Showing posts with label Varun Sharma. Show all posts
Showing posts with label Varun Sharma. Show all posts

Wednesday 19 June 2019

पोस्टरों में Arjun Patiala के करैक्टर


वरुण शर्मा की भूमिका ओनिडा सिंह की है।  वह दिलजीत दोसांझ के साथी बने हैं। इस पोस्टर में वह सब्जी और फल लादे चले जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस वर्दी पहन रखी है। यानि वह मश्केबाज़ हैं।  पोस्टर में लिखा है करने आये है यह हंगामा। लेके फुल ऑन ड्रा-मा।  मिलिए ओनिडा सिंह से। 


कृति सेनन एक रिपोर्टर ऋतू की भूमिका में है। इस लड़की को रिपोर्टिंग का क्रेज है। यह बिजली से भी तेज़ है। यानि खबर से पहले खुद पहुँच जाने वाली।



दिलजीत दोसांझ फिल्म अर्जुन पटियाला में एक सिख पुलिसवाला अर्जन की भूमिका कर रहे हैं। पोस्टर में इसका परिचय यह है कि यह लम्बा तडंगा नहीं, क्यूट है। हमेशा दूसरों के लिए दूसरों के साथ रहने वाला। 


Saturday 30 March 2019

रूह अफज़ा में भूत बनेगी जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor)


धड़क गर्ल जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) इस बार दर्शकों का दिल धड़काने नहींदहलाने जा रही है। उनका यह हॉररनामा दिनेश विजन (Dinesh Vijan) की हॉरर कॉमेडी फिल्म रूह- अफ़ज़ा में देखने को मिलेगा।

रूह अफ़ज़ा की बेचैन आत्मा !  
पिछले दिनोंदिनेश विजन ने  राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) की जोड़ी को लेकर हॉरर कॉमेडी फिल्म रूह अफ़ज़ा का ऐलान किया था। दिनेश विजन की पिछली फिल्म स्त्री की कहानी एक महिला भूत के बदले की कहानी थी। मगररूह अफ़ज़ा का भूत ऎसी बेचैन आत्मा हैजो नवविवाहिता की सेज की खुशबू से ही बेचैन हो उठता है और उसे पाने के लिए बेताब होने लगता है।

रूह और अफसाना 
अब, इस फिल्म में नायिका की भूमिका के लिए जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) को लिया गया है । वह फिल्म में रूही और अफसाना की दोहरी भूमिका में नज़र आएँगी ।  इनमे एक रूह यानि भूत होगी तथा दूसरी एक सामान्य लड़की ।


जाह्नवी के दो अलग चेहरे 
एक फिल्म पुरानी जाह्नवी के लिहाज से यह फिल्म काफी जटिल चरित्र वाली  है । दर्शकों को जाह्नवी के दो चेहरे देखने को मिलेंगे । उनके ऐसे दो अलग अलग चेहरे नज़र आयेंगे कि दर्शकों को आँखों पर विश्वास नहीं होगा कि वह जाह्नवी को देख रहे हैं ।

गीत गा कर दूल्हे को सुलायेंगी जाह्नवी 
चूंकि, फिल्म की कहानी नई दुल्हन की सेज की खुशबू से कामोत्तेजित हो जाने वाले भूत की है, इसलिए फिल्म में सिहराने कुछ दिलचस्प दृश्य देखने को मिलेंगे । एक दृश्य में भूत बनी जाह्नवी कपूर गीत गा कर, दूल्हे को सोने के लिए मज़बूर कर देगी । इसके बाद वह दुल्हन के साथ सुहागरात मनाएगी । कुछ दूसरी घटनाएँ क्या होंगी, इसे बड़े परदे पर देखना काफी दिलचस्प होगा । रूह अफज़ा का निर्देशन हार्दिक मेहता (Hardik Mehta) करेंगे ।

बायोपिक और ऐतिहासिक फ़िल्में 
जाह्नवी इस समय दो फिल्मों कारगिल गर्ल और तख़्त में काम कर रही है । कारगिल गर्ल कारगिल के युद्ध के दौरान अद्भुत वीरता दिखाने वाली इंडियन एयरफोर्स की पायलट गुंजन सक्सेना पर बायोपिक फिल्म है । तख़्त में उनकी भूमिका ऐतिहासिक है ।

फिल्म रूह अफ़ज़ा की शूटिंग जून में शुरू हो जायेगी तथा यह फिल्म अगले साल २० मार्च को रिलीज़ होगी ।  


कंगना ने छीनी विद्या और ऐश्वर्या से जयललिता !- क्लिक करें 

Sunday 20 January 2019

साधारण लड़की सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के असाधारण सपने


भूषण कुमार और महावीर जैन ने, मृगदीप सिंह लाम्बा को बतौर निर्माता आम परिवार के जीवन के एक हिस्से को परदे पर लाने का  जिम्मा सौंपा है।  अभी इस फिल्म का नाम नहीं रखा गया है। लेकिन, फिल्म के नायक -नायिका तथा दूसरे सहयोगी किरदारों के लिए एक्टर्स का का चुनाव कर लिया गया है।

फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, पहली बार वरुण 'फुकरे' शर्मा के साथ जोड़ी बना रही हैं। इस फिल्म में अन्नू कपूर, कुलभूषण खरबंदा और नादिरा बब्बर अहम् भूमिकाओं में हैं। फिल्म की शूटिंग २५ जनवरी से पंजाब में शुरू हो जायेगी।



इस फिल्म से शिल्पी दासगुप्ता का बतौर निर्देशक डेब्यू होगा।

फिल्म की कहानी पूरी तरह से सोनाक्षी सिन्हा के किरदार पर केंद्रित है।  वह होशियारपुर की एक पंजाबी लड़की बनी है, जो खुशमिज़ाज़ है और अपने परिवार को हमेशा खुश रखना चाहती हैं और कुछ भी कर सकती हैं ।





सोनाक्षी सिन्हा, एक छोटे शहर की लड़की बनी होने के बावजूद खुश हैं कि तमाम हास्यपूर्ण घटनाक्रम उन्ही के किरदार के इर्दगिर्द घूमता है।  सोनाक्षी  कहती हैं, "मैं इस यात्रा के शुरू होने का इंतज़ार कर रही हूँ।"

सोनाक्षी सिन्हा इस फिल्म से अपने दर्शकों को जहां हसाएंगी वही, रोने को भी विवश कर देंगी।  मृगदीप सिंह कहते हैं, "यह फिल्म साधारण लड़की की असाधारण सपने पूरे करने की कहानी है।"

बॉलीवुड में सहकार, फिल्मों की भरमार - क्लिक करें 

Thursday 20 December 2018

आप के शहर में 3 मई को अर्जुन पटियाला


निर्माता दिनेश विजन, संदीप लीज़ेल, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की कॉमेडी फिल्म अर्जुन पटियाला ३ मई २०१९ को रिलीज़ होगी।  इस फिल्म का निर्देशन रोहित जुगराज ने किया है।  फिल्म में दिलजीत दोसांझ, कृति सैनन और वरुण शर्मा की मुख्य भूमिका है।

अर्जुन पटियाला की कहानी लम्बी औरत और ठिंगने आदमी के रोमांस और लम्बाई के फर्क के कारण पैदा  हास्य की स्थिति को दर्शाने वाली फिल्म है।  इस फिल्म को रितेश शाह ने लिखा है।

फिल्म में, कृति सैनन ने लम्बे कद की पत्रकार और  दिलजीत दोसांझ ने छोटे कद के पंजाबी युवा की भूमिका की है।  इन दोनों के बीच के रोमांस में खलल पैदा करने वाले वरुण शर्मा हैं।


अर्जुन पटियाला की, टाइटल से अलग चंडीगढ़ और पंजाब के कुछ दूसरे हिस्सों में शूटिंग हुई है।  फरवरी २०१८ में शुरू यह शूटिंग, जुलाई में पूरी हो गई थी।

इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ १३ सितम्बर २०१८ तय की गई थी।  लेकिन, १३ जुलाई को दिलजीत दोसांझ की हॉकी पर फिल्म सूरमा रिलीज़ हो गई।  इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ख़ास सफलता नहीं मिली।  इसे देखते हुए और १३ सितम्बर को आधा दर्जन फिल्मों, जिनमे मनमर्ज़िया उल्लेखनीय है, की रिलीज़ को देखते हुए अर्जुन पटियाला को ३ मई २०१९ तक के लिए टाल दिया गया।


फिलहाल, ३ मई को अर्जुन पटियाला सोलो रिलीज़ लग रही है।  


डेविड हारबर की हेलबॉय फिल्म का ट्रेलर - क्लिक करें 

Saturday 27 October 2018

अर्जुन पटियाला चाहे रिलीज़ की तारीख़


दिलजीत दोसांझ ने बेशक हिंदी दर्शकों में, उड़ता पंजाब, फिल्लौरी, वेलकम टू न्यू यॉर्क और सूरमा जैसी फिल्मों से अपनी जगह बना ली हो।  लेकिन, उनके अर्जुन पटियाला के लिए दिल्ली अभी दूर लगती है।

फिल्म अर्जुन पटियाला को इस साल  सूरमा के बाद रिलीज़ होना था । लेकिन, अभी तक सिनेमाघरों का मुंह देख पाने को तरस रही हैं।

हालाँकि, फिल्म के निर्माता मैडॉक फिल्म के दिनेश विजन और वितरक टी-सीरीज हैं। फिल्म का निर्देशन रोहित जुगराज ने किया है।

पंजाबी में भी बनी इस फिल्म की कहानी एक लम्बे कद की महिला पत्रकार के एक ठिंगने कद के  पंजाबी युवा से रोमांस की इस फिल्म को ऎसी उपयुक्त तारीख़ की तलाश है कि जब फिल्म रिलीज़ हो तो उसे ठीक ठाक सी स्क्रीन मिले।

लेकिन, इतनी ज़्यादा फ़िल्में बनाई जा रही हैं।  हर हफ्ते एक दो फ़िल्में  रिलीज़ की लाइन  में आ खडी होती हैं कि अर्जुन  पटियाला को फिल्मों को भी भीड़ से भरे सिनेमाघर ही  मिलते हैं। हालत यह हो गई है कि अब तो क्षेत्रीय फ़िल्में भी काफी संख्या में स्क्रीन झटक ले जाती हैं।

इसलिए, काफी सोचविचार के बाद, यह तय किया गया है कि फिल्म फरवरी २०१९ में किसी शुक्रवार रिलीज़ हो।

फिल्म के निर्देशक रोहित जुगराज को फरवरी में रिलीज़ होने के लिए तैयार विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, गली बॉयज, दे दे प्यार दे और डबल धमाल के बीच अपने लिए शुक्रवार और सम्मानजनक स्क्रीन ढूढ़नी है। बेशक यह स्क्रीन पटियाला गिलास लस्सी नहीं होंगी!

इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी युवा और कृति सैनन ने लम्बे कद की महिला पत्रकार की भूमिका की है। रोहित शर्मा ने दिलजीत दोसांझ के दोस्त की भूमिका की है।   

रजनीकांत की २.० का बजट ४०० करोड़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 9 October 2018

कौतूहलपूर्ण हैं फिल्म छिछोरे का फर्स्ट लुक पोस्टर


आज नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे का पोस्टर जारी हुआ।

इस पोस्टर में, तमाम स्टारकास्ट दो रूपों में नज़र आ रही है।

पहली पंक्ति में बैठे हुए एक्टर्स प्रौढ़ अवतार में है और खड़े हुए स्कूल-कॉलेज के छात्र जैसे लग रहे हैं।

फॉक्स स्टार स्टूडियोज और नाडियाडवाला ग्रैंडसन की इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, सुशांत सिंह राजपूत, वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन, नवीन पॉलीशेट्टी, प्रतीक बब्बर, तुषार पांडेय और सहर्ष कुमार शुक्ल हैं। 
फिल्म के पूरे अंग्रेजी भाषा वाले पोस्टर में टैग लाइन हिंदी में है।

यह टैग लाइन है- कुत्ते की दुम, टेढ़ी की टेढ़ी।

पोस्टर में रिलीज़ की तारीख़ ३० अगस्त २०१९ बताई गई है।

पोस्टर से यह फिल्म रोचक लगती है।

नितेश तिवारी ने, फ्लॉप चिल्लर पार्टी और भूतनाथ रिटर्न्स के बाद आमिर खान के साथ दंगल जैसी सुपरडुपर हिट फिल्म का निर्माण किया था।


Celebrate Big B’s Birthday With His Top Hits Only On Sony MAX2 -  क्लिक करें 

Saturday 22 September 2018

जब बड़े गोविंदा के साथ नाचे छोटे वरुण शर्मा

वरुण शर्मा के लिए, गोविंदा के साथ स्क्रीन शेयर करना और उनके साथ डांस करना किसी सपने के सच हो जाने जैसा था ।

फिल्म फुकरे के चूचा वरुण शर्मा ने अपनी कॉमेडी टाइमिंग से अपने ढेरों प्रशंसक बना लिए हैं । वह अपने किरदार में घुस कर, कमाल का हास्य अभिनय कर जाते हैं । इस लिहाज़ से, वह गोविंदा की याद ताज़ा करते नज़र आते हैं ।

इसीलिए, निर्देशक अभिषेक डोगरा की कॉमेडी फिल्म फ्राईडे में गोविंदा और वरुण शर्मा जोडी हंसाते हंसाते भेजा फ्राई कर देने वाली साबित है ।

वरुण शर्मा के पैदा होने से चार साल पहले ही गोविंदा फिल्म लव ८६ से बॉलीवुड के डांसिंग स्टार बन चुके थे ।

इस लिहाज़ से, वरुण शर्मा और गोविंदा के बीच एक पीढ़ी का फासला है ।

वरुण शर्मा, गोविंदा की फिल्म देखते हुए और उनके डांस स्टेप्स को दोहराते हुए बड़े हुए हैं । उनके मन में कहीं न कहीं गोविंदा बनने की इच्छा न जाने कब पैदा हो गई थी ।

कहते हैं वरुण शर्मा, “बचपन से मैं गोविंदा सर का प्रशंसक रहा हूँ । मेरे लिए यह सपना पूरा होने से कम नहीं है कि मुझे स्क्रीन में छोटे बड़े गीत में उनके साथ नाचने का मौका मिला । मैं उनके गीतों पर हमेशा उनके डांस की नक़ल करता रहता था । इसलिए, उनके साथ नाचना मुझे चकित कर देने वाला था । मैं सोचता भी नहीं था कि कभी वह मेरे बड़े और मैं उनका छोटे बन सकूंगा ।“

छोटे बड़े गीत को फिल्म फ्राईडे के लिए अनुराग भोमिया ने लिखा है और मिका सिंह के साथ अंकित तिवारी ने गाया है ।

यह फिल्म १२ अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है । 

गुफी का गाया-संगीबद्ध फिल्म मासूम का एक दो तीन चार गीत- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 9 September 2018

गोविंदा और वरुण शर्मा की फिल्म फ्राई डे का ट्रेलर


बिंदास गोविंदा की फिल्म का ट्रेलर चुपके चुपके ! ऐसा हो ही नहीं सकता। लेकिन, ऐसा हुआ।

गोविंदा की कॉमेडी फिल्म फ्राईडे का ट्रेलर फ्राइडे को इतने चुपके से जारी किया गया कि इसके बारे में बाकी दूसरे लोगों को सैटरडे को ही मालूम हो सका।

शायद, यह गोविंदा की लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों का कारनामा है कि उनकी फिल्म के प्रोमोज के लिए कोई जश्न नहीं मनाया जाता। साजिद कुर्रेशी, महिपाल करण राठौड़ और सल्लाउद्दीन युसूफ ने ऐसा ही किया।

हालाँकि, फ्राईडे के ट्रेलर की रिलीज़ ठंडी ठंडी थी, लेकिन फिल्म का ट्रेलर बहुत बहुत मज़ाकिया है।  गोविंदा और वरुण शर्मा की जोड़ी काफी जमती नज़र आती है।  गोविंदा और वरुण शर्मा की उम्र में दोगुने का अंतर है।  गोविंदा ५४ के है और वरुण २८ के। इसके बावजूद, यह दोनों गोविंदा और चंकी पांडेय की जोड़ी की याद दिलाते हैं।

इस फिल्म को अभिषेक डोगरा ने निर्देशित किया है। अभिषेक की पिछली फिल्म डॉली की डोली सोनम कपूर और फवाद खान के साथ थी।

फिल्म फ्राईडे को मनुऋषि चड्ढा के साथ राजीव कौल ने लिखा है।

राजीव कॉल ने ही गोविंदा की हद कर दी आपने, इश्क़ और दूल्हे राजा को लिखा था।

गोविंदा की पिछली फिल्म आ गया हीरो २०१७ में रिलीज़ हुई थी।

वरुण शर्मा की भी एक फिल्म फुकरे रिटर्न २०१७ में रिलीज़ हुई थी।

एक साल से भी ज़्यादा समय से डिब्बे में बंद गोविंदा और वरुण शर्मा जोड़ी की फिल्म फ्राईडे, १२ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। 


बॉलीवुड न्यूज़ ०९ सितम्बर - पढ़ने के लिए क्लिक करें