक्वल फिल्म में डॉक्टर स्ट्रेंज की भूमिका में बेनेडिक्ट कम्बरबैच जादुई ताकतों से टकराते दिखाई देंगे. डॉक्टर स्ट्रेंज का निर्देशन स्कॉट डेरिक्सन ने किया था. पर सीक्वल फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस की कमान सिम रेमी को थमाई गई है.


डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की २८वी फिल्म है.


Sunday 3 October 2021

विचित्र अवतार में Kartik Aryan की Bhool Bhulaiya 2


 

सिनेमाघरों पर लगी रोक के उठाने के बाद फिल्मों के प्रदर्शन की तिथियों का जो सिलसिला शुरू हुआ है, उसमे कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया २ भी शामिल हो गई है।  इस फिल्म को २५ मार्च २०२२ को प्रदर्शित किये जाने की योजना है।

 

 

 

भूल भुलैया २, अक्षय कुमार की २००७ में प्रदर्शित हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया की अगली कड़ी बताई जा रही है। भूल भुलैया उस साल की बड़ी हिट फिल्मों में शामिल थी। इस फिल्म में अमीषा पटेल और विद्या बालन उनकी सह भूमिकाओं में थी। फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था।

 

 

 

पर फिल्म भूल भुलैया २ को बिलकुल नए चेहरों और कहानी के साथ बनाया गया है।  इस फिल्म को अनीस बज्मी निर्देशित कर रहे हैं।  अनीस की अपनी निर्देशन शैली है, जो प्रियदर्शन की शैली से मेल नहीं खाती।  फिल्म में कार्तिक आर्यन की भूमिका भी काफी अलग सी लगती है। उनकी फिल्म का जो फर्स्ट लुक जारी हुआ है, उसमें कार्तिक आर्यन पूर्णिमा की रात में एक गुम्बद पर बैठे नज़र आ रहे हैं। उनकी चारों ओर कौवे मंडरा रहे हैं।  इससे ऐसा प्रतीत होता है कि कार्तिक आर्यन भूत पकड़ने वाले तांत्रिक के अवतार में दिखाई देंगे।

 

 

 

भूल भुलैया २ मे अक्षय कुमार की उपस्थिति पर थोड़ा संदेह है।  पर उन्होंने अनीस बज़्मी के साथ वेलकम और सिंह इज किंग जैसी हिट फिल्मे दी है।  इसलिए वह अनीस बज़्मी के लिए फिल्म में मेहमान भूमिका में दिखाई दे सकते हैं।  पर फिल्म में किआरा अडवाणी, कार्तिक की नायिका की भूमिका में होंगी।  तब्बू की भूमिका तो बेहद विशेष बताई जा रही है।

Saturday 2 October 2021

अब १७ दिसंबर को #AlluArjun की #PushpaTheRise

 


अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल के प्रशंसकों के पास खुश होने की एक खास वजह है और वह यह है कि उनके फेवरेट स्टार्स की फिल्म 'पुष्पा - द राइज' की रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है। सुकुमार द्वारा निर्देशित और मुत्तमसेट्टी मीडिया के सहयोग से मैथ्री मूवी मेकर्स के नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर द्वारा निर्मित, एक्शन-ड्रामा-थ्रिलर 17 दिसंबर, 2021 को रिलीज़ होगी।

 

 

सोशल मीडिया पर फ़िल्म के पोस्टर, फर्स्टलुक, और पहला गाना रिलीज़ होने के बाद  लोगों में इस आगामी फिल्म के प्रति उत्सुकता और भी बढ़ गई है। निर्देशक सुकुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसमें पहली बार आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी नज़र आयेगी। वर्ष के अंत में रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में आइकॉन स्टार, सुकुमार, और देवी श्री प्रसाद की ये तिकड़ी तीसरी बार एक साथ काम करते हुए नज़र आए। अल्लू अर्जुन स्टारर का दूसरा हिस्सा साल 2022 में रिलीज़ किया जायेगा।

 

 

मैथ्री मूवी मेकर्स के नवीन यरनेनी और वाई. रवि शंकर संयुक्त रूप से कहते हैं, “हमने हमेशा से यही प्रयास किया है कि दर्शकों को मनोरंजन प्रदान करें और थिएट्रिकल रिलीज के अनुभव को यादगार बनाऐं। हमें उम्मीद है कि फिल्म पुष्पा: द राइज में दर्शकों को एक्शन, रोमांस और इमोशन पसंद आएंगे। यह एक ऐसी फिल्म है जो एक अद्वितीय कहानी को दर्शाती है। भारतीय सिनेमा में ऐसी कहानी अब तक दिखाई नहीं गई हैं। हम अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के प्रशंसकों के साथ रिलीज की तारीख साझा कर बेहद उत्साहित हैं। ”

 

 

मुत्तमसेट्टी मीडिया के सहयोग से मैथ्री मूवी मेकर्स के नवीन यरनेनी और वाई रवि शंकर द्वारा निर्मित, सुकुमार द्वारा निर्देशित और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल द्वारा अभिनीत, , पुष्पा द राइज़ 17 दिसंबर 2021 को रिलीज़ होगी।

Thursday 30 September 2021

क्या गंगुबाई काठियावाड़ी के लिए मनहूस साबित होगा पहला शुक्रवार या जर्सी ?



संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी अगले साल ६ जनवरी २०२२ को प्रदर्शित होगी।  इस फिल्म में अभिनेत्री आलिया भट्ट, शीर्षक भूमिका यानि गंगूबाई की  भूमिका कर रही है।  यह फिल्म मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा की बाई गंगूबाई के  जीवन पर आधारित है।  १९६० के दशक में गंगूबाई, कमाठीपुरा के कोठे को चलाती थी। इसलिए उन्हें गंगूबाई कोठेवाली कहा जाता था।  लेकिन, भंसाली ने इसे काठियावाड़ी कहा है।

 

एक प्रकार से गंगूबाई काठियावाड़ी, २०२२ की पहली फिल्म बनने जा रही है।  यह एक साहसिक फैसला लगता है।  क्योंकि, बॉलीवुड फिल्म  इंडस्ट्री पहले शुक्रवार की मनहूसियत का साया पड़ा है। फिल्म निर्माताओं में यह अन्धविश्वास है कि किसी साल के पहले शुक्रवार को प्रदर्शित होने वाली फिल्म बुरी तरह से असफल होती है।  अनिल  कपूर की बुलंदी और आमिर खान की फिल्म मेला की असफलता इसे पुख्ता करती है।


परन्तु, कही ऐसा लगता है कि यह फिल्म उद्योग की खुद की असुरक्षा ज्यादा है।  अगर कोई अच्छी फिल्म पहले शुक्रवार प्रदर्शित होगी तो ज़रूर हिट होगी।  रानी मुख़र्जी और विद्या बालन की फिल्म नो वन किल्ड जेसिका की सफलता इसका प्रमाण है।  ऐसे कुछ अन्य उदाहरण हैं।  पर बॉलीवुड असफल फिल्मों के असफलता से ज़्यादा घबराता है।


अब चूँकि, संजय लीला भंसाली गंगूबाई काठियावाड़ी को ६ जनवरी को प्रदर्शित कर रहे हैं तो यह उनके अपने प्रोडक्ट पर विश्वास को इंगित करता है।  संजय को विश्वास है कि उनकी फिल्म इतनी मनोरंजक बनी है कि दर्शक इसे देखने सिनेमाघरों तक जरूर आएगा।


वैसे इसे संजय लीला भंसाली की मज़बूरी भी  कही जा सकती है।  वह अपनी  गंगूबाई को रिलीज़ करें भी तो कब! तमाम अनुकूल तिथियां ब्लॉक हो गई है।  रोज नए नए टकराव सुनने को मिल रहे हैं।  गंगूबाई, अजय देवगन के बावजूद आलिया भट्ट पर निर्भर नायिका प्रधान फिल्म है। इसे बड़े नायकों की फिल्मों के मुक़ाबले दर्शक बहुत काम मिल सकते हैं।  ऐसे में फर्स्ट फ्राइडे जिंक्स ही, गंगूबाई काठियावाड़ी को सूट कर सकता है।


परन्तु  यहाँ भी पेंच है।  ६ जनवरी या इसके आगे पीछे कोई दूसरी नायक प्रधान फिल्म प्रदर्शित हो सकती है।  ३१ दिसंबर २०२१ को प्रदर्शित हो रही, आलिया भट्ट के शानदार साथी शाहिद कपूर की क्रिकेट पर फिल्म जर्सी, उनकी पिक्चर खराब कर सकती है।  खबर गर्म है कि एसएस राजामौली की पीरियड फिल्म आर आर आर को ७ जनवरी २०२२ को  प्रदर्शित किया जाए।  ऐसे में परदे पर गंगूबाई का कोठा आबाद  होने से पहले ही उजाड़ जायेगा।


Wednesday 29 September 2021

बकरीद २०२२ में #EkVillainReturns



सेक्सी दिशा पाटनी जब यह कहती है कि इस बार ईदी विलेन देगा. तारिख आप याद रखना’ तो तारिख आसानी से याद हो जाती है कि ८ जुलाई २०२२ को हिट एक विलेन सीरीज में दूसरी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स की वापसी हो रही है.


एक विलेन रिटर्न्स, २०१४ में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म एक विलेन की सीक्वल फिल्म है, जो ८ साल के लम्बे अंतराल के बाद प्रदर्शित हो रही है. एक विलेन में विलेन रितेश देशमुख थे. फिल्म के नायक सिद्धार्थ मल्होत्रा थे और श्रद्धा कपूर फिल्म की नायिका थी. फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था.


एक विलेन रिटर्न्स का निर्देशन भी मोहित सूरी ही कर रहे हैं. लेकिन, एक विलेन नाम के साथ रिटर्न्स जोड़ने वाली इस फिल्म में सब कुछ बदला हुआ है.


फिल्म में एक नहीं दो विलेन प्रकार के विलेन होंगे. यह विलेन जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर के रूप में होंगे. इनकी नायिका की जिम्मेदारी तारा सुतारिया और दिशा पाटनी के नाज़ुक कन्धों पर है.

@SonyPicsIndia की फिल्म #Venom : Let There Be Carnage अब १४ अक्टूबर को



सोनी पिक्चरस इंडिया की हॉरर फिल्म #Venom Let Thre Be Carnage अमेरिका में १ अक्टूबर को रिलीज़ होने के दो सप्ताह बाद भारत में रिलीज़ हो रही है. पहले यह फिल्म १५ अक्टूबर से प्रदर्शित होनी थी. लेकिन इसे अब एक दिन पहले यानी १४ अक्टूबर को प्रदर्शित कर दिया जाएगा.

 

#Venom : Let There Be Carnage २०१८ में प्रदर्शित फिल्म Venom के आगे की कहानी है. # Marvel Comics के सुपर हीरो पर इस फिल्म की कहानी पत्रकार एडी ब्रोक के अपने वेनम के साथ ही अपनी पत्रकारिता पर ध्यान लगाने के लिए किये गए प्रयत्नों के कारण एक सीरियल किलर से जूझने की कहानी है.

 

Venom : Let There Be Carnage का निर्देशन #Andy Serkis ने किया है. इस फिल्म में वेनम की भूमिका में अभिनेता #Tom Hardy हैं.

 

जहाँ, वेनम पूरे भारत में १४ अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है. वहीँ यह फिल्म महाराष्ट्र में सिनेमाघर खुलने के उपरांत २२ अक्टूबर को प्रदर्शित होगी.

 

दर्शक इस फिल्म को अपनी भाषा यानि अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और तेलुगु में भी देख सकेंगे. Venom : Let There Be Carnage आम तौर पर सामान्य परदे पर देखने के अलावा 3D, IMAX, 4DX में भी देख सकेंगे.

#Allu Arjun की #Pushp The Rise में #Rashmika Mandana का पोस्टर



तेलुगु फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन की पहली अखिल भारतीय आकर्षण वाली फिल्म पुष्प का पहला हिस्सा, पुष्प द राइजतेलुगु,तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं के अलावा हिंदी में भी प्रदर्शित हो रही है।


आज इस फिल्म का पहला फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ है। इस पोस्टर में अभिनेत्री रश्मिका मंदना ग्रामीण वेशभूषा में श्रृंगार करती नज़र आती है।  पुष्पा द राइजिंग में, रश्मिका मंदना श्रीवल्ली की भूमिका कर रही हैं। श्रीवल्ली रायलसीमा आंध्र प्रदेश की रहने वाली है।


पुष्पा के नायक अल्लू अर्जुन है।  यह उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी।  फिल्म का कथानक  लाल चन्दन की तस्करी की पृष्ठभूमि पर है।  अल्लू अर्जुन तस्कर पुष्पराज की भूमिका में है।  यह फिल्म अल्लू अर्जुन की स्टाइल में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म है।


सुकुमार  द्वारा निर्देशित फिल्म पुष्प द राइजिंग से मलयालम फिल्म अभिनेता फहाद फाजिल का तेलुगु फिल्म डेब्यू हो रहा  है। हिंदी दर्शक भी फहाद को पहली बार बड़े परदे पर देखेंगे। फिल्म में जगपति बाबू, प्रकाश राज, अनुसूया, अदि भी शामिल हैं।


यहाँ बताते चलें कि रश्मिका मंदना के हाथ में दो  बॉलीवुड  फ़िल्में भी हैं।  स्पाई थ्रिलर फिल्म  मिशन मजनू का निर्देशन शांतनु बागची ने किया है।  फिल्म के नायक सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं।  इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। रश्मिका की  दूसरी बॉलीवुड फिल्म गुडबाय कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।  विकास  बहल निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता की अहम् भूमिकाये हैं।


अल्लू अर्जुन की पहली हिंदी फिल्म पुष्प द राइजिंग क्रिसमस वीकेंड पर २४ दिसंबर २०२१ को प्रदर्शित होगी।  उस समय इस फिल्म का टकराव रणवीर सिंह की क्रिकेट पर फिल्म '८३ से होगा।  

Tuesday 15 June 2021

Akshay Kumar की Bell Bottom २७ जुलाई को !


अक्षय कुमार की जासूसी थ्रिलर फिल्म बेल बॉटम २७ जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. पहले इस फिल्म के हाइब्रिड रिलीज़ होने की खबर थी. लेकिन, जब निर्माताओं ने यह देखा कि कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार हो रहा है और सिनेमाघरों को लॉक डाउन से पूरी तरह से छूट मिल सकती है तो उन्होंने फिल्म को ओटीटी के साथ साथ रिलीज़ करने के स्थान पर केवल सिनेमाघरों में रिलीज़ किये जाने का निर्णय लिया.


बेल बॉटम की रिलीज़ का हिंदी फिल्मों के लिए विशेष महत्त्व है. विशेष तौर पर प्रदर्शन के क्षेत्र में यह बड़ी फिल्मों की वापसी जैसा है, जो सिनेमाघरों में दर्शकों को वापस ला सकती है. हालाँकि, सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई को ओटीटी के साथ साथ सिनेमाघरों में सीमित पर्दों मे प्रदर्शित किया गया था. लेकिन, यह प्रयोग असफल रहा था. इसके बावजूद निर्माताओं के साथ साथ फिल्म प्रदर्शकों को भी लगता है कि अक्षय कुमार दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लायेंगे.


बेल बॉटम की विशेष बात यह है कि फिल्म की शूटिंग महामारी के दौरान ही पूरी की गई थी. फिल्म की कहानी १९८० के दशक की एक सच्ची घटना पर है. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक व्यवसाई की भूमिका में थे, जो अंडरकवर एजेंट भी है.


वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा अडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल अडवाणी की निर्मित फिल्म बेल बॉटम में अक्षय कुमार का साथ वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता दे रही हैं. फिल्म को असीम आरोरा और परवेज़ शैख़ ने लिखा है. फिल्म के निर्देशक रंजित एम् तिवारी हैं. रंजित की पहली फिल्म लखनऊ सेंट्रल थी, जो २०१७ में प्रदर्शित हुई थी.

Tuesday 23 March 2021

बबलू बैचलर (Babloo Bachelor) १६ अप्रैल से !



रफत फिल्म्स की फिल्म बबलू बैचलर Babloo Bachelor) १६ अप्रैल को प्रदर्शित की जा रही है. नाम से ज़ाहिर इस कॉमेडी फिल्म में शर्मन जोशी (Sharman Joshi) शीर्षक भूमिका कर रहे हैं.


Babloo Bachelor की कहानी भी उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि लिए हुए हैं. बबलू के माँ-पिता उसकी शादी का ख्वाब देख रहे हैं. लेकिन, बबलू को कोई भी लड़की नहीं जमती. वह एक के बाद एक, सभी को मना कर देता है. तब मिलती है पूजा चोपड़ा.(Pooja Chopra) बबलू उसे पसंद करता है. पर वह पहले से ही किसी दूसरे से प्यार करती है. वह अपना कौमार्य भी खो चुकी है. क्या पूजा, बब्लू यानि शर्मन जोशी से शादी करेगी?


निर्माता अजय राज्वानी की फिल्म बबलू बैचलर के निर्देशक अग्निदेव चटर्जी हैं. इस फिल्म में पूजा चोपड़ा के अलावा तेजश्री प्रधान, राजेश शर्मा और महेश चन्द्र देवा की भूमिकाये भी अहम् है.  

Monday 22 March 2021

दीवाली में भारत-पोलैंड सहकार फिल्म No Means No


भारत और पोलैंड के सहकर से बनी पहली फिल्म नो मीन्स नो इस साल दीवाली में रिलीज़ होने जा रही है. विकाश शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी में एक्शन ड्रामा और थ्रिल है.


पूर्वी भारत का एक युवा राज अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद पोलैंड की एक युवती कासिया के साथ प्रेम करने लगता है. इस सीधी-सादी प्रेम कहानी में पेंच है, उतार चढ़ाव है, रहस्य है और एक्शन भी है.


फिल्म नो मीन्स नो से ध्रुव वर्मा का अभिनेता के रूप में प्रवेश हो रहा है. उनकी नायिका पोलिश अभिनेत्री नतालिया बाक हैं.


अन्य भूमिकाओं में सिल्विया चेक, गुलशन ग्रोवर, नीतू चन्द्र, शरद कपूर, नाजिया हुसैन हैं. यह फिल्म एकाधिक भाषाओं में ५ नवम्बर २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी.

Thursday 18 March 2021

Arjun Kapoor और Parineeti Chopra की सदीप और पिंकी फरार !


संदीप और पिंकी फरार के निर्माता, निर्देशक और लेखक खोसला का घोसला वाले दिबाकर बनर्जी है. फिल्म का वितरण के अधिकार यशराज फिल्म्स के पास है. इसके बावजूद यह फिल्म पिछले साल के शुरू में क्या, उससे काफी पहले से रिलीज़ नहीं हो सकी. कई बार प्रदर्शन की तिथियाँ बदली.


आखिरकार, अब यह फिल्म कल १९ मार्च से प्रदर्शित होने जा रही है. इशकजादे (२०१२) की अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा की जोड़ी की ब्लैक कॉमेडी फिल्म संदीप और पिंकी फरार की कहानी हरियाणा पुलिस की एक कर्मचारी और कॉर्पोरेट जगत के एक युवा के बीच अविश्वास, टकराव और परस्पर नफ़रत से पैदा प्रेम कहानी भी है.


कम बजट के बावजूद इशकजादे बड़ी हिट फिल्म बनी थी. इस जोड़ी की छः साल बाद रिलीज़ फिल्म नमस्ते लन्दन धुल चाट गई थी. क्या संदीप और पिंकी फरार इस जोड़ी की दूसरी हिट फिल्म साबित होगी ?

Sunday 31 January 2021

होली का आनंद लेगी Akshay Kumar की सूर्यवंशी !

सिनेमाघरों को १०० प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ खोले जाने की अनुमति मिली। 

सूर्यवंशी २०२१ की पहली बड़े बजट की बॉलीवुड फिल्म हो सकती है। 

सूर्यवंशी २६ मार्च को रिलीज़ होगी। 


भारत सरकार ने जैसे ही सिनेमाघरों को १०० प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी, बॉलीवुड के बड़े सितारों ने करवटें लेनी शुरू कर दी। हालाँकि दक्षिण के सितारों ने अपनी फिल्मों को पचास प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ ही प्रदर्शित करना शुरू कर दिया था।



अब बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की झाड पोंछ भी शुरू हो चुकी है। अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी और रणवीर सिंह की विश्वकप १९८३ जीतने की दास्ताँ पर फिल्म ८३ के मार्च और अप्रैल में रिलीज़ किये जाने की अफवाहें गर्म है।



अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज़ सबसे आगे है। अगर कुछ अनहोनी न हुई तो रोहित शेट्टी के निर्देशन में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ अभिनीत कॉप एक्शन फिल्म सूर्यवंशी २६ मार्च को प्रदर्शित हो जायेगी। हालाँकि, अभी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।



बताते चलें कि सूर्यवंशी को मूल रूप में २४ मार्च २०२० को प्रदर्शित किया जाना था। लेकिन, कोरोना महामारी के कारण सिनेमाघरों में लॉक डाउन घोषित कर दिया गया। अब अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी होली के त्यौहार के बाद प्रदर्शित की जा सकती है। क्या यह फिल्म अक्षय कुमार को २०२१ की पहली सफलता देगी ?  

Friday 29 January 2021

१३ मई को रिलीज़ होगी वेंकटेश की Narappa



 एक्टर वेंकटेश की तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म नारप्पा एक दलित परिवार की कहानी. वह किस प्रकार से एक अमीर जमीदार के अत्याचारों के खिलाफ किस तरह खडा होता है. इस फिल्म में नारप्पा की प्रमुख भूमिका वेंकटेश ने की है. श्रीकांत अडाला निर्देशित इस फिल्म में नारप्पा की पत्नी सुन्दराम्मा की भूमिका में प्रियमणि हैं. अन्य भूमिकाओं में कार्तिक रत्नम और प्रकाश राज हैं.



इस फिल्म में दो पोस्टर जारी करने के साथ साथ फिल्म को १४ मई २०२१ को प्रदर्शित किये जाने की भी घोषणा की गई.

Monday 4 January 2021

शकीला के बाद, मैडम चीफ मिनिस्टर को डुबोयेगी ऋचा चड्डा (Richa Chadda)!



ऋचा चड्डा (Richa Chadda) की बायोपिक फिल्म शकीला ऎसी फिल्म थी, जो सबसे उपजाऊ क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ हुई थी. लेकिन, क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ होने के बावजूद शकीला का पहले दिन का कारोबार २५ लाख में सिमट गया. इसके ज़्यादातर शो कैंसिल करने पड़े. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी. अब ऋचा चड्डा की एक दूसरी फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर गणतंत्र दिवस साप्ताहांत में प्रदर्शित की जानी है. इस दिन, किसी अक्षय कुमार या हृथिक रोशन की फिल्म के रिलीज़ किये जाने की कोई खबर नहीं है, इसलिए उम्मीद यही की जा रही है कि मैडम चीफ मिनिस्टर सोलो फिल्म के रूप में ही प्रदर्शित होगी. फिल्म के निर्देशक जॉली एलएलबी सीरीज की दो फिल्मों के निर्देशक सुभाष कपूर है. फिल्म में सौरभ शुक्ल, मानव कौल और अक्षय ओबेरॉय भी है. लेकिन, किसी भी यह विश्वास नहीं हो पा रहा कि यह मैडम चीफ मिनिस्टर बॉक्स ऑफिस पर डूबेगी नहीं. किसी भी फिल्म को डुबोने के लिए इस भोली पंजाबन का होना ही काफी है. तो इंतज़ार कीजिये २२ जनवरी २०२१ को मैडम चीफ मिनिस्टर का बॉक्स ऑफिस पर डूबने का!

Thursday 24 December 2020

राम गोपाल वर्मा की 12 'O'Clock अन्दर का भूत


रामगोपाल वर्मा की साइकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर फिल्म 12 'O'Clock अन्दर का भूत भय को इंसान के दिमाग तक ले जाने की कोशिश है. रामगोपाल वर्मा को  गैंगस्टरो के अलावा हॉरर को परदे पर उतारने का शौक है. उनकी नई फिल्म १२'' clock अन्दर का भूत ऐसा ही एक प्रयास है. ख़ास बात यह है कि फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती भी हैं. वह फिल्म में एक मनोचिकित्सक की भूमिका कर रहे हैं.


मिथुन की यह फिल्म २०१७ में उडी एक अफवाह का परिणाम है. मिथुन चक्रवर्ती रामगोपाल वर्मा को उनके जन्मदिन की बधाईयाँ देने उनके घर गए थे. जब वह वापस आये तो यह खबर सुर्ख हो गई कि रामगोपाल वर्मा उनेक साथ एक सबसे भयावनी हिंदी फिल्म बनाने जा रहे है. हालाँकि, रामगोपाल वर्मा के कैंप से इसका खंडन कर दिया गया. उस समय रामगोपाल वर्मा सरकार ३ को आखिरी टच दे रहे थे. कहा गया कि रामगोपाल वर्मा एक हॉरर फिल्म अभिषेक बच्चन के साथ बनायेंगे.



सरकार ३ फ्लॉप हो गई. अभिषेक की फिल्म कभी परदे पर नहीं आई. आज फिल्म 2 'O'Clock अन्दर का भूत सामने है. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के अलावा मकरंद देशपांडे, दिव्या जगदाले, मानव कौल, अली अजगर, आशीष विद्यार्थी, दलीप ताहिल और फ्लोरा सैनी भिन्न भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म से अभिनेता कृष्ण गौतम का डेब्यू हो रहा है. फिल्म को ८ जनवरी २०२१ को UFO सिने मीडिया नेटवर्क पूरे देश में रिलीज़ कर रहा है.