Showing posts with label Poster. Show all posts
Showing posts with label Poster. Show all posts

Sunday 21 April 2024

आज हटेगा #AmitabhBachchan के #Kalki2898AD चरित्र से पर्दा

 


चर्चा है कि कई भाषाओँ में प्रदर्शित हो रही कल्कि 2898 एडी' इस रविवार कुछ भव्य खुलासा करने के लिए तैयार है!

 



हर अपडेट के साथ लगातार सुर्खियां बटोर रही और दुनिया भर के प्रशंसकों द्वारा बेसब्री से इंतजार की जाने वाली फिल्म, निर्माता नाग अश्विन की आगामी साइंस-फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' है। अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म को भविष्य में एक पौराणिक कथाओं से प्रेरित sci-Fi फिल्म माना जा रहा है। फिल्म के लिए सभी उत्साह के बीच, एक नए अपडेट से पता चलता है कि निर्माता इस रविवार को एक बड़ी घोषणा की योजना बना रहे हैं, जिससे प्रशंसकों को आश्चर्यचकित करने की उम्मीद है।




इसकी पुष्टि करते हुए एक सूत्र ने खुलासा किया, 'कल्कि 2898 एडी' की टीम इस रविवार को कुछ भव्य योजना बना रही है। फिल्म के संबंध में एक बड़ा अपडेट होने की उम्मीद है, यह दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी घटना होगी। अपने अद्भुत प्रचार अभियानों और आयोजनों के लिए मशहूर, यह दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज होने वाला है।




सूत्र ने आगे पुष्टि की है कि इस अभियान के माध्यम से, वे फिल्म की रिलीज की तारीख की भी घोषणा करेंगे।




यह जानना दिलचस्प होगा कि बड़ा खुलासा फिल्म की कहानी के बारे में है या उसके किरदारों के बारे में। 'कल्कि 2898 एडी' में भव्य अनावरण अनुभव की उम्मीद है, यह देखने के लिए दर्शकों को बस थोड़ा और इंतजार करना होगा।

 

साल की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म मानी जाने वाली 'कल्कि 2898 एडी' नाग अश्विन द्वारा निर्देशित और वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित एक बहुभाषी फिल्म है। पिछले साल सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में अपनी अभूतपूर्व शुरुआत के बाद इस महान रचना ने धूम मचा दी और बड़े पैमाने पर वैश्विक प्रशंसा पायी है।

Saturday 11 June 2022

दीपिका सिंह और तुषार पांडेय फ़िल्म टीटू अंबानी का पोस्टर



दिया और बाती फेम अभिनेत्री दीपिका सिंह और तुषार पांडेय की आने वाली फ़िल्म टीटू अंबानी का पोस्टर फ़िल्म के निर्माताओं के द्वारा सोशल मीडिया में रिलीज किया गया। 

 



एक संस्कारी बहु की इमेज वाली दीपिका सिंह अपनी टेलीविजन करियर के बाद अब बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी  । फिल्म में दीपिका के साथ तुषार पांडेय मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे

 



फ़िल्म के पोस्टर में हम फिल्म के लीड एक्टर दीपिका सिंह और तुषार पांडेय को शादी के जोड़े में देख सकते हैं सबसे ज़्यादा कौतूहल दीपिका को दुल्हन के रूप में देखकर लगती हैं जिसमें वह रुपयों की माला पहनकर खड़ी हैं । दीपिका सिंह की छवि एक  स्ट्रॉंग वूमेन की रही हैं ऐसे में फ़िल्म का पोस्टर जिज्ञासा को बढ़ाता हैं ।

 



अपनी पहली फ़िल्म टीटू अंबानी में भी दीपिका  मौसमी के किरदार में नज़र आएंगी जो आज की लड़की हैं जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीती हैं । अपने प्यार टीटू के साथ जिंदगी बिताना चाहती हैं मौसमी को ऐसा लगता है कि टीटू और वह एक-दूसरे के लिए ही बने हैं लेकिन मुश्किल तब पैदा होती है जब टीटू के फैसलों से उनके बीच प्यार के रिश्ते पर खतरा पैदा हो जाता है।

 



फ़िल्म के निर्देशक रोहित राज गोयल बताते हैं  "हम आधुनिक समाज में आज भी लड़की और लड़के दोनों के समानता की बात करते हैं लेकिन व्यावहारिक रूप में ऐसा नहीं हैं क्या लड़कियां शादी के बाद अपने माँ पिता की जिम्मेदारी को निभा सकती हैं शादी के बाद लड़कियों के साथ बहुत बदलाव होते हैं फिल्म टीटू अम्बानी में आपको यह देखने को मिलेगा साथ ही सफलता पाने के लिए शॉर्टकट से क्या मिलता हैं  यह भी दर्शक देख पाएँगे “

 



फ़िल्म के निर्माता महेंद्र विजयदान देथा का कहना है कि “एक तरफ़ टीटू अंबानी सफलता के लिए आज के युवाओं का शॉर्टकट की तरफ आकर्षित होना जैसे विषय पर बात करती है और  समाज में लड़कियों के कर्तव्य और अधिकार को लेकर अभी भी हमारे बीच दोहरे  मापदंड की बात करती हैं यह फिल्म एक सही नजरिए को बहुत ही मनोरंजक तरीके से कहती हैं ”



 

फिल्म में दीपिका सिंह के साथ आश्रम वेब सीरीज से लोकप्रिय हुए अभिनेता तुषार पांडे मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे ।  फिल्म में अन्य प्रमुख भूमिकाओं में रघुबीर यादव , सपना सैंड , वीरेंद्र सक्सेना , समता सागर, और बृजेंद्र काला नज़र आएँगे ।

 



सबल प्रॉडक्शन्स के बैनर तले निर्मित फ़िल्म टीटू अंबानी  निर्देशक रोहित राज गोयल , निर्माता महेंद्र विजयदान देथा और दिनेश  कुमार हैं । फिल्म की शूटिंग उदयपुर के विभिन्न लोकेशन पर की गयी हैं । फिल्म ८ जुलाई २०२२ को सिनेमागृह  में रिलीज हो रही हैं

Wednesday 20 October 2021

@BhajarangiTwo का दैत्य आरका पोस्टर



कन्नड़ फिल्मों के बारे में हिंदी बेल्ट में दर्शक बहुत ज्यादा जानकारी नहीं रखता है. लेकिन, कन्नड़ में बड़ी रुचिकर और भिन्न विषयों वाली फ़िल्में बनती हैं. निर्देशक ए हर्षा की २०१३ में प्रदर्शित फंतासी एक्शन फिल्म भजरंगी ऎसी ही एक फिल्म है.


इस फिल्म की कहानी रामदुर्ग गाँव की है, जिसके निवासियों पर एक तांत्रिक ने अत्याचार कर रखा है. वह लोगों को मार डालता है, औरतों से बलात्कार करता है, उनका धन छीन लेता है.


नायक भजरंगी उसका मुकाबला करता है. पर तांत्रिक एक बाल दैत्य को उसका बेटा बता कर अपने वश में कर लेता है.


अब इस फिल्म का दूसरा हिस्सा भजरंगी २ प्रदर्शित हो रहा है. इस फिल्म में दैत्य आरका का कहर है, जो बड़ा हो चुका है. इस दैत्य को ख़त्म करने के लिए भजरंगी के बेटा जीव सामने आता है.


भजरंगी २ में भजरंगी और जीव की भूमिका शिवराजकुमार ने की है. पिछले दिनों, फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का आरका दैत्य के लुक्स वाला पोस्टर जारी किया इस पोस्टर ने दर्शको के दिलों में फिल्म के प्रति दिलचस्पी पैदा कर दी है.


यह फिल्म २९ अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है.


Saturday 10 July 2021

भूत पुलिस (Bhoot Police) के पांच करैक्टर पोस्टर

सभी को एडिट करें


भूत पुलिस के अब तक जारी करैक्टर पोस्टर दिलचस्प हैं. इन पोस्टरों में फिल्म के सभी प्रमुख कलाकार अकेले अकेले और एक साथ हैं.




भूत पुलिस का पहला पोस्टर ५ जुलाई को जारी हुआ था. इस पोस्टर में अभिनेता सैफ अली खान, अपने भूत भगाने वाले किरदार विभूति के गेटअप में नज़र आ रहे थे. उनके दाहिने हाथ में मशाल और उस पर लटकी मोतियों की मालायें नज़र आती थी. सैफ के चेहरे पर विजयी मुस्कान तैर रही थी.




उसी दिन जारी दूसरे पोस्टर में अर्जुन कपूर का चरित्र चिरौंजी दिखाई देता था. उसके हाथ में भी मशाल है. वह कुछ खोजते जैसे भाव के साथ हैं.




जेक्वेलिन फर्नांडेज़ का पोस्टर ८ जुलाई को जारी हुआ है. वह अपने पूरे ग्लैमरस अवतार में है. बाएं हाथ में पुलिस का डंडा और हेलमेट दिखाई देता था.




उसी दिन जारी, यमी गौतम के माया पोस्टर में यमी गौतम सैफ और अर्जुन कपूर की स्टाइल में हाथ में मशाल पकडे हैं. वह कुछ चिंतित और उत्सुक जैसी हैं.




फिल्म का पांचवा पोस्टर ९ जुलाई को जारी हुआ है. इस पोस्टर में सैफ अली खान, यमी गौतम और जेक्वेलिन फर्नांडेज़ के हाथों में भूत मारने वाले हथियार हैं. जबकि, अर्जुन कपूर का चिरौंजी किसी धार्मिक किताब को खोले, शायद मंत्र पढ़ रहा है. इस पोस्टर का दृश्य पूनम की रात का है.

Sunday 30 May 2021

Allu Sirish की रोमांस फिल्म Prema Kadanta



तेलुगु फिल्म अभिनेता अल्लू शिरीष की फिल्म प्रेमा कदंता के दो पोस्टर फिल्म के गहरे रोमांस से भरपूर फिल्म होने का एहसास कराते हैं. इस रोमांस फिल्म को राकेश शशि ने लिखा और निर्देशित किया है. इस फिल्म में अल्लू का रोमांस अनु एमानुएल हैं.


प्रेमा कदंता अल्लू शिरीष के करियर की छठी तेलुगु फिल्म है. फिल्म निर्माता अल्लू अरविन्द के बेटे अल्लू शिरीष की पहली फिल्म तेलुगु और तमिल भाषा में गौरवम (२०१३) थी. इस फिल्म के बाद उनकी चार अन्य फ़िल्में कोथा जनता, श्रीरस्तु सुभमस्तु, १९७१: बियॉन्ड बॉर्डर्स, ओक्का क्षणम और एबीसीडी: अमेरिकन बोर्न कन्फ्यूज्ड देसी थी.



फिल्म को शिरीष के पिता अल्लू अरविन्द और भाई अल्लू अर्जुन ने निर्मित किया है.


यहाँ बताते चलें कि आज ही अल्लू शिरीष का २५वा जन्मदिन भी है. उन्हें जन्मदिन की शुभकामनायें. 

Friday 8 January 2021

The poster of the Shortfilm Shameless just is out, the film has been Qualified for Oscar Consideration



This fast-paced dark comedy thriller conveys a sharp and brutal message in just 15 minutes. The film revolves around the life of a work-from-home professional, who constantly uses apps to order consumables, and who wakes up one day to find himself trapped by an exasperated pizza delivery girl.

The film dives deep into the lack of kindness with the emergence of technology, while it also attempts to raise relevant questions on the issues of entitlement, humanity, and lack of empathy toward the disadvantaged. We are becoming distant while we are increasingly social online, where a fake sense of invincibility comes to the fore and frailty or insecurities are masked easily.  

Before being qualified for Oscar consideration, Shameless was a finalist at the recently concluded 3rd edition of the Best of India Short Film Festival 2020 and also it premiered at the New York Indian Film Festival. Hussian Dalal won best actor at the Filmfare Short Film Awards (2019)

Shameless stars Sayani Gupta, Hussain Dalal and Rishabh Kapoor. Directed by Keith Gomes, presented by Shabinaa Khan whose credits as producer, include Bollywood hits, Rowdy Rathore, Gabbar and Laxmi Bomb, it is produced by Ashley Gomes, Keith Gomes and national award-winner Sandeep Kamal, Co-Produced by Girish ‘Bobby’ Talwar, with sound by Oscar-winner Resul Pookutty (Slumdog Millionaire).

Instagram
Making kindness normal, one step at a time! Presenting #ShamelessPoster. #SHAMELESSlyKind #Oscars2021
shameless_shortfilm @hussain.dalal @sayanigupta @captrishabhkapur @keithgomes.w @shabskofficial @talwar_bobby @officialashgomes @resulpookutty @vijaykumarsound @itsovaiskhan @hsuthar @memorialbeach @2ouringsandy @suresh.selvarajan #GoldaSellam

Twitter
Making kindness normal, one step at a time! Presenting #ShamelessPoster. #SHAMELESSlyKind #Oscars2021
@shameless_film @hussainthelal @sayanigupta @Rishabh_Kapur @KeithgomesW @Shabinaa_Ent @BOBBYTAL #AshGomes @resulp #VijayKumar @itsovaiskhan @hsuthar #HuzefaLokhandwala #SandeepKamal #SureshSelvarajan #GoldaSellam

Thursday 13 February 2020

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘द बिग बुल’ का पोस्टर


बॉलीवुट एक्टर अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म द बिग बुलदूसरा पोस्टर गुरुवार को रिलीज किया गया। इसके साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की गई है। पोस्टर में अभिषेक बच्चन एक फॉर्मल ड्रेस में नजर आ रहे हैं। द बिग बुल’ 23 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी।

इस फिल्म को कुकी गुलाटी डायरेक्ट कर रहे हैं। द बिग बुलफिल्म में अभिषेक के साथ लीड रोल में ईलियाना डी क्रुज और लेखा प्रजापती भी नजर आएंगी। इसको अजय देवगन और आनंद पंडित प्रोड्यूस कर रहे हैं। 

Thursday 30 January 2020

मैदान- बदलाव लाने के लिए एक अकेला भी काफी होता है


 
अजय देवगन स्टारर मैदान सबसे बड़े खेल फुटबॉल का जश्न है! यह परिवर्तन और आत्म विश्वास की कहानी है।

यह फिल्म एक अविश्वसनीय सच्ची कहानी से प्रेरित है। भारत के एक सबसे बेहतरीन कोच की कहानी, जिसने भारत को दुनिया के नक्शे पर ला खड़ा किया।

यहां फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ दो पोस्टर हैं, जिसकी आज लॉन्चिंग की गई।

मैदान जीवन और खेल भावना, दोनों को एक साथ लाता है। जीवन में सफलता के लिए, खेल की तरह, इसमें आत्म-विश्वास, कठिन परिश्रम, त्याग और असीम समर्पण की आवश्यकता होती है।

बधाई हो फेम, अमित रविंदरनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित, मैदान की कोलकाता, लखनऊ और मुंबई में बड़े पैमाने पर 50 दिनों की शूट पहले ही की जा चुकी है और इसका फिल्मांकन अप्रेल तक पूरा हो जाएगा। इसमें दक्षिण की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस प्रियामणि भी है, साथ ही बधाई हो के जरिए अपना करिश्मा बिखेरने वाले गजराज राव और प्रसिद्ध बंगाली अभिनेता रुद्रनील घोष भी शामिल हैं।

ज़ी स्टूडियोज, बोनी कपूर, आकाश चावला और अरुणव जॉय सेनगुप्ता द्वारा निर्मित फिल्म की पटकथा और संवाद क्रमशः साईविन क्वाड्रास और रितेश शाह द्वारा लिखी गई है। फिल्म 27 नवंबर 2020 को रिलीज होने वाली है।

Maidaan : बदलाव लाने के लिए एक अकेला Ajay Devgan ही काफी होता है



Bhoot Part 1 के The Haunted Ship में भूतों का संसार