सोनू के टीटू की स्वीटी अब शादी लायक हो गई है! उन्हें अब रोमांस के बजाय शादी कर ही लेनी चाहिए। कम से कम, सलमान खान (Salman Khan) का तो यही मानना है। वह सोनू के टीटू की स्वीटी नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) की रील लाइफ शादी करा देना चाहते हैं।
जी हाँ, मुम्बइया अखबारों की माने तो सलमान खान प्रोडक्शंस की अगली फिल्म वेडिंग फिल्म यानि विवाह के इर्दगिर्द घूमने वाली फिल्म होगी। बेशक यह फिल्म भी रोमांस फिल्म होगी।
अब हिंदी फिल्मों में, ख़ास तौर पर मंझोले बजट की फिल्मों का कैनवास छोटे शहर बन गये हैं। सलमान खान प्रोडक्शंस की फिल्म भी छोटे शहर के रोमांस की है। मगर, इस छोटे शहर पर फिल्म की शूटिंग मेट्रो शहर दिल्ली में होगी।
इस फिल्म में, नुसरत भरुचा रोमांटिक भूमिका में होंगी। लेकिन, अभी यह तय नहीं है कि नुसरत किसके साथ रोमांस करेंगी।
क्योंकि अभी फिल्म की कास्टिंग को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। फिलहाल तो नुसरत फिल्म तुर्रम खान में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के साथ और ड्रीमगर्ल में आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) के साथ रोमांस करती नज़र आएंगी।
अगले कुछ महीनों में इस फिल्म की शूटिंग, दिल्ली के बाहरी इलाकों में शुरू हो जाएगी। तब तक फिल्म की दूसरी कास्ट भी फाइनल हो जाएगी।
दुष्ट परी रानी की भूमिका में एंजेलिना जोली की वापसी ! - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment