Showing posts with label Sushant Singh Rajput. Show all posts
Showing posts with label Sushant Singh Rajput. Show all posts

Friday 19 June 2020

सुशांत की आत्महत्या या हत्या : क्या महेश भट्ट कनेक्शन?


सोशल मीडिया पर, सुशांत सिंह राजपूत की कथित हत्या/आत्महत्या  का मामला जोर और पेंच पकड़ता जा रहा है. एक के बाद एक, बॉलीवुड के कई नामी गिरामी उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाने के जिम्मेदार बताये जा चुके हैं. पुलिस इस एंगल से जांच कर भी रही है. सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है.
रिया से पूछताछ का एपिसोड ख़त्म होने के ठीक बाद, सुशांत सिंह राजपूत की हत्या का कथित एंगल ढूंढ निकाला गया है. आत्महत्या के दावे को झुठलाने के साथ कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है और इसमें महेश भट्ट का हाथ है.

सुशांत की आत्महत्या की खबर के ठीक अगले दिन, महेश भट्ट के छोटे भाई फिल्म निर्माता ने सुशांत सिंह राजपूत को ढीले दिमाग वाला बताया था कि वह मुझसे मिलने आया तो स्थिर नहीं लग रहा था.

कहा जा रहा है कि महेश भट्ट नहीं चाहते थे कि रिया चक्रवर्ती के सम्बन्ध सुशांत से बने रहे. उन्होंने रिया को सुशांत से सम्बन्ध तोड़ लेने को कहा था. और रिया ने एक दिन पहले यह सम्बन्ध तोड़ भी लिए थे. कहा जा रहा है कि रिया लालची और मतलबी औरत थी. उसे महेश भट्ट की फिल्मों और पैसों का लालच था. रिया की आखिरी रिलीज़ फिल्म महेश भट्ट के बैनर की फिल्म जलेबी थी.
दावा किया जा रहा है कि महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा कि सुशांत सिंह राजपूत एक दिन आत्महत्या कर लेगा  दावा किया जा रहा है कि धमकाए जाने के बाद, सुशांत ने रिया से कहा था कि मैं तुमसे सम्बन्ध रखता हूँ तो मेरी हत्या की जा सकती है.रिया ने सुशांत के आखिरी फ़ोन को भी रिसीव नहीं किया था.

सुशांत की आत्महत्या के दिन, आत्महत्या की खबर आने तक रिया अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर थी;. जैसे ही आत्महत्या की खबर बाहर आई, रिया ने खुद को ऑफ कर लिया और कमेंट सेक्शन बंद कर दिया. इसके बाद रिया ने अपने मोबाइल से सुशांत और अपनी तमाम पर्सनल फोटो, आदि डिलीट कर दी.

वास्तविकता क्या है, इस पर पहुँचने का काम पुलिस का है. लेकिन, सोशल मीडिया पूरी जिम्मेदारी-गैर जिम्मेदारी के साथ अपनी राय देने के लिए मौजूद है.

Monday 15 June 2020

क्या अवसाद के शिकार हो गए सुशांत सिंह राजपूत ?

"सक्सेस के बाद का प्लान सबके पास है, लेकिन अगर गलती से फेल हो गए, तो फेलियर से कैसे डील करना है, कोई बात ही नहीं करना चाहता."
"तुम्हारा रिजल्ट डिसाइड नहीं करता है कि तुम लूजर हो कि नहीं, तुम्हारी कोशिश डिसाइड करती है."
कहते हैं फ़िल्में ज़िन्दगी का हिस्सा होती है. शायद यह एक फलसफा से ज़्यादा कुछ नहीं है. अगर ऐसा होता तो सुशांत सिंह राजपूत को सिर्फ ३४ साल की उम्र में आत्महत्या नहीं करनी पड़ती. क्योंकि, ऊपर के दो संवाद हैं, उनकी २०१९ की हिट फिल्म छिछोरे के. इस फिल्म में उनका रील लाइफ बेटा परीक्षा में फेल होने से निराश हो कर आत्महत्या करने की कोशिश करता है. सुशांत उसे ही समझाते हुए यह संवाद बोलते हैं. फिल्म में सुशांत सिंह के बोले संवाद रील लाइफ बेटे पर असर डालते हैं. वह नए सिरे से कोशिश करता है और सफल होता है. लेकिन, सुशांत सिंह राजपूत कैसे इतने निराश हो गए कि कोशिश ही नहीं की! उन्होंने फेलियर से डील करने के बारे में पहले क्यों नहीं सोचा.
पांच दिन पहले, सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व सेक्रेटरी दिशा सालियान ने मलाड स्थित एक बिल्डिंग की १४वी मंजिल से कूद कर जान दे दी थी. दिशा के बाद सुशांत की आत्महत्या को लेकर चर्चा हो रही है ! इन दोनों के बीच का कोई कनेक्शन ढूँढा जा रहा है. क्या दिशा के बाद सुशांत द्वारा भी आत्महत्या का कोई सम्बन्ध है ? देखा जाए तो सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन यानि अवसाद के शिकार लगते हैं. उन्होंने, ३ जून को अपनी और अपनी माँ की फोटो अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, “धुंधला अतीत आंसुओं की बूंदों से  उड़ता जा रहा है. अंतहीन स्वप्न मुस्कुराहट की कमान खींच रहे हैं और क्षण भंगुर ज़िन्दगी. दोनों के बीच निभा रहा हूँ.सुशांत सिंह राजपूत की माँ की मृत्य २००२ में हो गई थी, उस समय सुशांत सिर्फ १६ साल के थे. इसका उन्हें गहरा सदमा लगा था. इसके बावजूद, उन्होंने इस साल मदर डे के मौके पर धरती माँ का चित्र लगते हुए लिखा था, इस माँ को, अपनी सभी माओं की तरह, उसके निस्वार्थ प्रेम के लिए आदर और सम्मान दें. इसमे निराशा का अंश मात्र भी नहीं था. उन्होंने २४ मई को अपने माँ-पिता की फोटो लगा कर कमेंट किया, “बार बार दिन ये आये. मेरी ज़िन्दगी से सबसे कीमती जोड़े को शादी की सालगिरह को शुभकामनायें.तब ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने ११ दिन पहले आशा-निराशा के बीच झूलती पोस्ट डाली.
पटना के राजेंद्र नगर के रहने वाला राजपूत परिवार २००२ के बाद दिल्ली चला आया. यहीं सुशांत सिंह राजपूत ने अपने फिल्म करियर को बनाने के लिए डांस ग्रुप ज्वाइन किये, डंसा अकादमी में प्रशिक्षण लिया. अभिनय के क्षेत्र में उनकी पहचान बनी टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से. वह एक आदर्श बेटे और पति मानव के रूप में दर्शकों के पसंदीदा बन गए. इस सीरियल की सफलता के बाद, उन्हें अभिषेक कपूर की फिल्म काई पो छे मिल गई. यह फिल्म सफल रही. उसके बाद सुशांत सिंह राजपूत ने सफलता के कीर्तिमान स्थापित किये. शुद्ध देसी रोमांस और पीके के बाद, उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी पर बायोपिक फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में उन्होंने धोनी के किरदार को जीवंत कर दिया. सफलता के इस दौर में उन्हें असफलता का ज़ोरदार झटका लगा फिल्म राबता से. भारी बजट की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उतनी ही भारी असफलता मिली. इसके साथ ही, सुशांत सिंह राजपूत का निराशा का दौर शुरू हो जाता है.
फिल्मों में सफलता के बाद, सुशांत सिंह राजपूत, अपनी पवित्र रिश्ता की सह कलाकार और पहला प्रेम अंकिता लोखंडे से दूर हो गए. अब उनके कई सच्चे-झूठे प्रेम के किस्से खबरें बनने लगे. राबता की कृति सेनन के साथ उनके रोमांस के किस्से फैले. केदारनाथ के समय फिल्म की नायिका सारा अली खान से भी उनका नाम जुड़ा. लेकिन, सारा ने ज़ल्द ही खुद को कार्तिक आर्यन से जोड़ लिया. उनको उस समय शर्मनाक दौर से गुजरना पडा, जब उनकी फिल्म किज्जी एंड मैनी की नायिका संजना संघी ने एक बार सेट पर तमाशा खड़ा कर दिया और सेट पर अपने माँ-पिता को बुलावा लिया. संजना ने सुशांत पर आरोप लगाया कि वह कुछ ज्यादा नज़दीक आने की कोशिश कर रहे थे. हालाँकि, सुशांत सफाई देते रह गए, पर संजना सेट छोड़ कर ही नहीं गई, देश छोड़ का विदेश चली गई घूमने. बाद में वह लौटी और फिल्म पूरी की. अब यह फिल्म दिल बेचारा नाम से अमेज़न प्राइम विडियो पर स्ट्रीम होगी. सुशांत को इस घटना से काफी लज्जित होना पड़ा.
इस दौर में, फिल्मों की असफलता भी उनके साथ लगी हुई थी. हालाँकि छिछोरे को सफलता मिली. लेकिन, सोन चिड़िया और ड्राइव असफल हुई. उनकी फिल्म चंदा मामा दूर के यकायक बंद कर दी गई. हालाँकि, इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी. इसी प्रकार से रॉ : रोमियो अकबर वाल्टर की शुरुआत उनके साथ हुई, पर बाद में जॉन अब्राहम इसके नायक बने. उनकी फिल्म राइफलमैन को भी कानूनी पचड़ों के कारण बंद कर दिया गया. होमी अदजानिया ने भी सुशांत और परिणीती चोपड़ा के साथ बनाई जाने वाली फिल्म तकदुम को बंद कर दिया. शेखर कपूर और यशराज फिल्म्स ने भी सुशांत के साथ फिल्म पानी को बंद कर दिया.
साफ़ तौर पर यह किसी भी कलाकार के लिए निराशा का सबब हो सकता है कि उसकी ज़्यादातर फ़िल्में ऐलान के बाद बंद हो जाती है. जो फ़िल्में पूरी भी होती है, उनकी एक बार नहीं कई कई बार बंद हो जाने की खबरें सुर्खियाँ पाती है. अंततः यह फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल हो जाती है. यह सब कुछ किसी भी इमोशनल व्यक्ति को लॉकडाउन के दौर में अवसाद से भर सकता है. जबकि आप अपनों से दूर तीन नौकरों के साथ खाली अपार्टमेंट में ज़िन्दगी गुजर कर रहे हों.

Wednesday 20 May 2020

महामारी पर Anand Gandhi की फिल्म

कोरोना महामारी का पॉजिटिव प्रभाव फिल्मकार आनंद गाँधी पर पड़ा लगता है। आनंद गाँधी को पहली बार पूरी दुनिया के साथ भारत में भी पहचान मिली थी २०१३ में प्रदर्शित फिल्म शिप ऑफ़  थीउस से। इस फिल्म को विभिन्न फिल्म महोत्सवों में सराहना मिली ही, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में भी यह श्रेष्ठ फीचर फिल्म के तौर पर पुरस्कृत हुई।

गाँधी पर कोरोना प्रभाव
यही आनंद गाँधी अब कोरोना वायरस से प्रभावित नज़र आ रहे हैं। वह इस समय एक फिल्म इमर्जेंस पर काम कर रहे हैं। लिखते समय यह फिल्म पिछले कुछ सालों की महामारी पर फिल्म के तौर पर लिखी गई थी । इस फिल्म के चार वैज्ञानिक दुनिया को एक खतरनाक महामारी से बचाने के दिन रात एक किये हुए हैं।

अब कोरोना पर केन्द्रित
हालाँकि, इस फिल्म पर आनंद गाँधी पहले से ही काम कर रहे थे। लेकिन, अब कोरोना महामारी के बाद, उनका इरादा फिल्म को नए रूप और आकार में लाने का है, जिसमे कोरोना महामारी का असर भी साफ़ नज़र आएगा। शुरू में आनंद गाँधी का इरादा महामारी की प्रकृति के बारे में दर्शकों को बताने का था. लेकिन, कोरोना महामारी के बाद, उन्हें फिल्म को कोरोना के बाद के भारत और विश्व पर केन्द्रित करने का फैसला लिया है।

सुशांत सिंह एक वैज्ञानिक
आनंद गाँधी इस फिल्म में अपने मित्र सुशांत सिंह राजपूत को भारतीय वैज्ञानिक के तौर पर लेना चाहते हैं। फिल्म में एक ऑस्ट्रेलियाई एक्टर ह्यूगो वीविंग को भी लिए जाने की संभावना है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।


Sunday 13 October 2019

Sushant Singh Rajput की जगह Anshuman Jha


पंकज दुबे की बेस्ट सेलिंग टाइटल व्हाट ए लूजर का कथानक दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बेगुसराय के एक बिहारी लड़के के पॉलिटिक्स प्रेम के साथ ही उसके आईएएस बनने के सपनों के संघर्ष का है। इस पुस्तक का फिल्म रूपांतरण खुद पंकज दुबे कर रहे है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के मुख्य भूमिका निभाने की चर्चा थी, लेकिन अब यह पता चला है कि वह  इस कॉलेज कैम्पस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे । उनकी जगह, अंशुमान झा नायक 'पाक्स' का किरदार निभाएंगे। दरअसल, पंकज दुबे पहले ही अंशुमान को लेना चाहते थे । लेकिन, उस समय अंशुमन, हरीश व्यास की अगली फिल्म की शूटिंग में थे । हरीश की फिल्म में अंशुमान एक समलैंगिक की भूमिका निभा रहे हैं। पंकज ने, अंशुमन को अपनी फिल्म का नायक उनकी  अभूतपूर्व अभिनय प्रतिभा तथा एक बिहारी, जो बचपन से ही दिल्ली में रह रहा हैं के कारण लिया । पंकज कहते हैं, “इसलिए उनमें मेरे किरदार पाक्सपांडे की दुनिया की स्वाभाविक समझ है।अंशुमान झा के लिए यह भूमिका इसलिए ख़ास है कि वह बिहारी हैं और हर बिहारी का सपना आईएएस बनने का होता है, जो अंशुमान का भी था ।


Thursday 5 September 2019

Sushant Singh Rajput के लिए छिछोरे का हिट होना ज़रूरी है


दंगल के निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे ७ दोस्तों की कहानी है।  लेकिन, फिल्म के केंद्र में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के करैक्टर हैं।  फिल्म के दर्शक भी, छिछोरे को सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर या नितेश तिवारी की फिल्म बता रहे हैं।  खुद का सुशांत सिंह राजपूत भी चाहते हैं कि छिछोरे हिट हो।  क्योंकि, बाकी के छह दोस्तों का पता नहीं, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत का करियर तो दांव पर लगा हुआ है।

काई पो छे (२०१३) से हिंदी फिल्मों में आये, सुशांत सिंह राजपूत के खाते में शुद्ध देशी रोमांसपीकेएम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी और केदारनाथ जैसी सफल फ़िल्में दर्ज है।  लेकिन, राब्ता जैसी बड़ी सोलो  फिल्म की असफलता ने, सुशांत के करियर को डावांडोल कर दिया है।  डाकू फिल्म सोनचिरैया, बॉक्स ऑफिस पर  बुरी तरह से ध्वस्त हुई। अब उनकी पूरी आशा छिछोरे पर टिकी हुई हैं।

सुशांत सिंह राजपूत को छिछोरे की सफलता की सख्त ज़रुरत है।  इतना ही नहीं, उन्हें अपने अभिनय से भी दर्शकों को प्रभावित करना है।  छिछोरे के बाद, उनकी दो फिल्मों का भविष्य ज़्यादा डांवाडोल हो सकता है।  करण जौहर की तरुण मनसुखानी निर्देशित फिल्म ड्राइव को ठन्डे बस्ते में डाल दिए जाने की खबर है।  कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्म डायरेक्टर बने मुकेश छाबड़ा की फिल्म किजी और मैनी से दिल बेचारा बन जाने के बावजूद दर्शकों का ध्यान नहीं खींच पाई है।  यह फिल्म शुरू होने के साथ ही मीटू के आरोपों में फंस गई थी। दिल बेचारा को २९ नवंबर को रिलीज़ होना है।


ज़ाहिर है कि सुशांत का करियर दांव पर है।  कॉलेज के दोस्तों की दोस्ती कहानियों पर बनी फिल्मों की दर्शकों ने हमेशा ही पसंद किया है।  लेकिनछिछोरे का ट्रेलर ३ इडियट्स और स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर की नक़ल लगता हुआ, दर्शकों को उदासीन बना रहा है।  इसलिए, सब कुछ माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर करेगा।  क्या सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर और अपने बाकी के दोस्तों के साथ छिछोरे को दर्शकों के दिलों में उतार पाएंगे ?




Wednesday 10 July 2019

Sushant Singh Rajput का दिल बेचारा, Saif Ali Khan की जवानी जानेमन


नवंबर में, जवानी जानेमन के सामने दिल बेचारा नज़र आ सकता है।  २९ नवंबर को, बॉलीवुड की दो ड्रामा फ़िल्में जवानी जानेमन और दिल बेचारा रिलीज़ हो रही हैं। जवानी जानेमन से सैफ अली खान के साथ कबीर बेदी की नातिन आलिया ऍफ़ का फिल्म डेब्यू हो रहा है। जबकि, दिल बेचारा से सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी की जोड़ी के साथ बतौर डायरेक्टर मुकेश छाबरा का फिल्म डेब्यू हो रहा है। इन दो फिल्मों से जुड़े तमाम लोगों के लिए उनकी फिल्म का सफल होना ज़रूरी है।

दर्शकों की जानेमन आलिया ऍफ़
सैफ अली खान की नितिन कक्कड़ निर्देशित फिल्म जवानी जानेमन की सफलता पर, नवोदित आलिया फर्नीचरवाला का करियर निर्भर है। क्योंकि, फिल्म सफल हुई तो सफलता का बड़ा सेहरा तो सैफ अली खान के सर बंधेगा। लेकिन, आलिया भी पहली हिट फिल्म की अभिनेत्री बन जाएंगी। क्योंकि, आलिया की माँ पूजा बेदी का फिल्म करियर विषकन्या से डेब्यू के साथ ही ख़त्म हो गया था। आलिया को फिल्म में जवानी से कहीं ज़्यादा अभिनय से दर्शकों को आकर्षित करना होगा।

विवादों से दिल बेचारा
इस लिहाज से, बॉक्स ऑफिस पर दिल बेचारा की बेचैनी काफी जायज़ है। इस फिल्म के नायक सुशांत सिंह राजपूत, राब्ता और सोन चिड़िया जैसी फ्लॉप फ़िल्में दे चुके हैं। हालाँकि, केदारनाथ को सफलता मिली। लेकिन, राब्ता जैसी बड़ी असफलता के सदमे से वह उबार नहीं पाए हैं। दिल बेचारा के डायरेक्टर मुकेश छाबरा की, बतौर कास्टिंग डायरेक्टर तौर पर कमाई गई सारी प्रतिष्ठा दांव पर है। वह साबित कर पाएंगे कि उनमे किसी फिल्म के लिए कास्टिंग का चुनाव करने के जितनी समझ है, उतनी अपनी फिल्म की कास्ट को सीन समझा पाने में भी है।

ड्रामा क्वीन संजना सांघी
संजना सांघी, तीन फिल्मों रॉकस्टार, हिंदी मीडियम और फुकरे रिटर्न्स के बावजूद अपना कोई मुकाम नहीं बना सकी हैं। वह ड्रामा क्वीन हैं। जब यह फिल्म किज़्ज़ी और मैनी हुआ करता था। उस समय फिल्म के सेट पर संजना ने बड़ा ड्रामा किया था। उन्होंने सेट पर सुशांत द्वारा कुछ ज़्यादा दोस्ताना होने का आरोप लगाते हुए अपने माँ-पिता को बुला लिया था तथा सेट छोड़ कर ही नहीं, देश छोड़ कर घूमने निकल पड़ी थी। इसी के बाद, मुकेश छाबरा पर भी मीटू का आरोप लगा और फिल्म के निर्माताओं ने किज़्ज़ी और मैनी को बंद कर दिया।  बाद में सब कुछ साफ़ होने पर फिल्म दिल बेचारा के टाइटल के साथ पूरी हुई।

Thursday 30 May 2019

डब्बा बंद Karan Johar की Drive !


कलंक (Kalank) की असफलता के बादकरण जौहर (Karan Johar) के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) में  सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा। कलंक की बड़ी असफलता के बाद१० मई को रिलीज़ फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ (Student of the Year 2) भीबॉक्स ऑफिस पर कोई गुल नहीं खिला सकी।

एक महीने के अन्दर दो असफलताओं से करण जौहर सदमे में हैं । वह एक के बाद एक, फिल्मों का ऐलान करते जाते हैं, लेकिन किसी एक फिल्म को अंजाम तक पहुंचाने से पहले ही, दूसरी फिल्म का ऐलान कर देते हैं । नतीजे के तौर पर अब करण जौहर की फिल्मों में क्वालिटी नज़र नहीं आती। 

क्वालिटी की कुछ ऐसी ही समस्या ड्राइव (Drive) में भी पैदा हो गई है । करण जौहर (Karan Johar) ने, २०१७ में फ़ास्ट एंड फ्युरिअस (Fast and Furious) का देसी संस्करण ड्राइव बनाने का जिम्मा तरुण मनसुखानी (Tarun Mansukhani) को सौंपा था । तरुण ने, करण जौहर के लिए हिट फिल्म दोस्ताना (२००८) का निर्देशन किया था ।


ड्राइव (Drive) को होली २०१८ पर रिलीज़ किये जाने का निर्णय लिया गया था । लेकिन, इस फिल्म की रिलीज़ बराबर टलती रही । पहले ७ सितम्बर २०१८, फिर २८ जून २०१९ में रिलीज़ किये जाने की खबरें आई । मगर, अब लगता है कि करण जौहर को फिल्म में कुछ भी फ़ास्ट और फ्युरिअस नज़र नही आ रहा । वह दो तीन बार फिल्म को रिशूट करने के निर्देश दे चुके हैं । इसके बावजूद फिल्म, करण को प्रभावित नहीं कर सकी है ।

खबर यह आ रही है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और जैक्वालिन फर्नॅंडेज़ (Jacqualine Fernandez) की फिल्म ड्राइव (Drive) अब २४ जून को भी रिलीज़ नहीं हो रही। 

फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि तरुण मनसुखानी (Tarun Mansukhani) के करियर को ध्यान में रख कर, करण जौहर (Karan Johar) ड्राइव (Drive) को डब्बाबंद करने को लेकर कोई खुला ऐलान नहीं करना चाहते पुख्ता खबर यह है कि करण जौहर अपनी ताक़त ड्राइव के रिशूट में बर्बाद नहीं करना चाहते । इसलिए, गुपचुप ही सही, फिल्म को डब्बाबंद कर दिया गया है । 

Thursday 28 March 2019

शमशेरा की नौटंकी वाली वाणी कपूर


पांच साल लम्बे फिल्म करियर में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की सिर्फ दो फ़िल्में ही प्रदर्शित हुई है। यह दोनों फ़िल्में यशराज फिल्म्स की फ़िल्में है।  आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) निर्देशित फिल्म बेफिक्रे के बादवाणी कपूर के फिल्म करियर में दो साल लम्बी खामोशी छा गई।  अब बेफिक्रे को रिलीज़ हुए १५ महीने बीत चलें हैं ।



छोटी भूमिका से शुरुआत
वाणी कपूर ने अपने पांच साल के फिल्म करियर की पहली फिल्म शुद्ध देसी रोमांस मेंशादी के दिन ठुकरा दी गई जयपुर की लड़की तारा की बहुत छोटी भूमिका वाली थी। फिल्म हिट हुई।  लेकिनफायदा परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को मिला।



जयपुर से पेरिस
दूसरी फिल्म बेफिक्रे में वह पेरिस की अल्ट्रा मॉडर्न भारतीय लड़की शायरा गिल की भूमिका में थी । शायरा न केवल खुले विचारों की थीबल्कि क्लब में ब्रा और पेंटी में डांस करने वाली दबंग भी थी। उसे लिव-इन रिलेशनशिप से भी परहेज नहीं था। यह करैक्टरशुद्ध देसी रोमांस की विशुद्ध देसी तारा के चरित्र से बिलकुल भिन्न था। फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी ।



पर दो सालों में दो फ़िल्में साइन
ऐसा नहीं कि पिछले दो सालों में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) बिलकुल खाली थी।  उन्होंनेइस बीच दो फ़िल्में साइन की थी। पहली फिल्म सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand)  की एक्शन फिल्म थी।  इस फिल्म का टाइटल अभी तक नहीं रखा गया है।  इस फिल्म मेंहृथिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की एक्शन भूमिका है।  कहा जा सकता है कि पूरी फिल्म इन्ही दोनों पुरुष किरदारों के एक्शन और डांस के इर्दगिर्द घूमेगी। वाणी कपूर को हृथिक रोशन के साथ रोमांस करना है । यह फिल्म २ अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है ।



शमशेरा की नौटंकी वाली
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बादवाणी कपूर फिल्म शमशेरा की शूटिंग की तैयारी कर रही है।  ख़ास बात यह है कि यह फिल्म भी यशराज बैनर की फिल्म है।  यानि वाणी कपूर की अब तक की सभी हिंदी फ़िल्में यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) की ही हैं।  शमशेरा डाकू फिल्म है।  इस फिल्म का काल खंड पुराने समय का हिंदुस्तान हैजब उत्तर भारत में डाकुओं का दबदबा रहा करता था। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) डाकू शमशेरा की भूमिका में हैं। पता चला है कि वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की भूमिका एक नौटंकी डांसर की है।  नौटंकी के डांस और बेफिक्रे के डांस में ज़मीन आसमान का फर्क है।  इसलिएवाणी कपूर को न केवल क्लासिकल डांस फॉर्म सीखनी हैबल्कि अपने हावभाव में भी आधुनिकता को छोड़ना होगा।  उन्हें खुद को काफी बदलना होगा।

सलमान खान कराएँगे नुसरत भरुचा की 'शादी' ! - क्लिक करें 

Tuesday 12 February 2019

किज़्ज़ी और मैन्नी का दिल बेचारा


सचमुच किज़्ज़ी और मैन्नी का दिल बेचारा ही है।  फिल्मों के कास्टिंग डायरेक्टर से पहली बार फिल्म डायरेक्टर बनने जा रहे मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra)सचमुच बेचारे साबित हो रहे हैं।  उनकी पहली फिल्म किज़्ज़ी और मैन्नी का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज जैसा बड़ा बैनर कर रहा था।   मुकेश ने फिल्म के लिए अपने पसंदीदा एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लिया था।  उनका साथ टीवी एक्ट्रेस संजना संघी कर रही थी।

सुशांत बेचारा
सब कुछ गुडी गुडी चल रहा था कि डेब्यू कर रही अभिनेत्री संजना संघी (Sanjana Sanghi) ने शोशा छोड़ दिया।  वह यकायक शूट छोड़ कर अपनी वैनिटी वैन में जा धंसी।  अपने माता पिता को  सेट पर बुला लिया। माँ-पिता ने ऐलान कर दिया, "संजना शूट नहीं करेंगी।  वह फिल्म छोड़ रही है। फिल्म के नायक सुशांत सिंह राजपूत कुछ ज़्यादा रोमांटिक हो रहे हैं।" इसके साथ ही तीनों स्टूडियो से बाहर ही नहीं गएदेश छोड़ कर चले गए।  बेचारा सुशांत !


मुकेश बेचारा
मुकेश छाबड़ाफिल्म  इंडस्ट्री कोफिल्म के  कथानक के अनुरूप  चरित्रों के लिए एक्टर मुहैया कराते हैं।  इसीलिएनए -पुराने स्टार उनके ऑफिस-घर चक्कर काटते रहते हैं।  मुकेश उनकी किन खासियतों के काऱण उन्हें फिल्म दिलाते हैंयह तो सही तौर पर मुकेश छाबड़ा ही बता सकते हैं।  लेकिनकम से कम दो स्ट्रगलर लड़कियों ने यह खुलासा किया कि मुकेश लड़कियों से फिल्म का सीन कराने के बहाने नज़दीक बुलाते हैं और छेड़छाड़ करने की कोशिश करते हैं।  वह कुछ फेवर भी माँगते हैं। उन्होंने जैसे बम फोड़ दिया।  किज़्ज़ी और मैन्नी की शूटिंग रुक गई। बेचारा डायरेक्टर मुकेश।

स्टूडियो बेचारा
कई हिंदी फ़िल्में बना रहे फॉक्स स्टार स्टूडियोज के लिए यह बड़ा सदमा था।  पहले फिल्म के हीरो पर लम्पटई  करने का आरोप लगा।  सुशांत पर तब तक फिल्म की शूटिंग शुरू करने का निर्देश दे दिया गया। फिर डायरेक्टर भी चपेट में आ गया।  स्टूडियो सन्न रह गया। फॉक्स स्टार स्टूडियोसेक्सुअल हरैसमेंट पर जीरो टॉलरेंस की नीति रखता है।  इसलिएअमेरिका के ऑफिस से भारत के अधिकारीयों को निर्देश का गया कि फिल्म को बंद कर दिया गया है। 
  

अब फिल्म दिल बेचारा !
जब फिल्म का निर्माता स्टूडियोनिर्देशक और हीरो बेचारा साबित हो तो फिल्म क्यों न बेचारी हो। इसलिएकिज़्ज़ी और मैन्नी का टाइटल बदल कर दिल बेचारा रख दिया गया है।  संजना ने सुशांत पर आरोप वापस ले लिए हैं।  मुकेश को भी क्लीन चिट मिल चुकी होगी।  तभी तो फिल्म किज़्ज़ी और मैन्नी नाम बदल  कर दिल बेचारा बन  चुकी है।  अब   फिल्म की शूटिंग पूरी ओरिजिनल कास्ट के साथ शुरू हो चुकी है।

अगली फिल्म में भी मस्क्युलर नज़र आयेंगे साकिब सलीम - क्लिक करें 

Friday 1 February 2019

नितेश तिवारी के कॉलेज जीवन से प्रेरित है छीछोरे के उपनाम


लेखक-निर्देशक नितेश तिवारी वर्तमान में साजिद नाडियाडवाला की आगामी फिल्म छिछोरे में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के साथ काम कर रहे हैं।

फिल्म निर्माता ने सभी कलाकारों के किरदारों के नाम और उपनाम का खुलासा किया है। जबकि एक किरदार (वरुण शर्मा) को सेक्सा कहा जाता है, क्योंकि वह हमेशा सोने की फिराक में रहता है, वही एक का नाम एसिड है।

फिल्म के पहले पोस्टर में यह खुलासा किया गया था कि यह फिल्म दो युगों में स्थापित हैं, जिसमें एक साल 1992 कॉलेज में स्थापित है और दूसरा वर्तमान समय में।

विचित्र नाम रखने के कारणों को साझा करते हुए, नितेश तिवारी ने कहा, "मैंने हॉस्टल में चार साल बिताए हैं और मेरे आईआईटी के दिनों के दौरान, लोगों का नाम रखना और टैग करने की परंपरा हुआ करती थी। जिन उपनामों को हम रखा करते थे, वे लोगों के नाम और संदर्भ के आधार पर पारंपरिक से लेकर बेहद अजीब हुआ करते थे।

निर्देशक ने आगे कहा, “पोस्टर में आपने जो नाम देखे हैं वे मेरे हॉस्टल से उत्पन्न हुए हैं लेकिन हमने उन्हें पात्रों के अनुरूप बनाया है। उदाहरण के तौर पर, 'एसिड' एक बहुत ही क्रोध वाला आदमी है, 'मम्मी' घरेलू लड़का है और अपनी माँ को सबसे ज्यादा याद करता है। अजीब बात यह है कि आपके तथाकथित रूममेट आपको हमेशा उपनामों से बुलाएंगे और यहाँ तक कि मैं अभी भी ऐसा ही करता हूं। आईआईटी बॉम्बे से मेरे दोस्तों के निक नेम गुप्पा, गुच्ची, पूक, बी-जीरो, दर्द कुमार, स्किनी, भिंडी, डंडा और बहुत सारे हैं। "

हाल ही में रिलीज किए गए मज़ेदार पोस्टर में प्रसिद्ध हिंदी कहावत 'कुत्ते की दुम टेड़ी की टेडी' सबसे ऊपर देखने मिली और फ़िल्म की कास्ट युवा और बूढ़े जैसे दो वर्शन में नज़र आ रही है जो एक शानदार और अनोखी कहानी का संकेत दे रही हैं।

फ़िल्म में श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत के साथ प्रतीक बब्बर, वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन, तुषार पांडे, सहर्ष शुक्ला और नवीन पोलिशेट्टी जैसे कलाकार नज़र आएंगे।


फॉक्स स्टार स्टूडियोज़, नडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तले "छिछोरे" प्रस्तुत करने के लिए तैयार है जो साजिद नडियाडवाला द्वारा निर्मित होगी। फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ द्वारा सह-निर्मित यह फ़िल्म नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित है।

फ़िल्म इस साल ३० अगस्त, २०१९ को देशभर में रिलीज होगी।

बीएसएफ ने किया यामी गौतम का सम्मान - क्लिक करें 

Sunday 27 January 2019

शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की जगह अंतरिक्ष यान में कौन ? - विक्की (Vicky Kaushal) या सुशांत (Sushant Sing Rajput) ?



फिलहाल, रील लाइफ राकेश शर्मा को लेकर अफवाहों का बाज़ार गर्म है ।

यह तो तय हो गया है कि शाहरुख़ खान (Sharukh Khan) की हीरोइज्म को जीरो (Zero) के जीरो बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस ने बुरी तरह चोटिल किया है । अब वह खुद की इमेज के साथ कोई प्रयोग नहीं करना चाहते । इसलिए उन्होंने राकेश शर्मा बायोपिक फिल्म सारे जहाँ से अच्छा बीच रास्ते छोड़ दी ।

अब सवाल सामने है कि क्या सारे जहाँ से अच्छा बनेगी ? सैल्यूट से सारे जहाँ से अच्छा बनी इस फिल्म की अंतरिक्ष यान की सीट खाली है । कौन जाएगा इस यान में बैठ कर अंतरिक्ष में ?


दो नाम उछाले जा रहे हैं । पहला नाम सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का है । इस केदारनाथ हीरो के साथ प्लस पॉइंट यह है कि फिल्म चंदा मामा दूर के की तैयारियों के लिए सुशांत ने अंतरिक्ष विज्ञान और तकनीक पर काफी जानकारी हासिल की थी । उनकी इस जानकारी का फायदा फिल्म को हो सकता है । लेकिन, सुशांत ने अभी फिल्म को हाँ नहीं की है ।

दूसरा रील लाइफ अंतरिक्ष यात्री विक्की कौशल (Vicky Kaushal) हो सकते हैं । विक्की का प्लस पॉइंट उनकी फिल्मों की सफलता है । उरी द सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता तो उल्लेखनीय है ।


परन्तु, अभी सुशांत सिंह राजपूत या विक्की कौशल की तरफ से कोई संकेत नहीं दिया गया है। 

इसीलिए, निर्देशक महेश मथाई (Mahesh Mathai) को अपनी फिल्म के लिए अंतरिक्ष यात्री के नाम के फाइनल होने का इंतज़ार है ।

हालाँकि, सारे जहाँ से अच्छा के लेखक अंजुम राजबली (Anjum Rajbali) तो शाहरुख़ खान के फिल्म से निकल जाने की खबर को सिरे से अफवाह बता रहे हैं ।

राष्ट्रीय सहारा २७ जनवरी २०१९ - क्लिक करें 

Tuesday 22 January 2019

अब ‘राइफलमैन’ सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)


क्या युद्ध फिल्मों का सिलसिला शुरू हो गया है? पिछले दो हफ़्तों में तीन युद्ध फ़िल्में उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, बटालियन ६०९ और ७२ ऑवरस रिलीज़ हो चुकी हैं।  कुछ अन्य युद्ध फ़िल्में आने वाले हफ़्तों में रिलीज़ होंगी।  यह फ़िल्में भारत के पाकिस्तान और चीन से युद्ध पर भी होंगी और ऐतिहासिक युद्धों पर भी।  हालिया रिलीज़ तीनों फ़िल्में स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद लड़े गए  युद्धों पर ही हैं।

भारत-चीन युद्ध का राइफलमैन 
अब एक और युद्ध फिल्म का ऐलान हुआ है।  भारत और चीन के बीच हुए युद्ध पर आधारित इस फिल्म का टाइटल राइफलमैन रखा गया है।  यह फिल्म, १९६२ के भारत-चीन युद्ध के दौरान अरुणांचल प्रदेश की सीमा पर भारतीय सेना द्वारा चीनी सेना से ७२ घंटे तक लड़े गए उस युद्ध की कहानी है, जिसमे राइफलमैन  जसवंत सिंह रावत ने अद्वितीय वीरता का परिचय देते हुए, चीनी सेना को संख्या में अधिक होने के बावजूद ७२ घंटों तक आगे नहीं बढ़ने दिया था। इस  वीरता के लिए जवंत सिंह को महा वीर चक्र दिया गया था।


सुशांत सिंह राजपूत बने जसवंत सिंह
फिल्म राइफलमैन में जसवंत सिंह रावत की भूमिका सुशांत सिंह राजपूत कर रहे हैं।  इस फिल्म का निर्देशन  संजय एम खंडूरी कर  रहे हैं।  सुशांत सिंह को इस फिल्म का प्रस्ताव कुछ समय पहले ही मिल गया था। वह  फिल्म के विषय पर अपने तौर पर रिसर्च कर रहे थे और खुद को किरदार के अनुरूप तैयार करने में लगे थे।  अब जबकि वह हर तरह से संतुष्ट है तो सेना दिवस के दिन राइफलमैन बनाये जाने का ऐलान कर दिया गया है।

जसवंत सिंह रावत पर ही ७२ ऑवरस
यहाँ बताते चलें कि अभी शुक्रवार १८ अक्टूबर को, राइफलमैन जसवंत सिंह रावत की वीरता पर ही फिल्म ७२ ऑवरस रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में राइफलमैन की भूमिका अविनाश ध्यानी ने की थी।  फिल्म फिल्म के लेखक और निर्देशक भी अविनाश ही थे।

क्रिकेटर और पिट्ठू के बाद राइफलमैन   
सुशांत सिंह राजपूत ने अब तक भिन्न किरदार कर लिए हैं।  वह एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका कर चुके हैं।  डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी में वह जासूस ब्योमकेश की भूमिका में थे। फिल्म केदारनाथ में वह एक पिट्ठू की भूमिका कर रहे थे।  अब सोनचिड़िया में वह डाकू की भूमिका कर रहे हैं।  ड्राइव में उनका किरदार बैंक डकैतों के लिए तेज़ रफ़्तार कार चला सकने वाला ड्राइवर है।

Bhushan Kumar produces Anurag Basu’s next- क्लिक करें 

Saturday 5 January 2019

जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ (Jacqueline Fernandez) के साथ २८ जून को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) करेंगे ड्राइव


पिछले दिनों, निर्माता करण जौहर ने, एक्शन थ्रिलर फिल्म ड्राइव की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान एक टीज़र के साथ किया । करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के साथ फिल्म ड्राइव का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज और अपूर्व मेहता ने किया है । यह फिल्म २८ जून २०१९ को पूरे देश में प्रदर्शित की जायेगी ।  

बताते चलें कि फिल्म ड्राइव की शूटिंग मार्च २०१७ में शुरू हुई थी। उस समय तक, सुशांत सिंह राजपूत एमएस धोनी बायोपिक की सफलता से झूम रहे थे । राबता रिलीज़ नहीं हुई थी । जून में राबता रिलीज़ हुई और बड़े फ्लॉप फिल्मों में शुमार हुई । इसके साथ ही, ड्राइव की ड्राइविंग स्पीड धीमी पड़ गई । अब चूंकि, केदारनाथ हिट हो चुकी है।  सुशांत के दिन भी बहुर गए हैं।

हालाँकि, निर्माता करण जौहर का इरादा ड्राइव फ्रैंचाइज़ी बनाने का था। इसीलिए, उस समय फिल्म ड्राइव को ड्राइव सीरीज की पहली फिल्म बताया गया था।


फिल्म एक डकैती की सनसनीखेज कहानी है। यह फिल्म २०११ की अमेरिकन फिल्म ड्राइव पर आधारित है। अमेरिकी फिल्म का निर्देशन निकोलस वाइंडिंग रेफ्न ने किया था। फिल्म में रयान गॉस्लिंग, करी मुलिगन, ब्र्याँ क्रैंस्टन, क्रिस्टीना हेंड्रिक, रॉन पर्लमान, ऑस्कर इसाक ने अभिनय किया था। रयान गॉस्लिंग ने, एक कार ड्राइवर की भूमिका की थी, जो डकैती डालने के लिए डाकुओं को अपनी सेवा देता है। फिल्म में तीन चार दूसरे किरदार काफी महत्वपूर्ण हैं।

हिंदी फिल्म में यह भूमिका यानि ड्राइवर सुशांत सिंह राजपूत बने हैं। निर्देशक तरुण मनसुखानी की फिल्म ड्राइव की दूसरी अहम् भूमिकाओं को विक्रमजीत विर्क, सपना पब्बी, पंकज त्रिपाठी और बोमन ईरानी ने किया है। फिल्म में सुशांत सिंह की प्रेमिका की भूमिका में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ है।

फिल्म के एक गीत की शूटिंग इजराइल में तेल अवीव में हुई है। इस फिल्म को सितम्बर २०१९ में रिलीज़  होना था।  लेकिन, बाद में इसे २८ जून २०१९ तक के लिए टाल दिया गया। 

फिल्म के नायक सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा, "जब आप फिल्म देखना शुरू करेंगे तो करेंगे तो आप अनुमान ही नहीं लगा पाएंगे कि आगे क्या होगा ?" 




विवेक ओबेरॉय बनेंगे प्रधान मंत्री ! - क्लिक करें